HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language

मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language : कुत्ते को मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त माना गया हैं. हर स्थिति में स्वामिभक्ति दिखाने वाले डॉग्स की तुलना किसी अन्य पालतू जानवर से नहीं की जा सकती हैं.

कई दफा अपनी जान गंवाकर भी कुत्ते अपने नमक का फर्ज अदा करते हैं. आजकल के व्यस्त जीवन में लोगों का रुझान कुत्तों के पालन की तरफ अधिक जा रहा हैं. इस निबंध में हम पालतू डॉग्स के विषय पर कुछ निबंध बता रहे हैं.

Essay On Dogs In Hindi And English

Pet animals are part of our family life. according to our different hobbies, many pets live in our house. Dogs Is my pet animal,

in this short essay (paragraph) 10 lines about dogs helpful for students who read in class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9. and searching for information about my pet dog in Hindi or English.

then you are the right place lets go ahead and read out this short Essay On Dogs.

dogs are kept as pets. they are called our domestic animals. hunting dogs are called hounds. they kill animals as pray for their masters.

lapdogs are those which are tamed and kept in the lap of man. some dogs are tamed to tend sheep.

eskimo dogs have furs against cold winter.

dogs are very faithful. they watch our houses/ they keep strangers, animals and the lives off the houses.

dogs are used to find animals, they are kept with police for investigation.

to be precise, a dog is men’s best and true friend. he readily dies for the sake of his master.

Essay On Dogs In Hindi Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध

हमारे जीवन में पालतू पशुओं का विशेष महत्व है. लोग अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग जानवरों को पालते है. मेरा पालतू पशु कुत्ता है, कई कारणों से यह मुझे अन्य जानवरों से पसंद आता है.

जानवरों में कुत्ते को सबसे अधिक वफादार माना जाता है. कहते है, इस जानवर को आप जितना प्यार करोगों यह आपसे सैकड़ों गुना प्रेम करेगा. तथा अपनी अंतिम सांस तक आपसे वफादारी रखेगा.

आज के समय में किसी इंसान से अधिक वफादार कुत्ता होता है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए बिना आलस किये यह चौबीस घंटे सतर्क रहता है, तथा अपने स्वामी को अनजान लोगो व जानवरों से हर पल रक्षा करता है, यहाँ तक की वो अपनी जान भी कुर्बान कर देता है.

इसलिए मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा लगता है. यह हर वक्त मेरे घर की रखवाली करने के साथ साथ परिवार के सदस्यों से दिल से प्यार करता है. मै अपना काफी समय अपने कुते के साथ व्यतीत करता हु. सिर्फ मै ही नहीं मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी इससे इतना ही प्यार करते है.

इसके फर्र सर्दी व गर्मी से बचाने के साथ ही इसके रूप को भी निखारते है. हमारे प्रशासन में विभिन्न अपराधियों को पकड़ने के लिए भी कुत्तों का उपयोग किया जाता है.

इन सब विशेषताओं के कारण कुत्ता इंसान का सबसे नजदीकी मित्र होता है, तथा यह अपने जीवन के अंत तक मालिक की निस्वार्थ सेवा करते करते जान दे देता है.

मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Animal Dog in Hindi)

हमारे घर में एक पालतू कुत्ता है जिसे सभी लोग चार्ली के नाम से बुलाते हैं, लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल का हल्के भूरे रंग का है जो शारीरिक रूप से बलशाली और फुर्तीला भी हैं. यह हमारे लिए दो तरह की भूमिकाओं को निभाता हैं.

चार्ली न केवल हम सभी का अच्छा मित्र है बल्कि अच्छे सुरक्षा गार्ड के रूप में सुरक्षा भी प्रदान करता हैं. दिनभर यह परिवार के सदस्यों के साथ खेलता रहता है. घर में इसकी उपस्थिति सभी को सुरक्षा की अनुभूति कराती हैं.

मैंने जब से समझना शुरू किया है तभी से मै चार्ली के साथ रहता हूँ, उम्रः में वह मुझसे बड़ा हैं. वह अब महज एक पालतू जानवर नहीं रह गया है बल्कि हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. चार्ली शरीर से जितना ताकतवर है उतना ही फुर्तीला भी, जरा सी आहट सुनकर वह अपनी नजरें गड़ा लेता हैं.

डॉग शो में भागीदारी

अमूमन लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को लाकर उसके बारे में भूल जाते हैं. जबकि हमारे परिवार के इस प्रति ख्याल अलग है. हम चार्ली की केयर करते है उन्हें वह सभी कार्य करने देते है जिससे उसे स्वतन्त्रता का अहसास हो तथा वह खुश रह सके. लगभग पिछले दस वर्षों से वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं. इस दौरान उसने दो डॉग शो में हिस्सा भी लिया हैं.

हर बार हमारी आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर उसने सम्मान प्राप्त किये हैं. चार्ली ने अब तक हंटिंग और डॉग रेस में हिस्सा लिया है दोनों में ही उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया हैं. हम इसे निरंतर प्रशिक्षित भी करते हैं ताकि यह आने वाले समय में स्वयं को अधिक बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सके.

सतर्कता इसकी पहचान

अक्सर कुत्तों में दो तरह की श्रेणियां पाई जाती है आलसी और सतर्क. हमारा चार्ली बचपन से ही सतर्क रहता हैं. वह अपने खड़े कानों से जरा सी असामान्य आवाज सुनकर उस तरफ भाग निकलता हैं. ताकि कोई खतरा हो तो उसे समाप्त कर सके. इसकी घ्राण शक्ति भी उच्च स्तर की हैं.

यह आसानी से किसी भी वस्तु की गंध को सूंघ सकता हैं. वह अपनी इसी क्षमता से घर के तथा अजनबी लोगों की पहचान करता हैं. कुत्तों को सर्वाधिक वफादार माना जाता हैं वे सच्चे स्वामिभक्त होते है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तत्पर रहते हैं.

न केवल मुझे बल्कि हमारे परिवार के सभी सदस्यों को चार्ली डॉग बेहद पसंद हैं. हम सभी उसके साथ काफी समय व्यतीत करते हैं. जब हमारे घर कोई नहीं होता है तो चार्ली उनकी कमी को पूरा करता हैं.

जब शाम को बगीचे में मेरे साथ उछल कूद करता हैं तो मन विभोर हो जाता हैं सारा तनाव एवं थकान दूर हो जाती हैं, जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दरवाजे पर मेरा इन्तजार करता हुआ मिलता हैं एक दुसरे को देखकर दोनों के चेहरे पर मुस्कान छा जाती हैं.

1000 शब्द : मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

इस संसार में कुछ जानवर ऐसे हैं जो हिंसक स्वभाव के होते हैं, वहीं कुछ प्राणी ऐसे भी हैं जो अहिंसक होते हैं और अहिंसक प्राणी ही अक्सर इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।

इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त की गिनती में कुत्तों की भी गिनती होती है, क्योंकि कई बार हमने कहानियों के माध्यम से यह सुना है कि कुत्तों ने मरते दम तक अपने मालिक की रक्षा की और हमेशा उनके प्रति वफादारी निभाई।

मेरे घर में भी एक कुत्ता है जो कि मेरा पालतू कुत्ता है, जिसे मैंने शेरू का नाम दिया हुआ है। हालांकि यह देसी कुत्ता नहीं है बल्कि यह एक विदेशी नस्ल का कुत्ता है जिसे हमने हमारे एक अंकल से व्यवहार में लिया था।

जब हम अपने शेरू कुत्ते को अपने घर पर लेकर के आए थे तब यह बहुत ही छोटा था और छोटा होने पर यह अत्याधिक प्यारा दिखता था। छोटा होने पर यह अधिकतर समय सोता ही रहता था और खाने में मेरे पालतू कुत्ते को दूध पसंद था।

हालांकि जैसे जैसे मेरा पालतू कुत्ता शेरू बड़ा होता गया वैसे वैसे हमने इसे खाने के लिए और भी चीजें देना चालू किया जैसे कि बिस्किट, ब्रेड, उबला हुआ अंडा इत्यादि।

आज के समय में हमारा पालतू कुत्ता शेरू लगभग 5 साल का हो गया है परंतु इतनी उम्र होने के बावजूद भी हमारे पालतू कुत्ते की क्यूटनेस में कोई भी कमी नहीं आई है। हमारा पालतू कुत्ता आज भी उतना ही प्यारा दिखता है जितना कि यह छोटा होने पर दिखता था।

हमारा शेरू आज भले ही बड़ा हो गया है परंतु यह अभी भी काफी प्यारा लगता है। मेरे पालतू कुत्ते शेरू के शरीर पर बड़े बड़े बाल हैं जो कि सफेद रंग के हैं और यह दिखाई देने में बिल्कुल दूध की तरह ही लगते हैं। इसके अलावा मेरे पालतू कुत्ते शेरू के टोटल 4 पैर हैं।

इसकी एक छोटी सी पूछ भी है जिस पर भी सफेद रंग के बड़े बड़े बाल हैं। इसकी आंखें बिल्कुल मोती के समान काली-काली दिखाई देती है और रात में इसकी आंखें काफी चमकदार दिखाई देती है।

मेरे कुत्ते की जीभ बहुत ही साफ है जोकि गुलाबी रंग की दिखाई देती है। हमारे लाड प्यार के कारण ही आज शेरू मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकता।

मैं जब काम करके बाहर से घर पर आता हूं तब यह एकटक निगाहें लगाकर के मेरा इंतजार करता रहता है और जैसे ही मैं दरवाजा खोल करके घर में प्रवेश करता हूं वैसे ही यह मेरे ऊपर टूट पड़ता है और मुझे यहां वहां चाटने लगता है। इस प्रकार से वह अपने प्यार को मेरे प्रति दर्शाता है।

जब हम रात को सो रहे होते हैं तब शेरू रात भर जागता है और वह हमारे घर की रखवाली करता है। दिन में भी अगर हमारे घर में कोई अनजान आदमी प्रवेश करने का प्रयास करता है तो शेरू उसे देखते ही तुरंत ही भोकने लगता है जिसकी वजह से हमारा घर कई बार सुरक्षित बचा रहता है। सिर्फ अनजान लोगों पर ही नहीं कभी-कभी शेरू हमारे जान पहचान के रिश्तेदारों पर भी 

भोकना चालू कर देता है। ऐसे में हमें उसे चुप कराना पड़ता है और उसे यह समझाना पड़ता है कि सामने वाला व्यक्ति हमारा रिश्तेदार है।

हमारे घर में शेरू को सभी लोग बहुत ही लाड प्यार करते हैं। उसे समय पर हमारे घर के किसी भी व्यक्ति के द्वारा दूध रोटी खिलाई जाती है और खाली समय में हम उसे बिस्किट खाने के लिए देते हैं। हमारा शेरू अब तो सभी प्रकार की शाकाहारी चीजें खाने लगा है।

हमारे घर के पास में ही एक छोटा सा मैदान है जहां पर रोज शाम को मैं अपने कुत्ते को लेकर के टहलने के लिए जाता हूं। उसी मैदान में हम लोग एक दूसरे के साथ खेलते हैं।

मैं मैदान में जब गेंद फेकता हूं तो शेरू गेंद को पकड़ कर के वापस से मेरे पास लाता है। पार्क में जो अन्य लोग खेलने आते हैं वह भी मेरे कुत्ते को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह भी कभी-कभी मेरे कुत्ते के साथ खेलना चालू कर देते हैं।

एक बार हमारा शेरू बरसात के मौसम में काफी तेज बीमार हो गया था, उसकी बीमारी की हालत को देख कर के हम काफी डर गए थे और हमने तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया था। डॉक्टर ने जब आकर के शेरू का चेकअप किया तब उन्होंने बताया कि शेरू को हल्का सा इंफेक्शन है जिसकी वजह से उसे बुखार आ गया है।

इसके बाद डॉक्टर ने कुछ जरूरी इंजेक्शन शेरू को लगाएं जिससे 1 से 2 दिन के अंदर ही उसकी सिचुएशन में काफी सुधार आया और 3 से 4 दिनों के अंदर ही हमारा शेरू फिर से हसमुख मिजाज का हो गया, तब जाकर के हमारी जान में जान आई।

हमारा शेरू नर है। इसलिए जब हम इसे लेकर के बाहर जाते हैं तो अक्सर दूसरे गली के कुत्ते मेरे शेरु को देख करके काफी जोर जोर से भोंकने लगते हैं परंतु मेरा शेरू भी एक निडर कुत्ता है। वह भी सामने वाले कुत्तों पर जोर जोर से भोंकने लगता है।

अगर मैं उसे ना पकड़ु तो वह सामने वाले कुत्तों से झगड़ा भी कर डाले परंतु मैं उसे गली के कुत्तों से बचाता हूं और उसे सुरक्षित तौर पर यहां वहां घुमा कर के वापस से अपने घर पर ले करके आता हूं।

जब मैं घर पर नहीं होता हूं तब शेरू के साथ हमारे घर के अन्य लोग खेलते हैं। एक प्रकार से शेरू हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया टाइम पास भी है। इसके द्वारा हमारा समय भी पास हो जाता है और हमारा मनोरंजन भी हो जाता है। अब तो हमारे कुत्ते और हमारे बीच बहुत ही मजबूत संबंध हो गया है।

कई बार शेरू को लेने के लिए हमारे रिश्तेदारों ने हमसे कहा परंतु हम ने साफ तौर पर उन्हें मना कर दिया और हमने कहा कि शेरू हमारा कुत्ता है और यह हमारे घर में ही रहेगा। हम जब तक शेरू जिंदा रहेगा तब तक उसका ख्याल रखेंगे और उसके साथ खेलेंगे, उसे लाड प्यार करेंगे।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Yatra

कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi

Essay on Dog in Hindi : दोस्तों आज हमने कुत्ते पर निबंध लिखा है अक्सर विद्यार्थियों को स्कूल में कुत्ते पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है इसीलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए यह निबंध प्रत्येक कक्षा के हिसाब से छोटे-छोटे भागों में बैठकर लिखा है.

कुत्ते पर निबंध में हमने उसकी शारीरिक रचना, भोजन, विशेषता और नस्ल इत्यादि का वर्णन किया है.

essay on dog in hindi

10 Line Essay on Dog in Hindi

(1) कुत्ता एक चौपाया जानवर होता है।

(2) कुत्ते के दो चमकीली आंखें होती है।

(3) कुत्ता एक बुद्धिमान जानवर होता है।

(4) कुत्ते के मुंह में नुकीले दांत होते है।

(5) यह काले, सफेद, भूरे इत्यादि रंगों में पाया जाता है।

(6) कुत्ते का शरीर नस्ल के आधार पर छोटा बड़ा होता है।

(7) कुत्ता सर्वाहारी होता है इसीलिए यह मांस और सब्जियां दोनों खा सकता है।

(8) कुत्ते के पैरों में नुकीले नाखून होते है।

(9) कुत्ता अपने मालिक के प्रति जिंदगी भर वफादार रहता है।

(10) कुत्ता सोते समय भी बहुत सतर्क होता है थोड़ी सी भी आहट पर यह जाग जाता है।

Best Essay on Dog in Hindi 200 Words

कुत्ते 30 से 40 हजार साल पहले से ही इंसानों द्वारा घरों में पालतू जानवर के रूप में पाले जाते है कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस होता है कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और मादा कुत्ते को कुतिया कहा जाता है.

कुत्ता ज्यादातर इंसानों के आसपास रहना पसंद करता है क्योंकि इसे उन्हीं के द्वारा खाना प्राप्त होता है. जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर है जिसके कारण यह है घरों की रखवाली के लिए सबसे ज्यादा पाला जाता है.

अमेरिका एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा लगभग 7 करोड़ के करीब पालतू कुत्तों को पाला जाता है. कुत्ते के चार पैर होते है जिसके कारण इसे चौपाया जानवर भी कहते है इसके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे बाल होते हैं यह काले सफेद भूरे ग्रे इत्यादि रंगो में पाया जाता है.

कुत्ते के दो आंख होती है और एक नाक होता है जिसकी सहायता से ही है इंसानों की तुलना में 10 गुना ज्यादा सूंघ सकता है. कुत्ते के दो कान होते है जिनसे धीमी से धीमी आवाज भी सुन सकता है. यह मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन आसानी से पचा लेता है.

कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ सकता है बर्फीले स्थानों पर कुत्तों को सामान ढोने के रूप में भी काम में लिया जाता है.

Essay on Dog in Hindi 300 Words

कुत्ता बहुत समझदार और वफादार जानवर होता है यह इंसानों का सच्चा मित्र होता है क्योंकि यह इंसानों की तरह ही सोच और भावनाओं को समझ सकता है इसीलिए जब भी कुत्ता अपने मालिक से कई सालों बाद भी मिलता है तो उसे याद रखता है और मालिक के दूर होने पर दुख व्यक्त करने के लिए रोता भी है.

एक व्यस्क कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते है कुत्ते की एक नाक होता है इसके सूंघने की छमता इंसानों के मुकाबले बहुत अधिक होती है जिसके कारण इसका उपयोग चोर पकड़ने, विस्फोटक आदि का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा उपयोग में लिया जाता है.

अलग-अलग देशों में कुत्ते की अलग-अलग नस्लें पाई जाती है. कुत्ते और भेड़िए के पूर्वज एक ही थे जिसके कारण यह देखने में एक जैसे लगते हैं और इनका डीएनए में 99% तक एक समान है. एक कुत्ते का औसतन जीवनकाल 15 से 20 वर्ष का होता है लेकिन कुछ कुत्ते से अधिक अवधि तक भी जीवित रहते है.

यह भी पढ़ें – बिल्ली पर निबंध – Essay on Cat in Hindi

कुत्ता भोजन में मांस फल सब्जियां इत्यादि खा सकता है इसलिए इसे इंसानों की तरह ही सर्वाहारी भी कहा जाता है. कुत्ता नींद में भी इतना सतर्क होता है कि यह छोटी सी आवाज फिर भी उठ खड़ा होता है इसीलिए जिस घर में कुत्ते को पाला जाता है उस घर में चोरों का आना मुश्किल होता है.

कुत्ता अपनी भावनाएं पूछ हिला कर या फिर भोंक कर व्यक्त करता है. मादा कुत्ते को हिंदी में कुतिया कहा जाता है और उसके बच्चे को पिल्ला कहा जाता है. कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जो कि हर प्रकार के वातावरण के हिसाब से अपने आप को ढाल लेता है इसीलिए इस की प्रजाति हर देश में पाई जाती है.

कुत्ते का शरीर इंसानों की तुलना में अधिक गर्म होता है फिर भी इसके शरीर से पसीना नहीं आता है सिर्फ नाक और पंजों से पसीना आता है.

Essay on Dog Information in Hindi 1000 Words

प्रस्तावना –

पुरातन काल से ही इंसानों द्वारा कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है वर्षों पहले वाले कुत्ते भेडियों की तरह जगली होते थे लेकिन धीरे-धीरे इंसानों के साथ घुलते मिलते गए और पालतू जानवर बन गए.

आज भी जंगल में रहने वाले कुत्ते वीडियो की तरह शिकारी होते हैं और वे इंसानों पर हमला कर सकते है पूरी दुनिया भर में कुत्तों की कई नस्ल पाई जाती है.

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो कि इंसानों की भावनाओं को पढ़ लेता है इसीलिए मैं इंसानों के सुख में खुश रहता है और जब भी उनका मालिक दुखी होता है तो वह भी दुखी हो जाते है. कुत्ता ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो कि इंसान का किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ता है वह अपने मालिक के साथ हमेशा मित्रता का व्यवहार बनाए रखता है.

कुत्ते की शारीरिक रचना –

कुत्ता एक चौपाया जानवर है इसके पैर कंधों से अलग होते हैं जिसके कारण यह है तेजी से दौड़ पाता है. कुत्ते के चारों पैरों में नुकीले नाखून होते है. कुत्ते के दो चमकीली आंखें होती है. कुत्ते के पीछे की टांगों की तरफ एक पूछ होती है.

विभिन्न प्रकार की ध्वनियाँ सुनने के लिए कुत्ते के दो कान होते है. पूरे विश्व में कुत्ते की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें किसी का शरीर बड़ा होता है तो किसी का छोटा किसी के शरीर पर बाल बड़े होते है तो किसी का छोटे इसी प्रकार है इन के रंगों में भी विभिन्न ता पाई जाती है. कुत्ते की गर्दन छोटी और पतली होती है कुत्ते की शारीरिक रचना और व्यवहार भेडियों और लोमड़ी से मिलता जुलता होता है ऐसा माना जाता है कि इनके पूर्वज एक ही थे.

कुत्ता स्तनधारी जीव होता है इसलिए मैं अपने छोटे पिल्लों को दूध पिलाता है.

कुत्ते की विशेषता –

(1) कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस होता है और मादा कुत्ते का नाम हिंदी भाषा में कुतिया होता है और कुत्ते के बच्चे का नाम पिल्ला होता है.

(2) एक व्यस्क कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते है और छोटे कुत्ते के मुंह में 28 दांत होते है.

(3) इंसानों की तुलना में कुत्ते का खून 13 प्रकार का होता है जबकि इंसानों में सिर्फ चार प्रकार का होता है.

(4) कुत्ते का छोटा बच्चा भी इंसान की बच्चे जितना ही बुद्धिमान होता है.

(5) कुत्ता भी इंसानों की तरह सपने देख सकता है और इंसानों की तरह ही लोगों की भावना समझ सकता है.

(6) कुत्ते के शरीर में केवल नाक और पंजों से ही पसीना निकलता है.

(7) कुत्ते का जीवनकाल 15 से 20 वर्ष का होता है.

यह भी पढ़ें –  कौआ पर निबंध – Essay on Crow in Hindi

(8) जर्मन शेर्फड प्रजाति के कुत्ते के नाक में इंसानों की तुलना में 22 करोड़ कोशिकाएं पाई जाती हैं जबकि इंसानों में सिर्फ 20 लाख कोशिकाएं पाई जाती है इसी कारण यह कोई भी दुर्गंध या सुगंध दूर से ही सूंघ सकते है.

(9) कुत्ता अपने मालिक को सूंघ कर ही पहचान सकता है और सालों तक उसे याद रखता है.

(10) कुत्ता दस विभिन्न प्रकार की आवाजे अपने मुहं से निकाल सकता है.

(11) कुत्ते की सुनने की सकती बहुत अधिक होती है इंसानों की तुलना में यह है 35,000 कंपनी प्रति सेकंड वाली आवाज भी सुन सकता है जबकि इंसान केवल 20000 डेसीबल वाली आवाज ही सुन सकता है.

(12) कुत्ते की आंखों पर 3 पलके होती है.

(13) एक औसत अनुमान के अनुसार कुत्ता एक बार में 6 से 8 बच्चे दे सकता है.

(14) कुत्ता जब भी खुश होता है तो अपनी पूंछ को जोर जोर से हिलाता है और अपने मालिक को चाटता है.

(15) कुत्ता ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो कि इंसानों की आंखों में देखकर पता लगा लेता है कि इस समय इंसान कैसा महसूस कर रहा है इसीलिए कुत्ता इंसानों के खुश होने पर खुश रहता है और जब कोई गम का माहौल होता है तो कुत्ता भी साथ में रोता है.

कुत्ते का भोजन –

कुत्ता भोजन में मांस मछली फल सब्जियां रोटियां इत्यादि खा सकता है यह इंसानों की तरह ही सर्वाहारी होता है पहले यह केवल मांस खाता था लेकिन जब से इंसानों ने इसे पालतू जानवर के रूप में पालना शुरू किया है यह शाकाहारी भोजन भी करने लगा है.

कुत्ते को अगर भोजन में चॉकलेट खिला दी जाए तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है क्योंकि चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नामक तत्व पाया जाता है जो कि कुत्ते की शरीर के लिए जहर का काम करता है.

कुत्ते का उपयोग –

कुत्ते का उपयोग पुराने जमाने में इंसानों द्वारा परजीवीयोँ से रक्षा करने के लिए और सामान ढोने के उपयोग में लिया जाता था लेकिन वर्तमान में इसे घरों से चोरों को दूर रखने के लिए किया जाता है. कुत्ते का उपयोग पुलिस द्वारा भी विस्फोटक का पता लगाने और अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाता है.

कुत्ता अन्य व्यक्तियों और जानवरों से अपने मालिक की रक्षा भी करता है.एक समझदार कुत्ता मालिक की मुश्किल में होने पर पुलिस को भी सूचित कर देता है.

वर्तमान में कुत्ते पुलिस विभाग, वैज्ञानिक शोध केंद्र, रेलवे, आर्मी इत्यादि में नौकरी भी करते है.

वर्तमान में मनोरंजन के लिए कुत्तों की रेस भी करवाई जाती है.

बर्फीली स्थानों पर कुत्तों के पीछे स्लेज बांधकर यात्रा का आनंद लिया जाता है.

कुत्ते की नस्ल –

विश्व में कुत्ते की विभिन्न प्रकार की नस्ले होती हैं जिनमें से कुछ नाम निम्नलिखित है- बुलडॉग, जर्मन शेफर्ड, अक्बाश डॉग, एरिएज पॉइंटर, बसेंजी, बारबेट, ब्लू लेसी, बॉक्सर, ब्रैयार्ड, कैर्न टेरियर, केन कोर्सो, पॉलिश ग्रेहाउंड इत्यादि है.

उपसंहार –

कुत्ता एक अच्छा पालतू जानवर है जो कि इंसानों के साथ हमेशा मित्रता पूर्वक व्यवहार करता है. हमें कुत्तों को कभी भी चोट नहीं पहुंचानी चाहिए. यह बोल नहीं सकते लेकिन यह हमारी भावनाओं को समझ सकते हैं इसलिए हमेशा इनसे प्यार करना चाहिए.

अगर कुत्तों से सही प्रकार से पेश आया जाए तो यह बदले में अपने मालिक की रक्षा करते हैं और घर की सुरक्षा भी करते है. हमें हमेशा सभी प्राणियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि उनका जीवन हमारे ऊपर ही निर्भर होता है.

अगर हम कुत्तों और अन्य जानवरों से अच्छा व्यवहार करेंगे तो वह भी हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और हमारे साथ घुल मिलकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

घोड़ा पर निबंध – Essay on Horse in Hindi

ऊँट पर निबंध – Essay on Camel in Hindi

गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi

बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi

हाथी पर निबंध – Essay on Elephant in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Dog in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi”

बहुत अच्छी जानकारी है सर

राज शेखर जी प्रसंशा के बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment Cancel reply

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)
  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi)

कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi)

In this Article

कुत्ता पर 5 लाइन (5 Lines On Dog In Hindi)

कुत्ता पर 10 लाइन (10 lines on dog in hindi), कुत्ता पर निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on dog in hindi 200-300 words), कुत्ता पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on dog in hindi 400-600 words), कुत्ते के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about dog in hindi), कुत्ता के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from a dog essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

सभी पालतू जानवरों में हमें सबसे प्रिय कुत्ते होते हैं। यहां तक की कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है। लगभग हर सोसाइटी या मोहल्ले में आपको पालतू जानवर के रूप में कुत्ते जरूर मिलेंगे। आज के मॉडर्न जमाने में कुत्तों और इंसानों का एक अनोखा ही रिश्ता बन गया है। कुत्तों को लोग इसलिए भी इतना प्यार करते हैं क्योंकि वह काफी वफादार होते हैं। कुत्तों के चार पैर होते और एक पूंछ होती है। यह एक बार में कई सारे बच्चों को जन्म दे सकते हैं। कुत्तों के बच्चों को पिल्ला या पप्पी कहा जाता है। वैसे तो इस जानवर के बारें में हर कोई वाकिफ है लेकिन इस एस्से के जरिए बच्चे यह जानेंगे आखिर कुत्ते इंसानों के लिए इतने खास क्यों होते हैं और उन्हें इतना प्यार क्यों किया जाता है।

मेरे कुत्ते पर 5 आसान व छोटी पक्तियां इस प्रकार लिख सकते हैं।

  • कुत्ता एक पालतू जानवर है।
  • इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, मुंह और नाक होती है।
  • कुत्ते ज्यादातर भूरे, सफेद व काले रंग के पाए जाते हैं।
  • कुत्ते के बच्चे को पिल्ला कहते हैं।
  • यह एक वफादार जानवर होता है।

ज्यादातर लोग पालतू जानवर के तौर पर घर में कुत्ते रखते हैं क्योंकि यह वो जानवर है जो सदियों से इंसानों का वफादार रहा है। आइए नीचे दी गई 10 आसान पंक्तियों से पालतू जानवर कुत्ता के बारे में जानते हैं।

  • कुत्ता पालतू और वफादार जानवर होता है।
  • यह मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।
  • कुत्ता एक सर्वाहारी जानवर हैं।
  • कुत्तों के दांत बेहद नुकीले होते हैं।
  • इनकी देखने और सूंघने की शक्ति तेज होती है।
  • इनका जीवन काल लगभग 10-15 साल तक का होता है।
  • बड़े कुत्तों की तुलना में छोटे कुत्तों का जीवन काल लंबा होता है।
  • बड़े कुत्तों के 42 दांत और छोटे कुत्तों के 28 दांत होते हैं।
  • कुत्ते सोते वक्त भी सतर्क रहते हैं।
  • कुत्ते को लोग घर की चौकीदारी करने के लिए रखते हैं।

कुत्ता एक बहुत ही प्यारा जानवर है। उसके बारे में तो हम सब अच्छे से जानते हैं पर कुत्ता के बारे में लिखना क्या आप बच्चों को आता है? यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो कुत्ते में बारे में वाक्य बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको नीचे शॉर्ट पैराग्राफ या शॉर्ट एस्से के रूप में बताया गया है:

कुत्ता एक बहुत प्यारा पालतू जानवर होता है। कुत्ते के चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। कुत्तों के दांत बेहद नुकीले और मजबूत होते हैं, ताकि वह आसानी से मांस खा सके। इन्हें सर्वहारी जानवर कहा जाता है क्योंकि यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं। कुत्तों का दिमाग काफी तेज होता है और इसलिए लोग इन्हें अपने घर की सुरक्षा के लिए भी रखते हैं। इनकी रफ्तार और सूंघने की क्षमता भी काफी तेज होती है, इसलिए चोरों या अपराधियों को पकड़ने में इनकी मदद ली जाती है और इस कार्य के लिए इन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर यह जोर से भौंकना शुरू कर दते हैं ताकि इनका मालिक खतरे से सावधान हो जाएं। कुत्ते अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने मालिक की रक्षा करते हैं और किसी अनजान को उनके करीब तब तक नहीं आने देते जब उन्हें यह लगने लगे की उस अनजान व्यक्ति से उनके मालिक को कोई खतरा नहीं है। कुत्ते की कई नस्ले होती हैं, जिसके आधार पर इनका जीवनकाल तय होता है। वैसे औसतन कुत्तों का जीवन काल 10 से 15 तक का माना जाता है। जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, पोमेरेनियन आदि अधिक जाने जाने वाली कुत्तों की ब्रीड हैं।

कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 400 से 600 शब्दों के बीच कुत्ते पर निबंध इस प्रकार है:

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो इंसान के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होता है। प्राचीनकाल से यह यह दोनों एक दूसरे के दोस्त रहे हैं। कुत्ते के शारीरिक संरचना की बात की जाए तो इनके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। इनके दांत काफी नुकीले होते हैं जिसके कारण यह आसानी से मांस को फाड़ सकते हैं। कुत्ते शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं क्योंकि यह दोनों प्रकार के भोजन का सेवन करते हैं। कुत्ते न केवल अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं बल्कि इनके सूंघने और सुनने की क्षमता काफी अच्छी होती है। जिसकी वजह से पुलिस विभाग में भी अपराधियों को पकड़ने के लिए इनकी मदद ली जाती है और इन्हे विशेष इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

कुत्ता का महत्व (Importance of Dog)

कुत्ते का तेज दिमाग़ और इनके सूंघने की अच्छी क्षमता के कारण यह इंसानों की मदद करते हैं। इन्हे प्यार देने पर यह आपके दोस्त बन जाती है और आपसे कोई खतरा महसूस नहीं करते हैं। लोग अपना अकेलेपन को दूर करने के लिए इन्हे घर में पालते हैं। घर में पाला जाने वाला कुत्ता परिवार के हर सदस्य की रक्षा करता है और कोई भी खतरा होने पर अपनी जान की परवाह नहीं करता। इतना ही नहीं इनके सूंघने की शक्ति अच्छी होने की वजह, सुरक्षा कर्मी और आर्मी में कुत्तों का इस्तेमाल देश की रक्षा के लिए किया जाता है, जैसे अपराधी को पकड़ना या उससे जुड़ा कोई सबूत जो हम नहीं देख पाते वो कुत्ते बहुत आराम से सूंघ कर ढूंढ सकते हैं।

कुत्तों की लोकप्रिय नस्लें (Popular Breeds Of Dog)

  • लैब्राडोर: कुत्तों की यह नस्ल भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ये काफी होशियार होते हैं इसलिए इनका उपयोग एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी किया जाता है। ये आकार में बड़े होते हैं और इनके सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है। यह इंसानों के साथ जल्दी घुल-मिल जाते हैं।
  • गोल्डन रिट्रीवर: गोल्डन रिट्रीवर भी भारत में काफी पॉपुलर है। अधिकतर घरों में इन्हें पाला जाता है। यह दिखने में बहुत प्यारे और दिमाग से तेज होते हैं। यह अपने मालिक के प्रति बेहद वफादार होते हैं। इनका स्वभाव बहुत आक्रमक नहीं होता है।
  • जर्मन शेफर्ड: यह कुत्ते दुनिया के सबसे बुद्दिमान कुत्तों की नस्लों में गिने जाते हैं। यह भेड़िया जैसे दिखने में लगते हैं और काफी आक्रमक भी होते हैं। इन कुत्तों का ज्यादातर उपयोग पुलिस, आर्मी या फिर किसी विस्फोटक को खोजने के लिए किया जाता है। बेहतर ट्रेनिंग देने पर इनका स्वभाव एक आज्ञाकारी पालतू जानवर जैसा ही होता है।
  • रॉटवीलर: कुत्तों की यह नस्ल बहुत बुद्धिमान होती है और इन्हें देश की कई सुरक्षा एजेंसी में इस्तेमाल किया जाता है। इन कुत्तों का गुस्सा बेहद खतरनाक होता है, यदि इन्हें गुस्सा आता है तो आप पर झपट सकते हैं।
  • बीगल: ये कुत्ते दिखने में छोटे और बहुत प्यारे होते हैं। इंसानों के साथ अच्छे से दोस्ती कर लेते हैं। यह औरों की तुलना अधिक सोते हैं, लेकिन यह जितना आराम करते हैं उतना ही बाद में सक्रीय भी रहते हैं।
  • पग: पग दुनिया के सबसे छोटे कुत्तों की गिनती में आता है। ये बहुत क्यूट, बहुत प्यारे और बच्चों से बेहद प्रिय होते हैं। ये थोड़े सेंसिटिव भी होते हैं।
  • पोमेरेनियन: यह आकर के छोटा, सफेद रंग का और पूरे फर से भरा हुआ होता है। यह बच्चों के साथ बहुत खेलता है। बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं। यह एक्टिव, फ्रेंडली और बहुत सोशल होता है।

कुत्तों का जीवन काल (Life Span Of Dog)

कुत्तों का जीवन काल काफी कम होता है। यह ज्यादा से ज्यादा 12 से 15 साल ही जीवित रह सकते हैं। इनका जीवन काल इस बात पर भी निर्भर करता है कि इनका आकार क्या है। छोटे कुत्ते बड़े कुत्तों की मुकाबले ज्यादा जीवित रहते हैं। कुत्तों की अलग-अलग नस्लें होती हैं, जिसे उनकी खासियत के हिसाब से इनकी श्रेणी अलग की जाती है और उनकी नस्ल के अनुसार उनका जीवन काल तय होता है।

  • कुत्ते अच्छे तैराक होते हैं।
  • लगभग 400 कुत्ते और उनकी नस्ले दुनिया में मौजूद हैं।
  • मनुष्य की तुलना में कुत्ते 4 गुना दूर की आवाज सुन सकते हैं।
  • अंगूर या किसमिस खाने से कुत्तों की किडनी ख़राब हो सकती है।
  • कुत्तों को भी सपने आते हैं।
  • हर कुत्ते के नाक पर बना निशान एक दूसरे से अलग होता है।
  • कुत्ता मनुष्यों का सबसे पहला पालतू जानवर है।
  • कुत्ते के चेहरे की जगह पैरों में पसीना आता है।
  • 14000 साल से कुत्ते इंसानों के साथ रह रहे हैं।
  • प्राचीन काल में कुत्ते की मौत होने पर लोग अपनी भौं मुंडवा लेते थे।

इस निबंध से यह पता चलता है कि कुत्ते हमारा हर हाल में साथ निभाते हैं हैं और मुसीबत में कभी साथ  छोड़ते है। इनके रहते हुए इंसान कभी भी खुद को अकेला नही समझता है। इस लेख में दिए कुत्ते पर अनुच्छेद से आपके बच्चे को न केवल अच्छा लिखना आएगा बल्कि उसको कुत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त होगी।

1. कुत्ते एक-दूसरे से आपस में कैसे बात करते हैं?

कुत्ते आपस में भौंकर या फिर चीखकर एक दूसरे से बातें करते हैं।

2. कुत्तों की नाक हमेशा गीली क्यों रहती है?

कुत्ते अपनी नाक को साफ रखने के लिए दिन भर में कई बार उसे चाटते हैं, जिसकी वजह से उनकी नाक गीली रहती हैं।

3. कुत्तों को इंसानों का दोस्त क्यों कहते हैं?

कुत्ते इंसानों के सबसे खास दोस्त इसलिए होते हैं क्योंकि वे उनकी भावनाओं को समझते हैं, दुख-तकलीफ में उनके साथ रहते हैं। मुसीबत आने पर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने मालिक की रक्षा करते हैं।

यह भी पढ़ें:

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi) मोर पर निबंध (Essay On Peacock In Hindi)

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

बेटी दिवस पर कविता (poem on daughter’s day in hindi), गणेश चतुर्थी पर निबंध (ganesh chaturthi essay in hindi), शिक्षक दिवस 2024 पर कविता, बच्चों के लिए टीचर्स डे पर 40 बेस्ट कोट्स और मैसेजेस, रक्षाबंधन पर कविता (poems on raksha bandhan in hindi), जन्माष्टमी पर निबंध (essay on janmashtami in hindi), popular posts, राष्ट्रीय बेटी दिवस – तारीख, महत्व और इस दिन को खास कैसे बनाएं, 100+ बेटी दिवस की शुभकामनाएं, कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस, 120+ गणेश चतुर्थी 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस, राष्ट्रीय बेटी दिवस – तारीख, महत्व और इस दिन को खास..., 120+ गणेश चतुर्थी 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस,....

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

hindi parichay

मेरा प्रिय जानवर कुत्ता पर छोटा और बड़ा निबंध

HindiParichay पाठकों को नमस्कार… यहां आपको वफादार पशु कुत्ता पर निबंध के बारे में जानने को मिलेगा।

अगर आप छात्र हो और आपके विद्यालय में आपसे Dog Essay in Hindi Language में लिखने को बोला है तो हमने कुत्तों पर निबंध लिखा है जिसका उपयोग आप अपने विद्यालय में कर सकते हैं।

About Dog in Hindi

प्राचीन काल से ही जब आदिमानव का जमाना हुआ करता था तभी से कुत्तों की प्रजाति का उपयोग होता है। आज के समय में लोग कुत्ता पालना बहुत पसंद करते है।

प्राचीन काल से ही जब आदिमानव जंगलों में रहा करते थे तभी से वह कुत्तों को अपना पालतू जानवर बनाना सही समझते थे क्योंकि कुत्तों में सुनने और सूंघने की जो ताकत होती है व अन्य कई जानवरों से ज्यादा अच्छी होती है।

कुत्तों की सूंघने की शक्ति बहुत ही अच्छी होती है और वह कच्चे माँस और जानवरों की गंध को सूंघ लेते थे जिससे कि उनके साथ आदि मानव जानवर की गंध को पाकर उन्हें खा जाते हैं और रात में जब आदि मानव अपने कबीले में रात के समय सो जाते थे तब कुत्ते रात भर जाग कर अपने मालिक की रक्षा करते थे।

यह प्रथा आज भी चलती आ रही है, कुत्ता आज भी रात में जाकर अपने मालिक और अपने घर की रक्षा करते हैं, कुत्तों के जैसा जानवर पूरे इतिहास में आज तक नहीं पाया गया है।

किसी भी जानवर पर विश्वास नहीं किया जा सकता लेकिन कुत्ता ही एक मात्र एक ऐसा जानवर है जो कई सालों तक अपने मालिक को नहीं भूलता है और उसके लिए इंतजार करता रहता है। कुत्ता अपने मालिक के लिए वफादार और एक पालतू जानवर साबित हुआ है, कुत्ता मांसाहारी, शाकाहारी दोनों होता है।

Dog Essay in Hindi 10 Lines

Dog Essay in Hindi

सभी के लिए एक कुत्ता पालतू जानवर होता है, उनके पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, इसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ होती हैं। किसी भी कुत्ता के दांत तेज और नुकीले होते हैं, ताकि वह बहुत आसानी से किसी भी चीज  को चीर-फाड़ सके और अपना भोजन आसानी से खा सके।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने और घर की रक्षा करने में बहुत उपयोगी है। कुत्तों की दौड़ने और सूंघने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है, कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ता है, प्यार से और जोर से भोक्ता है और अजनबियों पर भौकना हमला करना इसकी खासियत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है।

Grammarly Writing Support

वैज्ञानिकों द्वारा मानित है कि एक कुत्ता का जीवनकाल बहुत ही छोटा होता है। यह लगभग 12-15 साल तक जीवित रह सकता है।

वैज्ञानिकों की मान्यताओं के अनुसार एक कुत्ता का जीवन काल उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटा कुत्ता लंबा जीवन जीते हैं और बड़ा कुत्ता का जीवन औरों के मुकाबले कम होता है। एक मादा कुत्ता एक समय में 7-8 बच्चे से ज्यादा बच्चे भी दे सकती है और कुत्तों की कुछ नसल ऐसी भी होती है जिसमें वो केवल एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है और उसे दूध पिलाती है। इसलिए स्तनपायी श्रेणी में कुत्ते आते हैं।

कुत्तों के बच्चे को पिल्ला (puppy) कहा जाता है।

कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्रेम करते है, जब भी कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो वह अपनी पूंछ हिलाने लगता है और उसकी जीभ बाहर लटकने लगती है, जब तक कुत्ता का मालिक उनके सिर पर हाथ नहीं फेरता वह बेचैन रहते हैं। कुत्ता अपने मालिक से अत्यंत प्रेम करता है।

Essay on Dog in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, ,5 ,6 ,7 ,8 , 9, 10, 11, 12

Dog Photo

दुनिया के सभी पालतू जानवरों में कुत्ता सर्वोपरि माना जाता है। एक कुत्ता पालतू जानवर होता है कुत्तों के पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, उसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ जिसे सब कुत्तों की दुम भी कह सकते हैं।

किसी भी कुत्तों के दांत तेज और नुकीले होते हैं, ताकि वह बहुत आसानी से किसी भी चीज को चीर-फाड़ कर सके और अपना भोजन आसानी से खा सके।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने और घर की रक्षा करने में बहुत उपयोगी है।

कुत्तों की दौड़ने की क्षमता बहुत ही अच्छी होता है, कुत्ता बहुत तेज दौड़ता है, प्यार से और जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करना इसकी खासियत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है।

  • Dog Information in Hindi

वैज्ञानिकों की मान्यताओं के अनुसार एक कुत्ता का जीवन कल उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटे कुत्ते लंबा जीवन जीते हैं और बड़े कुत्तों का जीवन औरों के मुकाबले कम होता है।

एक मादा कुत्ता एक समय में 7-8 बच्चे से ज्यादा बच्चे भी दे सकती है और कुत्तों की कुछ नसल ऐसी भी होती है जिसमें वो केवल एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है और उसे दूध पिलाती है।

  • कुत्तों का वर्गीकरण

कुत्तों को उनकी नसल के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है। कुत्तों को उनके काम के अनुसार भी वर्गीकृत किया जाता है जैसे हाउस डॉग, बॉडीगार्ड डॉग, गार्ड डॉग, हेरिंग डॉग, हंटिंग डॉग, मिलिट्री डॉग, पुलिस डॉग, गाइड डॉग, स्निफर डॉग, इत्यादि।

कुत्तों में सूंघने की अद्भुत शक्ति होती है, जिसकी सहायता से पुलिस सुराग को आसानी से खोज लेता है, हत्यारों, चोरों, डाकुओं और बारीक से बारीक चीजों को आसानी से पकड़ सकते है। मिलिट्री कुत्तों को ट्रैक करने और बम का पता लगाने के लिए भी प्रशिक्षित करती हैं। कुत्तों को देशी-विदेशी कुत्तों में भी वर्गीकृत किया गया है।

  • कुत्तों की जरूरत

पालतू कुत्ते को लोग अपने परिवार का हिस्सा मानते है, कुत्तों को घर की रख वाली के लिए भी रखा जाता है, मिलिट्री कुत्तों को सरहदों पर रखा  जाता है, खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, देश की सीमाओं और स्कूलों में नियुक्त किया जाता है।

पालतू कुत्तों की जरूरत घर की और घर में रहने वालों की रक्षा करने के लिए पाला जाता है।

ट्रैकिंग, हंटिंग और शिकार के लिए कुत्तों की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। सभी कुत्तों को उनके मानव साथियों के लिए सूंघने, सुनने, देखने और शिकार ढूंढ कर लाने व अपनी रक्षा करवाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है।

  • कुत्तों का प्यार

कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्रेम करता है, जब भी कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो उसकी पूंछ हिलने लगती है और उसकी जीभ बाहर लटकने लगती है। जब तक कुत्तों का मालिक उसके सिर पर हाथ नहीं फेरता तो वह बेचैन रहता है। कुत्ता अपने मालिक से अत्यंत प्रेम करता है।

सम्पूर्ण दुनिया में हर जगह कुत्ता मिलता हैं। कुत्तों की नस्ल विभिन्न प्रकार की होती है और इन नस्ल को देशी और विदेशी नस्ल में वर्गीकृत किया गया है।

कुत्ता बहुत वफादार जानवर है, कुत्ता इतना वफादार होते है कि वो मरते दम तक अपने मालिक को नहीं भूलते है।

मालिक के घर न आने पर कई बार कुत्ते खाना पीना तक छोड़ देते है, इनमें तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र क्षमता होती है। इनमें पानी में तैरना, ऊंचाइयों से, कहीं से भी कूदना जैसे कई गुण होते हैं।  हमेशा अपने मालिक के लिए वफादार रहते है वो कभी अपने मालिक को नुकसान नहीं देते।

कुत्तों की कबर की कहानी: Dog Story in Hindi

Dog Short Story with Moral

कुत्तों के प्यार की कहानी: यह एक सच्चे और वफादार कुत्ते की कहानी है जिसे पढ़ कर आपके दिल में कुत्तों के लिए प्यार उमड़ जाएगा। यह एक ऐसे कुत्ते की कहानी है जिसका अपने मालिक पर अटूट विश्वास और प्रेम था।

यह कहानी है यूपी के बुलंदशहर जिले की जहां एक कुत्ता की कब्र है, जिसकी लोग सालों से पूजा करते आ रहे हैं।

जी ये बात आपको अजीब बेशक लग रही होगी लेकिन यह एकदम सच है, इस कहानी के चलते मैं इस जगह जा कर भी आया हूँ।

वहाँ कोई भी व्यक्ति किसी कुत्तों पर हाथ नहीं उठाता और कुत्तों की कब्र पर जाकर पूजा करते हैं, इसकी अजब-गजब मान्‍यता है। होली , दीपावली को यहां मेला भी लगता है। दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं।

Dog Short Story with Moral in Hindi

  • इस मंदिर को कुत्तों की कब्र के नाम से जाना जाता है। बड़े-बुर्जुग बताते हैं, करीब 100 साल पहले यहां लटूरिया बाबा रहते थे।
  • उनके साथ एक कुत्ता रहता था। बाबा सिद्ध पुरूष थे, लेकिन उन्‍हें दिखाई नहीं देता था।
  • बाबा को अगर कोई सामान मंगाना होता था, तो वह कुत्ता के गले में थैला डाल देते थे और कुत्ता बाजार से सामान लेकर आ जाता था।
  • लटूरिया बाबा ने करीब 100 साल पहले मंदिर वाले स्‍थान पर समाधि ले ली थी। कहा जाता है कि कुत्ता भी उसी समाधि में कूद गया।
  • लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन वह फिर कूद गया। बाबा की समाधि से कुत्ते को जब-जब निकालते थे, तब-तब वह खाना-पीना छोड़ देता था।
  • लटूरिया बाबा ने प्राण त्यागने से पहले कहा- “सबसे पहले कुत्ता की पूजा होगी, उसके बाद मेरी।” तभी से कुत्ता की पूजा शुरू हो गई।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बहुत ही अच्छा लगा होगा और यदि आपको कुत्ता पर निबंध अच्छा लगा है और कुत्तों की कहानी अच्छी लगी होगी तो कृपया शेयर जरूर करें, आपका एक शेयर हमें बहुत मोटिवेट करता है।

– My Dog Essay in Hindi

Table of Contents

Similar Posts

दिवाली पर निबंध (Essay on Diwali in Hindi) – दीपावली: बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव

दिवाली पर निबंध (Essay on Diwali in Hindi) – दीपावली: बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव

दिवाली पर निबंध (Diwali Essay in Hindi) – HindiParichay Team की और से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। यहां आपको दीपावली पर छोटा निबंध (Essay on Diwali in Hindi) पढ़ने को मिलेगा। दीपावली का त्यौहार भारतीय लोगों में हिन्दू धर्म के लोगों में मनाया जाता है लेकिन ये त्यौहार सभी धर्म के लोगों…

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बाल दिवस 2023 पर निबंध 100 से 600 शब्दों में

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बाल दिवस 2023 पर निबंध 100 से 600 शब्दों में

नमस्कार, आप सभी छात्रों के लिए बाल दिवस पर निबंध (Bal Diwas Essay in Hindi) उपलब्ध है। बच्चों के लिए बड़ों के लिए बाल दिवस पर हिंदी निबंध (Children’s Day Essay in Hindi) लिखा गया है. बाल दिवस भारत में मनाया जाता है। बाल दिवस चाचा नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर उसी दिन मनाया जाता है….

होली पर निबंध 2020 (रंगों के त्यौहार का महत्व)

होली पर निबंध 2020 (रंगों के त्यौहार का महत्व)

होली पर निबंध के इस लेख को शुरू करने से पहले आपको HindiParichay.com की और से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं…! आज हम आपको होली के बारे में जानकारी देंगे। प्रिय मित्रों, मैं आपको बता दूँ की होली 2020 आ चुका है तो आप सभी अपनी पिचकारियाँ बिल्कुल तैयार कर लीजिये और गुब्बारे पानी के…

पर्यावरण प्रदूषण पर 10 लाइन का निबंध

पर्यावरण प्रदूषण पर 10 लाइन का निबंध

शीर्षक: 10 Lines On Pollution In Hindi आज के दौर में सबसे बड़ी समस्या अगर कहा जा सकता है तो प्रदूषण को सबसे बड़ी समस्या कहा जा सकता है। प्रदूषण ऐसी समस्या है जो इस देश को दीमक की तरह खत्म कर रहा है। प्रदूषण के कारण दिन प्रतिदिन लोग बीमार होते जा रहे है,…

मेरा पसंदीदा पशु गाय पर हिन्दी में निबंध

मेरा पसंदीदा पशु गाय पर हिन्दी में निबंध

Essay on Cow in Hindi: आज के दौर में लोगों के पास इतना भी समय नहीं है कि वो अपने ऊपर भी ध्यान दें। उसी तरह कुछ ऐसी चीजें है जिसे हम सभी भूलते जा रहे हैं। आज के समय में कुछ लोग अपने प्राचीन काल की कुछ ऐसी बातें भूलते जा रहे है जिन्हें भूलना…

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन और वाक्य

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन और वाक्य

शीर्षक: 10 Lines on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi नमस्कार प्रिय पाठकों आज मैं कुछ ऐसे मुद्दे पर कुछ शब्द लिख रहा हूँ जिसको पढ़ना बहुत ही अनिवार्य सा हो गया है। भारत में प्राचीन समय से ही स्त्री और महिलाओं को वो सम्मान नहीं मिला है जो दरअसल उन्हे मिलना चाहिए। एक महिला…

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiKiDuniyacom

मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

पालतू जानवर विशेष होते हैं और अगर पालतू जानवर कुत्ता हो तो यह अपने मालिक के लिए और अधिक विशेष हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जितना प्यार हम कुत्तों को देते हैं वे उसका सौ गुना प्यार हमें वापिस देते हैं और अपने जीवन के अंत तक हमारे प्रति वफादार बने रहते हैं। मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा है। यह घर की रखवाली करता है, वफादार है और मुझे तहे दिल से प्यार करता है। मुझे इसके साथ समय व्यतीत करना पसंद है। केवल मैं ही नहीं मेरे परिवार का प्रत्येक सदस्य इसे पसंद करता है।

मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Dog in Hindi, Mera Paltu Kutta par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द).

मेरा पालतू कुत्ता बार्नी एक लैब्राडोर है। यह हल्के भूरे रंग का है तथा इसके शरीर की बनावट बहुत मजबूत है। एक पालतू पशु के रूप में लैब्राडोर दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करता है। आपको न केवल एक वफ़ादार दोस्त मिलता है जो हमेशा आपके साथ खेलने के लिए तैयार रहता है बल्कि यह आपके घर के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम करता है। बार्नी की उपस्थिति के कारण हमारा घर अधिक सुरक्षित स्थान है।

डॉग शो में भागीदारी

बहुत से लोग घर में पालतू जानवरों को लाते हैं पर उन्हें जल्दी ही भूल जाते हैं। हम उन लोगों जैसे नहीं हैं। हम बार्नी की अच्छी देखभाल करते हैं और हमेशा विभिन्न गतिविधियों में इसे शामिल करना पसंद करते हैं। यह पिछले 5 सालों से हमारे साथ रह रहा है और इस बीच इसने तीन डॉग शो में भाग लिया है। हमने बार्नी को इन डॉग शो के लिए प्रशिक्षित किया और इसने भी सभी कार्यक्रमों में पुरस्कार जीत कर हमें इस पर गर्व करने का मौका दिया। पहले शो के समय बार्नी सिर्फ 10 महीने का था। उस समय यह अति सक्रिय था और तब इसने बाधा दौड़ जीती थी। दूसरी कार्यक्रम के दौरान यह 2 साल का था और तब इसने बर्ड हंट का खेल जीता। तीसरी शो में इसने फिर से एक दौड़ में भाग लिया और तीसरे नम्बर पर आया। उस समय बार्नी 4 साल का था।

मेरा पालतू कुत्ता बहुत सतर्क है

बार्नी हर समय सतर्क रहता है। यह विशेष रूप से रात में घर के पास किसी की भी आवाज को आसानी से सुन लेता है। इसकी सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ है और यह आसानी से कुछ भी सूंघ लेता है खासकर तब जब एक कोई अजीब या अपरिचित गंध आस-पास से आ रही है। कुत्ते बहुत विश्वासयोग्य होते हैं और अपने स्वामी के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते। बार्नी कोई अपवाद नहीं है। यह हमारे परिवार के बारे में बहुत सुरक्षात्मक है और हर समय हमारे घर की रक्षा करता है।

मुझे बार्नी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। यह मेरे सभी तनावों और चिंताओं को दूर कर देता है। जब मेरा स्कूल से घर आने का वक़्त होता है तो यह घर के दरवाज़े के पास खड़े होकर मेरा इंतजार करता है और मुझे देख कर यह अपनी पूँछ हिलाना शुरू कर देता है। हम दोनों एक दूसरे को देख कर बहुत खुश होते हैं।

निबंध 2 (400 शब्द)

मेरे पास पालतू जानवर के रूप में प्यारा सा डचशुंड है। यह एक बहुत ही जीवंत कुत्ता है और जब भी हम इसके साथ खेलना चाहते हैं तो यह हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है। हमने इसे बडी नाम दिया है और यह वाकई हमारा सबसे अच्छा दोस्त है। डचशुंड बहुत दोस्ताना और हंसमुख हैं। बडी हमारे परिवार के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और हम सभी को बहुत प्यार करता है। हम भी इसे तहे दिल से प्यार करते हैं।

मेरे पालतू कुत्ते की विशेषताएं

अपने लंबे और निचले शरीर के कारण डचशुंड कुत्तों की नस्ल अन्य नस्लों से काफी अलग दिखती हैं। यहां आगे बताया है कि मेरा बडी कैसा दिखता है और कैसे व्यवहार करता है:

  • बडी का रंग चॉकलेटी भूरा है और बाल लंबे है।
  • यह छोटे आकार का डाचशुंड है।
  • इसकी बहुत मजबूत गंध सूंघने की शक्ति है।
  • यह बहुत ही शांत और मैत्रीपूर्ण स्वभाव का है। यह हमारे सभी दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से दोस्ती बना लेता है जो घर आते हैं और उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक रहता है।
  • यह बहुत बहादुर और चतुर है। कौन-कौन हमारे घर के आसपास घूम रहा है तथा अनजान और अपरिचित लोगों को लेकर यह हमेशा सतर्क रहता है। किसी भी संदिग्ध या अपरिचित व्यक्ति के दिखते ही यह तुरंत भौंक पड़ता है।
  • यह चीजों के बारे में भी बहुत उत्सुक है।

बडी के साथ खेलने में मज़ा आता है

डचशुंड बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और हमेशा अलग-अलग गेम खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं I बडी विशेष रूप से गेंद के साथ खेलना पसंद करता है। इसलिए हर शाम हम इसे करीब आधे घंटे तक गेंद के साथ खिलाते हैं। यह ना केवल बडी के लिए मजेदार पल होते है बल्कि मेरे और मेरे भाई के लिए भी बहुत अद्भुत अनुभव के क्षण होते हैं।

बडी को यात्रा करना बहुत पसंद है। हम अक्सर सप्ताह के आखिर में सैर के लिए जाते हैं और बडी हमेशा हमारे साथ जाने के लिए उत्साहित रहता है। चूंकि यह आकार में छोटा है इसलिए इसे ले जाना परेशानी भरा नहीं है। बडी को ज्यादा भोजन की भी आवश्यकता नहीं है जो इसे काफी यात्रा करने के लिए अनुकूल बनाता है।

बडी को हमारे घर आये हुए एक साल से अधिक का वक़्त हो गया है और इसके आने के बाद से हमारे मित्र और चचेरे भाई हमारे घर अधिक आने लगे हैं। बडी एक हंसमुख दोस्त है। हर कोई इसे चाहता है और इसके साथ समय बिताना चाहता है।

जब हम घर पर होते हैं तो हम ज्यादातर इसे चेन से बांध कर रखते हैं। मेरी मां ने इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा है कि बडी छज्जे के साथ बालकनी के पास बंधा हुआ रहे। इसका कारण यह है कि जिस क्षण हम इसे खोलते हैं वह हर चीज, जो उसके रास्ते में आती है, को तोड़ते हुए घर के चारों ओर भागता रहता है ।

पालतू कुत्तों के आसपास रहने से आनंद की अनुभूति होती है खासकर तब जब वह डचसुंड हो तो आपको बोरियत महसूस नहीं हो सकती। हर दिन इनका साथ बेहद रोमांचदायक और मजेदार लगता है। बडी हमारे परिवार की जीवन रेखा है।

Essay on My Pet Dog in Hindi

निबंध 3 (500 शब्द)

जब मैं छोटा था तब हमारे पास पालतू जानवर के रूप में एक डोबरमैन था। मेरे जन्म के पहले ही यह मेरे परिवार का एक हिस्सा बन गया था। तो मैं इसे उस समय से जानता था जब मैं पैदा हुआ था। डोबरमैन की इन्द्रियां बहुत अच्छी होती है और वे हमेशा सतर्क रहते हैं। हालांकि अगर डोबरमैन नस्ल के छोटे बच्चों को देखेंगे तो आपको उनका नरम पक्ष दिखाई देगा और मुझे अपने पालतू डोबरमैन के इस पक्ष का अनुभव है जिसे हम प्यार से ब्रूनो बुलाते हैं।

मेरे माता पिता ने पालतू कुत्ते को लाने का फैसला क्यों किया ?

शादी के तुरंत बाद मेरे माता-पिता गोवा में स्थानांतरित हो गए थे। गोवा में उन्होंने किराए पर घर लिया। यह एक सुंदर घर था जो दो परिवारों के लिए अच्छी तरह से अनुकूल था। हालांकि एकमात्र समस्या यह थी कि घर थोड़ा अलग-थलग था। यह आसपास के अन्य घरों से दूरी पर था। मेरी माता की सुरक्षा और हिफ़ाज़त को सुनिश्चित करने के लिए जब मेरे पिता कार्यालय में गए तो उन्होंने यह तय किया कि घर में एक पालतू कुत्ता लाएंगे। उन्होंने एक डोबरमैन नस्ल का कुत्ता लाने का फैसला किया क्योंकि यह निडर, बहादुर और मजबूत कद-काठी का कुत्ता है। इसी ख़ूबी के कारण दुनिया भर में पुलिस और सैन्य सेवाओं में डोबरमैन कुत्ते को पसंद किया जाता है।

मेरी मां को पहले से ही कुत्तों का बहुत शौक था और ब्रूनो नए शहर में उनका सबसे अच्छा दोस्त बन गया था। चूंकि डोबरमैन को रोजाना व्यायाम की आवश्यकता होती है तो मेरी माँ हर दिन इसे दो बार घुमाने के लिए ले जाती थी। मेरे पिताजी भी इसकी कंपनी का आनंद लेते थे। ब्रूनो मुझसे बहुत प्यार करता था और जब से मेरा जन्म हुआ था तब से वह मेरी हर समय सुरक्षा करता था तथा मेरे साथ खेलता भी था।

क्यों हमें अपने डोबरमैन को दूर करना पड़ा ?

मेरा ब्रूनो से बहुत लगाव था और मेरी मां भी इससे बहुत जुड़ी हुई थी। हालांकि हमें इसे दूर करना पड़ा था क्योंकि मेरे पिता को संयुक्त राज्य में काम करने का मौका मिला जिस वजह हमें दो साल तक वहां रहना पड़ा था। दुखी दिल से हमें उसे हमारे एक पड़ोसी को देना पड़ा जो ख़ुशी से उसे अपने घर ले गए। हम अक्सर ब्रूनो का हाल-चाल पूछने के लिए उनसे बात करते थे।

मैं एक भारतीय स्पिट्ज से कैसे मिला ?

दो साल बाद हम भारत में वापस आ गए। इस बार एक अलग शहर में। मैं फिर से एक पालतू कुत्ते को रखना चाहता था लेकिन मेरी मां इसके लिए तैयार नहीं थी पर ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने मेरी इच्छा सुन ली और इसे पूरा किया दिया।

एक दिन जब मैं स्कूल से घर वापस आ रहा था तो मैंने एक स्पिट्ज कुत्ते को साइकिल के टायर से अपना पैर बाहर निकालने के लिए संघर्ष करते देखा। जैसे ही मैंने यह सब देखा मैं तुरंत मदद करने के लिए आगे आया। यह किसी का पालतू जानवर था लेकिन ऐसा लगता था कि यह अपना रास्ता खो चुका है। मैंने टायर से इसका पैर निकाला और उसके सिर को प्यार से सहलाया।

स्पिट्ज काफी स्नेही हैं। उसने मेरा हाथ चाटना शुरू कर दिया। मैंने इसके मालिक के लिए चारों ओर देखा लेकिन वह मुझे दिखाई नहीं दिया। जैसा ही मैंने अपने घर की ओर चलना शुरू किया इसने मेरे पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया। मैं इसे वापिस उस स्थान पर ले गया जहाँ मैंने इसे पहली बार देखा था ताकि इसका मालिक इसे खोजते-खोजते वापिस आ जाए लेकिन कई हफ्तों कोई इसे लेने नहीं आया। तब से यह हमारे साथ रहता है। मैंने इसका जेगल्स नाम रख दिया।

कुत्ते बहुत प्यारे और देखभाल करने वाले होते हैं। वे अपने स्वामी के प्रति वफादार होते हैं। पालतू जानवर के रूप में कुत्ते को रखना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है।

निबंध 4 (600 शब्द)

मेरे पास रोजर नामक एक पालतू कुत्ता है। यह एक जर्मन शेफर्ड है और पिछले 3 सालों से मेरे परिवार का हिस्सा रहा है। यह बहुत जोशीला, मैत्रीपूर्ण और चंचल है। हालांकि बाहरी लोगों को यह अक्सर खतरनाक लगता है। ऐसा उसके शरीर की बनावट और रंग के कारण है। यह हर पल सतर्क रहता है और हर समय हमारे घर की रक्षा करता है।

मैं पालतू कुत्ते को क्यों रखना चाहता था ?

मेरे परिवार में हर कोई रोजर को पसंद करता है। हम सब उससे एक परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं। हम उसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। हालांकि मुझे अभी भी वह समय याद है जब मैं पालतू कुत्ते को रखना चाहता था और मेरे परिवार के सभी सदस्य इस विचार के खिलाफ थे। जब मैं 8 वर्ष का था तब मेरे दोस्त अन्या के पास एक बहुत ही प्यारा पग था। वह हमेशा उसे पार्क में लाती थी। जब भी मैं उसके पर जाता था वह उसके साथ खेलती रहती थी। दोनों बहुत खुश दिखते थे और ऐसा लगता था कि दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद है। कई बार मैंने अन्या को अपने घर साथ में खेलने के लिए बुलाया लेकिन वह हर बार यह कह कर इनकार कर देती कि वह रोजर को खिलाने या नहलाने में व्यस्त है। यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगता था और मैं हमेशा यही चाहता था कि मेरे पास भी दोस्त के रूप में एक कुत्ता हो। यही सोचकर तब मैंने घर में एक पालतू कुत्ते को लाने का फैसला किया।

कैसे मैंने अपने पालतू कुत्ते को पाने के लिए संघर्ष किया ?

मुझे पता था कि मैं पालतू जानवर के रूप में एक कुत्ते को चाहता था लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि उसे घर लाने के लिए मुझे मेरे माता-पिता से इतना संघर्ष करना पड़ेगा। जैसे ही एक पालतू कुत्ते को रखने का विचार मेरे मन में आया मैं अपनी माँ के पास गया और उनसे कहा कि मुझे घर में एक कुत्ता चाहिए। यह सुनते ही मेरी मां हँस दी और मेरे गाल पर थपकी देकर मेरे अनुरोध को खारिज कर दिया। मैंने अपनी इच्छा दोहराई और उन्होंने फिर से इसे हल्के ढंग में लिया। मेरी माँ के व्यवहार ने मुझे क्रोधित कर दिया और मैंने उनसे कहा कि मैं वास्तव में एक पालतू कुत्ता चाहता हूँ। तब मेरी मां को पता चला कि मैं इसके बारे में गंभीर हूं और फिर उन्होंने मुझे बैठकर समझाया कि हम पालतू कुत्ता क्यों नहीं रख सकते।

मेरे माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं। हालांकि मेरे दादा दादी हमारे साथ रहते थे पर बूढ़े दादा-दादी से पालतू जानवरों की देखभाल करने के बारे में पूछना सही नहीं था। इसके अलावा जब मेरा भाई छोटा था तो मेरी मां को डर था कि वह उसे संक्रमण ना पकड़ ले। उन्होंने इन सभी बिंदुओं को मुझे समझाने की कोशिश की लेकिन मैंने उनके किसी भी स्पष्टीकरण को नहीं सुना। मैं अपनी दादी के पास गया और उससे अनुरोध किया कि वह एक पालतू कुत्ते को घर लाने के लिए माँ को मनाए। मेरी दादी ने भी मेरी माँ का समर्थन करने की कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें कई दिन तक समझाना ज़ारी रखा और आखिरकार एक दिन मैंने उन्हें मना ही लिया। जब तक मैं स्कूल से घर वापिस नहीं आ जाता तब तक वह वे आधे दिन के लिए कुत्ते की देखभाल करने के लिए सहमत हो गई। इसके बाद बाकी सब मेरी ज़िम्मेदारी थी।

किसी तरह मैंने भी अपने पिता को आश्वस्त किया। चूंकि उन्हें भी कुत्ते बेहद पसंद है इसलिए उन्हें समझाना मुश्किल नहीं था। इन सबके मानने के बाद आखिरकार मेरी मां भी सहमत हो गई। हम पास की एक पालतू जानवरों की दुकान में गए और इस 2 महीने के जर्मन शेफर्ड, जो एक छोटे से पिंजरे में शांति से सो रहा था, को देखते ही मेरे दिल ने इसे पसंद कर लिया। मुझे इसे देखते ही पता चल गया था कि यह वही है जिसे मैं अपने घर रखना चाहता था।

रोजर ने हर व्यक्ति का दिल जीत लिया

रोजर इतना छोटा और प्यारा था कि जैसे ही उसे घर में लाए वैसे ही मेरे परिवार में लगभग हर कोई उससे प्यार करने लगा। मेरी मां जो पालतू कुत्ते को घर लाने के विचार से घृणा करती थी उन्हें भी समय गुज़रने के साथ वह प्यारा लगने लगा था। कुत्ते को शिशुओं से बहुत प्यार होता है और वह उनके बारे में बहुत सुरक्षात्मक होता है। रोजर और मेरा छोटा भाई इस प्रकार मित्र बन गए। रोजर को परिवार में शामिल करने के लिए मैं बेहद उत्साहित था। मैंने अपने सभी दोस्तों को इस दिन के बारे में पहले ही बता दिया था।

रोजर आज हमारे जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा बन गया है और मैं उसे बहुत पसंद करता हूँ। कुत्ते वास्तव में बहुत प्यारे होते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को एक पालतू कुत्ता रखना चाहिए।

More Information:

मेरा पालतू जानवर पर निबंध

मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hindimeaning.com

कुत्ते पर निबंध-Essay On Dog In Hindi

कुत्ते पर निबंध (essay on dog in hindi) :.

essay on domestic dogs in hindi

भूमिका : कुत्ता एक घरेलू पालतू जानवर है। कुता एक बहुत ही प्यारा और पालतू पशु होता है। कुत्ता चार पैरों वाला पशु होता है। कुत्ते के गुणों की कहानी अनमोल है। कुत्ता रीढ़दार हिंसक प्राणी होता है। कुत्ता मनुष्य द्वारा सबसे पहले पालतू बनाया जाने वाला जानवर माना जाता है। एक कुत्ते की जीवन अवधि 12 से 15 साल होती है।

आकृति : कुत्ते के चार पैर, दो आँखें, एक मुंह, दो कान और एक नाक होती है। कुत्ते की टाँगें पतली और मजबूत होती हैं जो दौड़ने में कुत्ते की मदद करती हैं। कुत्ते के पास तेज दिमाग और चमकदार आँखें होती हैं। कुत्ते की एक लम्बी पूंछ होती है। कुत्ते की पूंछ टेढ़ी, घुमावदार, मुड़ी हुई और बालों वाली होती है लेकिन कुछ कुत्तों की पूंछ छोटी होती है।

प्रकार : कुत्ते ज्यादातर काले रंग के होते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ कुत्ते सफेद और कुछ मिश्रित रंग के होते हैं। कुत्तों का शरीर रोयें से भरा रहता है। कुत्ता स्तनधारियों की श्रेणी में आता है क्योंकि यह एक पिल्ले को जन्म देता है और अन्य स्तनधारियों की तरह उसे अपना स्तनपान करता है।

मूल रूप से कुत्ते भेडियों की नस्ल के होते हैं। कुत्तों की बहुत सी नस्लें होती हैं जैसे – ग्रे हॉन्ड्स, बुल डॉग, ब्लड हॉन्ड्स, लैप डॉग आदि। कुत्तों को फायर डॉग, पुलिस डॉग, सहायक कुत्ते, सेना के कुत्ते, शिकारी कुत्ते, दूत कुत्ते, बचाव कुत्ते, चरवाहा कुत्ते भी कहा जाता है।

भोजन : कुत्ता शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का पशु है। यह मांस के साथ-साथ शाकाहारी भोजन को भी बड़े चाव से खाता है। कुत्ता दूध बड़े ही चाव से पीता है। कुत्ते मांस, सब्जियां, बिस्कुट, दूध और अन्य तैयार भोजन जो मुख्य रूप से कुत्तों के लिए तैयार किए जाते हैं उन्हें खा सकते हैं।

कुत्तों के पास नुकीले और मजबूत दांत होते हैं जिससे वे मांस फाड़ने और हड्डियों को खाने में काम आते हैं। यूरोपियन और जंगली कुत्ते मांस खाने के बहुत शौकीन होते हैं और मांस पर ही जीवित रहते हैं। एक पालतू पशु सामान्य रोटी, ब्रेड, चावल और दूध भी खा सकता है।

स्वभाव : कुत्ते का स्वभाव बहुत ही सरल होता है। कुत्ता अपने मालिक से अधिक प्यार करता है। वह अपने मालिक के सामने पूंछ हिलाकर और उसके हाथ या मुंह को चाटकर उसके प्रति अपने प्रेम को दर्शाता है। कुत्ता लोगों के अकेलेपन को मित्रत्व का साथ देकर दूर करता है। इसकी बुद्धि बहुत ही तेज होती है।

कुत्ते के अंदर सूंघने की तीव्र शक्ति होती है। आज के समय में कुत्ते सूंघकर अपराधियों को पकड़ने में बहुत सहायक होते हैं। कुत्ते घर की रखवाली बहुत ही मुस्तैदी के साथ करते हैं। कुत्तों का स्वभाव बहुत ही मददगार होता है और उसे मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र माना जाता है।

कुत्ते मनुष्य के बोलने के तरीके और हाव-भाव को अच्छी भली प्रकार समझते हैं। कुत्ते बहुत अच्छी प्रकार से अपने कर्तव्य का पालन करते हैं। कुत्ता बहुत ही वफादार जानवर है और कभी भी अपने मालिक को धोखा नहीं देता है। कुत्ते आमतौर पर आकार, ऊँचाई, वजन, रंग और व्यवहार में अलग होते हैं।

मादा कुत्ता एक समय में तीन से छ: पिल्लों को जन्म दे सकती है। मादा कुत्ता अपने पिल्लों को दूध पिलाती है और तब तक उनका ध्यान रखती है जब तक वे आत्म निर्भर नहीं होते हैं। कुत्ता बहुत प्रकार की आवाजें निकालता है जो इसके स्वभाव को दर्शाती हैं।

निवास : कुत्ता पृथ्वी के प्रत्येक देश में पाया जाता है। भारत के अतिरिक्त कुत्ता इंग्लैण्ड, स्पेन, फ्रांस, इटली, रूस, अमेरिका आदि देशों में विभिन्न आकार और जाति के पाए जाते हैं। कुत्ते जंगली भी होते हैं और अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं। कुछ कुत्ते गलियों में भी घूमते रहते हैं जिन्हें गली के कुत्ते कहा जाता है। जंगली कुत्ते भारत में बहुत ही कम क्षेत्रों में पाए जाते हैं जैसे – हिमाचल प्रदेश, असम, उड़ीसा आदि। बहुत से कुत्ते ग्रीनलैंड, साइबेरिया जैसे ठंडे प्रदेशों में भी पाए जाते हैं।

पालतू पशु के लाभ : इन्हें उचित प्रशिक्षण के माध्यम से आसानी से सिखाया और नियंत्रित किया जा सकता है। एक पालतू कुत्ता बिना कुछ मांगे पूरे दिन हमारे घर, कार्यालयों और व्यक्ति की देखरेख करता है। कुत्ता हमेशा अपने मालिक की दिल से इज्जत करता है और उसकी गंध से ही उसके उपस्थित होने का अनुभव कर लेता है।

कुत्तों की बुद्धिमता के कारण पुलिस, सेना द्वारा अपराधियों को सूंघने और अन्य छानबीन करने के लिए प्रयोग किया जाता है। कुत्ते गंध से अपराधियों को पकड़ने में सक्षम होते हैं जिससे सरकार को बहुत मदद मिलती है। कुत्ते जाँच विभाग द्वारा समस्याओं का समाधान पाने के लिए एजेंट के रूप में प्रयोग किये जाते हैं।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर होता है क्योंकि यह उचित प्रशिक्षण के माध्यम से कुछ भी सीख सकता है। कुत्ता किसी भी अंजान व्यक्ति को घर में घुसने नहीं देता है और न ही अपने मालिक की किसी भी वस्तु को छूने देता है। जब कुत्ते को लगता है कि कोई अजनबी उसके घर के निकट आ रहा है तो वह जोर-जोर से भौंकना शुरू कर देता है।

बहुत से लोग भेड़ भी रखते हैं लेकिन उनकी देखभाल के लिए अपने साथ एक कुत्ता अवश्य रखते हैं। कुत्ता अपने मालिक को कभी नहीं छोड़ता है चाहे उसका मालिक गरीब हो, भिखारी हो या अमीर हो।

Related posts:

  • परीक्षाओं में बढती नकल की प्रवृत्ति पर निबंध-Hindi Nibandh
  • प्रातःकाल का भ्रमण पर निबंध-Paragraph On Morning Walk In Hindi
  • ई-कॉमर्स व्यवसाय पर निबंध
  • भारत के गाँव पर निबंध-Essay On Indian Village In Hindi
  • डॉ मनमोहन सिंह पर निबंध-Dr. Manmohan Singh in Hindi
  • मानव और विज्ञान पर निबंध-Science and Human Entertainment Essay In Hindi
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध-Hindi Essay on Paradhi Supnehu Sukh Nahi
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध
  • दूरदर्शन के लाभ, हानि और महत्व पर निबंध-Television Essay in Hindi
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध-Rani Laxmi Bai In Hindi
  • वायु प्रदूषण पर निबंध-Essay On Air Pollution In Hindi (100, 200, 300, 400, 500, 700, 1000 Words)
  • हिंदी दिवस के महत्व पर निबंध-Hindi Diwas Essay In Hindi
  • रबिन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध-Essay On Rabindranath Tagore In Hindi
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध-Women Empowerment Essay In Hindi
  • इंटरनेट पर निबंध-Essay On Internet In Hindi
  • गाय पर निबंध-Essay On Cow In Hindi
  • जवाहर लाल नेहरु पर निबंध-Essay On Jawaharlal Nehru In Hindi
  • मेरी माँ पर निबंध-My Mother Essay In Hindi
  • Hindi Nibandh For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 And 8
  • Beti Bachao Beti Padhao In Hindi-बेटी बचाओ बेटी पढाओ से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें

Nibandh

कुत्ता पर निबंध

ADVERTISEMENT

कुत्ता एक पालतू जानवर है। इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। इसके पैर पतले और मजबूत होते हैं। यह तेज दौड़ सकता है। यह जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करता है। इसका शरीर बालों से ढका होता है। कुत्तों को विभिन्न रंगों में देखा जाता है। वे काले, सफेद, भूरे या मिश्रित आदि रंग में पाए जाते हैं। वे विभिन्न प्रजातियों, आकार और रूप के हैं। ये पूरी दुनिया भर में पाए जाते हैं। कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और कुत्ते के घर को केनेल कहा जाता है।

कुत्ते चावल, रोटी, मछली, मांस खाते हैं। उनकी सूंघने की शक्ति तेज होती है। वे अपने मालिक के प्रति बुद्धिमान और वफादार होते हैं। बुद्धिमान कुत्तों को पुलिस या सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है और अपराधियों के निशान को सूंघकर जांच में भी इस्तेमाल किया जाता है। कुत्ते का इस्तेमाल शिकारियों द्वारा शिकार को ट्रैक करने के लिए जंगलों में भी किया जाता है।

कुछ परिवारों में एक कुत्ते को प्रिय पालतू जानवर माना जाता है और उसे परिवार के सदस्यों में गिना जाता है। कुत्ते एक आज्ञाकारी पालतू जानवर हैं। एक पालतू कुत्ता घर की रखवाली भी करते है। यह बहुत चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने में बहुत उपयोगी है।

Nibandh Category

कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi

essay on domestic dogs in hindi

कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi!

कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता है । वह दुम हिलाकर तथा भौंककर अपने स्वामी के प्रति वफादारी प्रकट करता है । वह चोरों एवं अवांछित व्यक्तियों को घर में प्रवेश करने से रोकता है । पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को पालती है । कुत्ता सर्वाहारी जीव है । वह मांस, मछली, अंडा, डबलरोटी, सब्जी आदि खाता है । बहुत से लोग कुत्तों को पालते हैं तथा हर तरह से उसकी देखभाल करते हैं । उसके रहने, खाने, टहलने इत्यादि का उचित प्रबन्ध किया जाता है । अनेक कुत्ते दूसरों के द्वारा फेंके गए भोजन पर आश्रित होते हैं । ये जिस गली या मोहल्ले में रहते हैं, स्वयं-सेवक की तरह वहाँ की रक्षा का दायित्व संभालते हैं । लेकिन पागल या बिगड़े हुए आवारा कुत्ते मनुष्यों के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं । ऐसे कुत्तों के इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।

Related Articles:

  • कुत्ता पर निबंध | Essay on Dog in Hindi
  • Hindi Story on City Dogs and Village Dogs (With Picture)
  • Gentleman Never Flatters (with Pictures) | Hindi
  • स्वामी दयानन्द सरस्वती पर अनुच्छेद | Paragraph on Swami Dayanand Saraswati in Hindi

essay on domestic dogs in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on domestic dogs in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on domestic dogs in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on domestic dogs in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on My Favourite Animal : छात्रों के लिए मेरे पसंदीदा जानवर पर निबंध

essay on domestic dogs in hindi

  • Updated on  
  • जून 6, 2024

Essay on My Favourite Animal in Hindi

हमारा पसंदीदा जानवर वह है जिसे हम प्यार करते हैं। पृथ्वी पर मौजूद जानवरों की इस बहुतायत में से मेरा पसंदीदा जानवर कुत्ता है। कुत्ता दुनिया के वफादार जानवरों में से एक कहा जाता है। कुत्ते अपनी बुद्धिमत्ता और सामाजिक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। स्कूल या फिर बोर्ड की परीक्षाओं में अगर निबंध का टाॅपिक मिलता है तो मेरे पसंदीदा जानवर पर निबंध (Essay on My Favourite Animal in Hindi) लिखने के लिए इस ब्लाॅग को अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:

मेरा पसंदीदा जानवर पर निबंध 100 शब्दों में, मेरा पसंदीदा जानवर पर निबंध 200 शब्दों में, कुत्तों की विषेशताएं, कुत्ते का जीवन काल, कुत्तों की आवश्यकता, कुत्ते का भोजन.

100 शब्दों में Essay on My Favourite Animal in Hindi इस प्रकार हैः

मैं अगर अपने पसंदीदा जानवर के बारे में आप लोगों को बताऊं तो मुझे हमेशा से ही कुत्ते बहुत पसंद थे और मैं हमेशा से ही एक कुत्ता पालना चाहता था। इसलिए जब मेरी मां ने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक जर्मन शेफर्ड देकर सरप्राइज दिया तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया। मैं उत्साह और खुशी से उछल पड़ा। मैं कुत्ते की इस नस्ल के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। इसलिए, मैंने इसके बारे में खोज की और आश्चर्यजनक रूप से जर्मन शेफर्ड के बारे में बहुत सारी रोचक बातें जान गया। मुझे पता चला कि जर्मन शेफर्ड एक बहुत ही आज्ञाकारी, बुद्धिमान, चौकस, सक्रिय और सुरक्षात्मक कुत्ता है। मुझे अपने कुत्ते के साथ समय बिताना बहुत पसंद है। मैं उसे हर सुबह डॉग पार्क ले जाता हूँ और धीरे-धीरें हम दोनों दोस्त की तरह एक-दूसरे के साथ रह रहें हैं। 

200 शब्दों में Essay on My Favourite Animal in Hindi इस प्रकार हैः

पालतू जानवरों के प्रति मेरा प्यार और लगाव बचपन से ही था। मैं हमेशा से एक कुत्ता चाहता था, और इसके लिए मैंने घर वालों से भी बोला। काफी दिन बीतने के बाद जब किसी ने मेरी नहीं सुनी तो थोड़ा निराश हुआ लेकिन एक दिन मुझे पता चला कि हमारे नए पड़ोसी के पास एक पालतू कुत्ता है। मैं उससे मिलने के लिए बहुत उत्साहित था। उनके पास जो कुत्ता था, वह एक पग था, मैं उसके साथ रोज़ खेलता था। 

उसके साथ खेल-खेल में स्नेह इतना बढ़ गया कि मुझे लगने लगा कि हमेशा मेरे साथ रहे लेकिन ऐसा नहीं हो सकता था क्योंकि वह तो मेरे पड़ोसी का कुत्ता था। इसलिए मैनें सोचा कि मुझे एक पालतू कुत्ता चाहिए। जब मुझे पालतू जानवर रखने का मौका मिला, तो मैंने एक पग चुना और दोबारा अपने अपने घरवालों को बोला तो वह मान गए। 

अब मैं अपने पालतू जानवर के साथ खेलने जाते हैं तो काफी अच्छा लगता है। उसका मैंने नाम बडी रखा और घरवाले भी अब उसे प्यार करने लगे हैं। बडी हमारे परिवार के साथ बहुत अच्छी तरह घुलमिल गया है और हम सभी उससे बहुत प्यार करते हैं। मेरे कुत्ते की मौजूदगी की वजह से हमारा घर पहले से ज़्यादा सुरक्षित जगह है।

मेरा पसंदीदा जानवर पर निबंध 500 शब्दों में

500 शब्दों में Essay on My Favourite Animal in Hindi इस प्रकार हैः

पालतू जानवरों के प्रति मेरा प्यार और लगाव बचपन से ही था। मैं हमेशा से एक कुत्ता चाहता था लेकिन एक दिन मुझे पता चला कि हमारे नए पड़ोसी के पास एक पालतू कुत्ता है। यह सुनकर मैं उससे मिलने के लिए बहुत उत्साहित था। उनके पास जो कुत्ता था, मैं उसके साथ रोज़ खेलता था। 

पालतू जानवर किसी के भी जीवन में एक बड़ा वरदान होते हैं। वे ही एकमात्र ऐसे प्राणी हैं जो हमें बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। किसी भी पालतू जानवर के जीवन का मुख्य उद्देश्य अपने मालिक के साथ रहना होता है और ऐसा हम आज के समय में लगभग हर घर में मौजूद कुत्ते में देखते हैं। आजकल, ‘मालिक’ शब्द भी बदल रहा है और लोग अपने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह और खुद को माता-पिता की तरह पसंद करते हैं।

कुत्तों में सूंघने की तीव्र क्षमता होती है और इस विशेषता के कारण वे कभी भी किसी को नहीं भूलते। अत्यधिक बुद्धिमान कुत्ते अपनी पूंछ हिलाकर अपनी खुशी और प्रसन्नता व्यक्त करने की क्षमता रखते हैं। उन्हें सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कुत्ते आपके सबसे अच्छे दोस्त हो सकते हैं। वे भावनाओं को समझ सकते हैं।

कुत्ता एक सरल जानवर है जिसमें कोई जटिल विशेषताएं नहीं होती हैं। कुत्ते निस्वार्थ जानवर होते हैं और उनकी कोई असाधारण ज़रूरतें नहीं होती हैं। उन्हें थोड़ी देखभाल और स्नेह की ज़रूरत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक के लिए एक अच्छा साथी बन जाता है।

कुत्तों को सबसे वफादार और वफ़ादार प्रजातियों में से एक माना जाता है। कुत्तों को हम इंसानों से अच्छे व्यवहार और अच्छी देखभाल की ज़रूरत होती है, और वे खुश रहते हैं।

अक्सर देखते हैं कि कुत्तों की सहायता से पुलिस हत्यारों, चोरों और डकैतों को गिरफ्तार करती है। सेना भी कुत्तों को प्रशिक्षित करती है।

एक कुत्ते का जीवनकाल छोटा होता है, हालांकि यह लगभग 12-15 साल तक जीवित रह सकता है जो उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटे कुत्ते लंबे जीवन जीते हैं। कुत्ते के बच्चे को पिल्ला या पप कहा जाता है और कुत्ते के घर को केनेल कहा जाता है। कुत्तों को लोगों की सेवा के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है जैसे कि गार्ड डॉग, चरवाहा कुत्ते, शिकार करने वाले कुत्ते, पुलिस कुत्ते, गाइड कुत्ते, खोजी कुत्ते, आदि। 

कुत्तों की आवश्यकता लोगों के हिसाब से देखी जाती है। जैसे खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, सीमाओं और स्कूलों में काम पर रखा जा सकता है। शिकार और ट्रैकिंग कुत्तों में सबसे लोकप्रिय प्रकार के शिकारी कुत्ते, हाउंड, टेरियर और डचशंड हैं। इन कुत्तों को अपने मानव साथियों के लिए आंख, कान और रिट्रीवर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

हम में से ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि कुत्तों के लिए सबसे प्रमुख भोजन मांस है। यह सच है लेकिन कुत्ते कई फल, अनाज और सब्ज़ियां खा सकते हैं जो उनके लिए सुरक्षित हैं। मांस रहित भोजन कुत्तों के लिए फायदेमंद है क्योंकि वे महत्वपूर्ण खनिजों, विटामिन और फाइबर का स्रोत हैं। बाजार में कई डॉग बिस्किट उपलब्ध हैं जो पालतू जानवरों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं। इसमें प्रोटीन और कैल्शियम होता है जो कुत्तों की हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। 

कुत्ते वास्तव में बहुत मददगार पालतू जानवर हैं। वे अपने मालिक का सम्मान करता है और हमेशा उसके साथ रहते हैं। हमें भी अपने पालतू जानवर का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और उसे अच्छी स्थिति में रखना चाहिए।

कुत्तों की औसत आयु 12-15 वर्ष के बीच होती है। 

कुत्तों को हमेशा से कई परिवारों में वफादार जानवर माना जाता रहा है। चूंकि वे पालतू होते हैं, इसलिए उनके मालिक भी उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। कुत्ते सदियों से प्यार और सुरक्षा का प्रतीक रहे हैं। 

अभ्यास महत्वपूर्ण है। विचारों पर मंथन करके, रूपरेखा बनाकर और अपने काम की प्रूफ़रीडिंग करके शुरुआत करें। अलग-अलग निबंधों को पढ़ने से भी से भी आपको सहायता मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

उम्मीद है कि आपको Essay on My Favourite Animal in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। निबंध लेखन के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on domestic dogs in hindi

Resend OTP in

essay on domestic dogs in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on domestic dogs in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

essay on domestic dogs in hindi

10 lines on Dog in Hindi | कुत्ता पर पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 lines on Dog in Hindi & English. In these few | some lines you get Dog information in Hindi. हिंदी में कुते पर 10 लाइनें निबंध

Checkout – Short Dog Essay in Hindi

10 lines on Dog in Hindi Essay | कुत्ता पर पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Dog in Hindi

10 Lines on Dog in Hindi for kids | Dog ke bare mein 10 lines

1.कुत्ता स्वामी – भक्त जानवर है।

2. लोग इसे पालते हैं।

3. यह घरों की रखवाली करता है।

4. इसकी चार टांगें होती हैं।

5. इसका पंजा और दाढ़ें नुकीली होती हैं।

6. सिखाया हुआ कुत्ता बड़े काम आता है।

7. इसकी सूँघने की शक्ति अद्भुत होती है

8. चोर आदि अपराधी को पकड़ने में इसकी सहायता ली जाती है।

9. . शिकारी कुत्ते बहुत तेज़ भागते हैं।

10. आज कल विदेशी नस्ल के कुत्ते बड़े प्यारे लगते हैं।

11. अमीर लोग अपनी कोठियों में कुत्ता रखना शान समझते हैं।

12. पुलीस, सेना और सर्कसों में कुत्ते अद्भुत काम करते हैं।

13. अवारा और पागल कुत्ते हानिकारक होते हैं।

# dog ke bare mein 5 line

10 Lines on Dog in Hindi for class 1,2,3 | कुत्ते पर 10 वाक्य निबंध

1. कुत्ता जानवरो में सबसे ज़्यादा वफादार जानवर होता है।

2. कुत्ते का औसत जीवनकाल 10 से 15 साल तक होता हैं।

3. कुत्ते के चार पैर, दो आंखें, दो कान और एक पूंछ होती है।

4. एक बड़े कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते हैं और एक छोटे कुत्ते के मुंह में 28 दांत होते हैं।

5. कुत्ते की सूंघने की शक्ति अन्य जानवर के मुकाबले बहुत अधिक होती है।

6. दुनिया में, कुत्तों की 150 से भी ज्यादा नस्लें मौजूद हैं।

7. कुत्ता सर्वाहारी जीव है, इसलिए ये मांस और सब्जियां दोनों खा सकता है।

8. कुत्ता सोते समय भी बहुत सावधान और सतर्क रहता है।

9. वर्तमान में कुत्ते पुलिस विभाग, रेलवे और सेना में भी काम करते हैं।

10. कुत्ते हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार रहते हैं।

जरूर पढ़े-

10 lines on Lion in Hindi

10 Lines on Horse in Hindi

Dog Essay in Hindi 10 Lines | कुत्ता पर पर 10 लाइन निबंध

1. कुत्ता पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पालतु बनाया जाने वाला जानवर हैं।

2. कुते बहुत ही समझदार और वफादार होते हैं।

3. कुतों की सुनने और सुँघने की शक्ति बहुत ही ज्यादा होती है जिस कारण इन्हें विस्फोटक और नशीले पदार्थों का पता लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

4. कुतों का खुन 13 प्रकार का होता है और इनका डीएनए 99 प्रतिशत भेड़ियों से मिलता है।

5. कुते के कँधे उसके शरीर के ढाँचे से अलग होते हैं इसलिए वह तेज दौड़ सकते हैं।

6. कुतों की औसतन आयु 10-12 वर्ष होती है।

7. कुती के गर्भकाल का समय लगभग 62 दिन होता है।

8. कुतों को गर्मी अधिक लगती है और इनके नाक और पँजो से पसीना निकलता है।

9. कुते भी मनुष्य की तरह आँखों को देखकर हाव भाव समझ लेते हैं।

10. कुते भी मनुष्य की तरह मोटापे की समस्या से तंग रहते है।

Few lines on Dog in English

1. Dogs are the most domesticated animals in the whole world.

2. The dogs are very intelligent and loyal.

3. The power of hearing and smell is very high due to which they are used for detecting explosives and narcotics.

4. The blood is of 13 types of blood and their DNA meets 99 per cent of the wolves.

5. The shoulders are different from the structure of his body, so he can run fast.

6. The average age of dogs is 10-12 years.

7. The time of the dog’s womb is about 62 days.

8. The dogs feel hotter and their nose and mouth become sweat.

9. The dogs also understand the presence of the eyes as human beings.

10. The dogs are also fed with the problem of obesity like humans.

# 5 sentences about Dog in Hindi # information about Dog in Hindi

10 Lines on Cheetah in Hindi

10 Lines on Elephant in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों 10 lines on Dog in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

InfinityLearn logo

Domestic Animals Name

iit-jee, neet, foundation

Table of Contents

Domestic animals have been an integral part of human civilization for centuries, providing companionship, labor, and resources. In this article, we will explore various domestic animals’ names in different languages, along with their significance. Whether you’re looking for domestic animals name or a more extensive list, this guide covers it all.

Fill Out the Form for Expert Academic Guidance!

Please indicate your interest Live Classes Books Test Series Self Learning

Verify OTP Code (required)

I agree to the terms and conditions and privacy policy .

Fill complete details

Target Exam ---

10 Domestic Animals Name

Let’s start with a basic list of 10 domestic animals names commonly found around the world:

Domestic Animals Names List

Here is a list of common domestic animals names:

Also Read: List of all Animals Name

Take free test

Domestic Animals Name in Hindi and English

Dog कुत्ता (Kutta)
Cat बिल्ली (Billi)
Cow गाय (Gai)
Goat बकरी (Bakri)
Sheep भेड़ (Bhed)
Horse घोड़ा (Ghoda)
Buffalo भैंस (Bhains)
Pig सुअर (Suar)
Chicken मुर्गी (Murgi)
Duck बत्तख (Battakh)

20 Domestic Animals Name

Here’s a list of 20 domestic animals names:

Also Check: Pet Animals Name

Domestic and Wild Animals Name

Understanding the difference between domestic and wild animals names is crucial for educational purposes. Domestic animals are those that have been tamed and bred for various human needs, while wild animals live independently of humans in their natural habitats.

  • Domestic Animals : Dog, Cat, Cow, Horse, Goat
  • Wild Animals : Lion, Tiger, Elephant, Deer, Wolf

Take free test

Domestic Animals Images with names

Domestic animals name

5 Domestic Animals Name

For younger learners or quick reference, here are 5 domestic animals names:

Also Check: Animals Home Names

Domestic animals name in Sanskrit

Here are 10 domestic animals names in Sanskrit :

  • Dog – श्वानः (Śvānaḥ)
  • Cow – गौः (Gauḥ)
  • Cat – मार्जारः (Mārjāraḥ)
  • Horse – अश्वः (Aśvaḥ)
  • Goat – अजा (Ajā)
  • Sheep – अविः (Aviḥ)
  • Buffalo – महिषः (Mahiṣaḥ)
  • Camel – उष्ट्रः (Uṣṭraḥ)
  • Elephant – गजः (Gajaḥ)
  • Donkey – गर्दभः (Gardabhaḥ)

Take free test

Domestic animals name in Urdu

Here are 10 domestic animal names in Urdu:

  • Dog – کتا (Kuttā)
  • Cat – بلی (Billī)
  • Cow – گائے (Gāy)
  • Goat – بکری (Bakrī)
  • Sheep – بھیڑ (Bheṛ)
  • Horse – گھوڑا (Ghoṛā)
  • Donkey – گدھا (Gaddhā)
  • Pig – سور (Sūar)
  • Chicken – مرغی (Murghī)
  • Duck – بطخ (Batakh)

Read More: Wild Animals Name

Domestic animals name in Bengali

Here are 10 domestic animals names in Bengali :

  • Dog – কুকুর (Kukur)
  • Cat – বিড়াল (Biṛāl)
  • Cow – গরু (Goru)
  • Goat – ছাগল (Chhāgal)
  • Sheep – ভেড়া (Bherā)
  • Horse – ঘোড়া (Ghōṛā)
  • Buffalo – মহিষ (Mohiṣa)
  • Pig – শূকর (Shūkar)
  • Chicken – মুরগি (Muragi)
  • Duck – হাঁস (Hãsa)

FAQs on Domestic Animals Name

What is a domestic animal.

A domestic animal is an animal that has been tamed and bred in captivity for various purposes like companionship, work, or food production, living closely with humans .

What is the 10 domestic animals?

The 10 common domestic animals include Dog, Cat, Cow, Goat, Sheep, Horse, Buffalo, Pig, Chicken, and Duck .

What are the 14 domesticated animals and animals?

The 14 domesticated animals typically include Dog, Cat, Cow, Goat, Sheep, Horse, Buffalo, Pig, Chicken, Duck, Rabbit, Donkey, Camel, and Turkey .

What are five domestic animals?

Five commonly known domestic animals are Dog, Cat, Cow, Goat, and Sheep .

What are the 10 uses of domestic animals?

Domestic animals are used for companionship, labor, milk production, meat, wool, transportation, farming, guarding, hunting, and therapy .

Related content

Image

Get access to free Mock Test and Master Class

Register to Get Free Mock Test and Study Material

Offer Ends in 5:00

Select your Course

Please select class.

COMMENTS

  1. कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi)

    कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 24, 2023 August 2, 2023. कुत्ता सभ्यता के आरंभ से ही हमारे साथ है। यह बहुत ही वफादार सेवक और सच्चा दोस्त ...

  2. मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

    मेरा पालतू कुत्ता पर 500 शब्द का निबंध (500 Words Essay On My Pet Dog in Hindi) कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है। समय-समय पर इसकी बानगी हमें खबरों में ...

  3. मेरा पालतू कुत्ता निबंध

    then you are the right place lets go ahead and read out this short Essay On Dogs. dogs are kept as pets. they are called our domestic animals. hunting dogs are called hounds. they kill animals as pray for their masters. lapdogs are those which are tamed and kept in the lap of man. some dogs are tamed to tend sheep.

  4. कुत्ता पर निबंध

    हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Dog in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार ...

  5. कुत्ता पर निबंध हिंदी में

    कुत्ता पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on Dog in Hindi 400-600 Words) कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 400 से 600 शब्दों के बीच कुत्ते पर निबंध इस प्रकार है ...

  6. कुत्ता पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  7. कुत्ता पर निबंध- Dog Essay in Hindi

    Dog essay in Hindi 10 lines ( 100 words ) 1. कुत्ता एक स्वामिभक्त जानवर है।. 2. कुत्ता एक चौपाया पालतू पशु है।. 3. कुत्ता अपने मालिक के लिये अपने प्राण भी न्यौछावर ...

  8. Dog Essay in Hindi

    Dog Essay in Hindi 10 Lines. सभी के लिए एक कुत्ता पालतू जानवर होता है, उनके पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, इसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक ...

  9. Hindi Essay on Dog

    👉 Visit Website : https://www.silentcourse.com/2020/07/essay-on-dog-in-hindi.html👉Playlist : Domestic Animal Essay https://www.youtube.com/playlist?li...

  10. मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

    निबंध 4 (600 शब्द) प्रस्तावना. मेरे पास रोजर नामक एक पालतू कुत्ता है। यह एक जर्मन शेफर्ड है और पिछले 3 सालों से मेरे परिवार का हिस्सा रहा ...

  11. Short Essay on Dog in Hindi Language

    Paragraph, Short Essay on Dog in Hindi Language- कुत्ता पर निबंध: Get information about Dog in Hindi. Essay on My Favourite Pet Dog in Hindi Language for Students of all Classes in 150, 300, 400 Words.

  12. कुत्ता पर निबंध

    Article shared by: कुत्ता पर निबंध | Essay on Dog in Hindi! अन्य पालतू पशुओं की भांति कुत्ता भी एक पालतूपशु है । कुत्ते को बड़ा स्वामिभक्त माना जाता है । यह बहुत ...

  13. Essay on Dog in Hindi

    500+ Words Essay On Dog in Hindi. कुत्ता एक पालतू जानवर है। एक कुत्ते के दांत तेज होते हैं ताकि वह बहुत आसानी से मांस खा सके, इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और ...

  14. कुत्ते पर निबंध-Essay On Dog In Hindi

    कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi) : भूमिका : कुत्ता एक घरेलू पालतू जानवर है। कुता एक बहुत ही प्यारा और पालतू पशु होता है। कुत्ता चार पैरों वाला पशु होता है ...

  15. कुत्ता

    उपजाति : C. l. familiaris. त्रिपद नाम. Canis lupus familiaris. पर्यायवाची. Canis familiaris. Canis familiaris domesticus. कुत्ता या श्वान भेड़िया कुल की एक प्रजाति है। यह मनुष्य के पालतू ...

  16. कुत्ता पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  17. पालतू जानवर पर निबंध

    पालतू जानवर पर निबंध! Here is an essay on 'Domestic Animals' in Hindi language. Essay # 1. पालतू जानवर का अर्थ (Meaning of Domestic Animals): इस जीवित संसार का बहुत बड़ा भाग प्राणियों से भरा पड़ा है । अतिसूक्ष्म ...

  18. पालत पशु पर निबंध / Essay on Pet Animal in Hindi

    पालत पशु पर निबंध / Essay on Pet Animal in Hindi! मानव आदि काल से कुछ पशुओं को पालता आ रहा है । जिन पशुओं को वह पालता है उसे पालतू पशु कहा जाता है । पालतू पशु हमारे लिए श्रम ...

  19. मेरा प्रिय पशु कुत्ता

    मेरा प्रिय पशु कुत्ता निबंध मेरा पालतू पशु कुत्ता पर 10 लाइन कुत्ता पर आसान ...

  20. कुत्ता पर अनुच्छेद

    कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi! कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता ...

  21. Essay on My Favourite Animal in Hindi

    मेरा पसंदीदा जानवर पर निबंध 500 शब्दों में. 500 शब्दों में Essay on My Favourite Animal in Hindi इस प्रकार हैः. पालतू जानवरों के प्रति मेरा प्यार और लगाव बचपन से ...

  22. 10 lines on Dog in Hindi

    Dog Essay in Hindi 10 Lines | कुत्ता पर पर 10 लाइन निबंध. 1. कुत्ता पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पालतु बनाया जाने वाला जानवर हैं।. 2. कुते बहुत ही समझदार और ...

  23. List of 20 Domestic Animals Name in Hindi and English

    Get a list of 20 domestic animals names in Hindi and English, including commonly known animals like Dog (कुत्ता), Cow (गाय), and more. This list is ideal for learning and expanding vocabulary in both languages, providing essential names for everyday use. Perfect for students, educators, and animal enthusiasts.