मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi

In this article, we are providing My Best Friend Essay in Hindi | Mera Priya Mitra Par Nibandh, मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी | Nibandh in 100, 200, 250, 300, 500 words For Students & Children.

दोस्तों हमने Mera Priya Mitra   Nibandh | Essay on My Best Friend in Hindi लिखा है मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, और 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है। 5 simple Essay on My Best Friend in Hindi language.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi 10 lines ( 100 words )

1. राहुल मेरा प्रिय मित्र है।

2. हम पहली कक्षा से साथ-साथ पढ़ते आए हैं। तभी से हमारी अच्छी मित्रता हो गई है।

3. राहुल बहुत अच्छा लड़का है। वह सभी से प्रेम और आदर से बात करता है।

4. हमारी भी आपस में कभी लड़ाई नहीं हुई।

5. राहुल पढ़ाई में चुस्त और अध्यापकों का भी प्रिय है। वह खेल-कूद में भी आगे रहता है।

6. राहुल सदा अपनी चीजें मुझसे बाँटता है और पढ़ाई में मेरी सहायता करता है।

7. राहुल के साथ रहकर मैंने भी खेल-कूद का महत्त्व समझ लिया है।

8. हम पाठशाला के बाद नियमित रूप से घुड़सवारी के लिए जाते हैं।

9. मेरे माता-पिता भी राहुल को बहुत पसंद करते हैं।

10. पिता जी कहते हैं कि अच्छी संगति से ही हम आगे बढ़ सकते हैं।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- Mera Priya Mitra Nibandh | Essay ( 120 words )

मेरे कई मित्र हैं। पर मेरा प्रिय मित्र रोहन है। उसके प्यार का नाम टिंकू है।

रोहन मेरी ही उम्र का है। हम एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। वह पढ़ाई लिखाई में बहुत होशियार है। गणित पढ़ने में वह मेरी मदद करता है। मैं उसे चित्रकारी सीखाता हूँ |

हम सदा साथ खेलते, पढ़ते और चित्रकारी करते हैं। हममें कभी लड़ाई भी हो जाती है| रोहन ही सदा सुलह करता है। वह बहुत नम्र है। बाद में मैं अपनी गलती की माफी माँगता हूँ|

रोहन बहुत अच्छा लड़का है। वह सदा बड़ों का आदर करता है। सभी उसे चाहते हैं।

मैं चाहता हूँ रोहन सदा मेरे साथ रहे। हम सदा अच्छे मित्र रहें।

जरूर पढ़े-

Essay on My Family in Hindi Essay on My Father in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi ( 200 words )

अच्छा मित्र एक दुर्लभ वस्तु है। आज के युग में जहाँ स्वार्थ ही सब कुछ है, अच्छा मित्र पाना एक वरदान जैसा ही है। इस मामले में मैं बड़ा भाग्यशाली हूँ। मेरे तीन-चार मित्र हैं, परन्तु मेरा प्रिय मित्र विकास है। वह मूल रूप से कानपूर का रहने वाला है। पर अब वह पिछले कई वर्षों से दिल्ली में ही रह रहा है। उसके पिता एक ऊँचे पद पर सरकारी कर्मचारी हैं। माँ एक कुशल गृहणी हैं।

विकास और मैं एक ही कक्षा में पढ़ते हैं और कक्षा में पास-पास ही डेस्कों पर बैठते हैं। वह रोहिणी में रहता है और मैं पीतमपुरा में। अतः एक-दूसरे से ज्यादा दूर नहीं रहते। इसीलिए एक-दूसरे के घर आना-जाना तो लगा ही रहता है। उसके माता-पिता मुझे विकास जैसा ही प्यार करते हैं। मेरे माता-पिता का भी विकास पर अपार स्नेह है।

विकास एक होनहार छात्र है। कक्षा में हमेशा प्रथम आता है। उसकी स्मरण-शक्ति असाधारण है। लेकिन उसे तनिक भी घमण्ड नहीं है। पढ़ने-लिखने में वह मेरी सहायता करता है। उसको और मुझे दोनों को बागवानी का शौक़ है। हम दोनों इस विषय पर जब-तब बातचीत करते हैं और पेड़-पौधों की प्रदर्शनियाँ भी देखने जाते हैं। मेरे घर के पीछे एक अपना छोटा-सा उद्यान है। उसे सजाने-संवारने में हम दोनों मित्र अपना खाली समय लगाते हैं।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend | Mera Priya Mitra Essay in Hindi ( 300 words )

मेरा नाम रोनित है। मैं कक्षा 8 का छात्र हूँ। यूँ तो मेरी कक्षा में बहुत से विद्यार्थी पढ़ते हैं। लेकिन इन सबमें मैं अमन को बहुत पसन्द करता हूँ। वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह एक होशियार तथा मेहनती छात्र है।

अमन छरहरे शरीर का सुन्दर लड़का है। वह अच्छे परिवार से सम्बन्ध रखता है। उसके पिता सरकारी डॉक्टर है। उसकी माता एक कॉलेज में अध्यापिका हैं। वह भी मुझसे अत्यन्त प्रेम करता है।

वह सदैव साफ स्कूल की पोशाक पहनकर विद्यालय आता है। वह विद्यालय नियमित आता है। वह पढ़ने में होशियार है। उसका सपना बड़े होकर इंजीनियर बनने का है। वह सदैव अपना गृहकार्य पूरा रखता है। वह मेरा गृहकार्य करने में भी मेरी सहायता करता है। जब मुझे कोई परेशानी होती है, तो वह सदैव मेरी सहायता करता है। एक सच्चे मित्र के सभी गुण उसमें मौजूद हैं।

वह विद्यालय में भी अनुशासन के साथ रहता है। वह अपने अध्यापकों की आज्ञा पालन करता है। वह उन्हें कभी किसी शिकायत का अवसर नहीं देता है। उसके सभी अध्यापक भी उसकी प्रशंसा करते हैं।

वह गरीब बच्चों की भी आर्थिक मदद करता है। वह एक धनी डॉक्टर का पुत्र है, किन्तु उसे अपने धनी होने का तनिक भी घमण्ड नहीं है। वह अपनी कक्षा के गरीब बच्चों की फीस, ड्रेस तथा किताबों का व्यवस्था भी अपने पिताजी से कहकर करवाता है।

वह अच्छे विचारों तथा उत्तम स्वभाव का लड़का है। वह अपना समय कभी बर्बाद नहीं करता है। वह विद्यालय के विभिन्न खेलों में भी भाग लेता है। वह विद्यालय की हॉकी टीम का सदस्य है। उसे महापुरुषों की जीवनियाँ पढ़ने तथा उनसे प्रेरणा प्राप्त करने का भी शौक है। वह रोज समाचार पत्र पढ़ता है। वह मुझे भी अधिक पढ़ने तथा समय बर्बाद न करने की प्रेरणा देता है। खाली समय में वह मेरे साथ खेलता है। वास्तव में अमन सच्चा मित्र है तथा ईश्वर की ओर से दिया गया एक वरदान है।

My Birthday Essay in Hindi Diwali Essay in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- Long Essay on My Best Friend in Hindi ( 500 words )

प्रस्तावना

मनुष्य को उसके जीवन में आने वाली विघ्न-बाधाएँ हमेशा परेशान करती रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए उसे परस्पर सहयोग की आवश्यकता होती है। यह केवल मित्रता के द्वारा ही सम्भव है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य का कोई-न-कोई सच्चा मित्र होता है।

सच्चे मित्र की पहचान

जीवन में मित्र तो बहुत मिल जाते हैं किन्तु सच्चे मित्र का मिलना बहुत ही कठिन है। वास्तव में सच्चे मित्र की पहचान करना तो बहुत ही कठिन कार्य है। सच्चा मित्र तो वह होता है जो विपत्ति में साथ देता है। सच्चे मित्र के सम्मुख हम अपने मन की सभी बातें खोलकर रख सकते हैं। वह अपने मित्र को कुमार्ग से बचाकर सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मित्र के अवगुणों पर पर्दा डालकर उन्हें दूर करने की कोशिश करता है और उसकी अच्छाइयों की प्रशंसा करता है।

मेरा प्रिय मित्र

सचिन ही मेरे सुख-दुःख का साथी है। वह मेरा प्रिय मित्र है। उसमें वे सभी गुण विद्यमान हैं जो एक सच्चे मित्र में होने चाहिएँ। वह मेरा पड़ोसी भी है और मेरे साथ ही कक्षा में पढ़ता है। उसकी आयु लगभग 16 वर्ष की है। वह नियमितता का पालन करने वाला है और मुझे भी नियमितता के लिए बाध्य करता है। वह अध्ययन के समय अध्ययन करता है और खेलने के समय खेलता है। वह अपने समय को व्यर्थ नष्ट नहीं करता है। अतः वह प्रत्येक कार्य समय पर करना पसन्द करता है। हमारा अधिकांश समय एक साथ ही व्यतीत होता है। पढ़ाई के विषय में हम दोनों के मध्य स्वस्थ स्पर्धा रहती है। हम दोनों परीक्षा में प्रायः एक-दो अंकों से आगे-पीछे रहते हैं। मेरे मित्र के अन्य गुण-मेरा मित्र सचिन गुणों की खान है। वह

अनुशासन-प्रिय बालक है। वह सदैव प्रातः काल सैर करने जाता है। वह सदैव अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखता है। वह समय पर पाठशाला जाता है तथा वहाँ मन लगाकर पढ़ता है। वह अपने अध्यापकों की बातों को ध्यान से सुनकर उस पर अमल करता है। इसलिए वह सदैव अपनी कक्षा में सर्वप्रथम रहता है। उसकी खेलों में भी रुचि है। वह प्रथम श्रेणी का खिलाड़ी है। इतना ‘ ही नहीं वह समाज सेवा में भी खूब भाग लेता है अर्थात् वह दीन-दुःखी व्यक्ति की समय पड़ने पर सहायता करता रहता है। उसके मधुर व्यवहार से पड़ोसी भी खुश रहते हैं। उसके अधरों पर सदैव मुस्कान बनी रहती है।

उपसंहार

आज इस स्वार्थपरता के युग में गौतम जैसा सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य की बात है। वह हमेशा मुझे उन्नति के शिखर पर देखना चाहता है। वह सदैव मुझ पर तन, मन, धन न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहता है। उसका मेरे प्रति अटूट प्रेम है। वह छल, कपट तथा स्वार्थ से सदैव दूर रहता है, इसीलिए प्रत्येक उसे अपना मित्र बनाने को तैयार रहता है। सचिन के इन गुणों के कारण उसके माता-पिता, विद्यालय व उसके साथियों को उस पर गर्व है। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि हमारी मैत्री जीवन-पर्यन्त बनी रहे ताकि विपत्ति के समय एक-दूसरे की सहायता कर सकें।

———————————–

इस लेख के माध्यम से हमने Mera Priya Mitra Par Nibandh | My Best Friend Essay in Hindi का वर्णन किया है और आप यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध पर निबंध हिंदी में Class 1 से 12 तक My Best Friend essay in hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 My Best Friend per nibandh

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध | Essay on My Best friend in Hindi

प्रिय दोस्तों आपका स्वागत हैं Essay on My Best friend in Hindi में हमने स्टूडेंट्स के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिखा हैं. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 में पढने वाले  बच्चों के लिए उपयोगी हैं.

1000 शब्दों में मेरे प्रिय मित्र का बड़ा निबंध आपकों यहाँ बता रहे हैं. आशा करते हैं यह आपकों बहुत मदद करेगा. चलिए सरल भाषा में लिखा यह निबंध जानते हैं.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज का निबंध मेरा प्रिय मित्र निबंध Essay On My Best Friend In Hindi And English पर दिया गया हैं.

सरल भाषा में स्टूडेंट्स के लिए प्रिय मित्र पर हिंदी व अंग्रेजी में छोटा बड़ा निबंध दिया गया हैं. उम्मीद करते है आपको मेरे प्रिय मित्र का सरल निबंध पसंद आएगा.

मेरा प्रिय मित्र अनुच्छेद

मेरे बहुत सारे मित्र हैं। मोहन उनमें से सबसे खास दोस्त है। वह मेरे घर के पास ही रहता है। वों मेरी कक्षा का साथी है। उनका अच्छा परिवार है। उसके पिता एक डॉक्टर हैं। उनकी मां एक घरेलू महिला है, वे बहुत सम्मानित हैं।

मोहन बुद्धिमान छात्र हैं। वह नियमित रूप से अध्ययन करने वाला लड़का है। वह हमेशा कक्षा में सबसे आगे बैठता हैं। वह अपने स्वास्थ्य भी का काफी ख्याल रखता है।

वह एक फुटबॉल खिलाड़ी और एक अच्छा गायक भी है। वह हमेशा साफ-सुथरी ड्रेस में रहता है। मोहन दिखने में काफी स्मार्ट है,साथ ही, वह बहुत विनम्र लड़का है।

सभी शिक्षक व विध्यार्थी उसका सम्मान करते है. मुझें पूरा यकीन है, वह जरुर एक दिन बड़ा व्यक्ति बनेगा. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मोहन जैसा दोस्त मिला। मुझे अपने दोस्त पर गर्व है, भगवान का आशीर्वाद सदा उस पर बना रहे।

150 शब्दों में निबंध : मेरा प्रिय मित्र

मेरा प्रिय मित्र मोहित हैं, मोहित बहुत अच्छा लड़का हैं. आस पडौस के कई मित्र होने के बावजूद मोहित मुझे उन सभी में बहुत प्रिय हैं. जिस कारण वह मेरा प्रिय मित्र हैं. जो अति विनम्र और सरल स्वभाव का धनी हैं.

मोहित मेरे साथ ही मेरी क्लाश में पढ़ता हैं. उसके पिता हेड कांस्टेबल हैं वह स्वयं बड़ा होकर अपने पिता की तरह ही पुलिस सेवा में जाना चाहता हैं.

मोहित की माताजी अध्यापिका हैं. वह अति बेहद मधुर एवं स्नेहशील महिला हैं. मोहित के एक छोटा भाई राहुल भी हैं जो बेहद शरारती हैं.

मोहित पढ़ने में बहुत तेज हैं. हर बार वह प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होता हैं. वह पढने के साथ साथ खेलने की रूचि भी रखता हैं. क्रिकेट उसका प्रिय खेल हैं.

स्कूल के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों में उसे गिना जाता हैं. कई बार स्कूल टीम का नेतृत्व कर स्कूल का नाम रोशन किया हैं. मोहित मेरा अच्छा मित्र हैं, मैं भगवान को ऐसा दोस्त देने के लिए धन्यवाद देता हूँ.

300 शब्द मेरा प्रिय मित्र निबंध Essay On My Best Friend In Hindi

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह समाज के बिना नहीं रह सकता है। इसलिए उसके लिए दोस्ती जरूरी है। लेकिन इस दुनिया में एक सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है। ज्यादातर उचित मौसम दोस्त हैं।

भगवान की कृपा से, मेरे पास एक तेज़ और सच्चा मित्र है। उसका नाम संकल्प है। वह मेरा सहपाठी भी है। यह मेरा बचपन का दोस्त है। मेरा दोस्त मेरे घर के पास रहता है। हम अधिकांश समय अध्ययन और खेल में एक साथ बिताते है.

वह एक बड़े परिवार से आता है। उनके पिता एक एमएलए हैं। लेकिन उन्हें अपने पिता के राजनीतिक दृष्टिकोण, संपत्ति तथा वो इनका फायदा उठाने का जरा भी प्रयास नही करता है. यह उनकी बड़ी विशेषता है.

उनके शिष्टाचार तथा दुसरों के साथ बात करने का ढंग सभी को पसंद आता हैं क्योंकि वह एक सम्मानित परिवार से संबंधित है। वह अच्छे चरित्र का वाला लड़का है, यह अपने बड़े तथा शिक्षकों का बेहद सम्मान करता है।

उसका व्यवहार सभी के साथ अच्छा रहता है, किसी भी के साथ उनके व्यवहार में बनावटीपन नजर नही आता है। उसके मुस्कुराता हुआ चेहरा सभी के दिल को जीत लेता है,

जब किसी विद्यार्थी को किसी सवाल में कठिनाई आती है, तो वे इनसे सलाह लेते हैं। मेरा यह दोस्त स्वभाव से बहुत विनम्र है। वह कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं करता है।

मैं उसे कई कारणों से पसंद करता हूं। वह ईमानदार, निष्पक्ष और सच्चा यार है। वह अपने दोस्तों के लिए सच्चा मित्र है। उसमें बुद्धि और मेहनती दोनों का अनोखा संगम देखने को मिलता है। वह हमेशा कक्षा में सबसे आगे बैठता है, तथा सभी सह शैक्षिक कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेता है।

वह अन्य स्रोतों से अपने ज्ञान में जोड़ता है। वह टीवी कार्यक्रम देखता है लेकिन धार्मिक धारावाहिक उनके पसंदीदा धारावाहिक हैं। वह नियमित रूप से पुस्तकालय भी जाता है।

वह सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करता है। वह दिखावे में विश्वास नहीं करता है। वह हमेशा अच्छी दोस्ती रखता है। वह धर्मनिरपेक्ष है।

उनका मानना है कि हर इन्सान का दिल ही भगवान का मंदिर है। वह धार्मिक कट्टरता में विश्वास नहीं करता है। इस कारण शिक्षक भी उनकी राय लेते है। मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त पर गर्व है क्योंकि वह मेरा हर छोटा सुख- दुख मेरे साथ साझा करता है। इस तरह के एक अच्छे दोस्त को खोजने काफी मुश्किल है।

मैं नियमित रूप से परिवार के सदस्य के रूप में उनसे मिलता रहता हु। मैं ऐसे नम्र, स्वीट, ईमानदार और प्यारे दोस्त से मिलाने के लिए ईश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।

मेरा प्रिय मित्र निबंध 500 शब्द

आज मैं आपको मेरे प्रिय मित्र रणवीर चौधरी के बारे में बताता हूं। रणवीर चौधरी और मैं एक ही कक्षा में पढ़ते है और साथ ही बैठते है। मेरी इसके साथ दोस्ती पिछली कक्षा में ही हो गई थी।

मैं मेरे दोस्त की बात करू तो वो उसके पिताजी एक किसान है, वो साधारण परिवार से आता है। रनवीर के एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। रनवीर की माताजी गृहणी है। रणवीर पढाई में वे बहुत होशियार है।

हमारी कक्षा में उसका प्रथम स्थान आता है। रणवीर पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद में भी बहुत रुचि रखता है , मैं और वो स्कूल में लंच के समय वॉलीबॉल खेलते है। रणवीर समय का बहुत पाबंद विधार्थी है, वो रोज समय पर स्कूल पहुंचता है। मैने कभी उसको देरी से विद्यालय आते नही देखा है।

मेरा दोस्त अपने गृहकार्य में कभी लापरवाही नहीं करता है, वो रोज अपना पूरा गृहकार्य करके आता है। रणवीर एक अनुशासनप्रिय विधार्थी है। रणवीर को जब भी कक्षा में टेस्ट का कहा जाता है तो वो इसकी पूरी तैयारी करके आता है, और अच्छे अंक लता है।

रणवीर का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों से उसके अच्छे संबंध है। रणवीर हमेशा कक्षा में उन बच्चो की सहायता करता है जो उससे कुछ सीखना चाहते है, उनको वो सिखाता है।

रणवीर हमारी कक्षा का मॉनिटर भी है। वो ईमानदारी से अपना कार्य करता है। रणवीर मुझे भी हमेशा प्रेरित करता है। मैं अपने दोस्त से जब भी गणित या विज्ञान का प्रश्न जो मुझे समझ नहीं आता है, उसे समझाने में पूरी मदद करता है।

रणवीर का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है। रणवीर एक जिज्ञासु विधार्थी है, वो हमेशा हमारे अध्यापक से नए नए प्रश्न करता है। 

अगर किसी भी अध्यापक का पढ़ाया हुआ कोई भी बात समझ नही आए तो रणवीर तुरंत उसे वापस समझाने को कहता है। मेरा दोस्त एक रचनात्मक प्रवृति का विधार्थी है। उसे गणित विषय को पढ़ने में बहुत मज़ा आता है।

उसे जब भी कक्षा के दौरान फ्री टाइम मिलता है वो गणित के प्रश्न हल करने लग जाता है। रणवीर कक्षा में बहुत कम बोलता है और अपने काम से काम रखता है। रणवीर को समय बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं है। 

रणवीर पढ़ने के साथ मनोरंजन के लिए भी समय निकलता है। रणवीर मनोरंजन के रूप में एतिहासिक फिल्में देखना पसंद करता है। रणवीर को फोन में नया सीखने में भी बहुत रुचि है।

रणवीर रोज सुबह 6 बजे उठ जाता है और रोज दौड़ करने जाता है और व्यायाम भी करता है। रनवीर कभी भी अपने आप घमंड नहीं करता है, वो हमेशा साथी की मदद करने को तत्पर रहता है। 

मेरे प्रिय मित्र का पसंदीदा खेल वॉलीबॉल है, उसका पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है। रणवीर एक अच्छा वक्ता भी है। हमारे विद्यालय में सुबह प्रार्थना स्थल पर वे कभी कभी किसी विषय पर स्पीच देता है।

रणवीर विद्यालय की लगभग सभी अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेता है। रणवीर के इसी व्यवहार के कारण वो मेरा प्रिय मित्र है।

Essay on My Best friend in Hindi Language In 1000 Words

सच्चा मित्र मिल जाने पर जीवन की राह आसान हो जाती हैं.एक सच्चा मित्र व्यक्ति को सदैव सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं. वह उसके लिए आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की कुर्बानी देने को भी तैयार रहता हैं.

इसलिए कई बार लोग परिवार के सदस्यों से भी अधिक अपने मित्र को महत्व देते हैं. अच्छा मित्र सुख हो या दुःख हमेशा साथ देता हैं. उसमें किसी प्रकार का लोभ एवं कपट नहीं होता हैं. वह हमेशा अपने मित्र का भला सोचता हैं.

मेरे कई मित्र हैं. उन सभी ने आवश्यकता पड़ने पर मेरी यथासम्भव मदद भी की हैं. उनमें अधिकतर मेरे प्रिय मित्र हैं. और मेरे ऐसे मित्र के नामों की सूची काफी लम्बी हैं.

इनमें से कौन मेरे लिए सर्वाधिक प्रिय हैं, इसका निर्णय करना काफी मुश्किल हैं. इनमें से किसी एक का नाम मैं अपने प्रिय मित्र के रूप में लेकर अन्य सभी को नाराज नहीं करना चाहता.

सभी ने जिन्दगी के किसी न किसी मोड़ पर मेरा साथ अवश्य दिया हैं. फिर भी मेरे इन मित्रों में से एक ऐसा भी हैं,  जिसकी मित्रता पर मुझे बहुत गर्व होता हैं. इसलिए नहीं कि आवश्यकता पड़ने पर वह मेरा साथ देता हैं बल्कि इसलिए कि वह एक अच्छा इंसान भी हैं.

इसलिए यदि मैं अपना नाम अपने प्रिय मित्र के रूप में लूँगा, तो मुझे विश्वास हैं कि मेरे अन्य किसी मित्र को मुझसे किसी प्रकार की नाराजगी नहीं होगी.

जॉन कृष्ण खान सिंह मेरा सर्वाधिक प्रिय एवं आदर्श मित्र हैं, जैसा कि उसके नाम से ही पता चल जाता हैं, वह सभी धर्मों का सम्मान करता हैं एवं सभी धर्मों को त्योहारों को भी मनाता हैं.

इस तरह वह विभिन्न धर्मों के बीच भाई चारे की जीती जागती मिसाल हैं. मैंने उससे एक दिन उसके धर्म के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मानवता मेरा धर्म हैं और कर्म मेरी पूजा.

यदि मैं लोगों के काम आ सका तो समझूंगा मैंने सफलता प्राप्त कर ली हैं. उसे समाज सेवा अत्यधिक प्रिय हैं. अतः इसी को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने के लिए उसने स्नातक के बाद समाज सेवा में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.

इसके बाद वह एक गैर सरकारी संगठन में कार्य करने लगा. वह प्रतिदिन गरीब बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाता हैं. इसके अतिरिक्त वह उन बस्तियों में साफ़ सफाई करने के लिए अपने साथियों का हाथ भी बंटाता हैं.

जॉन कृष्ण खान सिंह काफी लम्बा नाम हैं. इसलिए उसके गुणों के अनुरूप मैंने उसका नाम मानव रखा. और मैं उसे इसी नाम से बुलाता हूँ.

अपने मित्र को कुसंग से बचाना विपत्ति के समय उसकी सहायता करना, विपत्ति के समय उसकी सहायता करना एवं सांत्वना एवं सहानुभूति देना इत्यादि एक सच्चे मित्र के कर्तव्य के अंतर्गत आते हैं.

मानव जब सारी दुनिया के लिए समाज सेवा के लिए तत्पर रहता हैं, तो भला अपने मित्र का साथ कैसे नहीं देगा. जीवन में जब कभी मैं गलत रास्ते पर चला जाता हूँ, वह मुझे सही रास्ते पर लाया हैं.

जब कभी मैं दुखी रहा हूँ, उसने मेरी सहायता कर मुझे उससे उबारा हैं. इस तरह जीवन के हर मोड़ पर उसने मेरा साथ एक आदर्श एवं सच्चे मित्र के रूप में दिया हैं.

जीवन की भागदौड़ में एक मित्र का होना बहुत आवश्यक हैं. प्रायः देखा जाता हैं कि पारिवारिक जीवन में भी स्वार्थ का समावेश होने के कारण रिश्तों में दरार आ जाती हैं. किन्तु एक मित्रता ऐसा अटूट बंधन हैं, जो दुनियावी स्वार्थों से परे हैं.

मानव के साथ मेरी मित्रता भी ऐसी ही हैं. अंग्रेजी में कहा गया हैं ए फ्रेंड इन नीड, इज फ्रेंड इंडीड अर्थात जो जरूरत के समय साथ दे वही सच्चा मित्र हैं. मानव इस पैमाने पर बिलकुल खरा उतरता हैं.

मेरे इस मित्र ने आवश्यकता पड़ने पर हमेशा मेरा साथ दिया हैं. मित्रता में धन, योग्यता या किसी अन्य चीज को पैमाना नहीं बनाया जाता, जिससे विचार मिलते हैं. प्रायः उससे ही मित्रता होती हैं.

मानव और मेरे विचार बहुत मिलते हैं. इसलिए हम दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगता हैं. मित्रता एक ऐसा अभिनव रिश्ता हैं. जो अन्य रिश्तों की भांति थोपा नहीं जाता. अपनी सुविधा एवं रूचि के अनुसार देख परख कर मित्र चुनने की स्वतंत्रता होती हैं.

यह एक ऐसा बंधन हैं. जो दो दिलों, दो मनों को जोड़ता हैं और, इसी के आधार पर वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. बचपन के मित्रों की याद प्रायः सभी को जीवन भर आती हैं, क्योंकि बचपन की मित्रता में किसी प्रकार का कोई स्वार्थ नहीं रहता.

मानव मेरे बचपन का मित्र तो नहीं है, किन्तु उसकी मित्रता पर गर्व हैं और जीवन के किसी मोड़ पर यदि उसके लिए मुझे किसी प्रकार की कोई कुर्बानी देने की आवश्यकता पड़ी तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा.

Essay On My Best Friend In English

man is a social creature. he cannot live without society. so friendship is necessary for him. but it is very difficult to have a true friend in this world. there are mostly fair weather friends.

by God’s grace, I have a fast and true friend. his name is Sankalp. he is my class fellow. he is my childhood friend.

he lives just near my house. most of our time we spent together in our studies and games.

he comes from a noble family. his father is an m.l.a. but he is not proud of his father’s political approach, wealth on the property.

his manners are pleasing as he belongs to a respectable family. he is a young boy of good character. he is respectful to his teachers.

his behavior is good. he is not ill-tempered. he has a smiling face. he explains the difficulties when other students consult him. he is very polite. he never quarrels with anybody.

I like him for many reasons. he is honest, fair, and truthful. he is true to his friends. he is both intelligent and diligent.

he always stands first in the class. he is not a bookworm. he takes part in co-curricular activities.

he adds to his knowledge from other sources. he watches t.v programs but religious serials are his favorite serials. he is a regular visitor to the library.

he believes in simple living and high thinking. he does not believe in the show. he always keeps good company. he is secular.

he believes that every man’s heart is the temple of God. he does not believe in this crimination. the teachers have a high opinion of him.

I am proud of my best friend because he shares my sorrow. such a good friend is hard to find. I visit him regularly as a member of the family.

I thank almighty for having blessed me with such gentle, sweet, sincere and affectionately friend.

i have many friends. mohan is the best of them. he lives next door to me. he is also my class fellow. he belongs a good family. his father is a doctor. his mother is a noble lady, they are very much respected.

mohan is intelligent students. he is regular in studies. he always stand first in the class. he takes care of his health. he is a football player. he is an also good singer.

he is always neat and clean. he looks very smart, still, he is a very humble boy. all the teacher like him. I am sure that Mohan will become a great man, someday.

I am lucky to have such friend. I am proud of him, may God bless him.

One comment

Anuj kumar aapka website mujhe accha laga thanks

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)

Updated On: July 11, 2024 02:53 pm IST

  • मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend …
  • मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On …
  • मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (Essay on …

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On My Best Friend in 250 Words)

मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (essay on my best friend in 500 words in hindi), are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard.

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

सबसे पहले जाने.

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

Related Questions

Details for bpt course : sir i completed mphw with bridge course(bipc). am i eligible to do bpt course.

Can i take physiotherapy ofter mohw

What is the rank of RAM LAL ANAND COLLEGE

Hi there, LPU is one of the top ranking university with NAAC ++ accreditation. LPU has several other accreditations as well. For more info you can visit website or get in touch with the LPU officials. Good Luck

Sir/madam , Can I apply for women college in Shillong ?

Hi there, LPU offers over 150 programs in coeducation. LPU is one of the top ranking university with NAAC ++ accreditation. You can visit website for info. GOod LUck

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • हिंदी दिवस पर कविता (Poem on Hindi Diwas in Hindi)
  • दहेज़ प्रथा पर हिंदी में निबंध (Essay on Dowry System in Hindi): 100 से 500 शब्दों में कक्षा 7 से 10 के लिए
  • सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी में निबंध (Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi)
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लिखना सीखें
  • मदर्स डे पर निबंध (Mothers Day Essay in Hindi): मातृ दिवस पर हिंदी में निबंध
  • पर्यावरण दिवस पर निबंध (Essay on Environment Day in Hindi) - विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें

नवीनतम आर्टिकल्स

  • हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें
  • शिक्षक दिवस पर निबंध (Teachers Day Essay in Hindi): टीचर्स डे पर 200, 500 और 1000 शब्दों में हिंदी में निबंध देखें
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण (International Women's Day Speech in Hindi) - छात्रों के लिए छोटा और बड़ा भाषण यहां देखें
  • 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi): स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट, 5 मिनट और 750 शब्दों में भाषण
  • हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi): हिंदी दिवस पर निबंध 10, 100, 250 और 500 शब्दों में
  • गणतंत्र दिवस 2025 पर भाषण (Republic Day Speech in Hindi): 26 जनवरी पर शानदार भाषण लिखने का तरीका यहां जानें
  • यूजीसी नेट इतिहास कटऑफ 2024 जून सत्र (UGC NET History Cutoff 2024 for June) - यहां पीडीएफ डाउनलोड करें
  • यूजीसी नेट 2024 में अच्छा स्कोर क्या है? (What is a Good Score in UGC NET 2024?)
  • जून के लिए यूजीसी नेट कॉमर्स कटऑफ 2024 (UGC NET Commerce Cutoff 2024 for June): श्रेणी-वार कटऑफ मार्क्स
  • यूजीसी नेट दर्शनशास्त्र कटऑफ जून 2024 (UGC NET Philosophy Cutoff June 2024): अपेक्षित और पिछले वर्ष की कटऑफ यहां देखें
  • यूजीसी नेट पिछले 5 वर्षों की कटऑफ पीडीएफ (UGC NET Last 5 Years Cutoff PDF in Hindi): यहां से डाउनलोड करें
  • हरियाणा पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (Haryana Polytechnic Exam 2024): च्वाइस फिलिंग, मेरिट लिस्ट, सीट आवंटन, संस्थानों को रिपोर्टिंग
  • एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के आधार पर डीयू के टॉप कॉलेज (Top colleges of DU Based on NIRF Ranking 2024)
  • 12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 12th): एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और स्कोप
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 (Bihar Police Constable Answer Key 2024 in Hindi): आधिकारिक उत्तर कुंजी की अपेक्षित तारीख
  • आरआरबी परीक्षा 2024 (RRB Exams 2024): अधिसूचना, परीक्षा तारीखें और तैयारी के टिप्स
  • सीटेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to Check CTET Result 2024) - सीटीईटी स्कोर कार्ड @ctet.nic.in से डाउनलोड करें
  • 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में टॉप 10 नॉर्थ कैंपस कॉलेज (Top 10 North Campus Colleges in Delhi University (DU): एनआईआरएफ रैंकिंग और लोकप्रिय कोर्स
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 (Delhi Police Constable Admit Card 2024) - डेट, डाउनलोड लिंक
  • सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (CSBC Bihar Police Constable Result 2024): रिजल्ट डेट, जांच करने के तरीके यहां जानें
  • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2024 (Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024): डायरेक्ट लिंक @panjiakpredeled.in
  • बिहार शिक्षक भर्ती 2024 पासिंग मार्क्स (Bihar Teacher Recruitment 2024 Passing Marks): BPSC TRE पासिंग मार्क्स यहां देखें
  • यूपी पुलिस सिलेबस 2024 (UP Police Syllabus 2024 in Hindi): सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें

नवीनतम समाचार

  • RGUKT AP Third Selection List Expected Release Time 2024 for August 23

ट्रेंडिंग न्यूज़

दहेज़ प्रथा पर हिंदी में निबंध (Essay on Dowry System in Hindi): 100 से 500 शब्दों में कक्षा 7 से 10 के लिए

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

essay my best friend hindi

Your College Admissions journey has just begun !

Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards

For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?

1 Reward Point = 1 Rupee

Basis your Preference we have build your recommendation.

HindiKiDuniyacom

अच्छा दोस्त पर निबंध (A Good Friend Essay in Hindi)

आजकल के दौर में यदि आपके पास एक ऐसा मित्र है, जिसे आपने सदैव अपनी आवश्यकता के दौरान अपने समीप पाया हो। तो यकीन मानिये आप बहुत ही भाग्यशाली हैं और ऐसे ही मित्र सच्चे मित्र कहलाते हैं।

अच्छा दोस्त पर छोटे-बडे निबंध (Short and Long Essay on A Good Friend in Hindi, Achha Dost par Nibandh Hindi mein)

अच्छा दोस्त पर निबंध – 1 (300 शब्द) – achha dost par nibandh.

एक अच्छा दोस्त 100 पुस्तकों के बराबर होता है; ऐसा स्वयं श्री ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी का मानना था। क्योंकि हम पुस्तकों को पढ़ सकते हैं, उनसे सीख सकते हैं परंतु उन बातों को प्रयोग में ला रहे हैं कि नहीं यह कोई और नहीं अपितु हमारे दोस्त ही समझ पाते हैं। हम पर हमारे संगत का असर इस कदर पड़ता है कि, कोई बच्चा या तो बन ही जाता है या बिगड़ ही जाता है।

अच्छा दोस्त – हमारा सच्चा मार्गदर्शक

अच्छे दोस्तों का होना जीवन में बहुत आवश्यक होता है। बच्चे जितना अपने अध्यापक या माता-पिता से नहीं सीखते, उससे कई गुना वे अपने दोस्तों से सीखते हैं। और ऐसे स्थिति में दोस्तों के महत्व को आप समझ ही सकते हैं।

कई बार जो एक अभिभावक नहीं सिखा पाते, बच्चे अपने दोस्तों से सीख जाते हैं। एक अच्छा दोस्त खुद तो अच्छे पथ पर चलता ही है और साथ ही अपने दोस्तों को भी अच्छी आदतें सिखाता है। और अपने दोस्तों को भी गलत मार्ग पर जाने से रोकता है। शायद इसी वजह से जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बेहद आवश्यक होता है।

एक सच्चे मित्र के कुछ गुण होते हैं जैसे कि; वे कभी भी किसी से अपने मित्रों कि बुराई नहीं करते, वे आपके पीठ पीछे आपकी बातें नहीं करते, किसी भी तरह कि मुसीबत में आपको अकेला नहीं छोड़ते, बेमतलब की बातों पर बहस नहीं करते, आपकी हालातों का कभी फायदा नहीं उठाते, आदि।

हर व्यक्ति को जीवन के किसी न किसी पड़ाव में एक अच्छे साथी कि आवश्यकता होती है। जो कि उचित समय पर हमारा उचित मार्गदर्शन करा के हमारे जीवन को भी रोशन करते हैं।

आजकल के दौर में सच्चे दोस्तों का मिलना बेहद मुश्किल है। इसी वजह से यदि आपके पास कोई सच्चा मित्र है तो अपनी दोस्ती को संभाल कर रखें और सदैव उसकी कद्र करें। अच्छा दोस्त मिलना किसी वरदान से कम नहीं होता।

इसे यूट्यूब पर देखें : Essay on A Good Friend in Hindi

निबंध – 2 (400 शब्द) – Achha Dost par Nibandh

एक व्यक्ति के जीवन में कई महत्वपूर्ण रिश्ते होते हैं और दोस्ती उन सब में सबसे अहम भूमिका निभाती है। कोई भी इंसान अपनी सारी समस्याओं को केवल अपने दोस्तों से ही साझा कर पाता है। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि दोस्त वह इंसान होता है जो हम सब के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाता है। और कहीं न कहीं हम सब के जीवन को प्रभावित करता है।

अच्छे दोस्त कि परिभाषा

एक अच्छा दोस्त वह नहीं जो सदैव आपके हां में हां मिलाये, अपितु वे आपकी गलती पर आपको टोकता भी रहें। वे आपको प्रेरित भी करते हैं, और आपको आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा प्रयास भी करते हैं। एक सच्चा मित्र खुद भी प्रगति के पथ पर चलता है और अपने सहयोगियों की भी भरपूर मदद करता है।

एक अच्छा दोस्त सदैव अपने साथियों का भला चाहता है और सब को अपने साथ लेकर चलता है। वे कभी किसी से अपने दोस्तों कि बुराई नहीं करता, न तो उन्हें नीचा दिखाता है। एक अच्छा दोस्त पाना सच में किसी वरदान से कम नहीं।

जीवन में अच्छे दोस्त का महत्व

सभी माता–पिता अपने बच्चों को अच्छा आचरण सिखाते हैं, परंतु उनको अमल में लाना बच्चों पर निर्भर करता है। आपका आचरण ठीक वैसा ही होता है जैसे कि आपके दोस्त होते हैं, अर्थात हमारे जीवन में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हमारे दोस्त ही होते हैं।

आपकी संगत या तो आपका जीवन बना ही देती है, या तो उसे बिगाड़ ही देती है। कोई भी व्यक्ति अपने हम उम्र दोस्तों के साथ अपनी बातें आसानी से साझा कर पाता है, और एक दूसरे के गुण एवं दोषों में पूरी तरह रच-बस जाता है। इसलिए अच्छे दोस्तों का होना जीवन में बहुत आवश्यक होता है।

अच्छे दोस्त के फायदे

आपने दोस्तों के ऊपर ढेरों कहावतें तो सुनी ही होंगी, और आपने स्वयं भी आपने दोस्तों का आपके जीवन में योगदान भी देखा ही होगा। एक अच्छे दोस्त का हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान होता है। वे सदैव अपने दोस्तों के अवगुणों को उजागर करते हैं और उन्हें खत्म करते हैं साथ ही साथ उनके गुणों को निखारने में उनकी मदद करते हैं। और यह जरूरी नहीं कि आपका कोई हम उम्र हो, वह आपके अध्यापक, अभिभावक, कोई भी हो सकते हैं।

हम यह कह सकते हैं कि जीवन का सफर दोस्तों के बगैर अधूरा है और हमें स्वयं भी इन गुणों को जरूर अपनाना चाहिये। और हमें यदि कोई ऐसा शख्स मिलता है जो हमारे लिए सोचे और हर परिस्थिति में हमारा साथ दे, तो यकीन मानिये कि आप बहुत किस्मत वाले हैं।

निबंध – 3 (500 शब्द) – Achha Dost par Nibandh

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे चंद शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता। यह कभी-कभी एक भाई से बढ़ कर प्रेम देता है, तो कभी मां का आंचल बन हमें मुसीबतों से निकालता है। ऐसा कोई कार्य नहीं जो एक मित्र न कर सके और यदि आपके जीवन में ऐसा कोई हो तो आप वाकई में भाग्यशाली हैं, क्यों कि आज कल के दौर में मित्र तो बहुत मिल जाएंगे परंतु अच्छे दोस्तों का मिलना आसान बात नहीं।

अच्छे दोस्त के गुण

  • यह एक निश्छल रिश्ता होता है, जिसमें लोग एक दूसरे कि मदद खुशी से करते हैं और सब के आगे बढ़ने कि कामना करते हैं। वे जीवन के किसी भी क्षेत्र में आपको अकेला नहीं छोड़ते एवं सदैव आपके साथ रहते हैं।
  • एक अच्छा दोस्त सदैव आपको सही राह पर चलने को प्रेरित करता है, चाहे वह राह कितना भी कठिन ही क्यों न हो।
  • वे आपकी सामाजिक एवं भावनात्मक दोनों रूप से मदद करते हैं।
  • एक अच्छा दोस्त कभी भी आपके अनुपस्थिति में, आपके लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग नहीं करता।
  • अच्छे दोस्त कभी भी मुसीबत आने पर आपको कभी अकेला नहीं छोड़ते।
  • एक अच्छा दोस्त आपसे अपेक्षा तो कर सकता है परंतु कभी आपकी उपेक्षा नहीं करता।
  • हम अपने मित्रों से अपनी सभी बातें आसानी से साझा कर पाते हैं और आशा करते हैं कि वे हमें इस दुनिया में सबसे अधिक समझते हैं।
  • एक अच्छा दोस्त किसी भी आयु, लिंग और जाती का हो सकता है। कई बार हमारे अभिभावक हमारे सबसे अच्छे मित्र बन जाते हैं, जो हमारा सही मार्गदर्शन तो करते ही हैं साथ ही साथ हमें सबसे अधिक समझते भी हैं।
  • जीवन में अच्छे दोस्तों का होना किसी वरदान से कम नहीं होता। उन्हें सदैव सजो के रखें और उनका आदर करें।

अच्छा दोस्त – वफादारी का दूसरा नाम

दोस्तों को वफादारी का दूसरा नाम कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि वे कभी आपको धोका नहीं देते और समय-समय पर कुछ ऐसे मिसाल कायम कर जाते हैं कि, हमारे दिल के और भी करीब हो जाते हैं।

कई बार हम देखते हैं कि उम्र व समय के साथ हमारे कई नए दोस्त बनते हैं और खत्म हो जाते हैं। पर जो हमारे साथ रह जाते हैं वे ही हमारे परम मित्र बन जाते हैं। और ज्यादातर देखा गया है कि ऐसी दोस्ती बहुत आगे तक जाती है। ऐसे लोग जो जीवन के हर पड़ाव पर हमारे साथ होते हैं वे हमारे और भी करीब हो जाते हैं।

हम किसी के साथ अपना सुख-दुख तभी साझा करते हैं जब वह भरोसेमंद होता है और एक वफादार इंसान सदैव हमारे दिल में अलग स्थान रखता है जो एक सच्चा दोस्त कहलाता है।

दोस्ती के बारे में जितना कहा जाए कम ही होगा। वह एक ऐसा व्यक्ति होता है जो भले ही दूसरी मां से जन्मा हो पर आप दोनों कि सोच एक समान होती है। शायद यही वजह है कि हमारे बड़े बुजुर्ग कह गये हैं कि ‘जैसी संगत वैसी रंगत’। अर्थात हम पर अपने दोस्तों का असर बहुत ही जल्दी पड़ता है। इसलिए जीवन में एक अच्छा मित्र अवश्य कमायें। दोस्ती कमानी पड़ती है, ठीक उन्हीं आदतों को अपना कर जिसकी कामना आप अपने मित्र से करते हैं।

निबंध – 4  (600 शब्द)

दोस्ती शब्द अपने आप में इतना समृद्ध है कि इसका कोई एक अर्थ निकालना इसे कम आंकना कहलाएगा। शायद दुनिया में माता-पिता के बाद दोस्त ही होते हैं जो हमारे सबसे करीब होते हैं। और हमें सबसे अच्छे से समझते हैं, तथा ऐसे में किसी बेहतरीन व्यक्ति का साथ मिल जाए तो जीवन संवर जाता है। दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति देखने, सुनने और समझने में एक दूसरे से भिन्न होता है। पर जहां दो लोगों कि सोच थोड़ी मेल खाए वहीं दोस्ती पनपती है।

अच्छे दोस्तों का हमारे जीवन पर असर

ज्यादातर लोग अपना पहला दोस्त अपने स्कूल में बनाते हैं और यकीन मानिये, यह ये भी दर्शाता है कि आप दुनियादारी सीख रहे हैं। जब बच्चे अपने बल-बूते पर दोस्त बनाते हैं तो उनमें एक अलग प्रकार का आत्मविश्वास जन्म लेता है। जो कि आगे चल कर उनके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

चूंकि बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं, इस लिए ऐसा पाया गया है कि जिन बच्चों ने स्कूल आकर सबसे पहले दोस्त बनाये उनमें सीखने कि क्षमता भी अधिक पाई गई। वे अपने दोस्तों का नकल करने लगते और नई-नई आदतें व बातें एक दूसरे से सीखते हैं।

मान लीजिए की एक बच्चे का परिवेश ऐसा है कि वह आए दिन अपने घर के आस-पास कहीं न कहीं गालियां सुनता रहता हो। तो वहीं एक ऐसा बच्चा भी हो जिसके घर अनुचित शब्दों के प्रयोग पर डाटा जाए तो यकीन मानिये वह अपने दोस्त को भी समझाएगा कि वह गलत है। ठीक इसी प्रकार चाहे वह जीवन का कोई भी पड़ाव क्यों न हो, दोस्तों से हम सीखते हैं।

दोस्त बनाना भी एक कला होता है जो शायद सब को नहीं आता। जिसमें खुद को भी झोंकना पड़ता है, तब जा के भरोसे कि चाशनी तैयार होती है और एक बार यह चाशनी तैयार हो जाए आप इसका आनंद सारी उम्र उठा सकते हैं।

अच्छी मित्रता के कुछ खास उदाहरण

यह जरूरी नहीं कि आप अपने दोस्तों से रोज बात करें परंतु आवश्यकता पड़ने पर आप सदैव उन्हें अपने समीप पाएंगे। हमारे इतिहास में कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो वाकई अच्छी दोस्ती के मिसाल हैं।

कृष्ण और सुदामा : शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा जो इतिहास के इस किस्से को नहीं जानता होगा। इनकी दोस्ती बाल्यावस्था में हुई थी जब दोनों बालक थे और अपनी-अपनी शिक्षा प्राप्त की। परंतु बाद में कृष्ण राजा बन गये और सुदामा एक गरीब ब्राह्मण। परंतु जब सुदामा श्री कृष्ण से मिलने गये, तो श्री कृष्ण ने उनके सारे कष्ट हर कर अपनी मित्रता को अमर कर दिया।

राम एवं सुग्रीव , कृष्ण एवं अर्जुन, दुर्योधन एवं कर्ण , कुछ ऐसे ऐतिहासिक उदाहरण हैं जो मित्रता के रिश्ते को और भी खास बना देते हैं और जीवन में अच्छे दोस्तों के महत्व को और बढ़ा देते हैं।

जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बेहद आवश्यक होता है, उनके होने मात्र से मन में हिम्मत आ जाती है, क्योंकि कई बार हमारे फैसले ऐसे होते हैं जिससे घर वाले हमारे खिलाफ हो जाते हैं, तब वे हमारे दोस्त ही होते हैं जो हमारी भावना को समझते हैं और सब को हमारे नजरिये से समझाने का प्रयास करते हैं। या फिर हमारे गलत होने पर हमें भी समझाते हैं।

एक अच्छा मित्र इतनी आसानी से नहीं मिलता थोड़ा त्याग खुद भी करना पड़ता है और अगर आपके पास ऐसा मित्र है तो उसकी कद्र अवश्य करें। वे स्वयं भगवान का प्रसाद होते हैं, जो जीवन के कठिन परिस्थितियों में इस कदर मदद कर जाते हैं कि आप आजीवन उन्हें भूल नहीं पाते। अगर भगवान ने आपको कुछ अधिक दिया है तो सदैव दूसरों कि मदद करें और एक अच्छे मित्र का उदाहरण आप भी बनें।

Essay on a Good Friend

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

दोस्तों आज के लेख में हमने Mera Priya Mitra पर Hindi निबंध लिखा है अर्थात My Best Friend Essay in Hindi. यहां पर प्रस्तुत किए गए ' मेर...

10 Lines on Mera Priya Mitra in Hindi

Mera priya mitra essay in hindi for class 1, 2, 3 (100  words), mera priya mitra essay in hindi for class 4, 5, 6 (150  words), mera priya mitra essay in hindi for class 5, 6, 7 (200  words), mera priya mitra essay in hindi 7, 8, 9, 10 (250  words), mera priya mitra essay in hindi for class 8, 9, 10 (300  words), mera priya mitra essay in hindi for class 10, 11, 12 (400 words).

Twitter

How to make a blog

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

' border=

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

logo

Do not assume anything, just seek

An Essay On My Best Friend: मेरा प्रिय मित्र पर निबन्ध

Meena Bisht

  • June 16, 2020
  • Hindi Essay

An Essay On My Best Friend : मेरा प्रिय मित्र पर निबन्ध

An Essay On My Best Friend

मेरा प्रिय मित्र पर निबन्ध (400 words).

दोस्त या मित्र एक ऐसा व्यक्ति जिससे आप अपना हर दुख-सुख बिना किसी झिझक के आसानी से बांट सकते हैं। दुनिया में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे व्यक्ति खुद चुनता है और एक सच्चा दोस्त मिलना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सच्चा दोस्त मिलना भी कठिन है। इस दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्हें सच्चे और अच्छे दोस्त मिलते हैं। एक सच्चा दोस्त ईश्वरीय उपहार से कम नहीं है। 

मेरा अच्छा दोस्त (My Best Friend )

मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे अपनी पहली क्लास में ही एक सच्चा दोस्त मिल गया। और हम आज आठवीं क्लास में पहुंचकर भी एक दूसरे के गहरे मित्र हैं। मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम है आदित्य।

आदित्य सच में बहुत अच्छा लड़का है। वह बहुत ही गंभीर , शांत स्वभाव का मेहनती लड़का है। वह सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि सारी क्लास व शिक्षकों का चहेता है। वह क्लास के विद्यार्थीयों की हर तरीके से मदद करता है। जिससे क्लास के सारे बच्चे उसके अच्छे दोस्त बन गये हैं। 

आदित्य पढ़ाई में बहुत अच्छा है साथ ही साथ वह एक बहुत अच्छा वक्ता व खिलाड़ी भी हैं। वह स्कूल में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व भाषण प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेता हैं।

जबकि मेरी इस तरह के कार्यक्रमों में कोई रुचि नहीं थी। उसने मुझे बताया कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से शाररिक व्यायाम तो होता ही है साथ में खेल हमारे मानसिक स्तर में भी सुधार लाता है। हमें तनाव से रहित बनाता है। धीरे-धीरे उसने मुझे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

उसने मुझे सिखाया कि जीवन में किसी भी कठिन समस्या से भाग कर नहीं , बल्कि उसका सामना कर समस्या को हल करना चाहिए। जीत-हार जीवन का एक हिस्सा है लेकिन इस डर से हम प्रतियोगिता में भाग ना लें। यह गलत है। अब उसकी तरह मैं भी हर प्रतियोगिता में भाग लेता हूं।

इसके अलावा उसे किताबें , कहानियां पढ़ना बहुत पसंद है। वह अक्सर स्कूल में अपना खाली समय लाइब्रेरी में बिताता है। जहां वह महान लोगों की जीवनियों को पढता है और कहानियों का मजा लेता है। 

आदित्य सच में बहुत ही मेहनती व ईमानदार लड़का है। उसके जैसे दोस्त का मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।हालांकि वह मेरा हमउम्र है लेकिन उसके अंदर ऐसी कुछ बातें हैं जो बहुत अच्छी हैं। मैंने धीरे-धीरे उन आदतों को अपनाया है। मुझे उसकी दोस्ती पर गर्व है और मैं आदित्य जैसे दोस्त को कभी नहीं गवाना चाहूंगा। 

मेरा प्रिय मित्र पर निबन्ध (500 Words)  

प्रस्तावना 

एक सच्चा और अच्छा मित्र सच में ईश्वर का दिया हुआ अनमोल उपहार होता है। लेकिन आज की दुनिया में एक सच्चा और ईमानदार दोस्त मिलना बहुत कठिन है। दोस्त ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जिससे आपका खून का संबंध तो नहीं होता लेकिन कई बार वह आपकी जिंदगी में आपके खून के रिश्तो से भी ज्यादा अहम भूमिका निभाता हैं।  

मैं उन भाग्यशाली लोगों में से हूं जिसे सच में ईश्वर ने उपहार के रूप में विनय जैसा प्यारा दोस्त दिया । विनय और मेरी दोस्ती लगभग 5 साल पुरानी है।जब मेरे पिता दूसरे शहर से इस शहर में ट्रांसफर होकर आए। और उन्होंने विनय के पड़ोस में ही एक मकान खरीद लिया।

विनय और मैं पड़ोसी बन गए। इसके बाद मेरे पिता ने विनय के स्कूल में ही मेरा पांचवी क्लास में एडमिशन करा दिया। शुरू में तो उससे मेरा एक पड़ोसी के रूप में ही परिचय था। लेकिन धीरे धीरे हम प्रतिदिन एक ही बस स्टॉप से बस पकड़कर स्कूल जाते हैं। और एक साथ घर आते।

एक ही क्लास में होने के कारण दिन भर साथ रहते। इससे हमें एक दूसरे को समझने का मौका मिला और हम गहरे दोस्त बनते चले गए। अब हम साथ में ट्यूशन जाते , साथ में अपना होमवर्क पूरा करते और पढ़ाई में एक दूसरे की पूरी मदद करते हैं।

वह पढ़ाई में बहुत अच्छा है और हमेशा क्लास में प्रथम आता है। वह गणित विषय में बहुत अच्छा है जबकि गणित विषय मुझे थोड़ा सा कठिन लगता है।लेकिन उसने मुझे गणित के सवालों को हल करने का सरल तरीका समझाया है। अब मुझे यह विषय भी रोचक लगने लगा है। 

विनय सच में बहुत ही सहनशील , धैर्यवान व सभ्य लड़का है। किसी काम को करने से पहले उस काम को अच्छे से समझ लेता है तब वह काम करता हैं। जबकि मैं हर काम को करने में थोड़ा जल्दबाजी दिखाता हूं।जिससे कई बार मेरे बनते काम बिगड़ जाते हैं। और मैं परेशानी में पड़ जाता हूँ। 

इसके अलावा उसे बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है। वह अक्सर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेता है और पुरस्कार जीतकर लाता है। 

वह बहुत अनुशासन प्रिय व समय का पाबंद है। उसने मुझे विद्यार्थी जीवन में अनुशासन व समय की महत्वता को समझाया। अब मैं भी अपने प्रत्येक कार्य को समय पर पूरा करता हूं।  इस साल हम दोनों 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं।

इसीलिये हम दोनों एक साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं और अपनी पढ़ाई से संबंधित सारी समस्याओं को हल करने का प्रयास करते हैं। ताकि परीक्षा में अच्छे मार्क्स लेकर आए।  हमारी तरह हमारे परिवारों के बीच में एक घनिष्ठ संबंध बन गया है। 

हर इंसान को अपने जीवन में अपने दुख-सुख बांटने के लिए एक दोस्त की हमेशा आवश्यकता होती है। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे विनय जैसा दोस्त दिया , जो मुझे मेरी हर परेशानी में से आसानी से बाहर निकाल देता है। मुझे हमारी दोस्ती पर नाज है। 

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

Essay on Effects of Lockdown in Hindi

Essay on Lockdown in Hindi

Essay on Coronavirus or Covid-19

Essay on Saksharata ka Mahatw

Essay on Environment in Hindi

Essay on Organic Farming in Hindi 

Essay on Swchh Bharat Abhiyan in hindi

Essay on Plastic Bages in Hindi 

Essay on My Country India in hindi

Essay on Flood in hindi

Essay on Farmers in hindi

Related Posts

मजदूरों का पलायन एक गंभीर सामाजिक समस्या   .

  • August 19, 2021

भारत में ऊर्जा सुरक्षा : चुनौतियों और अवसर 

  • June 2, 2021

हरित ऊर्जा : जलवायु परिवर्तन का समाधान पर हिन्दी निबंध

  • May 30, 2021

Nibandh

मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध

ADVERTISEMENT

दोस्त वह होता है, जो हमेशा हमारा साथ देता है तथा उसके साथ समय बिताना हमें अच्छा लगता है। वैसे मैं स्वभाव से स्वाभमानी हूँ जिस कारण सभी के साथ झूल-मिलकर रहता था। मेरे पुरे विद्यालय में मेरा सबसे अच्छा दोस्त निशांत है । वह मेरी तरह के ही स्वभाव का है। मैं इससे बहुत प्यार करता हूँ। निशांत मेरा प्रिय मित्र है। मैं हमेशा निशांत के साथ रहता हूँ।

वह एक गरीब परिवार से आते हैं। वह परिस्थितियों में गरीब होते हुए भी मन और बुद्धि के बहुत धनी हैं। बचपन में हम खूब मस्ती करते थे। इस बचपन में हम दोनों ने खूब खेला और बचपन के खुशनुमा पलों का हमने भरपूर लुत्फ उठाया। हम दोनों छठी में सीखते हैं। क्लास में हम दोनों एक ही बेंच पर बैठते हैं। मन लगाकर पढ़ना, पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करना और खाली समय में साथ-साथ खेलना-कूदना हमारी दिनचर्या है। स्कूल के बाद हम साथ खेलते और पढ़ते हैं।

मेरा दोस्त निशांत खेल में सबसे श्रेष्ठ खिलाडी है। साथ ही वह शिक्षा मे भी पहला स्थान लाता है। पर वह क्रिकेट का कमजोर खिलाड़ी है। इसलिए मैं उसे क्रिकेट का अभ्यास कराता हूँ। मैं क्रिकेट खेलने में माहिर हूँ। मैं शिक्षा में औसत हूँ। मैं जरुरत पड़ने पर निशांत से मदद लेता हूँ। लेकिन निशांत मेरी हर समस्या का समाधान कर देता है। निशांत संस्कारवान विद्यार्थी है। वो हमेशा बड़ो का आदर करता है। तथा उनकी आज्ञा की पालना करता है।

निशांत अच्छे आचरण वाला विद्यार्थी है। जो हमेशा अनुशासन में रहता है। जिस कारण सभी शिक्षक इनके बहुत प्यार करते है। कभी भी निशांत किसी की निंदा नहीं करता है। मेरा दोस्त हर कार्य को शान्ति के साथ करता है। वो छोटी बड़ी लड़ाई झगड़े को भी सुलझा देता है। इस प्रकार वह कभी भी आपसी झगड़े को शिक्षक तक नहीं पहुँचने देता है। निशांत हर बार कक्षा में प्रथम स्थान पर आता है। जिस कारण उसे प्रधानाचार्य जी भी प्यार करते है। तथा हर प्रतियोगिता में निशांत भाग लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान लाता है। निशांत को कई बार मंच पर सम्मानित किया जा चूका है।

हालाँकि निशांत कक्षा में सबसे होशियार है, उसे अपनी चतुराई पर गर्व नहीं है। घर में गरीबी के बावजूद निशांत के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। निशांत एक बहुत ही प्यारा और गुणी छात्र है। वह हमारी कक्षा के सचिव भी हैं। मैं उनके बहुत ही अध्ययनशील रवैये के कारण इस अध्ययन से प्रभावित हूँ। मैं हमेशा निशांत की मदद करता हूं अगर उसे किसी मदद की जरूरत होती है। वह हमेशा मेरे हर विषय की समीक्षा करते हैं ताकि मैं अपनी पढ़ाई में ये अच्छे अंक प्राप्त कर सकूं। उन्हें एक अनुशासित छात्र के रूप में जाना जाता है।

निशांत का पसंदीदा विषय गणित है। अभ्यास के साथ-साथ वह एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। वह कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने अक्सर अंतर-विद्यालय और राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताएं जीती हैं। ऐसा ऑलराउंडर निशांत खुद गरीब है लेकिन दूसरे गरीबों और कई लोगों की मदद भी करता है। वह अविकसित छात्रों की समीक्षा करता है ताकि उसके जैसे अन्य बच्चे पढ़ और लिख सकें। उनसे खुलकर बात करें। निशांत आगे सीखना और पायलट बनना चाहता है। वह गरीबी पर काबू पाकर और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करके इस देश की सेवा करना चाहता है।

निशांत के गुण उतने ही कम हैं जितने होने चाहिए। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि मुझे निशांत जैसा प्यार करने वाला, प्यार करने वाला, उत्साही दोस्त मिला है। मैं निशांत के बारे में इतना ही कह सकता हूं कि “निशांत, तुम निशांत की तरह एक चमकते सितारे की तरह हो, मेरे जैसे कई लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत।”

दोस्ती वह रिश्ता है। जो हर दुःख सुख में साथ रहती है। एक सच्चा दोस्त हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता है। तथा जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। अपने मन को भाव केवल दोस्त के साथ ही प्रकट किये जाते है। जैसे दोस्त हमेशा मेरे पीछे खड़ा रहता है, वैसे ही निशांत हर मुश्किल में मेरे पीछे खड़ा होता है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूँ।हमारी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी। यह कहना सुरक्षित है कि वह सदाबहार है। निशांत जैसा सच्चा दोस्त भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। मुझे इस दोस्ती पर बहुत गर्व है।

Nibandh Category

Question and Answer forum for K12 Students

My Best Friend Essay In Hindi

मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – My Best Friend Essay In Hindi

मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – essay on my best friend in hindi.

संकेत-बिंदु –

  • मित्र-एक अनमोल धन
  • सच्चे मित्र की पहचान
  • सच्ची मित्रता के उदाहरण

मेरा मित्र / मेरा सच्चा मित्र / मित्र की आवश्यकता पर निबंध – Mera Mitr / Mera Sachcha Mitr / Mitr Kee Aavashyakata Par Nibandh

साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न  हिंदी निबंध  विषय पा सकते हैं।

भूमिका – मनुष्य के जीवन में दुख-सुख आते-जाते रहते हैं। सुख के पलों को वह बड़ी आसानी से बिता लेता है, पर दुख के पल बिताना कठिन हो जाता है। ऐसे समय में उसे ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत महसूस होती है जो दुख में उसका साथ दे, उसका दुख बाँट ले। दुख की बेला में साथ निभाने वाला व्यक्ति ही सच्चा मित्र होता है।

My Best Friend Essay In Hindi

मित्र एक अनमोल धन – एक सच्चा मित्र ही व्यक्ति के दुख में काम आता है, अतः वह अनमोल धन से भी बढ़कर होता है। मित्र रूपी यह धन किसी को मिलना कठिन होता है। जो लोग भाग्यशाली होते हैं, उन्हें ही सच्चे मित्र मिल पाते हैं। सच्चा मित्र उस औषधि के समान होता है जो उसे पीड़ा से बचाता है। इतना ही नहीं वह अपने मित्र को कुमार्ग से हटाकर सन्मार्ग की ओर ले जाता है और उसे पथभ्रष्ट होने से बचाता है।

Essay On My Best Friend In Hindi

सच्चे मित्र की पहचान – सच्चे मित्र की पहचान करना बड़ा कठिन काम होता है। किसी व्यक्ति में कुछ गुणों को देखकर लोग उसे मित्र बना बैठते हैं। ऐसे मित्र बुरा समय आने पर उसी तरह साथ छोड़ जाते हैं, जैसे-जाल पर पानी मछलियों का साथ छोड देता है। ऐसे में हमें जल जैसे स्वभाव वाले व्यक्ति को मित्र बनाने की भूल नहीं करनी चाहिए। कवि रहीम ने ठीक ही कहा है –

जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन को मोह। रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छोड़त छोह।

सच्चे मित्र की पहचान विपत्ति के समय ही होती है। कवि रहीम ने कहा है –

कह रहीम संपत्ति सगे, बनत बहुत बहु रीत। विपति कसौटी जे कसे. तेईं साँचे मीत।।

कवि तुलसीदास ने भी कहा है कि विपत्ति के समय में मित्र की परीक्षा करनी चाहिए –

आपतिकाल परखिए चारी। धीरज, धरम, मित्र, अरु नारी।।

सच्ची मित्रता के उदाहरण – इतिहास में अनेक उदहारण हैं, जब लोगों ने अपने मित्र के साथ सच्ची मित्रता का निर्वाह किया। उनकी मित्रता दूसरों के लिए आदर्श और अनुकरणीय बन गई। इस क्रम में कृष्ण और सुदामा की मित्रता विशेष रूप से उल्लेखनीय है। श्रीकृष्ण और सुदामा की स्थिति में ज़मीन आसमान का अंतर था। कहाँ कृष्ण द्वारिका के राजा और कहाँ सुदामा भीख माँगकर जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण। कृष्ण ने ‘कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली’ की लोकोक्ति झुठलाकर सुदामा को इतना कुछ दिया कि उन्हें अपने समान बना दिया और सुदामा को इसका पता भी न लगने दिया।

दूसरा उदाहरण श्रीराम और सुग्रीव का है। श्रीराम ने सुग्रीव की मदद की और सुग्रीव ने अंत समय तक श्रीराम की सहायता की, जबकि राम अयोध्या के राजा और सुग्रीव मामूली से वानर राज।

इसी तरह कर्ण और दुर्योधन की मित्रता का उदाहरण उल्लेखनीय है। कर्ण जानता था कि दुर्योधन का साथ देने के कारण उसे अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ेगा, परंतु अपनी जान की परवाह न करके उसने दुर्योधन का साथ निभाते हुए प्राण दे दिया।

उपसंहार –  जीवन में किसी का मित्र बनना जितना कठिन है, उससे भी अधिक कठिन है मित्रता का निर्वाह करना। हमें मित्र बनकर सच्ची मित्रता का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हमें मित्र के सुख में सुख और उसके दुख को अपना दुख समझना चाहिए। कहा भी गया है

जे न मित्र दुख होंहि दुखारी। तिनहिं बिलोकत पातक भारी।।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi (Mera Priya Mitra)

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

इस लेख आप मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi पढ़ सकते हैं। यह निबंध 700 शब्दों मे स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है। अगर स्कूल छात्र चाहें तो इस निबंध का उपयोग अपनी परीक्षा में अपने प्रिय दोस्त पर निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं।

Table of Content

प्रस्तावना Introduction

मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह, और सम्मान की भावना है। जीवन एक मित्र के बिना व्यर्थ है। एक अच्छा दोस्त आपको अ पने दुख-सुख को बताता है आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है।

आईए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi शुरू करते हैं…

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi (700 Words)

जितेंद्र मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। बचपन से ही हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते आए हैं। वह एक आदर्श विद्यार्थी है। वह कक्षा में सबसे आगे है। वह सबके साथ उदार और शिष्टाचार का भाव रखता है। वह किसी के साथ झगड़ा नहीं करता है। जब हम स्कूल में पढ़ते थे शाम को मैं अपने घर जाता था, तो हम एक साथ पढ़ते हैं और खेलते हैं। उसकी मां मुझे बहुत प्यार करती है।

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है जैसे कि हर मुश्किल में जितेंद्र मेरे साथ रहता है। हर किसी के पास दोस्त तो कई सारे होते हैं परंतु प्रिय मित्र एक ही होता है। मुझे उससे बहुत प्यार है। हम लोगों का घर भी पास-पास है इसलिए हम बचपन से ही एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं। हम दोनों दोस्त अपने प्रारंभिक शिक्षा से ही एक साथ जुड़े हुए हैं।

अब हम दोनों दोस्त एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं । 11वीं में हम दोनों मित्रों ने अलग-अलग विषय चुना जिसके कारण हम दोनों अलग-अलग कक्षा में शिक्षा लेते हैं परंतु कॉलेज का समय खत्म होने के बाद हम साथ-साथ ही घर को लौटते हैं।

मेरे प्रिय मित्र जितेंद्र की बातें सच में मुझे बहुत ही प्रेरित करती हैं । वह कहता है कि आगे बढ़कर उसे लोगों के लिए कुछ अच्छा काम करना है। अपने प्रारंभिक शिक्षा के समय में मैं पढ़ाई में उतना अच्छा नहीं था परंतु जितेंद्र के साथ रहकर मेरी शिक्षा में बहुत सुधार आया और साथ ही मैंने अपने मेट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया। आज भी वह मेरे कैरियर के निर्माण में मेरे लिए एक प्रेरणा है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी मित्रता जीवन भर ऐसे ही बनी रहेगी क्योंकि हम दोनों दोस्त एक दूसरे के विचारों की सराहना करते हैं। हमारी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी। यह सदाबहार है। यह तब तक चलेगा जब तक कि सूर्य-चंद्रमा इस ब्रह्मांड पर हैं।

essay my best friend hindi

Similar Posts

विविधता में एकता पर निबंध essay on unity is diversity in hindi, संचार के साधन पर निबंध व महत्व essay on means of communication in hindi, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर का इतिहास व कहानी somnath jyotirlinga temple history story in hindi, प्रातः काल का भ्रमण निबंध morning walk essay in hindi, मानवाधिकार पर निबंध essay on human rights in hindi, विश्व मलेरिया दिवस पर निबंध essay on world malaria day in hindi, leave a reply cancel reply, 10 comments.

essay my best friend hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay my best friend hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay my best friend hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay my best friend hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Friends in Hindi : इस बार दोस्त पर लिखें निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में

essay my best friend hindi

  • Updated on  
  • नवम्बर 23, 2023

essay my best friend hindi

यह सच है कि “दोस्त परिवार हैं जिन्हें हम चुनते हैं”। एक सच्चा मित्र जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। जितना महत्वपूर्ण अपनी जिंदगी में परिवार का होना है उतना ही महत्वपूर्ण अपने पास मित्र का होना है। एक अच्छा दोस्त हमारी ज़िन्दगी के हर कदम पर साथ देता है। रास्ते में चाहें कितनी रुकावटें आएँ, एक सच्चा मित्र हमेशा हमारी सहायता करता है और मार्गदर्शन और समर्थन देता है। जिसने सच्चा दोस्त पा लिया, उसने दुनिया का सबसे अनमोल धन पा लिया।  इस ब्लॉग के माध्यम से जानिये Essay on Friends in Hindi और Sacha Mitra Essay in Hindi के कुछ निबंध सैम्पल्स।

This Blog Includes:

Essay on friends in hindi 100 शब्दों में , essay on friends in hindi 200 शब्दों में , मित्रों का महत्व, मित्रों के साथ जीवन का आनंद, मित्रता का योगदान, sacha mitra essay in hindi, दोस्त पर 10 लाइन्स  .

मित्र हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं। मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो समझदारी, विश्वास और समर्थन पर आधारित होता है। मित्र हमें प्रोत्साहित करते हैं, हमारे सपनों को साकार करने में सहायता करते हैं और कठिनाइयों से निपटने में हमारे साथ खड़े रहते हैं। अच्छे मित्र हमारे जीवन को सुंदर और खुशनुमा बनाते हैं। इसलिए, हमें समय-समय पर मित्रों के साथ समय बिताना चाहिए और उनकी कदर करनी चाहिए।

इसलिए हमें अपने जीवन में दोस्तों के महत्व को समझना चाहिए। कहते हैं कि “एक पुराना मित्र सर्वश्रेष्ठ दर्पण होता है।” पुराने मित्र आपको बहुत अच्छे से जानते हैं। दोस्त का महत्व शायद वही समझ पाते हैं जिन्होंने कभी दोस्ती की कमी महसूस की हो। इसलिए, अपने दोस्तों से समय- समय पर उनके प्रति अपने प्यार का इज़हार करते रहे। 

Essay on Friends in Hindi

यह भी पढ़ें – जानिए पहला इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब मनाया गया

दोस्ती का रिश्ता सबसे ख़ास होता है। ज़िन्दगी के बड़े से बड़े दुःख आसान लगते हैं अगर आपके पास अच्छे दोस्त का साथ हो। मित्रों के साथ बिताया गया समय अनमोल होता है। हर अच्छे मित्र हमारे जीवन में नए रंग भरता है और हमें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है। खुशियों को दोगुना करते हैं और दुखों को हल्का बना देते हैं। मित्रता सच्चे और विश्वसनीय रिश्ते की उपासना करनी चाहिए, क्योंकि वे हमारे साथ चले जाते हैं जीवन की हर मुश्किल में।

अच्छे मित्र हमें बेहतर व्यक्ति बनाते हैं और हमारे लिए सबसे अच्छा समर्थन प्रदान करते हैं। वे हमारी गलतियों पर हमें चेतावनी देते हैं और हमें सीखने का मौका देते हैं।

मित्रों का संबंध दोहराने और मजबूत करने के लिए हमें समय समय पर उनके साथ वक्त बिताना चाहिए। इससे हमारे दोस्ताना रिश्ते और भी गहरे होते जाते हैं और हम जीवन के सफलता और खुशियों का आनंद उठा सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमें सच्चे मित्रों को सम्मान देना चाहिए और उनके साथ बिताए गए समय का कद्र करनी चाहिए। मित्रता एक समृद्धि और सुख का स्रोत होती है जो हमारे जीवन को खुशहाल बनाता है। 

Essay on Friends in Hindi

यह भी पढ़ें – इस फ्रेंडशिप डे करें दोस्तों को ये गाने डेडिकेट

Essay on Friends in Hindi 500 शब्दों में 

जीवन में हर किसी के पास एक अच्छा दोस्त होना ज़रूरी होता है। दोस्ती का रिश्ता बहुमूल्य होता है। एक अच्छा दोस्त हर दुख- सुख में हमारे साथ देता है। हमारे कठिन समय में वह हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। एक अच्छा दोस्त मुश्किल दौर से गुज़रने में हमारी मदद करता है। जब हम जीवन की कठिनाईयों में खो जाते हैं तो वह हमारा मार्गदर्शन भी करता है। मित्रता में विश्वास, समझदारी, और समर्थन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस निबंध में, हम मित्रों के महत्व को विस्तार से समझेंगे और उनके साथ रहने के लाभ को देखेंगे।

मित्र हमारे जीवन के रंग भरने वाले संगी होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं और हमें अकेलापन महसूस नहीं होने देते। सच्चे मित्र हमारे लिए अनमोल होते हैं, क्योंकि वे हमारे दिल की बातों को समझते हैं और हमें बिना कहे हमारी मदद करते हैं। मित्रता में विश्वास और समर्थन का एक अद्भुत संबंध होता है, जो हमें समय के साथ और अधिक मजबूत बनाता है। एक सच्चा मित्र कभी अपना फायदा- नुकसान नहीं देखता। वह बस हमारा साथ देता है। 

मित्रों के साथ समय बिताना एक अच्छा अनुभव होता है। हम साथ में विभिन्न कार्यों में शामिल होते हैं, जैसे कि घूमना, खेलना, मनोरंजन करना, और समय बिताना। मित्रों के साथ हंसी-मजाक और मस्ती करने में खास मज़ा आता है। वे हमारे साथ मन की बातें सुनते हैं और हमें खुश रखने का प्रयास करते हैं। साथ ही, दोस्तों के साथ उत्सवों को मनाना और खुशी बाँटना भी एक अच्छा अनुभव होता है। दोस्तों के साथ घंटों समय बिताने के बाद भी लगता है कि चंद मिनट ही बीते हैं। 

मित्रता का एक महत्वपूर्ण योगदान है हमारे सामाजिक और आत्मिक विकास में। मित्रों के साथ समय बिताने से हम अपने आप को खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। वे हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारे सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है, क्योंकि हम हंसते रहते हैं और मन को शांत करते हैं। मित्रता में विश्वास का अहम योगदान है, जो हमारे दिल की भावनाओं को समझता है और हमें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। दोस्त आपको अच्छे समय का जश्न मनाने और बुरे समय में सहायता प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। मित्र अलगाव और अकेलेपन को रोकते हैं और आपको आवश्यक सहयोग प्रदान करने का मौका भी देते हैं।

कुल मिलाकर, अच्छे दोस्तों का हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव रहता है। यदि आप ऐसे लोगों से दोस्ती करते हैं जो अपने समय के प्रति उदार हैं, दूसरों की मदद करते हैं, या महत्वाकांक्षी या परिवार-उन्मुख हैं, तो आप स्वयं उन मूल्यों को विकसित करने की अधिक संभावना रखते हैं। 

सच्चे मित्र आपको अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में ढालने की शक्ति रखते हैं। वे आपको देखते हैं और आपसे प्यार करते हैं कि आप वास्तव में कौन हैं। वे आपको प्रोत्साहित करते हैं और आपको बेहतर करने और वह व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करते हैं जो आप बनना चाहते हैं – आपका “आदर्श स्व।”

सच्चे दोस्त पर निबंध (Sacha Mitra Essay in Hindi) कुछ इस प्रकार है –

essay my best friend hindi

जीवन में सबसे कीमती चीजों में से एक सच्चा दोस्त होना है। सच्चा दोस्त वह होता है जो हमारे साथ हर मौसम में होता है, जो सुनता है और सहारा देता है, जो वफादार और विश्वसनीय होता है।

सच्चा दोस्त हमेशा आपके लिए खड़ा होता है, चाहे आप खुश हों या उदास। वे आपकी खुशियों को साझा करते हैं और आपकी उदासी में आपकी सांत्वना देते हैं। वे हमेशा आपकी बात सुनने के लिए तैयार रहते हैं, चाहे वह अच्छी खबर हो या बुरी। वे आपके विचारों और भावनाओं को समझते हैं और आपके लिए भावनात्मक समर्थन प्रदान करते हैं।

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके प्रति ईमानदार होता है, भले ही सच्चाई कठिन हो। वे आपसे झूठ नहीं बोलते हैं या आपकी पीठ पीछे आपकी बात नहीं करते हैं। वे आपके बारे में सोचते हैं और आपकी सबसे अच्छी सलाह देते हैं। एक सच्चा दोस्त आपके साथ वफादार और विश्वसनीय होता है। वे आपकी गोपनीयता की रक्षा करते हैं और हमेशा आप पर विश्वास करते हैं। वे आपके साथ ईमानदार होते हैं और आपकी परवाह करते हैं।

सच्चा दोस्त होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एक सच्चा दोस्त होना एक ऐसा व्यक्ति होना है जो हमेशा आपके लिए वहां रहेगा, चाहे कुछ भी हो। एक सच्चा दोस्त होना एक ऐसा व्यक्ति होना है जो आपके जीवन को बेहतर बनाता है। सच्चे दोस्तों के कई लाभ हैं। वे हमारे जीवन में खुशी, समर्थन और प्रेरणा लाते हैं। वे हमें बेहतर लोग बनने में मदद करते हैं। यदि आपके पास सच्चा दोस्त है, तो उसे संजोएं। वे एक अनमोल उपहार हैं।

Sacha Mitra Essay in Hindi

यह भी पढ़ें – Friendship Day Wishes in Hindi  

Sacha Mitra Essay in Hindi

दोस्त पर 10 लाइन्स कुछ इस प्रकार हैं –

  • जीवन के सफलता के मार्ग में सच्चे दोस्त हमेशा साथ देते हैं, वे हमारे साथ खड़े होते हैं जब हम गिरते हैं।
  • दोस्ती का मतलब है, एक दूसरे के साथ खुशियों और दुखों को साझा करना।
  • दोस्त वह है जो हमें ऐसे जैसे हम हैं, और हमें बदलने की कोशिश नहीं करता।
  • सच्चे दोस्त हमारे अनमोल रत्न होते हैं, जो हमारे जीवन को चमकाते हैं।
  • एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ रहता है, चाहे जिंदगी की कैसी भी मुश्किलें आएं।
  • एक दोस्त के लिए शब्दों की कोई कीमत नहीं होती।
  • दोस्ती वह रिश्ता है जो समय या दूरी के माध्यम से भूला नहीं जा सकता।
  • दोस्ती एक आभास है, जो दिल की गहराइयों में छुपी होती है।
  • दोस्ती वह मिठास है जो जीवन को स्वर्ग बना देती है।
  • सच्चे दोस्त हमेशा एक दूसरे की खुशियों की परवाह किये बिना हँसते और रोते हैं।

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 2023 को है। 

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 2023 का विषय है, ‘दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना।

दोस्त के पर्यायवाची शब्द बन्धु, यार, मित्र, हितैषी, सखा, साथी, मीत, सहचर, संगी, अंतरंग, सहायक, सहवासी और साझीदार होते हैं।

यह था Essay on Friends in Hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य निबंध ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

विशाखा सिंह

A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay my best friend hindi

Resend OTP in

essay my best friend hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay my best friend hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

दोस्ती पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Friendship Essay in Hindi)

essay my best friend hindi

Friendship Essay in Hindi – दोस्ती प्यार और स्वीकृति पर संबंधों का खजाना है। यह उन लोगों के बीच विकसित एक बंधन है जो घर जैसा महसूस करते हैं। जो दोस्ती का बंधन विकसित होता है, वह एक दिन, एक महीने या सालों तक चल सकता है। समान भावनाओं या भावनाओं के आधार पर मित्रता विकसित करना आवश्यक नहीं है; दोस्ती की कोई उम्र, लिंग या संस्कृति नहीं होती है।

आप साहसिक प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन आपका सबसे अच्छा दोस्त एक बेवकूफ हो सकता है। किस्से शेयर करने से लेकर चॉकलेट चुराने तक दोस्ती दिल में खास रखती है। हालांकि, एक समर्पित और भरोसेमंद दोस्त के बिना जीवन कभी-कभी अकेला होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और मजबूत होता जाता है। इस प्रकार, मित्रता पर निबंध प्रासंगिक विषय हैं

असाइनमेंट उद्देश्यों के लिए निबंध लिखने वाले छात्रों की सहायता के लिए, संदर्भ के लिए यहां एक लंबा और छोटा निबंध है। इसके अतिरिक्त, हमने बेहतर समझ के लिए लेख के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करने के लिए दस-लाइन पॉइंटर्स को मानचित्र के रूप में नोट किया है और बेहतर समझ वाले निबंधों को तैयार करने में आपकी सहायता करते हैं।

मैत्री पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Friendship Essay 10 Lines in Hindi)

  • 1) मित्रता उन व्यक्तियों के बीच पारस्परिक बंधन है जो समान मानसिकता या विचार साझा कर सकते हैं।
  • 2) एक अच्छा दोस्त वह होता है जिसके साथ आप अपने विचार साझा कर सकते हैं जो आप दूसरों के साथ साझा नहीं कर सकते।
  • 3) समय बीतने के साथ दोस्ती गहरी होती जाती है और एक मजबूत रिश्ते में बदल जाती है।
  • 4) सच्ची मित्रता में प्रत्येक व्यक्ति दूसरों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करता है और हमेशा नेक मार्ग दिखाता है।
  • 5) त्याग की भावना सच्ची मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है।
  • 6) एक सच्चा मित्र अपने मित्रों की भलाई के लिए बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहता है।
  • 7) मित्रता दोस्तों को उनके बुरे समय में देखभाल और सहायता प्रदान करने में भी मदद करती है।
  • 8) सच्ची दोस्ती में हमेशा सम्मान और जिम्मेदारी की भावना होती है।
  • 9) ‘ज़रूरतमंद दोस्त ही दोस्त होता है’ सच्ची दोस्ती का सार दर्शाता है।
  • 10) भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता मित्रता के निस्वार्थ बंधन की एक मिसाल है।

मैत्री पर निबंध 20 लाइन्स (Friendship Essay 20 Lines in Hindi)

  • 1) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच आपसी स्नेह, देखभाल और चिंता का रिश्ता है।
  • 2) एक सामाजिक प्राणी के रूप में मनुष्य के लिए मित्रता आवश्यक है।
  • 3) एक अच्छी दोस्ती नैतिक मूल्यों को स्थापित करती है और साझा करने और देखभाल करने की भावनाओं का संचार करती है।
  • 4) दोस्ती यह सुनिश्चित करती है कि आपकी तरफ से कोई न कोई हमेशा जरूरत और निराशा में रहे।
  • 5) दोस्ती आपको अपने परिवार के अलावा, दूसरों के साथ बातचीत करने और मेलजोल करने का मौका देती है।
  • 6) मित्रता दुख में सुखी रहने का और सुखी अनुभव करते हुए प्रसन्न रहने का साधन है।
  • 7) दोस्ती एक अद्भुत रिश्ता है जो आपके दुखों को कम करता है और आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है।
  • 8) मित्रता केवल मनुष्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव-पशु और पशु-पशु के बीच भी स्थापित हो सकती है।
  • 9) दोस्ती किसी को अपना कंधा उधार देने के लिए रोने और दर्द के माध्यम से उसका हाथ पकड़ने के समान है।
  • 10) अगर आप किसी की कंपनी में सहज हैं और हमेशा उसके साथ रहना चाहते हैं – यह दोस्ती है।
  • 11) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक सौहार्दपूर्ण और विश्वास आधारित रिश्ता है।
  • 12) पारस्परिक लाभ के लिए दो व्यक्तियों के बीच जो मित्रता होती है, वह उपयोगिता की मित्रता है।
  • 13) जिस मित्रता में दो या दो से अधिक लोग एक-दूसरे की संगति का आनंद लेते हैं, वह सुख की मित्रता है।
  • 14) मित्रता पारस्परिक रूप से मित्रों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • 15) सदियों पुराना, मानव-कुत्ते का रिश्ता मानव-पशु मित्रता का एक बेहतरीन उदाहरण है।
  • 16) दोस्ती भी उम्र की बाध्यता नहीं है और यहां तक ​​कि किशोरों और बुजुर्गों के बीच भी मौजूद है।
  • 17) दोस्ती प्यार, देखभाल और चिंता के रूप में एक आशीर्वाद है जो जीवन भर आपके साथ रहती है।
  • 18) दोस्ती आपके चेहरे पर सारे दरवाजे बंद होने पर भी मुस्कुराने की वजह देती है।
  • 19) पूरी तरह से प्यार पर आधारित दोस्ती दोस्ती का सबसे अच्छा रूप है।
  • 20) सच्ची मित्रता और मित्र दुर्लभ हैं, और हमें उन्हें किसी भी कीमत पर संरक्षित करना चाहिए।

इनके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • My Family Essay
  • My Teacher Essay
  • Child Labour Essay

छात्रों के लिए दोस्ती पर निबंध लघु निबंध (Essay On Friendship Short Essay For Students in Hindi)

मित्रता मनुष्य को ईश्वर प्रदत्त वह विशेष उपहार है जिसके साथ कोई भी कई प्रतिध्वनित भावनाओं को साझा कर सकता है। एक अच्छा दोस्त सही मार्गदर्शन देता है और व्यक्तिगत मकसद से रहित सबसे ईमानदार व्यक्ति होता है और अविश्वसनीय बलिदान करता है

एक अच्छा दोस्त अच्छे और खराब मौसम की परवाह किए बिना पहरा देता है। किसी से दोस्ती करना हमेशा आसान और सीधा होता है; हालाँकि, एक अच्छा दोस्त बनने में जीवन भर लग जाता है। एक अच्छा दोस्त या दोस्ती होना जीवन का कोई अस्थायी दौर नहीं है।

दोस्ती एक संवेदनशील और नाजुक बंधन है जिसे चोट की भावना को रोकने के लिए सावधानी से निपटने की जरूरत है। यह युगों तक चल सकता है और एक अटूट बंधन बना सकता है जब तक कि कोई गलत साबित न हो जाए। हालांकि, अलग-अलग लोग दोस्त नहीं बनते। एक मजबूत दोस्ती बंधन तब विकसित होता है जब दोस्त एक पारस्परिक मूल्य प्रणाली, विचार और स्वाद साझा करते हैं। भावनाओं के समान संतुलन वाली दोस्ती टूट जाएगी।

एक अच्छी दोस्ती के लिए संचार की आवश्यकता होती है। अच्छे दोस्त हर समस्या, कठिनाई को साझा करते हैं और मतभेदों को सुलझाते हैं। वे चरित्र को ढालने में मदद कर सकते हैं, और किसी से मित्रता करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए दोस्ती भगवान की ओर से एक खास तोहफा है।

दोस्ती निबंध 100 शब्द (Friendship Essay 100 words in Hindi)

जरुरतमंद दोस्त ही वास्तव में दोस्त होता है, यही एक सच्चे दोस्त की परिभाषा है जो आपकी मुश्किलों, सफलता और असफलता के दौरान आपको कभी नहीं छोड़ेगा। हम अपने दोस्त चुन सकते हैं। असली दोस्त हमेशा एक दूसरे को शेयर और सपोर्ट करते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुशी महसूस करते हैं, और हमारे दुख के दौरान वे हमारे साथ दुख भी साझा करते हैं। सच्ची मित्रता सभी चीजों को साझा करने, गलतियाँ करने, मूर्खतापूर्ण बातों के लिए लड़ने, लेकिन एक दूसरे का समर्थन करने के लिए फिर से गले लगाने के बारे में है। सुखी जीवन के लिए दोस्ती एक जरूरी चीज है। जब भी आप चिंता में होते हैं, तो किसी मित्र के साथ चैट करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। यही दोस्ती की ताकत है।

दोस्ती निबंध 150 शब्द (Friendship Essay 150 words in Hindi)

दोस्ती एक ईश्वरीय रिश्ता है। हमारे खून में समानता तो नहीं है, लेकिन फिर भी वो शख्स हमारी परवाह करता है। सभी मतभेदों के बावजूद, एक दोस्त आपको चुनता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है। जब भी आप आत्म-संदेह में हों या आत्मविश्वास की कमी हो, तो किसी मित्र से बात करें, और आपकी चिंता निश्चित रूप से दूर हो जाएगी।

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी खुशी चाहता है। एक अच्छे दोस्त के बिना जीवन केवल खाली होता है। दोस्ती को हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए ईमानदारी महत्वपूर्ण कारक है। एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए आपको एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा। दोस्ती के लंबे समय तक चलने के लिए धैर्य और स्वीकृति भी अन्य कारक हैं। मतभेदों को समझना और उन्हें स्वीकार करना दोस्ती में एक परिपक्वता कारक है। दोस्ती आपको मीठी यादों से भर देगी जिसे आप जीवन भर संजो कर रख सकते हैं। असीम प्यार और देखभाल ही दो दोस्तों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाती है।

दोस्ती निबंध 200 शब्द (Friendship Essay 200 words in Hindi)

सबसे पवित्र रिश्तों में से एक दोस्ती का रिश्ता है। मित्र के बिना व्यक्ति कठिन जीवन जीता है। हमारे अनुभव से निपटने के लिए हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है। यह आप पर निर्भर है कि आप दोस्ती को कैसे परिभाषित करते हैं। यह आपके भोजन को साझा करना, उस व्यक्ति की देखभाल करना, उनके मोटे और पतले में उनका समर्थन करना हो सकता है। आप इसके बारे में जोर से नहीं हो सकते हैं, लेकिन अगर आप चुपचाप किसी व्यक्ति की परवाह करते हैं, तो यही दोस्ती है। दोस्ती छोटी-छोटी बातों पर एक साथ हंसने, आपके द्वारा साझा किए गए हर पल को संजोने, एक-दूसरे के लिए एक साथ खड़े होने के बारे में है, तब भी जब दुनिया उनकी ओर पीठ कर लेती है।

दोस्ती कभी-कभी प्यार के रिश्ते से ज्यादा टिकाऊ होती है। भले ही दोस्ती की परिभाषा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो, लेकिन इसके पीछे का मूल अर्थ सभी के लिए समान है। दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी है। इसलिए जब आपको एक सच्चा दोस्त मिले, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे पूरे दिल से संजोते हैं। एक सच्चा दोस्त वाला व्यक्ति, जिसके साथ सब कुछ साझा किया जा सकता है, वह दुनिया में सबसे भाग्यशाली है। एक दोस्त आपको कभी जज नहीं करेगा, और अगर आप गलत हैं तो वे आपको डांटना बंद नहीं करेंगे। लेकिन जो भी स्थिति हो, वे हमेशा आपका समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे।

दोस्ती निबंध 250 शब्द (Friendship Essay 250 words in Hindi)

दोस्ती दो लोगों के बीच का सबसे गहरा रिश्ता है। अगर आप दोस्ती में हैं, तो आप भाग्यशाली हैं। आपका दोस्त आपके जैसा हो भी सकता है और नहीं भी। उसे पढ़ाई पसंद हो सकती है, जबकि आपको खेल पसंद हो सकते हैं। फिर भी, आप भोजन मित्र हैं। दोस्ती जीवन भर हमारे साथ रहती है। हम स्कूल में एक दोस्त बनाते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हम कॉलेज में दोस्त बनाते हैं।

फिर से हम ऑफिस में दोस्त बनाते हैं। दोस्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, चलती रहती है। आपके कई दोस्त हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सबसे करीबी होते हैं। आपके सबसे करीबी दोस्त दोस्ती का सही मतलब समझाते हैं। जब आप उदास और अकेले होते हैं तो दोस्ती की जरूरत होती है। इन स्थितियों में आपके दोस्त आपके पास आते हैं। वे आपको आराम देते हैं, आपका मार्गदर्शन करते हैं और आपको खुश करने की कोशिश करते हैं।

एक सच्चा दोस्त आपको कभी अकेला और भ्रमित नहीं छोड़ेगा। सच्ची मित्रता सभी प्रकार के विभाजनों से मुक्त होती है। यह अमीर और गरीब के बीच हो सकता है; युवा एवं वृद्ध; छोटे और बड़े, आदि। दो बिल्कुल विपरीत लोग वास्तव में अच्छे दोस्त हो सकते हैं। इंसान और जानवर भी अच्छे दोस्त हैं।

आपने मुहावरा तो सुना ही होगा – “कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त होता है।” कुत्ता आदमी की परवाह करता है और आदमी भी कुत्ते की देखभाल करता है। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और परवाह करते हैं, बिना रूप के बारे में सोचे। यही सच्ची दोस्ती है। सच्ची दोस्ती इस बात की परवाह नहीं करती कि आप कैसे दिखते हैं। यह सिर्फ इस बात की परवाह करता है कि आप कौन हैं। एक सच्चा दोस्त आपको वैसे ही प्यार करता है जैसे आप हैं।

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • My Hobby Essay
  • My Favourite Teacher Essay
  • Myself Essay

दोस्ती निबंध 300 शब्द (Friendship Essay 300 words in Hindi)

मित्रता जीवन के मूल्यवान दान के रूप में सबसे महत्वपूर्ण है। दोस्ती सबसे सम्मानित रिश्तों में से एक है। जिन लोगों के पुराने दोस्त होते हैं, वे अपने जीवन में सबसे ज्यादा सराहना करते हैं। सच्ची दोस्ती वफादारी और समर्थन पर निर्भर करती है। एक पुराना दोस्त वह व्यक्ति होता है जो चुनौतियों के नियंत्रण से बाहर होने पर आपके साथ रहेगा। एक दोस्त कोई अनोखा होता है जिस पर आप हर पल तारीफ करने के लिए निर्भर हो सकते हैं। दोस्ती एक वास्तविक संपत्ति की तरह होती है, और यह हमें प्रगति की ओर ले जा सकती है। सब कुछ हमारे निर्णय पर निर्भर करता है कि हम अपने दोस्तों को कैसे चुनते हैं। अपने जीवन में एक वास्तविक मित्र का चयन करना एक कार्य हो सकता है। यदि आप एक बुरा साथी चुनते हैं, तो वे आपको गुमराह कर सकते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त हमेशा आपका सही मार्गदर्शन करेंगे।

मित्रता का स्वरूप हमारी संतुष्टि के लिए आवश्यक है। सच्ची मित्रता के लाभ दीर्घायु होते हैं। इसी तरह एक विश्वसनीय मित्र मंडली होने से भी हमारी निडरता में सुधार होता है। सच्ची मित्रता को स्थिति या विश्वास के बयान जैसी सीमित सीमाओं के भीतर काम नहीं किया जा सकता है। यह हमें एक झुकाव देता है कि किसी को हमारी जरूरत है, और हम अकेले नहीं हैं। यह सच है कि इंसान अकेला नहीं रह सकता।

आम तौर पर, हम उन लोगों के साथ एक साथी बनाते हैं जो हमारे समान उम्र के होते हैं। वही उम्र का जमावड़ा आपको कुछ भी साझा करने की अनुमति दे सकता है। दोस्ती एक ऐसा कनेक्शन है जो हमें जीवन के हर चरण में बना या बिगाड़ सकता है। हालाँकि, दोस्ती एक अनमोल फायदा है। वैसे ही दोस्ती की देखभाल करना इतना आसान नहीं है। यह आपके समय का अनुरोध करता है जैसे कि प्रयास। अंतिम लेकिन कम से कम, यह एक मायावी और वास्तविक मित्रता है; हालाँकि, एक बार जब आप इस रिश्ते में जीत जाते हैं, तो आप कुछ शानदार यादें बना लेंगे। उसके बदले में, एक साथी को आपके महत्वपूर्ण समय और विश्वास की आवश्यकता होगी।

दोस्ती निबंध 500 शब्द (Friendship Essay 500 words in Hindi)

दोस्ती सबसे महान बंधनों में से एक है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। भाग्यशाली वे होते हैं जिनके पास ऐसे दोस्त होते हैं जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं। दोस्ती दो व्यक्तियों के बीच एक समर्पित रिश्ता है। वे दोनों एक दूसरे के लिए अत्यधिक देखभाल और प्यार महसूस करते हैं। आमतौर पर, एक दोस्ती दो लोगों द्वारा साझा की जाती है जिनके समान हित और भावनाएँ होती हैं।

आप जीवन के रास्ते में बहुत से मिलते हैं लेकिन कुछ ही हमेशा आपके साथ रहते हैं। वही आपके असली दोस्त होते हैं जो हर समय आपके साथ रहते हैं। दोस्ती सबसे खूबसूरत तोहफा है जिसे आप किसी को भी दे सकते हैं। यह वह है जो हमेशा के लिए एक व्यक्ति के साथ रहता है।

सच्ची दोस्ती

एक व्यक्ति अपने जीवन में कई व्यक्तियों से परिचित होता है। हालाँकि, सबसे करीबी हमारे दोस्त बन जाते हैं। स्कूल या कॉलेज में आपका एक बड़ा मित्र मंडली हो सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि आप केवल एक या दो लोगों पर ही भरोसा कर सकते हैं जिनके साथ आप सच्ची मित्रता साझा करते हैं।

मूल रूप से दो प्रकार के मित्र होते हैं, एक अच्छा मित्र होता है और दूसरा सच्चा मित्र या सबसे अच्छा मित्र होता है। वे वही हैं जिनके साथ हमारा प्यार और स्नेह का विशेष बंधन है। दूसरे शब्दों में, एक सच्चा दोस्त होने से हमारा जीवन आसान और खुशियों से भरा होता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सच्ची दोस्ती किसी भी निर्णय से मुक्त रिश्ते के लिए है। एक सच्ची दोस्ती में, एक व्यक्ति न्याय किए जाने के डर के बिना पूरी तरह से खुद हो सकता है। यह आपको प्यार और स्वीकृत महसूस कराता है। इस प्रकार की स्वतंत्रता वह है जो प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में प्राप्त करने का प्रयास करता है।

संक्षेप में, सच्ची मित्रता ही हमें जीवन में मजबूत बने रहने का कारण देती है। एक प्यारा परिवार होना और सब कुछ ठीक है लेकिन पूरी तरह से खुश रहने के लिए आपको सच्ची दोस्ती भी चाहिए। कुछ लोगों के तो परिवार भी नहीं होते लेकिन उनके ऐसे दोस्त होते हैं जो उनके परिवार की तरह ही होते हैं। इस प्रकार, हम देखते हैं कि सच्चे मित्र सभी के लिए बहुत मायने रखते हैं।

दोस्ती का महत्व

जीवन में दोस्ती महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। दोस्ती से हम बहुत कुछ सीखते हैं जो हमें कहीं और नहीं मिलेगा। आप अपने परिवार के अलावा किसी और से प्यार करना सीखते हैं। आप जानते हैं कि दोस्तों के सामने खुद कैसे रहना है।

दोस्ती हमें बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ती। आप लोगों को समझना और दूसरों पर भरोसा करना सीखते हैं। आपके सच्चे दोस्त हमेशा आपको प्रेरित करेंगे और आपका उत्साहवर्धन करेंगे। वे आपको सही रास्ते पर ले जाएंगे और आपको किसी भी बुराई से बचाएंगे।

इसी तरह दोस्ती भी आपको वफादारी के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। यह हमें वफादार बनने और बदले में वफादारी पाने में मदद करता है। दुनिया में आपके प्रति वफादार दोस्त होने से बड़ी कोई भावना नहीं है।

इसके अलावा, दोस्ती हमें मजबूत बनाती है। यह हमारा परीक्षण करता है और हमें बढ़ने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, हम देखते हैं कि हम अपने दोस्तों के साथ कैसे लड़ते हैं, फिर भी अपने मतभेदों को दूर करके एक साथ वापस आ जाते हैं। यही हमें मजबूत बनाता है और हमें धैर्य सिखाता है।

इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि सबसे अच्छे दोस्त हमारी मुश्किलों और जीवन के बुरे समय में हमारी मदद करते हैं। वे हमेशा हमें हमारे खतरों से बचाने की कोशिश करते हैं और साथ ही समय पर सलाह भी देते हैं। सच्चे दोस्त हमारे जीवन की सबसे अच्छी संपत्ति की तरह होते हैं क्योंकि वे हमारे दुखों को साझा करते हैं, हमारे दर्द को शांत करते हैं और हमें खुश करते हैं।

दोस्ती पर अनुच्छेद पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है.

हर साल 30 जुलाई को हम अपने जीवन में सच्चे दोस्तों की सराहना करने के लिए दोस्ती दिवस मनाते हैं। हम उनकी सराहना करते हैं, खासकर उस दिन, उन्हें यह बताने के लिए कि वे हमारे जीवन में कितना मायने रखते हैं।

आप किसे अच्छा दोस्त कह सकते हैं?

एक व्यक्ति जो आपके मोटे और पतले में आपके साथ रहता है, आपके साथ धैर्य रखता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है, यही एक अच्छे दोस्त की परिभाषा हो सकती है।

सच्ची मित्रता का अर्थ समझाइए।

हर इंसान के लिए सच्ची दोस्ती के मायने अलग-अलग होते हैं। लेकिन आम तौर पर, प्यार, सम्मान, सच्चाई, स्नेह का संयोजन ऐसे कारक हैं जो वास्तविक सद्भाव या सच्चे मित्र में होने चाहिए।

आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए एक विशेष भावना क्यों रखते हैं?

एक व्यक्ति जो पहले से ही आपके बुरे समय को अच्छे के साथ देख चुका है, हर पल आपका समर्थन करता है, जब आप खो जाते हैं तो आपका मार्गदर्शन करते हैं, और जब हर कोई अपनी पीठ फेरता है, तो वह आपके साथ खड़ा होता है, जिसे आप सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं, जो उन्हें आपके जीवन में बहुत खास बनाता है।

  • Biographies & Stories

essay my best friend hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

हर उम्र और हर जगह पर, हमारे नएं नएं दोस्त बनते रहते हैं। घर के पास, स्कूल में,  कॉलेज में, ऑफिस में या समाज में हमारे कई मित्र होते हैं। जिस पर हम आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं और उसे अपने मन की हर बात बता सकते हैं। कोई भी समस्या आने पर हमें, सबसे पहले उसी की याद आती है। क्योंकि हमें विश्वास होता है कि, हमारा वही मित्र हमारा सही मार्गदर्शन करेगा। यहां हमने मेरा प्रिय मित्र पर कुछ निबंध प्रस्तुत किए हैं :

मेरा प्रिय मित्र पर छोटे एवं बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend in Hindi)

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध - My Best friend Essay in Hindi

प्रथम निबंध (150 शब्द)

मेरा नाम अजय है। मैं कक्षा 8 का विद्यार्थी हूं। मैं जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर बरेली में पढ़ता हूं। मेरा सबसे अच्छा मित्र आशीष है। वह हमारे पास रहने वाली हमारे पड़ोसी अंकल शर्मा जी का बेटा है। मेरी और आशीष की दोस्ती लगभग 7 साल पुरानी है। वह मेरा प्रिय मित्र है।

हम दोनों एक ही कक्षा में सहपाठी है। हम दोनों मित्र साथ-साथ विद्यालय जाते हैं आवश्यकता पड़ने पर हम एक दूसरे की पढ़ाई में मदद करते हैं। आशीष बहुत ही सरल एवं विनम्र स्वभाव का छात्र है। उसके बोलने का तरीका बहुत ही मधुर है जो हर किसी का आसानी से हृदय जीत सकता है यही कारण है कि वह मेरा परम मित्र है।

हम दोनों को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है । रोज शाम को हम स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाते हैं। आशीष काफी होनहार और होशियार लड़का है । वह हमारी कक्षा में हमेशा प्रथम आता है। वह अपने माता पिता की सारी बातें मानता है। आशीष हर उठ कर अपने माता पिता की चरण स्पर्श करता है।

शारीरिक तौर पर भी वह काफी मजबूत है। वह प्रतिदिन सुबह उठकर व्यायाम करता है। मैं भी उसे अपने हृदय से पसंद करता हूं । कहा जाता है कि सच्चा मित्र भगवान का तोहफा होता है। मुझे हमारी मित्रता पर गर्व है।

द्वितीय निबंध (250 शब्द)

प्रस्तावना :.

मित्रों का हमारे जीवन में क्या महत्व है, यह हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। हम सभी के मित्र होते हैं और मित्रों के साथ हम बहुत ज्यादा खुश भी रहते हैं। हम सभी अपने जीवन में बहुत सारे मित्र बनाते हैं और उनके साथ ही अपना ज्यादा समय बिताते हैं। लेकिन, फिर भी उनमें से एक दोस्त ऐसा होता है, जो हमें बहुत ज्यादा अच्छा लगता है।

  • मेरा प्रिय मित्र

मेरे बहुत सारे मित्र हैं। अजय भी मेरा मित्र हैं। वह मेरे सभी मित्रों में से मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वह भी मुझे बहुत पसंद करता है। वह मेरे घर के बिल्कुल पास में रहता है। हमारी दोस्ती बहुत पुरानी और गहरी है।

बचपन से ही हम साथ खेलते हैं। हम एक ही स्कूल में पढ़ते है, और रोज साथ साथ ही स्कूल जाते हैं।  पूरे मोहल्ले और स्कूल में हमारी दोस्ती बहुत प्रसिद्ध है। हम आपस में बहुत लड़ते भी है, लेकिन जल्दी ही फिर से एक हो जाते हैं।

वह मुझसे एक साल बड़ा है। अजय पढने में बहुत तेज है, इसलिए वह पढ़ाई में मेरी सहायता करता है। पड़ोसी होने के कारण हमारे माता-पिता में भी अच्छी मित्रता है। हम दोनों ही अपने माता-पिता की बात मानते हैं, और अच्छे बच्चों की तरह रहते हैं इसलिए वे भी हमारी दोस्ती से बहुत खुश हैं।

हमें सही मार्ग दिखाने वाला, मुश्किल में हमारा साथ देने वाला और हमारी बातों को सुनने और समझने वाला ही हमारा प्रिय मित्र यानी बेस्ट फ्रेंड होता है। जीवन में यदि सभी को मेरे मित्र जैसे अच्छे मित्र मिल जाएं, तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। ऐसे मित्रों को हमेशा संभालकर रखें।

तृतीय निबंध (300 शब्द)

हम सभी बहुत से रिश्तों से जुड़े हुए होते हैं। और हर रिश्ता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है, जो कि हर व्यक्ति के लिए बहुत ही खास होता है। हम अपने मित्र से, अपने मन की बात खुलकर कह सकते हैं। मित्र हमारे हर सुख और दुख का साथी होता है। एक अच्छा मित्र, हर समय हमारी मदद करने के लिए तैयार रहता है, और हमें हमेशा सही सलाह देता है। हम बहुत सी बातों के लिए, अपने मित्रों पर निर्भर होते हैं।

मेरा सच्चा मित्र

यूं तो, घर के आसपास और विद्यालय में, मेरे बहुत सारे मित्र हैं और मैं सभी को पसंद करता हूं। लेकिन उन सभी में से, दीपक मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। दीपक भी मुझे बहुत पसंद करता है। दीपक एक समझदार और होनहार लड़का है।

वह पढ़ने में बहुत तेज है, इसलिए वह पढ़ाई में हमेशा मेरी मदद करता है। उसके साथ रहकर, मैंने बहुत अच्छी बातें सीखी है। मेरे मम्मी पापा को भी दीपक बहुत अच्छा लगता है। वह मुझे हमेशा दीपक के साथ रहने के लिए कहते हैं। वह मेरे घर के पास ही रहता है।

कभी कभी दीपक, गलती करने पर मुझे डांटता भी है और समझाता भी हैं। वह भी हर बात में मेरी सलाह लेता है। हम दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहते हैं। सुबह हम साथ में स्कुल जाते हैं और शाम को, साथ में खेलते हैं और खुब मस्ती भी करते हैं। लेकिन खेलने के पहले अपना होमवर्क जरुर पूरा कर लेते हैं।

हम दोनों में कभी कभी छोटी मोटी लड़ाई भी हो जाती हैं, लेकिन हम जल्दी ही उसे सुलझा लेते हैं। दीपक और मेरी मित्रता, हमेशा ऐसी ही रहे और हम हमेशा एक दुसरे के मित्र बनें रहे यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।

मित्र और मित्रता, हमारे जीवन में बहुत मायने रखते हैं। लेकिन मित्र बनाते समय हमेशा सोच समझकर ही मित्र बनाएं। एक अच्छा मित्र, हमें हमेशा बुराई से बचाता है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

चतुर्थ निबंध (400 शब्द)

प्रस्तावना:.

हर व्यक्ति के जीवन में मित्र बहुत जरूरी होते हैं। मित्रों के बिना हमारा जीवन अधूरा सा होता है। मित्र हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं, जिनके साथ हम अपनी हर बात कर सकते हैं। जरुरी नहीं है कि हमारे बहुत सारे मित्र हो, लेकिन कम से कम एक, अच्छा और सच्चा मित्र तो हर किसी की जिंदगी में होना ही चाहिए, क्योंकि एक सच्चा मित्र, हमारे जीवन का वह आधारस्तम्भ होता है, जो हमारे जीवन को आधार देकर, मजबूत बनाता है।

हमारी हर परेशानी को दूर करता है और हर परिस्थिति में हमारा साथ देता है। हमें सही गलत का अहसास कराने वाला भी हमारा सच्चा मित्र होता है, वह हमें गलत रास्ते पर जाने से रोकता है और हमारा सही मार्गदर्शन करता है।

मेरा मित्र, मेरी प्रेरणा

गौतम मेरा सबसे अच्छा मित्र हैं। हम दोनों को एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। हमारे और भी कई मित्र हैं। हम उन सब के साथ भी घुल-मिल कर रहते हैं। लेकिन हमारी दोस्ती सबसे अलग है। हम हमेशा एक दुसरे का साथ देते हैं। हमारी रुचियां अलग अलग है, लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

उसे खेलकूद में रुचि है तो मुझे पढ़ाई करना अच्छा लगता है। वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता है, और स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान भी है। गौतम पढ़ने में थोड़ा कमजोर है इसलिए, मैं समय पर पढ़ाई में उसकी मदद करता हूं।

गौतम से मैंने बहुत सी अच्छी बातें सीखी है। वह अपने मम्मी पापा की हर बात मानता है और कभी भी उनसे बहस नहीं करता है। वह सबसे मिलजुल कर और प्यार से रहता है। अपनी क्रिकेट टीम में भी वह सबके साथ एक जैसा व्यवहार करता है, इसलिए टीम के सभी खिलाड़ी उसकी हर  बात मानते हैं।

गौतम के हंसमुख स्वभाव की वजह से, पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद, हमारे सभी शिक्षकों को वह बहुत प्रिय है। बड़ा होकर वह एक अच्छा खिलाड़ी या फिर एक शेफ बनना चाहता है और मैं साइंटिस्ट बनना चाहता हूं। हम दोनों के लक्ष्य अलग अलग है लेकिन हम एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं।

हमारे कारण, हमारे मम्मी पापा की भी आपस में दोस्ती हो गई है। वे रोज तो नहीं मिलते हैं, लेकिन महिने में एक बार तो हम सभी खाने पर मिलते हैं। हमारी दोस्ती से, हमारे मम्मी पापा को भी खुशी होती है, और वे हमें हमेशा एक साथ रहने के लिए कहते हैं।

मेरा मित्र गौतम, बहुत ही मेहनती हैं। वह सुबह पांच बजे उठ जाता है और खेल की प्रेक्टिस करता है। हम दोनों के घर ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए वह रोज मुझे भी अपने साथ जॉगिंग के लिए लेकर जाता है। इससे मेरा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। उसकी मेहनत देखकर मुझे भी अपने लक्ष्य को पाने की प्रेरणा मिलती है। जिस तरह वह पूरी लगन और मेहनत से, अपने खेल पर ध्यान देता है, उससे प्रेरित होकर, मैं भी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूं। मेरा मित्र गौतम, मेरा प्रिय मित्र ही नहीं, बल्कि मेरी प्रेरणा भी है।

हमारे जीवन की कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम सबको नही बता सकते हैं। लेकिन मन में भी नहीं रखना चाहते हैं, ऐसे में हमें जरुरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति की, जो हमारी बात सुने, समझें और उसे अपने तक ही सीमित रखें, यानी कि किसी को भी ना बताएं। तब हमें हमेशा हमारे प्रिय मित्र की याद आती है।

जीवन में गौतम जैसे मित्र कभी कभी मिलते हैं, जो आपके मित्र होकर आपकी प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसे मित्रों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और हमेशा उनके साथ रहना चाहिए।

आज आपने क्या सीखा ):-

यहां हमने आपको मेरा प्रिय मित्र पर छोटे तथा बड़े निबंध उपलब्ध कराए हैं। उम्मीद करते हैं आप यह सीख गए होंगे कि इस विषय पर निबंध कैसे लिखना है। यदि हमारे द्वारा लिखे गए यह निबंध आपके लिए उपयोगी साबित हुए हैं तो अपने मित्रों के साथ SHARE करना ना भूले।

  • mera priya mitra
  • mera priya mitra essay in hindi
  • mera priya mitra in hindi
  • my friend essay in hindi
  • sacha dost essay in hindi
  • sacha mitra essay in hindi
  • sacha mitra in hindi

Editorial Team

Related Post

वसंत ऋतु पर निबंध, जल संरक्षण पर निबंध, खेलों का महत्व पर निबंध, शिक्षक दिवस पर निबंध, दशहरा पर्व पर निबंध, मेरी प्यारी मां पर निबंध, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जानिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं ?

गोल्डफिश का परिचय, प्रजातियां और साइंटिफिक नाम की पूरी जानकारी, जानिए “ज्योतिष के आधार पर सपनों का अर्थ और उनका फल”, ओ.बी.सी. क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या है, भारत में यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों का अर्थ, आपका दिमाग हिला देंगे यह मजेदार टंग ट्विस्टर्स, हस्तरेखा ज्ञान की संपूर्ण जानकारी, जानिए अंधभक्त किसे कहते हैं , sbi मे शिकायत दर्ज कैसे करते हैं , भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन है, multi-knowledge.com.

मल्टी नॉलेज एक लोकप्रिय भारतीय वेबसाइट है। जहाँ आप धर्म-दर्शन, विज्ञान और तकनीकी, जीवनी और सफलता की कहानियां, रोचक तथ्य, बिजनेस टिप्स, ट्रेंडिंग टॉपिक्स और कई अन्य विषयों के बारे में हिंदी में पढ़ सकते हैं।

Quick Links

© 2019-22 Multiknowledge - All Rights Reserved.

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on my best friend in hindi मेरा प्रिय मित्र पर निबंध.

We have written my best friend essay in Hindi. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध/ mere priya mitra . Students today we are going to discuss very important topic i.e essay on my best friend in Hindi. My best friend essay in Hindi is asked in many exams. You may be asked my friend essay in Hindi, essay on best friend in Hindi, my best friend in Hindi, mera priya mitra nibandh , sacha mitra par nibandh in Hindi, essay on friendship in Hindi and essay on true friendship in Hindi; but you need to answer same as under. The long my best friend essay in Hindi is defined in more than 500 words. Learn an essay on my best friend for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

Now you can edit 10 lines on my best friend in Hindi, my best friend paragraph in Hindi and speech on friendship in Hindi.

Essay on My Best Friend in Hindi

hindiinhindi Essay on My Best Friend in Hindi

Essay on My Best Friend in Hindi 200 Words

मेरे कई दोस्त हैं लेकिन रेहान मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह मेरा सहपाठी भी है। हम स्कूल में एक ही डेस्क पर बैठते हैं। हम एक साथ विद्यालय भी जाते हैं। हम अपने अधिकांश समय एक साथ बिताते हैं। रेहान में कई गुण हैं। वह एक आदर्श छात्र है। वह स्कूल आने में कभी देरी नहीं करता है। उसका व्यवहार अन्य छात्रों के लिए आदर्श है। वह पढाई में बहुत अच्छा है और अपने कक्षा में हमेशा प्रथम आता है। वह सरल जीवन और उच्च सोच में विश्वास रखता है और वह बहुत ही विनम्र स्वभाव का विद्यार्थी है। उसकी स्कूल पोशाक हमेशा साफ सुथरी होती है। उसके पिता एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं और उनकी मां भी एक डॉक्टर हैं। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसके मम्मी पापा उससे बहुत प्यार करते हैं। रेहान अपने माता – पिता का आँखों का तारा है।

रेहान हमेशा दूसरों से अच्छी बातें सीखने की कोशिश करता है। वह गरीबों और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करता है। वह मेरे अध्ययन के लिए भी बहुत मददगार है। वह हमारी स्कूल क्रिकेट टीम का कप्तान है। रेहान ने विद्यालय के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट में कई ट्राफियां जीती हैं। वह एक अच्छा गायक भी है। मुझे अपने दोस्त पर गर्व है।

Essay on My Best Friend in Hindi 300 Words

मेरा प्रिय दोस्त सबसे अलग है जिससे मैं अपनी भावनाओं को साझा कर सकता हूँ, उसका नाम अभिनव है। वह हमारे घर के पास में ही रहता है। हम एक ही कक्षा में है और हम दोनो कक्षा – 3 में मिले थे। वह हमारी कक्षा का सबसे होनहार छात्र है। हम एक साथ कक्षा में बैठते है और अपनी हर चीज को बिना किसी कठिनाई के साझा करते है। हम एक दूसरे की जरूरतों को अच्छी तरह से समझते है। वह स्वभाव में भी बहुत अच्छा है। वह दिखने में लम्बा, सुन्दर और स्मार्ट है। वह बहुत आज्ञाकारी है। वह पढाई में भी बहुत अच्छा है वह अपने स्कूल के काम को बडे ध्यान से करता है। वह हमारी कक्षा अध्यापिका का प्रिय छात्र है क्योंकि वह सभी शिष्टाचारों का पालन करता है।

हम अपना खाना भी साझा करते है। वह मेरी भावनाओं का सम्मान करता है और हमेशा मेरी मदद करता है। हम दोनो की ज्यादातर आदते एक जैसी है। हमे संगीत सुनना, कार्टून देखना और घर पर लूडो खेलना भी बहुत पसंद है। हम खेल के मैदान में भी एक दूसरे का ध्यान रखते है। जब हम दोनों में से एक स्कूल नही जाता तो हम अपनी स्कूल की कापी भी साझा करते है। हमें ड्राईंग करना भी बहुत पसंद है। हम अपने अपने माता पिता के साथ गर्मियों की छुट्टीयों में धूमने जाते है मुझे अपने प्रिय मित्र पर गर्व है।

Essay on My Best Friend in Hindi 350 Words

मेरे प्रिय मित्र का नाम धीरज है। मैं और मेरा मित्र गुरुकुल विद्या मंदिर नाम के विद्यालय में एक साथ पढ़ने जाते है। हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते है। हम विद्यालय में एक साथ खाना खाते हैं और एक दूसरे के साथ खाना बांटते भी है। धीरज पढ़ाई में भी बहुत होशियार है, वह हर बार अव्वल नंबर से पास होता है। पहले मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था लेकिन जब से धीरज और मेरी गहरी दोस्ती हुई है तब से मैं भी हर बार अव्वल नंबर से पास होता हूं।

धीरज मेरे घर के पास ही रहता है। वह कभी कभी मेरे घर भी आता है और मेरे माता पिता उसे बहुत पसंद करते है। धीरज के पिताजी व्यापारी हैं और माताजी गृहणी है। धीरज हमेशा खुश रहता है और मुझे भी खुश रखता है। मेरा मित्र धीरज स्वभाव का बहुत ही अच्छा है, हमारी बचपन से ही अच्छी दोस्ती है। अगर कभी मुझसे गलती भी हो जाती है तो वह मुझे माफ कर देता है।

वह सदा बड़ों का आदर करता है। उसकी सबसे अच्छी आदत यह है कि वह शाम को जल्दी सोता है और सुबह जल्दी उठकर सैर करने जाता हैं। धीरज समय का बड़ा पाबंद है वह कभी भी समय का दुरुपयोग नहीं करता है। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है जिसके कारण जो भी उसे देखता है वह खुश हो जाता है। जब भी मैं किसी मुसीबत में होता हूं तो वह सदा मेरे साथ खड़ा होता है और मेरा साथ निभाता है। जब भी मैं निराश होता हूं तो वह मुझे हौसला देता है और कभी न हारने की सलाह देता है। वह सही मायनों में मेरा सबसे प्रिय मित्र है।

वह अच्छा मित्र होने के साथ-साथ एक अच्छा भाई भी है और अच्छा पुत्र भी है। मुझे गर्व है कि मुझे धीरज जैसा प्रिय मित्र मिला। शुक्रिया ! ऐ दोस्त मेरी जिन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया ! मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए…

More Hindi Essay

Murkh Mitra Story in Hindi

How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi

Love Shayari in Hindi

Essay on Friendship in Hindi

Birthday Invitation Letter to Friend in Hindi

Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

essay my best friend hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध – Essay on my best friend in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on my best friend in Hindi): मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. उसे अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए परिवार और समाज की सहानुभूति और सहयोग की आवश्यकता है. वह अपने जीवन में कई लोगों के संपर्क में आता है. उनमें से कुछ के व्यवहार और लक्ष्य हैं जो उनके स्वयं के व्यवहार और लक्ष्य से मेल खाते हैं. समय के साथ, उनके साथ स्नेह और अंतरंगता बढ़ती जाती है और उससे मित्रता का जन्म होता है. दोस्तों के बिना जीवन बेकार है. बिना शर्त दोस्ती इंसान के दिल में करुणा जगाती है. तो चलिए हमारे मुख्य लेख की ओर बढ़ते है जो है मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend essay in Hindi) .  

भूमिका 

प्रत्येक मानव की जीवन रूपी राह में कितने ही लोग उसके संपर्क में आते हैं और बिछुड़ते रहते हैं. संपर्क में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति उसका मित्र नहीं बन सकता. मित्र वही बनता है जिस व्यक्ति से प्रेम घनिष्ठ होता है. प्रेम भी छोटे-बड़े कई व्यक्तियों से होता है परन्तु वे सारे मित्र नहीं कहलाते हैं. मित्रता प्रायः समान आयु, समान विचार धारा, समान पेशे के लोगों से ही होती है. इसी दृष्टी से मेरे कई मित्र हैं. कुछ लड़के मेरे पड़ोस में रहने वाले हैं, कुछ मेरे साथ पढ़ने वाले, कुछ मेरे साथ खेलने वाले मेरे मित्र हैं. लेकिन सलीम मेरा सबसे प्रिय मित्र है. में और वह समान विचारधारा के हैं. हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं. यद्यपि वह मुसलमान है, में हिन्दू हूँ परन्तु उसका और मेरा दिल एक है.  

मेरे मित्र का परिचय

मेरा मित्र सलीम एक कुलीन परिवार से सम्बन्ध रखता है. वह हमारे निकटस्थ कालोनी में निवास करता है. उसके पिताजी एक राजकीय विद्यालय में अध्यापक हैं. वे मेरे पिता जी के सच्चे मित्र हैं. हमारे घर पर प्रायः आते रहते हैं. उनका परिवार व हमारा परिवार परस्पर चिर-परिचित है. सलीम की बहिन मुझे रक्षा बंधन के दिन राखी बांधती है इसलिए वह मेरी धर्म की बहिन है. उसकी माता जी एक सुशील नारी हैं. वह मुझे सदैव अपने पुत्र की तरह प्यार करती हैं. हम दोनों परिवार एक दूसरे के सुख-दुःख में सक्रिय भाग लेते हैं. सलीम मेरे समान विचार, समान आयु व समान पेशा का मित्र है क्यूंकि हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं. सब बातों को ध्यान में रखते हुए सलीम जैसे मित्र को पाकर में खुश हूँ.

mera priya mitra par nibandh

मेरे मित्र की अभिरुचि

हम दोनों मित्रों की रूचि लगभग समान है. फिर भी कई मामलों में उसकी रूचि मेरे से भी अधिक रहती है. इसलिए वह हमेशा हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण होता है और में द्वितीय स्थान लेकर उत्तीर्ण होता हूँ. खेल-कूदों में प्रायः उसकी और मेरी रूचि समान है. हम दोनों अधिकतर क्रिकेट पसंद करते हैं. वैसे हम अन्य खेलों में भी भाग लेते हैं. संगीत में उसकी विशेष अभिरुचि है और में फिल्मी गीत पसंद करता हूँ. उसको संगीत के राग-रागनियों का अच्छा ज्ञान है. वह एक बुद्धिमान छात्र है. सादा जीवन व सादा पहनावा उसको पसंद है. वह एक हंसमुख व मिलनसार लड़का है. उसके मधुर व्यवहार से अध्यापक व छात्र सभी खुश रहते हैं.

परस्पर व्यवहार                    

हम दोनों की मित्रता हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक है. हम एक दूसरे के त्यौहार में खुलकर भाग लेते हैं. ईद के अवसर पर हम उसके घर पर बधाई देने जाते हैं और एक दुसरे के गले मिलते हैं. उसके घर बने पकवानों को खाते हैं. ईद के दिन वे हमारे घर पर मिठाई  देते हैं. इसी प्रकार हमारे त्योहारों होली और दीवाली पर वे हमारे घर आकर बधाई देते हैं और गले मिलते हैं. दीपावली पर में उनके घर मिठाई देने जाता हूँ. रक्षा बंधन पर उसकी बहिन मेरे राखी बांधती है और मेरी बहिन उसके राखी बांधती है. हम एक दूसरे के शुभ कार्यों में सक्रीय भाग लेते हैं और एक दूसरे को पूरा सहयोग देते हैं.

सलीम जैसे मित्र को पाकर में अत्यंत खुश हूँ. हम दोनों अभिन्न मित्र हैं. में आशा करता हूँ कि विषम परिस्थितियों में भी उसकी और मेरी मित्रता सदा कायम रहेगी बल्कि निरंतर बढ़ती जायेगी. मित्रता बनानी सरल होती है परन्तु उसको सदा के लिए निभाना कठिन होता है.

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन

  • मेरा प्रिय मित्र का नाम रोशन दास है.
  • वह मेरा पड़ोसी है.
  • हम दोनों एक ही स्कूल में और एक कक्षा में पढ़ते हैं.
  • उनके पिता एक शिक्षक हैं और वह मेरे पिता के अच्छे दोस्त भी हैं.
  • हम दोनों की सोच लगभग एक जैसी है.
  • उसका पसंदीदा खेल क्रिकेट है और मेरा भी.
  • वह पढ़ाई में मुझसे बेहतर है और उसका पसंदीदा विषय गणित है.
  • पढ़ाई और क्रिकेट के अलावा उसे डांस करना भी पसंद है.
  • वह बहुत दयालु है.
  • रोशन जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं है.

आपके लिए :-

  • दोस्ती पर निबंध
  • मेरा स्कूल पर निबंध
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

मित्रता ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है. दो शरीरों के बीच एकमात्र सच्ची आत्मा उपस्थित ही सच्ची मित्रता है. तो ये था मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend essay in Hindi ). उम्मीद है की ये निबंध आपको पसंद आया होगा. ये निबंध को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. मिलते है अगले निबंध में. धन्यवाद.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay In Hindi)

Table of Contents

हम सब के वैसे तो कई मित्र होते हैं, लेकिन एक सच्चे और अच्छे मित्र की जरूरत जीवन में सभी को होती है। कौनसा मित्र हमारा सच्चा मित्र है इसकी पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन समय बीतने पर हमें खुद ही एहसास हो जाता है कि कौन हमारा हितकारी मित्र है।

रवि एक मध्यम वर्गीय परिवार से सबंध रखता है, लेकिन उसका पूरा परिवार पढ़ा लिखा और संस्कारी है। वह मृदुभाषी है और बड़ों की इज्जत करता है। वो पढ़ाई में मुझसे बहुत अच्छा है और खेलों में भी रुचि लेता है।

मेरा मित्र रवि क्योंकि एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है तो वह पैसों की कीमत अच्छे से समझता है और फिजूलखर्ची नहीं करता। इसके विपरित मैं एक धनी परिवार से हूं और जब मैं उससे मिला नहीं था तब तक बहुत फालतू खर्च करता था।

कृष्ण और सुदामा की मित्रता भी तो ऐसी ही थी, उनमें धन की दीवार कभी आड़े नहीं आयी। अब हम दोनों अपने जन्मदिन पर अपनी अपनी श्रद्धानुसार जरूरतमंदो की सहायता करते हैं, जिससे हमें असीम शांति और खुशी का अनुभव होता है।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (Short Essay On My Best Friend In Hindi)

Related posts, इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

  • Privacy Policy

Hindipool

परम् मित्र पर निबंध – Essay on My Best Friend in Hindi

Hindipool

Essay on My Best Friend in Hindi  : दोस्तों आज हमने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध लिखा है| ज़िन्दगी में सच्चे और अच्छे दोस्त का होना किसी अनमोल उपहार से कम नहीं होता है और इसी विषय पर आज हमने निबंध लिखा है|

  • 1.1 प्रस्तावना
  • 1.2 दोस्त के साथ समय बिताना
  • 1.3 ज़िन्दगी में सच्चा दोस्त होने के फायदे
  • 1.4 निष्कर्ष

सच्चे दोस्त पर निबंध – Essay on My Best Friend in Hindi

Essay on My Best Friend in Hindi

मेरे पास ज्यादा दोस्त तो नहीं है, पर मेरा एक दोस्त है जो मेरे साथ बच्चपन से है और उसका नाम है हर्ष, मेरा प्रिय मित्र जो ठीक मेरे घर के बाजू में रहता है, हम दोनों कई सालो से पक्के दोस्त है, और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाते हैं| हम लोगो पढ़ने भी एक ही विद्यालय में जाते हैं और बहार घूमने भी एक साथ ही जाते हैं| में खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ मुझे ज़िन्दगी में एक ऐसा अच्छा और सच्चा दोस्त मिला है|

हम दोनों साथ में स्कूल जाते हैं और वह से आते वक्त रास्ते में लजीज चीज़े खाते हुए आते हैं| हम दोनों श्याम को मैदान में एक साथ खेल भी खेलते हैं और खूब मस्ती करते हैं|

दोस्त के साथ समय बिताना

में और मेरे दोस्त हर्ष हमारी कक्षा की एक ही बेंच पर बैठते हैं और साथ में पढ़ाई करते हैं और परीक्षा की तैयारी भी साथ में ही करते हैं|

विद्यालय ख़तम होने के बाद हम दोनों साथ में घर जाते हैं और हर रोज़ रास्ते में कुछ न कुछ मज़ेदार खाते हैं| उसके बाद हम दोनों श्याम में मिलते हैं जहा हम मैदान में विभिनन प्रकार के खेल खेला करते हैं और उसके बाद हम दोनों थोड़ा वक़्त साथ में गुज़रते हैं जहा हम दोनों बेथ कर आराम से बाते करते हैं|

ज़िन्दगी में सच्चा दोस्त होने के फायदे

ज़िन्दगी में एक अच्छे दोस्त और सच्चे दोस्त के होने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे मेरा दोस्त कभी भी मुझे ज्यादा देर तक हताश और नाराज़ होने नहीं देता है, कभी भी यदि मेरे साथ कुछ बुरा होता है तो यह हमेशा मुझे हसाता है, और मेरा मूड फिर से मस्त कर देता है|

कभी भी मेरे किसी से लड़ाई हो जाती है तो मेरा दोस्त हमेशा मेरे लिए दुसरो से लड़ जाता है और यदि गलती मेरे होती है तो वो मुझे डाट कर प्यार से समझाता है|

मुझे ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करता है| और मेरे हमेशा ख़याल रखता है|

मेरे प्रिय मित्र का नाम हर्ष है, इसने मेरा हमेशा साथ दिया है| हम हमेशा साथ ही खेलते कूदते और खाते पीते हैं और यहाँ तक की, हम एक ही विद्यालय में पड़ते हैं और एक साथ ही स्कूल जाते आते हैं| हम साथ मिलकर खूब मस्ती धमाल करते हैं| जब भी में निराश होता हूँ तो मेरा दोस्त ही मेरा मन भेलाता है और मुझे फिर से खुश करता है| हम दोनों एक दूसरे के लिए भाई जैसे हैं|

यह भी जरूर पढ़े :

{9 कविताएँ} “यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” – Poem on Friendship in Hindi

दोस्ती पर 20 मजेदार शायरी – Poetry For Best Friend in Hindi

फ्रेंडशिप डे की बधाईयां – Happy Friendship Day Wishes in Hindi

दोस्तों पर मज़ेदार शायरियां – Funny Shayari on Friends in Hindi

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा Essay on My Best Friend in Hindi पसंद आया होगा| इसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

' src=

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

You might also like

Amrit Ka Vilom Shabd

Amrit Ka Vilom Shabd – अमृत का विलोम शब्द क्या होता है?

Application For TC in Hindi

4+ Application For TC in Hindi – टीसी के लिए हिंदी में प्रार्थना पात्र

Essay About Lion in Hindi

शेर पर निबंध – Essay About Lion in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मेरा सच्चा मित्र पर निबंध

1-मेरा सच्चा मित्र पर निबंध | mera saccha mitra, priya mitra par nibandh.

प्रस्तावना – सच्चा मित्र वही होता है जो जीवन के हर मोड़ पर आपके साथ खड़ा हो। जीवन के हर मुश्किल परिस्थिति में आपके संग खड़ा हो और आपको सबसे बेहतर समझे वह सच्चा मित्र कहलाता है। जीवन के हर सुख -दुःख में आपके साथ हो , और अपने मित्र की हर परेशानी में हाज़िर हो जाए , वह होता है , सच्चा मित्र। सच्चा मित्र अपने दोस्त का हमेशा भला चाहता है| जिन्दगी में आधी रात को भी मित्र की ज़रूरत पड़े , उसके लिए दौड़कर चला आता है। जीवन में वह व्यक्ति खुशनसीब होता है जिसे सच्चा मित्र मिलता है। वह सच में भाग्यशाली होता है। आज के दिनों में सच्चा मित्र पाना मुश्किल हो गया है। सच्चा मित्र कभी भी स्वार्थी नहीं होता है , वह अपने मित्र के लिए अपनी सारी खुशियों का त्याग कर सकता है। सच्चा दोस्त हमेशा अपने मित्र का आत्मविश्वास बढ़ाते है।

सच्चा मित्र वह है जिससे कोई भी बात , दुःख -दर्द और परेशानी हम साझा कर सके। जीवन में सभी को एक सच्चे साथी की ज़रूरत होती है। सच्चे दोस्त के साथ जितना प्यार होता है , उतनी लड़ाई भी होती है। अगर जिंदगी में हम कभी निराश हो जाए तो वह हौसले और आशा की किरण बनकर हमारा साथ देते है। अगर हम जीवन में कुछ गलत करते है तो सच्चा मित्र हमे हमेशा सही राह दिखाते है। अगर हमारे आँखों से आंसू छलके तो वह उसे पोंछ देते है अर्थात हमारे जिन्दगी में व्याप्त दुःख और परेशानी को कम कर देते है।

सच्चा मित्र अपनी दोस्ती जीवन पर्यन्त निभाता है। सच्चा मित्र अपना कर्त्तव्य निभाने में कभी पीछे नहीं हठता है। एक सच्चा दोस्त निस्स्वार्थ होकर दोस्त की सहायता करता है। मित्रता सबसे प्यार भरा रिश्ता होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर रिश्ते में हो सकती है। माता पिता , बहन , भाई भी हमारे सच्चे और अच्छे दोस्त होते है। दोस्ती हर रिश्ते को खूबसूरत और सहज बना देती है।

दोस्ती खून का नहीं बल्कि दिल से बनाया हुआ रिश्ता होता है। आजकल लोग सच्चा मित्र पाने के लिए तरस जाते है। लोगो के पास इतना वक़्त नहीं है कि वह अपनी दोस्ती निभा सके।मगर सच्चे मित्र अपने व्यस्त जीवन में भी मित्र के लिए समय निकाल लेते है। सच्चे मित्र अनमोल होते है और उन्हें हमेशा हमें संजोय कर रखना चाहिए। सच्चा मित्र एक दवाई की भाँती होते है जो अपने दोस्तों के तकलीफो को दूर कर देता है। सच्चे मित्र मार्ग दर्शक होते है। अगर दोस्त मार्ग भटक जाए तो वह अपनी सच्ची मित्रता निभाकर उसे सही मार्ग पर ले आते है।

सच्चे मित्र की पहचान बुरे वक़्त पर होती है। अक्सर हम कुछ चीज़ो को देखकर कई लोगो को दोस्त बना लेते है। जब परिस्थिति ख़राब होती है , तब पता चलता है कौन सच्चा है और कौन झूठा। सच्चा मित्र प्रत्येक कार्य को पूरा करने में अपने मित्र का जोश बढ़ाता है। सच्चा मित्र अपने दोस्त को जीवन के विषम परिस्थितियों में कभी गिरने नहीं देता है। सच्चा मित्र आजीवन अपने मित्र को उचित मश्वरा देता है और कभी भी उसे बुरे हालातो में टूटने नहीं देता है।

प्राचीन समय में भी सच्ची मित्रता के कई उदाहरण हमे देखने को मिलते है। रामायण में श्रीराम और सुग्रीव की दोस्ती। श्रीराम ने जैसे सुग्रीव की सहायता की , उसी प्रकार सुग्रीव ने भी आखरी वक़्त तक प्रभु श्रीराम का साथ दिया। श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती को कौन नहीं जानता है। श्रीकृष्ण संपन्न राजा थे और सुदामा एक साधारण ब्राह्मण जो भिक्षा करके अपने दैनिक जीवन का गुजारा करते थे। इन सबसे उनकी दोस्ती में कोई फर्क नहीं पड़ा । श्रीकृष्ण ने कभी भी इन चीज़ो को महत्व नहीं दिया क्यूंकि वह सुदामा से बेहद प्यार करते थे। उनकी दोस्ती की मिसाल आज भी हम देते है।

आज कल के इस भाग दौड़ वाले जीवन में लोग दोस्त तो बना लेते है , परन्तु उसे निभा नहीं पाते है। दोस्त बनाना सरल होता है मगर मित्रता निभाना भी लोगो को आना चाहिए। मनुष्य कम उम्र से ही दोस्त बनाता है। कुछ गहरे दोस्त विद्यालय और कॉलेज में बनते है। ऐसे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते है। मनुष्य अकेला कभी नहीं रह सकता है। मनुष्य को सच्चे साथी और हमदर्द की हमेशा ज़रूरत होती है।

सच्चे मित्र को हम बेझिजक अपने गोपनीय बातो को कह सकते है। वह हमारे सारे राज़ और मन की बातो को अपने तक ही सीमित रखते है। जब बच्चे बड़े होकर युवा अवस्था में पहुँच जाते है , तो वह युवको के साथ दोस्ती करते है। महिलाएं , महिलाओं के साथ और पुरुष , पुरुषो के साथ मित्रता करते है। लड़का लड़की भी अच्छे मित्र हो सकते है। दफतरो और कार्यस्थलों में भी लोगो को अच्छे सहकर्मी मिलते है , जो बाद में चलकर अच्छे और सच्चे मित्र बन जाते है।

जब व्यक्ति की उम्र हो जाती है तो वह व्यस्क लोगो के साथ मित्रता करते है। सच्चा मित्र हमारे जीवन के हर पड़ाव में साथ निभाता है। कुछ दोस्ती के रिश्ते बचपन से लेकर आखरी दम तक चलते है , उसे सच्ची मित्रता कहते है। चाहे जीवन का कोई भी मोड़ हो , दोस्त आपको मिल जाएंगे , मगर सच्चा मित्र मिल पाना भाग्य की बात होती है।

समाज में जीने के लिए मनुष्य को आस पास के लोगो से भी मित्रता रखनी पड़ती है। चाहे व्यक्ति दूसरे धर्म या जाति का हो , दोस्ती हर चीज़ से ऊपर होती है। सच्चे दोस्तों को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिनके पास सच्चे मित्र है , उनकी जिन्दगी सरलता से कट जाती है। जिनके पास सच्चे मित्र हो , वह कभी भी उदास नहीं रहते है।

# nibandh no 2 .मेरा मित्र / मेरा सच्चा मित्र पर निबंध

जीवन में सच्चा मित्र मिलना किसी खजाने से कम नहीं है। मेरे भी अनेक मित्र हैं, परंतु पवन मेरा सच्चा और सबसे प्रिय मित्र है। मुझे उसकी मित्रता पर गर्व है। हमारी मित्रता को विद्यालय एवं पड़ोस में एक आदर्श के रूप में देखा जाता है, क्योंकि हमारी दोस्ती स्वार्थ पर आधारित नहीं है।

पवन एक अमीर परिवार से है। उसके पिता एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं। उसकी माँ अध्यापिका हैं। पवन उनका इकलौता पुत्र है। उसकी एक छोटी बहन भी है। दोनों बहन-भाई में बड़ा स्नेह है। उसके सारे परिवार का जीवन बड़ा ही नियमित है और पवन भी एक अनुशासन प्रिय बालक है। वह अपने माता-पिता की हर बात को सहर्ष मानता है। उसमें एक अच्छे पुत्र के सभी गुण विद्यमान हैं।

पवन मेरी कक्षा में ही पढ़ता है। हम दोनों एक ही डेस्क पर बैठते हैं। वह हमेशा चित्त लगाकर पढ़ाई करता है। सभी शिक्षक उससे प्रसन्न रहते हैं। वह पढ़ाई में बहुत होशियार है। वह हर वर्ष परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करता है। सभी को विश्वास है कि वह बोर्ड की परीक्षा में स्कूल का नाम अवश्य उज्ज्वल करेगा। वह अपना गृहकार्य (होमवर्क) समय पर करता है और नियमित रूप से उसकी जाँच करवाता है। वह सदैव पुस्तकालय से पुस्तकें लेकर अपना ज्ञान बढ़ाता रहता है। मैं उसके नोट्स से काफी मदद लेता हूँ।

मेरा मित्र पवन बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। वह अपने लक्ष्य के प्रति अभी से सचेष्ट है। वह मुझे भी इस दिशा में प्रेरित करता रहता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बड़ा होकर वह अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेगा। पवन मेरे पड़ोस में ही रहता है। वह सदैव मधुर बोलता है। घमंड तो उसमें नाममात्र भी नहीं है। हम दोनों प्रातः प्रतिदिन सैर करने जाते हैं। दो-तीन किलोमीटर की सैर करने के पश्चात् हम बगीचे में व्यायाम करते हैं। फिर घर वापस आते हैं। हम शाम को दो घंटे एक साथ मिलकर पढ़ते हैं। उसके माता-पिता मुझे भी अपना पुत्र जैसा ही मानते हैं। हम दोनों के परिवारों में घनिष्ठ संबंध हैं।

मेरा मित्र पवन स्वभाव से बहुत अच्छा है। विनम्रता उसका गुण है। वह सदैव बड़ों का आदर-सम्मान करता है। पढ़ने के अलावा खेल-कूद _ में भी वह सदा आगे रहता है। हम दोनों स्कूल की क्रिकेट टीम में मिलकर खेलते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं। ___ मैं ईश्वर से उसकी दीर्घायु की कामना करता हूँ। मैं चाहता हूँ कि हमारी मित्रता सदैव बनी रहे।

#संबंधित :- Hindi Essay, Hindi Paragraph, हिंदी निबंध। 

  • आदर्श विद्यार्थी पर निबंध
  • मेरा प्रिय मित्र पर निबंध
  • “मेरा स्कूल”, “मेरी पाठशाला” पर निबंध
  • बाल दिवस पर निबंध
  • पुस्तक मेलों की उपयोगिता
  • पुस्तकालय पर निबंध
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध
  • हिंदी निबंध संग्रह Hindi nibandh sangrah
  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, भाषण, अनुच्छेद, 10 लाइन, Essay on independence Day

3 thoughts on “मेरा सच्चा मित्र पर निबंध”

BTS lOVERS RAISE YOUR HANDS

Bas yaar ads hata do aur point to point rakho extra add mat karo.

lovely essay it really helped me in my school work but there are a lot of ads for some reason please adhere to this.

Leave a Comment Cancel reply

Essay on 'my best friend ' in Hindi?

User Avatar

That would be very difficult. A lot of people in India (assuming you're sending this to someone in India) speak English. If your friend can only read and write in Hindi, then you would have to find someone who knows how to write in Hindi and also speak english. You can try Google translate at the least. Or, you can get real help from an indian friend's parents if you're serious. That would be my advice.

Writing an essay about a good friend in Hindi can be difficult if you are not fluent in Hindi. If you need help refer to a translator.

WikiAnswers do not provide essayes in Hindi.

Add your answer:

imp

Top Categories

Answers Logo

what i learned dating my best friends ex

Friends to Lovers: What I Learned Dating My Best Friend’s Ex

This writer had to learn a harsh lesson on love, friendship, and what she owed herself. Ultimately, she came out the other side with a deeper understanding of all three.

Boys weren’t interested in me in high school. It was 2008, and in a sea of thin, blonde, straight-haired girls in a small suburb of Long Island, I was brunette, curly haired, and couldn’t quite fit into the Abercrombie & Fitch clothes that my peers wore. I was different — which didn’t bode well in high school at that time — and there was no indication that Freddie Prinze Jr. or Heath Ledger was going to come sweep me off my feet. This was a fact I accepted early on in my life.

However, my best friend, Amy, did have boys interested in her. An Irish girl with brown hair and freckled skin, she had an aloof aura that seemed deliciously mysterious. Often chatting boys up on AIM instant messenger (does it get more early aughts than that?) or at basement parties, Amy could have a new beau whenever she wanted. I was there as her sidekick, helping her decipher a guy’s five-word texts or acting as her wingwoman, happy that I was invited to the parties in the first place.

Amy and I had been best friends ever since we started playing softball together (which was hosted by our town, not the high school). For five years, our parents were coaches — her dad was the head coach, and my mom was the bench coach — and we were the dynamic pitcher-catcher duo. Our families were close, and we would spend entire weekends at each other’s houses, sharing clothes, jewelry, and sickly sweet Victoria’s Secret body spray. She knew all my secrets, and I knew hers — we were simply inseparable.

But Amy also had a mean streak. She could be controlling and judgmental, becoming angry at even the smallest perceived slight against her. When she got this way, she wouldn’t hesitate to cut someone down with her words — in person or, mostly, over AIM. I made sure to always stay on her good side. She was my best friend, after all.

In the summer after we graduated high school, she met Derek through a friend of a friend. He was a year older than us, and having had a more tumultuous upbringing, he had street smarts that we privileged girls didn’t quite have. Though he wasn’t particularly handsome, he was funny and charming — you just couldn’t resist being pulled in.

We frequently drove her red Jetta to the local Taco Bell where he worked, and he would give us free nachos and cinnamon twists. During his late-night shifts, we hung out in the Taco Bell dining room and became friends with the rest of the staff like it was a big party. “ Maybe he can introduce you to one of his friends ,” Amy would say to me. I remember just feeling thrilled to have somewhere to go and enjoying the warmth and fun of Derek’s company.

Their relationship developed quickly over the next six weeks. He soon also became a fixture at her house, and now it was the three of us who were inseparable. The summer was filled with backyard parties and bonfires, shopping trips to the Smith Haven Mall, and enjoying half-priced appetizers at Applebee’s, capping off the day with night swimming in Amy’s pool. I spent virtually every day at Amy’s house, as did Derek, and every now and then I gave them space to be alone. But for the most part, they both wanted me around, and I loved it. I embraced a mediator role between them, with each confiding in their squabbles with the other to me, and I took this role seriously.

It never occurred to me that I might have feelings for Derek. I thought of him as another best friend, another piece to my puzzle. He made me laugh, and I felt light around him. Even though our group of friends often joked that it really should be me and Derek together, we’d both scrunch up our noses and shake our heads. “ No way ,” we would say. “ That would be like dating our sibling .”

As fall quickly approached, I knew our time together was coming to an end, as I was about to start my freshman year at the University of Rhode Island. I was the only person in my friend group who moved away, and at the time, it felt like tearing my body into pieces. I had big dreams — to become a writer or maybe a lawyer — and knew that this was my best opportunity to accomplish them. But a big part of me felt like I was betraying my friends by leaving them behind.

Amy, specifically, took my move very personally. Whenever I told her about a new friend I made at school, she would reply callously or with a pleading “But not as cool as your other friends, right?” My world felt like it was getting more expansive while hers stayed relatively the same: I was starting this big, new life with dorms and university courses, and she was working at the Walgreens in town, living with her parents, and going to community college. I had started to pull away, knowing that my friendships back home had undeniably changed in my departure.

Sometime before the end of the first semester, Amy broke up with Derek. “I’m just sick of him, really,” she said bluntly. I wasn’t surprised. She told me how they started fighting more and more, that she didn’t feel like being around him, that the relationship just wasn’t worth it. They were determined to stay friends — or at the very least, they didn’t want to destroy the friend group they had built.

But after the breakup, Derek started calling me every night and texting me every morning. Without Amy as a buffer anymore, we became closer than ever. It wasn’t romantic — I was mostly helping to console his ego, and he was helping me navigate the pressures of college and advising me on boys who were suddenly giving me attention. I often referred to Derek as my big brother, not thinking twice about answering a phone call from him even if I was at a party with another guy. Derek was my biggest source of solace.

pixelated broken heart on smart phone screens

When I saw Derek during winter break, though, things shifted. He started paying me more attention, putting his arm around me and finding reasons to be near me. He teased me endlessly, and every time I looked over at him, his gaze was fixed on me in a new way.

After my own bad breakup, Derek came up for a visit to comfort me. I gave him the full tour of the campus, proudly showing off my dorm, my class halls, the cafeteria. It was strange, but I felt my body become electric, and once night fell, we sat on a bench on the quad, chatting about one thing or another. He took a deep breath and turned to face me.

“I have to tell you something, and I don’t know what it means,” he said. I nodded, nervous about what was going to happen next.

“I love you, and I’m sorry if that ruins things, but you need to know.”

My mind was racing, and sweat started to pool around my neck. He was my best friend’s ex-boyfriend. How could I betray all the years of friendship with Amy? What would happen if this didn’t work out? Could I stand to lose them both? I knew I loved him in a very specific way, in a way I’d never felt with anyone else, but was that the type of love that fueled a relationship?

But in the face of love, or lust, or excitement, my body softened, and he leaned in, kissing me gently. After that, it was like a dam broke, and I allowed myself to fall deeply, irrevocably in love with him. He would make the long drive to Rhode Island almost every weekend, as it was a safe place where no one from home would see us. We spent entire days talking and laughing, forgetting to eat, forgetting to sleep. We found ourselves without boundaries, and we welcomed our newfound intimacy.

We decided to keep ourselves in a secluded, sparkly bubble for weeks, neither one of us wanting to tell anyone and burst it, fearing an end to our paradise. “It’s nobody’s business,” he told me. “They have nothing to do with how I feel about you.”

.css-14n8prh{margin:0rem;font-size:1.625rem;line-height:1.2;font-family:GTWalsheim,GTWalsheim-weightbold-roboto,GTWalsheim-weightbold-local,Helvetica,sans-serif;font-weight:bold;}@media(max-width: 48rem){.css-14n8prh{font-size:1.5rem;line-height:1.1;}}@media(min-width: 48rem){.css-14n8prh{font-size:1.5rem;line-height:1.1;}}@media(min-width: 64rem){.css-14n8prh{font-size:1.75rem;line-height:1.1;}}.css-14n8prh em,.css-14n8prh i{font-style:italic;font-family:inherit;}.css-14n8prh b,.css-14n8prh strong{font-family:inherit;font-weight:bold;} “I know now that I was reckless with myself, and with my relationships, and chose to believe a fantasy over what was right in front of me all along.

But I knew that I didn’t want to hide. I wanted to live out in the open, to walk the main street back home holding hands, stealing kisses at crosswalks. What would happen once we let the world in?

We decided to go public in April, a month before I was set to come home for summer break, and two months after our first kiss. I knew we had to let Amy know before we made it “Facebook official.” I told her the news in the most cowardly and regrettable way possible: over Facebook Messenger. Amy felt, understandably, betrayed. I, perhaps naively, thought that since I was in love with him, the betrayal wouldn’t feel so severe. I was wrong. “When you guys do eventually break up, which you will, don’t come crying to me,” she said, and then blocked me on Facebook.

One by one, friends in our group started to pull away from me. When I was home from summer break, I would find out on Facebook that they were at a party at Amy’s house, or bowling with Amy, or taking trips to Six Flags — all things we used to do together. I felt isolated and betrayed — shouldn’t my friends give me some benefit of the doubt? Or at least hear me out? I resigned myself to the fact that they clearly were moving on without me, and I should do the same. But the biggest blow was when Amy’s parents stopped returning my mom’s phone calls. We were no longer invited to barbecues with old softball teammates or their annual pool parties. It was clear: The friendship was over.

Months later, I started receiving texts from strange phone numbers, calling me a “fat slut” and a “homewrecker.” I couldn’t block them fast enough before another one would start. The harassment lasted for months, and any guilt I’d felt previously evaporated. The drama, social pressure, and long distance chipped away at our relationship, and it didn’t last much longer. A year in, toward the end of my sophomore year, I found out he cheated on me, and I decided that that was enough.

The breakup was ugly. There were shouting fits and unannounced visits to my dorm, an onslaught of messages and texts and calls. As explosively as it all began, our end was even more explosive, and it took almost six months for the breakup to stand firm. It felt impossible to grieve the friendship and the connection I’d never experienced before.

Oddly enough, I never ran into either Amy or Derek again. At least, not face-to-face. Amy reached out to me on Instagram about two years ago, reminiscing about old times. She lived in Michigan with her husband and two kids, and it was a polite and pleasant conversation — not as awkward as I had imagined it would be. In contrast, Derek sent messages over Facebook to me dozens of times over the years, wanting to reconnect and rekindle our friendship. Feeling indifferent about his efforts, I realized I didn’t have the desire to ever walk that path again.

I’ve often fluctuated about whether I regret this experience in my life. What would have happened if I’d never crossed that line with him? Was I a bad person, a bad friend, for choosing a boy over my best friend? Was I just desperate to be loved? The drama that he brought into my life, which I’d allowed to take hold of my personal center of gravity, outweighed the love and lightness I had felt earlier on. Though she was ultimately right about him, not once did I feel the desire to cry over him to Amy — I had grown beyond the boundaries of our friendship. But I know now that I was reckless with myself, and with my relationships, and chose to believe a fantasy over what was right in front of me all along.

As for Derek, I was naive enough to believe that “love conquered all.” I was so eager to be loved — to be noticed, to be wanted — that I disregarded the drama and red flags and allowed myself to revel in the thrill of it all. Wasn’t true love supposed to be dramatic? Now in my 30s, married to a man with whom I feel really seen , I’ve decided not to regret my first love. Of course, I regret hurting my friend, and I regret how clumsily I handled these matters of love and friendship, but if I hadn’t made those mistakes, if I hadn’t allowed myself to fall in love with the wrong person, I wouldn’t have known what it meant to be in love with the right person.

Farah Faye is the host of the Scrappy Reading Series , and is an emerging writer living in Brooklyn, New York with her husband and cat. She holds an MFA in Creative Nonfiction from Spalding University and her work has appeared in Business Insider, Medium, and her Substack, art monster magazine . You can find her on Instagram @whoisfarahfaye and @scrappyreadingseries .

friends to lovers what we risk in running away

7 Videos That Take Us Inside ‘Bridgerton’

behind ‘bridgerton’ — from script to screen themes

From Script to Screen: Themes

friends to lovers

Friends to Lovers: Roommates, Then Something More

all the times bridgerton spawned a trend

All the Times ‘Bridgerton’ Spawned a Trend

10 of our favorite a day in the life videos from bridgerton

10 Videos of “A Day in the Life” at Shondaland

behind ‘bridgerton’ — from script to screen process

From Script to Screen: Process

i fell for my coworker

Friends to Lovers: Two Coworkers Take a Leap

how the bridgerton stars got some rr after season three

How ‘Bridgerton’ Stars Got R&R After Season 3

7 social media accounts that lean into the bridgerton lifestyle

7 Influencers Leaning Into ‘Bridgerton’ Lifestyle

fun facts about bridgerton palaces

‘Bridgerton’ Palace Fun Facts

friends to lovers is this beloved trope not fit for reality

Friends to Lovers: Can This Romance Survive?

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi

इस लेख में हमने मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My Best Friend in Hindi) लिखा है। मेरे प्रिय मित्र पर निबंध कक्षा 4 से से कक्षा 9 परीक्षाओं में विभिन्न रूपों से पुचा जाता है।

Table of Contents

प्रस्तावना  (मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में My Best Friend Essay in Hindi)

मानव एक सामाजिक प्राणी है। जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोगों का होना अत्यंत आवश्यक है जिनसे हमें कुछ सीखने को मिलता हो।

जो अच्छे लोगों की संगति में रहते हैं वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे प्रत्येक पल को आनंदमई बनाते हैं।

पूरी दुनिया में माता-पिता तथा गुरु के बाद जीवन में एक अच्छा मित्र का साथ बहुत भाग्यवान लोगों को ही मिल पाता है। मित्र के होने से जीवन के दुखों को कम करने में बहुत मदद मिलती है।

इतनी बड़ी दुनिया में एक अच्छा मित्र ढूंढ पाना बहुत कठिन कार्य होता है, किंतु यदि एक सद्गुणी मित्र मिल जाये तो जीवन की काया पलट हो सकती है।

एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता, बल्कि वह हमेशा अपने मित्र की भलाई की बात ही सोचता है।

मेरा प्रिय मित्र कौन है? Who is My Best Friend in Hindi?

मित्रता दो या अधिक व्यक्तियों के बीच पारस्परिक भावनात्मक लगाव तथा सच्ची आत्मीयता से भरा संबंध होता है। सच्ची मित्रता एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है जिनमें किसी भी स्वार्थ और छल कपट का भाव नहीं होता।

ऐसे तो मेरे कई मित्र हैं लेकिन महेश मेरा प्रिय मित्र है। मैं और मेरा मित्र महेश एक ही विद्यालय में पढ़ाई करते  है।

मेरा मित्र स्वभाव से बहुत अच्छा है और वह पढ़ाई में भी होशियार है। हम दोनों एक साथ ही विद्यालय जाते हैं तथा अपना-अपना भोजन एक दूसरे के साथ बांटकर खाते हैं।

महेश हमेशा अपने बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करता है तथा उनकी इज्जत करता है। उसके साथ रहने के कारण मुझमें भी कई अच्छे गुण आने लगे हैं।

मेरा दोस्त हमेशा मेरी पढ़ाई में मदद करता है। जब कभी भी मुझे कोई प्रश्न नहीं आता तो वह बिना आनाकानी किए पूरे मन से मेरी मदद करता है।

वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और खुश रहता है, जिसके कारण उसे देखकर मुझे भी उत्साह मिलता है।

मेरा प्रिय मित्र पढ़ने में बहुत होशियार है और पूरी कक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है। वह इतना अच्छा है कि विद्यालय के सभी अध्यापक उसकी तारीफ करते हैं।

जब भी परीक्षा में मेरे कम अंक आते हैं तब मैं निराश हो जाता हूं, लेकिन वह मुझे हमेशा हौसला देता है और कभी ना हार मानाने  के लिए भरपूर प्रोत्साहन देता है।

मेरे प्रिय मित्र का परिवार My Best friend’s family in Hindi

मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है। उसके पिता का नाम अमित शर्मा तथा उसकी माता का नाम महिमा शर्मा है।

हम दोनों एक दूसरे के घर पर आते जाते रहते हैं। मैं जब भी महेश के घर पर जाता हूं तो उसके माता-पिता हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं।

मेरे घर में भी महेश को सभी लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं। इसलिए मेरी तरह मेरे परिवार को भी महेश बहुत अच्छा लगता है।

मेरे मित्र के पिताजी फल बेचने का कार्य करते हैं। टिफिन में कभी-कभी वह संतरे और आम जैसे कई फल लाता है जिसे हम दोनों मिल बांट कर खाते हैं।

महेश के पिताजी महीने में बहुत अधिक कमाई नहीं कर पाते हैं इसीलिए महेश कभी भी अपने पैसों को बेकार चीजों में खर्च नहीं करता है।

मेरे प्रिय मित्र का एक बड़ा भाई है जो एक इंजिनियर हैं और एक साधारण कंपनी में नौकरी करते हैं। उसका पूरा परिवार अत्यंत मृदुभाषी है।

महेश बहुत सहनशील है और वह प्रत्येक मुसीबत का डटकर सामना करता है। वह हमेशा बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करता है। जब कभी भी कोई वृद्ध सड़क पार नहीं कर पाता तो वह हमेशा उनकी सहायता करता है।

मेरे प्रिय मित्र का लक्ष्य My Best Friend’s Goal in Hindi

मेरा प्रिय मित्र अत्यंत परिश्रमी है और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करता है। उसका लक्ष्य एक डॉक्टर बनना है।

इसके अलावा वह खेलकूद में भी बहुत अच्छा है और पूरे स्कूल में जितनी भी स्पर्धा होती हैं उसमें वह अवश्य भाग लेता है।

वह ऊंचे कद तथा स्वस्थ शरीर और सांवले रंग का है। रोजाना सुबह उठकर व्यायाम करना उसकी दिनचर्या में आवश्यक रूप से होता है।

महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का कैप्टन है। उसने पिछले साल हुए स्पर्धा में हमारे विद्यालय को कई  पुरस्कार दिलवाए हैं।

पढ़ाई के साथ साथ वह सभी चीजों में बहुत ही अच्छा है इसीलिए विद्यालय के प्रधानाचार्य भी महेश को हमेशा  उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं।

मैं भी महेश की तरह एक डॉक्टर बनना चाहता हूं। इसी कारण से हम दोनों जो भी पढ़ाई करते हैं वह एक साथ करते हैं ताकि कि3सी भी परेशानी को साथ मिलकर सुलझाया जा सके।

मुझे मेरे मित्र पर बहुत गर्व है क्योंकि वह हमेशा मुझे सही राह दिखाता है। जब कभी भी मैं कुछ गलत कार्य करता हूं तो वह मुझसे मेरी शिकायत भी करता है और ऐसा न करने की सलाह देता है।

कहते हैं कि सच्चा मित्र ईश्वर के एक अमूल्य उपहार की तरह होता है, जो मुसीबत पड़ने पर हमेशा हमारा साथ देता है।

मेरे प्रिय मित्र की अच्छी आदतें My Best Friend’s Good Habbit in Hindi

मेरे प्रिय मित्र की कई अच्छी आदतें हैं, जिनसे हमेशा मुझे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है।

वह हमेशा अपने माता-पिता तथा शिक्षकों की इज्जत करता है। विद्यालय आने से पहले महेश हमेशा अपने माता-पिता का चरण स्पर्श करता है।

जब अध्यापक  महोदय कक्षा में पढ़ा रहे होते हैं तो वह हमेशा शांति से उनकी बातों को सुनता  है। मेरा प्रिय मित्र कभी भी किसी की भी बुराई नहीं करता है। यदि मैं ऐसा करता हूं तो वह मुझे डांटता है और दूसरों की बुराई करने से मना करता है।

मुझे महेश की सबसे अच्छी आदत यह लगती है कि वह हमेशा स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करता है। वह हमेशा अनुशासन का पालन करता है।

मेरे प्रिय मित्र की कुछ बुरी आदतें My Best Friend’s Bad Habbit in Hindi

ऐसे तो मेरे प्रिय मित्र में कई अच्छे गुण हैं लेकिन उसमें कुछ ऐसी बुरी आदतें हैं, जिन्हें वह सुधारने का प्रयास करता तो है लेकिन सुधार नहीं पता है।

पढ़ाई करते समय महेश अपने कामों में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे समय का ध्यान ही नहीं रहता है। कभी-कभी तो वह पढ़ते समय खाना-पीना भी भूल जाता है। यह आदत उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।

मेरा प्रिय मित्र अपने कामों को हमेशा नई चीजों को सीखने में लगाता है। इसलिए वह दूसरों के साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाता है। 

दूसरों के साथ घुलने मिलने से हमारा विकास होता है इसीलिए मैं उसे हमेशा दूसरों के साथ मिलकर मनोरंजन करने की सलाह देता हूं।

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन Best 10 Lines on My best Friend in Hindi

  • महेश मेरा प्रिय मित्र है और हम लोग बचपन से ही साथ में रहते हैं।
  • मेरा प्रिय मित्र पढ़ाई लिखाई में हमेशा मेरी सहायता करता है
  • महेश कभी भी दूसरों की पीठ पीछे बुराई नहीं करता और वह हमेशा मुझे भी ऐसा ना करने के लिए कहता है।
  • मेरा प्रिय मित्र अपने माता पिता और सभी बड़े लोगों की बहुत इज्जत करता है।
  • हमारे प्रिय विद्यालय में मेरा मित्र सबसे होशियार विद्यार्थी हैं जो हर वर्ष परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है।
  • महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का एक मुख्य खिलाड़ी है जो हर बार हमें जीताता है।
  • हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक तथा प्रधानाचार्य महेश की हमेशा तारीफ करते हैं
  • मेरा प्रिय मित्र मेरे घर के नजदीक ही रहता है।
  • मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है।
  •  महेश हमेशा मुझे अच्छी कहानियां सुनाता है जिन्हें सुनकर मुझे बहुत प्रोत्साहन मिलता है।

निष्कर्ष Conclusion 

इस लेख में आपने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My best friend in Hindi) पढ़ा। आशा है यह निबंध आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ हो। अगर यह निबंध आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

To revisit this article, visit My Profile, then View saved stories .

Image may contain: Text

As a Teenager in Europe, I Went to Nudist Beaches All the Time. 30 Years Later, Would the Experience Be the Same?

Image may contain Princess Antonia of Luxembourg Sandro Botticelli Art Painting Adult Person and Wedding

In July 2017, I wrote an article about toplessness for Vogue Italia. The director, actor, and political activist Lina Esco had emerged from the world of show business to question public nudity laws in the United States with 2014’s Free the Nipple . Her film took on a life of its own and, thanks to the endorsement from the likes of Miley Cyrus, Cara Delevingne, and Willow Smith, eventually developed into a whole political movement, particularly on social media where the hashtag #FreeTheNipple spread at lightning speed. The same year as that piece, actor Alyssa Milano tweeted “me too” and encouraged others who had been sexually assaulted to do the same, building on the movement activist Tarana Burke had created more than a decade earlier. The rest is history.

In that Vogue article, I chatted with designer Alessandro Michele about a shared memory of our favorite topless beaches of our youth. Anywhere in Italy where water appeared—be it the hard-partying Riviera Romagnola, the traditionally chic Amalfi coast and Sorrento peninsula, the vertiginous cliffs and inlets of Italy’s continuation of the French Côte d’Azur or the towering volcanic rocks of Sicily’s mythological Riviera dei Ciclopi—one was bound to find bodies of all shapes and forms, naturally topless.

In the ’90s, growing up in Italy, naked breasts were everywhere and nobody thought anything about it. “When we look at our childhood photos we recognize those imperfect breasts and those bodies, each with their own story. I think of the ‘un-beauty’ of that time and feel it is actually the ultimate beauty,” Michele told me.

Indeed, I felt the same way. My relationship with toplessness was part of a very democratic cultural status quo. If every woman on the beaches of the Mediterranean—from the sexy girls tanning on the shoreline to the grandmothers eating spaghetti al pomodoro out of Tupperware containers under sun umbrellas—bore equally naked body parts, then somehow we were all on the same team. No hierarchies were established. In general, there was very little naked breast censorship. Free nipples appeared on magazine covers at newsstands, whether tabloids or art and fashion magazines. Breasts were so naturally part of the national conversation and aesthetic that Ilona Staller (also known as Cicciolina) and Moana Pozzi, two porn stars, cofounded a political party called the Love Party. I have a clear memory of my neighbor hanging their party’s banner out his window, featuring a topless Cicciolina winking.

A lot has changed since those days, but also since that initial 2017 piece. There’s been a feminist revolution, a transformation of women’s fashion and gender politics, the absurd overturning of Harvey Weinstein’s 2020 rape conviction in New York, the intensely disturbing overturning of Roe v Wade and the current political battle over reproductive rights radiating from America and far beyond. One way or another, the female body is very much the site of political battles as much as it is of style and fashion tastes. And maybe for this reason naked breasts seem to populate runways and street style a lot more than they do beaches—it’s likely that being naked at a dinner party leaves more of a permanent mark than being naked on a glamorous shore. Naked “dressing” seems to be much more popular than naked “being.” It’s no coincidence that this year Saint Laurent, Chloé, Ferragamo, Tom Ford, Gucci, Ludovic de Saint Sernin, and Valentino all paid homage to sheer dressing in their collections, with lacy dresses, see-through tops, sheer silk hosiery fabric, and close-fitting silk dresses. The majority of Anthony Vaccarello’s fall 2024 collection was mostly transparent. And even off the runway, guests at the Saint Laurent show matched the mood. Olivia Wilde appeared in a stunning see-through dark bodysuit, Georgia May Jagger wore a sheer black halter top, Ebony Riley wore a breathtaking V-neck, and Elsa Hosk went for translucent polka dots.

In some strange way, it feels as if the trends of the ’90s have swapped seats with those of today. When, in 1993, a 19-year-old Kate Moss wore her (now iconic) transparent, bronze-hued Liza Bruce lamé slip dress to Elite Model Agency’s Look of the Year Awards in London, I remember seeing her picture everywhere and feeling in awe of her daring and grace. I loved her simple sexy style, with her otherworldly smile, the hair tied back in a bun. That very slip has remained in the collective unconscious for decades, populating thousands of internet pages, but in remembering that night Moss admitted that the nude look was totally unintentional: “I had no idea why everyone was so excited—in the darkness of Corinne [Day’s] Soho flat, the dress was not see-through!” That’s to say that nude dressing was usually mostly casual and not intellectualized in the context of a larger movement.

10 Years In, Amal Clooney Still Channels Bridal Fashion for Date Night

But today nudity feels loaded in different ways. In April, actor and author Julia Fox appeared in Los Angeles in a flesh-colored bra that featured hairy hyper-realist prints of breasts and nipples, and matching panties with a print of a sewn-up vagina and the words “closed” on it, as a form of feminist performance art. Breasts , an exhibition curated by Carolina Pasti, recently opened as part of the 60th Venice Biennale at Palazzo Franchetti and showcases works that span from painting and sculpture to photography and film, reflecting on themes of motherhood, empowerment, sexuality, body image, and illness. The show features work by Cindy Sherman, Robert Mapplethorpe, Louise Bourgeois, and an incredible painting by Bernardino Del Signoraccio of Madonna dell’Umiltà, circa 1460-1540. “It was fundamental for me to include a Madonna Lactans from a historical perspective. In this intimate representation, the Virgin reveals one breast while nurturing the child, the organic gesture emphasizing the profound bond between mother and child,” Pasti said when we spoke.

Through her portrayal of breasts, she delves into the delicate balance of strength and vulnerability within the female form. I spoke to Pasti about my recent musings on naked breasts, which she shared in a deep way. I asked her whether she too noticed a disparity between nudity on beaches as opposed to the one on streets and runways, and she agreed. Her main concern today is around censorship. To Pasti, social media is still far too rigid around breast exposure and she plans to discuss this issue through a podcast that she will be launching in September, together with other topics such as motherhood, breastfeeding, sexuality, and breast cancer awareness.

With summer at the door, it was my turn to see just how much of the new reread on transparency would apply to beach life. In the last few years, I noticed those beaches Michele and I reminisced about have grown more conservative and, despite being the daughter of unrepentant nudists and having a long track record of militant topless bathing, I myself have felt a bit more shy lately. Perhaps a woman in her 40s with two children is simply less prone to taking her top off, but my memories of youth are populated by visions of bare-chested mothers surveilling the coasts and shouting after their kids in the water. So when did we stop? And why? When did Michele’s era of “un-beauty” end?

In order to get back in touch with my own naked breasts I decided to revisit the nudist beaches of my youth to see what had changed. On a warm day in May, I researched some local topless beaches around Rome and asked a friend to come with me. Two moms, plus our four children, two girls and two boys of the same ages. “Let’s make an experiment of this and see what happens,” I proposed.

The kids all yawned, but my friend was up for it. These days to go topless, especially on urban beaches, you must visit properties that have an unspoken nudist tradition. One of these in Rome is the natural reserve beach at Capocotta, south of Ostia, but I felt a bit unsure revisiting those sands. In my memory, the Roman nudist beaches often equated to encounters with promiscuous strangers behind the dunes. I didn’t want to expose the kids, so, being that I am now a wise adult, I went ahead and picked a compromise. I found a nude-friendly beach on the banks of the Farfa River, in the rolling Sabina hills.

We piled into my friend’s car and drove out. The kids were all whining about the experiment. “We don’t want to see naked mums!” they complained. “Can’t you just lie and say you went to a nudist beach?”

We parked the car and walked across the medieval fairy-tale woods until we reached the path that ran along the river. All around us were huge trees and gigantic leaves. It had rained a lot recently and the vegetation had grown incredibly. We walked past the remains of a Roman road. The colors all around were bright green, the sky almost fluorescent blue. The kids got sidetracked by the presence of frogs. According to the indications, the beach was about a mile up the river. Halfway down the path, we bumped into a couple of young guys in fanny packs. I scanned them for signs of quintessential nudist attitude, but realized I actually had no idea what that was. I asked if we were headed in the right direction to go to “the beach”. They nodded and gave us a sly smile, which I immediately interpreted as a judgment about us as mothers, and more generally about our age, but I was ready to vindicate bare breasts against ageism.

We reached a small pebbled beach, secluded and bordered by a huge trunk that separated it from the path. A group of girls was there, sharing headphones and listening to music. To my dismay they were all wearing the tops and bottoms of their bikinis. One of them was in a full-piece bathing suit and shorts. “See, they are all wearing bathing suits. Please don’t be the weird mums who don’t.”

At this point, it was a matter of principle. My friend and I decided to take our bathing suits off completely, if only for a moment, and jumped into the river. The boys stayed on the beach with full clothes and shoes on, horrified. The girls went in behind us with their bathing suits. “Are you happy now? my son asked. “Did you prove your point?”

I didn’t really know what my point actually was. I think a part of me wanted to feel entitled to those long-gone decades of naturalism. Whether this was an instinct, or as Pasti said, “an act that was simply tied to the individual freedom of each woman”, it was hard to tell. At this point in history, the two things didn’t seem to cancel each other out—in fact, the opposite. Taking off a bathing suit, at least for my generation who never had to fight for it, had unexpectedly turned into a radical move and maybe I wanted to be part of the new discourse. Also, the chances of me going out in a fully sheer top were slim these days, but on the beach it was different. I would always fight for an authentic topless experience.

After our picnic on the river, we left determined to make our way—and without children—to the beaches of Capocotta. In truth, no part of me actually felt very subversive doing something I had been doing my whole life, but it still felt good. Once a free breast, always a free breast.

This article was originally published on British Vogue .

More Great Living Stories From Vogue

Meghan Markle Is Returning to Television

Is Art Deco Interior Design Roaring Back Into Style?

Kate Middleton and Prince William Share a Never-Before-Seen Wedding Picture

Sofia Richie Grainge Has Given Birth to Her First Child—And the Name Is…

The 10 Best Spas in the World

Never miss a Vogue moment and get unlimited digital access for just $2 $1 per month.

Vogue Daily

By signing up you agree to our User Agreement (including the class action waiver and arbitration provisions ), our Privacy Policy & Cookie Statement and to receive marketing and account-related emails from Vogue. You can unsubscribe at any time. This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

Democratic National Convention (DNC) in Chicago

Samantha Putterman, PolitiFact Samantha Putterman, PolitiFact

Leave your feedback

  • Copy URL https://www.pbs.org/newshour/politics/fact-checking-warnings-from-democrats-about-project-2025-and-donald-trump

Fact-checking warnings from Democrats about Project 2025 and Donald Trump

This fact check originally appeared on PolitiFact .

Project 2025 has a starring role in this week’s Democratic National Convention.

And it was front and center on Night 1.

WATCH: Hauling large copy of Project 2025, Michigan state Sen. McMorrow speaks at 2024 DNC

“This is Project 2025,” Michigan state Sen. Mallory McMorrow, D-Royal Oak, said as she laid a hardbound copy of the 900-page document on the lectern. “Over the next four nights, you are going to hear a lot about what is in this 900-page document. Why? Because this is the Republican blueprint for a second Trump term.”

Vice President Kamala Harris, the Democratic presidential nominee, has warned Americans about “Trump’s Project 2025” agenda — even though former President Donald Trump doesn’t claim the conservative presidential transition document.

“Donald Trump wants to take our country backward,” Harris said July 23 in Milwaukee. “He and his extreme Project 2025 agenda will weaken the middle class. Like, we know we got to take this seriously, and can you believe they put that thing in writing?”

Minnesota Gov. Tim Walz, Harris’ running mate, has joined in on the talking point.

“Don’t believe (Trump) when he’s playing dumb about this Project 2025. He knows exactly what it’ll do,” Walz said Aug. 9 in Glendale, Arizona.

Trump’s campaign has worked to build distance from the project, which the Heritage Foundation, a conservative think tank, led with contributions from dozens of conservative groups.

Much of the plan calls for extensive executive-branch overhauls and draws on both long-standing conservative principles, such as tax cuts, and more recent culture war issues. It lays out recommendations for disbanding the Commerce and Education departments, eliminating certain climate protections and consolidating more power to the president.

Project 2025 offers a sweeping vision for a Republican-led executive branch, and some of its policies mirror Trump’s 2024 agenda, But Harris and her presidential campaign have at times gone too far in describing what the project calls for and how closely the plans overlap with Trump’s campaign.

PolitiFact researched Harris’ warnings about how the plan would affect reproductive rights, federal entitlement programs and education, just as we did for President Joe Biden’s Project 2025 rhetoric. Here’s what the project does and doesn’t call for, and how it squares with Trump’s positions.

Are Trump and Project 2025 connected?

To distance himself from Project 2025 amid the Democratic attacks, Trump wrote on Truth Social that he “knows nothing” about it and has “no idea” who is in charge of it. (CNN identified at least 140 former advisers from the Trump administration who have been involved.)

The Heritage Foundation sought contributions from more than 100 conservative organizations for its policy vision for the next Republican presidency, which was published in 2023.

Project 2025 is now winding down some of its policy operations, and director Paul Dans, a former Trump administration official, is stepping down, The Washington Post reported July 30. Trump campaign managers Susie Wiles and Chris LaCivita denounced the document.

WATCH: A look at the Project 2025 plan to reshape government and Trump’s links to its authors

However, Project 2025 contributors include a number of high-ranking officials from Trump’s first administration, including former White House adviser Peter Navarro and former Housing and Urban Development Secretary Ben Carson.

A recently released recording of Russell Vought, a Project 2025 author and the former director of Trump’s Office of Management and Budget, showed Vought saying Trump’s “very supportive of what we do.” He said Trump was only distancing himself because Democrats were making a bogeyman out of the document.

Project 2025 wouldn’t ban abortion outright, but would curtail access

The Harris campaign shared a graphic on X that claimed “Trump’s Project 2025 plan for workers” would “go after birth control and ban abortion nationwide.”

The plan doesn’t call to ban abortion nationwide, though its recommendations could curtail some contraceptives and limit abortion access.

What’s known about Trump’s abortion agenda neither lines up with Harris’ description nor Project 2025’s wish list.

Project 2025 says the Department of Health and Human Services Department should “return to being known as the Department of Life by explicitly rejecting the notion that abortion is health care.”

It recommends that the Food and Drug Administration reverse its 2000 approval of mifepristone, the first pill taken in a two-drug regimen for a medication abortion. Medication is the most common form of abortion in the U.S. — accounting for around 63 percent in 2023.

If mifepristone were to remain approved, Project 2025 recommends new rules, such as cutting its use from 10 weeks into pregnancy to seven. It would have to be provided to patients in person — part of the group’s efforts to limit access to the drug by mail. In June, the U.S. Supreme Court rejected a legal challenge to mifepristone’s FDA approval over procedural grounds.

WATCH: Trump’s plans for health care and reproductive rights if he returns to White House The manual also calls for the Justice Department to enforce the 1873 Comstock Act on mifepristone, which bans the mailing of “obscene” materials. Abortion access supporters fear that a strict interpretation of the law could go further to ban mailing the materials used in procedural abortions, such as surgical instruments and equipment.

The plan proposes withholding federal money from states that don’t report to the Centers for Disease Control and Prevention how many abortions take place within their borders. The plan also would prohibit abortion providers, such as Planned Parenthood, from receiving Medicaid funds. It also calls for the Department of Health and Human Services to ensure that the training of medical professionals, including doctors and nurses, omits abortion training.

The document says some forms of emergency contraception — particularly Ella, a pill that can be taken within five days of unprotected sex to prevent pregnancy — should be excluded from no-cost coverage. The Affordable Care Act requires most private health insurers to cover recommended preventive services, which involves a range of birth control methods, including emergency contraception.

Trump has recently said states should decide abortion regulations and that he wouldn’t block access to contraceptives. Trump said during his June 27 debate with Biden that he wouldn’t ban mifepristone after the Supreme Court “approved” it. But the court rejected the lawsuit based on standing, not the case’s merits. He has not weighed in on the Comstock Act or said whether he supports it being used to block abortion medication, or other kinds of abortions.

Project 2025 doesn’t call for cutting Social Security, but proposes some changes to Medicare

“When you read (Project 2025),” Harris told a crowd July 23 in Wisconsin, “you will see, Donald Trump intends to cut Social Security and Medicare.”

The Project 2025 document does not call for Social Security cuts. None of its 10 references to Social Security addresses plans for cutting the program.

Harris also misleads about Trump’s Social Security views.

In his earlier campaigns and before he was a politician, Trump said about a half-dozen times that he’s open to major overhauls of Social Security, including cuts and privatization. More recently, in a March 2024 CNBC interview, Trump said of entitlement programs such as Social Security, “There’s a lot you can do in terms of entitlements, in terms of cutting.” However, he quickly walked that statement back, and his CNBC comment stands at odds with essentially everything else Trump has said during the 2024 presidential campaign.

Trump’s campaign website says that not “a single penny” should be cut from Social Security. We rated Harris’ claim that Trump intends to cut Social Security Mostly False.

Project 2025 does propose changes to Medicare, including making Medicare Advantage, the private insurance offering in Medicare, the “default” enrollment option. Unlike Original Medicare, Medicare Advantage plans have provider networks and can also require prior authorization, meaning that the plan can approve or deny certain services. Original Medicare plans don’t have prior authorization requirements.

The manual also calls for repealing health policies enacted under Biden, such as the Inflation Reduction Act. The law enabled Medicare to negotiate with drugmakers for the first time in history, and recently resulted in an agreement with drug companies to lower the prices of 10 expensive prescriptions for Medicare enrollees.

Trump, however, has said repeatedly during the 2024 presidential campaign that he will not cut Medicare.

Project 2025 would eliminate the Education Department, which Trump supports

The Harris campaign said Project 2025 would “eliminate the U.S. Department of Education” — and that’s accurate. Project 2025 says federal education policy “should be limited and, ultimately, the federal Department of Education should be eliminated.” The plan scales back the federal government’s role in education policy and devolves the functions that remain to other agencies.

Aside from eliminating the department, the project also proposes scrapping the Biden administration’s Title IX revision, which prohibits discrimination based on sexual orientation and gender identity. It also would let states opt out of federal education programs and calls for passing a federal parents’ bill of rights similar to ones passed in some Republican-led state legislatures.

Republicans, including Trump, have pledged to close the department, which gained its status in 1979 within Democratic President Jimmy Carter’s presidential Cabinet.

In one of his Agenda 47 policy videos, Trump promised to close the department and “to send all education work and needs back to the states.” Eliminating the department would have to go through Congress.

What Project 2025, Trump would do on overtime pay

In the graphic, the Harris campaign says Project 2025 allows “employers to stop paying workers for overtime work.”

The plan doesn’t call for banning overtime wages. It recommends changes to some Occupational Safety and Health Administration, or OSHA, regulations and to overtime rules. Some changes, if enacted, could result in some people losing overtime protections, experts told us.

The document proposes that the Labor Department maintain an overtime threshold “that does not punish businesses in lower-cost regions (e.g., the southeast United States).” This threshold is the amount of money executive, administrative or professional employees need to make for an employer to exempt them from overtime pay under the Fair Labor Standards Act.

In 2019, the Trump’s administration finalized a rule that expanded overtime pay eligibility to most salaried workers earning less than about $35,568, which it said made about 1.3 million more workers eligible for overtime pay. The Trump-era threshold is high enough to cover most line workers in lower-cost regions, Project 2025 said.

The Biden administration raised that threshold to $43,888 beginning July 1, and that will rise to $58,656 on Jan. 1, 2025. That would grant overtime eligibility to about 4 million workers, the Labor Department said.

It’s unclear how many workers Project 2025’s proposal to return to the Trump-era overtime threshold in some parts of the country would affect, but experts said some would presumably lose the right to overtime wages.

Other overtime proposals in Project 2025’s plan include allowing some workers to choose to accumulate paid time off instead of overtime pay, or to work more hours in one week and fewer in the next, rather than receive overtime.

Trump’s past with overtime pay is complicated. In 2016, the Obama administration said it would raise the overtime to salaried workers earning less than $47,476 a year, about double the exemption level set in 2004 of $23,660 a year.

But when a judge blocked the Obama rule, the Trump administration didn’t challenge the court ruling. Instead it set its own overtime threshold, which raised the amount, but by less than Obama.

Support Provided By: Learn more

Educate your inbox

Subscribe to Here’s the Deal, our politics newsletter for analysis you won’t find anywhere else.

Thank you. Please check your inbox to confirm.

essay my best friend hindi

essay my best friend hindi

  • Cast & crew

Nicole Kidman and Harris Dickinson in Babygirl (2024)

A high-powered CEO puts her career and family on the line when she begins a torrid affair with her much younger intern. A high-powered CEO puts her career and family on the line when she begins a torrid affair with her much younger intern. A high-powered CEO puts her career and family on the line when she begins a torrid affair with her much younger intern.

  • Halina Reijn
  • Nicole Kidman
  • Harris Dickinson
  • Antonio Banderas
  • 1 nomination

Nicole Kidman and Harris Dickinson in Babygirl (2024)

Top cast 38

Nicole Kidman

  • All cast & crew
  • Production, box office & more at IMDbPro

More like this

Blitz

The 2024 Festival Films You Need to Know

Production art

  • December 25, 2024 (United States)
  • United States
  • Netherlands
  • New York City, New York, USA (street scenes)
  • Man Up Film
  • See more company credits at IMDbPro

Technical specs

  • Runtime 1 hour 54 minutes

Related news

Contribute to this page.

Nicole Kidman and Harris Dickinson in Babygirl (2024)

  • See more gaps
  • Learn more about contributing

More to explore

Recently viewed.

essay my best friend hindi

IMAGES

  1. My best friend essay in hindi

    essay my best friend hindi

  2. Friendship Essay In Hindi

    essay my best friend hindi

  3. My Best Friend Essay in Hindi

    essay my best friend hindi

  4. Essay On My Best Friend In Hindi For Class 3

    essay my best friend hindi

  5. My Best Friend Essay In Hindi For Class 1

    essay my best friend hindi

  6. mera priya mitra nibandh

    essay my best friend hindi

COMMENTS

  1. मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

    मेरा अच्छा दोस्त पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend, Mera Achha Dost par Nibandh Hindi mein) मेरी सबसे अच्छी दोस्त पर निबंध - 1 (250 - 300 शब्द)

  2. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi

    मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi 10 lines ( 100 words ) 1. राहुल मेरा प्रिय मित्र है।. 2. हम पहली कक्षा से साथ-साथ पढ़ते आए हैं। तभी से हमारी ...

  3. मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

    मेरे प्रिय मित्र पर 100 शब्दों में निबंध (100 Words Essay On My Best Friend Nibandh) जब दो लोग गहरे स्तर पर जुड़ते हैं, तो वे मित्र बन जाते हैं और एक दूसरे के जीवन ...

  4. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

    Essay on My Best friend in Hindi Language In 1000 Words. सच्चा मित्र मिल जाने पर जीवन की राह आसान हो जाती हैं.एक सच्चा मित्र व्यक्ति को सदैव सही राह पर चलने के लिए ...

  5. Best Friend Essay : दोस्ती जैसे ...

    आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Best Friend Essay in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य निबंध से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage ...

  6. मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi

    मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On My Best Friend in 250 Words) मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend Essay in Hindi): सच्ची दोस्ती अनमोल होती है। हर किसी के जीवन में ...

  7. अच्छा दोस्त पर निबंध (A Good Friend Essay in Hindi)

    अच्छा दोस्त पर निबंध (A Good Friend Essay in Hindi) आजकल के दौर में यदि आपके पास एक ऐसा मित्र है, जिसे आपने सदैव अपनी आवश्यकता के दौरान अपने समीप पाया हो ...

  8. Mera Priya Mitra Essay in Hindi

    Mera Priya Mitra Essay in Hindi For class 4, 5, 6 (150 WORDS) मित्र वह व्यक्ति होता है जिसके साथ रहने से हम आनंदित हो। दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को एक सच्चे मित्र की ...

  9. An Essay On My Best Friend: मेरा प्रिय मित्र पर निबन्ध

    An Essay On My Best Friend ,मेरा प्रिय मित्र पर निबन्ध :इस दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्हें सच्चे और अच्छे दोस्त मिलते हैं। एक सच्चा दोस्त ईश्वरीय उपह

  10. मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  11. मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध

    मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध हिंदी में - मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध कक्षा 10, 11 और 12 के लिए - Essay writing on My Best Friend in Hindi - Essay on My Best Friend in hindi for Class 10, 11 and 12 Students and Teachers - My Best Friend Essay in Hindi for Class 10, 11 and 12 ...

  12. मेरा सच्चा मित्र पर निबंध

    मेरा सच्चा मित्र पर निबंध - Essay On My Best Friend In Hindi संकेत-बिंदु - भूमिका मित्र-एक अनमोल धन सच्चे मित्र की पहचान सच्ची मित्रता के उदाहरण उपसंहार मेरा मित्र / मेरा ...

  13. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

    मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi (700 Words) जितेंद्र मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। बचपन से ही हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते आए हैं। वह एक ...

  14. Essay on Friends in Hindi

    Essay on Friends in Hindi : इस बार दोस्त पर लिखें निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में. यह सच है कि "दोस्त परिवार हैं जिन्हें हम चुनते हैं"। एक सच्चा मित्र जीवन ...

  15. दोस्ती पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Friendship

    मैत्री पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Friendship Essay 10 Lines in Hindi) 1) मित्रता उन व्यक्तियों के बीच पारस्परिक बंधन है जो समान मानसिकता या विचार साझा कर सकते ...

  16. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

    sacha dost essay in hindi. sacha mitra essay in hindi. sacha mitra in hindi. मेरा प्रिय मित्र. यहां आपको मेरा प्रिय मित्र पर छोटे एवं बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best friend in Hindi) दिए गए है।.

  17. Essay on My Best Friend in Hindi मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

    You may be asked my friend essay in Hindi, essay on best friend in Hindi, my best friend in Hindi, mera priya mitra nibandh, sacha mitra par nibandh in Hindi, essay on friendship in Hindi and essay on true friendship in Hindi; but you need to answer same as under. The long my best friend essay in Hindi is defined in more than 500 words. Learn ...

  18. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

    तो ये था मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend essay in Hindi ). उम्मीद है की ये निबंध आपको पसंद आया होगा. ये निबंध को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न ...

  19. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay In Hindi)

    मेरा प्रिय मित्र पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On My Best Friend In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही ...

  20. परम् मित्र पर निबंध

    Essay on My Best Friend in Hindi : दोस्तों आज हमने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध लिखा है| ज़िन्दगी में सच्चे और अच्छे दोस्त का होना किसी अनमोल उपहार से कम ...

  21. मेरा सच्चा मित्र पर निबंध » हिंदी निबंध, Nibandh

    #संबंधित :- Hindi Essay, Hindi Paragraph, हिंदी निबंध। आदर्श विद्यार्थी पर निबंध; मेरा प्रिय मित्र पर निबंध "मेरा स्कूल", "मेरी पाठशाला" पर निबंध

  22. Essay on 'my best friend ' in Hindi?

    If your friend can only read and write in Hindi, then you would have to find someone who knows how to write in Hindi and also speak english. ... Essay on 'my best friend ' in Hindi? Updated: 8/19 ...

  23. Thoughtful Birthday Gift Ideas for Your Best Friend

    The best birthday gift ideas for best friend can be a pretty bracelet! From dainty chains to bold cuffs, you can find a bracelet that reflects your best friend's personality. For an extra special touch, consider personalised bracelets with their initials or a meaningful date engraved. It's a gift they can wear daily as a reminder of your bond.

  24. Friends to Lovers: What I Learned Dating My Best Friend's Ex

    Coworkers. Best friends. Roommates. Skeptics. In this ongoing personal-essay series on real-life friends-to-lovers stories, inspired by #Polin's season of Bridgerton, people regale us with the tale of how their friendship budded into something more and what came after.

  25. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi

    प्रस्तावना (मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में My Best Friend Essay in Hindi) मानव एक सामाजिक प्राणी है। जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे जीवन में ...

  26. Kolkata doctor's rape case: Parents remember daughter who was ...

    BBC Hindi spoke to the doctor's parents who remember their daughter as a clever, young woman who wanted to lead a good life and take care of her family. ... "At the age of 62, all my dreams ...

  27. As a Teenager in Europe, I Went to Nudist Beaches All the Time. 30

    Indeed, I felt the same way. My relationship with toplessness was part of a very democratic cultural status quo. If every woman on the beaches of the Mediterranean—from the sexy girls tanning on ...

  28. Fact-checking warnings from Democrats about Project 2025 and ...

    Vice President Kamala Harris, the Democratic presidential nominee, has warned Americans about "Trump's Project 2025" agenda — even though former President Donald Trump doesn't claim the ...

  29. Babygirl (2024)

    Babygirl: Directed by Halina Reijn. With Nicole Kidman, Harris Dickinson, Antonio Banderas, Sophie Wilde. A high-powered CEO puts her career and family on the line when she begins a torrid affair with her much younger intern.