• India Today
  • Business Today
  • RajasthanTak
  • Cosmopolitan
  • Harper's Bazaar
  • Aaj Tak Campus
  • Brides Today
  • Reader’s Digest

aajtak hindi news

NOTIFICATIONS

loading...

फिल्‍म समीक्षा

varun dhawan, samantha prabhu, citadel honey bunny trailer

Citadel Honey Bunny Review: समांथा के धुआंधार एक्शन का भौकाल, वरुण भी हैं दमदार

07 नवंबर 2024.

शो में दो हिस्से हैं- तगड़े ट्रेन्ड एजेंट्स के बीच सर्वाइव करतीं हनी और नाडिया, और हनी बनी की कहानी. मगर इन दोनों पार्ट्स में कॉमन ये है कि हनी के सर्वाइवल स्किल्स सबसे तगड़े हैं. अपने बॉयफ्रेंड बनी से भी ज्यादा, जिसने उसे ट्रेन किया था.

Bhool Bhulaiyaa 3 X reactions: Fans celebrate Kartik's 'perfect festive film' 

Review: कार्तिक-विद्या की भूल भुलैया में फंसकर निकलेंगी चीखें, मूवी देखकर होगा भेजा फ्राई

01 नवंबर 2024.

'भूल भुलैया 2' के बाद डायरेक्टर अनीस बज्मी 'भूल भुलैया 3' लेकर आए हैं. फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त बज बना हुआ है. इस बीच हमने ये पिक्चर देख ली है. अगर आप भी कार्तिक आर्यन की नई फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.

singham again review

Singham Again Review: आधा दर्जन स्टार्स भी नहीं बना पाए माहौल

मसाला फिल्मों में लॉजिक नहीं खोजा जाना चाहिए, ये बिल्कुल सच बात है. मगर एक मसाला फिल्म को अपने खुद के लॉजिक में थोड़ा इंटेलिजेंट दिखने की कोशिश तो जरूर करनी चाहिए. 'सिंघम अगेन' एक और ग्रैंड फिल्म बनाने की कोशिश में बहुत सारी चीजों को जोड़कर, उन्हें संभालने में नाकाम फिल्म नजर आती है.

kriti sanon, kajol, shaheer sheikh, do patti movie

Review: रोंगटे खड़े करती है 'दो पत्ती', फीकी पड़ीं काजोल, कृति-शाहीर ने जीता दिल

25 अक्टूबर 2024.

काजोल और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' के चर्चे काफी वक्त से हो रहे थे. अब ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले पढ़ लीजिए हमारे रिव्यू.

rajkummar rao, tripti dimri in vicky vidya ka woh wala video

रिव्यू: कॉमेडी की कब्र में धंसे 'क्रिंज' का पुनर्जन्म है 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'

11 अक्टूबर 2024.

राजकुमार और तृप्ति की फिल्म देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि आखिर एक ही फिल्म कितनी बार दर्शकों की समझदारी के स्तर को बंदरों से भी कम साबित कर सकती है! आपको जब भी लगेगा कि अब इस फिल्म में इससे ज्यादा बचकाना कुछ नहीं हो सकता, बस तभी फिल्म का ह्यूमर एक लेवल और नीचे गिर जाएगा.

Jr NTR and Saif Ali Khan in stills from Devara trailer. (Photo: YouTube / T-Series)

Devara Review: जूनियर एनटीआर, सैफ की एनर्जी है दमदार... राइटिंग में कमजोर पड़ी फिल्म

27 सितंबर 2024.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जूनियर एनटीआर मास हीरो हैं, और उनमें 'हीरो' शब्द को वजन देने वाला हर एक मैटेरियल है. एक्शन सीन्स बहुत जादा ग्राफिक हैं इसलिए सिंथेटिक लगते हैं. इनमें वो अपील मिसिंग लगती है कि स्क्रीन पर देखकर आप 'वाओ' बोल बैठें.

vikrant massey, deepak dobariyal in sector 36

'सेक्टर 36' रिव्यू: विक्रांत मैसी की दमदार परफॉरमेंस, दिमाग को हिलाकर रख देगी फिल्म

13 सितंबर 2024.

'सेक्टर 36' में किरदारों को जिस तरह दो परतों में दिखाया गया है, वो आपके दिमाग को उलझा कर रखता है. प्रेम का क्राइम उसे राक्षस बनाता है, मगर अपनी पत्नी और बेटी के लिए वो हर नॉर्मल इंसान जितना नरम है. पांडे दिल से ईमानदार है मगर सिस्टम में सर्वाइव करने के लिए 'एडजस्ट' कर चुका है.

The Buckingham Murders, kareena kapoor khan

Review: सीट से जोड़े रखेगा 'द बकिंघम मर्डर्स' का सस्पेंस, करीना की परफॉर्मेंस में दिखा दम

जसमीत भामरा यूके में बतौर डिटेक्टिव सार्जेंट में काम करती है. भामरा ने अपने बेटे को खो दिया है, जिसका दर्द उससे संभाले नहीं संभल रहा. इस बीच उसे इशप्रीत कोहली नाम के बच्चे की गुमशुदगी और मौत के मामले को सुलझाने का काम मिलता है. कैसी है फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'? जानिए हमारे रिव्यू में.

call me bae review, ananya pandey

कॉल मी बे रिव्यू: फुल Gen Z वाइब देती हैं 'Bae' अनन्या पांडे, लेकिन खिंची हुई है कहानी

06 सितंबर 2024.

साउथ दिल्ली की BAE मुंबई कैसे पहुंची, उसने आखिर ऐसी क्या गलती की, घरवालों ने उसका साथ क्यों छोड़ा, ये सब तो हम आपको नहीं बताएंगे. लेकिन हां ये जरूर बताएंगे की सीरीज कैसी है. तो पढ़ लीजिएगा, प्लीज.

कैडेट्स रिव्यू

Review: पुरानी कहानी में नया तड़का है कैडेट्स, सीरीज देखकर भन्ना जाएगा सिर

30 अगस्त 2024.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर दूसरे महीने आर्म फोर्स पर आधारित फिल्म और सीरीज रिलीज होती रहती हैं. इस लिस्ट में अब कैडेट्स का नाम भी शुमार हो चुका है. कैडेट्स की कहानी आपको 1998 के दौर में ले जाती है. सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू.

'IC 814: The Kandahar Hijack'

IC 814 Review: बेस्ट एक्टर्स का शानदार काम, ध्यान बांधे रखता है रियल घटनाओं का सॉलिड ट्रीटमेंट

29 अगस्त 2024.

अनुभव ने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स 'मुल्क', 'आर्टिकल 15', 'अनेक' और 'भीड़' में जो टॉपिक चुने, उनपर किरदारों के जरिए एक तगड़ी सोशल कमेंट्री भी दी. मगर इस बार उन्होंने अपने टॉपिक पर कोई क्लोजिंग कमेंट्री करने का लालच छोड़ा है. 'IC 814' एक शो के तौर पर घटनाओं को न्यूट्रल और ऑथेंटिक होकर दिखाता हुआ फील तो जरूर होता है.

सेंसर बोर्ड ने 'वेदा' को यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया।

Review: जाति के नाम पर भेदभाव तले दबी 'वेदा', इमोशनल करती है जॉन की फिल्म

15 अगस्त 2024.

अपने मानवीय अधिकारों का हनन, खुलकर सांस न ले पाने का डर और मौके न मिलने की खीझ को मन में दबाए आज भी कई लोग हमारी इस दुनिया में जी रहे हैं. उन्हीं की कहानी को फिल्म 'वेदा' में लेकर आए हैं जॉन अब्राहम और शरवरी. कैसी है ये फिल्म जानिए हमारे रिव्यू में.

akshay kumar, fardeen khan, vaani kapoor, taapsee pannu in 'khel khel mein' trailer

Review: कई सालों में अक्षय की बेस्ट कॉमेडी, 'खेल खेल में' दिया बड़ा सोशल मैसेज

'खेल खेल में' शुरू से ही एक के बाद एक नेचुरली ट्रीट किए गए, बेहतरीन टाइमिंग वाले कॉमेडी सीन्स की बरसात करती रहती है और माहौल बनाए रखती है. ये पिछले कई सालों में अक्षय की बेस्ट कॉमेडी कही जा सकती है. कहानी में कॉमेडी के साथ सोशल मैसेज भी बड़े प्यार से डिलीवर किए गए हैं.

shraddha kapoor in stree 2 trailer

Review: राजकुमार-श्रद्धा की 'स्त्री 2' में जोक्स-हॉरर का मिलेगा डबल डोज

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' आज रिलीज हो गई है. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में आई है. क्या इसमें पहले की तरह हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस वाला तड़का है या फिर ये डल राइड है? फिल्म देखने जाने से पहले हमारा रिव्यू पढ़ लें.

दस जून की रात रिव्यू

Review: दस जून की रात में कमाल नहीं दिखा पाए तुषार कपूर, कहानी ने किया निराश

12 अगस्त 2024.

दो साल के ब्रेक के बाद तुषार कपूर ने वेब शो 'दस जून की रात' से कमबैक किया. सीरीज में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में हैं. तुषार कपूर, प्रियंका की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज देखने से पहले इसका रिव्यू पढ़ें. 

taapsee pannu, phir aayi hasseen dillruba

Review: फिर क्यों आ गई हसीन दिलरुबा? तापसी-विक्रांत की फिल्म देखकर पकड़ लेंगे माथा

09 अगस्त 2024.

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म को देखने के बाद आपका दिमाग फटकार चार हो जाएगा. क्यों? रिव्यू पढ़कर जान लो.

ajay devgn, tabu, auron mein kahan dum tha

Review: अजय-तब्बू की प्रेम कहानी में नहीं दम, फर्स्ट हाफ में कहने लगेंगे कब होगी खत्म

02 अगस्त 2024.

यंग लवर्स के एक दूसरे के प्यार में पड़ने, रोज मिलने, फिर एक हादसे की वजह से बिछड़ने और सालों बाद दोबारा एक-दूसरे के आमने-सामने आ खड़े होने की दास्तान 'औरों में कहां दम था' रिलीज हो गई है. अजय देवगन और तब्बू स्तरर ये फिल्म कैसी है, जानिए हमारे रिव्यू में.

janhvi kapoor

Review: सस्पेंस के नाम पर मिलेगी बोरियत, जाह्नवी की एक्टिंग देख दिमाग जाएगा 'उलझ'

जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'उलझ' को देखने के बाद एक लाइन में अगर इसका रिव्यू देना होगा तो मैं कहूंगी कि ये बहुत उलझी हुई फिल्म है. 'क्यों', 'कैसे', 'ऐसा इसमें क्या है?', रिव्यू पढ़कर जान लो ब्रदर.

deadpool and wolverine, ryan renolds, hugh jackman

Review: खून-खराबे, जोक्स और दमदार कैमियो से भरी है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', निकलेंगी चीखें

26 जुलाई 2024.

डेडपूल के डार्क और मजाकिया अंदाज को तो कई दर्शक पसंद करते हैं. लेकिन 90s के बच्चे जानते हैं कि वुल्वरीन कितना गजब का कैरेक्टर है. अगर आप भी 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' देखने जा रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू पढ़ लीजिए. ये एकदम स्पॉइलर फ्री रिव्यू है.

movie review film samiksha in hindi

Sarfira Review: अक्षय ने जीता दिल, इमोशन-मोटिवेशन का अच्छा कॉम्बो है फिल्म

12 जुलाई 2024.

'सरफिरा' अक्षय को देखने के लिए एक अच्छी डिफरेंट फिल्म है, जिसमें वो सैनिक-स्पेशल एजेंट-देश के रक्षक या स्वयं भगवान के रोल में नहीं हैं. और उनके पास उनके सबसे फेवरेट परफॉरमेंस वाले टूल कॉमेडी को इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी नहीं है.

movie review film samiksha in hindi

comscore_image

Berlin Movie Review: सस्पेंस से भरपूर फिल्म में तारीफ बटोरने वाला काम किया है अपारशक्ति खुराना ने

फिल्म 'बर्लिन' आज (13 सितंबर) से आप ZEE5 पर देख सकते हैं.

Berlin Movie Review: अपारशक्ति खुराना इन दिनों हर रोल में फिट बैठ रहे हैं. फिल्म 'बर्लिन' में उन्होंने एक अलग अवतार लिय ...अधिक पढ़ें

  • News18 हिंदी
  • Last Updated : September 13, 2024, 14:00 IST
  • Join our Channel

Editor picture

ओटीटी पर लगातार नई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी क्रम में 13 सितंबर को जी5 पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे. उस फिल्म का नाम है ‘बर्लिन’, जो एक सस्पेंस फिल्म है और इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना अपने किरदार से आपका दिल जीतने वाले हैं. इस फिल्म में उन्होंने क्या कमाल किया है. ‘स्त्री 2’ के बाद आप ‘बर्लिन’ में उनके किरदार की तुलना नहीं कर पाएंगे. दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार विपरीत हैं.

चलिए, आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं. फिल्म की कहानी साल 1993 में नई दिल्ली में सेट की गई है. पूरी कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है जो न बोल सकता है और न ही सुन सकता है और उसका नाम है अशोक, जिसके किरदार में आपको इश्वाक सिंह नजर आएंगे. अशोक पर विदेशी जासूस होने का आरोप है. इंटेलिजेंस ऑफिसर सोंधी (राहुल बॉस) उससे बातचीत करने के लिए एक स्कूल टीजर पुश्किन को बुलाते हैं, जिसके किरदार में अपारशक्ति खुराना नजर आ रहे हैं. जो साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट हैं.

पुश्किन को खुफिया विभाग लाया जाता है, जहां वह अशोक ने साइन लैंग्वेज में बातचीत शुरू करता है. शुरुआती बातचीत में में पुश्किन को ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता कि अशोक कोई एजेंट है, लेकिन सोंधी उनसे विश्वास दिलाता है कि वह कई एजेंसियों के लिए काम करता है. इसी बीच एक रात पुश्किन को ब्यूरो वाले उठाकर ले जाते हैं. वह अपनी अलग कहानी उसे सुनाते हैं. उनका कहना है कि खुफिया विभाग वाले उनके दो लोगों को डिटेन कर रहे हैं.

ब्यूरो वाले पुश्किन को कुछ सवाल देते हैं और कहते कि वह अशोक से इन सवालों के जवाब निकाले. वो भी बिना खुफिया विभाग को पता लगे बगैर. पुश्किन काफी परेशान हो जाता है, अपने ही देश के दो विभागों के बीच फंसे अपारशक्ति को इस सस्पेंस से भरपूर फिल्म में देखने के बाद तारीफ करना तो बनेगा. अभिनय की बात करें तो अपारशक्ति के अलावा फिल्म में राहुल बोस, इश्वाक सिंह, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी ने भी अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है.

साथ ही, फिल्म में अतुल सभरवाल का भी कमाल का निर्देशन देखने को मिल रहा है. उन्होंने हर एक चीज को काफी शानदार तरीके से पेश किया है. फिल्म देखते वक्त आप 1993 में चले जाएंगे और इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ सिनेमाटोग्राफी का है. वैसे, यह फिल्म ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में भी रिलीज होती तो शायद यह वहां भी अच्छा काम करती.

हालांकि ऐसा नहीं कि फिल्म में सब कुछ अच्छा ही अच्छा है, कुछ कमियां भी हैं. 2 घंटे की इस फिल्म में कई बार आपको कुछ जबरन के सीन नजर आएंगे. कई जगह फिल्म की स्पीड इतनी धीमी हो जाती है कि आप थोड़ा बोरियत भी महसूस करते हैं. हालांकि, फिल्म के क्लाइमैक्स को इतने शानदार तरीके से गढ़ा गया है कि वो इन सब कमियों को दूर कर देता है. कुला मिलाकर देखा जाए तो आप अपने पूरे परिवार के साथ घर बैठे इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. मेरी ओर से फिल्म को 3.5 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

Tags: Aparshakti Khurana , Bollywood movies

IMAGES

  1. Dhaakad film samiksha Kangana Ranaut dhaakad movie review full of

    movie review film samiksha in hindi

  2. Khali Pili Movie Review In Hindi || Film Samiksha

    movie review film samiksha in hindi

  3. spirit of fear movie samiksha ।।spirit of fear movie review and explain

    movie review film samiksha in hindi

  4. Samiksha in a cameo

    movie review film samiksha in hindi

  5. Samiksha New Stills

    movie review film samiksha in hindi

  6. Film Samiksha : फिल्म समीक्षा

    movie review film samiksha in hindi

VIDEO

  1. Pustak Samiksha Hindi

  2. Ronny kannada movie trailer|Kiran Raj New Movie|Samiksha|Apurva |New kannada Movie|south movie

  3. Movie Review

  4. Sam Bahadur Trailer Review (PERFECT BUT!)

  5. फ़िल्म नदिया के पार की अनकही बातें। Nadiya ke paar Film Review

  6. Dunki Movie Review||Shah rukh Khan||Tapsee||Vicky Koushal||Rajkumar Hirani|