Hindi Essays for Class 8: Top 10 Hindi Nibandhs

class 8 essay in hindi

List of popular essays for Class 8 students in Hindi Language!  

व्यायाम का महत्त्व पर निबन्ध | Essay on Importance of Exercise in Hindi

ग्रीष्म ऋतु की दोपहर पर निबन्ध | Essay on An Afternoon in Summer in Hindi

खेल-कूद का महत्त्व पर निबन्ध | Essay on Importance of Games and Sports in Hindi

एक क्रिकेट मैच पर निबन्ध | Essay on A Cricket Match in Hindi

लोकल ट्रेन में यात्रा पर निबन्ध |Essay on Journey in a Local Train in Hindi

पहली बारिश का अनुभव पर निबन्ध | Essay on Feeling of the First Rainfall in Hindi

शीत ऋतु (जाड़े की ऋतु) पर निबन्ध | Essay on Winter Season in Hindi

ADVERTISEMENTS:

शीत ऋतु की एक रात पर निबन्ध | Essay on A Winter Night in Hindi

पेड़-पौधों का महत्त्व पर निबन्ध | Essay on Importance of Plants and Trees in Hindi

मेरी पहली रेल यात्रा पर निबन्ध | Essay on My First Train Journey in Hindi

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 1

संसार के समस्त सुखों की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य पर ही निर्भर है । साथ ही हमारा स्वास्थ्य अच्छा हो इसके लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है । व्यायाम से शरीर सुगठित बनता है और मन प्रफुल्लित हो उठता है ।

व्यायाम शारीरिक एवं मानसिक ग्रंथियों के विसर्जन का एक बहुत उपयोगी माध्यम है । इस धरती पर विभिन्न जीव-जंतुओं का निवास है । सभी जीव-जंतु गति कर सकते हैं । यह गतिशीलता ही उन्हें स्वस्थ रखती है उनके जीवन को विकासमान बनाती है । व्यायाम इस गतिशीलता को बनाए रखने का एक साधन है ।

विभिन्न प्रकार के व्यायाम से हमारा रक्त संचार बढ़ता है, हमारी पेशियाँ मजबूत बनती हैं । साँस की गति बढ़ने से शरीर को अधिक ऑक्सीजन मिलता है रक्त शुद्ध हो जाता है । विभिन्न अंगों की निष्कियता दूर होती है तथा शरीर के अंदर एक नई स्फुर्ति एवं ताजगी आ जाती है ।

व्यायाम कई प्रकार के हैं । सुबह या शाम को तेज गति से भ्रमण करना भी एक अच्छा व्यायाम है । इस व्यायाम को सभी आयु वर्ग के व्यक्ति कर सकते हैं । बच्चे एवं युवा वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार की खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेकर अपना व्यायाम कर सकते हैं ।

साइक्लिंग, तैराकी, घुड़सवारी, दौड़ तथा व्यायामशाला में विभिन्न उपकरणों की सहायता से व्यायाम करने वाले अपने स्वास्थ्य को नच्छी दशा में वनाए रख सकते हैं । पुलिस तथा सेना के जवानों की नियमित कवायद होती है ताकि वे चुस्त एवं फुर्तीले बने रहें ।

जुड़ो, कराटे आदि भी व्यायाम करने के ही ढंग हैं । विद्यालयों में बच्चों से पी.टी. कराई जाती हे ताकि उनका शारीरिक विकास हो सके । एथलेटिक्स की सभी खेल स्पर्द्धाण्यूँ व्यायाम के उद्देश्य से परिपूर्ण होती हैं । यदि शरीर अच्छा है तो संसार के सभी सुख और समस्त वैभव हमारे काम के हैं ।

‘शरीर माद्यै खलु धर्मसाधनम्’ जिससे यह ज्ञात होता है कि शरीर रूपी साधन की अवहेलना नहीं की जानी चाहिए । यदि हम दिन-रात बैठे-बैठे ही अपना कार्य करते हैं तो इसका कुप्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर अवश्य पड़ेगा । मोटापा उच्च रक्तचाप मधुमेह शारीरिक दुर्बलता मानसिक शिथिलता पेट संबंधी बीमारियाँ शीघ्र थकावट आदि व्यायाम से दूर रहने के परिणाम हो सकते हैं ।

व्यायाम का महत्त्व न समझने वाले अनेक प्रकार की बीमारियों से युक्त हो सकते हैं । अत: हमारी काया निरोगी हो इसके लिए व्यायाम बहुत जरूरी है । आजकल युवाओं तथा बच्चों में व्यायाम के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है । पहले अखाड़े में कुश्ती खेलकर व्यायाम किया जाता था जिसमें ग्रामीण युवा बड़ी संख्या में भाग लेते थे ।

आजकल इन अखाड़ों का स्थान जिमखाने ने ले लिया है । यहाँ व्यायाम करने के अनेक साधन उपलब्ध होते हैं । इससे भी एक कदम आगे बढ़कर लोग योगासन की तरफ अधिक प्रवृत्त हुए हैं जिससे व्यक्ति का शरीर तो बलिष्ठ बनता ही है साथ-साथ उसका आत्मिक विकास भी होता है । चाहे किसी भी प्रकार का व्यायाम किया जाए इसमें नियमितता अवश्य होनी चाहिए । अनियमित व्यायाम से कुछ खास लाभ नहीं मिल पाता है ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 2

ग्रीष्म ऋतु की दोपहर सूर्यदेव के प्रचंड रूप का प्रतीक है । प्राणियों का कंठ सूखा जाता है पेड़-पौधे झुलस जाते हैं । आलस्य थकावट और उदासीनता सर्वत्र दिखाई देती है । मच्छर, मक्खी और क्षुद्र जीव-जंतु भी किसी कोने में किसी शीतल स्थान में आश्रय ग्रहण करने लगते हैं ।

ग्रीष्म ऋतु वैसे ही कष्टदायक है । उस पर ग्रीष्म की दुपहरी का तो कहना ही क्या ! भगवान् भास्कर आकाश के मध्य में स्थित होकर अपनी तीक्षा किरणें रूपी बाणों से सबको आहत कर देते हैं । धरती की तपन बढ़ रही है उसमें दरारें आ गई हैं । तारकोल की सड़कें पिघल रही हैं ।

धरती का जल पाताल की गहराई तक पहुँच गया है । घर के फर्श भी गरम हो गए हैं । खिड़की से गरम वायु का आता झोंका त्वचा को झुलसा रहा है । गरम हवा लू का रूप धारण कर न जाने कब किसे अपनी चपेट में ले ले ! छाया को भी छाया की आवश्यकता है ।

कवि बिहारीलाल कहते हैं:

“बैठि रही अति सघन बन पैठि सदन तन माँह । देखि दुपहरी जेठ की छाँहौं चाहति छाँह ।।”

मानव और पशु-पक्षी तो व्याकुल हैं ही, छाया भी आहत और दु:खी है । छाया को भी आश्रय चाहिए । पथिक भी जब जेठ की दुपहरी में पेड़ की छाया में कुछ देर विश्राम करते हैं तो उन्हें पूरा आराम नहीं मिल पाता । गरमी की दोपहर में एक ही माँग है – ठंडे पानी की ।

जल जितना शीतल हो उतना अच्छा । पानी कितना भी पीया जाय, संतुष्टि नहीं होती । सारा पानी पसीने के रूप में निकल जाता है । ऐसे में मजदूरों की क्या हालत होती होगी वर्णन नहीं किया जा सकता । पर उन्हें तो काम करना ही है । कच्ची ईंटें बनानी हैं भवन निर्माण करना है, रिकशा चलाना है आदि-आदि कितने ही काम करने हैं ।

पसीने से लथपथ प्यास से व्याकुल मजदूर पत्थर तोड़ ही रहा है । पेट की ज्वाला उसे दुपहरी में भी आराम नहीं करने दे रही । गरमी की दोपहर को तो झेलना ही है । पर कैसे बिजली के पंखे भी तो गरम हवा ही छोड़ रहे हैं । फिर भी पंखे से पसीने से रक्षा तो हो ही जाती है । शहरों के लोगों ने अपने घर कूलर लगा रखे हैं ।

अमीरों के घर पर ए.सी. लगे हुए हैं । महानगरों की भीषण गरमी से छुटकारा पाने के लिए परिवार सहित लोग पर्वतीय स्थलों में चले जाते हैं । मगर समर्थ नागरिक ही ऐसा कर सकते हैं । आम नागरिकों के लिए तो बरफू ही मिल जाय तो बहुत है ।

खीरा, ककड़ी, पुदीने का शरबत बेल का शरबत आदि ग्रीष्मकालीन दुपहरी के लिए किसी वरदान से कम नहीं । दोपहर की गरमी से बचने के लिए आम नागरिक अपना अधिकांश कार्य प्रात: या सायं ही निबटाते हैं । शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया जाता है ।

बहुत से कार्यालय भी सुबह से लेकर मध्याह्न तक खुले रहते हैं । यदि दोपहर में निकलना ही पड़े तो छाता लेकर या सिर पर तौलिया, टोपी या पगड़ी बाँधकर निकलते हैं । ग्रीष्म की दुपहरी कई दृष्टि से लाभप्रद भी है । खेतों में लगी फसलें पकती हैं ।

ककड़ी, खीरा, खरबूजा, तरबूज, आडू, आलूबुखारे आदि के अधिक उत्पादन के लिए दोपहर की कड़ी धूप लाभप्रद है । पेड़ों में लगे आमों को भी पकने का अवसर मिलता है । दोपहर की गरमी पर्वतों के हिम को पिघलाकर बहुत सी नदियों को सदानीरा बनाती है ।

समुद्र का जल वाष्पित होकर ऊपर उठता है जो कालांतर में मानसून का रूप धारण कर लेता है । मच्छरों एवं हानिकारक कीटाणुओं का सफाया हो जाता है । ग्रीष्म की दुपहरी प्रकृति का ही एक रूप है । हमें उसके इस भीषण रूप का भी स्वागत करना चाहिए ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 3

हमारे जीवन में खेल-कूद का अत्यधिक महत्त्व है । इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । यही कारण है कि सभी विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद के कार्यक्रमों को भी प्रधानता दी जाती है ।

वास्तव में मूल-कूद के बिना प्राप्त शिक्षा अधूरी ही है । हम लोग विभिन्न प्रकार के खेल खेलते हैं । कुछ खेल घर में या किसी कक्ष में खेले जा सकते हैं । शतरंज, वीडियो गेम्स, लूडो, कैरम आदि खेलों से हमारा मनोरंजन तो अवश्य होता है परंतु उचित व्यायाम नहीं हो पाता ।

अत: हमें इनडोर गेम्स के साथ-साथ कुछ आउटडोर गेम्स भी अवश्य खेलने चाहिए । क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बॉलीबाल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, कबट्टी आदि अनेक ऐसे खेल हैं जिनसे भरपूर व्यायाम होता है । मैदानों में खेले जाने वाले सभी खेल हमारे भीतर नया उत्साह एवं उमंग भर देते हैं ।

शरीर का रक्त-संचार तेज होता है जिससे हमें स्कूर्ति का अनुभव होता है । कई टीम आधारित खेल बच्चों तथा युवाओं में ‘समूह भावना’ या ‘टीम स्पीरिट’ का विकास करते हैं । इससे हमें पता चलता है कि यदि सामूहिक प्रयास किए जाएँ तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है ।

यदि मिलकर कोशिश की जाए तो राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है । खेल-कूद न केवल टीम भावना जगाते हैं अपितु आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ाते हैं । विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम अलग-अलग क्षेत्रों एवं देशों के व्यक्तियों से परिचय प्राप्त करते हैं । हमारा संपर्क बढ़ता है हम नई-नई बातों की जानकारी प्राप्त करते हैं ।

खेल-कूद के बिना जीवन जड़ हो जाता है । गतिशीलता के अभाव में तरह-तरह की छटाएं एवं ग्रंथियाँ जन्म लेती हैं । व्यक्ति की प्रतिभा का समुचित विकास नहीं हो पाता । हम वीरता साहस धैर्य सहयोग अनुशासन जैसे जीवन-मूल्यों से अपरिचित रह जाते हैं ।

खेल के विभिन्न नियमों के पालन के माध्यम से बच्चों को आरंभ से ही अनुशासन की शिक्षा मिलती रहती है । निशानेबाजी, घूँसेबाजी, साइक्लिंग, अश्वारोहण तथा एथलेटिक्स के खेलों के माध्यम से हमारे अंदर साहस वीरता तथा तन्मयता आती है ।

हम अपनी शक्ति का विकास कर उसका उचित उपयोग करना सीखते हैं । खेल-कूद एक ऐसा-क्षेत्र बनता जा रहा है जहाँ आजकल धन और यश दोनों का मिलन है । खिलाड़ी न केवल अपना अपितु अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करते हैं ।

सचिन तेंदुलकर, कपिलदेव, ध्यानचंद, विश्वनाथन आनंद, सानिया मिर्जा, महेश भूपति जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया में भारत का नाम ऊँचा किया है । खेल हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होते हैं । बच्चा खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीख लेता है । खेल-कूद हमारे सर्वांगीण विकास का एक मजबूत आधार स्तंभ है ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 4

पिछले माह मैं भारत और पाकिस्तान के मध्य कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहे तृतीय एकदिवसीय मैच देखने गया । बड़ा ही अविस्मरणीय दृश्य था । खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था ।

स्टेडियम में लगभग नब्बे हजार दर्शक थे । दिन-रात का मैच अपराह्न दो बजकर पंद्रह मिनट पर आरंभ हुआ । टॉस भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया । मैच का आरंभ हुआ ।

पारी की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग ने की । सहवाग ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपने मंसूबे साफ कर दिए । सहवाग और तेंदुलकर ने मिलकर पारी की अच्छी शुरुआत की और भारत के स्कोर को बिना कोई विकेट खोए पचपन तक पहुँचा दिया ।

परंतु शोएब अख्तर की एक खतरनाक गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में सहवाग लॉग ऑन बाउंड्री पर लपक लिए गए । इसके बाद सचिन भी पैंतीस रन बनाकर रन आउट हो गए । बाद में राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छी साझेदारी की और भारतीय स्कोर को दो विकेट पर एक सौ पचहत्तर तक पहुँचा दिया ।

धोनी शानदार अर्द्धशतक बनाकर जमे हुए थे परंतु राहुल स्लिप पर लपक लिए गए । धोनी भी इकसठ रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए । आगामी बल्लेबाजों युवराज और इरफान पठान ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए । रही-सही कसर हरभजन सिंह ने एक ही ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाकर पूरी कर दी ।

भारत की पारी पचास ओवर समाप्त होने पर सात विकेट पर 305 रन तक पहुँच गई । इस प्रकार भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था । जब पाकिस्तान की पारी आरंभ हुई तो भारत की ओर से जहीर खान और अगरकर ने गेंदबाजी की कमान सँभाली ।

जहीर खान को अपने दूसरे ओवर में पहली सफलता मिली तो भारतीय खिलाड़ी उछल पड़े । परंतु शाहिद अफरीदी और युसुफ योहाना ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को मजबूत आधार प्रदान किया । अफरीदी ने सत्तर रन बनाए जिसमें पाँच चौके और छह छक्के थे ।

ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम मजबूत स्थिति में पहुँच गई है परंतु अगरकर ने दो लगातार ओवरों में दो विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी । पाकिस्तानी टीम के कप्तान इंजमाम कुछ खास न कर सके और मात्र नौ रन बनाकर पैवेलियन लौट गए ।

इसके बाद हरभजन की घूमती गेंदों ने कमाल दिखाना शुरू किया । पाकिस्तान की पूरी टीम चौवालीस ओवर में दो सौ छप्पन रन बनाकर पैवेलियन लौट गई । सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर जीत की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी ।

दर्शकों का उत्साह भी चरम सीमा पर था । दर्शक मैच के दौरान तिरंगा लहराकर तथा तालियाँ बजाकर अपनी सार्थक भूमिका निभा रहे थे । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरभजन सिंह को प्रदान किया गया जिन्होंने तीन विकेट लिए थे तथा तीस रन भी बनाए थे ।

यह पुरस्कार पं. बंगाल के मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया । भारतीय कप्तान ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया । मैच समाप्त होने पर हम लोग खुशी-खुशी घर लौट आए । यह मैच मुझे लंबे समय तक याद रहेगा ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 5

भारत के नगरीय क्षेत्रों में लोकल ट्रेनों के चलने से स्थानीय निवासियों को काम-काज के स्थानों तक आने-जाने में बहुत मदद मिलती है । लोकल ट्रेन देश के प्राय: सभी भागों में स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए चलाए जाते हैं ।

इनका किराया प्राय: कम होता है जिससे मध्यवर्गीय तथा निर्धन वर्ग के यात्रियों को राहत मिलती है । जिन क्षेत्रों से होकर रेलमार्ग गुजरता है वहाँ के लोग स्थानीय रेल सेवाओं का भरपूर लाभ उठाते हैं ।परंतु लोकल ट्रेन की यात्रा हमेशा सुखदायी नहीं होती है ।

खासकर सुबह और शाम के समय इनमें अत्यधिक भीड़ होती है । यात्रियों से खचाखच भरी बोगियों में अच्छी तरह पैर रखने की जगह नहीं होती । विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी छात्र-छात्राएँ दूधवाले फेरीवाले सब्जीवाले आदि विभिन्न वर्गों के व्यक्ति अपने-अपने गंतव्य तक जाने के लिए सुबह के समय इन लोकल ट्रेनों की यात्रा करते हैं ।

इन दैनिक यात्रियों को लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है । ऐसी हालत में वृद्धों, महिलाओं और बच्चों के लिए इनमें यात्रा करना अत्यंत कठिन होता है । मुझे लोकल टेरन से यात्रा करने के कई अवसर प्राप्त हुए हैं । परंतु एक बार मुझे अत्यंत कष्टकारक अनुभव से गुजरना पड़ा ।

ट्रेन पर किसी तरह चढ़ तो गया परंतु कई मिनटों तक दरवाजे से ही लटकी हुई दशा में रहना पड़ा । आगे खड़े यात्री सरकने के लिए तैयार ही नहीं थे । किसी तरह बोगी में दाखिल हो गया परंतु एक पैर ही बोगी पर टिका था । यात्रियों का दवाब सभी ओर से था ।

कुछ यात्री मेरे पैर पर ही अपना पैर रखकर आगे बढ़ जाते थे । ऊपर से भयंकर गरमी और फव्वारे की तरह शरीर से छूटता पसीना । हमारी ट्रेन प्रत्येक पाँच-दस मिनट चलकर फिर से रुक जाती थी । छोटे से छोटे हाल एवं स्टेशन पर भी दस मिनट तक रुककर चलना इस टेरन की नियति बन गई थी ।

ट्रेन जब भी रुकती बोगी के अंदर बाहरी हवा का प्रवेश कम हो जाता था । सभी यात्रियों का गरमी के कारण बुरा हाल था । टेरन की रफ्तार अत्यंत धीमी थी । किसी तरह मैं डब्बे के मध्य भाग तक पहुँच गया । मुझे यहाँ तक पहुँचाने में पीछे खड़े यात्रियों के लगातार दिए जाने वाले धक्के का बहुत बड़ा योगदान था ।

परंतु यहाँ भी राहत नहीं थी । मूँगफली, चाय, पान-बीड़ी-सिगरेट, मसालेदार चने, ककड़ी, खीरा आदि बेचने वाले अपनी आक्रामक शैली में जब आगे बढ़ते तो खड़े हुए यात्रियों को हर बार अपनी पोजीशन बदलनी पड़ती थी । इस भयंकर गरमी में खीरा, ककड़ी तथा शीतल पेय खरीदने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी ।

इस यात्रा के दौरान मैंने कई बार खाली हुई सीट पर बैठने की चेष्टा की परंतु असफल ही रहा । मेरी तरह कई अन्य इस सीट के दावेदार थे । कई बार मुझे ‘लेडीज फर्स्ट’ के सिद्धांत के आधार पर खाली हुई सीट पर बैठने के स्वाभाविक अधिकार से वंचित होना पड़ा ।

कुछ दूरी पर खड़ा एक वृद्ध बार-बार बगल की सीट पर बैठे यात्रियों की ओर करुण नेत्रों से देख रहा था । परंतु उसके नेत्रों की भाषा समझकर किसी ने भी उसे नहीं बिठाया । कुछ यात्री सीट हथियाने की चेष्टा में बीच-बीच में आपस में लड़ भी बैठते थे ।

मैंने ‘संतोषम् परमं सुखम्’ वाले नीति वाक्य को ध्यान में रखकर खड़े रहकर ही लोकल टेरन की यह यात्रा पूरी करने का मन ही मन संकल्प ले लिया । लगभग अस्सी किलोमीटर की दूरी चार घंटे में तय करने के बाद ट्रेन ने मुझे मेरे गंतव्य स्टेशन तक पहुँचा दिया । इक्कीसवीं सदी की इस तेज रफ्तार ट्रेन को धन्यवाद देकर मैं धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेन से उतर गया ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 6

जून का आखिरी सप्ताह था । गरमी की छुट्टियाँ अब अपने अंतिम चरण में थीं । सूर्यदेव का कहर जारी था । लंबे पहाड़ से दिन काटे नहीं कट रहे थे । इस पर विद्युत विभाग की अनुकंपा थी कि बार-बार बिजली गुल हो रही थी ।

फ्रिज में रखा पानी ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा था क्योंकि बिजली उससे रूठी हुई थी । बरफ बेचने वालों की बन आई थी । घरवालों के आदेश पर मैं साइकिल पर सवार होकर डाकखाने की ओर चल पड़ा । दिन के ग्यारह बजे थे । कोलतार की सड़कें आग उगल रही थीं । शरीर से पसीने छूट रहे थे ।

जैसे-तैसे डाकघर पहुँचा । अभी मैं डाकखाने में ही था कि अचानक आँधी चलने लगी । धूल भरी हवाएँ आसमान में कुछ हल्के पदार्थों को भी उड़ाने लगीं । आसमान में अचानक बादल घिर आए । थोड़ी देर में पवन शांत हो गया तो मैं पोस्टकार्ड और लिफाफा जेब में रखकर साइकिल पर वापस घर लौटने के लिए सवार हो गया ।

अभी मैं बाजार में ही था कि मोटी-मोटी बूँदें तीव्र गति से बरसने लगीं । इस सुहाने मौसम ने मेरा मन आह्वादित कर दिया । यह मौसम की पहली बारिश थी । मैं भीगने लगा । वर्षा के थपेड़े सहते हुए साइकिल चलाना कठिन हो रहा था । मेरे कपड़े पूरी तरह भीग चुके थे । मैंने साइकिल रोक दी । एक दुकान के सामने साइकिल खड़ी कर मैंने दुकान के द्वार पर शरण ली ।

सड़कों पर भीड़ कम हो गई थी फिर भी कुछ लोग पहली बारिश का आनंद उठाते हुए भीगते चल रहे थे । सड़क पर पानी तेजी से बहने लगा । जब बौछारें कुछ कम हुईं तो मैंने साइकिल फिर से सँभाल ली । वहाँ रुकने से भी अधिक लाभ न था क्योंकि मेरे कपड़े पूरी तरह भीग रहे थे । डाकखाने से खरीदा हुआ पत्र भी लगभग तर हो चुका था ।

मैंने साइकिल की गति थोड़ी बढ़ा दी । मैं शीघ्र घर पहुँचकर कपड़े बदलना चाहता था । भयंकर गरमी की स्थिति से अचानक सरदी की स्थिति में आने वाले खतरे का भी मुझे आभास था । मुख्य सड़क से गली में अपनी साइकिल को मोड़ा तो देखा गली में अचानक काफी पानी भर आया है । जैसे-तैसे घर पहुँचा । कपड़े बदले । कपड़ों व पत्रों को सुखाने के लिए टेबल पर फैला दिया ।

बारिश अभी भी हो रही थी । कभी तेज तो कभी धीमी । मेढक अचानक टर्राने लगे । छत से पानी की मोटी धार गिर रही थी जिसने आँगन में गट्टा बना दिया था । मेरे छोटे भाई ने झटपट कागज की नाव बना ली और उसे पानी में छोड़ दिया । सब कुछ जो अभी सूखा-सूखा सा था अचानक गीला हो गया ।

मैंने सोचा अब बिजली रहे या जाए कोई परवाह नहीं पानी और मौसम तो तत्काल ठडा हो ही जाएगा । वर्षा थम गई । शीघ्र ही आसमान साफ हो गया परंतु कुछ बादल अभी भी सूरज से अठखेलियाँ खेल रहे थे । मेरे आँगन में अंगूर की लताएँ और कुछ पौधे थे । सब इस पहली वर्षा में नहाकर हरे-भरे प्रतीत हो रहे थे ।

आँगन के एक कोने में छोटे-छोटे मेढक उछल-कूद कर रहे थे । थोड़ी देर में मेरे कुछ मित्र आ गए । उन्होंने फुटबाल खेलने का आग्रह किया तो मैं झट तैयार हो गया । सुहावने मौसम में फुटबाल खेलना बहुत अच्छा लग रहा था । इस पहली बारिश के बाद सभी राहत की साँस ले रहे थे ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 7

उष्ण कटिबंधीय जलवायु वाले देश भारत में शीत ऋतु की अलग पहचान है । तापमान में गिरावट सर्द हवा और बरफीला मौसम इस ऋतु को अन्य ऋतुओं से अलग कर देता है ।

कुहरा कुहासा हिमपात और कंपित कर देने वाली सरदी की इस ऋतु में दिन की लंबाई काफी घट जाती है । शीत ऋतु में आनंदित होने से कई अवसर हैं । गरम भोजन का स्वाद खुली मंद धूप का आनंद, वस्त्र-परिधानों को धारण करने का सुख, बरफ के खेलों का लुत्फ और गरम जल से स्नान करने का आनंद उठाने के लिए यह ऋतु उत्तम ऋतु है ।

वर्षा की किचकिच अब नहीं । खलिहानों में खरीफ की पकी फसल को देखकर किसान खुश हो जाते हैं । काले मेघों की जगह रूई से सफेद मेघों और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल मन को भाता है । सरिता का जल इस ऋतु में निर्मल हो जाता है ।

मासों में प्रसिद्ध मास मार्गशीर्ष भी इसी ऋतु में आता है । फिर अत्यधिक सरदी वाला मास पौष और माघ आता है । फालुन में जाड़े का प्रकोप शांत होने लगता है । जाड़े की ऋतु में आग बड़ी प्रिय होती है । सूरज जब आग बरसाना कम कर देता है तो चूल्हे की आग का महत्त्व बढ़ जाता है ।

लोग सुबह-शाम अग्नि के पास बैठना पसंद करते हैं । लकड़ी, घास-फूस, पुआल, उपला आदि जलाकर गाँवों और शहरों में आग तापने वालों की कमी नहीं होती । आँख में धुआँ लगने के बावजूद हम लोग अग्नि के पास ही रहते हैं । आजकल बिजली है, हीटर है, वातानुकूलित यत्र भी हैं ।

रजाई, कंबल, ऊनी कपड़े, शाल कोट आदि निकाल लिए जाते हैं । फिर भी शीतलहरी कुछ वृद्धों एवं बीमारों के लिए यमदूत बन कर आ ही जाती है । सरदी में पर्वतीय क्षेत्रों की ठंड और शोभा बढ़ जाती है । पहले हिमपात की प्रतीक्षा में पर्यटक यहाँ इकट्ठा होने लगते हैं । बरफू पर फिसलने वालों की होड़ लग जाती है ।

ऊँची-नीची धरती पर पहाड़ों पर बरफू की चादर बिछ जाती है । तापमान शून्य से भी कई डिग्री नीचे चला जाता है । कई प्रसिद्ध मार्ग बरफ के जमाव के कारण बद हो जाते हैं । मैदानी क्षेत्रों में भी जाड़े का कहर कम नहीं होता । कोहरा छाता है तो दिन में भी अँधेरा सा हो जाता है ।

सूर्यदेव निस्तेज से हो जाते हैं । वाहनों से होने वाली दुर्घटनाएँ बढ़ जाती हैं । रेलों, वायुयानों के चलने के समय में परिवर्तन करना पड़ता है । कई उड़ानें रह कर दी जाती हैं । फसलों पर पाला पड़ता है तो काफी क्षति होती है । जाड़े की ऋतु में शाम होते ही लोग घर में कंबल-चादर ओढ़कर बैठ जाते हैं ।

पक्षी अपने घोंसलों में दुबके रहते हैं । कुत्ते ठंड के मारे विचित्र आवाजें देने लगते हैं । घरेलू पशुओं को भी ठंड लगती है, उन्हें भी अपने आश्रय-स्थल में रहना अच्छा लगता है । शीत ऋतु आलस्य की ऋतु है । प्रात: जल्दी उठना कठिन लगता है ।

शीत ऋतु में खाने-पीने का बड़ा आनंद है । जो खाया सो पच गया बदहजमी नहीं हुई । गरम-गरम रोटी, पराँठा, आलू-गोभी की गरम सब्जी आदि कितने ही पदार्थ जीभ को भाते हैं । इस ऋतु में सेब, संतरा, केला, चीकू आदि फल तथा टमाटर, मटर, गोभी, चुकंदर, मूली, सेम, आलू आदि सब्जियाँ खूब होती हैं ।

काजू बादाम मूँगफली अखरोट आदि मेवे इसी ऋतु में होते हैं । गाजर का हलवा काजू की बरफी, रेवड़ी, तिल के लट्टू, गुड़ आदि का स्वाद बहुत भाता है । किसान खरीफ की फसल काटकर खेतों में रबी की फसलें लगाते हैं । गेहूँ गन्ना चना मूँग मटर अरहर आदि की फसल खेतों में लहलहा उठती है ।

शीत ऋतु स्वास्थ्यप्रद ऋतु है । आयुर्वेद में वर्णित है कि शीत ऋतु में शरीर में भोजन का संचय होता है रक्त-बल बढ़ता है । शीत ऋतु में संचित पदार्थों का उपयोग शरीर पूरे वर्ष करता है । दीपावली छठ और मकर संक्रांति के त्योहार जाड़े की ऋतु की खुशी को कई गुणा बढ़ा देते हैं ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 8

दिसंबर का आखिरी सप्ताह था । इन दिनों सरदी काफी बढ़ गई थी । कश्मीर में भारी हिमपात हुआ था इस कारण उत्तर भारत के मैदानी भागों में भी काफी सरदी हो गई थी ।

न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस के आस-पास आ गया था । मेरे शहर के लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में घुस जाते थे । इन्हीं दिनों की एक रात हम सबके लिए बहुत ही कष्टदायक थी । सुबह से ही हल्की बूँदा-बाँदी हो रही थी । सूर्यदेव के दर्शन दिन भर नहीं हुए ।

अपराह्न चार बजे बारिश तो थम गई परंतु हवा में ठंडक काफी बढ़ गई थी । नियमानुसार मैं मैदान में क्रिकेट खेलने चला गया । ठंड के कारण बैट ठीक से नहीं पकड़ा जा रहा था । खेल में भाग-दौड़ के कारण हल्की गरमाहट आई लेकिन वापस घर पहुँचते ही फिर से सरदी हावी होने लगी ।

रास्ते में भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए थे । कई परिवारों के सदस्य मिलकर आग ताप रहे थें । सभी आपस में भीषण ठंड की चर्चा कर रहे थे । आज की स्थिति देखकर मैंने भी कुछ बेकार पड़ी लकड़ियाँ ढूँढ निकाली । इनमें फिाई का तेल डालकर अग्नि प्रज्वलित की ।

माँ-पिताजी दादा जी और हम भाई-बहन भी गोलाकार बैठकर आग तापने लगे । आखिर कब तक आग के निकट बैठा जा सकता था, हमने सभी खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर दिया और चादर-कंबल ओढ़ लिया । रात्रि के आठ बज गए थे हमें भूख भी लग रही थी ।

माँ खाना पकाने चली गई हालांकि आज उनका मन नहीं हो रहा था कि इतने ठंडे पानी का स्पर्श किया जाए । माँ के हाथ का गरमागरम खाना खाकर हम लोग सोने चले गए । पिताजी खाना खाकर नित्य कुछ देर टहलते थे पर आज की ठंड ने उंनकी भी हिम्मत पस्त कर दी थी । वे भी चुपचाप सो गए ।

मैं सो तो गया था पर रजाई के अंदर भी हल्की कँपकँपी हो रही थी । ठंडे हाथ-पाँव गरम होने का नाम ही नहीं ले रहे थे । मेरा पालतू कुत्ता एक कोने में बैठा ठंड से कु-कू कर रहा था । बाहर के कुत्तों के रोने की आवाजें रह-रहकर आ रही थीं ।

मनुष्य और पशु-पक्षी सरदी से ठिठुर रहे थे । उसी समय पहरे वाले ने दरवाजे पर सावधान रहने की दस्तक दी । मैंने सोचा, यह चोरों से सावधान रहने कह रहा है या सरदी से ! क्या चोरों को सरदी नहीं लगती जो वे इस कंपकंपाने वाली सरदी में चोरी करने घर से निकलेंगे !

कुछ देर बाद नींद आ गई । सुबह उठा तो देखा सूर्यदेव प्रकट हो रहे हैं । मैं मुँह-हाथ धोकर अखबार के पन्ने पलटने लगा । उसकी हेडलाइन थी – ‘तापमान शून्य से नीचे पहुँचा पाँच वर्षो का सबसे ठंडा दिन ।’ जाड़े की यह रात मेरे लिए अविस्मरणीय थी ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 9

मानव का अस्तित्व पेड़-पौधों पर ही निर्भर है । इतना ही नहीं पृथ्वी पर स्थित सभी जीवों के जीवन का आधार ये वनस्पतियाँ ही हैं । यदि पृथ्वी पर पेड़-पौधे न होते तो यह जीवन-शून्य और उजाड़ स्थान होता ।

चारों ओर एक वीरानी सी छाई होती । चाहे कोई भी युग हो, मानव सभ्यता के विकास में पेडू-पौधों का पर्याप्त महत्त्व रहा है । एक समय था जब मानव जंगलों में निवास करता था । फल-मूल खाकर अपना गुजारा करता था । पेड़ों के तले विश्राम करता था ।

पेड़ों की शाखाओं पर सोता था । बाद में उसने पेड़ों की लकड़ी से चाक बनाकर मिट्टी के बरतनों का निर्माण किया । उसने लकड़ी की ही गाड़ी स्लेज बनाई । भारतीय ग्रामीण जीवन का सदियों तक आधार बनी बैलगाड़ी लकड़ी की ही बनी थी । भारत के चिकित्सकों ने पेड़-पौधों पर आधारित चिकित्सा-विधि आयुर्वेद की खोज की ।

पेड़-पौधों से प्राप्त घास-फूस और लकड़ी से हमने घर बनाए इन्हें जलाकर खाना पकाया । वनस्पतियाँ कदम-कदम पर मानव को सहयोग देती रहीं । यहाँ तक कि मृत्यु के बाद जिस चिता पर मनुष्यों को जलाया जाता रहा है वह भी लकड़ी की ही निर्मित होती है ।

पेड़-पौधे वायु को प्रदूषण मुक्त रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं । जिस प्रकार महादेव गरल पीकर पचा गए उसी तरह वनस्पतियाँ कार्बन डाइऑक्साइड रूपी गरल पीकर जीव-जंतुओं को ऑक्सीजन रूपी प्राणदायी गैस भेंट करते हैं ।

भीषण गरमी में जबकि भयानक लू चलती है, पेड़-पौधे वातावरण को ठंडा रखने में तथा अपने आश्रित को ठंडी छाँव देने में बहुत मदद करते हैं । तरह-तरह के स्वादिष्ट फल जड़ी-बूटियाँ इमारती लकड़ी कपास गोंद रबड़ आदि भेंट कर ये हमारे जीवन को सुखमय बनाते हैं ।

कई पेड़-पौधों के पत्ते भी उपयोग में लाए जाते हैं । आम और केले के पत्ते पूजा-पाठ में काम आते हैं । तेंदू के पत्ते से बीड़ी तैयार की जाती है । खजूर, नारियल,ताड़ आदि के पत्तों से टोकरी, चटाई आदि वस्तुएँ बनाई जाती हैं ।

सोफा, झाड़ू, कागज, दियासलाई आदि विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में पेड़-पौधों का सर्वत्र उपयोग किया जाता है । पेड़-पौधों की उपयोगिता की गणना करना कठिन है । हमारा भोजन प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों पर ही निर्भर है ।

अधिकांश जीवों का भोजन वनस्पतियों से प्राप्त विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ ही हैं । विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों से सुसज्जित फुलवारी किसे आकर्षित नहीं करती । वन्य जीवों, कीटों, भँवरों, तितलियों, पक्षियों तथा सरीसृप जीवों का निवास-स्थान पेड़-पौधों के इर्द-गिर्द ही है ।

कलात्मक पौधे गहवाटिका की शोभा बढ़ाते हैं । बसंत पेड़-पौधों के बिना ऋतुराज नहीं कहलाता तथा वनस्पतियों के बगैर मयूरों का नृत्य भी फीका-फीका सा लगता । कोयल की कुक तथा भौंरों का गुंजार हरितिमा रहित वातावरण में बिलकुल अशोभनीय लगता ।

पेड़ न केवल पृथ्वी को हरा-भरा रखते हैं अपितु मेघों को आकर्षित कर वर्षा भी कराते हैं । ये बाढ़ तथा सूखे की स्थितियों को रोकने में भी योगदान देते हैं । अपनी जड़ों की मिट्टी को सख्ती से पकड़कर ये उपरिमृदा के संरक्षण मिट्टी के कटाव तथा भूस्फलन को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

पेड़-पौधों के महत्त्व को देखते हुए इनके संरक्षण का उपाय करना चाहिए । हमें इन्हें अधिक से अधिक संख्या में लगातार धरती के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखना चाहिए । वनों के निरंतर हो रहे कटाव को रोककर दुर्लभ होते जा रहे वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित रखा जा सकता है ।

इस समय जबकि दुनिया के लोग विकास की दौड़ में अपने पर्यावरण के प्रति उपेक्षा का भाव प्रदर्शित कर रहे हैं, पेड़-पौधों को लगाकर पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 10

मेरी पहली रेल यात्रा एक छोटे से स्टेशन जसीडीह से आरंभ होकर स्टील नगरी टाटा तक हुई थी । हम अपने निवास स्थान से बस द्वारा स्टेशन पहुँचे । मेरे साथ मेरे बड़े भाई एवं भाभी थीं ।

मेरे भाई साहब टाटा स्टील कंपनी में एकाउंटेंट थे । मैं उनके साथ टाटा भ्रमण पर जा रहा था । स्टेशन के बाहर यात्रियों की अच्छी-खासी संख्या थी । ऑटो रिकशा वाले स्टेशन से बाहर निकल रहे यात्रियों को अपनी ऑटो में बैठने का आग्रह कर रहे थे ।

कुली वर्ग के लोग यात्रियों का सामान सिर पर उठाए स्टेशन से बाहर निकल रहे थे या अंदर आ रहे थे । स्टेशन से बाहर खाने-पीने की कई दुकानें लगी हुई थीं । भाई साहब ने टाटा-पटना एक्सप्रेस के स्टेशन पहुँचने के समय की जानकारी ली । अभी हमारी ट्रेन आने में एक घंटे का समय था ।

हम अपने सामान के साथ टिकट बिक्री केंद्र की ओर बढ़ गए । वहाँ लोग टिकट खिड़कियों पर पंक्तिबद्ध खड़े थे । मैं भी भाई साहब के निर्देश पर यथेष्ट रकम लेकर पंक्ति में खड़ा हो गया । दस मिनट में टिकट खरीदने का कार्यक्रम पूरा हो गया ।

हम लोग जलपान गृह में हल्का नाश्ता कर प्लेटफॉर्म पर चले गए । प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन आकर रुकी थी इसलिए यहाँ यात्रियों के आने-जाने का ताँता लगा हुआ था । कुछ यात्रियों के पास इतना सामान था कि मानो वे पूरा घर ही उठाकर चले आए थे ।

प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने की हलकी-फुलकी वस्तुएँ बिक रही थीं । कई टिकट संग्राहक काला कोट पहने यहाँ विचरण कर रहे थे । रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी इधर-उधर चहलकदमी कर रहे थे । सफाई कर्मचारी प्लेटफॉर्म की सफाई कर रहे थे ।

शीघ्र ही हमारी ट्रेन के आने की सूचना प्रसारित कर दी गई । कुछ मिनटों में ट्रेन धड़धड़ाती हुई आ धमकी । हम लोग शीघ्रता से सामान्य श्रेणी के डब्बे में सवार हो गए । डब्बे में कुछ सीटें खाली थीं इसलिए हम लोग आराम से बैठ गए । टेरन चली और शीघ्र ही उसने रफ्तार पकड़ ली ।

मेरी खुशी का ठिकाना न रहा । मैं खिड़की के किनारे बैठकर निरंतर ओझल होते जा रहे दृश्यों का आनंद उठाने लगा । हरे-भरे खेतों, पहाड़ियों, नदियों आदि के दृश्य मुझे अत्यंत आकर्षित कर रहे थे । पल-पल नवीन दृश्यों को देखते हवा के ठंडे झोंके खाते हुए रेल से यात्रा करने का यह अनुभव अत्यंत सुखदायी प्रतीत हो रहा था ।

अब मेरा ध्यान डब्बे के अंदर गया । टिकट संग्राहक बारी-बारी से यात्रियों से टिकट माँग रहे थे । हमने भी अपना टिकट दिखाया । एक यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहा था । उसे जुर्माना भरना पड़ा । हम लोग आपस में हलकी-फुलकी बातचीत करते, मूँगफली, कच्चा चना, फल आदि खाते-पीते यात्रा का आनंद उठा रहे थे ।

डब्बे में यात्रियों का आना-जाना लगा ही रहता था । जिस स्टेशन पर टेरन रुकती तरह-तरह की वस्तुएँ बेचने वाले प्लेटफार्म से ही यात्रियों को आकर्षित करते थे । कुछ भिखारी भी यात्रियों के सामने हाथ फैलाकर रुपया-पैसा माँग रहे थे ।

एक विकलांग भिखारी के कटोरे में सिक्का डालकर मैंने उसे सतुष्ट किया । अब हमारी यात्रा की मंजिल आने वाली थी । हम लोग अपना सामान उठाकर दरवाजे तक आ गए । टेरन रुकते ही हम बारी-बारी से उतर गए । यहाँ के स्टेशन पर भी खासी भीड़ थी ।

मैं इस नवीन स्थान का अवलोकन करता हुआ जा रहा था । स्टेशन से बाहर निकलकर भाई साहब ने ऑटो रिकशा किराए पर लिया और हम लोग अपने गंतव्य की ओर चल पड़े । मेरी पहली रेल यात्रा कई नवीन अनुभवों से परिपूर्ण थी ।

Related Articles:

  • Hindi Essays for Class 9 Students: Top 10 Hindi Nibandhs
  • Hindi Essays for Class 7: Top 10 Hindi Nibandhs
  • Hindi Essays for Class 10: Top 20 Class Ten Hindi Essays
  • Hindi Nibandhs for School Students : Top 25 Hindi Nibandhs

NCERT Solutions for Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12

  • NCERT Solutions for Class 8 Hindi

Get Free PDF Download of Chapter-wise NCERT solutions for class 8 Hindi solved by expert teachers from latest edition NCERT books and as per NCERT (CBSE) Guidelines. We have included Class 8 Hindi Vasanth bhag 3 , Class 8 Hindi Unseen Passages अपठित बोध , Class 8 Hindi Grammar व्याकरण , Class 8 Bharath ki Khoj and Class 8 Letter Writing लेखन कौशल .

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant

  • Chapter 1 ध्वनि
  • Chapter 2 लाख की चूड़ियाँ
  • Chapter 3 बस की यात्रा
  • Chapter 4 दीवानों की हस्ती
  • Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
  • Chapter 6 भगवान के डाकिये
  • Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए
  • Chapter 8 यह सबसे कठिन समय नहीं
  • Chapter 9 कबीर की साखियाँ
  • Chapter 10 कामचोर
  • Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा
  • Chapter 12 सुदामा चरित
  • Chapter 13 जहाँ पहिया हैं
  • Chapter 14 अकबरी लोटा
  • Chapter 15 सूरदास के पद
  • Chapter 16 पानी की कहानी
  • Chapter 17 बाज और साँप
  • Chapter 18 टोपी

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj भारत की खोज

CBSE Class 8 Hindi Unseen Passages अपठित बोध

  • अपठित गद्यांश
  • अपठित पद्यांश

CBSE Class 8 Hindi Grammar व्याकरण

  • भाषा, बोली, लिपि और व्याकरण
  • अविकारी शब्द-अव्यय
  • वाक्य संबंधी अशुधियाँ
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ

CBSE Class 8 Hindi Letter Writing लेखन कौशल

  • अनुच्छेद-लेखन

NCERT Solutions for Class 8 Hindi (Download PDF)

More CBSE Class 8 Study Material

  • NCERT Solutions for Class 8 Maths
  • NCERT Solutions for Class 8 Science
  • NCERT Solutions for Class 8 Social Science
  • NCERT Solutions for Class 8 English
  • NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew
  • NCERT Solutions for Class 8 English It So Happened
  • NCERT Solutions for Class 8 Sanskrit

NCERT Solutions

Free resources.

Quick Resources

close menu

Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन

class 8 essay in hindi

Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन (Anuchchhed Lekhan). All the contents of Class 8 Hindi Vyakaran are in simplified language and updated for academic session 2024-25. We have prepared the contents according to CBSE Syllabus as well as State board syllabus with examples and explanation. Contents are free to use online or download in PDF file format.

कक्षा: 8 हिन्दी व्याकरण
अध्याय: 26 अनुच्छेद लेखन
  • कक्षा 8 के लिए हिन्दी व्याकरण – अनुच्छेद लेखन

किसी विषय से संबंद्ध महत्तवपूर्ण बातों का सार एक अनुच्छेद में सुंदर ढंग से उपस्थित कर देना “अनुच्छेद लेखन” कहलाता है। अनुच्छेद और निबंध में काफी अंतर होता है। जैसे:

  • 1. निबंध में किसी विषय को विस्तार में प्रयुक्त किया जाता है जबकि अनुच्छेद में विषय का सार लिखा जाता है।
  • 2. निबंध में हर बिंदु को अलग-अलग पैरा में लिखा है जबकि अनुच्छेद में केवल एक ही पैरा में लिखा जाता है।
  • 3. निबंध में उदाहरण, सूक्तियाँ, उद्धरण आदि का समावेश होता है, जबकि अनुच्छेद में प्रायः ऐसा नहीं होता।
  • 4. निबंध के शब्दों की मात्रा अनुच्छेद से बहुत अधिक होती है।

अनुच्छेद लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए: विषय से संबंधित सभी बातों को एकत्र कर लीजिए। मुख्य सामग्री को प्रमुख बिंदुओं में बाँट लीजिए। तत्पश्चात् उन्हें संक्षेप में स्पष्ट कीजिए। विषय के अनावश्यक विस्तार तथा पक्ष-विपक्ष की विवेचना से बचना चाहिए। वाक्य छोटे व प्रभावशाली हों। भाषा सरल और सुगम होनी चाहिए। आरंभ में बिना भूमिका बाँधे सीधे विषय पर आ जाना चाहिए। सभी प्रमुख बिंदुओं का समावेश होना चाहिए। लेखन करते समय वाक्यों में तारतम्य बना रहना चाहिए। अनुच्छेद में अनेक पैरा नहीं बनाना चाहिए। केवल एक ही पैरा में लिखना चाहिए।

उदाहरण स्वरूप कुछ अनुच्छेद आगे दिए जा रहे हैं:

यदि हम किसी से कोई सहायता न माँगें तो सारी दुनिया ऐसा दर्शाएगी जैसे कि वह हमारी मित्र है। पर, जैसे ही हम किसी के सामने मदद के लिए हाथ पसारते हैं, तो कोई भी मदद के लिए नहीं आता। विपत्ति के समय हमें अकेला रहना पड़ता है। संपन्नता में तो हमारे कई मित्र बन जाते हैं, परंतु संकट की घड़ी में सही मित्रों की पहचान होती है। दरअसल, सच्चा मित्र वही है, जो संकट के समय काम आए। जो व्यक्ति कठिनाई के वक्त हमारी सहायता करता है, वही सच्चा मित्र है, बाकी सब मतलब के यार हैं। सच्चा मित्र हमें आफत में फंसा देखकर भाग नहीं सकता। वह हरसंभव उपाय करेगा। इसलिए तो किसी ने कहा है- सच्चा मित्र वही है जो संकट के समय काम आए।

वर्षा यदि ऋतुओं की रानी है तो वसंत “ऋतुराज” है। ऋतुराज वसंत फाल्गुन, चैत्र एवं वैशाख मास में आता है। वसंत अत्यंत सौंदर्ययुक्त ऋतु है। इस समय न अधिक गर्मी होती है, और न अधिक सर्दी। वसंत की सुहावनी वायु मन को आनंदित कर देती है। वृक्षों के सूखे पत्ते झड़ जाते हैं। प्रकृति नए-नए वस्त्र धारण करके, नूतन श्रृंगार करके एक दूल्हन की भाँति सजधज कर आती है। भाँति-भाँति के सुगंधित पुष्पों पर भौरे गूंजने लगते हैं। सरसों के खेतों को देखकर प्रतीत होता है मानो प्रकृति ने पीली चादर ओढ़ ली है। वास्तव में देखा जाए तो वसंत मौज-मस्ती, मादकता तथा सौंदर्य की ऋतु है। इस ऋतु में भ्रमण करने से अजीब आनंद मिलता है। इसी ऋतु में वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वसंत ऋतु का प्रारंभ ही वसंत पंचमी से होता है। कहते हैं, इसी दिन ज्ञान की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। अतः वसंत पंचमी के दिन धूमधाम से सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना विद्यार्थी लोग करते हैं।

आज के युग को विज्ञान का युग कहा जाता है। आज मनुष्य ने पृथ्वी, आकाश तथा जल पर अपना आधिपत्य जमा लिया है तथा अपनी सुविधाओं के लिए अनेक मशीनों एवं आविष्कारों को जन्म दिया है। जनसंख्या वृद्धि के कारण वनों की कटाई तेजी से हुई है और वहाँ उद्योग-धंधों का विस्तार हुआ है। वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया है। वर्षा, जलवायु तथा भूमि पर इसका दुष्प्रभाव पड़ा है। चिमनियों से निकलने वाले धुएँ बसों-ट्रकों आदि वाहनों से निकलने वाले धुएँ से वातावरण प्रदूषित हो गया है जिससे अनेक प्रकार के रोग हो रहे हैं। धुएँ में जहरीले पदार्थ होते हैं जो साँस के द्वारा हमारे शरीर में पहुँच जाते हैं। इसी प्रकार मिलों से बेकार हो जाने वाला पदार्थ नदियों में बहा दिया जाता है। इससे पानी प्रदूषित हो जाता है जिससे अनेक प्रकार के रोगों का जन्म होता है। प्रदूषण की समस्या अत्यंत भयंकर समस्या है। वनों की कटाई पर रोक लगाई जानी चाहिए तथा वृक्षारोपण पर बल दिया जाना चाहिए। इससे प्रदूषण कम होता जाएगा क्योंकि वृक्ष दूषित वायु को स्वच्छ वायु में परिवर्तित करते हैं। हम सबका यह कर्तव्य है कि वृक्ष लगाएँ।

मानव जीवन में आत्मसम्मान या स्वाभिमान का बहुत अधिक महत्त्व है। आत्म सम्मान में अपने व्यक्ति को अधिक-से-अधिक सशक्त एवं प्रतिष्ठित बनाने की भावना निहित होती है। इससे शक्ति, साहस, उत्साह आदि गुणों का जन्म होता है; जो जीवन की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आत्मसम्मान की भावना से पूर्ण व्यक्ति संघर्षों की परवाह नहीं करता है और हर विषम परिस्थिति से टक्कर लेता है। आत्मसम्मानी व्यक्ति धर्म, सत्य, न्याय और नीति के पथ का अनुगमन करता है। ऐसे व्यक्ति में राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा होती है। चूँकि आत्मसम्मानी व्यक्ति अपनी अथवा दूसरों की आत्मा का हनन करना पसंद नहीं करता, इसलिए वह ईर्ष्या-द्वेष जैसी भावनाओं से मुक्त होकर मानव-मात्र को अपने परिवार का सदस्य मानता है। निश्छल हृदय होने के कारण वह आसुरी वृत्तियों से सर्वथा मुक्त होता है। उसमें ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति, विश्वास एवं निष्ठा होती है, जिससे उसकी आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। जीवन को सरस और मधुर बनाने के लिए आत्मसम्मान रसायन-तुल्य है।

Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन

Copyright 2024 by Tiwari Academy | A step towards Free Education

google-news

NCERT Books

NCERT Class 8 Hindi Books PDF Download [Updated 2023-24]

Ncert books for class 8 hindi pdf download.

Download  NCERT Books for Class 8 Hindi as per the Latest CBSE Syllabus 2021-22. Study from NCERT Class 8th Hindi Notes & score well in exams.

  • NCERT Book for Class 8 Vasant Textbook PDF
  • NCERT Book for Class 8 Durva Textbook PDF
  • NCERT Book for Class 8 Bharat ki Khoj Textbook PDF
  • NCERT Book for Class 8 Sanshipt Budhcharit Textbook PDF

NCERT Hindi Book For Class 8 Vasant Chapter-wise PDF

  • Chapter 1  ध्वनि
  • Chapter 2  लाख की चूड़ियाँ
  • Chapter 3  बस की यात्रा
  • Chapter 4  दीवानों की हस्ती
  • Chapter 5  चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
  • Chapter 6  भगवान के डाकिये
  • Chapter 7  क्या निराश हुआ जाए
  • Chapter 8  यह सबसे कठिन समय नहीं
  • Chapter 9  कबीर की साखियाँ
  • Chapter 10  कामचोर
  • Chapter 11  जब सिनेमा ने बोलना सीखा
  • Chapter 12  सुदामा चरित
  • Chapter 13  जहाँ पहिया हैं
  • Chapter 14  अकबरी लोटा
  • Chapter 15  सूरदास के पद
  • Chapter 16  पानी की कहानी
  • Chapter 17  बाज और साँप
  • Chapter 18  टोपी

NCERT Hindi Book For Class 8 Durva Chapter-wise PDF

  • Class 8 Durva Chapter 1
  • Class 8 Durva Chapter 2
  • Class 8 Durva Chapter 3
  • Class 8 Durva Chapter 4
  • Class 8 Durva Chapter 5
  • Class 8 Durva Chapter 6
  • Class 8 Durva Chapter 7
  • Class 8 Durva Chapter 8
  • Class 8 Durva Chapter 9
  • Class 8 Durva Chapter 10
  • Class 8 Durva Chapter 11
  • Class 8 Durva Chapter 12
  • Class 8 Durva Chapter 13
  • Class 8 Durva Chapter 14
  • Class 8 Durva Chapter 15
  • Class 8 Durva Chapter 16
  • Class 8 Durva Chapter 17
  • Class 8 Durva Chapter 18
  • Class 8 Durva Chapter 19

NCERT Hindi Book For Class 8 Bharat ki Khoj Chapter-wise PDF

  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 1
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 2
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 3
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 4
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 5
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 6
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 7
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 8
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 9

NCERT Hindi Book For Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter-wise PDF

  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 1
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 2
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 3
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 4
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 5

Leave a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

class 8 essay in hindi

निबंध लेखन, हिंदी में निबंध| Hindi Essay Writing Topics

निबंध लेखन, Hindi Essay Topics

निबंध लेखन हिंदी में – Essay writing in Hindi Topics for class 10, 9

Essay writing definition, tips, examples, निबंध लेखन की परिभाषा, निबंध लेखन के उदाहरण.

  निबंध लेखन Essay Writing in Hindi – इस लेख में हम निबंध लेखन के बारे में जानेंगे। निबंध होता क्या है? निबंध के मुख्य अंग कौन-कौन से हैं? पाठ्यक्रम में निबन्ध-लेखन को क्यों जोड़ा गया है? निबंध कितनी प्रकार के होते हैं और उन्हें लिखते समय किन विभागों में बाँटना चाहिए जिससे उन्हें लिखने में आसानी हो? निबंध को लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इन सभी प्रश्नों को जब आप अच्छे से समझ जाएँगे, तो आपको कभी भी किसी भी निबंध को लिखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

निबंध (Essay)

निबंध की परिभाषा (definition of essay), निबंध के विषय (essay topics in hindi), निबंध के अंग (parts of an essay), निबंध के प्रकार (types of essays).

कई बार लोगों द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि आखिर निबंध क्या है? और निबंध की परिभाषा क्या है? वास्तव में निबंध एक प्रकार की गद्य रचना होती है। जिसे क्रमबद्ध तरीके से लिखा गया हो।

निबंध किसी भी विषय के मुख्य विचार और नज़रिए का एक सुव्यवस्थित रूप है । निबंध किसी एक विशेष विषय पर आधारित होता है। निबंध जानकारी, विचार या भावनाओं के संचार का एक प्रबल माध्यम है । निबंध के द्वारा व्यक्ति अपने विचारों का संचार करने में समर्थ हो सकता है। निबंध लेखन आपको एक ऐसा सुअवसर प्रदान करता है, जिससे आप अपने ज्ञान को दूसरों के सम्मुख प्रकट करते हैं।    Top   Related – Essays in Hindi  

अपने मानसिक भावों या विचारों को संक्षिप्त रूप से तथा नियन्त्रित ढंग से लिखना ‘निबन्ध’ कहलाता है। दूसरे शब्दों में – किसी विषय पर अपने भावों को पूर्ण रूप से क्रमानुसार लिपिबद्ध करना ही ‘निबंध’ कहलाता है।

‘निबंध’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- नि + बंध। इसका अर्थ है भली प्रकार से बंधी हुई रचना। अर्थात वह रचना जो विचारपूर्वक, क्रमबद्ध रूप से लिखी गई हो। इसके आधार पर हम सरल शब्दों में कह सकते हैं – ‘निबंध वह गद्य रचना है, जो किसी विषय पर क्रमबद्ध रूप से लिखी गई हो।’    Top   Related – Soil Pollution Essay in Hindi  

साधारण रूप से निबंध के विषय परिचित विषय होते हैं, यानी जिनके बारे में हम सुनते, देखते व पढ़ते रहते हैं; जैसे – धार्मिक त्योहार, राष्ट्रीय त्योहार, विभिन्न प्रकार की समस्याएँ, मौसम आदि। जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल विचार-विमर्श के लिए हमें श्रेष्ठ निबंध लेखन की आवश्वयकता होती है। निबंध‍ किसी भी विषय पर लिखा जा सकता है। आज सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और वैज्ञानिक विषयों पर निबंध लिखे जा रहे हैं। संसार का हर विषय, हर वस्तु, व्यक्ति एक निबंध का केंद्र हो सकता है। हिंदी के प्रमुख साहित्यकार आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने निबन्ध को परिभाषित करते हुए कहा है- “निबन्ध लेखन में लेखक अपने मन की प्रवृत्ति के अनुसार स्वच्छंद गति से इधर-उधर फूटी हुई सूत्र शाखाओं पर विचरता चलता है।”

उपरोक्त परिभाषा का अर्थ है कि निबन्ध लेखक के मन की प्रवृत्ति के अनुरूप ही होना चाहिए और निबन्ध का लेखन स्वच्छन्द गति पर आधारित हो अर्थात निबंध ऐसा लिखना चाहिए कि लेखक का चिंतन, वैचारिक स्तर, विषय पर उसकी स्वयं की विचारधारा स्पष्ट हो जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त लेखक को नदी की धारा के समान बहना चाहिए, किसी अन्य के मत से प्रभावित हुए बिना। यह अत्यन्त आवश्यक है कि लेखक का व्यक्तिगत परिचय या स्वार्थ विषय-वस्तु को प्रभावित न करे। ज़रूरी नहीं कि आप जो भी लिखें वो सभी को स्वीकार्य हो, ज़रूरी ये है कि आप निष्पक्ष हो कर लिखें क्योंकि निष्पक्षता ही किसी निबंध की प्रथम और अंतिम कसौटी है।    Top   Related – Essay on Women Empowerment in Hindi  

निबंध के चार अंग निश्चित किए गए-

Essay format in Hindi - Parts

(1) शीर्षक – शीर्षक आकर्षक होना चाहिए, ताकि लोगों में निबंध पढ़ने की उत्सुकता पैदा हो जाए। परन्तु यदि आप परीक्षा में बैठे हैं, तो आपको शीर्षक पहले से ही दिया गया होगा।

(2) प्रस्तावना – निबंध की श्रेष्ठता की यह नींव होती है। इसे भूमिका भी कहा जाता है। यह अत्यंत रोचक और आकर्षक होनी चाहिए परन्तु यह बहुत लम्बी नहीं होनी चाहिए। भूमिका इस प्रकार की हो जो विषयवस्तु की झलक प्रस्तुत कर सकें। जो कि पाठक को निबंध पढ़ने के लिए प्रेरित कर सके। निबंध की शुरुआत किसी सूक्ति, श्लोक या किसी उदाहरण से करनी चाहिए। अच्छी प्रभावोत्पादक पंक्तियों का प्रयोग परीक्षक पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे विद्यार्थी को अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आकर्षक प्रारम्भ पाठक या परीक्षक के मन में निबंध को आगे पढ़ने के लिए उत्सुकता जगाता है। निबंध में विषय का संक्षिप्त परिचय और वर्तमान स्वरूप भी विद्यार्थी को भूमिका खंड में देना चाहिए।  भूमिका लिखते समय यह बात ध्यान रखनी बहुत आवश्यक है कि भूमिका का विषय से सीधा जुड़ाव होना चाहिए।

(3) विषय-विस्तार – इसमें तीन से चार अनुच्छेदों में विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किए जाते हैं। प्रत्येक अनुच्छेद में एक-एक पहलू पर विचार लिखा जाते है। यह निबंध का सर्वप्रमुख अंश है। इनका संतुलित होना अत्यंत आवश्यक है। यहीं निबंधकार अपना दृष्टिकोण प्रगट करता है। जब कोई निबंध लिखना हो तो रफ लिख लेना चाहिए कि, पहले क्या बताना है, फिर प्वाइंट बना लो, इसके बाद उन्हें पैराग्राफ में लिखो।

(4) उपसंहार – यह निबंध के अंत में लिखा जाता है। इस अंग में निबंध में लिखी गई बातों को सार के रूप में एक अनुच्छेद में लिखा जाता है। इसमें संदेश भी लिखा जा सकता है। उपदेश, दूसरे के विचारों को उद्घृत कर (लिख कर) या कविता की पंक्ति के माध्यम से निबंध समाप्त किया जा सकता है।    Top  

Related – Vayu pradushan par nibandh in Hindi

निबंध के प्रकार और उन्हें किन विभागों में बाँटा जा सकता है जिससे निबंध लेखन सरल हो सके –

विषय के अनुसार प्रायः सभी निबंध तीन प्रकार के होते हैं –

Hindi essay types

(1) वर्णनात्मक – किसी सजीव या निर्जीव पदार्थ का वर्णन वर्णनात्मक निबंध कहलाता है। ये निबंध स्थान, दृश्य, परिस्थिति, व्यक्ति, वस्तु आदि को आधार बनाकर लिखे जाते हैं। वर्णनात्मक निबंध के लिए अपने विषय को निम्नलिखित विभागों में बाँटना चाहिए-

1. यदि विषय कोई ‘प्राणी’ हो – (i) श्रेणी  (ii) प्राप्तिस्थान (iii) आकार-प्रकार (iv) स्वभाव (v) विचित्रता (vi) उपसंहार

2. यदि विषय कोई ‘मनुष्य’ हो – (i) परिचय (ii) प्राचीन इतिहास (iii) वंश-परंपरा (iv) भाषा और धर्म (v) सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

3. यदि विषय कोई ‘स्थान’ हो (i) अवस्थिति (ii) नामकरण (iii) इतिहास (iv) जलवायु (v) शिल्प (vi) व्यापार (vii) जाति-धर्म (viii) दर्शनीय स्थान (ix ) उपसंहार

4. यदि विषय कोई ‘वस्तु’ हो (i) उत्पत्ति (ii) प्राकृतिक या कृत्रिम (iii) प्राप्तिस्थान (iv) किस अवस्था में पाई जाती है (v) कृत्रिमता का इतिहास (vi) उपसंहार

5. यदि विषय ‘पहाड़’ हो (i) परिचय (ii) पौधे, जीव, वन आदि (iii) गुफाएँ, नदियाँ, झीलें आदि (iv) देश, नगर, तीर्थ आदि (v) उपकरण एवं शोभा (vi) वहाँ बसनेवाले मानव और उनका जीवन

(2) विवरणात्मक – किसी ऐतिहासिक, पौराणिक या आकस्मिक घटना का वर्णन विवरणात्मक निबंध कहलाता है। यात्रा, घटना, मैच, मेला, ऋतु, संस्मरण आदि का विवरण लिखा जाता है।

विवरणात्मक निबंध लिखने के लिए दिए गए विषय को निम्नलिखित विभागों में बाँटना चाहिए-

1. यदि विषय ‘ऐतिहासिक’ हो – (i) घटना का समय एवं स्थान (ii) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि (iii) कारण, वर्णन एवं फलाफल (iv) इष्ट-अनिष्ट की समालोचना एवं आपका मंतव्य

2. यदि विषय ‘जीवन-चरित्र’ हो – (i) परिचय, जन्म, वंश, माता-पिता, बचपन (ii) विद्या, कार्यकाल, यश, पेशा आदि (iii) देश के लिए योगदान (iv) गुण-दोष (v) मृत्यु, उपसंहार (vi) भावी पीढ़ी के लिए उनका आदर्श

3. यदि विषय ‘भ्रमण-वृत्तांत’ हो – (i) परिचय, उद्देश्य, समय, आरंभ (ii) यात्रा का विवरण (iii) हानि-लाभ (iv) सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक एवं कला-संस्कृति का विवरण (v) समालोचना एवं उपसंहार

4. यदि विषय ‘आकस्मिक घटना’ हो – (i) परिचय (ii) तारीख स्थान एवं कारण (iii) विवरण एवं अन्त (iv) फलाफल (v) समालोचना (व्यक्ति एवं समाज आदि पर कैसा प्रभाव ?)

(3) विचारात्मक – किसी गुण, दोष, धर्म या फलाफल का वर्णन विचारात्मक निबंध कहलाता है।

इस निबंध में किसी देखी या सुनी हुई बात का वर्णन नहीं होता; इसमें केवल कल्पना और चिंतनशक्ति से काम लिया जाता है। विचारात्मक निबंध उक्त दोनों प्रकारों से अधिक श्रमसाध्य होता है। अतएव, इसके लिए विशेष रूप से अभ्यास की आवश्यकता होती है।

विचारात्मक निबंध लिखने के लिए दिए गए विषय को निम्नलखित विभागों में बाँटना चाहिए-

(i) अर्थ, परिभाषा, भूमिका और परिचय (ii) सार्वजनिक या सामाजिक, स्वाभाविक या अभ्यासलभ्य कारण (iii) संचय, तुलना, गुण एवं दोष (iv) हानि-लाभ (v) दृष्टांत, प्रमाण आदि (vi) उपसंहार

पाठ्यक्रम में निबन्ध-लेखन को क्यों समाहित किया गया – 1. विद्यार्थी अपने विचारों को एकत्र करना सीख पाए। 2. विचारों को संतुलित तरीके से व्यक्त कर पाएं। 3. भाषा को उपयुक्त रूप से प्रयोग करना सीख पाएं। 4. किसी भी विषय पर छात्रों के स्वयं के विचार हों। 5. उनका वैचारिक स्तर निश्चित हो सके। 6. संवेदनात्मक व वैचारिक स्तर पर परिपक्व हो सके। 7. वे अपने विचारों को सकारात्मक दिशा दे पाए। 8. अपने विचारों को दृढ़ता से रखना सीख सके। 9. आलोचनात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके। 10. रटन्तू तोता न बन विचारशील प्राणी बन सके।    Top  

Related – Pollution Essay in Hindi

निबन्ध लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए- (1) निबन्ध लिखने से पूर्व सम्बन्धित विषय का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। (2) क्रमबद्ध रूप से विचारों को लिखा जाये। (3) निबन्ध की भाषा रोचक एवं सरल होनी चाहिए। (4) निबन्ध के वाक्य छोटे-छोटे तथा प्रभावशाली होने चाहिए। (5) निबन्ध संक्षिप्त होना चाहिए। अनावश्यक बातें नहीं लिखनी चाहिए। (6) व्याकरण के नियमों और विरामादि चिह्नों का उचित प्रयोग होना चाहिए। (7) विषय के अनुसार निबन्ध में मुहावरों का भी प्रयोग करना चाहिए। मुहावरों के प्रयोग से निबन्ध सशक्त बनता है। (8) निबंध के विषय पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करें। (9) आरंभ, मध्य अथवा अंत में किसी उक्ति अथवा विषय से संबंधित कविता की पंक्तियों का उल्लेख करें। (10) निबंध की शब्द-सीमा का ध्यान रखें और व्यर्थ की बातें न लिखें अर्थात विषय से न हटें। (11) विषय से संबंधित सभी पहलुओं पर अपने विचार प्रकट करें। (12) सभी अनुच्छेद एक दूसरे से जुड़े हों। (13) वर्तनी व भाषा की शुद्धता, लेख की स्वच्छ्ता एवं विराम-चिह्नों पर ध्यान दें।

Recommended Read –

  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Hindi Essays

  • असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध
  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध
  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • मुद्रास्फीति पर निबंध
  • युवाओं  पर निबंध
  • अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध
  • सच्चे धर्म पर निबंध
  • बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध
  • सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध
  • छात्र जीवन पर निबंध
  • स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध
  • भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है
  • दूरस्थ शिक्षा पर निबंध
  • प्रधानमंत्री पर निबंध
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता
  • हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • आतंकवाद पर निबंध
  • भारत के पड़ोसी देश पर निबंध
  • पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध
  • किसान आंदोलन पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध
  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • 312 हिंदी मुहावरे अर्थ और उदाहरण वाक्य
  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • Pappachi’s Moth Summary, Explanation, Difficult Words | JKBOSE Class 10 English Lesson 6
  • The Sermon at Benares Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • Long walk to Freedom Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • Congratulations Message in Hindi | बधाई संदेश
  • Have you ever seen…? Question Answers Class 9 Maharashtra State Board
  • Have you ever seen…? Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 9 English
  • From the Diary of a Young Girl Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • Teacher’s Day Wishes in Hindi
  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
  • Janmashtami Messages in Hindi
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Important Days

  • National Space Day Quiz| National Space Day MCQs
  • World Soil Day – Date, History, Significance
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings by Famous people 2024
  • Calendar MCQ Quiz for Various Competitive Exams
  • CUET 2024 MCQ Quiz on Important Dates

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

Hindi Essay | हिंदी में निबंध for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

Hindi essay for classes 3 to 12 students, benefits of essay writing:.

To be efficient in any language it is crucial to enhance the writing power in that significant language. Essay writhing is the most positive way of developing students’ skills and knowledge upon writing. Students get to know about different topics when they research to write about any important fact. Besides that, essay writing is beneficial to increase the vocabulary power of students as they use various words to express their views and thoughts. From essay writing students will be encouraged to upgrade their other skills. They will be interested to participate in many events of writing which is effective to improve their talents in extra-curricular activities. When students get the correct guidance and suggestions from their school environment they will eventually start to focus on a specific aspect of learning more. So, it is teachers’ responsibility to encourage children for writing essays on their own language for expressing their thoughts. Essay writing in Hindi is equally important for students who have Hindi as a subject in school. If they focus on Hindi learning from the beginning level then they do not have to worry about learning critical chapters in higher studies. Besides that they should focus on enhancing their essay writing skills which will enable them to give better performance in final exam. As a result, they will score well in exam and feel satisfied with their learning outcomes. The most important fact is that, essay writing skill will reduce the fear of writing among students. They will feel more interested to write essay on any given topic at any time after gathering the knowledge about the perfect ways of writing essays.

Essay writing in Hindi:

It is quite natural that students having Hindi as important subject in school must learn Hindi from the basic concepts. We find Hindi as important basically in CBSE and ICSE schools where students have options to choose Hindi or any other regional language. But for schools governed by state boards the entire education mode comes in Hindi medium. So, in both cases students have to focus on learning their Hindi language from the starting level. Essay writing is the significant part of their Hindi curriculum like all other languages. It will be beneficial for themselves if they focus on writing Hindi essays from the beginning level. They should understand each part of Hindi essays including pattern, style, word count to present a compete essay. By understanding each part students will be efficient in writing Hindi essays which will affect their overall score in exam. Some students may find it difficult to write Hindi essays on any topic smoothly. For that we are advising to grasp the basic knowledge of writing pattern and expressing their thoughts in a definite way. It is not possible for students to write Hindi essays from the beginning of their academics. They first need proper guidance and suggestions which they can find in examples of Hindi essays on different topics. Students of state level boards have to write Hindi essays from the primary section whereas CBSE and ICSE students write Hindi essays after primary education. We have provided Hindi essays on significant topics for all classes based on different boards. Students will be definitely benefitted if they follow the writing pattern and style of using language in those essays completely. They can rely on the essays fully as all are prepared according to the board guidelines by expert teachers. We are hopeful that students will take the help of these Hindi essays for enhancing their writing quality and using of language. We have provided the direct links to download all essays in this article. So, students do not need to search here and there for getting list of Hindi essays. They can easily download all the essays from the links in pdf format and read according to their convenience.

Conclusion:

Faqs:      .

  • articles in hindi

हिंदी दिवस 2024 पर बड़े और छोटे निबंध स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

हिंदी दिवस पर निबंध: हिंदी, भारत की मातृभाषा है। यह सबसे अधिक बोली जाने वाली और सम्मानित भाषाओं में से एक है। छात्रों को नीचे दिए गए निबंधों को पढ़कर इसके बारे में अधिक जानना चाहिए।   हिंदी दिवस 2024 पर 150 - 200 शब्दों का निबंध हिंदी में पाने के लिए इस लेख को पढ़ें।.

Atul Rawal

Hindi Diwas Par Nibandh: भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और उसका जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्रीय एकता और विविध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है।   इस अवसर पर, स्कूल, छात्रों को हिंदी और इसके महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए स्कूल प्राधिकारी और शिक्षक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। स्कूल छात्रों को अधिक जानकार और खुद को अभिव्यक्त करने में आत्मविश्वासी बनाने के लिए निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं।

यहां आपको हिंदी दिवस पर निबंधों के कुछ उदाहरण मिलेंगे। ये हिंदी दिवस निबंध हिंदी में हैं, जिसका उद्देश्य हिंदी दिवस 2024 के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करना है। हिंदी दिवस निबंध 150-200 शब्दों के हैं। छात्रों के लिए हिंदी दिवस पर निबंध देखें।

  • Hindi Diwas Essay in English
  • Hindi Diwas Speech For Students
  • Hindi Diwas Slogans

हिंदी दिवस पर 10 पंक्तियां (10 Lines on Hindi Diwas)

  • हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है।
  • यह भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी को बढ़ावा देने और मनाने के लिए है।
  • हिंदी भारत की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • हिंदी भाषा का प्रयोग भारत में व्यापक रूप से किया जाता है।
  • हिंदी दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
  • इन कार्यक्रमों में कविता पाठ, नाटक, गायन आदि शामिल होते हैं।
  • हिंदी दिवस का उद्देश्य लोगों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
  • यह दिन हमें हिंदी भाषा का सम्मान करने और इसका उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
  • हिंदी दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
  • हिंदी भाषा का प्रयोग भारत के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (Essay on Hindi Diwas in Hindi)

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (150 शब्द).

अधिकांश भारतीयों के लिए हिंदी एक भाषा नहीं बल्कि एक भावना है। 14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ब्योहर राजेंद्र सिम्हा की जन्मतिथि है। वह एक प्रमुख हिंदी विद्वान थे और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।

हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसकी लिपि देवनागरी है। यह भाषा विविध भाषाई और सांस्कृतिक परिदृश्य को एक साथ जोड़ने में एकीकृत भूमिका निभाती है। एक भाषा के रूप में हिंदी संचार के माध्यम के रूप में कार्य करती है जो लोगों और क्षेत्रों को जोड़ती है, राष्ट्रीय पहचान की भावना को बढ़ावा देती है।

हिंदी दिवस 2024 के अवसर पर हमें अपनी भाषा का सम्मान करने और इसके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की शपथ लेनी चाहिए। हिंदी दिवस का उत्सव भाषाई और सांस्कृतिक बहुलवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (200 शब्द)

हिंदी दिवस पर, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि भारत कई क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों के साथ भाषाई विविधता का देश है। हिंदी दिवस राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में हिंदी को कायम रखते हुए इस विविधता को संरक्षित और सम्मान करने की आवश्यकता की याद दिलाता है। हिंदी दिवस सिर्फ एक भाषा का उत्सव नहीं बल्कि भारत की विविधता में एकता का भी उत्सव है।

14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ब्योहर राजेंद्र सिम्हा की जन्मतिथि है। वह एक प्रमुख हिंदी विद्वान थे और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (250 शब्द)

14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है। 26 जनवरी, 1950 को हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाया गया था, उसी दिन जब भारतीय संविधान लागू हुआ था। इस निर्णय को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया, जिसने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी को भारत सरकार की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी, जिसका उपयोग एक संक्रमणकालीन अवधि के लिए किया जाना था।

14 सितंबर वह दिन है जब भारतीय हर साल हिंदी दिवस मनाते हैं। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ब्योहर राजेंद्र सिम्हा की जन्मतिथि है। वह एक प्रमुख हिंदी विद्वान थे और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।

हिंदी दिवस मनाने के और भी कई कारण हैं; आइए उन पर चर्चा करें। समय के साथ, आधुनिकीकरण के इस दौर में विकसित होने के साथ-साथ हमारा हिंदी का ज्ञान भी कम होता जा रहा है। इस प्रकार, हिंदी दिवस का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण हिंदी को एक भाषा के रूप में बढ़ावा देना है। दूसरा कारण राष्ट्र में भाषाई इकाइयों को बढ़ावा देना है। हिंदी दिवस का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत और बहुभाषावाद को बढ़ावा देना भी है। इससे हम अपनी राष्ट्रीय पहचान, शिक्षा और साक्षरता की रक्षा कर सकते हैं। दार्शनिकों और महान शिक्षाविदों ने कहा है कि जो राष्ट्र अपनी भाषा का सम्मान और पालन नहीं करता, उसका विनाश आसान होता है। इस प्रकार, हमें अपनी विरासत को जीवित रखना चाहिए और अपनी भावी पीढ़ियों और उनकी जड़ों के ज्ञान को मजबूत करने के लिए इसका पालन करना चाहिए। आइए मिलकर इस हिंदी दिवस को मनाएं। 

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (500 शब्द)

हिंदी दिवस, भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी को बढ़ावा देने और मनाने के लिए मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हिंदी भाषा के महत्व और योगदान को उजागर करता है।

हिंदी दिवस का पहली बार मनाया जाना 1949 में हुआ था। उस समय, भारत की संविधान सभा ने हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। हिंदी दिवस को मनाने का निर्णय इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए लिया गया था।

हिंदी भाषा भारत की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह देश की विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों को जोड़ने में मदद करती है। हिंदी भाषा का व्यापक रूप से भारत में और दुनिया भर में उपयोग किया जाता है। यह शिक्षा, व्यापार, और सरकारी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में कविता पाठ, नाटक, गायन, और भाषण शामिल होते हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को हिंदी भाषा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

हिंदी दिवस का भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा है। यह हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। हिंदी भाषा का उपयोग बढ़ने से देश की एकता और राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करने में मदद मिली है। हिंदी भाषा का व्यापक उपयोग भारत के विकास और प्रगति में भी योगदान देता है।

यदि आपको 500 शब्दों का हिंदी दिवस निबंध दिया गया है, तो शब्द संख्या बढ़ाने के लिए उपरोक्त हिंदी दिवस निबंध में अधिक जानकारी जोड़ें। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए हिंदी दिवस भाषण को देख सकते हैं। अपने निबंध में हिंदी दिवस के नारे जोड़ने से यह और अधिक आकर्षक हो जाएगा।

  • Hindi Day 2024 Slogans, Thoughts and Quotes
  • हिंदी दिवस पर भाषण 2024
  • हिंदी दिवस पर कविताएँ
  • Hindi Diwas Drawing Ideas 2024
  • Hindi Diwas Thoughts, Quotes in Hindi

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी , रिजल्ट , स्कूल , सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

  • हिंदी दिवस पर निबंध में क्या शामिल करना चाहिए? + आप हिंदी का इतिहास, भारतीय संस्कृति में इसका महत्व और हिंदी सीखने और बोलने के फायदों के बारे में लिख सकते हैं। आप हिंदी भाषा से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों या कहानियों को भी साझा कर सकते हैं।
  • अपने हिंदी दिवस निबंध को आकर्षक कैसे बनाएं? + अपने विचारों को स्पष्ट करने के लिए उदाहरणों, कहानियों और उद्धरणों का उपयोग करें। अपनी भाषा को सरल और समझने में आसान रखें।
  • UGC NET Re Exam City Intimation Slip 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024 Live
  • यूपी पुलिस एग्जाम एनालिसिस 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024
  • UGC NET उत्तर कुंजी 2024
  • बिहार पुलिस SI प्रोबेशन मेंस एडमिट कार्ड 2024
  • एमपी पैट एडमिट कार्ड 2024
  • बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024
  • Teachers Day Poem in Hindi
  • Teachers Day Speech in Hindi
  • स्कूल की बात

Latest Education News

आज से बढ़ गयी UPI से पेमेंट की सीमा, जानें क्या है नई लिमिट?

Ayodhya Surpasses Varanasi: Most Popular Tourist Destinations in Uttar Pradesh

PSEB Punjab Board Class 12 Chemistry Model Test Paper 2025: Download Sample Paper for Free

CBSE Class 10 Maths Chapter-Wise Competency-Based Questions With Answer Key 2024-25: Free PDF Download

Rajasthan Police Constable Admit Card 2024 OUT: प्रोफिशिएंसी टेस्ट एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

Today’s School Assembly News Headlines (16th September): IMD Issues ‘Red’ Alert in West Bengal, Jharkhand, Odisha for Heavy Rainfall, Arvind Kejriwal to Vacate CM's House in Next 15 days and More

ADRE Grade 4 Admit Card 2024 ; Check Exam Syllabus/Pattern, Subjects and Marking Scheme

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: Office Assistant prelims results expected soon at ibps.in: Check Date and Time

वाराणसी को पीछे छोड़, यूपी का यह शहर बना पर्यटकों की पहली पसंद, देखें टॉप 5 शहरों की लिस्ट

Weekly Current Affairs Quiz (09-16 Sept 2024): Boost Your Exam Score With Top Insights!

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 09 सितंबर 16 सितंबर 2024

Brain Teaser: High IQ Above 120? Prove Your Genius by Finding the Hidden Alien in Just 5 Seconds!

List of the Top 5 Most Venomous Spiders in the World

Picture Puzzle IQ Test: Only the smartest can spot the mistake in 5 seconds!

Top 5 Words Of the Day for School Morning Assembly: 16th September 2024

Haryana Assembly Election 2024: PM मोदी और पांच CM सहित BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, देखें सभी नाम

Visual Skill Test: Only 2% of geniuses can find the word jeep in 9 seconds!

RRB NTPC Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में 11558 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस 89 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 1 सीट CPM को, यहां देखें सभी के नाम

Haryana BJP Candidate List 2024: सभी 90 बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम

Talk to our experts

1800-120-456-456

NCERT Solutions For Class 8 Hindi Vasant

  • NCERT Solutions

ffImage

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant - Free PDF Download

CBSE Class 8 Hindi Vasant comprises 18 chapters based on poems and prose written by famous authors of all times. Preparing these chapters will need the assistance of NCERT Solutions Class 8 Hindi Vasan t. These solutions have been compiled by experts to provide assistance in studying the chapters completely and scoring more in the exams.

Detailed Overview of Class 8 Hindi Vasant NCERT Solutions

Class:

Subject:

(Vasant)

Number of Chapters:

18

Content Type:

Text, Videos, Images and PDF Format

Academic Year:

2024-25

Medium:

English and Hindi

Available Materials:

Chapter Wise

Other Materials

Download Chapter Wise List of NCERT Solutions Class 8 Hindi Vasant PDF

Follow the NCERT Solutions Class 8 Hindi Vasant Overview and download the free PDF versions of the solutions according to your need. You can conveniently access these files and proceed to resolve doubts on your own for all the chapter exercises.

Learn how the experts have skillfully answered the questions to develop a unique strategy. Use this strategy to answer all the questions within the given time and score more in the Hindi exams.

Chapters of Vasant Textbook

The class 8 syllabus of Hindi Vasant includes the following chapters. The chapters are specifically designed to help in creating a better understanding of Hindi literature.

The NCERT Vasant book for Class 8 is regarded as a valuable material for test preparation. This book contains everything you'll need to effectively prepare for the interview and get the grades you want. This textbook is ideal for self-study because all of the content is provided in a straightforward manner using plain language. The textbook would also assist students in improving their Hindi by reinforcing the language's fundamental notions. It's why NCERT Book is recommended by CBSE and several other state boards for students to improve overall linguistic competence and score well enough in their examinations.

Students of Class 8 of the CBSE board follow the Hindi Book Vasant for their schoolwork. NCERT Solution for Hindi Vasant Class 8 are provided to students so that they can get the help that they need. Vasant Class 8 Solutions will cover all the important questions from the latest edition of NCERT book Class 8 Hindi Vasant. So, there is no doubt about the fact that students will easily be able to gain a strong knowledge of the subject.

You can also download NCERT Solutions for Class 8 Maths and NCERT Solution for Class 8 Science to help you to revise complete syllabus and score more marks in your examinations.

NCERT Class 8 Hindi Vasant Chapterwise Solutions

Arrow-right

NCERT Book Solutions for Class 8 Hindi Vasant - PDF Solutions

It is really important for students of Class 8 to maintain a good foundation in different topics that are provided in the curriculum of the schools. Class 8 is an important milestone for students. Hence, NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant would be a helping hand. These solutions are well-crafted and detailed. So, students can use these to prepare for the exams and score better marks. Also, it helps a lot when it comes to doing homework as well. 

This is your chance to choose the NCERT Hindi Vasant Class 8. The solutions are created with the main aim of answering the questions which students might feel are too complicated for them. With the help of Hindi Vasant Class 8 solutions, you don’t have to put much time into crafting answers because they are already done by the experts. So, it makes the task of studying and homework much simpler. Since it is really important to pay attention in class and interpret what the texts are trying to say, there are some fairly difficult questions at the end of every chapter. Hindi Vasant Class 8 solutions provide an insight into the chapter and also improve the skills of comprehension and interpretation in students. 

Chapter 1 - Dhwani

This poem is about how the poet wants to take flowers’ laziness away and make them energetic. It also discusses the spring season and its relevance.

Chapter 2 - Lankh ki Chudiyan

This chapter covers the story of the ‘Machine Age’ and the changes it has brought into the world. In the story, the author visits his uncle’s village and talks about the unemployment issues caused by the machines.

Chapter 3 - Bus ki Yatra

‘Bus ki Yatra is about the experience of an author while traveling on a bus. He explains the bus condition and talks about the advice he received from people when taking the bus.

Chapter 4 - Diwanon ki Hasti

‘Diwanon ki Hasti’ is a poem written by Bhagwati Charan Verma where you will learn about his perspective on life and how he feels about the beggars.

Chapter 5 - Chiththiyon ki Anuthi Duniya

In this chapter, you will learn about letters and the importance of pin code, stamps, etc. You will also learn what will happen if you use the wrong stamps while sending a letter.

Chapter 6 - Bhagwan ke Dakiae

In the ‘Bhagwan ke Dakiae’ poem, the poet presents clouds and birds as messengers or postmen of gods. You will also learn about the kind of messages the poet writes about and who can read these letters.

Chapter 7 - Kya Nirash Huaa Jaae

In this chapter, you will learn about the experiences the author had being cheated by people. The author talks about how important it is to be careful and how preaching is much easier said than done.

Chapter 8 - Yah Sab Se Kathin Samay Nahi

In this poem, the poet Jaya Jadwani talks about how if we have courage to fulfill our goals, there won’t be any difficult times.

Chapter 9 - Kabir ki Sakhiyan

In this chapter, you will be learning some powerful verses written by the famous poet Kabir.

Chapter 10 - Kaamchor

Through this chapter, the author tries to help the reader understand the importance of sharing responsibilities, hard work, and getting involved in household chores. 

Chapter 11 - Jab Cinema Ne Bolna Sikha

In this chapter, you will learn about Indian cinema’s amazing history and how sound technologies changed the movie-viewing experience. You will also learn about movie dubbing and other movie-related trivia.

Chapter 12 - Sudama Charit

This chapter covers the story of Lord Krishna and Sudama, his friend. You will learn about how Lord Krishna helped Sudama with his troubles.

Chapter 13 - Jaha Pahiya Hai

In this chapter, you will learn about how cycling became an important part for women's rights social movement in rural Tamil Nadu.

Chapter 14 - Akbari Lota

This story by Annapurnanand Verma is about Bhilwasi who steals from his wife and fools a person through a fake story.

Chapter 15 - Surdas ke Pad

This chapter is based on Lord Krishna’s childhood.

Chapter 16 - Paani ki Kahani

This story from Ramchandra Tiwari is about water, the transpiration process in plants, and other concepts.

Chapter 17 - Baaj aur Saanp

In this chapter, you will read about the story of the snake and the brave hawk. You will find out how humans were able to fulfill their flying aspirations in the sky.

Chapter 18 - Topi

This is a fun story about two sparrows arguing about human clothing. Learn how the female sparrow is able to fulfill her dream of having a cap woven for her and what happens when kind sees her beautiful cap.

NCERT Hindi Vasant Class 8 Solution 

You can download the Vasant Class 8 PDF without any difficulty at our website. It is really important these days to get a hold of the chapters in every subject. This is where Vedantu can help. These solutions are provided for students so that they can find out the answers to questions when they find it too hard. It is of extreme importance for the students of Class 8 to score good marks.

Here are some of the most important reasons why students need to follow the NCERT Solutions Class 8 Hindi Vasant. We hope that this will help you out. 

Reliable Solutions

One of the best things about the NCERT Solution Class 8 Hindi Vasant from Vedantu is that these solutions are definitely more apt and reliable than any others. These solutions are created with the leading team of experts and experienced teachers. They have done thorough research to present the best solutions according to the latest curriculum of the CBSE board. The aim is to help the students understand the ideas behind each poem in the best possible way. Hence, there is no doubt that the answers will be well thought out and will be easy to understand for the Class 8 students. This is also a great resource from an exam point of view. You will learn to frame good answers and score high in your exams. Vedantu’s Class 8 Hindi Solutions is also very helpful in revision. 

Understanding The Concept 

Most of the time, students who are in Class 8 aren’t really able to concentrate on class and they miss out on important topics. With the help of Vasant NCERT book Class 8 solutions, they no longer have to worry about classwork. These answers which are provided here are definitely easy to understand and hence will not pose much of a challenge for students. For those who need some additional help with their Hindi knowledge in Class 6 choosing the NCERT 8th class, Hindi Vasant solution would be a good idea. 

Important Questions From Every Chapter 

Here is another important reason why going for NCERT 8th class Hindi book Vasant solution would be recommended for students. There are some important questions in the chapters which help in increasing the skills of the students. By having the answers to these questions, students can score good marks in the examination. 

Get Your Hands On CBSE Class 8 Hindi Vasant solution

Do you know where you are going to find some of the best solutions for Vasant Hindi Class 8 questions? Vedantu is one of the places where you can find all that you are looking for regarding the CBSE Class 8 Hindi Vasant solution. We have carefully drafted answers from experts who have experience in providing the guidance and lectures that students need. Rely on the services of Vedantu and you will not regret it later. 

CBSE Class 8 Hindi Vasant NCERT Solutions - Salient Features of the NCERT Solutions 

Class 8 Hindi has a vivid syllabus of prose, poems, stories, and essays written by famous authors. The salient features of NCERT SOlutions are as follows:

These chapters have been handpicked by the CBSE board to ensure the development of Hindi language and comprehension skills among the students.

Preparing these chapters will need 8th Standard Hindi Vasant Notes and the solutions to the respective exercise questions. These questions have also been framed to help the students check how better they have understood the context of a chapter. This is where the solutions framed by the experts of Vedantu will become very useful.

The solutions have been prepared by following the CBSE guidelines and the latest syllabus to cover and explain the context of the chapters. Students will find the easy language used to compile the answers comprehensible. They will be able to learn these answers faster and understand the context better.

Each exercise of a chapter has fundamental questions that students can use to assess their preparation level. Their preparation will take a productive course with the assistance of these solutions.

CBSE Class 8 Hindi Vasant NCERT Solutions - Benefits NCERT Solution

Following are the benefits of NCERT Solutions of CBSE Class 8 Hindi Vasant:

The solutions of a chapter have been formulated in a PDF file that students can download and access anytime. This file is free to download for the convenience of the students. You can also find out the solutions to the chapters you need according to your study curriculum and make your preparation sessions more productive.

Follow how the experts have answered the questions in these NCERT Class 8 Hindi solutions and learn how to answer fundamental questions. Develop your answering skills and find a unique way to score more in the exams.

Resolve your doubts based on the exercise questions to smoothly understand the context of these chapters. Make your chapter preparation stronger by referring to the solutions and completing the syllabus on time.

NCERT Solutions for Class 8

NCERT Solutions for Class 8 Maths

NCERT Solutions for Class 8 Science

NCERT Solutions for Class 8 English

NCERT Solutions for Class 8 Hindi

NCERT Solutions for Class 8 Social Science

Important Related Links for NCERT Class 8

CBSE Class 8 Revision Notes

NCERT Books for Class 8

Important Questions for CBSE Class 8

NCERT Exemplar Solutions for Class 8

CBSE Class 8 Syllabus

arrow-right

FAQs on NCERT Solutions For Class 8 Hindi Vasant

1. What is there in the NCERT Solutions for Class 8 Hindi?

The NCERT Solutions will have all the well-crafted answers for Class 8 Hindi chapters from the syllabus. Hence, there are all the answers that students are looking for and they are easily available for download on Vedantu’s website and application.

2. Where Will I Procure All the Solutions for Class 8 Hindi NCERT Book?

On the Vedantu portal, you will be able to find Class 8 Hindi book NCERT Solutions and that too for all the short answer type questions, long answer type questions and grammar questions.

3. How Will One Find the Solutions for Hindi Vasant Class 8 Book?

In the Class 8 Hindi book NCERT Solutions space on Vedantu, you’ll come across detailed solutions for your Vasant textbook questions that are created by our experts.

4. How to prepare Class 8 Hindi to score full marks?

Students must study each and every chapter thoroughly in order to score full marks in the Class 8 Hindi subject. After completing a chapter, students should practice writing answers to all the questions which are given at the end of each chapter. This will help the students to improve, not only their learning capacity but writing accurate answers also. It will help them to increase their writing speed and save time. Students should practice regularly to score high marks in Hindi subjects.

5. Where to find the solutions for NCERT Hindi books for Class 8 exam revision?

On the Vedantu study portal (website and the app), we are providing free solutions for your Class 8 NCERT Hindi books in a chapter-wise format. Students can refer to these solutions to revise one chapter at a time. This will help them to complete their revision of the entire syllabus effectively. All the solutions are very well written by the experts of Vedantu in such a way that they are easier to understand for all the students. These solutions help the students to save time during exams.

6. How to download Class 8 Hindi Vasant NCERT Solutions PDF?

Students can download NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant for free on the Vedantu platform. All the solutions are available in PDF format. Chapter-wise solutions are available making it easier for the students. Visit the Vedantu site (vedantu.com) and select study material and then NCERT solutions. Then, select NCERT Solutions for Class 8 Hindi. Students will be directed to a new page where they can find the Hindi books. Select Hindi Vasant and you will be able to find chapter-wise solutions. Students can use these solutions as their study material during their preparation for exams. 

7. Which is the best book for studying for the Class 8 Hindi exam?

CBSE recommends NCERT books for the students as these books are designed according to the CBSE guidelines. Selecting the right material is very important for the students to prepare effectively. So, it is recommended that students should prepare from the Class 8 NCERT Hindi books for their Class 8 Hindi exam. Students can practice all the important questions from the textbook by referring to Class 8 NCERT Hindi solutions and other study materials. 

8. Are NCERT solutions of Hindi Vasant Class 8 helpful for students?

Yes, the NCERT Solutions of Class 8 Hindi Vasant provided by the Vedantu are very helpful for the students as they are very well framed by the subject experts. All these solutions have made it easier for the students as they are written in an easy and simple language. These solutions are accurate which helps the students improve their answer writing in exams. All these solutions will help the students to save their time on homework as well as during exam preparation. 

NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 8

Cbse class 8 study materials.

myCBSEguide

  • NCERT solutions for Class...

NCERT solutions for Class 8 Hindi

Table of Contents

myCBSEguide App

Download the app to get CBSE Sample Papers 2023-24, NCERT Solutions (Revised), Most Important Questions, Previous Year Question Bank, Mock Tests, and Detailed Notes.

NCERT Solutions for Class 8 Hindi  includes all the questions provided in NCERT Books for 8th Class Hindi Subject. Here all questions are solved with detailed explanation and available for free to check  mycbseguide.com .

Book: National Council of Educational Research and Training (NCERT) Class: 8th Class Subject: Hindi

NCERT solutions for class 8 Hindi includes all the questions provided in NCERT text book which is prescribed for class 8 in schools. NCERT text book questions and answers help you to get thorough understanding of the concepts. It is always recommended to study NCERT books as it covers the whole syllabus. These questions with detailed explanation are now available in myCBSEguide for free to view and download.

NCERT solutions for Class 8 Hindi  Download as PDF

NCERT Class 8 Hindi Chapter wise Solutions

  • 02 बस की यात्रा(लाख की चूड़िया )
  • 03 बस की यात्रा
  • 04 दीवानों की हस्ती
  • 05 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
  • 06 भगवान के डाकिए
  • 07 क्या निराश हुआ जाए
  • 08 यह सब से कठिन समय नहीं
  • 09 कबीर की साखियाँ
  • 11 जब सिनेमा ने बोलना सिखा
  • 12 सुदामा चरित
  • 13 जहाँ पहिया है
  • 14 अकबरी लोटा
  • 15 सूरदास के पद
  • 16 पानी की कहानी
  • 17 बाज और साँप

NCERT Solutions for Class 8

  • Mathematics
  • Social Science
  • NCERT Solutions for Class 8 English

Text Book Solutions Class 8 Hindi PDF (Download) Free from myCBSEguide app and myCBSEguide website. Ncert solution class 8 Hindi includes text book solutions from Class 8 Hindi Book . NCERT Solutions for CBSE Class 8 Hindi have total 18 chapters. 8 Hindi NCERT Solutions in PDF for free Download on our website. Ncert Hindi class 8 solutions PDF and Hindi ncert class 8 PDF solutions with latest modifications and as per the latest CBSE syllabus are only available in myCBSEguide.

CBSE app for Students

To download NCERT Solutions for class 8 Social Science, Computer Science, Home Science,Hindi ,English, Maths Science do check myCBSEguide app or website. myCBSEguide provides sample papers with solution, test papers for chapter-wise practice, NCERT solutions, NCERT Exemplar solutions, quick revision notes for ready reference, CBSE guess papers and CBSE important question papers. Sample Paper all are made available through  the best app for CBSE students  and myCBSEguide website.

Test Generator

Create question paper PDF and online tests with your own name & logo in minutes.

Question Bank, Mock Tests, Exam Papers, NCERT Solutions, Sample Papers, Notes

Related Posts

  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Chitthiyo Ki Anuthi Duniya
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Bhagwan Ke Dakiye
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Kya Nirash hua jae
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Sudama Charit
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Jaha Pahiya Hai
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Akbari Lota
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Dhvani
  • NCERT solutions for Class 8 Hindi Lakh Ki Chudiyan

14 thoughts on “NCERT solutions for Class 8 Hindi”

Questions answers give

very very accha hai

Social science

It was very useful

very nice?????

Thanq NCERT …….. for such helps ….. ???

Easy to study ?

Very gud answers

Very gud answers!!

I didn’t get my answer here.

Leave a Comment

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKiDuniyacom

निबंध (Hindi Essay)

आजकल के समय में निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है, खासतौर से छात्रों के लिए। ऐसे कई अवसर आते हैं, जब आपको विभिन्न विषयों पर निबंधों की आवश्यकता होती है। निबंधों के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने इन निबंधों को तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये निबंध बहुत ही क्रमबद्ध तथा सरल हैं और हमारे वेबसाइट पर छोटे तथा बड़े दोनो प्रकार की शब्द सीमाओं के निबंध उपलब्ध हैं।

निबंध क्या है?

कई बार लोगो द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि आखिर निबंध क्या है? और निबंध की परिभाषा क्या है? वास्तव में निबंध एक प्रकार की गद्य रचना होती है। जिसे क्रमबद्ध तरीके से लिखा गया हो। एक अच्छा निबंध लिखने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जैसे कि – हमारे द्वारा लिखित निबंध की भाषा सरल हो, इसमें विचारों की पुनरावृत्ति न हो, निबंध के विभिन्न हिस्सों को शीर्षकों में बांटा गया हो आदि।

यदि आप इन बातों का ध्यान रखगें तो एक अच्छा निबंध(Hindi Nibandh) अवश्य लिख पायेंगे। अपने निबंधों के लेखन के पश्चात उसे एक बार अवश्य पढ़े क्योंकि ऐसा करने पर आप अपनी त्रुटियों को ठीक करके अपने निबंधों को और भी अच्छा बना पायेंगे।

हम अपने वेबसाइट पर कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के निबंध(Essay in Hindi) उपलब्ध करा रहे हैं| इस प्रकार के निबंध आपके बच्चों और विद्यार्थियों की अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों जैसे: निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता और विचार-विमर्श में बहुत सहायक हो साबित होंगे।

ये सारे ‎हिन्दी निबंध (Hindi Essay) बहुत आसान शब्दों का प्रयोग करके बहुत ही सरल और आसान भाषा में लिखे गए हैं। इन निबंधों को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से समझ सकता है। हमारे वेबसाइट पर स्कूलों में दिये जाने वाले निबंधों के साथ ही अन्य कई प्रकार के निबंध उपलब्ध है। जो आपके परीक्षाओं तथा अन्य कार्यों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे, इन दिये गये निबंधों का आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। ऐसे ही अन्य सामग्रियों के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

Essay in Hindi

 
 
 
 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

indian village hindi essay

निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for class 8, class 9, class 10

Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 and class 8 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other Government Exams.

निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for class 8, class 9, class 10 1

Essay Writing List

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

हर घर तिरंगा पर निबंध 600 शब्दों में -Har Ghar Tiranga 🇮🇳 प्रस्तावना: इस वर्ष हमारे देश ने  आजादी का ७५ वा साल पूरा किया है। हर वर्ष की तरह…

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

# आलस्य पर निबंध | आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध | alasya manushya ka shatru essay in hindi, anuched, paragraph. आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु: आलश्य एक ऐसा भाव…

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए मेरा भारत देश पर निबंध की बहुत महत्वपूर्ण चर्चा होती है। हम सभी को यह जानना आवश्यक है कि हमारा देश कितना अद्भुत और…

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

प्रस्तावना प्रत्येक इंसान का अपना एक लक्ष्य होता है। हर किसी की अपनी कुछ सपने होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए वह अपने कर्म करते हैं। हमारे जीवन में…

जी-20 पर निबंध | G20 Essay in Hindi

छोटी कक्षाओं से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक, G20 निबंध एक महत्वपूर्ण परीक्षा का विषय है। कई बार निबंध लिखने के लिए कक्षाओं में वर्तमान मामलों के विषय दिए जाते हैं,…

बेरोजगारी पर निबंध- Unemployment Essay in Hindi

बेरोजगारी पर बड़े व छोटे निबंध (200, 300, 400, 600, 700, 800 से 1000 शब्दों में )- Short and long Essay on Unemployment in Hindi . भारत में कई समस्याए…

मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध

Summary मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध: तुलसीदास, एक महान भारतीय कवि थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भगवान श्रीराम की महिमा और मानवता के मूल्यों को प्रस्तुत किया।…

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, भाषण, अनुच्छेद, 10 लाइन, Essay on independence Day

स्वतंत्रता दिवस(Independence Day 2023) हर साल 15 अगस्त को भारत में खास रूप से मनाया जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार है जो हमें अपने…

दहेज प्रथा पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध : dahej pratha par hindi mein nibandh प्रस्तावना: किंतु आज भौतिकवाद के इस युग में दहेज विवाह की एक शर्त के रूप में कन्या के माता-पिता…

लोहड़ी पर निबंध

प्रस्तावना: लोहड़ी मूल रूप से अग्नि और सूर्य की पूजा से जुड़ा पर्व है। भारत में हर दूसरे त्योहार की तरह, लोहड़ी में भी लोग अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं…

शिक्षा में चुनौतियों पर निबंध

प्रस्तावना किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बिना किसी भी सामाजिक व्यवस्था को मजबूती नहीं मिल सकती है। इसलिए शिक्षा हर किसी के लिए…

इसरो पर निबंध- ISRO par nibandh

प्रस्तावना: इसरो भारत सरकार के सभी अंतरिक्ष अभियानों का संचालन करने वाली एक संस्था है। इस संस्था के अंतर्गत समस्त अंतरिक्ष अभियानों हेतु प्रशिक्षण इत्यादि किया जाता है। वर्तमान समय…

परीक्षा पर चर्चा 2023 निबंध

प्रस्तावना: परीक्षा पे चर्चा एक ऐसी पहल है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की…

हमारी संस्कृति हमारा गौरव पर निबंध

प्रस्तावना: किसी भी देश की संस्कृति उस देश की पहचान होती है। संस्कृति उस देश की सभी चीजों में व्याप्त होती है। इसका अनुमान लोगों के पहनावे, खान पान और…

मेरी किताब मेरी प्रेरणा पर निबंध

प्रस्तावना मनुष्य जाति के लिए किताबें वरदान स्वरुप है। किताबें एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए व्यक्ति पड़ता है और नई नई बातों को सीखता है। किताबे हमारी याददाश्त को…

सुभाष चंद्र बोस निबंध हिंदी में

प्रस्तावना: सुभाष चन्द्र बोस को भारत के नेताजी के नाम से पुकारा जाता है। नेताजी ने भारत के नवनिर्माण में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत को ब्रिटिश…

पी.वी सिंधु के जीवन पर निबंध (प्रिय खिलाड़ी)

प्रस्तावना पी.वी. सिंधु पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है।पी.वी. सिंधु एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। जिनका जन्मदिन 5 जुलाई, 1995 को होता है। सिंधु, जिन्हें भारत की सबसे कुशल एथलीटों…

संस्कार के निर्माण में समाज की भूमिका पर निबंध

प्रस्तावना जिस तरह से पर्वतों में हिमालय का, जलाशयों में सागर का, ज्योति पिंडों में सूर्य का जो स्थान है वही स्थान हमारे जीवन में संस्कारों का भी है। जिसके…

भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध

प्रस्तावना: स्वतंत्रता सेनानी, भारत की ऐसी महान लोग थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश की आजादी के लिए कई दर्द और…

फिट इंडिया मूवमेंट पर निबंध

प्रस्तावना स्वास्थ्य मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है। यदि व्यक्ति स्वस्थ नहीं है तो वह न तो परिवार, न समाज और न ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे…

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध

प्रस्तावना भारतीय राष्ट्रीय ध्वज भारत के लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है। यह प्रत्येक भारतीय व्यक्ति के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण महत्व रखता है। भारत का राष्ट्रीय ध्वज भारत के संप्रभुता,…

गुरु तेग बहादुर पर निबंध

प्रस्तावना हमारे देश की भारतीय संस्कृति महान है। इस देश के इतिहास-पुरुषों ने ‘ग्रहण’ के बजाय ‘त्याग’ का मार्ग अपनाया। नानक हों या गुरु गोबिंद सिंह, भगत सिंह हों या…

क्रिसमस पर निबंध

क्रिसमस भारत का एक जाना माना पर्व है। जो मुख्य रूप से ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है। यह हर साल दिसंबर के महीने में 25 तारीख को…

विक्रम बत्रा के जीवन पर निबंध

प्रारंभिक परिचय कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर, 1974 को पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम गिरधारी लाल बत्रा था और माता का नाम कमल…

संविधान दिवस पर निबंध

प्रस्तावना भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अस्तित्व में आया और लगभग 66 वर्षों के बाद इसे अपनाने के दिन को मनाने का निर्णय लिया गया। भारत के प्रधानमंत्री…

पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध (50 लाइनों में)

हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्य से आजाद कराने में कई महत्वपूर्ण क्रांतिकारी नेताओं की भूमिका रही है। इन्हीं नेताओं में से एक है पंडित जवाहरलाल नेहरू। पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत…

कल्पना चावला पर निबंध

प्रस्तावना अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली भारत की पहली महिला का नाम कल्पना चावला था। जो कि एक वैमानिकी इंजीनियर थीं। कल्पना चावला एरोनॉटिक्स के क्षेत्र में भारतीयों के लिए…

मादक पदार्थों की लत पर निबंध

प्रस्तावना मादक पदार्थों की लत पूरी दुनिया में चिंता का एक प्रमुख कारण बन गया है। यह एक विनाशकारी स्थिति है जो किसी भी देश की प्रगति को रोकती है…

लचित बोरफुकन पर निबंध

प्रस्तावना लचित बोरफुकन भारत के एक महान नेता थे। जिन्होंने मुगलों के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी थी। मुगलों को असम राज्य से बाहर निकालने और असम राज्य के लोगों की…

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर निबंध (16 नवंबर)

प्रस्तावना हमारे देश में हर वर्ष देशभर के पत्रकारों और भारतीय प्रेस परिषद को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इस राष्ट्रीय प्रेस दिवस को भारतीय…

बिरसा मुंडा पर निबंध (15 नवंबर जंयती विशेष)

प्रस्तावना भारतवर्ष में अनेकों महान व्यक्तित्वों ने जन्म लिया है। इन्हीं महान व्यक्तित्वों में से एक का नाम है बिरसा मुंडा। बिरसा मुंडा इस देश में अपने कर्मों के द्वारा…

बाल दिवस पर निबंध

प्रस्तावना भारतवर्ष के बालक की इस देश के उज्ज्वल भविष्य कहलाते हैं। यही कारण है कि बच्चों का विकास और उनके साथ उचित व्यवहार करना अति आवश्यक माना जाता है।…

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर निबंध

प्रस्तावना शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए किसी भी राष्ट्र की उन्नति संभव है। शिक्षा के बिना एक समृद्ध तथा सुशासित समाज की कल्पना करना कठिन हो जाता है।…

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर निबंध

प्रस्तावना किसी भी राष्ट्र के उन्नत विकास हेतु उस राष्ट्र के नागरिकों का सतर्क और जागरूक होना अति आवश्यक होता है। वर्तमान समय में भारत देश भ्रष्टाचार से व्याप्त है।…

गुरु नानक जयंती पर निबंध

प्रस्तावना भारतवर्ष में कई प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं। जिनमें सिखों की प्रमुख गुरु नानक जयंती पूरे विश्व में पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। यह त्योहार अक्टूबर से…

मेरे प्रिय वैज्ञानिक पर निबंध

प्रस्तावना डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जिनका पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम है, लोकप्रिय रूप से ‘भारत के मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाते हैं। भारत…

सर्दी के मौसम पर निबंध

प्रस्तावना सर्दी का मौसम अन्य प्रतीक्षित मौसमों में सबसे सुहावना होता है। इस मौसम को अधिकतर लोग पसन्द किया करते हैं। मुझे भी यह मौसम अत्यंत प्रिय है। इस मौसम…

सोशल मीडिया पर निबंध

प्रस्तावना आजकल के डिजिटल युग में सोशल मीडिया के विषय में हर कोई जानता है। आज के समय में दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का विकास बढ़ता जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी…

मानव सेवा ही धर्म है पर निबंध

प्रस्तावना मानवता मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इस धरती पर ईश्वर मनुष्य को जन्म देता है। मानव के जन्म के बाद उसे अपना अपना धर्म ज्ञात होता है। लेकिन…

वीरता पुरस्कार विजेता अब तक निबंध हिंदी में

प्रस्तावना हमारे देश में भारतीय सशस्त्र बलों, अधिकारियों और नागरिकों को उनकी निरंतर बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के लिए वीरता पुरस्कार दिया जाता है। सशस्त्र बलों के नागरिक…

विजन ऑफ इंडिया 2047 निबंध हिंदी में

प्रस्तावना 15 अगस्त 1947 को आधिकारिक तौर पर हमारे भारत देश को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी। जिसके बाद से हर वर्ष हम अपने भारत देश को एक विकसित…

भष्ट्राचार मुक्त देश पर निबंध (Essay on corruption Free Country)

भष्ट्राचार मुक्त देश पर निबंध (Bhrashtachar par Nibandh) “भ्रष्टाचार एक व्यापक बीमारी है, यह सतर्क और जागरूक होने का समय है।” प्रस्तावना: आज के समय में देश में भ्रष्टाचार की…

समाचार पत्र- सूचनाओं का विश्वसनीय स्त्रोत पर निबंध

प्रस्तावना समाचार पत्र सूचना का एक ऐसा साधन है, जो व्यक्ति को पूरी दुनिया से जोड़ता है। वर्तमान समय में भी समाचार पत्र की आवश्यकता ज्यों की त्यों बनी हुई…

दीपावली पर निबंध (500 शब्दों में)

प्रस्तावना हिंदू धर्म पवित्र त्योहारों का धर्म है। जिसमें विभिन्न परमपराएं व पर्वों की लड़ी होती है। इस धर्म में दीपावली जैसा विशेष पर्व भी मनाया जाता है। जिसकी कथा…

मेरे प्रिय खिलाड़ी पर निबंध

प्रस्तावना: क्रिकेट एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल है। निस्संदेह, विश्व शांति के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति भी है। दुनिया के कोने-कोने से टीमें उन देशों का दौरा करती…

आज हम अपने आर्टिकल के जरिए इस दुनिया के सतत कल्पना, कल्पना चावला के बारे में बात करने वाले हैं। उनके विषय में आज एक निबंध के जरिए समस्त जानकारी…

“स्वयं अब जागकर हमको देश को जगाना है” निबंध…

प्रस्तावना भारत में विभिन्न धर्म, जाति व संप्रदाय के लोग निवास करते हैं। जिनकी अपनी एक विशेष विचारधारा है व संकल्प धारणाएं हैं। लेकिन विचार चाहे जो भी हो, वह…

इंटरनेट के दुरुपयोग पर निबंध (300 और 500 शब्द)

इंटरनेट के दुरुपयोग पर निबंध (300 शब्द) प्रस्तावना वर्ल्ड वाइड वेब, जिसे इंटरनेट कहा जाता है, 1960 के दशक में आया था और इसका मुख्य रूप से शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों…

नदी की आत्मकथा पर निबंध (300 और 500 शब्द)

प्रस्तावना प्रकृति के इस सौंदर्य में कई पेड़ पौधे, पहाड़ों के साथ नदियों का नाम भी मुख्य भूमिका में आता है।मेरा स्थान बेहद महत्वपूर्ण है। मेरे जीवन में बस लोगों…

पर्यावरण संरक्षण पर निबंध (300, 500 और 600 शब्दों में)

दोस्तों, हम अपने पर्यावरण के विषय में तो जानते ही हैं, कि पर्यावरण ही दुनिया के समस्त भगौलिक स्थितियों का नियंत्रणकर्ता है। लेकिन आधुनिक भारत में नवीनीकरण व औद्यौगिककरण ने…

दूरदर्शन पर निबंध (300 व 500 शब्दों में)

दूरदर्शन पर निबंध (300 शब्दों में) प्रस्तावना दूरदर्शन आधुनिक युग का चमत्कारी आविष्कार है। मनोरंजन का प्रमुख साधन होने के कारण यह घर घर में प्रवेश कर चुका है। आजकल…

गांव के मेले पर निबंध (300, 500, 600 शब्दों में)

मेला तो आखिर हर किसी को पसंद होता है। लेकिन गांव के मेले की बात ही कुछ निराली होती है। आजकल के समय में मेला देखना काफी कम हो गया…

दुर्गा पूजा निबंध (500 और 300 शब्द)

भारत के कई उल्लेखनीय त्योहारों में से एक है दुर्गा पूजा। यह पूजा हिंदुओं के धार्मिक त्योहारों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन लगभग 10…

पोंगल उत्सव पर 300 और 500 शब्दो में निबंध

दोस्तों, भारतवर्ष में कई प्रकार के पर्व व उत्सव मनाएं जाते हैं। इन उत्सवों का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है। इन्हीं उत्सवों में एक है पोंगल उत्सव।…

योग पर 300 और 500 शब्दों में निबंध

दोस्तों, प्राचीनकाल से ही स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए योग की क्रिया को अपनाया गया है। योग एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक तौर पर ही…

मेरा तिरंगा, मेरा अभिमान पर निबंध

मेरा तिरंगा मेरा अभिमान पर निबंध-Mera Tiranga Mera Abhimaan हमें अपने देश की आज़ादी का प्रतीक अपने तिरंगे पर अभिमान है। आज़ादी का दिवस हर वर्ष 15 अगस्त 2022 को…

हिमाचल प्रदेश पर निबंध…

भारत में विभिन्न प्रकार के राज्य हैं, जिनकी अपनी अपनी विशेष पहचान तथा खासियत है। इन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश भारत के सुंदर पहाड़ी राज्यों में…

शिक्षक दिवस पर निबंध

दोस्तों, आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको शिक्षक दिवस पर निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं। यह निबंध आपके विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं इत्यादि में भी काम अवश्य…

स्मार्ट वर्क v/s हार्ड वर्क में अंतर पर निबंध

दोस्तों, आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि आज का जमाना स्मार्ट वर्क का है, हार्ड वर्क का नहीं। दरअसल मानव सभ्यता के विकास के साथ साथ मानव ने अपने…

लीडरशिप पर निबंध

लीडरशिप पर निबंध | Hindi Essay on Leadership प्रस्तावना: किसी भी गुट या समूह को आगे बढ़ाने के लिए एक नेता की आवश्यकता होती है। उसमे लीडरशिप के गुण का…

मोर पर निबंध

दोस्तों, आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको मोर पक्षी पर निबंध बताने वाले हैं। इस निबंध के जरिए आपको मोर पक्षी के विषय में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।…

मदर टेरेसा पर निबंध

हम अपनी पुस्तकों में विभिन्न समाज सेवकों के विषय में पढ़ते हैं। इसी के साथ मदर टेरेसा का नाम भी हमने बचपन से सुना है। मदर टेरेसा द्वारा किए गए…

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर निबंध

देश में हर साल नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। यह नेशनल स्पोर्ट्स डे 19 अगस्त को मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी देशभर में नेशनल…

14 और 15 अगस्त (भारत-पाकिस्तान की आजादी) पर निबंध

कई वर्षों की गुलामी तथा उत्पीड़नाओं के सहने के बाद अग्रेजों की गुलामी से भारत आजाद हो पाया। आजादी की इस जंग में ना जाने कितने ही लोगों ना अपनी…

मेरा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध

मेरा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध प्रस्तावना: मुझे मेरे देश भारत पर गर्व है। हमारे देश की परंपरा और संस्कृति से दुनिया प्रेरित है। हमारे देश में  कई  भाषाएं बोली…

भारत छोड़ों आंदोलन पर निबंध

इस साल भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी थी। बता…

हिरोशिमा दिवस पर निबंध

परमाणु बम का निर्माण 1941 में तब शुरू हुआ जब नोबेल विजेता वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलीन रूजवेल्ट को इस प्रोजेक्ट को फंडिंग करने के लिए राजी किया…

समाचार पत्र पर निबंध

समाचार पत्र पर निबंध प्रस्तावना संचार के साधनो में सबसे महत्वपूर्ण साधन है समाचार पत्र। लोगो के दिन की शुरुआत समाचार पत्रों के हेडलाइंस से होती है। देश और दुनिया…

रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध

रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध प्रस्तावना रेलवे स्टेशन हमेशा भीड़ और शोर शराबे से भरपूर होता है।  एक दिन मैं  अपनी माँ के साथ हावड़ा स्टेशन गयी थी। हमें…

यदि मैं भारत का प्रधानमंत्री होता पर निबंध

हमारे देश में प्रधानमंत्री का पद अति महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना बड़े ही गौरव की बात हैं। प्रधानमंत्री का पद जितना महत्वपूर्ण हैं, उससे…

भ्रूण हत्या पर निबंध

हमारे समाज से भ्रूण हत्या के मामले आज भी आए दिन आते ही रहते हैं। भ्रूण हत्या सामाजिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकारों से बहुत ही बेकार है। एक लड़की होने…

जल शक्ति अभियान पर निबंध

यह तो हम सभी जानते है कि पृथ्वी पर 70% पानी है। इतना पानी होने के बाबजूद भी भारत के कई ऐसे क्षेत्र है, जहां पर आज तक पानी नहीं…

ओणम पर निबंध

ओणम केरल राज्य के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। यहां के लोग अपने धर्म, उम्र या फिट समुदाय के बावजूद ओणम को बहुत जोश और उत्साह के साथ…

साइबर क्राइम पर निबंध

दुनिया में तेजी से साइबर क्राइम की मात्रा बढ़ती जा रही है। हम लोग इंटरनेट के द्वारा कई काम करते है। जैसे- दफतर के कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई, शॉपिंग, नौकरी सर्च…

डॉलर $ v/s रुपए ₹ पर निबंध

जब से हमारा देश आजाद हुआ है। तब से लेकर अब तक डॉलर की कीमत रुपए के मुकाबले बढ़ती जा रही है। बता दें, रुपए की कीमत कई चीजों पर…

तिरंगे पर निबंध

पृथ्वी पर जितने भी देश में उन सब देश का अपना-अपना राष्ट्रीय ध्वज है। राष्ट्रीय ध्वज वह होता है, जो उस देश का प्रतीक और शान को दर्शाता है। ऐसे…

मुंशी प्रेमचंद्र पर निबंध

मुंशी प्रेमचंद्र के बारे में तो हम सभी ने कभी-न-कभी तो पढ़ा ही होगा। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कहानियां, उपन्यास आदि लिखें। हिंदी साहित्य के विकास में मुंशी…

कॉमन वेल्थ गेम्स पर निबंध

कॉमन वेल्थ की शुरुआत 1930 में से हुई थी। उसके बाद से हर 4 साल में एक बार कॉमन वेल्थ गेम्स होते है। आज हम इस लेख में कॉमन वेल्थ…

समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध

समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध | Essay on Benefit of Learning from Newspapers in Hindi प्रस्तावना अक्सर लोग सुबह के एक कप चाय के साथ अखबार पढ़ना पसंद करते है।…

बारिश का दिन पर निबंध / Rainy Day Essay in Hindi

बारिश का दिन पर निबंध / Rainy Day Essay in Hindi प्रस्तावना बारिश का मौसम सब लोगो का मन मोह लेती है। गर्मी की वजह से अक्सर मनुष्य और अन्य…

छुट्टी पर निबंध / Essay on Vacation in Hindi

बाजार पर निबंध / Essay on Market in Hindi

बाजार पर निबंध / Hindi Essay on Market प्रस्तावना बाजार एक ऐसा सार्वजनिक स्थान है जिस के बिना हम दैनिक जीवन के आवश्यक चीज़ें नहीं खरीद सकते है। कुछ बाजार…

संविदात्मक सरकारी नौकरी अच्छी या बुरी पर निबंध?

नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट हर किसी को नौकरी पसंद है। मगर आधे से ज्यादा लोग सरकारी नौकरियों के सपने देखते हैं, चाहे वह सामाजिक भलाई में अपना योगदान देने…

क्या लोगों को क्रिप्टो में निवेश करना चाहिए? पर निबंध

क्रिप्टो एक डिजिटल तरह की करेंसी है, जिसे आम भाषा में क्रिप्टो करेंसी के नाम से जाना जाता है। इनके डेटाबेस में सभी सूचनाओं को एनकोड करके सुरक्षित किया जाता…

कोयले की कमी या बिजली की आपूर्ति पर निबंध

भारत का पावर सेक्टर एक बड़े संकट से गुजर रहा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोयले से चलने वाले पावर प्लांट, जो कि भारत की 70% बिजली पैदा करने…

भारत में शिक्षा के निजीकरण पर निबंध

देश के स्वतंत्र होने के बाद बीते 5 दशकों में देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। स्वतंत्रता पूर्व देश में मात्र 3 विश्वविद्यालय थे। वहीं,…

वैश्विक स्तर पर 5G के प्रभाव पर निबंध

भारत के कोने-कोने तक आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानता हो और इसका…

भारत में स्टार्टअप्स फेल होने पर निबंध

स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। मगर क्या आपने…

प्लास्टिक प्रतिबंध उपयोगी या नहीं पर निबंध

प्रदूषण हमारे वातावरण में जहर की तरह घुलता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है औद्योगिक क्रांति। भारत ही नहीं पूरे विश्व में कारखानों और वाहनों की बढ़ती संख्या…

भारतीय राजनीति में विपक्ष की भूमिका पर निबंध

संसदीय लोकतंत्र की विशेषता सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल की पारस्पारिक जवाब देही की प्रणाली और एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण विचार-विमर्श प्रक्रिया में प्रकट होती है। आज हम इस लेख में…

गुरु पूर्णिमा पर निबंध

गुरु को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया जाता है। गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म के लोग ही नहीं बल्कि जैन, बौद्ध आदि धर्म भी इसे धूमधाम से मनाते हैं। बता…

भारत के बेस्ट सिटी रैंकिंग विषय पर निबंध

दोस्तों, भारत में विभिन्न शहर और राज्य हैं। लेकिन हर किसी की अपनी खास विशेषता और महत्व है। लेकिन भारत के इन शहरों को उनकी खासियत तथा विशेषताओं के आधार…

पुस्तकालय पर निबंध

पुस्तकालय हमारे विद्यार्थी जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनके माध्यम से हमें देश विदेश महान लेखकों की लिखी हुई किताबें पढ़ने का अवसर मिलता है। इसलिए अक्सर…

नशे की लत पर निबंध

किसी भी व्यक्ति के जीवन को खराब करने वाली नशे की लत विषय पर आज हम अपने आर्टिकल के जरिए निबंध लेकर आएं हैं। इस निबंध के माध्यम से आपको…

समान नागरिक संहिता पर निबंध

दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको बेहद महत्वपूर्ण समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में बताने वाले हैं इस विषय की जानकारी हम आपको uniform…

भारत में शरणार्थी पर निबंध

दोस्तों आज हम भारत में शरणार्थी विषय पर निबंध प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह विषय हमारे देश के लिए एक समस्या के साथ-साथ अहम मुद्दा बना हुआ है। अतः…

अग्निवीर योजना क्या है, इसकी लाभ और हानि पर निंबध लिखें…

दोस्तों, आज हम अपने लेख के माध्यम से वर्तमान समय का बेहद ज्वलंतशील मुद्दा तथा भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना अग्निवीर योजना विषय पर निबंध प्रस्तुत करने जा रहे…

हिमालय पर निबंध

भारत का मुकुट हिमालय पर्वत की व्याख्या महान है। आज हम अपने लेख के माध्यम से भारत के इस महान हिमालय पर्वत के विषय में निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं।…

ऑनलाइन फ्रॉड पर निबंध

आज विश्व भर में इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, मानव के अधिकतर कार्य ऑनलाइन रूप से जुड़ गए हैं, लेकिन इसी के साथ ही…

हम दो हमारे दो पर निबंध

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम दो हमारे दो विषय की नीति पर निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं। जिसके माध्यम से आपको इस विषय से जुड़ी…

Essay in Hindi for Class 5 Essay in Hindi for Class 6 Essay in Hindi for Class 7 Essay in Hindi for Class 8 Essay in Hindi for Class 9 Essay in Hindi for Class 10

त्यौहारों पर निबंध
भारत देश पर निबंध
नारी/महिला पर निबंध
विज्ञान और तकनीक पर निबंध
साफ़-सफाई और पर्यावरण पर निबंध
शिक्षा/Education

Nibandh books

# ACHCHHE-ACHCHHE NIBANDH By PRITHVI NATH PANDEY

# Nibandh Ganga: Essay for UPSC/BPSC and other exams. By Manaharan

# Nibandh-Sangrah By Sharmila and Margaret Smitha Nakara

# Aadhunik Nibandh By Shyamchand Kpoor

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

भारत पर निबंध (Essay On India In Hindi)

Essay on India in hindi

In this Article

भारत पर 10 लाइन (10 Lines On India In Hindi)

भारत पर निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on india in hindi 200-300 words), भारत पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on india in hindi 400-600 words), भारत के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about india in hindi), भारत के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from india essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

दुनिया भर में कुल 195 देश हैं, लेकिन भारत की बात बाकी सबसे अलग है। यह अपनी विविधताओं के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। भारत को प्राचीन समय में सोने की चिड़िया भी कहा जाता था लेकिन बाहरी देशों के कई हमलों और लूट-पाट की वजह से हिंदुस्तान ने अपनी मूल्यवान वस्तुएं और धरोहर खो दीं। इतना कुछ सहन करने के बाद भी विश्व भर में भारत अपनी संस्कृति, भाषाओं, प्राकृतिक सुंदरता, त्योहारों आदि से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस देश की आजादी के लिए कई महान क्रांतिकारियों और सैनिकों ने अपनी जान दी है और आज भी सच्चे देश भक्त यह करने के लिए हमेशा तैयार रहते है। भारत को ज्ञान का सागर भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई आश्चर्यजनक विषयों के बारे में जानकारी मिलती है। भारत, दुनिया के पटल पर अपना एक अलग ही स्थान रखता है। यहाँ हर धर्म, जाति, संस्कृति को अहमियत दी जाती है। यहां के वासियों के बीच हमें एकता देखने को मिलती है। भारत दुनिया के सबसे बड़े महाद्वीप एशिया का हिस्सा है और क्षेत्रफल में सातवां सबसे बड़ा देश है। यहाँ कई भाषाओं का उपयोग होता है लेकिन हिंदी यहाँ की राजभाषा है। अगर आपको अपने बच्चे के लिए भारत पर निबंध की तलाश है तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

भारत जिसे हिन्दुस्तान भी कहा जाता रहा है, दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक है और यहाँ का इतिहास और विविधता से भरी संस्कृति और परंपराएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है तो नीचे दी है 10 लाइनों को पढ़ें और इसकी महत्ता को समझें।

  • भारत क्षेत्रफल में दुनिया का 7वां सबसे बड़ा देश है।
  • भारत जनसंख्या के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा है।
  • भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ हर धर्म, संस्कृति, जाति और भाषा का सम्मान होता है।
  • यह अपनी विविध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है।
  • भारत की कुल आबादी लगभग 140 करोड़ के आस-पास है।
  • इस देश में कई महान क्रांतिकारियों, नेताओं और कलाकारों ने जन्म लिया है।
  • भारत अपने कई प्रकार के व्यंजनों, त्योहारों, नृत्यों आदि के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
  • 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों के राज से हमेशा के लिए आजादी हासिल हुई थी।
  • यहाँ कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं।
  • भारत का राष्ट्रीय झंडा ‘तिरंगा’ केसरिया, सफेद और हरे रंगों से बना है जिसमें बीच में ‘अशोक चक्र’ है।

भारत एक विशाल देश है जिसमें आपको कई संस्कृतियों और परंपराओं का मिश्रण मिलेगा। यहाँ के लोगों की पहचान उनके कपड़ों से नहीं बल्कि संस्कारों से की जाती है। यदि भारत को और बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो यह कम शब्दों का निबंध जरूर पढ़ें और अपने बच्चे को भी पढ़ाएं ताकि उसे भारत के इतिहास, भूगोल आदि का ज्ञान हो।

भारत दुनिया का एक महत्वपूर्ण देश है, जो कि क्षेत्रफल के अनुसार बड़े देशों में सातवें स्थान पर आता है। वहीं जनसंख्या के अनुसार विश्व में भारत का स्थान पहला है। भारत का इतिहास, भूगोल, संस्कृति इतनी पुरानी और विशिष्ट हैं कि इस वजह से पूरे विश्व में इसकी चर्चा बनी रहती है। सबसे पहले यह एक लोकतांत्रिक देश है, मतलब यहाँ की सरकार जनता द्वारा, जनता के लिए बनाई जाती है। बिना जनता के सरकार का निर्माण नामुमकिन है। देश की जनता अपना नेता खुद अपनी मर्जी से वोट देकर चुनती है। बात अगर इसकी संस्कृति और परंपराओं कि की जाए तो यहाँ कई प्रकार की चीजें आपको देखने को मिलेंगी। यह विभिन्न प्रकार के धर्म, परंपरा, संस्कृति और भाषाओं का देश है। यहाँ हर धर्म, समुदाय और जाति के लोग साथ मिलकर रहते हैं। आप जिस भी धर्म के हों, जो भाषा बोलते हों या फिर जो कपड़े पहनते हों, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहाँ तक कि लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं। यहाँ एक ही समाज में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं। इसकी आबादी लगभग 140 करोड़ तक पहुंच गई है। भारत जब अंग्रेजों के शासन में था, तो उसने कई तरह के संघर्ष देखे। लेकिन हमारे देश के बहादुर क्रांतिकारियों की मेहनत रंग लाई और उसे 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। आजादी के बाद भारत को अपना झंडा तिरंगा मिला जो कि केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंगा है और उसके बीच में नीले रंग का अशोक चक्र है, जिसमें 24 तीलियां होती हैं। धीरे-धीरे देश का विकास होता गया है और लोग आधुनिक बन गए।

Bharat par nibandh

भारत अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है, जैसे कि अलग-अलग भाषाएं, संस्कृति, खाना, धर्म, जाति आदि। इसके बारे में जानने के लिए आपको इसकी गहराई तक जाना पड़ेगा क्योंकि अभी से नहीं बल्कि प्राचीन समय से भारत अपनी संस्कृति और मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। नीचे भारत के बारे में एक लॉन्ग एस्से लिखा गया है, जिसकी मदद से आप इसके बारे में काफी अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। यदि आपके बच्चे को अपने देश भारत पर एक निबंध लिखना है, तो ये काफी फायदेमंद साबित होगा।

भारत की कहानी

भारत प्राचीन समय में सोने की चिड़िया कहा जाता था। इसकी संपन्नता की कहानियां सुनकर कई विदेशी आक्रमणकारी इसे लूटने के उद्देश्य से यहां आए। शक, कुषाण, हूण, अरब, फारसी, यूनानी और अंग्रेज ऐसे ही लोग थे। इनमें से कइयों ने अलग-अलग समय पर देश के विभिन्न हिस्सों पर राज भी किया। भारत 200 सालों तक अंग्रेजी शासन का गुलाम रहा। 15 अगस्त 1947 को भारत को इस गुलामी से आजादी मिली थी। लेकिन यह स्वतंत्रता पाना इतना आसान नहीं था जितना इसे लिखना आसान है। इस आजादी की लड़ाई में कई संघर्ष और युद्ध शामिल हैं। अपनी भारत माँ को अंग्रेजों की कैद से आजाद करने के लिए कई महान क्रांतिकारियों ने बहुत मेहनत की है और कई सच्चे देश भक्त आजादी की इस लड़ाई में अपनी जान गवां बैठे हैं। जिस आजादी की खुशी आज देशवासी मनाते हैं, उसकी लड़ाई 100 सालों तक चली थी। इस लड़ाई में शामिल हर शख्स का बलिदान लोग आज भी याद करते हैं और उन शहीदों के सम्मान के लिए कई कहानियों, शायरी, कविताओं में उनका वर्णन करते हैं। कई महान और प्रसिद्ध लोगों जिनमें महात्मा गाँधी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, लोकमान्य तिलक, उधम सिंह जैसे न जाने कितने ही क्रांतिकारी शामिल थे, जिनकी मिसालें आज भी दी जाती हैं।

भारत एक लोकतांत्रिक देश

हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यहाँ की सरकार देश की जनता द्वारा चुनी जाती है। यहाँ पर पूरी तरह से जनता का राज चलता है। क्योंकि इसका स्लोगन है, ‘सरकार लोगों की, लोगों द्वारा, लोगों के लिए। इसका मतलब बिना जनता के देश का चलना नामुमकिन है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव भारत में होता है और अन्य देशों में इसकी काफी प्रशंसा भी होती है। भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र-शासित प्रदेश है। हिंदुस्तान की सेना दुनिया दूसरी सबसे बड़ी सेना है। भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार व अफगानिस्तान शामिल हैं।

भारतीय संस्कृति और परंपरा

दुनिया भर में भारत अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यहां हर धर्म, जाति, कपड़ों, त्योहारों, भाषा, खाना आदि का अपना अलग मूल्य है। यह प्रथा आज से नहीं सालों से चली आ रही है। भारत एक शांति भरा देश है जहां अलग-अलग धर्म और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। चाहे आप किसी भी धर्म से हों लेकिन लोगों के बीच एकता साफ झलकती है। हिन्दू धर्म में दिवाली, होली का जितना महत्व होता है उतना ही इस्लाम में ईद, बकरीद, ईसाई धर्म में क्रिसमस, सिख में लोहड़ी आदि का महत्व रहता है, इसी तरह हर धर्म के भगवान का अपना अलग महत्व है। यदि यहाँ एक समाज में विभिन्न धर्म के लोग रहते हैं तो वे एक-दूसरे के साथ मिलकर एक दूसरे के त्योहारों को मनाते है। यहाँ के लोगों को मिलजुल कर रहना पसंद होता है। सिर्फ धर्म ही नहीं बल्कि हर जाति के लोग भी साथ में रहते हैं। यहाँ विभिन्न प्रकार की भाषा, खाने के व्यंजन, कपड़े आदि के साथ लोग दिखाई देंगे लेकिन सब एक ही समाज में बिना किसी मनमुटाव के खुशी-खुशी रहना पसंद करते हैं।

भारत की विशेषता

हिंदुस्तान की संस्कृति को विश्व में सबसे विविधता भरी और समृद्ध संस्कृति कहा जाता है। हम चाहे जिस भी धर्म, जाति के हों, अलग भाषा बोलते हों या अलग खाना खाते, अलग कपड़े पहनते हों, ये सभी चीजें हमारे बीच कभी भी मतभेद पैदा नहीं करती हैं। दुनिया में भारतीय पाक शैली और मसाले, साडी, घाघरा, धोती और पगड़ी जैसे पहनावे, योग, आयुर्वेद और शास्त्रीय संगीत व नृत्य परंपराएं कहीं और देखने को नहीं मिलतीं। इसके अलावा भारत प्राकृतिक रूप से भी एक खूबसूरत देश है। बर्फ से लदा हिमालय, लंबे समुद्र तट, घने जंगल, थार का रेगिस्तान और कच्छ का रण भारत को बाकी सबसे अलग बनाते हैं। इसके साथ ही यहाँ सैकड़ों सालों से अपना अस्तित्व दिखते विशाल किले, मंदिर और अन्य इमारतें विश्व भर में मशहूर हैं। इन सभी चीजों को देखने दुनिया भर से सैकड़ों पर्यटक आते हैं और भारत की विविधता में सुंदरता का दीदार करते हैं।

  • भारत विश्व के 4 प्रमुख धर्मों की जन्मस्थली है – हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख।
  • विश्व की ज्यादातर भाषाओं की जननी संस्कृत भारत में 5000 सालों से बोली जाती रही है।
  • शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, मार्शल आर्ट, पोलो, लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे खेलों की शुरुआत भारत में ही हुई।
  • हीरे की खोज करने वाला भारत पहला देश था।
  • भारत में आधिकारिक रूप से कुल 22 भाषाओं को मान्यता मिली है।
  • भारत में अधिकतर लोग चम्मच के बजाय हाथ से खाना खाना पसंद करते हैं।

इस निबंध के माध्यम से हमने भारत की संस्कृति और विशेषताओं की चर्चा की है और यदि ये जानकारियां आपको पसंद आई या आपके बच्चे के लिए अच्छी हैं तो उसे यह निबंध एक बार जरूर पढ़ाएं।  इससे बच्चे को भारत के बारे में कई मूल्य जानकारियां हासिल होंगी।आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी साझा कर सकते हैं।

1. भारत में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

भारत में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।

2. विश्व में सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन से माने जाते हैं?

नालंदा और तक्षशिला विश्व में सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय माने जाते हैं।

3. भारत में सबसे अधिक शिक्षित लोगों का राज्य कौन सा है?

केरल, भारत में सबसे अधिक शिक्षित लोगों का राज्य है। यहाँ के लगभग 91.58% लोग पढ़े-लिखे हैं।

यह भी पढ़ें:

मोर पर निबंध बाघ पर निबंध गाय पर निबंध

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

कुतुब मीनार पर निबंध (essay on qutub minar in hindi), प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध (essay on plastic pollution in hindi), चांदीपुरा वायरस – अपने बच्चे की सुरक्षा कैसे करें, मेरा परिचय पर निबंध (essay on myself in hindi), मोबाइल फोन पर निबंध (essay on mobile phone in hindi), प्रकृति पर निबंध (essay on nature in hindi), popular posts.

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में
  • फॉन्‍ट बदलें A A
  • Change Language हिंदी | Hindi বাঙালি | Bengali தமிழ் | Tamil
  • डार्क थीम लाइट थीम
  • मराठी बातम्या
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • टीवी पर क्या देखें
  • #अरविंद केजरीवाल
  • #पहली वंदे मेट्रो का किराया

Hindi Diwas Essay: स्कूल में लिखने के लिए सबसे अच्छा है हिंदी दिवस का यह निबंध, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए एकबार 

Hindi diwas short essay: बच्चों को विद्यालय के लिए हिंदी दिवस का निबंध लिखना हो या भाषण तैयार करना हो, यहां दिया लेख बच्चों के बेहद काम आएगा. .

Hindi Diwas Essay: स्कूल में लिखने के लिए सबसे अच्छा है हिंदी दिवस का यह निबंध, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए एकबार 

Hindi Diwas 2024: हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों समेत हिंदी भाषी कामकाजी क्षेत्रों में भी इस दिन को मनाया जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर विद्यालयों में खासतौर से बच्चों के बीच तरह-तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं. बच्चों को हिंदी के लेख (Hindi Essay) लिखने के लिए कहा जाता है, कविताएं पढ़ी व सुनाई जाती हैं और हिंदी के महत्व पर बात होती है. ऐसे में यहां पढ़िए हिंदी दिवस का ऐसा निबंध जिसे बच्चे स्कूल में लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हिंदी दिवस का निबंध | Hindi Diwas Essay 

उत्तर भारत की प्रमुख बोली है हिंदी. बच्चा जब बोलना सीखता है तो उसके मुंह से हिंदी के शब्द निकलते हैं. लेकिन, बड़े होते-होते सामाजिक और औपचारिक रूप से इंग्लिश की जरूरत देखते हुए हिंदी से बच्चे दूर जाने लगते हैं. हिंदी के खोते हुए महत्व को बनाए रखने और इसकी जरूरत व हिंदी के विशालकाय इतिहास (History) व साहित्य पर प्रकाश डालने के लिए हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मकसद हिंदी की प्रासंगिकता और महत्व को अखंडित बनाए रखना भी है. 

हिंदी को 14 सितंबर, 1949 में भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था. हिंदी भाषा (Hindi Language) का साहित्य भी भारत की सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डालने वाला साबित हुआ. हिंदी ने कई महान कवि और उपन्यासकार भी दिए हैं जिनमें प्रेमचंद, भारतेंदू हरिश्चंद्र, सूरदास, तुलसीदास और मीराबाई के नाम शामिल हैं. हिंदी सिनेमा का भी एक बड़ा इतिहास रहा है. भारत में कला, साहित्य , संगीत और सिनेमा के क्षेत्र में हिंदीभाषी कलाकारों का बड़ा हाथ रहा है. 

आधुनिक युग में हिंदी की बात करें तो धीरे-धीरे हिंदी के स्तर को कमतर समझने की गलती की जा रही है. व्यक्ति अगर हिंदी बोलता है और उसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती है तो उसे अक्सर ही बाकी लोगों की तुलना में कम समझा जाता है. ऐसे में हिंदी का महत्व (Importance) बनाए रखना जरूरी है. इस भाषा में आज भी अनेक गाने हैं, साहित्य है और फिल्म आदि हैं जिन्हें बढ़ावा देना जरूरी है जिससे हिंदी की लोकप्रियता बनी रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

  • Notifications

Hindi Diwas Essay: स्कूल में लिखने के लिए सबसे अच्छा है हिंदी दिवस का यह निबंध, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए एकबार 

IMAGES

  1. Hindi essay on Education

    class 8 essay in hindi

  2. Class 8 Hindi : Chapter 1 ध्वनि Questions

    class 8 essay in hindi

  3. essay-on-hindi-diwas-in-hindi

    class 8 essay in hindi

  4. Write easy Hindi essay on My School 🏫 Hindi paragraph on my school

    class 8 essay in hindi

  5. my-school-essay-in-hindi

    class 8 essay in hindi

  6. Class 8 Hindi paper

    class 8 essay in hindi

VIDEO

  1. हिंदी में निबंध कैसे लिखें। आज के बाद आप भूल नहीं पायेंगे।Hindi Essay Writing trick।onlinegkgs Class

  2. Writing Class-20। Advertisement Writing Lost Academic Certificates। Degree English

  3. Hindi Class 12 Writer Name Bihar Board

  4. Class 12th Hindi Ka Important Question Answer 2025

  5. पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

  6. Important Essay of Class 12 English

COMMENTS

  1. CBSE Class 8 Hindi निबंध-लेखन

    CBSE Class 8 Hindi निबंध-लेखन. गद्य की विधाओं में निबंध-लेखन एक प्रमुख विधा है। 'नि' + 'बंध' यानी नियोजित ढंग से बँधा होना। यह अपने विचारों को ...

  2. Hindi Essays for Class 8: Top 10 Hindi Nibandhs

    Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 8. शीत ऋतु की एक रात पर निबन्ध | Essay on A Winter Night in Hindi. दिसंबर का आखिरी सप्ताह था । इन दिनों सरदी काफी बढ़ गई थी । कश्मीर में भारी ...

  3. CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन

    We hope the given CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन will help you. If you have any query regarding CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन, drop a comment below and we will get back to you at the earliest. CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन Pdf free download is part of NCERT ...

  4. Class 8 Hindi Grammar Chapter 29 Nibandh Lekhan (For CBSE 2024-25)

    on June 22, 2023, 2:53 AM. Class 8 Hindi Grammar Chapter 29 निबंध लेखन (Nibandh Lekhan). Here we will study about how to write an impressive essay in Hindi, what are the properties of a good Nibandh. All the contents related to Nibandh Lekhan are updated for session 2024-25 for CBSE Board as well as State Boards like UP Board ...

  5. CBSE Sample Papers for Class 8 Hindi with Solution 2024-25

    The Hindi subject experts at Vedantu have followed the CBSE guidelines to prepare the c. These Class 8 Hindi Sample Papers are very helpful for the students, especially for their last-minute exam preparations. Moreover, these Sample Papers are available in PDF format for free on the website, enabling them to download them at their convenience.

  6. CBSE Class 8 Hindi: Study Material and Resources

    It includes 18 chapters that cover all important topics and lessons required to learn in Class 8 Hindi. Students have a great time studying and learning from this textbook and grow their Hindi language and literary skills in the process. The other two textbooks for CBSE Class 8 Hindi are "Durva" (17 chapters) and "Bharat Ki Khoj" (9 ...

  7. NCERT Solutions For class 8 hindi

    The Class 8 Hindi book is composed of five main sections: Hindi Vasanth Bhag 3 for prose, Hindi Unseen Passages, Class 8 Hindi Grammar, Class 8 Bharath ki Khoj and Class 8 Letter Writing. NCERT Solutions Class 8th Hindi provides high-quality descriptions, important keywords, and vividly describes the plethora of information concisely and memorably.

  8. NCERT Solutions for Class 8 Hindi (2023-24 Book)

    Get Free PDF Download of Chapter-wise NCERT solutions for class 8 Hindi solved by expert teachers from latest edition NCERT books and as per NCERT (CBSE) Guidelines. We have included Class 8 Hindi Vasanth bhag 3, Class 8 Hindi Unseen Passages अपठित बोध, Class 8 Hindi Grammar व्याकरण, Class 8 Bharath ki Khoj and ...

  9. Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन

    on June 22, 2023, 2:48 AM. Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन (Anuchchhed Lekhan). All the contents of Class 8 Hindi Vyakaran are in simplified language and updated for academic session 2024-25. We have prepared the contents according to CBSE Syllabus as well as State board syllabus with examples and explanation.

  10. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi)

    हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi) - हिंदी निबंध की तैयारी उम्दा होने पर न केवल ज्ञान का दायरा विकसित होता है बल्कि छात्र परीक्षा में हिंदी निबंध में अच्छे अंक ला ...

  11. CBSE Class 8 Hindi Lessons Explanation, Summary, Question Answers

    In this article, you will get lessons as per the syllabus for CBSE Class 8 Hindi. This is a comprehensive study package for Class 8 Hindi prose and poetry, Chapter wise explanation Summary, Difficult Words and literary devices used. To help Class 8 students in grasping the concepts of NCERT Class 8 Hindi course book, SuccessCDs offers chapter ...

  12. NCERT Class 8 Hindi Books PDF Download [Updated 2023-24]

    NCERT Hindi Book For Class 8 Vasant Chapter-wise PDF. Chapter 1 ध्वनि. Chapter 2 लाख की चूड़ियाँ. Chapter 3 बस की यात्रा. Chapter 4 दीवानों की हस्ती. Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया. Chapter 6 भगवान ...

  13. निबंध लेखन, हिंदी में निबंध| Hindi Essay Writing Topics

    निबंध लेखन हिंदी में - Essay Writing in Hindi. Get Full Details of Hindi Essay writing Topics for class 9, 10, Tips, and Examples of Essays. Search for: Search Button

  14. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन - Essays in Hindi on 100 Topics. January 31, ... ML Aggarwal Class 8 Solutions for ICSE Maths Chapter 9 Direct and Inverse Variation Objective Type Questions;

  15. Hindi Essay

    Hindi Essay for Classes 3 to 12 Students. Hindi is the mostly spoken language by people in the whole country. People from all regions of India know Hindi more or less which increases the ways of inter-relation in different culture. People can go to any part of the country depending on their needs of study or job without any second thought for ...

  16. हिंदी दिवस 2024 पर निबंध छात्रों और बच्चों के लिए (Long and Short Essay

    Hindi Diwas Par Nibandh: भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन ...

  17. NCERT Solutions For Class 8 Hindi Vasant

    Class 8 Hindi has a vivid syllabus of prose, poems, stories, and essays written by famous authors. The salient features of NCERT SOlutions are as follows: These chapters have been handpicked by the CBSE board to ensure the development of Hindi language and comprehension skills among the students.

  18. NCERT solutions for Class 8 Hindi

    myCBSEguide App. Download the app to get CBSE Sample Papers 2023-24, NCERT Solutions (Revised), Most Important Questions, Previous Year Question Bank, Mock Tests, and Detailed Notes. Install Now. NCERT Solutions for Class 8 Hindi includes all the questions provided in NCERT Books for 8th Class Hindi Subject. Here all questions are solved with ...

  19. ‎हिन्दी निबंध

    ये सारे ‎हिन्दी निबंध (Hindi Essay) बहुत आसान शब्दों का प्रयोग करके बहुत ही सरल और आसान भाषा में लिखे गए हैं। इन निबंधों को कोई भी व्यक्ति ...

  20. निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for

    Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 and class 8 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other Government Exams.

  21. प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)

    प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)- छात्रों की सहायता और जानकारी के लिए हम प्रदूषण पर निबंध लेकर आए हैं। छात्र इस लेख की सहायता से प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh ...

  22. भारत पर निबंध हिंदी में

    भारत पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on India in Hindi 400-600 Words) भारत अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है, जैसे कि अलग-अलग भाषाएं, संस्कृति, खाना, धर्म, जाति आदि। इसके बारे में ...

  23. हिंदी दिवस का निबंध

    Hindi Diwas Short Essay: बच्चों को विद्यालय के लिए हिंदी दिवस का निबंध लिखना हो या भाषण तैयार करना हो, यहां दिया लेख बच्चों के बेहद काम आएगा.