एक पुस्तक की आत्मकथा Autobiography of a Book in Hindi

मैं अपना परिचय कुछ इस प्रकार देना चाहूंगी – मैं ज्ञान का भंडार हूं, मुझमें ज्ञान का सागर उपस्थित है। मैं शिक्षा एवं मनोरंजन का उत्तम साधन मानी जाती हूं। मेरे बिना शिक्षा ग्रहण करना संभव नहीं है, शिक्षा के क्षेत्र को मेरे बिना कल्पना कर पाना भी संभव नहीं है। मैं शिक्षक एवं शिष्य के बीच की डोरी हूं।

मनुष्य ने मेरी कुछ इस प्रकार व्याख्या की है,  “पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र मानी जाती है”। मुझ में मां सरस्वती का वास है। मुझे पढ़ कर ना जाने कितने ही अज्ञानी विद्वान बनते है। जो व्यक्ति मेरे साथ मित्रता का स्वभाव रखते हैं, मुझे अपना सबसे ज्यादा वक्त देते हैं, मेरे साथ अधिकतम समय बिताते हैं, मुझे पढ़ते हैं, उन्हें में अंधकार से प्रकाश की ओर ले आती हूं।

इस दुनिया में जितने भी विद्वान हैं, वह सभी मेरे द्वारा शिक्षा ग्रहण करके ही ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं अथवा उन्होंने अपने जीवन में सफलता का परचम लहराया है। चाहे वह अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ डॉक्टर हो या जनता के हित में कार्य करता आई.ए.एस अफसर या ज्ञान देता शिक्षक या इमारतें बनाता इंजीनियर या फिर भविष्य के लिए शोध करता वैज्ञानिक हो, सभी मेरे कारण ही शिखर पर पहुंचे हैं।

मैंने लोगों के भविष्य संवारे हैं, उन्हें काबिल बनाया है, समाज में रहने लायक बनाया है एवं अपनी आजीविका का प्रबंध करने हेतु सक्षम भी। जो मेरी इज्ज़त करते हैं, वह जीवन में आगे बढ़ते हैं, तरक्की करते हैं, नाम कमाते हैं और जो मेरा सम्मान नहीं करते है, मुझसे दूरी बनाए रखते हैं, मुझ में रुचि नहीं लेते, वह जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाते हैं; कभी अपने जीवन में कुछ बन नहीं पाते, अज्ञानी रह जाते हैं और आज के युग में अज्ञानी होना सबसे बड़ा अभिशाप है। मैं वह जादू का पिटारा हूं, जो कोई मुझे अपने जीवन में उतार ले तो संभवतः ही जीवन प्रकाश से प्रज्वलित हो जाता है।

ज्ञान को अर्जित करने के लिए किसी अच्छे, टिकाऊ माध्यम की आवश्यकता थी, जिसके द्वारा ज्ञान फैल सके एवं शिक्षा ग्रहण हो सके; सभी शिक्षित किए जा सके। शुरुआत में अलग-अलग वस्तुओं का प्रयोग हुआ, जैसे पत्ते, कपड़े आदि जिन पर स्याही द्वारा लिखाई करके शिक्षा दी जाती थी। परंतु समय बदला और आखिरकार कागज का आविष्कार हुआ अथवा मुझे यह स्वरूप मिला, जो आज आपके सामने है।

कागज को वृक्षों द्वारा निर्मित किया जाता है, जो कि एक लंबी एवं कठिन प्रक्रिया है। कागजों पर संबंधित विषय के बारे में लिखाई अथवा प्रिंटिंग की जाती है, जिसके उपरांत काग़ज़ों को पृष्ठ का रूप मिलता हैं।

पर मुझे तब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, जब मैं रद्दी में कौड़ी के भाव बेच दी जाती हूं, इससे बेहतर तो यह होगा कि मैं किसी गरीब बच्चे को भेंट कर दी जाऊं या किसी छात्र को आधी कीमत में दे दी जाऊं, क्योंकि यही छोटे कदम हमारे देश के सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।

परन्तु, आजकल मेरा मन बहुत उदास रहता है। क्या कारण है मेरी उदासी का ?! आज के तेजी से भागते हुए अत्याधुनिक दौर में मेरी महत्वता कम होती जा रही है, बहुत कम लोग ऐसे हैं जो मेरा सही मूल्य जानते हैं एवं मुझसे प्रेम करते हैं। मेरी जगह अब इंटरनेट पर पड़ी जानकारी को ज्यादा महत्व दिया जाता है।

इस मशीनी युग में सभी इंटरनेट द्वारा ही जानकारी एवं ज्ञान लेना पसंद करते हैं, हालांकि इंटरनेट पर मौजूद सभी तथ्य एवं सारा ज्ञान सही नहीं होता है, काफी जानकारी गलत भी हो सकती है; अथार्त बुद्धिमता का प्रयोग करके, ध्यानपूर्वक पढ़ा जाना चाहिए।

हाल यह है कि आज एक मां भी अपने बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा, हाथ में मोबाइल फोन थमा कर ही देना पसंद करती है; बच्चा मोबाइल फोन द्वारा ही : ऐ से अनार एवं कविताएं सीखता है, इसके विपरीत एक युग वह भी था जब छोटे नन्हे हाथों में पुस्तकें पहले थमाई जाती थी। आज का युवा भी पुस्तकों के साथ समय व्यतीत ना करके इंटरनेट में ही अधिक वक्त गवाते हैं।

autobiography on book in hindi

Similar Posts

ओ बी सी – क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर में अंतर obc creamy layer and non-creamy layer in hindi, मंगल ग्रह के बारे में 20 रोचक तथ्य interesting facts about mars planet in hindi, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द one word substitution in hindi – vyakaran, प्रदुषण पर 10 वाक्य (लाइन्स) 10 lines on pollution in hindi, शुभ संध्या शायरी, शुभकामना संदेश good evening sms shayari wishes in hindi, दांडी मार्च या यात्रा पर निबंध salt march / salt satyagraha short note in hindi, leave a reply cancel reply.

devisinhsodha.com

  • Book Summary

20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

List Of Great Biography & Autobiography Books in Hindi : जीवन मे कुछ भी नया सीखने के दो तरीके है ? एक गलतियाँ करो और दूसरा दूसरों की गलतियों से सीखो। वैसे तो बहोत सारी सेल्फ मोटिवेशनल किताबे है, जिनको पढ़कर आप बहोत कुछ सीख सकते हो।  लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा बहेतर सीखना चाहते है तो आपको महान लोगो की बायोग्राफ़ि पर जरूर पढ़नी चाहिए। 

best biography books in hindi, best autobiography books in hindi

नीचे दी गयी लिस्ट मे कुछ महान लोगो की आत्मकथा और जीवनीया है, जिनको पढ़के आपको बहोत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Top Biography & Autobiography Books List - महान लोगो की जीवनी पर किताबें

1. मैं स्टीव, मेरा जीवन मेरी जुबानी ( लेखक : स्टीव जॉब्स ).

main steve mera jeewan meri jubani steve jobs biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

मैं स्टीव, मेरा जीवन मेरी जुबानी किताब दुनिया के महान बिजनेस टाईकून और आविष्कारक स्टीव जॉब्स की आत्म कथा है। स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फ़रवरी 1955 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमरीका में और मृत्यु 2003 में हुई थी।

Steve Jobs का जीवन जन्म से हि संघर्ष पूर्ण था। कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के भूतपूर्व सीईओ और जाने-माने अमेरिकी उद्योगपति स्टीव जॉब्स ने संघर्ष करके जीवन में यह मुकाम हासिल किया।

Buy Main Steve, Mera Jeewan Meri Jubani - Steve Jobs Biography (Hindi) From Amazon

2. सत्य के प्रयोग ( लेखक : महात्मा गांधी )

the story of my experiments with truth mahatma gandhi biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

सत्य के प्रयोग किताब दुनिया के महान प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता महात्मा गांधी की आत्म कथा है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के शहर पोरबंदर में और मृत्यु 30 जनवरी 1948 में हुई थी।

यह आत्मकथा उन्होने गुजराती भाषा में लिखी थी। हर 27 नवम्बर को 'सत्य का प्रयोग' के आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं।  

यहां कुछ उक्तियां है जो गांधी जी ने अपनी आत्म कथा - सत्य के प्रयोग -- में कही हैं। ये उनके जीवन दर्शन को दर्शाती है।

पिछले तीस सालों से जिस चीज को पाने के लिये लालायित हूं वो है स्व की पहचान, भगवान से साक्षात्कार, और मोक्ष। इस लक्ष्य के पाने के लिये ही मैं जीवन व्यतीत करता हूं। मैं जो कुछ भी बोलता और लिखता हूं या फिर राजनीति में जो कुछ भी करता हू वो सब इन लक्ष्यो की प्राप्ति के लिये ही है।

Buy The Story Of My Experiments With Truth - Mahatma Gandhi Biography ( Hindi ) From Amazon

3. भगत सिंह जेल नोट बुक  ( लेखक : हरीश जैन )

bhagat singh jail note book bhagat singh biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

भगत सिंह की ‘जेल नोटबुक’ सुप्रसिद्ध विचारकों और दार्शनिकों के विचारों को लेकर उनकी पड़ताल का एक नया मार्ग खोलती है।

एक जिज्ञासु और पढ़ने की भूख रखनेवाले व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध, भगत सिंह ने जेल में सजा काटने के दौरान अपनी पसंद के जाने-माने लेखकों की चुनिंदा पुस्तकों को बड़ी संख्या में जुटा लिया था। 

Buy Bhagat Singh Jail Note Book - Bhagat Singh Biography ( Hindi ) From Amazon

4. योगी कथामृत  ( लेखक : परमहंस योगानंद )

autobiography of a yogi hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

परमहंस योगानंद पश्चिमी देशों के साथ-साथ भारत में भी योग ध्यान के विज्ञान और दर्शन को पढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे हैं।

योगानंद की यह प्रशंसित आत्मकथा 1999 में सामने आई और पूरे पश्चिम में एक त्वरित सफलता थी। 

सदी की 100 सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पुस्तकों में से एक के रूप में चयनित, यह आत्मकथा पाठकों को उनके जीवन की एक प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाती है - उनके मासूम बच्चे उल्लेखनीय अनुभवों से भरे,

Buy Autobiography Of A Yogi ( Hindi ) From Amazon

5. अग्नि की उड़ान ( लेखक : ए. पी. जे. अब्दुल कलाम )

wings of fire abdul kalam biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

इसी पुस्तक से प्रस्तुत पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन की ही कहानी नहीं है बल्कि यह डॉ. कलाम के स्वयं की ऊपर उठने और उनके व्यक्‍त‌िगत एवं पेशेवर संघर्षों की कहानी के साथ ' अग्नि ', ' पृथ्वी ', ' आकाश ', ' त्रिशूल ' और ' नाग ' मिसाइलों के विकास की भी कहानी है। 

जिसने अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर भारत को मिसाइल-संपन्न देश के रूप में जगह दिलाई । 

यह टेकोलॉजी एवं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आजाद भारत की भी कहानी है ।.

Buy Wings Of Fire - Abdul Kalam Biography ( Hindi ) From Amazon

6. मेरी कहानी: अनब्रेकेबल ( लेखक : मैरी कॉम )

meri kahani unbreakable merry kom biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह कहानी है भारतीय मुक्केबाज़ी के अखाड़े की साम्राज्ञी, पाँच विश्व प्रतियोगिताओं और एक ओलंपिक पदक की विजेता - एम.सी. मैरी कॉम की।

पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में भूमिहीन किसान माता-पिता के यहाँ जन्मीं, मैरी कॉम की यह कहानी अथक संघर्ष और जोश को दर्शाती है तथा मुक्केबाज़ी की इस पुरुष-प्रधान दुनिया में असंभव रुकावटों का सामना करने - और जीतने की गाथा बताती है।

Buy Meri Kahani : Unbreakable - Merry Kom Biography ( Hindi ) From Amazon

7. प्लेइंग इट माई वे ( लेखक : सचिन तेंडुलकर )

playing it my way sachin tendulkar biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बस्टेलिंग आत्मकथा - प्लेइंग इट माय वे का हिंदी अनुवाद है।

जब वह एक छोटा लड़का था, तो सचिन तेंदुलकर के भाई ने उसे एक ऐसे खेल से परिचित करवाया, जो उसके जीवन और लाखों भारतीय लोगों के जीवन को बदलने के लिए था।

यह सचिन तेंदुलकर की कहानी है, जो अपने ही शब्दों में सभी समय के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं।

Buy Playing It My Way - Sachin Tendulkar Biography ( Hindi ) From Amazon

8. संघर्ष से मिलि सफ़लता ( लेखक : सानिया मिर्जा )

ace against odds sania mirza biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह पुस्तक एक प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी की कहानी है, जिसने शिखर पर पहुँचने के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों पर विजय पाई.

सानिया साफ़गोई से बताती हैं कि सफलता की राह में उन्हें कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, कई चोट और ऑपरेशन के कारण कितनी शारीरिक और भावनात्मक क्षति हुई, 

उन्होंने भारत के लिए आक्रमक अंदाज़ में खेला है और इस बात की परवाह नहीं करी कि इसकी वज़ह से उनकी रैंकिंग पर बुरा असर पद सकता है - वे प्रेरणा का स्त्रोत हैं और टेनिस कोर्ट से विदा होने के बाद भी हमेशा प्रेरणादायी बनी रहेंगी.

Buy Ace Against Odds - Sania Mirza Biography ( Hindi ) From Amazon

9. बेंजामिन फ्रैंकलिन की आत्मकथा ( लेखक : बेंजामिन फ्रैंकलिन )

the autobiography of benjamin franklin hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बेंजामिन फ्रैंकलिन की जीवनी ‘बेंजामिन संयुक्त राज्य अमेरिका के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जो कभी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे।’ उपरोक्त वाक्य बेंजामिन फ्रैंकलिन के बारे में कहा गया है।

उनके कार्य का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में उनकी सैकड़ों प्रतिमाएँ लगी हुई है।

ऐसे बहुत आयामी व्यक्तित्व का जीवन चरित्र इस पुस्तक में पढ़ें और उनके कार्यों से प्रेरणा लें।

Buy The Autobiography Of Benjamin Franklin ( Hindi ) From Amazon

10. द डायरी ऑफ यंग गर्ल ( लेखक : ऐनी फ्रैंक )

the diary of a young girl anne frank biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह उस युवती का मर्मस्पर्शी दस्तावेज़ है जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक यहूदी होने के नाते नाज़ी अत्याचारों की शिकार बनी. ऐन फ्रैंक का परिवार 1942 से 1944 के दरमियान एक ईमारत में स्तिथ किताबों की अलमारी के पीछे बने कुछ गुप्त कमरों में छिप कर रहा.

युद्ध की भयावहता को दर्शाती यह पुस्तक मानवीय भावनाओं का एक आश्चर्यजनक व् दिलचस्प वृत्तांत है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के बचे हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक मन जाता है. मूलतः डच भाषा में लिखी गई इस पुस्तक का 60 से अधिक भाषाओँ में अनुवाद किया जा चूका है.

Buy The Diary Of A Young Girl - Anne Frank Biography ( Hindi ) From Amazon

11. मेरा संघर्ष ( लेखक : एडॉल्फ हिटलर )

mein kampf adolf hitler biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

माइन काम्फ ("मेरा संघर्ष") एडोल्फ हिटलर की आत्मकथा है

अडोल्फ हिटलर को विश्व मानवता का शत्रु समझने वाले लोगों के लिए ‘माइन काम्फ’ हिटलर की आत्मकथा ‘मेरा संघर्ष’ एक ऐसी ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक ग्रन्थ है, जिसके अध्ययन से न केवल जर्मनी की पीड़ा, बल्कि हिटलर की पीड़ित मानसिकता में उसकी राष्ट्रवादी मनोवृत्ती का भी अनुभव होगा।

साथ ही राजनीतिज्ञों के चरित्र, राजनीति के स्वरूप, भाग्य-प्रकृति, शिक्षा सदनों का महत्त्व, मानवीय मूल्यों तथा राष्ट्रवादी भावना की महानता के आधार की भी प्रेरणा मिलेगी।

Buy Mein Kampf - Adolf Hitler Biography ( Hindi ) From Amazon

12.  परोपकारी बिज़नसमेन अजीम प्रेमजी ( लेखक : एन चोखन  )

paropkari businessman azim premji biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

24 जुलाई, 1945 को जनमे हाशिम प्रेमजी अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में जब विद्युत् इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी पिता के अचानक निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटकर पारिवारिक व्यवसाय सँभालना पड़ा।

उनके व्यापारिक कौशल और योग्यता के बल पर विप्रो ने अनेक क्षेत्रों में कार्य विस्तार किया।

सरल-सहज अजीम प्रेमजी ने विलक्षण उपलब्धियाँ प्राप्‍त की हैं। 

ऐसे समाजसेवी, परोपकारी सफल बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी की प्रेरक जीवनगाथा।

Buy Paropkari Businessman Azim Premji Biography ( Hindi ) From Amazon

13. स्वामी विवेकानंद एक जीवनी ( लेखक : स्वामी निखिलानंद )

swami vivekanand biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

स्वामी विवेकानंद नवजागरण के पुरोधा थे।

उनका चमत्कृत कर देनेवाला व्यक्‍तित्व, उनकी वाक‍्‍शैली और उनके ज्ञान ने भारतीय अध्यात्म एवं मानव-दर्शन को नए आयाम दिए। 

अद‍्भुत प्रवाह और संयोजन के कारण यह आत्मकथा पठनीय तो है ही, प्रेरक और अनुकरणीय भी है।.

Buy Swami Vivekanand Biography ( Hindi ) From Amazon

14. मेरे बिजनेस मंत्र ( लेखक : एन.आर. नारायण मूर्ति )

mere business mantra narayan murthy biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

संसार में यदाकदा ऐसे बुद्धिमान व धैर्यवान् व्यक्ति का उदय होता है, जिसे नजरअंदाज करना कठिन ही नहीं, नामुमकिन होता है।

श्री एन.आर. नारायण मूर्ति ऐसे ही विनम्र व्यक्ति हैं। वे एक उद्यमी, उद्यमी-नेता, समाजसेवी व परिवार-प्रिय व्यक्ति हैं।

इस पुस्तक से आपको ऐसा दृष्टिकोण, प्रोत्साहन व महत्त्वपूर्ण प्रेरणा प्राप्त होगी, जिसके बल पर आप सफलता के पथ पर आगे बढ़ते जाएँगे।

Buy Mere Business Mantra - Narayan Murthy Biography ( Hindi ) From Amazon

15. मैं मलाला हूँ ( लेखक : मलाला युसुफ़ज़ई )

main malala hoon malala yousafzai biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

लड़कियों की शिक्षा की वकालत करनेवाली, तालिबानी आतंकियों के सामने न झुकनेवाली मलाला का जन्म 12 जुलाई, 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वात जिले में हुआ।

कम उम्र में ही अन्याय और आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करनेवाली मलाला यूसुफजई की प्रेरक जीवनगाथा, जो हर शांतिप्रिय और संवेदनशील पाठक को पसंद आएगी और उसे प्रेरित करेगी।.

Buy Main Malala Hoon - Malala Yousafzai Biography ( Hindi ) From Amazon

16. नरेन्द्र मोदी: एक रजनीतिक यात्रा ( लेखक : एंडी मारिनो )

narendra modi ek rajnitik yatra narendra modi biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह नरेन्द्र की राजनीतिक जीवनी का हिंदी अनुवाद है।

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के लिए एक शक्तिशाली जीत हासिल की, अनगिनत बैठकों और रैलियों में बात की और वैश्विक प्रोफ़ाइल हासिल की।

उस शख्स का एक अनोखा चित्र जिसे वह याद रखना चाहता है जिसने भारत को बेहतर के लिए बदल दिया।

Buy Narendra Modi : Ek Rajnitik Yatra - Narendra Modi Biography ( Hindi ) From Amazon

17. आइजैक न्यूटन ( लेखक : डॉ. श्रीवास्तव प्रीति )

issac newton biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

आइजक न्यूटन सर आइजक न्यूटन अपने समय के बड़े एवं प्रतिष्‍ठित वैज्ञानिकों में थे। 

उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बारे में कहा जाता था— प्रकृति अँधेरे में थी, प्रकृति के नियम अँधेरे में थे, तब न्यूटन पैदा हुए और चारों ओर उजाला हो गया।

विश्‍वास है, इसे पढ़कर पाठकगण सर आइजक न्यूटन के जीवन से संबंधित अनेक तथ्यों एवं संदर्भों को जान सकेंगे।

Buy Issac Newton Biography ( Hindi ) From Amazon

18. थॉमस अल्वा एडीसन ( लेखक : विनोद कुमार मिश्रा )

thomas alva edison biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बाल्यकाल में ही बधिरता जैसे अभिशाप को एकाग्रता जैसे अद्भुत गुण में परिवर्तित करनेवाले थॉमस अल्वा एडिसन ने जीवन के अंतिम प्रहर तक थकना नहीं सीखा। 

औपचारिक शिक्षा से वंचित होने पर भी साहित्य से लेकर विज्ञान तक का गहन अध्ययन करनेवाले इस वैज्ञानिक ने अपने कार्यकाल में औसतन हर पंद्रह दिन में एक पेटेंट हासिल किया; उनके जरिए दुनिया आधुनिक काल में प्रवेश कर गई और उपभोक्तावाद का प्रादुर्भाव हुआ।

Buy Thomas Alva Edison Biography ( Hindi ) From Amazon

19. बिकमिंग : मेरा जीवन सफ़र ( लेखक : मिशेल ओबामा )

becoming michelle obama biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

एक कामकाजी दो बच्चों की माँ और अश्वेत महिला कैसे अपनी नौकरी और जीवन के साथ तालमेल बिठाती है जब उसका पति दुनिया के सबसे शक्तिशाली पद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल होता है?

एक हार्वर्ड शिक्षित महिला की आत्मकथा जो अपने पति और बच्चों के ख़ातिर बार-बार अपना करियर बदलती है—अपने आप में नारीवाद, नस्लवाद और समावेशी विकास पर एक विमर्श है।

किताब में बराक ओबामा और मिशेल के खूबसूरत प्रेमकहानी का भी वर्णन है। ईमानदारी और साहस के साथ कही गई इस कहानी में मिशेल एक चुनौती भी पेश करती है।

Buy Becoming - Michelle Obama Biography ( Hindi ) From Amazon

20. बिजनेस कोहिनूर: रतन टाटा ( लेखक : बी सी पांडे )

business kohinoor ratan tata biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बिजनेस कोहिनूर रतन टाटा—बी.सी. पाण्डेय भारतीय उद्योग जगत् के सबसे चमकते सितारे, टाटा ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक साम्राज्य के सर्वेसर्वा ‘रतन टाटा’ का विश्व उद्योग-जगत् में अपना विशिष्ट स्थान है।

वर्तमान परिवेश में टाटा ग्रुप को न केवल स्वदेश, बल्कि विदेशों में भी अहम स्थान दिलाने में उनकी भूमिका एवं नेतृत्व का सराहनीय योगदान रहा है। 

‘बिजनेस कोहिनूर रतन टाटा’ व्यवसायी, व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक ही नहीं, सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

Buy Business Kohinoor: Ratan Tata Biography ( Hindi ) From Amazon

अब आपकी बारी : आपने किस महान इंसान की जीवनी पढ़ी है और उससे आपने क्या सीखा ये नीचे कमेंट करके बताए। अगर ये पोस्ट आपको हेल्पफूल लगे तो इसे अपने दोस्तो के शेअर करे।

Related Posts :

Thanks For Reading 20 Best Biography Books in Hindi. हर दिन नयी किताब की समीक्षा, हिन्दी शायरी और सुविचार पढ़ने के लिए देवीसिंहसोढ़ा.कॉम ब्लॉग पर विजिट करते रहिए।

Topics in This Article : 

No comments:

Post a Comment

  • अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • शिक्षा और संचार

कैसे आत्मकथा (Autobiography) लिखें

यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Gerald Posner द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ९९,७२९ बार देखा गया है।

आपकी क्या कहानी है? ऐसा इंसान, जिसने अपनी सारी जिंदगी जी चुकी हो, और उसके पास लोगों के साथ बाँटने लायक अपने जीवन के कुछ शानदार पल हों, वो अपनी आत्मकथा लिख सकता है। आत्मकथा लिखने के लिए जो बात सबसे जरूरी है, वो ये कि इसे भी एक अच्छी कहानी की तरह ही समझें: इसमें भी लोगों को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने के लिए एक नायक (आप) होना चाहिए, एक संघर्ष की कहानी होना चाहिए और कुछ आकर्षक किरदार होना चाहिए। अब आपको अपने दैनिक जीवन में मौजूद किसी एक ऐसे विषय या प्रसंग के बारे में सोचना होगा, जिसके इर्द-गिर्द ही आपकी कहानी भी घूमती हुई नजर आने वाली है। अपनी कहानी को अच्छी तरह से तैयार करने और अपने लेखन को इतना उम्दा बनाने के लिए कि ये लोगों के दिलों में घर कर जाए, इस लेख को पढ़ें।

अपने जीवन के बारे में विचार करना

Step 1 अपने जीवन के...

  • जरूरी नहीं कि आपकी आत्मकथा की शुरुआत आपके जन्म के साथ ही हो। हाँ लेकिन आपको अपने परिवार के इतिहास को जरुर शामिल करना पड़ सकता है। अपने वंश, अपने दादा-परदादा की जिंदगी, के बारे में लिखें और इसी तरह से बढ़ते जाएँ। आपके परिवार के इतिहास के बारे में जानकर इस कहानी को पढने वाले लोगों को ये समझने में आसानी होगी कि आप आज जहाँ पर भी हैं, वहाँ कैसे पहुंचे।
  • जब आप किशोर अवस्था में थे, तब आपके साथ क्या हुआ था? आपके द्वारा लिए गए इस निर्णय के पीछे का असली कारण क्या था?
  • क्या आप कॉलेज गए थे? इस समय के बारे में भी कुछ हो, तो लिखें।
  • अपने करियर के बारे में, अपने रिश्तों के बारे में, आपके बच्चों के बारे में, और अपने जीवन में घटी हुई किसी ऐसी घटना के बारे में भी लिखें, जिसने आपके जीवन को बदल कर रख दिया हो।

Step 2 मुख्य किरदारों को पहचानें:

  • गुरु (teachers), प्रशिक्षक, और बॉस, हर किसी इंसान की जिंदगी में एक अहम भूमिका अदा करते हैं। इनमें से किसी एक इंसान को अपना रोल मॉडल (या फिर इसके विपरीत) बना लें, जिसे आप अपनी कहानी में दर्शाने वाले हैं।
  • कुछ रोचक कहानियों में एक्स बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों ही सह-कलाकार होते हैं।
  • आपके जीवन में कितने लोग आपके विरोधी रहे थे? यदि आप अपनी कहानी में ऐसे ही कुछ संघर्षों को या विरोधियों को शामिल नहीं करेंगे, तो ऐसे में आपकी कहानी बोरिंग बन जाएगी।
  • कुछ असाधारण किरदारों में जैसे कि जानवर, ऐसे सेलिब्रिटीज जिनसे आप कभी ना मिल पाए हों, और यहाँ तक कि कुछ शहर भी आत्मकथा के लिए आकर्षण का केंद्र और रोचक बिंदु होते हैं।

Step 3 सबसे अच्छी कहानी को चुनें:

  • बचपन की कहानी। आपका बचपन खुशनुमा गुजरा हो या फिर कष्टों में बीता हो, लेकिन लोगों को ये दर्शाने के लिए कि आप कौन हैं, आप किस जगह से आए हैं, आपने अपने बचपन में क्या-क्या सहा है, आपको अपने बचपन की कोई ना कोई कहानी जरुर शामिल करनी चहिये। आप चाहें तो अपने बचपन की कहानी को, ऐसी छोटी-छोटी कहानियों में बाँटकर, जो आपके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल सकें, भी सुना सकते हैं - जैसे कि, जब आप अपने घर में एक आवारा कुत्ते को लेकर आ गए थे, उस समय आपके माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया थी, वो वक़्त जब आप अपने स्कूल की खिड़की से कूदकर भाग गए थे और तीन दिन तक वापस नहीं आए थे, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ में आपका दोस्ताना रिश्ता . . . ये सब सोचते वक़्त जरा रचनात्मक बन जाएँ।
  • बढती उम्र की कहानी। लोगों की जिंदगी में ये विशेष और अक्सर संवेदनशील अवस्था होती है, जिसके बारे में पढना लोगों को अच्छा लगता है। याद रखें कि इसका मतलब कुछ बहुत ही अनूठा लिखना भी नहीं है; हर कोई हर एक उम्र से गुजरता है। इसका मतलब तो ऐसा कुछ लिखना है, जो लोगों को इसे पढने के लिए प्रेरित कर दे।
  • प्यार में पड़ने की कहानी। आप चाहें तो इसका एकदम उल्टा भी कुछ लिख सकते हैं, जैसे कि प्यार में मिली हार की कहानी।
  • पहचान के संकट में होने की कहानी। ऐसा अक्सर 30 या 40 कि उम्र में होता है और इसे जीवन के मध्य भाग के संकट के तौर पर भी लिया जा सकता है।
  • अपनी जिंदगी में मौजूद किसी की तरह की बुराई का सामना करना। फिर भले ही ये आपका किसी लत से सामना करना हो, अपने इशारों पर नचाने वाले प्रेमी का सामना हो, या फिर किसी ऐसे पागल इंसान का सामना करना हो, जिसने आपके परिवार को मारने की कोशिश की हो, आपको बस अपनी जिंदगी में मौजूद उन सारी परेशानियों से संघर्ष करने की कहानी लिखना है, जिन्हें आपने महसूस किया है।

Step 4 अपनी भाषा में ही लिखें:

  • इसे बिल्कुल उसी तरह से लिखें जैसे कि आप अपने किसी खास दोस्त के सामने अपने दिल की बातें उजागर कर रहे हैं, जिसमें ठीक उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, जिस तरह से आप अपने दोस्त से बात करते हैं, जो स्पष्ट हो, शक्तिशाली हो और आपके द्वारा हर दिन इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से बहुत ज्यादा भी कठिन भाषा ना हो।
  • ऐसा कुछ लिखें, जिससे आपका व्यक्तित्व सबके सामने उभरकर आ सके। क्या आप मजाकिया किस्म के इंसान हैं? प्रबल हैं? धार्मिक हैं? नौटंकीबाज़ हैं? इसे छिपाकर ना रखें; आपके व्यक्तित्व को आपकी कहानी के साथ ही सबके सामने उभरकर आ जाना चाहिए।

Step 5 अपनी बातों को उजागर करें:

  • खुद को हमेशा ही एक सकारात्मक इंसान के रूप में केन्द्रित ना करें। आपके अंदर भी कुछ नकारात्मकता हो सकती है, और इसके बाद भी आप अपनी कहानी के नायक बन सकते हैं। तो अपनी गलतियों के साथ-साथ अपनी असफलताओं को भी इसमें शामिल करें, फिर भले ही आप खुद से ही हारे हों या फिर लोगों ने आपको हराया हो।
  • अपने अंदर के विचारों को उजागर करें। अपने अंदर के विचारों और सुझावों को भी शामिल करें, फिर भले ही इनसे विवादों को चिंगारी क्यों ना मिलती हो। अपनी आत्मकथा में अपने आप से झूठ ना बोलें।

Step 6 उस वक़्त के भाव को भी साथ में लेकर आगे बढ़ें:

कहानी तैयार करना

Step 1 एक व्यापक नीति तैयार करना:

  • आपका असली और मुख्य संघर्ष क्या है? आपके रास्ते में ऐसी कौन सी रुकावट थी, जिसे पार करते-करते आपको सालों तक का समय लग गया? हो सकता है कि आपको बचपन में हुई कोई ऐसी बीमारी हो गई हो, जिसने आपका पूरा बचपन बर्बाद कर दिया हो या फिर कोई रिश्ता, जिसने आपके जीवन को उलट-पुलट करके रख दिया हो, करियर में मिली असफलता, एक ऐसा लक्ष्य जिसको पाने के लिए आपने दशकों तक मेहनत की हो, या इसी तरह की और भी कोई संघर्ष। संघर्षों से जुड़े हुए और उदाहरणों की जानकारी पाने के लिए अपनी कोई पसंदीदा किताब पढ़ें या मूवी देखें।
  • थोड़ा बहुत कशमकश और चिंता भी बनाए रखें। सारी कहानियों को कुछ इस ढंग से तैयार करें, जिनसे आपके संघर्ष की शुरुआत से लेकर अंत तक की एक श्रंखला बन सके। यदि आपकी कहानी का मुख्य संघर्ष ओलंपिक्स में दौड़ लगाना हो, तो इसमें कुछ सफलताओं के साथ बहुत सारी असफलताओं की कहानी को जोड़ें। आपको अपनी कहानी पढने वाले लोगों के मन में ये सवाल उठाना है, क्या वो इसे पा लेगी? क्या वो ऐसा कर सकता है? अब आगे क्या होने वाला है?
  • एक अंत रखें। आपको अपनी कहानी में एक ऐसा भाग भी रखना होगा, जब आपका ये संघर्ष अपने चरम पर पहुँच जाएगा। वो दिन जब आपके संघर्ष का आखिरी दिन होगा, आपके सबसे बड़े विरोधी के सामने आप खड़े होंगे, आप एक बहुत बड़ा दांव खेलते हैं और सब कुछ हार जाते हैं - आपके सामने सब-कुछ आ जाता है।
  • एक संकल्प के साथ में इसका अंत करें। अधिकतर आत्मकथाओं में एक खुशनुमा अंत होता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस कहानी का लेखक सिर्फ आपको अपनी कहानी बताना चाहता था - और ये पब्लिश भी हो जाती है। भले ही आपकी इस कहानी का अंत इतना भी ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला ना हो, लेकिन इसे कम से कम संतोषजनक तो होना ही चाहिए। आपने किसी तरह से अपना लक्ष्य पा लिया हो या फिर उस दिन जीत गए हों। भले ही आप हार भी गये हों, लेकिन आप इससे निकलकर कुछ तो सीख ही चुके होंगे।

Step 2 निर्धारित करें, कि...

  • आप चाहें तो अपनी आत्मकथा को अपने वर्तमान से शुरू करके, धीरे-धीरे इसे अतीत की यादों ओर भी ले जा सकते हैं।
  • आप चाहें तो अपनी कहानी की शुरुआत बचपन की किसी दिल को छू लेने वाली यादों के साथ भी कर सकते हैं, जरा सा पुरानी यादों को याद करें और सबसे पहले अपने घरबार की कहानी, फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपने स्कूल फिर कॉलेज की कहानी और फिर अपने करियर की कहानी को बचपन की कुछ हास्यकारी घटनाओं को शामिल करते हुए, सामने लेकर आएँ।

Step 3 प्रसंगों को एक-साथ पिरोते जाएँ:

  • आखिरी अध्याय में एक दिल छू लेने वाले नोट या फिर संदेह से भरे किसी नोट को शामिल करें, ताकि लोग भी इसके अगले संस्करण का उत्सुकता के साथ इंतज़ार कर सकें।
  • अपने अध्याय की शुरुआत अपने अतीत पर एक पैनी नजर के साथ करें, उस स्थिति का पूरी तरह से विवरण करें और कुछ इस तरह से इसे सेट करें कि लोगों के अंदर आगे क्या होने वाला है जानने की उत्सुकता भर जाए।

किताब को एडिट करना

Step 1 सुनिश्चित करें कि...

  • आप चाहें तो अपने लक्ष्यों और इरादों को पूरा करने की सच्चाई को जरा ज्यादा भी खींच सकते हैं, लेकिन असली लोगों के साथ में कुछ नकली बातों को कभी ना शामिल करें या फिर असल घटनाओं को बदल कर भी ना दिखाएँ। बेशक, आपको भी हर एक चीज़ की बिल्कुल सटीक जानकारी भी नहीं मालूम होंगी, लेकिन फिर भी आप चाहें तो सच्चाई को अपने हिसाब से जितना हो सके उतना ही उचित ढ़ंग से दर्शा सकते हैं।
  • यदि आप अपनी कहानी में किसी की कही हुई बातों को उनके नाम के साथ शामिल करने वाले हैं या फिर किसी के द्वारा की गई गतिविधियों को शामिल करने का सोच रहे हैं, तो एक बार उनसे उनके नाम को इस्तेमाल करने की अनुमति जरुर माँग लें। कुछ लोगों को किसी और की आत्मकथा में अपने नाम का जिक्र होना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता, और आपको भी उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, आप चाहें तो उनके विवरण को जरा बदलकर या फिर उनके नाम को बदलकर भी शामिल कर सकते हैं।

Step 2 अपने ड्राफ्ट को एडिट करें:

  • यदि बहुत सारे लोगों ने आपको किसी एक ही भाग को अलग करने की सलाह दी है, तो उसे अपनी कहानी से अलग कर दें।
  • अपने दोस्तों या परिवार के अलावा भी कुछ बाहरी लोगों से भी उनकी राय जानने की कोशिश करें। ऐसे लोग जो आपको जानते हैं, वो शायद आपकी भावनाओं को चोट नहीं पहुँचाना चाहते होंगे, या फिर ये पक्षपात भी कर सकते हैं - खासकर यदि ये भी आपकी कहानी में किसी रूप से शामिल किये गए हैं।

Step 4 एक कॉपीएडिटर रख लें:

  • हरिवंशराय बच्चन की क्या भूलूँ क्या याद करूँ (1969), नीड़ का निर्माण फिर (1970), बसेरे से दूर
  • स्वामी दयानंद की जीवन चरित्र
  • वियोगी हरि की मेरा जीवन प्रवाह
  • डॉ राजेन्द्र प्रसाद की आत्मकथा [३] X रिसर्च सोर्स

अपनी कहानी को पब्लिश करना

Step 1 अपनी किताब को पब्लिश करने के लिए पहल करें:

  • यदि आप पब्लिशिंग सर्विस के लिए भुकतान नहीं करना चाहते हैं, तो आप अभी भी किसी कॉपी स्टोर से अपनी किताब के पन्ने प्रिंट कराकर, इसे अच्छी तरह से सही क्रम में जोड़कर और फिर इन्हें बाँधकर (स्पाइरल बाइंड) भी रख सकते हैं।

Step 2 लिटरेरी एजेंट (literary agent) की तलाश करें:

  • इस प्रश्न पत्र की शुरुआत, अपनी किताब के मुख्य बिंदुओं का संक्षिप्त रूप से बखान करते हुए करें। अपनी इस किताब को उचित जानर के अनुसार स्थापित करें, और इस इस बात का भी विवरण दें कि आखिर ये किस तरह से बाकी की और किताबों से अलग है। उस एजेंट को भी बताएँ कि इस किताब को पब्लिशर तक लेकर जाने के लिए किस तरह से वो ही एक सही इंसान है।
  • एजेंट को कुछ ऐसे सैम्पल चैप्टर भेजें, जो रोचक हों।
  • भरोसे के लायक किसी एजेंट के साथ में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लें। किसी भी चीज़ पर साइन करने से पहले एक बार उस एजेंट की सारी जानकारी निकाल लें और कॉन्ट्रैक्ट को भी अच्छी तरह से पढ़ लें।

Step 3 पब्लिशर्स को सीधे तौर पर एक प्रश्नपत्र भेज दें:

  • बहुत सारे पब्लिशर इस तरह की अनचाही स्क्रिप्ट या प्रश्नपत्र को स्वीकार नहीं करते हैं। तो पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि आप सिर्फ उन्हीं पब्लिशर्स को ये लैटर भेज रहे हैं, जो इन्हें स्वीकार करते हैं।
  • यदि कोई पब्लिशर आपकी किताब के साथ आगे बढना चाहता है और आपके साथ डील करने को तैयार हो जाता है, तो फिर आपको एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा और फिर एडिटिंग, डिजाइनिंग, प्रूफरीडिंग और किताब को पब्लिश करने के लिए एक समयावधि बनानी होगी।

Step 4 अपनी किताब को...

  • आपकी कहानी में विविधता तो होना चाहिए लेकिन कुछ अनचाही जानकारियों को शामिल करके इसे बीच में ही उलझाकर ना रख दें। आप भी अपनी आत्मकथा को यादगार बनाना चाहते होंगे, ना कि चाहते होंगे कि लोग इसे बोरियत के साथ पढ़ें। बहुत ज्यादा जानकारी--पार्टी में मौजूद हर एक इंसान का विवरण देना या फिर हर दिन घटने वाली हर एक घटना को शामिल करना--भी आपकी कहानी में लोगों की दिलचस्पी को कम कर देता है।
  • आपकी आत्मकथा में किसी के प्रति समर्पण, प्रस्तावना, जरूरी आंकड़े, घटनाक्रम, परिवार की जानकारी और उपसंहार को शामिल किया जा सकता है।
  • यदि आपकी आत्मकथा का उद्देश्य अपनी इस कहानी को अपने आगे आने वाले लोगों (उत्तराधिकारी) को बताना है, तो ऐसे में कुछ यादगार चीज़ों (तस्वीरें, विरासत, मेडल्स, स्मृतियाँ, लैटर्स आदि) को शामिल करें और अपनी कहानी को स्क्रैपबुक फॉर्मेट में ही रखें। बिल्कुल, आप अपनी इन सारी यादों को तो अपनी आत्मकथा में कॉपी नहीं कर पाएँगे, तो ऐसे में आपको ही ये सोचना होगा कि आप इन सारी असली चीजों और इसी तरह की अन्य चीजों, जैसे कि मेडल्स या भारी विरासत को किस तरह से शामिल करने वाले हैं।
  • यदि आपका लेखन सही नहीं है, या फिर आपको अपने विचारों को सही रूप से व्यक्त करने में मदद की जरूरत है, तो ऐसे में किसी एक असली लेखक (ghostwriter) या फिर पेशेवर व्यक्तिगत इतिहासकार को अपने साथ शामिल करने की कोशिश करें। सेलिब्रिटीज अक्सर ऐसा ही किया करती हैं। यहाँ पर ऐसा एक सॉफ्टवेयर भी मौजूद है, जो आपको आपके सारे जवाबों को अपने कंप्यूटर पर एक टेम्पलेट पर टाइप करने की सुविधा देता है, इससे कोई भी समस्या, हाथ से लिखने की तुलना में काफी जल्दी हल हो जाती है। बहुत सारे लोग सीधे ऑनलाइन टेम्पलेट पर ही इसे टाइप करना पसंद करते हैं।
  • इस बात को लेकर सावधान रहें कि किन बातों को पढ़कर लोग अपमानित सा महसूस करते हैं। यदि आप अपनी इस आत्मकथा में, जिसे आप पब्लिश करना चाह रहे हैं, किसी व्यक्ति के बारे में कुछ अपमानजनक बात या द्वेषपूर्ण शब्द बोलना चाहते हैं, तो उसका नाम बदलकर इस्तेमाल करें (यदि वो अभी भी जीवित है)। नहीं तो फिर कानूनी कार्यवाही से निपटने के लिए खुद को तैयार कर लें। यदि आपको समझ नहीं आ रहा है, कि क्या बदलना चाहिए तो फिर ऐसे में ऐसे किसी वकील से परामर्श लें, जो इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल करने में आपकी सहायता कर सके।

संबंधित लेखों

PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

  • ↑ http://www.extraordinarylives.com/memoir-writing-ideas.html
  • ↑ http://www.readywritermag.com/how-to-write-your-autobiography/
  • ↑ http://www.theguardian.com/news/datablog/2013/feb/07/biographies-autobiography-nielsen-2001
  • ↑ http://www.memoirspublishing.com/
  • ↑ http://www.pw.org/literary_agents?perpage=*
  • ↑ http://www.psychologytoday.com/blog/stop-walking-eggshells/201203/so-you-want-publish-your-memoir

विकीहाउ के बारे में

Gerald Posner

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

हमें फॉलो करें

autobiography on book in hindi

10 सर्वश्रेष्ठ आत्मकथा की पुस्तकें

Best Autobiography Books In Hindi: जीवन में हमें हर एक मोड़ पर कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। कभी आप गलतियां करके सीखते हैं तो कभी आप लोगों की गलतियों से सीखते हैं। इसीलिए यदि जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो महान लोगों की आत्मकथा किताब को जरूर पढ़ें।

ऑटो बायोग्राफी किताब आपको जीवन में संघर्ष करना सिखाइए। महान और सफल व्यक्तियों के बायोग्राफी को पढ़ने से आप उनके विचारों की गहराई को अच्छे से जान पाएंगे जो आपको मुश्किलों का सामना करने में मदद करेगी। ऐसे महान व्यक्तियों के बायोग्राफी पढ़ने से आपका हौसला ऊंचा होता है।

Best-Autobiography-Books-In-Hindi.

यदि आप किसी सफल व्यक्ति की बायोग्राफी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज के लेख में हम आपके लिए 10 बेहतरीन ऑटोबायोग्राफी की किताबें लेकर आए हैं। इन महान हस्तियों की ऑटोबायोग्राफी को पढ़कर आप जीवन में काफी कुछ सीख सकते हैं, इसीलिए लेख में आगे बढ़े और किसी एक अच्छे किताब का चयन करें।

10 बेहतरीन ऑटोबायोग्राफी की किताबें | Best Autobiography Books In Hindi

सत्य के प्रयोग.

हमारे देश के राष्ट्रपिता जिनके लिए सभी के दिल में सर्वोत्तम सम्मान है। ऐसे महान व्यक्ति की जीवनी सत्य का प्रयोग हर व्यक्ति को प्रेरणा देती हैं। महात्मा गांधी ने अपने हिम्मत और हौसले से अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया, जिसके कारण आज हम सभी भारतीय आजादी का जीवन जी पा रहे हैं।

satya-ke-prayog-book.jpg

हम महात्मा गांधी के प्रति हमेशा ही शुक्रगुजार रहेंगे। महात्मा गांधी हमेशा से ही अहिंसा और सत्य के पुजारी थे। विदेश में पढ़ने के बावजूद भी वे भारत की संस्कृति को नहीं भूले और सादगी को अपनाएं। ऐसे महान व्यक्ति की जीवनी को जीवन में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। महात्मा गांधी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग में इन्होंने अपने जीवन के हर एक घटना का उल्लेख किया है।

विंग्स ऑफ फायर

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल मैन के नाम से भी जानते हैं। आज हर भारतीय के दिल में ये बसते हैं। एक मछुआरे का बेटा जीवन में सभी प्रकार की मुश्किलों का सामना करते हुए इतनी सारी उपलब्धि जीवन में हासिल करना सच में सराहनीय है।

ए पी जे अब्दुल कलाम बचपन से ही महत्वकांक्षी थे, जिसके कारण इन्होंने सभी संघर्षों का सामना किया और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। डॉ एपीजे कलाम ने अपने जीवन में दो किताबें लिखी, जिसमें से पहली किताब विंग्स ऑफ फायर है और इस किताब में उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर को बहुत ही सरलता से बताया है।

wings-of-fire-book

इन्होंने इस किताब में उनके जीवन में आने वाले सभी प्रकार के संघर्षों और अनुभवों से भी लोगों को अवगत कराया है, जो आपको जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिए इस किताब को एक बार जरुर पढ़ें।

हेलेन केलर एक ऐसी लड़की थी, जो एक गंभीर बीमारी के कारण बचपन से ही अपनी सुनने और देखने की क्षमता खो दी थी। यहां तक कि यह बचपन में बोल भी नहीं पाती थी। ऐसी व्यक्ति का जीवन कितना संघर्ष से भरा हो सकता है आप सोच भी नहीं सकते। लेकिन इस लड़की ने अपने हौसले के बलबूते अपने विकलांगता पर विजय प्राप्त की, स्कूल कॉलेज भी गई, परीक्षा का सामना भी की, जीवन में हर चीजों का आनंद ली।

Helen-Keller-Books

हेलेन केलर ने ब्रेल भाषा सिखकर पहली बहरी नेत्रहीन व्यक्ति बनी, जिन्होंने ना केवल पढ़ना लिखना और बोलना सिखा बल्कि बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी हासिल की और साल 1903 में द स्टोरी ऑफ माय लाइफ नाम से खुद की आत्मकथा की भी रचना की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के सभी संघर्षों के बारे में बताया।

हेलेन केलर ने अपने कार्यों से लोगों को साबित कर दिया कि शरीर की अपंगता किसी भी व्यक्ति के सफलता की बाधा नहीं बन सकती। यदि एक अंधी, बहरी और गूंगी लड़की दृढ़ संकल्प और हौसले के बलबूते पढ़ना लिखना सीख सकती है तो हम क्यों नहीं कर सकते।

जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बस कड़ी मेहनत, सच्ची लगन, इमानदारी, साहस और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। यदि यह गुण इंसान में हो तो व्यक्ति बड़े से बड़े काम को भी संभव कर सकता है। हेलन केलर के इस आत्मकथा की पुस्तक से आप जीवन में इन सभी गुणों पा सीख सकते हैं।

यह भी पढ़े: 10 सर्वश्रेष्ठ हिंदी उपन्यास

डॉ भीमराव अम्बेडकर

डॉ भीमराव आंबेडकर जी का जीवन पूरी तरीके से संघर्षों से भरा हुआ था। यह एक छोटी जात से संबंध रखते थे, जिसके कारण इन्हें रंगभेद और जाति प्रथा के नाम पर पानी पीने का भी अधिकार नहीं मिलता था। बचपन के हर एक मोड़ पर इन्हें असमानता का अपमान सहना पड़ा।

लेकिन आने वाले लोगों को इस जाति प्रथा और रंगभेद से मुक्त कराने के लिए इन्होंने इस जाति प्रथा को खत्म करने का ठाना और अपने हौसले को मजबूत करके इन्होंने स्कॉलरशिप पाकर विदेश में जाकर पढ़ाई की और भारत आकर भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Dr-Bhimrao-Ambedkar-book

इन्होंने जाति प्रथा को खत्म करके प्रत्येक वर्ग और जाति के व्यक्तियों को समान सुविधा दिलया। आज इन्हीं के कारण छोटे जातियों को आरक्षण की सुविधा दी जाती हैं। छोटे जात में जन्मे यह शख्स अपने अद्भुत उपलब्धियों से आज लाखों लोगों के आदर्श बन चुके हैं।

आज के हर एक युवा को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की बायोग्राफी पढ़नी चाहिए। भीमराव अंबेडकर के इस आत्मकथा के किताब में उनके जीवन के संघर्षों का उल्लेख किया गया है। इनके आत्मकथा से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो जीवन में हर एक कठिनाई का सामना करने के लिए आपके हौसले को मजबूत बनाएगा।

अब्राहम लिंकन

अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16 वे राष्ट्रपति थे। अमेरिका के एक साधारण किसान के घर जन्मे अब्राहम लिंकन गरीब थे, यहां तक कि यें बचपन में किताबें मांग करके पढा करते थे। इन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया और कभी भी हार नहीं मानी और सभी मुश्किलों का सामना करके अमेरिका के 16 राष्ट्रपति बने।

आज ये अमेरिका सहित कई देशों के युवकों के लिए आदर्श बन चुके हैं। अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा को खत्म करने के लिए बहुत अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रथा को समाप्त करने के लिए वे अमेरिका के चुनाव में भी खड़े हुए लेकिन चुनाव में कई बार हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बावजूद भी वे हार नहीं माने और अंत में वे राष्ट्रपति बने।

Abraham-Lincoln-book

अब्राहम लिंकन की आत्मकथा के इस किताब के जरिए आपको उनके जीवन के संघर्षों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इन्होंने साबित कर दिया कि यदि हौसला बड़ा हो तो बड़े से बड़े मुश्किलों का सामना आसानी से किया जा सकता है। इस किताब को पढ़कर आप भी अब्राहम लिंकन की तरह अपने हौसले को बढ़ा सकते हैं।

स्टीव जॉब्स 

आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में एप्पल कंपनी का नाम कौन नहीं जानता है। हर टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रोडक्ट को खरीदने वालों की सबसे पहली पसंद एप्पल कंपनी होती है और उसी एप्पल कंपनी के संस्थापक हैं स्टीव जॉब्स।

इस किताब में स्टीव जॉब्स की आत्मकथा लिखी गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरीके से वे अपने गर्लफ्रेंड के गरेज से एप्पल कंपनी की शुरुआत की और कई सारे चैलेंज उनके लाइफ में आए और उन सभी चैलेंजेस का सामना करके सक्सेसफुल कंपनी बनाई।

Steve Jobs book

स्टीव जॉब्स की आत्मकथा न केवल आपको प्रेरणा देगी बल्कि यदि आप आगे भविष्य में किसी भी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने की अच्छी रणनीति भी बताएगी। स्टीव जॉब्स के अनुभवों से आप काफी कुछ सीख सकते हैं जो आपको जीवन में आपके लक्ष्य को पाने में मदद करेगी। इसलिए इस किताब को एक बार आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

व्यक्ति अपने बेहतरीन सोच से इस दुनिया को बदल सकता है। आप जीवन में सफलता तभी पा सकते हैं जब आप अन्य लोगों से बेहतर तरीके से सोचते हैं। आज इस दुनिया में जितने भी अमीर लोग हैं वे अन्य साधारण व्यक्तियों से अलग सोचते हैं तभी वह अमीर है। यही चीज इस बायोग्राफी बुक में लिखी गई है।

Elon-Musk-Book

इस किताब को Ashlee Vance ने लिखा है। इस किताब में इन्होंने एलोन मस्क के अनोखे विचार को शामिल किया है। इस किताब में यह भी बताया गया है कि किस तरीके से एलोन मस्क ने कोडिंग की मदद से अपना पहला गेम बनाया और उसे $500 में बेचा उसके बाद उन्होंने Zip, Paypal, Spacex, Solar City, Tesla जैसे ना जाने कितने ही कंपनियों को स्थापित करके दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाया।

यदि आप भी एलोन मस्क की तरह अमीर बनना चाहते हैं, उनके रणनीतियो को जानना चाहते हैं तो उनकी आत्मकथा वाली यह किताब को एक बार जरुर पढ़ें।

यह भी पढ़े: जीवन बदलने वाली 20 सर्वश्रेष्ठ प्रेरक किताबें

स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद जी भारत के ऐसे महानत्तम व्यक्ति थे, जो आज कई लोगों के आदर्श बन चुके हैं। इन्होंने एक सन्यासी होने का असल अर्थ लोगों को और दुनिया को बताया। इन्होंने भारत की शिक्षा और संस्कृति का विदेश में प्रचार करके भारत को पूरे दुनिया में गर्वोनित कराया है।

स्वामी विवेकानंद जी की आत्मकथा की यह किताब आपको यह समझने में मदद करेगा कि किस तरीके से उन्होंने कर्मयोग की सहायता से खुद को समाज के बंधनों से ऊपर रखा और अद्भुत साहस के साथ किस तरीके से देश विदेश की यात्रा की और हर जगह सभी लोगों के दिलों में एक सम्मान का स्थान हासिल किए।

Swami Vivekananda Book

इस किताब में स्वामी विवेकानंद जी के कई सारे विचार और उनके जीवन की रोचक कहानियां शामिल की गई है, जिसे पढ़कर आप जीवन में लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। वैसे भी स्वामी विवेकानंद जी का बहुत ही प्रसिद्ध कथन है कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो जाए।

इस कथन को हर व्यक्ति अपने जीवन में लागू करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। आज के हर युवा को स्वामी विवेकानंद जी की आत्मकथा की यह किताब एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

धीरुभाई अम्बानी

इस किताब को प्रतीक्षा एम तिवारी ने लिखा है, जो भारत के जाने-माने लेखक हैं, जिन्होंने कई हस्तियों की आत्मकथा लिखी है।आज भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश भाई अंबानी को हर कोई जानता है लेकिन आज भारत में उनके व्यवसाय का इतना बड़ा जो साम्राज्य है उसकी नींव धीरूभाई अंबानी ने हीं रखी थी।

मुकेश भाई अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने मात्र ₹35 से करोड़ों का साम्राज्य का निर्माण किया। अपने विचारों और कुछ करने की चाहत से वे गुजरात से निकले और देखते ही देखते रिलायंस जैसी कंपनी को स्थापित कर दिया, जो भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गया।

Dhirubhai-Ambani-Book

धीरूभाई अंबानी ने भारत की औद्योगिक इतिहास को एक नई दिशा दी। लेकिन कहते हैं ना कि सफलता की राह में रुकावट भी कई होती है और कई सारी मुश्किलें भी आती है। धीरूभाई अंबानी के लिए भी यह सब इतना आसान नहीं था। जीवन में काफी सारी मुश्किलों का सामना करते हुए धीरूभाई अंबानी एक सफल उद्योगपति बन पाए।

धीरूभाई अंबानी हमेशा कहते थे कि बड़ा सपना देखोगे तभी बड़ा आदमी बन सकते हो, इसीलिए बड़े सपने देखो और बड़ा सोचो। रंक से राजा बनने की उनकी कहानी काफी रोचक है। धीरूभाई अंबानी के जीवन पर लिखी यह किताब आपको धीरूभाई अंबानी के संघर्षों से अवगत कराएगी ताकि आप भी जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सके।

बिजनेस कोहिनूर: रतन टाटा

रतन टाटा को कौन नहीं जानता? बिजनेस के क्षेत्र में उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की है वह सराहनीय है। भारतीय उद्योग जगत के सबसे चमकते सितारे हैं, टाटा ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक साम्राज्य के सर्वेसर्वा रतन टाटा आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना बिजनेस स्थापत्य कर चुके हैं। लेकिन सफलता पाना इतना आसान नहीं होता।

business-kohinoor-ratan-tata

यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जिंदगी में काफी संघर्ष किए और बीसी पांडे द्वारा लिखा गया बिजनेस कोहिनूर: रतन टाटा पुस्तक जो रतन टाटा की आत्मकथा है, जिसमें रतन टाटा के संघर्षों के बारे में जानने को मिलता है।

रतन टाटा आज केवल व्यापारी, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक बन चुके हैं। इस पुस्तक को पढ़कर बेशक आप अपने जीवन में संघर्ष करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

एलोन मस्क Zip, Paypal, Spacex, Solar City, Tesla कितने ही कंपनियों के संस्थापक हैं।

एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स है।

धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस कंपनी की स्थापना की थी।

अब्राहम लिंकन संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

सत्य के प्रयोग महात्मा गांधी की आत्मकथा है।

आज के लेख में हमने आपको दुनिया में कई महान और सफल इंसानों की ऑटो बायोग्राफी किताब के बारे में बताया। यह 10 ऑटो बायोग्राफी किताब आपको जीवन में सफल होने में काफी मदद करेगी। आप इनमें से किसी भी किताब का चयन कर सकते हैं और इन्हें पढ़ सकते हैं।

इन सभी किताबों में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को बताया है, जिसे उन्होंने अपने जीवन में अनुभव किया है। तो हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख 10 बेहतरीन ऑटोबायोग्राफी की किताबें (Best Autobiography Books In Hindi) आपको अच्छा लगा होगा।

यदि लेख संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और इस लेख को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी ऐसे महान व्यक्तियों के ऑटो बायोग्राफी को पढ़कर जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा पा सके।

  • 10 सबसे अच्छी हिंदी किताबें
  • 10 बेहतरीन धार्मिक और आध्यात्मिक किताबें
  • शेयर मार्केट की 10 बेहतरीन किताबें
  • बिजनेस की 10 बेहतरीन किताबें

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Best Hindi Books

  • हिंदी ब्लॉग़ / Blog
  • विभिन्न पेज

best biography and autobiography books in hindi

10 Best Indian Biography & Autobiography books in Hindi | श्रेष्ठ/प्रेरक भारतीय जीवनी/आत्मकथाएं

भारत की महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा और सीख लेने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि उनकी अपनी ज़ुबानी, उनकी कहानी, उनकी आत्मकथाएँ पढ़ी जाएँ.

श्रेष्ठ तथा प्रेरणादायक भारतीय जीवनी और आत्मकथाएं / Best Indian biography & autobiography books in Hindi.- एक आत्मकथा हमें क्या सिखाती है ? आत्मकथा विभिन्न महान व्यक्तियों के अकल्पनीय पहलुओं से परिचित कराती है, साथ ही हमें जीवन में कुछ सकारात्मक, महान करने की प्रेरणा देती है, जिससे कि हम जनमानस के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकें, साथ ही अपना जीवन जीवन भी सफल बना सकें!

यहां एक उदाहरण के साथ हम शुरुआत करना चाहेंगे, वह उदाहरण महात्मा गांधी की जीवनी का हैI महात्मा गांधी के बारे में पहले से ही बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह व्यक्ति कैसे एक महान-आत्मा बना। पुस्तक में लिखी हुई यह जीवन-यात्रा, महात्मा गांधी के अनुसार “भगवान के स्वयं के द्वारा लिखी गई कहानी प्रतीत होती है”। एक बार जब आप पुस्तक – ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ पढ़ लेंगे, आपको एहसास होगा कि यह पूरी तरह से एक नई शिक्षा, नया क्षितिज, अकल्पनीय तथा नई दुनिया है। वह स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हैं और खुलासा करते हैं कि जब उसके पिता बेहद बीमार थे और बिस्तर पर मर रहे थे, तो वह इतनी कामेच्छा की लालसा से युक्त थे, कि तब भी वह यौन-संभोग के बारे में सोच रहे थे। यह कामातुर किशोर मोहनदास करमचंद गांधी उस व्यक्ति में कैसे परिवर्तित हुआ जिसने दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश क्रूरता को एक कारण में बदला और 32 करोड़ भारतीय जनसंख्या के लिए वह ऊर्जा का इतना शक्तिशाली स्रोत बन गया कि उसने अहिंसा को अपना अकल्पनीय शक्तिपुंज बनाकर उसकी शक्ति से विश्व को अचंभित कर दिया।

हम उनके केवल असाधारण नैतिकता, मूल्यों और सिद्धांतों को जानते हैं, हम उनके उस रूप के बारे में सोचते हैं जो बिना किसी दोष के तथा परिपूर्ण है या होना चाहिए! आप इस पुस्तक में देखेंगे कि उनकी अपनी खामियां थीं, और कैसे उनके दृढ़ संकल्प, अनुशासन, दिनचर्या और छोटी चीजों में सुधार करने से उन्होंने त्रुटियों पर विजय प्राप्त की। यह पुस्तक दिखाती है कि ‘विजेता पैदा नहीं होते हैं, वे बनाये जाते हैं!’

इसी प्रकार, प्रत्येक जीवनी आपको अधिक लचीला, दृढ़ संकल्पित, दूरदर्शी, प्रेरणादायक और इन सबसे ऊपर आपको एक महान इंसान बनाने में आपकी मदद करेगी। एक किताब पढ़ने की सुंदरता यह है कि आप कहानी की अपने तरीके से कल्पना कर सकते हैं। पुस्तक पढ़ने की आदत हमें बेहतर इंसान और स्मार्ट इंसान बनने में भी मदद करता है। नीचे दी गई सूची में मेरी स्वयं की पढ़ने की आदत और इस दिशा में किए गए थोड़े से अनुसंधान का परिणाम परिणाम हैं, यह सभी पुस्तकें सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली वाली पुस्तकों में से हैं, इसलिए यदि आप चाहें तो इन पुस्तकों की उपयोगिता के बारे में अधिक विवरण प्राप्त कर संतुष्ट होने में लगने वाले समय की बचत कर सीधे अपना ध्यान इन पुस्तकों को पढ़ने में कर सकते हैं I

ये किताबें हैं:

1. विवेकानंद: एक जीवनी

मैं इस परम पुस्तक द्वारा मैं आपको अपने आप को ऊर्जावान और पुनर्जीवित करने की सलाह देता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि इस पुस्तक द्वारा स्वामी जी का एक हिस्सा या उनके शक्तिपुंज का एक हिस्सा आप आत्म-अनुभूत होते हुए महसूस करेंगे । बहुत से लोग उसे पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर चुके हैं। आप स्वामी विवेकानंद के उद्धरण को हमेशा याद रखें “जागो, उठो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए”। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि आप इस जीवन यात्रा में यहां पहुंचे हैं, इसका तात्पर्य है कि यहां आप एक विशेष उद्देश्य के साथ आए हैं और साथ ही आपको आपके जीवन के उद्देश्य पर कार्य करने के लिए तैयार करते हैंI । एक स्पष्ट दृष्टि और दिमाग वाला एक आदमी, एक शानदार वक्ता, स्पष्ट रूप से हमारे जीवन को इस पुस्तक द्वारा प्रेरणा देता है। उनके खिलाफ काम करने वाली अविश्वसनीय बाधाएं भी 1890 में अमेरिका में उनकी अति मानवीय उपलब्धियों से नहीं रोक पाईI । शिकागो का उनका भाषण आने वाली सदियों तक याद किया जाएगाI ।

अपने स्वयं के पढ़ने के अलावा, यह सभी आयु वर्ग के अपने करीबी और प्रियजनों को उपहार देने के लिए बेहतरीन जीवनी में से एक है और यह निश्चित रूप से छात्रों की सहायता करेगा।

अमेज़ॅन इंडिया

Amazon .com (यूएस / ग्लोबल के लिए) ( वर्तमान में उपलब्ध नहीं )

आधुनिक भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद हमारे सबसे महान आदर्शों (रोल मॉडल) में से एक है। स्वामी विवेकानंद का मानना था कि ” शक्ति जीवन है तथा निर्बलता मृत्यु है”, उनके अनुसार किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत होना चाहिए (दोनों दृष्टिकोण से – शारीरिक और मानसिक रूप से)। हम लक्ष्य-प्राप्ति की चाह रखने वाले उनके संदेश को कैसे भूल सकते हैं “उठो, जागो और तब तक रुको मत, जब तक कि लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए”। लेकिन विवेकानंद को पढ़ना केवल एक ही विषय नहीं है, बल्कि यह खुद को प्रबुद्ध करने, व्यक्तित्व विकास और जीवन के आध्यात्मिक पहलू को जानने से भी संबंधित है।

माता पिता तथा पालक अपने बच्चों को इस प्रकार का बनाने की इच्छा रखते हैं, जोकि – जीवन में किसी भी विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए काफी मजबूत और बहादुर हो, वंचित वर्ग के दर्द को महसूस करने के लिए पर्याप्त संवेदनशीलता हो, किसी भी स्थिति को समझने और जवाब देने के लिए पर्याप्त रूप से बुद्धिमान और प्रतिक्रिया करने के लिए पर्याप्त और जानकार हो। हम भारतीय दुनिया से सीखने की चाह रखते हैं लेकिन साथ ही अपनी महान संस्कृति की महानता को कभी नहीं भूलते हैं। अपने युवा बच्चों को इस पावन ऊर्जा का एक हिस्सा पाने में मदद करने के लिए, स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व एक बड़ा ही सकारात्मक कार्य करता है।

आप अपने स्वयं के बच्चों को, या अपने परिवार में अन्य प्रिय बच्चों को स्वामी विवेकानंद द्वारा पूर्ण कार्यों के इस सेट को पढ़ने का विकल्प दें, जो कि उनके स्वयं के द्वारा लिखा गया था।

स्वामी विवेकानंद की जीवनी के अलावा, स्वामी विवेकानंद की संपूर्ण रचनाओं को पढ़ना चाहिए। 9 पुस्तकों के इस बड़े ही सकारात्मक पुस्तकों के सेट से कोई भी अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव सकता है।

Amazon .com (यूएस / ग्लोबल के लिए)

2. महात्मा गांधी द्वारा ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’

यद्यपि उपरोक्त उल्लेख के अनुसार, मैंने महात्मा गांधी द्वारा स्वयं “सत्य के साथ मेरा प्रयोग” के बारे में कुछ बातें पहले से ही बताई हैं, जिनसे यह भी पता चलता ही है कि उन्होंने कुछ समय पर अपने ही बारे में बड़ी ही निर्दयतापूर्वक ईमानदारी दिखाते हुए स्वयं संबंधित घटनाएं तथा प्रयोगो के बारे में बिना झिझक के पूरे विश्व को बताया I यह पुस्तक 20 वीं शताब्दी के सबसे प्रतिष्ठित ऐतिहासिक पात्रों में से एक की अमूल्य अंतर्दृष्टि का वृतांत है, जिनके लिए अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक बार कहा था कि “आने वाली पीढ़ी बड़ी ही कठिनाई से इस बात को स्वीकार कर पाएगी कि इस धरती पर मांस और खून से बने ऐसे भी किसी व्यक्ति ने पृथ्वी पर जन्म लिया था। ( यह महात्मा गांधी के बारे में कहा गया ) “।यह दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक के शब्द हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपको इस अद्भुत पुस्तक को पढ़ने के लिए आपको उत्साहित होने की आवश्यकता है।

Amazon .com(यूएस / ग्लोबल के लिए)

3. अग्नि की उड़ान : अब्दुल कलाम की एक आत्मकथा

मेरी जीवन यात्रा – द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

एक और जहां अग्नि की उड़ान पुस्तक 1999 में प्रकाशित की गई, वहीं दूसरी ओर मेरी जीवन यात्रा, 2013 में अर्थात डॉक्टर कलाम की मृत्यु से मात्र 2 वर्ष पहले प्रकाशित की गई, दोनों पुस्तकों के प्रकाशन में तकरीबन 14 वर्ष का अंतर हैI अतः दोनों ही पुस्तकें एपीजे अब्दुल कलाम की जीवन यात्रा के बारे में पठनीय हैंI

अग्नि की उड़ान : अब्दुल कलाम की एक आत्मकथा

( अब्दुल कलाम की विंग्स ऑफ़ फायर हिंदी में दो नामों से जानी जाती है- ‘अग्नि की उड़ान’ और ‘अग्नि-पंख’ )

यदि आप उनकी ज़िंदगी के बारे में केवल कहानी की अपेक्षा कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। यह आत्मकथा से कहीं अधिक है। बहुत कम संसाधनों और केवल सपनों, आशाओं और आकांक्षाओं के साथ, उत्कृष्ट चरित्र के इस व्यक्ति ने भारत के रक्षा परिदृश्य को बदल दिया, जो सिर्फ अपनी बुद्धि और परिश्रम से उच्चतम स्थान प्राप्त करते हैं, और राष्ट्र के राष्ट्रपति बन जाते हैं और देश का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करते हैंI

एपीजे कलाम हमेशा हर भारतीय को उसी भावना के साथ गर्वित महसूस कराना चाहते थे जो भावना वह स्वयं रखते थेI

रामेश्‍वरम में पैदा हुए एक बालक से लेकर भारत के ग्यारहवें राष्‍ट्रपति बनने तक का डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन असाधारण संकल्प शक्‍त‌ि, साहस, लगन और श्रेष्‍ठता की चाह की प्रेरणाप्रद कहानी है। डॉ. कलाम अपने अतीत के छोटे-बड़े महत्त्वपूर्ण पलों को याद करते हैं और बताते हैं कि उन पलों ने उन्हें किस तरह प्रेरित किया।

इस पुस्तक ने जीवन के बारे में एक अलग नजरिया प्रदान करने की कोशिश की हैI आप अपने जीवन और जटिलताओं के बारे में शिकायत करने से पहले एक बार सोचेंगे, जीवन हमारी सोच से कहीं ज्यादा बढ़ा है, जीवन में ऐसा कोई भी बहाना नहीं हो सकता जो आपको लक्ष्यों की ओर ले जाने से रोके I

मैं इस पुस्तक को सभी को पढ़ने लिए अनुशंसित करता हूं, खासकर स्कूल के सभी छात्रों के लिए I

इस पुस्तक में लेखक द्वारा अध्यात्म और विज्ञान को एक अच्छी तरीके से मिश्रित कर प्रस्तुत किया गया है और यह डॉ अब्दुल कलाम से अपेक्षित भी हैI

4. सुभाष चंद्रा द्वारा ‘द जेड फैक्टर’

the z factor by subhash chandra in hindi

एक 17 वर्षीय लड़के की एक प्रेरणादायक कहानी जिसने पारिवारिक व्यवसाय का कायापलट कर दिया तथा जिसने दिवालिएपन को पराजित कर 70 बिलियन अमरीकी डालर की अनुमानित संपत्ति के साथ अपने आप को देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार किया। सही अवसर को पहचाना तथा अब तक के सबसे अनुकूल समय पर मीडिया व्यवसाय में प्रवेश किया।

यह पुस्तक सुभाष चंद्र के जोखिम लेने वाले, साहसी चरित्र को दिखाती है।

आप निश्चित रूप से इस पुस्तक से बहुत कुछ सीखेंगे। आसान भाषा के साथ, यह एक अवश्य पढ़ी जाने वाली पुस्तक हैI

5. अशोक कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित – पूर्ण पुरुष योगी राज श्री श्यामाचरण लाहिड़ी

सभी आध्यात्मिक जिज्ञासुओं के लिए, श्रीमान लाहिड़ी महाशय जैसे परम योगी, क्रिया योगाचार्य के जीवन-संस्मरणों तथा जीवनी का उपलब्ध होना ही किसी कार्यसिद्धि से कम नहीं हैI यह महान पुस्तक जीवन के असली खजाने से भरी हुई है, यदि आप ही क्रिया योगी हैं तो यह भली-भांति समझ सकते हैं I

इन महान गुरुओं के सानिध्य में नियमित रूप से क्रिया योग किए जाएं तथा दिए गए आदेशों का पालन किया जाए तो इस प्रकार की शिक्षा-दीक्षा ही हमारे जीवन में कई समस्याओं को हल कर सकती हैI मैं श्री लाहिड़ी महाशय को शीश झुकाता हूं तथा प्रार्थना करता हूं कि वह सभी को हम सभी को आशीर्वाद देंI

इस पुस्तक की भाषा, कहीं-कहीं गूढ़ जान पड़ती है, जिनके भावार्थ विशेष संदेश लिए हुए हैं, अतः आध्यात्मिकता में दिलचस्पी होना आपकी अतिरिक्त मदद करेगाI

भारत के यौगिक दर्शन तथा महान आध्यात्मिकता को समझने मैं यह पुस्तक बड़ी मददगार हैI

6. ‘अनोखा सफर – एक अमेरिकन स्वामी की आत्मकथा’: राधानाथ स्वामी

एक युवा अमेरिकी व्यक्ति राधा नाथ स्वामी की एक उत्कृष्ट कहानी है जो भारत और ईश्वर की सच्चाई की तलाश में भारत यात्रा करता है, यह एक अविश्वसनीय साहसिक कहानी है जो दिल को छूने वाले विस्तार पूर्ण रूप में वर्णित है, जो वास्तव में मंत्रमुग्ध कर लेता है।

यह पुस्तक सच्चे साधु के रहस्यमय जीवन में बहुत गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान करती है और इस पुस्तक को पढ़ने से स्वामी, साधु के जीवन तथा भक्ति पथ को समझने में बहुत हद तक मदद करता है। उनका जीवन उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका से यूरोप, मध्य पूर्व और अंत में भारत के यात्रा मार्ग पर ले जाता है।

मैं इस शानदार पुस्तक को हर किसी के लिए अनुशंसित करता हूं।

यह प्रेरक पुस्तक सकारात्मक दृष्टिकोण फैलाती है और जीवन को देखने का नया तरीका दिखाती है।

7. एक सेंचुरी भी काफी नहीं : सौरव गांगुली

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा : ‘प्लेइंग इट माय वे’

ईमानदारी से कहा जाए तो निसंदेह सचिन, सौरभ गांगुली से ही श्रेष्ठ क्रिकेटर नहीं बल्कि सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार होते हैं, किंतु यदि दोनों की आत्मकथाओं की बात की जाए तो मैं लेखन शैली तथा रोचकता की कारण सौरव गांगुली की आत्मकथा को ऊपर रखूंगा I सचिन तेंदुलकर की महानता तथा सम्मान के कारण मैं सौरव गांगुली के साथ-साथ सचिन की बायोग्राफी को इस क्रम पर एक साथ रखूंगाI

एक सेंचुरी भी काफी नहीं : सौरव गांगुली

यह आत्मकथा है भारत के उस कप्तान की जिसने पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को सुरक्षात्मक की बजाए आक्रमक खेल खेलने का DNA भारतीय टीम में डाला I इस पुस्तक में बताया गया है कि सौरभ ने खुद को चैंपियन क्रिकेटर और कप्तान में कैसे ढाला जिसने अपने फैसले और विचारों से सभी को प्रेरित और प्रभावित किया।

यह सिर्फ दादा की कहानी नहीं है बल्कि यह आपको अपने जीवन के अंधेरे चरण से लड़ने के लिए प्रेरित करेगा तथा उन लोगों के लिए उपयोगी है जो सिर्फ खेल के मैदान पर ही नहीं बल्कि जीवन में भी वापसी की तलाश में हैं।

इस पुस्तक की एक बड़ी खासियत यह है कि अन्य कई खिलाड़ियों की पुस्तकों की तरह यह अनावश्यक रुप से विवादास्पद नहीं है I पुस्तक की शुरुआत सबसे अच्छा हिस्सा है, उनके बचपन, उपाख्यानों, उनकी भावनाओं जिनकी यह एक अद्भुत झलक है कि उन्होंने इस खेल के बारे में कैसा महसूस किया और वास्तव में, वह सुपरस्टार बनने से पहले वह क्या महसूस करते थे।

हम अधिकतर यह महसूस करते हैं कि सचिन का खेल स्वतः ही इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया, जो कि सत्य नहीं है I आप जानेंगे कि किस प्रकार सचिन ने इस खेल में अत्यधिक कठिन परिश्रम, त्याग तथा समर्पण द्वारा इस मुकाम को हासिल किया, यूं ही सचिन को क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाताI

इस पुस्तक का गद्य निश्चित रूप से महान साहित्यिक पुस्तकों की तरह नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से यह आसानी से पठनीय पुस्तक है।

यह एक ऐसे व्यक्ति द्वारा एक पुस्तक है, जो स्वीकार करता है कि उसके जीवन में क्रिकेट के अलावा कुछ और नहीं है, अतः यह पुस्तक भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खेल अर्थात क्रिकेट को ही अधिकांशतया प्रकट करती है।

8. नेताजी रहस्य गाथा : अनुज धर

नेताजी रहस्य गाथा अनुज धर की अंग्रेजी पुस्तक India’s biggest cover-up का हिंदी अनुवाद है।

भारत के सबसे बड़े रहस्यों में से एक – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमनामी की एक विस्तृत खोज हैI यह कई रहस्यमय कड़ियों को जोड़ती है, साथ ही यह तत्कालीन भारत सरकार के षड्यंत्रकारी रवैये तथा लीपा-पोती (cover-up) को उजागर करती हैI इस पुस्तक में बताया गया है कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू, नेताजी के बारे में लगभग सभी कुछ जानते थे, साथ ही यह भी जानते थे कि यदि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस में बने रहते हैं, तो नेहरू का का प्रधानमंत्री बनना लगभग नामुमकिन होताI नेताजी से जुड़ी जीवनी में नेहरू के बाद के भी कांग्रेस नेताओं के भ्रष्ट रवैया को यह पुस्तक को उजागर किया गया हैI यहां तक की वर्तमान मोदी सरकार तक किए गए उनकी खोज भी इस पुस्तक में शामिल हैं I इस पुस्तक में उन्होंने कई देशी-विदेशी, अंतरराष्ट्रीय गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणिकता से तथ्यों को प्रस्तुत किया है I निश्चित रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित यह खोज कारी पुस्तक सभी राष्ट्रवादियों के लिए पठनीय हैंI

9. युगन-युगन योगी – सदगुरु की की महायात्रा : सदगुरु जग्गी वासुदेव

यह एक रहस्यमय तथा अविश्वसनीय यात्रा है, जो हमें इस जीवन से परे ले जाती हैI नि:संदेह, यह हर जिज्ञासु व्यक्ति के लिए अत्यंत लाभप्रद हो सकती हैI आध्यात्मिकता की चाह रखने वाले सभी व्यक्तियों को मैं इस पुस्तक को पढ़ने की सलाह देता हूं, इस पुस्तक में आपके जीवन को बदलने की शक्ति है, तथा इसे आप आध्यात्मिक जीवन के द्वार की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैंI

जहां तक सद्गुरु जग्गी वासुदेव का सवाल है, मेरी नजर में स्वामी विवेकानंद और ओशो के बाद सद्गुरु की छवि हमें वही तीक्ष्ण बुद्धि, करिश्मा और इन्हें अपना आध्यात्मिक गुरु मानने का एक अटूट भरोसा देती हैI

10. मेरी कहानी – अनब्रेकेबल : मैरी कॉम

मुक्केबाजी जैसे पुरुषप्रधान खेल की दुनिया में, भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के भूमिहीन-किसान माता पिता के यहां जन्मी मैरी कॉम ने किस प्रकार खेल की सर्वोच्च ऊंचाइयों को छुआ तथा 5 विश्व प्रतियोगिताओं और ओलंपिक पदक को जीतकर भारत की झोली में डालाI बड़ी ही ऊर्जावान तथा प्रेरणादायक कहानी हैI यह सिर्फ एक जीवनी ही नहीं है, बल्कि एक सेल्फ-हेल्प पुस्तक का भी काम पूरा करती हैI

कुछ अन्य उल्लेखनीय भारतीय जीवनी / आत्मकथाएं:

  • हिट रिफ्रेश – सत्या नडेला
  • फली नरीमन द्वारा – मैं भूल ना जाऊं

वॉल्ट डिज़्नी ने भी कहा कि “ट्रेजर द्वीप पर सभी समुद्री डाकू के लूट की तुलना में किताबों में अधिक खजाना है।”

तो इस महान खजाने का आनंद लें!

“सहायता अनुरोध”

for hindi development

हिंदी भाषा समृद्धि के उद्देश्य में हमारा सहयोग करें!

Besthindibooks.com  के प्रमुख उद्देश्य: आधुनिक परिप्रेक्ष्य में, जबकि अंग्रेजी भाषा ही औपचारिक शिक्षा का माध्यम बन चुकी है, ऐसी स्थिति में नई तरीके से सभी उम्र के पाठकों को दिलचस्प तरीके से हिंदी भाषा से जोड़ना ।अधिक से अधिक भारतीय जनमानस को हिंदी पुस्तक पाठन के लिए प्रेरित करना।हिंदी पाठकों को प्राचीन, मध्यकालीन, तथा आधुनिक हिंदी युग की पुस्तकों से परिचित कराना। सहायता राशि का उपयोग निम्न क्षेत्रों में किया जाएगा:

तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था करना।वेबसाइट के होस्टिंग, सॉफ्टवेयर खरीदना तथा रिन्यूअल करना।पुस्तकों तथा लेखन संबंधी संसाधनों को खरीदना। वेबसाइट को चलाते हुए 1 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने पर, हमें महसूस हुआ कि बिना विज्ञापन तथा आर्थिक सहायता के Besthindibooks.com को बंद करने से बेहतर है, कि समर्थ हिंदी पाठक गणों से यदि कुछ सहायता प्राप्त करने की हमारी प्रार्थना से संचालन करने लायक राशि मिलती रहे, तो हम इसे एक बड़ी प्लेटफार्म के रूप में विकसित कर सकेंगे।

जो महानुभाव सहायता कर सकें या जो न भी कर सकें, उन सभी का हमारी वेबसाइट विजिट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

आपका छोटी राशि का सहयोग भी निस्संदेह हमारे लिए अतुलनीय होगा, आपके सहयोग तथा समय के लिए धन्यवाद!

“आर्थिक सहयोग को कर्त्तव्य के रूप में नहीं बल्कि एक विशेषाधिकार के रूप में देखें|”

#hindi, #biography, #autobiography, #books, autobiography in hindi, hindi jivani, hindi books

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

reading types

इनमें से आप किस प्रकार के पाठक हैं?

ई-मेल एड्रेस/Email Address*

Sign in to your account

Remember me

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

पुस्तक की आत्मकथा autobiography of a book in hindi essay – pustak ki atmakatha.

Today we are sharing information on पुस्तक की आत्मकथा ( Pustak Ki Atmakatha ) Autobiography of a Book in Hindi Essay. School and college students are searching for essay on autobiography of a book in Hindi. Read the autobiography of a book in Hindi essay for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12.

 Autobiography of a Book in Hindi Essay

Essay on Autobiography of a Book in Hindi

Autobiography of a Book in Hindi 800 Words

अतीत….बीता हुआ समय और जीवन……वर्तमान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो; पर सभी को अपना अतीत हमेशा सुखद और आकर्षक लगा करता है। सभी उस तरफ लौट जाने की इच्छा किया करते हैं। मैं अपने अनुभव के आधार पर ही यह सब कह-सुना रही हूँ-मैं पुस्तक।

आज यानि वर्तमान में मैं एक पुस्तक हूँ। मेरी गणना श्रेष्ठ मानी जाने वाली पुस्तकों में होती है, आम घटिया और सड़क छाप पुस्तकों में नहीं। मुझे ज्ञान-विज्ञान और समझदारी का, आनन्द और मनोरंजन का खज़ाना माना जाता है। इस कारण मैं धड़ाधड़ बिका करती हूँ। आज तक मेरे अनेक संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। बड़े-बड़े विद्वान् मुझे अपना और मेरी प्रशंसा कर चुके और निरन्तर करते रहते हैं। लेकिन आदर-मान की यह स्थिति मुझे एकाएक या सरलता से नहीं मिल गई है। मेरा अतीत बड़ा गहरा, सुहावना और हरा-भरा है, आनन्द-मस्ती से झूमता हुआ।

मेरा मूल घर एक सघन जंगल में था। वहाँ कई जातियों के पेड़-पौधे, वनस्पतियाँ आदि हम मिल-जुल कर रहा करते थे। हवा चलने पर साथ हिल कर मस्ती में झूमा करते थे। कई बार तेज़ बवण्डर या तूफान आकर हमें झुकाने या तोड़ डालने का प्रयास भी करते; पर आकर गुजर जाते । हाँ, उन की तीव्रता के कारण हमारी डालियों पर रहने वाले बेचारे अनेक पक्षियों के घोंसले अवश्य ही उड़, गिर और नष्ट हो जाते। हमारे आस-पास कई जातियों-प्रजातियों के पशु भी मुक्त भाव से रहा और विचरा करते। लेकिन लगता है, प्रकृति को और तुम मनुष्यों को हमारा यह सुख स्वीकार नहीं था। तभी तो उन का प्रकोप कुल्हाड़ा बनकर गिरा हम पर।

एक दिन सुबह-सुबह आँख खुलने पर देखा, कुल्हाड़े उठाए कुछ लोग आए और विशेष कर हमारी जाति के पेड़ों को काटने लगे। साँझ ढलने तक उन्होंने मेरे सभी साथी जाति भाइयों को काट कर ढेर कर दिया। अगले दिन कुछ लोगों ने आकर आरी से रेत-रेत कर हमारे विशाल शरीर को छोटे टुकड़ों में बाँट दिया। कुछ दिनों बाद ट्रकों पर लाद कर हमें एक विशाल आँगन में लाकर पटक दिया गया। वहाँ आ कर पता चला कि वह कोई मिल है। लोग उसे कागज-मिल कह रहे थे। कुछ दिन वहीं पड़े रहने के बाद हमें उठाकर एक मशीन के तख्ते पर रख दिया गया। वह चला और हम काँपने लगे। ओह ! हाय ! आह ! कड़-कडडड़ देखतेही-देखते हमारे वे टुकड़े पिस और कूटे जाकर चूरा-चूरा हो गए। इसके बाद हमें बड़े हौजों में भरे पानी में डाल दिया गया और काफी समय तक हम उन्हीं में डूबते-उतरते, सड़ते-गलते हुए एक गाढ़ा घोल-सा बन गए। वहाँ से निकाल कई रासायनिक प्रक्रियाओं और मशीनों की गर्मी से गुजरने के बाद एक तरफ़ से जब हम बाहर निकले, तब हमारा रंग-रूप और नाम तक सभी कछ बदल चका था। मैंने सना. वहाँ के लोग आपस में कह रहे थे-‘वाह ! कितना बढ़िया कागज बना है इस बार !’

वहाँ से मिल-गोदाम और कुछ दिनों बाद एक ट्रक पर बण्डलों के रूप में लाद कर हमें शहर में एक कागज-विक्रेता के गोदाम में पहुंचा दिया गया। कुछ दिन के बाद एक आदमी आया और हमें खरीद कर अपने यहाँ ले जा कर एक ढेर-सा कोने में लगा दिया। देखा, वहाँ एक तरफ तो कुछ लोग खानों में से अलग-अलग अक्षर निकाल कर उन्हें जोड़ते जा रहे थे, जबकि एक तरफ़ घरघरांती हुई एक मशीन-सी चल रही थी। साँस रोककर सोचते रहे-पता नहीं, अब हमारे साथ कैसा व्यवहार किया जाएगा? जल्दी ही हमें उठा कर उस मशीन पर चढा दिया गया और हम एक-एक पर छप-छप कर कछ छपने लगा। छपने के बाद एक दिन एक अन्य आदमी हमें उठवा कर अपने यहाँ ले गया। वहाँ बैठे अन्य छोटे-बड़े आदमी हमें मोड़-मोड़ कर रखने लगे। फिर एक मशीन से स्टिच किया और सिया गया। उसके बाद आसपास से काँट-छाँट कर संवारा और जिल्दबन्दी की गई। ऊपर लेई से कुछ चिपकाया और एक कवर-सा लपेट दिया गया- हाँ यही; जो इस समय भी मुझ पर चढ़ा हुआ मेरे तन की रक्षा तो कर ही रहा था, मेरी शोभा भी बढ़ा रहा था।

इस प्रकार मुझे वर्तमान स्वरूप और आकार मिल पाया और मैं पुस्तक कही जाने लगी। अरे, हाँ, मैं उस का नाम तो भूल ही गई, जिस बेचारे ने कड़ी मेहनत कर के मेरे भीतर छपने-सजने वाला सब-कुछ दिया। उस बेचारे व्यक्ति को लेखक कहा जा सकता है कि जिस के बिना मैं बन ही नहीं सकती। परन्तु मैं क्या, प्रकाशक तक पुस्तक छप जाने के बाद उस बेचारे लेखक के हित का ध्यान नहीं रखा करते। उसे कतई भूल जाया करते हैं।

जो हो, मेरे बनने और अस्तित्व में आने की कहानी मात्र इतनी ही है। लेखक महोदय ने अपने लम्बे जीवन-व्यवहारों के अनुभव से जो सीखा, उसे भाव और विचार के रूप में मुझ में संजो रखा है। इसी कारण मैं ज्ञान-विज्ञान, आनन्द-मनोरंजन का भण्डार कहलाती और मानी जाती हूँ। मेरे अभाव में पढ़ाई-लिखाई कतई संभव नहीं। जिस देश समाज में मुझ पुस्तक का सम्मान न हो, उसे असभ्य और अशिक्षित माना जाता है।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

autobiography on book in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

Humhindi.in

पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध Autobiography of Book in Hindi

हेलो दोस्तों आज फिर में आपके लिए लाये है पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध। वर्तमान में मैं एक पुस्तक हैं। मुझे पाकर मानो मानव ने एक अमर निधि प्राप्त कर ली है। मैं उसे सदा ज्ञान-विचारों का दान देती रहती हूँ। मुझे आज ज्ञान-विज्ञान और समझदारी का, आनन्द और मनोरंजन का खजाना माना जाता है Essay on Autobiography of Book in Hindi की जानकारी जिससे आपको निबंध लिखने में बहुत मदद मिलेगी । अगर आपको हमारी वेबसाइट के और बहुत से Hindi essay पढ़ने हो तो पढ़ सकते है

autobiography of a book

  • पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध

प्रस्तावना :

मैं पुस्तक, छोटे-बड़े, आदमी, औरत सभी की सच्ची साथिन । एवं सच्ची मार्ग दर्शिका हूँ। मैं तो सभी के काम आती हूँ। छोटे-छोटे बच्चे मेरी रंग-बिरंगी तस्वीरें देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं। मैं उनका मनोरंजन भी करती हूँ, साथ ही शिक्षा भी देती हूँ। जीवन की सच्ची सफलता मुझे पढ़कर ही प्राप्त की जाती है अर्थात् मैं ही तो जीवन-सफलता की कुंजी हूँ।

मेरे अनगिनत रूप है तथा कोई भी मेरी सारी प्रतियाँ  नहीं पढ़ सकता है। यदि हिन्दुओं के लिए मैं ‘रामायण’, ‘गीता’ या ‘महाभारत’ हूँ, मुसलमानों के लिए मैं ‘कुरान-ए-शरीफ’ हूँ। यदि ईसाई, मुझे ‘बाईबल’ मानते हैं तो सिक्स ‘गुरुग्रन्थ साहिब’ समझकर मुझे पढ़ते हैं तथा मेरी बताई शिक्षाओं पर अमल करते हैं। इन विभिन्न रूपों के कारण मेरे अनेक नाम भी हैं। पुस्तकालय में कोई भी मेरे भिन्न-भिन्न रूपों के दर्शन कर सकता है।

जिस प्रकार मानव समाज में अनेक जातियाँ हैं, उसी प्रकार मेरी भी कई जातियाँ हैं। कहानी, नाटक, उपन्यास, कविता, आलोचना, निबन्ध आदि अनेक जातियाँ है तथा मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ज्ञान-विज्ञान शिक्षा आदि मेरे ही अनेक रूप है। अब यह तो पाठक की रुचि पर निक करता है कि उसे मेरा कौन सा रूप सबसे अधिक पसन्द आता है।

मेरा जन्म :

मेरा विकास एवं उन्नति बालक की ही भाँति धीरे-धीरे हआ है। आज वर्तमान युग में मेरा जो रूप आप देखते हैं, प्राचीनकाल में मैं उससे बिल्कुल भिन्न थी। प्राचीन काल में न तो कागज का आविष्कार हुआ था और न ही छपाई का। तब शिक्षा का रूप ऐसा नहीं था। तब गा अपने शिष्य को मौखिक ज्ञान देते था और शिष्य भी अपने गुरु के सुवचनों को कंठस्थ कर अपने जीवन में उतार लेता था। इसके पश्चात भोजप का प्रयोग होने लगा तथा लिखाई का कार्य भी भोजपत्रों पर ही होने लगा। मेरा यह रूप सर्वप्रथम चीन में विकसित हुआ था।

कागज का आविष्कार :

आज तो कागज का आविष्कार हो चुका है। यह कागज बाँस, फँस, लकड़ी, आदि से बनाया जाता है। मुझे छापने के लिए मुद्रण-यन्त्रों का भी प्रयोग होने लगा है। छपाई के बाद मुझे एक पुस्तक के रूप में एक साथ बाँध दिया जाता है और फिर मैं एक पुस्तक के रूप में आपके समक्ष आ जाती हूँ।

प्रकृति की भाँति मैं भी मानवहित के लिए ही जीती हूँ। मेरा अध्ययन करने से ज्ञान-वृद्धि होती है, नई-नई जानकारियाँ प्राप्त होती हैं तथा पाठक का मनोरंजन भी होता है। निराश व्यक्ति में मैं आशा का संचार करती हूँ तो आशावान के लिए नई स्फूर्ति लेकर आती हूँ। मैं थके हुए व्यक्ति को सहारा देती हूँ, तो असहाय का सहारा हूँ। पथभ्रष्ट व्यक्ति को मैं सही मार्ग दिखाती हूँ तथा सही मार्ग पर चलने वाले को आगे भी सही राह पर ही चलने का उपदेश देती हूँ। आप जब चाहे, मेरी सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं, मेरी यह गारन्टी है कि मैं दो मिनट में ही आपकी थकान मिटा सकती हूँ।

मुझे पढ़कर आप अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं क्योंकि मैं तो ज्ञान का भंडार हूँ। दुनिया के बड़े-बड़े महापुरुष, वैज्ञानिक, ज्योतिष सभी मुझे पढ़कर ही इतना ऊपर पहँचे हैं। दनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसने मुझे पढ़े बिना ज्ञान की पराकाष्ठा को छू लिया हो।

  • होली पर निबंध 
  • प्रदूषण पर निबंध 
  • गाय पर निबंध 3 तरह के 
  • Thought of the Day in Hindi for the School Assembly
  • Swachh Bharat Slogans in Hindi
  • Thought of the day in Hindi
  • Thoughts in Hindi on Life 
  • Autobiography of Book in Hindi

वर्तमान में मैं एक पुस्तक हैं। मुझे पाकर मानो मानव ने एक अमर निधि प्राप्त कर ली है। मैं उसे सदा ज्ञान-विचारों का दान देती रहती हूँ। मुझे आज ज्ञान-विज्ञान और समझदारी का, आनन्द और मनोरंजन का खजाना माना जाता है। परन्तु आदर-मान की यह स्थिति मुझे एकाएक या सरलता से नहीं मिल गई है। मेरा यह रूपं सृष्टि-मानव की तपस्या और साधना का फल है।

सृष्टि के आदिकाल में तो मेरा सृष्टा बड़ी-बड़ी शिलाओं के ऊपर चित्रों तथा तस्वीरों के रूप में ही मेरा निर्माण करता था। वह मेरा रूप आज भी शिलाओं पर या कन्दराओं में देखा जा सकता है। लेखन कला की प्रगति के साथ मेरा रूप बदला, फिर मुझे ताड़ व भोज पत्रों पर लिखा जाने लगा। आज भी अजायबघर में मेरा यह रूप देखने को मिल सकता है। कुछ और समय पश्चात् कागज का आविष्कार हुआ तो मेरा निर्माण कागज पर होने लगा।

यह कार्य सर्वप्रथम चीन में प्रारम्भ हुआ था। कागज के निर्माण तथा मुद्रण कला की प्रगति ने तो मेरी काया ही पलट दी। फिर तो मैं नए-नए रूपों में अपने पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत होने लगी। मेरा आवरण भी आकर्षक बन गया। मेरी सुरक्षा के लिए मुझ पर सुदृढ़ जिल्द भी चढ़ाई जाने लगी।

मेरा सृष्टा लेखक, कवि, इतिहासकार, कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार, निबन्धकार तथा एकांकी लेखक कोई भी हो सकता है। मेरा यह लेखक पहले अपने विचारों तथा भावों को लेखनी द्वारा कागज पर लिपिबद्ध करता है। मेरा यह प्रारम्भिक रूप पाण्डुलिपि’ कहलाता है। फिर मेरे पाण्डुलिपि रूप को कम्पोजिटरों के हाथों में दे दिया जाता है जो मुझे टाइपों के सूत्र में बाँध देते हैं। इसके बाद एक-एक फार्म को मशीन पर छपने भेज दिया जाता है। छपने के पश्चात् मैं दफ्तरी के हाथों में भेज दी जाती हूँ। वह एक-एक फार्म को मोड़कर सभी फार्मों को इकट्ठा करता है। जिन्द बँधती है फिर उस पर सुन्दर सा आवरण चढ़ाया जाता है। तत्पश्चात् इस पर मेरा और लेखक का नाम सुन्दर अक्षरों में लिखा जाता है।

इस प्रकार मुझे वर्तमान स्वरूप और आकार मिल पाया और मैं पुस्तक कहलाने लगी। फिर मैं दुकानदारों के माध्यम से पाठकों के हाथों में पहुंच पाई जो मेरे सच्चे साथी हैं। मैं ज्ञान-विज्ञान, आनन्द-मनोरंजन का भण्डार कहलाती हूँ। मेरे अभाव में पढ़ाई-लिखाई कतई संभव नहीं। जिस देश व समाज में मेरा सम्मान नहीं होता, वह असभ्य तथा अशिक्षित समझा जाता है।

  • त्योहारों का महत्व पर निबंध
  •  नीम के पेड़ के अचूक फायदे !
  •  डोमेन नाम क्या होता है
  •  पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज
  •  किसी लड़की को कैसे इम्प्रेस करें
  • गंगा में प्रदूषण पर निबंध 
  • चलचित्र के लाभ और हानियाँ पर निबंध

' src=

Romi Sharma

I love to write on humhindi.in You can Download Ganesha , Sai Baba , Lord Shiva & Other Indian God Images

Related Posts

essay on Taj Mahal

ताजमहल पर निबंध Essay on Taj Mahal in Hindi

Essay on Technology in Hindi

विज्ञान और तकनीकी पर निबंध Essay on Technology in Hindi

Essay on Television in Hindi

टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi @ 2018

Essay on Summer Vacation in Hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

autobiography on book in hindi

  • Biographies & Memoirs
  • Leaders & Notable People

Sorry, there was a problem.

Kindle app logo image

Download the free Kindle app and start reading Kindle books instantly on your smartphone, tablet, or computer - no Kindle device required .

Read instantly on your browser with Kindle for Web.

Using your mobile phone camera - scan the code below and download the Kindle app.

QR code to download the Kindle App

Image Unavailable

Autobiography Of A Yogi (Complete Hindi Edition) - Hindi

  • To view this video download Flash Player

autobiography on book in hindi

Follow the author

Paramhansa Yogananda

Autobiography Of A Yogi (Complete Hindi Edition) - Hindi Paperback – January 1, 2005

  • Print length 685 pages
  • Language Hindi
  • Publisher Jaico Pub House
  • Publication date January 1, 2005
  • Dimensions 7.87 x 5.51 x 1.57 inches
  • ISBN-10 8190256211
  • ISBN-13 978-8190256216
  • See all details

Products related to this item

Autobiography of a Yogi (Self-Realization Fellowship)

Product details

  • Publisher ‏ : ‎ Jaico Pub House (January 1, 2005)
  • Language ‏ : ‎ Hindi
  • Paperback ‏ : ‎ 685 pages
  • ISBN-10 ‏ : ‎ 8190256211
  • ISBN-13 ‏ : ‎ 978-8190256216
  • Item Weight ‏ : ‎ 2.31 pounds
  • Dimensions ‏ : ‎ 7.87 x 5.51 x 1.57 inches
  • #21,474 in Religious Leader Biographies
  • #908,129 in Religion & Spirituality (Books)

About the author

Paramhansa yogananda.

Paramhansa Yogananda was born on January 5, 1893 in Gorakhpur, India. He was the first yoga master of India to permanently live and teach in the West. Yogananda arrived in America in 1920, and traveled throughout the United States on what he called his 'spiritual campaigns'. His enthusiastic audiences filled the largest halls in America. Hundreds of thousands came to see the yogi from India. At some packed venues thousands were turned away nightly. A national sensation, Yogananda's lectures and books were extensively written about by the major media of the era, including Time Magazine, Newsweek, and Life. He was even invited to the White House by President Calvin Coolidge. Yogananda continued to lecture and write up to his passing in 1952.

Yogananda's initial impact was truly impressive. But his lasting impact has been even greater. Yogananda's Autobiography of a Yogi, first published in 1946, helped launch a spiritual revolution throughout the world. His message was nonsectarian and universal. Yogananda's Guru, Swami Sri Yukteswar, sent him to the West with the admonition, "The West is high in material attainments, but lacking in spiritual understanding. It is God's will that you play a role in teaching mankind the value of balancing the material with an inner, spiritual life."

Yogananda brought clarity to hundreds of thousands of people regarding the ancient teachings of India - previously shrouded in the cultural assumptions and terminology of an era long past. These teachings include the path of Kriya Yoga, which Yogananda called the 'jet-airplane' route to God, consisting of ancient yoga techniques to hasten the spiritual evolution of the student.

"The true basis of religion is not belief, but intuitive experience. Intuition is the soul's power of knowing God. To know what religion is really all about, one must know God," said Paramhansa Yogananda in the book "The Essence of Self-Realization". He further wrote that "Self- Realization is the knowing in all parts of body, mind, and soul that you are now in possession of the kingdom of God; that you do not have to pray that it come to you; that God's omnipresence is your omnipresence; and that all that you need to do is improve your knowing."

Customer reviews

  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 5 star 77% 14% 5% 2% 3% 77%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 4 star 77% 14% 5% 2% 3% 14%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 3 star 77% 14% 5% 2% 3% 5%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 2 star 77% 14% 5% 2% 3% 2%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 1 star 77% 14% 5% 2% 3% 3%

Customer Reviews, including Product Star Ratings help customers to learn more about the product and decide whether it is the right product for them.

To calculate the overall star rating and percentage breakdown by star, we don’t use a simple average. Instead, our system considers things like how recent a review is and if the reviewer bought the item on Amazon. It also analyzed reviews to verify trustworthiness.

Reviews with images

Customer Image

  • Sort reviews by Top reviews Most recent Top reviews

Top reviews from the United States

There was a problem filtering reviews right now. please try again later..

autobiography on book in hindi

Top reviews from other countries

autobiography on book in hindi

  • About Amazon
  • Investor Relations
  • Amazon Devices
  • Amazon Science
  • Sell products on Amazon
  • Sell on Amazon Business
  • Sell apps on Amazon
  • Become an Affiliate
  • Advertise Your Products
  • Self-Publish with Us
  • Host an Amazon Hub
  • › See More Make Money with Us
  • Amazon Business Card
  • Shop with Points
  • Reload Your Balance
  • Amazon Currency Converter
  • Amazon and COVID-19
  • Your Account
  • Your Orders
  • Shipping Rates & Policies
  • Returns & Replacements
  • Manage Your Content and Devices
 
 
 
 
  • Conditions of Use
  • Privacy Notice
  • Consumer Health Data Privacy Disclosure
  • Your Ads Privacy Choices

autobiography on book in hindi

ePustakalay

ePustakalay : Free Library | ई पुस्तकालय : मुफ्त पुस्तकालय

Hindi books, marathi books, sanskrit books, bangla books, सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकें.

sampoorna-mahabharat-mahagranth-vedvyas-epustakaly

सम्पूर्ण महाभारत हिंदी {महाग्रंथ}

kamasutra-maharishi-vatsyayan-epustakalay

कामसूत्र (भाग 1, 2)

SAMBHOG SE SAMADHI KI ORE by अरविन्द गुप्ता - Arvind Guptaभगवान रजनीश -BHAGWAN RAJNEESH

सम्भोग से समाधि की ओर

Sushrita Sanhita by अम्बिका दत्त शास्त्री - Ambika Datt Shastri

सुश्रुत संहिता

Astadasa Granthaha by

अष्टांग संग्रह

Kok Shastar Part-i by अज्ञात - Unknown

कोक शास्त्र भाग - 1

इतिहास संबंधी पुस्तकें.

Rajasthan Ka Itihas Bhag-i by कर्नल टॉड - James Tod

राजस्थान का इतिहास

Prachin Bharat Ka aitihasik Bhoogol by एलेक्जेंडर कनिधम

प्राचीन भारत का ऐतिहासिक भूगोल

Babarnama by मुंशी देवीप्रसाद - Munshi Deviprasad

अलबेरुनी का भारत

Hensang Ki Bharat Yatra by Hensang

ह्वेनसांग की भारत यात्रा

सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यास.

Tyag-patra by जैनेन्द्र कुमार - Jainendra Kumar

त्याग - पत्र

Tark Sangrah by अन्नम भट्ट - Annam Bhaṭṭa

तर्क संग्रह

Vaishali Ki Nagar Vadhu by आचार्य चतुरसेन शास्त्री - Acharya Chatursen Shastri

वैशाली की नगरवधू

Jayasi Vyaktitva Aur Krittatva by रामचंद्र वर्म्मा - Ramchandra Varmaरामलाल वर्म्मा - Ram Lal Varmma

जायसी : व्यक्तित्व और कृतित्व

Pariksha Guru by लाला श्री निवासदास - Lala Shree Niwasdas

परीक्षा गुरु

Sindur Ki Holi by श्री लक्ष्मीनारायण मिश्र -Shri Lakshminarayan Mishr

सिन्दूर की होली

धार्मिक पुस्तकें.

Ramayan  by गोस्वामी तुलसीदास - Goswami Tulsidas

देवी पुराण महाभागवत

Mahabharat 2  by अज्ञात - Unknown

अन्य पुस्तकें

अनेकार्थ तिलक: - Anekarth Tilak

अनेकार्थ तिलक:

Tibbat Mein Teen Varsh by पारसनाथ सिंह - Parasnath Singh

तिब्बत में तीन वर्ष

मूलाराधना - अपरनाम भगवती आराधना - Mularadhna (Aparnam Bhagvati Aradhna)

मूलाराधना - अपरनाम भगवती आराधना

Mratyu Aur Parlok  by श्री नारायण स्वामी - Shree Narayan Swami

मृत्यु और परलौक

Samanya Angreji Hindi Shabdkosh by राममूर्ति सिंह - Rammurti Singh

सामान्य अंग्रेजी - हिंदी शब्दकोश

Sevagram Ke Darshan by अरविन्द गुप्ता - Arvind Guptaयशपाल - Yashpal

सेवाग्राम के दर्शन

Bagala Aani Bail by अज्ञात - Unknown

बगला आणि बैल

योगिनी तंत्रम् - Yogini Tantram

योगिनी तंत्रम्

Hindustan Ki Purani Sabhyata by बेनी प्रसाद - Beni Prasad

हिंदुस्तान की पुराणी सभ्यता

Garud Puran Bhag - 1  by श्रीराम शर्मा आचार्य - Shri Ram Sharma Acharya

गरुड़ - पुराण भाग - 1

Bhotiki Shastratil Nobal Paritoshik Vijete by चं॰ रा॰ तलपदे - C. R. Talapade

भौतिकी शास्त्रातील नोबल पारितोषिक विजेते

वेदान्तरक्षामणिः - भाग 1 - Vedanta Rakshamani - Part 1

वेदान्तरक्षामणिः - भाग 1

Dev-Ratnawali by अज्ञात - Unknown

देव-रत्नावली

Sanmati Tark Prakaran - Khand-ii by जय सुन्दर विजय - Jai Sundar Vijay

सन्मतितर्कप्रकरण - खंड 2

Kannad - Hindi Shabd Kosh by अनूप सक्सेना - Anup Saksena

कन्नड - हिन्दी शब्द कोश

Computer Ka Jadoo - Comic Album by अरविन्द गुप्ता - ARVIND GUPTAजीन पियरे पेटिट - JEAN PIERRE PETITपुस्तक समूह - Pustak Samuh

कंप्यूटर का जादू - कॉमिक एल्बम

ब्रह्माञ्जलिः नाम परमेश्वरार्पिता श्लोकमालिका - Brahmanjali Nam Parameshwararpita Shlokamalika

ब्रह्माञ्जलिः नाम परमेश्वरार्पिता श्लोकमालिका

Mummy by सआदत हसन मंटो - Saadat Hasan Manto

हिंदी की आदर्स कहानियां

Bhartendu Natakawali by ब्रजरत्न दस - Brajratna Das

भारतेंदु - नाटकावली

Buddhivaad Ke Premiya Ko Samarpit by चंद्रशेखर शास्त्री - Chandrashekhar Sastri

बुद्धिवाद के प्रेमियों को समर्पित

अभिज्ञान शाकुन्तलम् - Abhigyan Shakuntalam

अभिज्ञान शाकुन्तलम्

Padsangrah 1 by वामन दाजी ओक - Vaman Daji Ok

कौमारभृत्य यथवा बालचिकित्सा

RAJA JO BHI CHOOTA VO SONA BAN JAATA  by अज्ञात - Unknownपुस्तक समूह - Pustak Samuh

राजा जो भी छूता वो सोना बन जाता

Veer Sasan Ka Prabhaok Acharaya by कस्तूरचंद कासलीबल - Kastoorchand Kasliwalविद्याधर जोहरापुरकर- Vidyadhar Joharapurkar

वीर शासन के प्रभावक आचार्य

अंतःकरण का स्वरूप[ द्वितीय संस्करण ] - Antkaran ka Swaroop [ 2nd Ed. ]

अंतःकरण का स्वरूप[ द्वितीय संस्करण ]

Yogasanon Se Elaj by डॉ॰ समरसेन - Dr॰ Samarsen

योगासनों से इलाज़

Suygado by युवाचार्य महाप्रज्ञ - Yuvacharya Mahapragya

अध्यात्मक रहस्य

Sathi Hath Badhana by सोमा वीरा - Soma Veera

साथी हाथ बढ़ाना

Prachin Bharat Ka Rajanitik Evm Sanskritik Itihas by हरिदत्त वेदालंकार - Haridatt Vedalankar

प्राचीन भारत का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास

sati - charitra -chandrika  by अज्ञात - Unknown

सती -चरित्र-चन्द्रिका

Ilahabad Ka Shaikshik Vikas  by शशांक पाण्डेय - Shashank Pandey

इलाहाबाद का शैक्षिक विकास

श्री हिमांशुविजय जीना लेखो - Shri Himanshu Vijaya Jeena Lekho

श्री हिमांशुविजय जीना लेखो

Rajputane ka Itihas Part-1  by महामहोपाध्याय राय बहादुर पंडित गौरीशंकर हीराचन्द्र ओझा - Mahamahopadhyaya Rai Bahadur Pandit Gaurishankar Hirachand Ojha

राजपूताने का इतिहास भाग 1

विंशतिस्थानकचरितं - Vinshatisthanak Charitam

विंशतिस्थानकचरितं

कुसुमलक्ष्मी: - Kusumlakshmi

कुसुमलक्ष्मी:

Maulana Room Or Unka Kavya by जगदीशचंद्र वाचस्पति - Jagdeeshchandra Vachspati

मौलाना रूम और उनका काव्य

Rashmi by श्री महादेवी वर्मा - Shri Mahadevi Verma

मीमांसाकोष - भाग 4

Satyamrit by दरबारीलाल सत्यभक्त - Darbarilal Satyabhakt

हिन्दू धर्मकोश

न्यायसूत्रं - Nyayasutra

न्यायसूत्रं

Premadhara by रघुवरदत्तात्मज आर्य्यदत्त - Raghuvardattatmaj Aaryyadatt

मुमुक्षुसर्वस्वसार

Marathi Suras Bhashantar 5 by कृष्णाजी नीलकंठ द्रविड - Krishnaji Neelkanth Dravidयशवंत गणेश फफे - Yashvant Ganesh Fafeरामचंद्र भिकाजी दातार - Ramchandra Bhikaji Daataar

मराठी सुरस भाषांतर ५

पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध |Essay on Autobiography of a Book in Hindi

autobiography on book in hindi

पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध |Essay on Autobiography of a Book in Hindi!

ADVERTISEMENTS:

मैं पुस्तक हूँ । जिस रूप में आपको आज दिखाई देती हूं प्राचीन काल में मेरा यह स्वरूप नही था । गुरु शिष्य को मौखिक ज्ञान देते थे । उस समय तक कागज का आविष्कार ही नहीं हुआ था । शिष्य सुनकर ज्ञान ग्रहण करते थे ।

धीरे-धीरे इस कार्य में कठिनाई उत्पन्न होने लगी । ज्ञान को सुरक्षित रखने के लिए उसे लिपिबद्ध करना आवश्यक हो गया । तब ऋषियों ने भोजपत्र पर लिखना आरम्भ किया । यह कागज का प्रथम स्वरूप था ।

भोजपत्र आज भी देखने को मिलते हैं । हमारी अति प्राचीन साहित्य भोजपत्रों और ताड़तत्रों पर ही लिखा मिलता है ।

मुझे कागज का रूप देने के लिए घास-फूस, बांस के टुकड़े, पुराने कपड़े के चीथड़े को कूट पीस कर गलाया जाता है उसकी लुगदी तैयार करके मुझे मशीनों ने नीचे दबाया जाता है, तब मैं कागज के रूप में आपके सामने आती हूँ ।

मेरा स्वरूप तैयार हो जाने पर मुझे लेखक के पास लिखने के लिए भेजा जाता है । वहाँ मैं प्रकाशक के पास और फिर प्रेस में जाती हूँ । प्रेस में मुश् छापेखाने की मशीनों में भेजा जाता है । छापेखाने से निकलकर में जिल्द बनाने वाले के हाथों में जाती हूँ ।

वहाँ मुझे काटकर, सुइयों से छेद करके मुझे सिला जाता है । तब मेर पूर्ण स्वरूप बनता है । उसके बाद प्रकाशक मुझे उठाकर अपनी दुकान पर ल जाता है और छोटे बड़े पुस्तक विक्रेताओं के हाथों में बेंच दिया जाता है ।

मैं केवल एक ही विषय के नहीं लिखी जाती हूँ अपितु मेरा क्षेत्र विस्तृत है । वर्तमान युग में तो मेरी बहुत ही मांग है । मुझे नाटक, कहानी, भूगोल, इतिहास, गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, साइंस आदि के रूप में देखा जा सकता है ।

बड़े-बड़े पुस्तकालयों में मुझे सम्भाल कर रखा जाता है । यदि मुझे कोई फाड़ने की चेष्टा करे तो उसे दण्ड भी दिया जाता है । और पुस्तकालय से निकाल दिया जाता है । दुबारा वहां बैठकर पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती ।

मुझमें विद्या की देवी मरस्वती वास करती है। अध्ययन में रुचि रखने वालों की मैं मित्र बन जाती हूँ । वह मुझे बार-बार पढ़कर अपना मनोरंजन करते हैं । मैं भी उनमें विवेक जागृत करती हूँ । उनकी बुद्धि से अज्ञान रूपी अन्धकार को निकाल बाहर करती हूँ ।

नर्सरी से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले के लिए मैं उनकी सफलता की कुंजी हूँ । वे मुझे पढ़कर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं और अपने लक्ष्य पर पहुँचकर जीविका कमाने में लग जाते हैं । जो मेरा सही इस्तेमाल नहीं करते वह प्रगति की दौड़ में पिछड़ जाते हैं ।

आगे बढ़ने का अवसर खो देते हैं और मित्रों, रिश्तेदारों में लज्जित होते हैं । मैं केवल स्कूल और कॉलेजों की पाठ्य पुस्तक ही नहीं हूँ, अपितु हिन्दुओं की गीता, मुसलमानों की कुरान, सिक्सों का गुरू ग्रन्थ साहिब, ईसाइयों की बाइबिल हूँ । ये लोग मुझे धार्मिक ग्रन्थ मानकर मेरी पूजा करते हैं, मुझे फाड़ना या फेंकना पाप समझा जाता है ।

मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे फाड़कर फेंक दे या रद्दी की टोकरी में डाल दें । जहाँ मैं अपने भविष्य के बारे में पड़ी-पड़ी यह सोंचू कि कल मेरा क्या होगा ? क्या मूंगफली वाला, चाटवाला, सब्जीवाला या चने वाला उठाकर ले जाएगा ? कोई लिफाफे बनाने वाले को देकर लिफाफे बनवाएगा ? या कोई गरीब विद्या प्रेमी आधी कीमत देकर मुझे खरीद लगा ।

मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे फाड़े नहीं, मुझे घर के एक कोने में सही ढंग से रखें और इस्तेमाल करें । जो मेरा आदर करता है मैं उसका आदर करती हूँ । भविष्य में महान् व्यक्तियों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती हूँ । जहां वह अपनी विद्वता का परिचय देकर दूसरों से आदर पाता है । कितने व्यक्ति परिश्रम करके मुझे आप तक पहुँचाते हैं । आप मेरा सदुपयोग करें मैं केवल यही आशा करती हूँ ।

Related Articles:

  • छतरी की आत्मकथा पर निबंध |Essay on Autobiography of Umbrella in Hindi
  • रुपये की आत्मकथा पर निबंध | Essay on Autobiography of Money in Hindi
  • पुष्प की आत्मकथा पर निबंध | Essay on Autobiography of Flower in Hindi
  • भिखारी की आत्मकथा पर निबंध | Essay on Autobiography of a Beggar in Hindi

autobiography on book in hindi

  • Health, Family & Personal Development

autobiography on book in hindi

Sorry, there was a problem.

Kindle app logo image

Download the free Kindle app and start reading Kindle books instantly on your smartphone, tablet or computer – no Kindle device required .

Read instantly on your browser with Kindle for Web.

Using your mobile phone camera, scan the code below and download the Kindle app.

QR code to download the Kindle App

Image Unavailable

Wings of Fire: Agni Ki Udaan | अग्नि की उड़ान | The Inspiring Journey of Dr. APJ Abdul Kalam | An Autobiography | Book in Hindi

  • To view this video download Flash Player

autobiography on book in hindi

Follow the author

A. P. J. Abdul Kalam

Wings of Fire: Agni Ki Udaan | अग्नि की उड़ान | The Inspiring Journey of Dr. APJ Abdul Kalam | An Autobiography | Book in Hindi Paperback – 1 January 2019

Save extra with 2 offers.

  • Free Delivery

7 days Replacement

  • Amazon Delivered
  • Pay on Delivery
  • Secure transaction
Replacement Reason Replacement Period Replacement Policy
Physical Damage,
Defective,
Wrong and Missing Item
7 days from delivery Replacement

Replacement Instructions

autobiography on book in hindi

Purchase options and add-ons

त्रिशूल ' के लिए मैं ऐसे व्यक्‍त‌ि की सुलाश में था जिसे न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मिसाइल युद्ध की ठोस जानकारी हो बल्कि जो टीम के सदस्यों में आपसी समझ बढ़ाने के लिए पेचीदगियों को भी समझा सके और टीम का समर्थन प्राप्‍त कर सके । इसके लिए मुझे कमांडर एस.आर. मोहन उपयुक्‍त लगे, जिनमें काम को लगन के साथ करने की जादुई शक्‍त‌ि थी । कमांडर मोहन नौसेना से रक्षा शोध एवं विकास में आए थे ।

'अग्नि', जो मेरा सपना थी, के लिए किसी ऐसे व्यक्‍त‌ि की जरूरत थी जो इस परियोजना में कभी-कभी मेरे दखल को बरदाश्त कर सके । यह बात मुझे आर.एन. अग्रवाल में नजर आई । वह मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेकोलॉजी के विलक्षण छात्रों में से थे । वह डी.आर.डी.एल. में वैमानिकी परीक्षण सुविधाओं का प्रबंधन सँभाल रहे थे ।

तकनीकी जटिलताओं के कारण ' आकाश ' एवं ' नाग ' को तब भविष्य की मिसाइलों के रूप में तैयार करने पर विचार किया गया । इनकी गतिविधियाँ करीब आधे दशक बाद तेजी पर होने की उम्मीद थी । इसलिए मैंने ' आकाश ' के लिए प्रह्लाद और ' नाग ' के लिए एन. आर. अय्यर को चुना । दो और नौजवानो-वी.के. सारस्वत एवं ए.के. कपूर को क्रमश: सुंदरम तथा मोहन का सहायक नियुक्‍त किया गया ।

-इसी पुस्तक से

प्रस्तुत पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन की ही कहानी नहीं है बल्कि यह डॉ. कलाम के स्वयं की ऊपर उठने और उनके व्यक्‍त‌िगत एवं पेशेवर संघर्षों की कहानी के साथ ' अग्नि ', ' पृथ्वी ', ' आकाश ', ' त्रिशूल ' और ' नाग ' मिसाइलों के विकास की भी कहानी है; जिसने अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर भारत को मिसाइल-संपन्न देश के रूप में जगह दिलाई । यह टेकोलॉजी एवं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आजाद भारत की भी कहानी है ।

  • ISBN-10 9351864499
  • ISBN-13 978-8173152931
  • Edition First Edition
  • Publisher Prabhat Prakashan Pvt. Ltd.
  • Publication date 1 January 2019
  • Language Hindi
  • Dimensions 22.86 x 15.24 x 1.56 cm
  • Print length 196 pages
  • See all details

Frequently bought together

Wings of Fire: Agni Ki Udaan | अग्नि की उड़ान | The Inspiring Journey of Dr. APJ Abdul Kalam | An Autobiography | Book in Hin

Products related to this item

Vivekanand Ki Atmakatha "विवेकानंद की आत्मकथा" | A Biography Reflecting Swami Vivekanand Spiritual Journey and Impact on Indian Society | Inspirational Story by Shankar | Enlightening Insights into the Life and Teachings of a Visionary Leader | Book in Hindi

From the Publisher

Wings of Fire

Product description

About the author, product details.

  • Publisher ‏ : ‎ Prabhat Prakashan Pvt. Ltd.; First Edition (1 January 2019); Prabhat Prakashan Pvt. Ltd.
  • Language ‏ : ‎ Hindi
  • Paperback ‏ : ‎ 196 pages
  • ISBN-10 ‏ : ‎ 9351864499
  • ISBN-13 ‏ : ‎ 978-8173152931
  • Reading age ‏ : ‎ 18 years and up
  • Item Weight ‏ : ‎ 440 g
  • Dimensions ‏ : ‎ 22.86 x 15.24 x 1.56 cm
  • Country of Origin ‏ : ‎ India
  • Net Quantity ‏ : ‎ 1 Count
  • Importer ‏ : ‎ Prabhat Prakashan Pvt. Ltd.
  • Packer ‏ : ‎ Prabhat Prakashan Pvt. Ltd.
  • Generic Name ‏ : ‎ Book
  • #61 in Motivational Self-Help
  • #66 in Biographies & Autobiographies (Books)
  • #305 in Personal Transformation

About the author

A. p. j. abdul kalam.

Discover more of the author’s books, see similar authors, read author blogs and more

Meri Jeevan Yatra | The Extraordinary Life Journey of Dr APJ Abdul Kalam | Inspirational Biography | Leadership | Indian President | Determination | Leadership | Memoir of Success | Book in Hindi

Customer reviews

  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 5 star 75% 16% 4% 2% 2% 75%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 4 star 75% 16% 4% 2% 2% 16%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 3 star 75% 16% 4% 2% 2% 4%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 2 star 75% 16% 4% 2% 2% 2%
  • 5 star 4 star 3 star 2 star 1 star 1 star 75% 16% 4% 2% 2% 2%

Customers say

Customers find the book inspirational, useful, and touching. They also say the writing style is insightful and deeply motivational. However, some customers feel the Hindi translation is poor.

AI-generated from the text of customer reviews

Customers find the book inspirational, helpful for the mind, and touching. They also appreciate the extreme devotion to work and duty towards nation. Overall, readers say the book makes them feel and think positively about life.

" Very Motivational and Patriotic. Real Hero of India, Doctor of Science, Kalam Sir...." Read more

""Wings of Fire" by Dr. A.P.J. Abdul Kalam is a captivating and inspiring autobiography that provides a glimpse into the life of one of India's most..." Read more

"It's hurt touching story Made me feel and think positive about life and world and technologyThanks for writing this book." Read more

" Best motivational book ." Read more

Customers are mixed about the writing style. Some mention that the writing is insightful and deeply motivational, while others say that the Hindi translation is very poor and there are some factual mistakes in the hindi edition.

"...His writing is not only insightful but also deeply motivational...." Read more

"...of one of the makers of modern india.though there are some factual mistakes in hindi edition but soul of the book remains pure." Read more

" Great narration and easy translation in Hindi.Much t learn from the book." Read more

" Hindi translation is very poor Some year ago I bought english version it was good but this is terrible." Read more

Reviews with images

Customer Image

  • Sort reviews by Top reviews Most recent Top reviews

Top reviews from India

There was a problem filtering reviews right now. please try again later..

autobiography on book in hindi

Top reviews from other countries

autobiography on book in hindi

  • Press Releases
  • Amazon Science
  • Sell on Amazon
  • Sell under Amazon Accelerator
  • Protect and Build Your Brand
  • Amazon Global Selling
  • Supply to Amazon
  • Become an Affiliate
  • Fulfilment by Amazon
  • Advertise Your Products
  • Amazon Pay on Merchants
  • Your Account
  • Returns Centre
  • Recalls and Product Safety Alerts
  • 100% Purchase Protection
  • Amazon App Download
 
  • Conditions of Use & Sale
  • Privacy Notice
  • Interest-Based Ads

autobiography on book in hindi

  • मेरा अकाउंट

YSS-Emblem

  • डिवोटी पोर्टल
  • पाठमाला के लिए आवेदन करें

autobiography on book in hindi

  • आरंभिक जीवन तथा आध्यात्मिक खोज
  • एक विश्वव्यापी कार्य का आरंभ
  • पश्चिम में योग के अग्रदूत
  • भारत को लौटना
  • एक आध्यात्मिक नींव
  • अंतिम वर्ष और महासमाधि
  • आध्यात्मिक विरासत
  • परमहंस योगानन्दजी की वाणी सुनिए
  • पुस्तकें तथा रिकॉर्डिंग

Paramahansa Yogananda writing

  • एक आध्यात्मिक गौरवग्रन्थ की रचना
  • प्रथम परिचय
  • टिप्पणियां एवं समीक्षाएँ
  • विश्व-भर में योगी कथामृत के अनुवाद
  • योगी कथामृत MP3 संस्करण
  • आगामी संस्करणों के लिए योगानन्दजी की अभिलाषाएँ

autobiography on book in hindi

  • लेखक और संपादक
  • शिक्षाविशारद एवं वैज्ञानिक समुदाय
  • राजनीतिक एवं प्रशासनिक विभूतियाँ
  • धार्मिक नेतागण
  • शिष्यों के संस्मरण

autobiography on book in hindi

  • उद्देश्य और आदर्श
  • गुरु-शिष्य संबंध
  • योगदा सत्संग संन्यास परम्परा
  • वॉलंटरी लीग ऑफ़ डिसाइपिल्स
  • नए आगंतुकों के लिए जानकारी
  • अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • निःशुल्क साहित्य के लिए आवेदन

autobiography on book in hindi

  • सोसाइटी का नेतृत्व
  • वाईएसएस की गुरु परंपरा
  • राजर्षि जनकानन्द
  • श्री श्री दया माता
  • श्री श्री मृणालिनी माता
  • श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि

autobiography on book in hindi

  • अनुदान के लिए निवेदन

autobiography on book in hindi

  • प्रार्थना के लिए निवेदन
  • निःशुल्क साहित्य
  • अपना अनुभव साझा करें
  • वेबमास्टर से संपर्क करें

autobiography on book in hindi

  • ध्यान कैसे करें
  • नए साधक के लिए ध्यान की विधि
  • निर्देशित ध्यान
  • आपके निकट ध्यान का कार्यक्रम

autobiography on book in hindi

  • हिंदी पाठमाला
  • हिंदी पाठमाला के लिए आवेदन करें

autobiography on book in hindi

  • क्रियायोग के लाभ
  • अष्टांग योग पथ
  • योग की सार्वजनिकता
  • जीवन का उद्देश्य
  • सफलता और समृद्धि
  • स्वास्थ्य और रोगमुक्ति
  • आंतरिक सुरक्षा
  • भय पर विजय पाना
  • क्रोध पर विजय पाना
  • संबंधों का विकास
  • ईश्वर को जानना
  • गुरु की भूमिका
  • मृत्यु और मृत्यु शोक
  • इन चुनौतपूर्ण समय में आध्यात्मिक प्रकाश
  • प्रार्थना की शक्ति का उपयोग
  • ईसाई धर्म सिद्धांत
  • श्रीमद्भगवद्गीता
  • उमर खय्याम की रुबाइयाँ
  • आध्यात्मिक संकीर्तन कला की शक्ति
  • प्रार्थना का विज्ञान
  • सफल प्रार्थना की कुंजियाँ
  • दूसरों के लिए प्रार्थना कैसे करें
  • प्रार्थना के लिए अनुरोध करें
  • प्रार्थना से विश्वव्यापी शांति एवं रोग-निवारण
  • विश्वव्यापी प्रार्थना मण्डल
  • प्रार्थना सेवा
  • आरोग्यकारी प्रविधि
  • प्रशंसा पत्र
  • परमहंस योगानन्दजी द्वारा रचित प्रार्थनाएं
  • प्रतिज्ञापन के दिशा-निर्देश
  • श्री श्री दया माता के संदेश
  • श्री श्री मृणालिनी माता के संदेश
  • श्री श्री स्वामी चिदानन्द के संदेश
  • योगदा सत्संग पत्रिका

autobiography on book in hindi

  • दर्शनीय स्थल
  • खुलने का समय
  • कैसे पहुँचा जाए

योगदा सत्संग राँची आश्रम

  • ऑनलाइन ध्यान केन्द्र
  • सभी केन्द्रों की सूची
  • एसआरएफ़ के अंतर्राष्ट्रीय केन्द्रों की सूची
  • योगदा रिट्रीट केन्द्रों की सूची

autobiography on book in hindi

  • हमारे बारे में
  • कैसे भाग लें
  • कार्यक्रमों की समय-सारणी
  • सहायता केन्द्र

autobiography on book in hindi

  • संन्यासियों का दौरा तथा क्रिया दीक्षा समारोह
  • रविवारीय सत्संग

autobiography on book in hindi

  • क्रियायोग के 150 वर्ष
  • पिछले ऑनलाइन कार्यक्रम
  • ईश्वर को इकट्ठे मिलकर खोजना

होम > परमहंस योगानन्द > योगी कथामृत

योगी कथामृत

autobiography on book in hindi

परमहंस योगानन्दजी की चिरप्रतिष्ठित आध्यात्मिक रचना पर एक विस्तारपूर्ण अवलोकन।

वर्ष 2021-22 में परमहंस योगानन्दजी की योगी कथामृत की पचहत्तरवीं वर्षगांठ है जोकि विश्व के सबसे प्रशंसित आध्यात्मिक श्रेष्ठ ग्रंथों में से एक है।

परमहंस योगानन्दजी की जीवन-यात्रा को समर्पित इस पृष्ठ पर आपका स्वागत है। इस पुस्तक ने विश्व के लाखों लोगों के मन एवं हृदय को स्पर्श किया है। करीब सात दशक से भी अधिक समय से इस पुस्तक ने अनगिनत पाठकों को भारत के प्राचीन योग-विज्ञान एवं आत्म-साक्षात्कार की वैज्ञानिक पद्धतियों से अवगत कराया है जोकि विश्व सभ्यता को दी गयी भारत की अद्वितीय एवं चिरस्थाई देन हैं।

1946 में प्रथम प्रकाशन के समय से ही अति उत्कृष्ट कृति के रूप में अभिनंदित की जा रही योगी कथामृत लगातार सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पुस्तकों की सूची में शामिल रही है एवं अनेक पंथों के आध्यात्मिक अन्वेषकों द्वारा पढ़ी जा रही है। 1999 में इस पुस्तक को “शताब्दी की 100 सर्वोत्कृष्ट आध्यात्मिक पुस्तकों” में से एक कह कर सम्मानित किया गया।

इस पुस्तक के प्रति रुचि में निरंतर वृद्धि के कारण इसे पंद्रह प्रमुख भारतीय उपमहाद्वीपीय भाषाओं में एवं दुनिया भर की पचास से अधिक भाषाओं में अनूदित एवं प्रकाशित किया गया है।

हार्डबॉउन्ड, पेपरबैक, ऑडियो एवं ई-बुक रूपों में उपलब्ध

ऑडियोबुक निःशुल्क डाउनलोड करें

योगी कथामृत के ऑडियो संस्करण को अपने मोबाईल फोन में इन पाँच भाषाओं में डाउनलोड कर सुनें ।

autobiography on book in hindi

ई-बुक डाउनलोड करें

यह ई-बुक ई-पब फॉर्मैट पर आधारित है और इसे किसी भी उपकरण जिसमें ई-रीडिंग एप में पढ़ा जा सकता है।

autobiography on book in hindi

अंग्रेज़ी में ऑडियोबुक सीडी खरीदें

सर बेन किंग्सले, जिन्होंने “गांधी” फिल्म के लिए अकादमी अवार्ड प्राप्त किया, की वाणी में पढ़ी गयी ।

पुस्तक का पूर्व अवलोकन

सबसे प्रेरक प्रसंग.

एक शिष्य ने पूछा – “आपके विचार में ‘योगी कथामृत’ का कौनसा लेखांश साधारण आदमी के लिए सबसे अधिक प्रेरणा देने वाला है?” गुरुदेव ने थोड़ी देर सोचा, फिर बोले :

“मेरे गुरुदेव श्रीयुक्तेश्वरजी के ये शब्द – ‘’अतीत को भूल जाओ। सभी लोगों का बीता हुआ जीवन अनेक कलंकों से कलुषित है। मनुष्य के आचरण का तब तक कोई भरोसा नहीं किया जा सकता जब तक वह ईश्वर में अधिष्ठित न हो जाए। भविष्य में सब कुछ सुधर जाएगा यदि तुम अभी से आध्यात्मिक प्रयास शुरू कर दो।

एक अद्वितीय लेखक, एक अनोखी पुस्तक, और एक अनूठा सन्देश

“चेतना और पदार्थ के बीच के सम्बन्ध की, वैज्ञानिक समझ का उत्तरोत्तर उद्भव हमारे समय की एक सबसे महत्त्वपूर्ण प्रवृत्ति है.... चिकित्सक और रोगी दोनों ने अब समझना शुरू कर दिया है कि हमारा दिन-प्रतिदिन का स्वास्थ्य व कल्याण हमारी मानसिक अवस्था पर कितना निर्भर करता है।… शरीर, मन और आत्मा के अन्तर्सम्बन्ध को उदघाटित करती, इन खोजों ने चिरकालिक पीड़ा के उपचार पर गहन प्रभाव डाला है और अनेकों वर्ष पूर्व परमहंस योगानन्द द्वारा सिखाए गए “आदर्श जीवन”के सिद्धांतों की अमिट महत्ता को प्रदर्शित करने वाले पीड़ा के दृष्टिकोण की ओर अग्रसर किया है।”

मुझे इस पुस्तक से प्रेम है। उन सभी को इसे अवश्य पढ़ना चाहिए जो अपने विचारों और सिद्धांतों को चुनौती देने का साहस रखते हैं। इस पुस्तक में विद्यमान ज्ञान की समझ और उसका कार्यान्वयन आपके पूरे दृष्टिकोण और जीवन को बदल देगा। ईश्वर पर विश्वास रखो और अच्छे कर्म करते हुए आगे बढ़ते रहो #onelove #begrateful #helponeanother

“[परमहंस योगानन्द की] योगी कथामृत कई वर्षों से असाधारण रूप से सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक रही है। विश्व के विभिन्न भागों में उनके सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप केंद्र, निष्ठावान् जिज्ञासु आत्माओं के प्रिय आश्रयस्थल हैं।...मुझे याद है जो छाप उन्होंने मुझ पर छोड़ी जब मैं [सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप मुख्यालय में] ग्रेटर लॉस एंजिलिस में 1950 में उनसे मिला।...उनके समीप एक ऐसी शान्ति की अनुभूति थी जो सांसारिक नहीं थी और जो प्रतिदिन साधारणतः खोजे जाने वाली शांतचित्तता से परे थी। उनकी लोकप्रियता का कारण स्पष्ट था।...

उनकी सफलता बाहरी तड़क-भड़क से कहीं आगे थी। उनके पास एक रहस्य था, क्रियायोग का रहस्य (सार्वभौमिक क्रियाशीलता का योग…”

"एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा आधुनिक हिन्दू सन्तों की असाधारण जीवन कथाओं एवं अलौकिक शक्तियों के वर्णनों से युक्त इस पुस्तक का सामयिक और सर्वकालिक, दोनों दृष्टियों से महत्व है।... निस्सन्देह उनकी असाधारण जीवन-कथा भारत की आध्यात्मिक संपदा पर अत्यधिक प्रकाश डालने वाली पश्चिम में प्रकाशित पुस्तकों में से एक है।"

"अत्यंत मोहक सादगी से पूर्ण और आत्मोद्घाटन करने वाली जीवनियों में से एक।... ज्ञान का एक वास्तविक भंडार।... जिन महान विभूतियों से इन पृष्ठों में भेंट होती है।... वे यादों में मित्रों की भांति लौटते हैं, गहन आध्यात्मिक ज्ञान से समृद्ध, और इन सभी महानतम विभूतियों में से एक है, ईश्वरोन्मत्त स्वयं लेखक!"

"(योगानन्दजी की) सुप्रसिद्ध योगी कथामृत में, वह "विश्व चैतन्य" का, जोकि यौगिक अभ्यासों के उच्च स्तरों में प्राप्त होता है, एवं यौगिक और वेदान्तिक दृष्टि से अनेक दिलचस्प मानवी पहलुओं का आश्चर्यजनक विवरण देते हैं।"

निकट शिष्यों की कहानियां

योगी कथामृत   की रचना एक ऐसा कार्य था जिसके लिए परमहंस योगानन्दजी ने अनेक कई वर्षों तक काम किया।  जब मैं सन् 1931 में माउण्ट वॉशिंग्टन आई, परमहंस योगानन्दजी ने पहले से ही आत्मकथा पर काम करना आरम्भ कर दिया था। एक बार जब कुछ सचिवीय कार्यों को करने के लिए मैं उनके अध्ययन कक्ष में थी, मुझे उनके द्वारा लिखित कुछ आरम्भिक अध्यायों में से एक को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ — यह “बाघ स्वामी,” पर था। उन्होंने मुझे उसे सुरक्षित रखने के लिए कहा और समझाया कि जो पुस्तक वे लिख रहे थे वह उसमें जायेगा।

श्री श्री दया माता

“ओह!” और “आह!” के बीच हम शायद ही अपनी वह ख़ुशी व्यक्त कर पाए, जो भारत के महान् साधु — सन्तों के बीच बीते, उनके बहुप्रतीक्षित जीवन वृतांत को, अंततः देखकर मिली — उनके सानिध्य में बीते अनमोल समय में, जिसे सुनाकर, उन्होंने हमें प्रायः रोमांचित किया था। उन्होंने कुछ पृष्ठ खोले और अंत में महावतार बाबाजी के चित्र पर आकर रुक गए। लगभग रुकी साँसों के साथ, हमनें अपनी श्रद्धा अर्पित की और उस कृपा को आत्मसात किया, जो परम-परम- परमगुरु की झलक पाने वाले पहले होने पर अनुभव की।

श्री श्री मृणालिनी माता

गुरुजी पुस्तक का लेखन कार्य अधिकतर आश्रम के अपने अध्ययन कक्ष में करते थे। मुझे ऐसे भी अवसर याद हैं जब वह पूरी—पूरी रात श्रुतलेख दिया करते थे, और दूसरे अवसर, जब यह दिन भर जारी रहता था और उसके बाद भी चलता था। दया माँ और आनंद माँ की तरह मैं सचिव संबंधी दायित्वों में शामिल नहीं होती थी, जो कि उनके वचन को कभी शॉर्ट हैंड में लिखती थीं और अन्य समय पर कभी टाइपराइटर प्रयोग करती थीं। मेरा दायित्व अधिकतर उनका भोजन तैयार करना होता था ताकि वे निर्बाध काम कर सकें!

शैलसुता माता

16 भारतीय उपमहाद्वीपीय भाषाएँ

autobiography on book in hindi

आसामी , बांग्ला , गुजराती , हिन्दी , कन्नड़ , मलयालम , मराठी , नेपाली , उड़िया , पंजाबी , संस्कृत , तामिल , तेलुगु , उर्दू , सिंहला

53 विश्व भाषाओँ में अनूदित

योगी कथामृत की रचना.

autobiography on book in hindi

इसके लेखन की भविष्यवाणी तो बहुत पहले ही कर दी गई थी। आधुनिक समय में योग के पुनर्जागरण के आरम्भिक व्यक्तियों में से एक, उन्नीसवीं शताब्दी के गुरु श्रद्धेय लाहिड़ी महाशय ने पहले ही कह दिया था: “पश्चिम में योग के प्रति गहरी रुचि पैदा होने के कारण मेरे देहत्याग के पचास वर्ष बाद मेरा एक जीवन चरित्र लिखा जाएगा। योग का संदेश सारे विश्व में फैल जाएगा। इससे सभी के एकमात्र परमपिता की प्रत्यक्ष अनुभूति पर आधारित एकता के कारण मानव जाति में विश्व बंधुत्व स्थापित होने में सहायता होगी।”

कई वर्ष पश्चात् लाहिड़ी महाशय के उन्नत शिष्य स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी ने यह भविष्यवाणी श्री योगानन्दजी को बतायी।

एक गहन आश्वासन

पुस्तक के अंतिम अध्याय में परमहंस योगानन्दजी लिखते हैं :

“ईश्वर प्रेम है : सृष्टि के लिए उनकी योजना केवल प्रेम में ही निहित हो सकती है। क्या यह सरल विचार मानव हृदय को विद्धतापूर्ण तर्कों की अपेक्षा अधिक सान्त्वना नहीं देता है? प्रत्येक वह सन्त जो परम-सत्य के मर्म तक पहुँच गया है, यह प्रमाणित कर चुका है कि एक दिव्य सार्वभौमिक योजना का अस्तित्व है और यह सुन्दर तथा आनन्दपूर्ण है।”

हमारी यह आशा है कि भारत के सन्तों के पारलौकिक सत्य में एक गहरी आस्था के साथ आप अपनी आत्मा को उन्मुक्त होता पाएंगे। और वह आस्था कठिनाइयों के समय, एवं सच्चे सुख तथा तृप्ति की खोज में आपको सहारा देती है।

autobiography on book in hindi

डिवोटी पोर्टल ऑनलाइन मेडिटेशन ध्यान केन्द्र वॉलंटरी लीग ऑफ़ डिसाईपल्स वॉलंटियर पोर्टल बुकस्टोर

प्रार्थना के लिए निवेदन आग़ामी कार्यक्रम अनुदान सूचनाएँ एवं ब्लॉग्स मेरा अकाउंट

  • नए आगंतुक ?

पाठमाला के लिए आवेदन करें ध्यान करना सीखें निःशुल्क साहित्य क्रियायोग मार्ग एसआरएफ़/वाईएसएस ऐप

  • सम्पर्क करें

एफ़एक्यू (FAQ) पेज देखें हमें ईमेल करें फोन करें: (0651)6655555 नियुक्तियों के अवसर

PY-legacy

मासिक न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

वाईएसएस से जुड़ें

गोपनीयता नीति      उपयोग की शर्तें

We’re fighting to restore access to 500,000+ books in court this week. Join us!

Internet Archive Audio

autobiography on book in hindi

  • This Just In
  • Grateful Dead
  • Old Time Radio
  • 78 RPMs and Cylinder Recordings
  • Audio Books & Poetry
  • Computers, Technology and Science
  • Music, Arts & Culture
  • News & Public Affairs
  • Spirituality & Religion
  • Radio News Archive

autobiography on book in hindi

  • Flickr Commons
  • Occupy Wall Street Flickr
  • NASA Images
  • Solar System Collection
  • Ames Research Center

autobiography on book in hindi

  • All Software
  • Old School Emulation
  • MS-DOS Games
  • Historical Software
  • Classic PC Games
  • Software Library
  • Kodi Archive and Support File
  • Vintage Software
  • CD-ROM Software
  • CD-ROM Software Library
  • Software Sites
  • Tucows Software Library
  • Shareware CD-ROMs
  • Software Capsules Compilation
  • CD-ROM Images
  • ZX Spectrum
  • DOOM Level CD

autobiography on book in hindi

  • Smithsonian Libraries
  • FEDLINK (US)
  • Lincoln Collection
  • American Libraries
  • Canadian Libraries
  • Universal Library
  • Project Gutenberg
  • Children's Library
  • Biodiversity Heritage Library
  • Books by Language
  • Additional Collections

autobiography on book in hindi

  • Prelinger Archives
  • Democracy Now!
  • Occupy Wall Street
  • TV NSA Clip Library
  • Animation & Cartoons
  • Arts & Music
  • Computers & Technology
  • Cultural & Academic Films
  • Ephemeral Films
  • Sports Videos
  • Videogame Videos
  • Youth Media

Search the history of over 866 billion web pages on the Internet.

Mobile Apps

  • Wayback Machine (iOS)
  • Wayback Machine (Android)

Browser Extensions

Archive-it subscription.

  • Explore the Collections
  • Build Collections

Save Page Now

Capture a web page as it appears now for use as a trusted citation in the future.

Please enter a valid web address

  • Donate Donate icon An illustration of a heart shape

Yogi Kathamrita Autobiography Of A Yogi Hindi

Bookreader item preview, share or embed this item, flag this item for.

  • Graphic Violence
  • Explicit Sexual Content
  • Hate Speech
  • Misinformation/Disinformation
  • Marketing/Phishing/Advertising
  • Misleading/Inaccurate/Missing Metadata

plus-circle Add Review comment Reviews

8,421 Views

5 Favorites

DOWNLOAD OPTIONS

For users with print-disabilities

IN COLLECTIONS

Uploaded by Nisheeth on August 23, 2015

SIMILAR ITEMS (based on metadata)

COMMENTS

  1. एक पुस्तक की आत्मकथा Autobiography of a Book in Hindi

    एक पुस्तक की आत्मकथा Autobiography of a Book in Hindi मैं पुस्तक हूं। मुझे तो आप पहचानते ही होंगे, बिल्कुल, क्यों नहीं !! मैं अपने अस्तित्व को कैसे परिभाषित करूं ? अगर आप

  2. 20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

    Best Business Finance investment & Money Management Books In Hindi. Yoga Ayurveda & Meditation Books in Hindi. Best Network Marketing & MLM Books in Hindi. Best Stock Market Books in Hindi For Fundamental & Technical Analysis. कबीर के दोहे - 50 Best Kabir Ke Dohe With Meaning in Hindi. Thanks For Reading 20 Best Biography ...

  3. आत्मकथा (Autobiography) लिखें

    कैसे आत्मकथा (Autobiography) लिखें. आपकी क्या कहानी है? ऐसा इंसान, जिसने अपनी सारी जिंदगी जी चुकी हो, और उसके पास लोगों के साथ बाँटने लायक अपने जीवन के कुछ शानदार ...

  4. 10 Best Autobiography Books In Hindi

    Best Autobiography Books In Hindi: जीवन में हमें हर एक मोड़ पर कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। कभी आप गलतियां करके सीखते हैं तो कभी आप लोगों की गलतियों से सीखते हैं। इसीलिए यदि ...

  5. 10 Best Indian Biography & Autobiography books in Hindi

    #hindi, #biography, #autobiography, #books, autobiography in hindi, hindi jivani, hindi books. Share This Article. Facebook Twitter Copy Link Print. Leave a comment Leave a comment . Leave a Reply Cancel reply. Your email address will not be published. Required fields are marked * Comment *

  6. PDF सत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा

    सत्य कt प्रयग अथवा आत्मकथा www.mkgandhi.org Page 6 समान अनकों का िय चाहt ह, पर सत्य की जय ह । अकपात्मा क मापन कt शलए हम

  7. Amazon.in: Hindi

    The Story of My Experiments With Truth: Mahatma Gandhi, An Autobiography (Hindi) [Paperback] Mahatma Gandhi. Hindi Edition | by Mahatma Gandhi | 6 August 2020. ... Enlightening Insights into the Life and Teachings of a Visionary Leader | Book in Hindi. Hindi Edition | by Sankar | 14 November 2023. 4.5 out of 5 stars 2,027 ...

  8. List of autobiographies by Indians

    The book is used as a textbook in Columbia University. [1] Jawaharlal Nehru: An Autobiography: 1936: Mohandas Karamchand Gandhi: The Story of My Experiments with Truth: 1940s: Paramahansa Yogananda: Autobiography of a Yogi: 1946: Rajendra Prasad, first president: Atmakahktha: 1946: Hindi U. V. Swaminatha Iyer: En Sarithiram: 1950: Tamil Nirad C ...

  9. पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध Essay on Autobiography of a Book in Hindi

    Autobiography of a Book in Hindi Essay - मैं एक पुस्तक हूँ। मेरी गणना श्रेष्ठ मानी जाने वाली पुस्तकों में होती है, आम घटिया और सड़क छाप पुस्तकों में नहीं

  10. Amazon.in: Autobiography In Hindi

    Autobiography of a Yogi in Hindi | Yogi Book | Yogi Kathamrit : Ek Yogi Ki Atmakatha (योगी कथामृत: एक योगी की आत्मकथा) Hindi Edition | by Paramahansa Yogananda | 1 March 2016. 4.6 out of 5 stars 4,605. Paperback

  11. Autobiography Of A Yogi (Complete Hindi Edition)

    Autobiography Of A Yogi (Complete Hindi Edition) - Hindi. Paperback - 11 October 2005. Hindi Edition by Paramahansa Yogananda (Author) 4.6 4,789 ratings. See all formats and editions. EMI starts at ₹60 per month. EMI options. Save Extra with 2 offers. Bank Offer (8): 10% Instant Discount up to INR 1500 on HSBC Credit Card Non EMI Trnxs.

  12. Autobiography Of A Yogi Hindi

    Autobiography Of A Yogi Hindi. Topics PDF Book - Autobiography Collection booksbylanguage_hindi; booksbylanguage Language Hindi Item Size 174872406. ★ ★ पूज्य संत श्री आशाराम बापू जी (sant shri Asaram Bapu ji ) ...

  13. पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध Autobiography of Book in Hindi

    चलचित्र के लाभ और हानियाँ पर निबंध. Contents [ hide] पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध. Autobiography of Book in Hindi. hindi essay. Tags: autobiography of a book for class 11 project autobiography of a book for class 8 autobiography of a book in 2000 ...

  14. Autobiography Of A Yogi (Complete Hindi Edition)

    Yogananda's Autobiography of a Yogi, first published in 1946, helped launch a spiritual revolution throughout the world. His message was nonsectarian and universal. Yogananda's Guru, Swami Sri Yukteswar, sent him to the West with the admonition, "The West is high in material attainments, but lacking in spiritual understanding.

  15. ई पुस्तकालय

    ई पुस्तकालय : ऑनलाइन पढ़े व डाउनलोड करें मुफ्त हिंदी पुस्तकें व रिव्यू | EPustakalay provides Free Hindi PDF Books, Reviews and more. Hindi Book Digital Library

  16. पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध |Essay on Autobiography of a Book in Hindi

    पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध |Essay on Autobiography of a Book in Hindi! मैं पुस्तक हूँ । जिस रूप में आपको आज दिखाई देती हूं प्राचीन काल में मेरा यह स्वरूप नही था । गुरु शिष्य को ...

  17. Ambedkar (Hindi), Vol. 1 : Dr. Babasheb Ambedkar : Free Download

    This item is part of a library of books, audio, video, and other materials from and about India is curated and maintained by Public Resource. ... hindswaraj.ambedkar.hindi.1 Identifier-ark ark:/13960/t3fz3kz9c Ocr tesseract 5..-alpha-20201231-10-g1236 Ocr_detected_lang hi Ocr_detected_lang_conf 1.0000 Ocr_detected_script Devanagari Ocr ...

  18. Wings of Fire: Agni Ki Udaan

    Vivekanand Ki Atmakatha "विवेकानंद की आत्मकथा" | A Biography Reflecting Swami Vivekanand Spiritual Journey and Impact on Indian Society | Inspirational Story by Shankar | Enlightening Insights into the Life and Teachings of a Visionary Leader | Book in Hindi

  19. योगी कथामृत

    योगी कथामृत की रचना एक ऐसा कार्य था जिसके लिए परमहंस योगानन्दजी ने अनेक कई वर्षों तक काम किया। जब मैं सन् 1931 में माउण्ट वॉशिंग्टन आई ...

  20. Yogi Kathamrita Autobiography Of A Yogi Hindi

    An illustration of an open book. Books. An illustration of two cells of a film strip. Video. An illustration of an audio speaker. Audio. An illustration of a 3.5" floppy disk. Software. An illustration of two photographs. ... Yogi Kathamrita Autobiography Of A Yogi Hindi Bookreader Item Preview

  21. जीवनी और आत्मकथा में अंतर

    इस लेख में हम जीवनी और आत्मकथा में अंतर (Difference Between Biography And Autobiography in hindi) के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जीवनी किसी के जीवन का लिखित विवरण है, जो किसी अन्य व्यक्ति ...