Hindi Essays for Class 8: Top 10 Hindi Nibandhs

essay writing topics in hindi for class 8

List of popular essays for Class 8 students in Hindi Language!  

व्यायाम का महत्त्व पर निबन्ध | Essay on Importance of Exercise in Hindi

ग्रीष्म ऋतु की दोपहर पर निबन्ध | Essay on An Afternoon in Summer in Hindi

खेल-कूद का महत्त्व पर निबन्ध | Essay on Importance of Games and Sports in Hindi

एक क्रिकेट मैच पर निबन्ध | Essay on A Cricket Match in Hindi

लोकल ट्रेन में यात्रा पर निबन्ध |Essay on Journey in a Local Train in Hindi

पहली बारिश का अनुभव पर निबन्ध | Essay on Feeling of the First Rainfall in Hindi

शीत ऋतु (जाड़े की ऋतु) पर निबन्ध | Essay on Winter Season in Hindi

ADVERTISEMENTS:

शीत ऋतु की एक रात पर निबन्ध | Essay on A Winter Night in Hindi

पेड़-पौधों का महत्त्व पर निबन्ध | Essay on Importance of Plants and Trees in Hindi

मेरी पहली रेल यात्रा पर निबन्ध | Essay on My First Train Journey in Hindi

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 1

संसार के समस्त सुखों की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य पर ही निर्भर है । साथ ही हमारा स्वास्थ्य अच्छा हो इसके लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है । व्यायाम से शरीर सुगठित बनता है और मन प्रफुल्लित हो उठता है ।

व्यायाम शारीरिक एवं मानसिक ग्रंथियों के विसर्जन का एक बहुत उपयोगी माध्यम है । इस धरती पर विभिन्न जीव-जंतुओं का निवास है । सभी जीव-जंतु गति कर सकते हैं । यह गतिशीलता ही उन्हें स्वस्थ रखती है उनके जीवन को विकासमान बनाती है । व्यायाम इस गतिशीलता को बनाए रखने का एक साधन है ।

विभिन्न प्रकार के व्यायाम से हमारा रक्त संचार बढ़ता है, हमारी पेशियाँ मजबूत बनती हैं । साँस की गति बढ़ने से शरीर को अधिक ऑक्सीजन मिलता है रक्त शुद्ध हो जाता है । विभिन्न अंगों की निष्कियता दूर होती है तथा शरीर के अंदर एक नई स्फुर्ति एवं ताजगी आ जाती है ।

व्यायाम कई प्रकार के हैं । सुबह या शाम को तेज गति से भ्रमण करना भी एक अच्छा व्यायाम है । इस व्यायाम को सभी आयु वर्ग के व्यक्ति कर सकते हैं । बच्चे एवं युवा वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार की खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेकर अपना व्यायाम कर सकते हैं ।

साइक्लिंग, तैराकी, घुड़सवारी, दौड़ तथा व्यायामशाला में विभिन्न उपकरणों की सहायता से व्यायाम करने वाले अपने स्वास्थ्य को नच्छी दशा में वनाए रख सकते हैं । पुलिस तथा सेना के जवानों की नियमित कवायद होती है ताकि वे चुस्त एवं फुर्तीले बने रहें ।

जुड़ो, कराटे आदि भी व्यायाम करने के ही ढंग हैं । विद्यालयों में बच्चों से पी.टी. कराई जाती हे ताकि उनका शारीरिक विकास हो सके । एथलेटिक्स की सभी खेल स्पर्द्धाण्यूँ व्यायाम के उद्देश्य से परिपूर्ण होती हैं । यदि शरीर अच्छा है तो संसार के सभी सुख और समस्त वैभव हमारे काम के हैं ।

‘शरीर माद्यै खलु धर्मसाधनम्’ जिससे यह ज्ञात होता है कि शरीर रूपी साधन की अवहेलना नहीं की जानी चाहिए । यदि हम दिन-रात बैठे-बैठे ही अपना कार्य करते हैं तो इसका कुप्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर अवश्य पड़ेगा । मोटापा उच्च रक्तचाप मधुमेह शारीरिक दुर्बलता मानसिक शिथिलता पेट संबंधी बीमारियाँ शीघ्र थकावट आदि व्यायाम से दूर रहने के परिणाम हो सकते हैं ।

व्यायाम का महत्त्व न समझने वाले अनेक प्रकार की बीमारियों से युक्त हो सकते हैं । अत: हमारी काया निरोगी हो इसके लिए व्यायाम बहुत जरूरी है । आजकल युवाओं तथा बच्चों में व्यायाम के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है । पहले अखाड़े में कुश्ती खेलकर व्यायाम किया जाता था जिसमें ग्रामीण युवा बड़ी संख्या में भाग लेते थे ।

आजकल इन अखाड़ों का स्थान जिमखाने ने ले लिया है । यहाँ व्यायाम करने के अनेक साधन उपलब्ध होते हैं । इससे भी एक कदम आगे बढ़कर लोग योगासन की तरफ अधिक प्रवृत्त हुए हैं जिससे व्यक्ति का शरीर तो बलिष्ठ बनता ही है साथ-साथ उसका आत्मिक विकास भी होता है । चाहे किसी भी प्रकार का व्यायाम किया जाए इसमें नियमितता अवश्य होनी चाहिए । अनियमित व्यायाम से कुछ खास लाभ नहीं मिल पाता है ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 2

ग्रीष्म ऋतु की दोपहर सूर्यदेव के प्रचंड रूप का प्रतीक है । प्राणियों का कंठ सूखा जाता है पेड़-पौधे झुलस जाते हैं । आलस्य थकावट और उदासीनता सर्वत्र दिखाई देती है । मच्छर, मक्खी और क्षुद्र जीव-जंतु भी किसी कोने में किसी शीतल स्थान में आश्रय ग्रहण करने लगते हैं ।

ग्रीष्म ऋतु वैसे ही कष्टदायक है । उस पर ग्रीष्म की दुपहरी का तो कहना ही क्या ! भगवान् भास्कर आकाश के मध्य में स्थित होकर अपनी तीक्षा किरणें रूपी बाणों से सबको आहत कर देते हैं । धरती की तपन बढ़ रही है उसमें दरारें आ गई हैं । तारकोल की सड़कें पिघल रही हैं ।

धरती का जल पाताल की गहराई तक पहुँच गया है । घर के फर्श भी गरम हो गए हैं । खिड़की से गरम वायु का आता झोंका त्वचा को झुलसा रहा है । गरम हवा लू का रूप धारण कर न जाने कब किसे अपनी चपेट में ले ले ! छाया को भी छाया की आवश्यकता है ।

कवि बिहारीलाल कहते हैं:

“बैठि रही अति सघन बन पैठि सदन तन माँह । देखि दुपहरी जेठ की छाँहौं चाहति छाँह ।।”

मानव और पशु-पक्षी तो व्याकुल हैं ही, छाया भी आहत और दु:खी है । छाया को भी आश्रय चाहिए । पथिक भी जब जेठ की दुपहरी में पेड़ की छाया में कुछ देर विश्राम करते हैं तो उन्हें पूरा आराम नहीं मिल पाता । गरमी की दोपहर में एक ही माँग है – ठंडे पानी की ।

जल जितना शीतल हो उतना अच्छा । पानी कितना भी पीया जाय, संतुष्टि नहीं होती । सारा पानी पसीने के रूप में निकल जाता है । ऐसे में मजदूरों की क्या हालत होती होगी वर्णन नहीं किया जा सकता । पर उन्हें तो काम करना ही है । कच्ची ईंटें बनानी हैं भवन निर्माण करना है, रिकशा चलाना है आदि-आदि कितने ही काम करने हैं ।

पसीने से लथपथ प्यास से व्याकुल मजदूर पत्थर तोड़ ही रहा है । पेट की ज्वाला उसे दुपहरी में भी आराम नहीं करने दे रही । गरमी की दोपहर को तो झेलना ही है । पर कैसे बिजली के पंखे भी तो गरम हवा ही छोड़ रहे हैं । फिर भी पंखे से पसीने से रक्षा तो हो ही जाती है । शहरों के लोगों ने अपने घर कूलर लगा रखे हैं ।

अमीरों के घर पर ए.सी. लगे हुए हैं । महानगरों की भीषण गरमी से छुटकारा पाने के लिए परिवार सहित लोग पर्वतीय स्थलों में चले जाते हैं । मगर समर्थ नागरिक ही ऐसा कर सकते हैं । आम नागरिकों के लिए तो बरफू ही मिल जाय तो बहुत है ।

खीरा, ककड़ी, पुदीने का शरबत बेल का शरबत आदि ग्रीष्मकालीन दुपहरी के लिए किसी वरदान से कम नहीं । दोपहर की गरमी से बचने के लिए आम नागरिक अपना अधिकांश कार्य प्रात: या सायं ही निबटाते हैं । शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया जाता है ।

बहुत से कार्यालय भी सुबह से लेकर मध्याह्न तक खुले रहते हैं । यदि दोपहर में निकलना ही पड़े तो छाता लेकर या सिर पर तौलिया, टोपी या पगड़ी बाँधकर निकलते हैं । ग्रीष्म की दुपहरी कई दृष्टि से लाभप्रद भी है । खेतों में लगी फसलें पकती हैं ।

ककड़ी, खीरा, खरबूजा, तरबूज, आडू, आलूबुखारे आदि के अधिक उत्पादन के लिए दोपहर की कड़ी धूप लाभप्रद है । पेड़ों में लगे आमों को भी पकने का अवसर मिलता है । दोपहर की गरमी पर्वतों के हिम को पिघलाकर बहुत सी नदियों को सदानीरा बनाती है ।

समुद्र का जल वाष्पित होकर ऊपर उठता है जो कालांतर में मानसून का रूप धारण कर लेता है । मच्छरों एवं हानिकारक कीटाणुओं का सफाया हो जाता है । ग्रीष्म की दुपहरी प्रकृति का ही एक रूप है । हमें उसके इस भीषण रूप का भी स्वागत करना चाहिए ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 3

हमारे जीवन में खेल-कूद का अत्यधिक महत्त्व है । इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । यही कारण है कि सभी विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद के कार्यक्रमों को भी प्रधानता दी जाती है ।

वास्तव में मूल-कूद के बिना प्राप्त शिक्षा अधूरी ही है । हम लोग विभिन्न प्रकार के खेल खेलते हैं । कुछ खेल घर में या किसी कक्ष में खेले जा सकते हैं । शतरंज, वीडियो गेम्स, लूडो, कैरम आदि खेलों से हमारा मनोरंजन तो अवश्य होता है परंतु उचित व्यायाम नहीं हो पाता ।

अत: हमें इनडोर गेम्स के साथ-साथ कुछ आउटडोर गेम्स भी अवश्य खेलने चाहिए । क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बॉलीबाल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, कबट्टी आदि अनेक ऐसे खेल हैं जिनसे भरपूर व्यायाम होता है । मैदानों में खेले जाने वाले सभी खेल हमारे भीतर नया उत्साह एवं उमंग भर देते हैं ।

शरीर का रक्त-संचार तेज होता है जिससे हमें स्कूर्ति का अनुभव होता है । कई टीम आधारित खेल बच्चों तथा युवाओं में ‘समूह भावना’ या ‘टीम स्पीरिट’ का विकास करते हैं । इससे हमें पता चलता है कि यदि सामूहिक प्रयास किए जाएँ तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है ।

यदि मिलकर कोशिश की जाए तो राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है । खेल-कूद न केवल टीम भावना जगाते हैं अपितु आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ाते हैं । विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम अलग-अलग क्षेत्रों एवं देशों के व्यक्तियों से परिचय प्राप्त करते हैं । हमारा संपर्क बढ़ता है हम नई-नई बातों की जानकारी प्राप्त करते हैं ।

खेल-कूद के बिना जीवन जड़ हो जाता है । गतिशीलता के अभाव में तरह-तरह की छटाएं एवं ग्रंथियाँ जन्म लेती हैं । व्यक्ति की प्रतिभा का समुचित विकास नहीं हो पाता । हम वीरता साहस धैर्य सहयोग अनुशासन जैसे जीवन-मूल्यों से अपरिचित रह जाते हैं ।

खेल के विभिन्न नियमों के पालन के माध्यम से बच्चों को आरंभ से ही अनुशासन की शिक्षा मिलती रहती है । निशानेबाजी, घूँसेबाजी, साइक्लिंग, अश्वारोहण तथा एथलेटिक्स के खेलों के माध्यम से हमारे अंदर साहस वीरता तथा तन्मयता आती है ।

हम अपनी शक्ति का विकास कर उसका उचित उपयोग करना सीखते हैं । खेल-कूद एक ऐसा-क्षेत्र बनता जा रहा है जहाँ आजकल धन और यश दोनों का मिलन है । खिलाड़ी न केवल अपना अपितु अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करते हैं ।

सचिन तेंदुलकर, कपिलदेव, ध्यानचंद, विश्वनाथन आनंद, सानिया मिर्जा, महेश भूपति जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया में भारत का नाम ऊँचा किया है । खेल हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होते हैं । बच्चा खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीख लेता है । खेल-कूद हमारे सर्वांगीण विकास का एक मजबूत आधार स्तंभ है ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 4

पिछले माह मैं भारत और पाकिस्तान के मध्य कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहे तृतीय एकदिवसीय मैच देखने गया । बड़ा ही अविस्मरणीय दृश्य था । खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था ।

स्टेडियम में लगभग नब्बे हजार दर्शक थे । दिन-रात का मैच अपराह्न दो बजकर पंद्रह मिनट पर आरंभ हुआ । टॉस भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया । मैच का आरंभ हुआ ।

पारी की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग ने की । सहवाग ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपने मंसूबे साफ कर दिए । सहवाग और तेंदुलकर ने मिलकर पारी की अच्छी शुरुआत की और भारत के स्कोर को बिना कोई विकेट खोए पचपन तक पहुँचा दिया ।

परंतु शोएब अख्तर की एक खतरनाक गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में सहवाग लॉग ऑन बाउंड्री पर लपक लिए गए । इसके बाद सचिन भी पैंतीस रन बनाकर रन आउट हो गए । बाद में राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छी साझेदारी की और भारतीय स्कोर को दो विकेट पर एक सौ पचहत्तर तक पहुँचा दिया ।

धोनी शानदार अर्द्धशतक बनाकर जमे हुए थे परंतु राहुल स्लिप पर लपक लिए गए । धोनी भी इकसठ रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए । आगामी बल्लेबाजों युवराज और इरफान पठान ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए । रही-सही कसर हरभजन सिंह ने एक ही ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाकर पूरी कर दी ।

भारत की पारी पचास ओवर समाप्त होने पर सात विकेट पर 305 रन तक पहुँच गई । इस प्रकार भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था । जब पाकिस्तान की पारी आरंभ हुई तो भारत की ओर से जहीर खान और अगरकर ने गेंदबाजी की कमान सँभाली ।

जहीर खान को अपने दूसरे ओवर में पहली सफलता मिली तो भारतीय खिलाड़ी उछल पड़े । परंतु शाहिद अफरीदी और युसुफ योहाना ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को मजबूत आधार प्रदान किया । अफरीदी ने सत्तर रन बनाए जिसमें पाँच चौके और छह छक्के थे ।

ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम मजबूत स्थिति में पहुँच गई है परंतु अगरकर ने दो लगातार ओवरों में दो विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी । पाकिस्तानी टीम के कप्तान इंजमाम कुछ खास न कर सके और मात्र नौ रन बनाकर पैवेलियन लौट गए ।

इसके बाद हरभजन की घूमती गेंदों ने कमाल दिखाना शुरू किया । पाकिस्तान की पूरी टीम चौवालीस ओवर में दो सौ छप्पन रन बनाकर पैवेलियन लौट गई । सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर जीत की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी ।

दर्शकों का उत्साह भी चरम सीमा पर था । दर्शक मैच के दौरान तिरंगा लहराकर तथा तालियाँ बजाकर अपनी सार्थक भूमिका निभा रहे थे । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरभजन सिंह को प्रदान किया गया जिन्होंने तीन विकेट लिए थे तथा तीस रन भी बनाए थे ।

यह पुरस्कार पं. बंगाल के मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया । भारतीय कप्तान ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया । मैच समाप्त होने पर हम लोग खुशी-खुशी घर लौट आए । यह मैच मुझे लंबे समय तक याद रहेगा ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 5

भारत के नगरीय क्षेत्रों में लोकल ट्रेनों के चलने से स्थानीय निवासियों को काम-काज के स्थानों तक आने-जाने में बहुत मदद मिलती है । लोकल ट्रेन देश के प्राय: सभी भागों में स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए चलाए जाते हैं ।

इनका किराया प्राय: कम होता है जिससे मध्यवर्गीय तथा निर्धन वर्ग के यात्रियों को राहत मिलती है । जिन क्षेत्रों से होकर रेलमार्ग गुजरता है वहाँ के लोग स्थानीय रेल सेवाओं का भरपूर लाभ उठाते हैं ।परंतु लोकल ट्रेन की यात्रा हमेशा सुखदायी नहीं होती है ।

खासकर सुबह और शाम के समय इनमें अत्यधिक भीड़ होती है । यात्रियों से खचाखच भरी बोगियों में अच्छी तरह पैर रखने की जगह नहीं होती । विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी छात्र-छात्राएँ दूधवाले फेरीवाले सब्जीवाले आदि विभिन्न वर्गों के व्यक्ति अपने-अपने गंतव्य तक जाने के लिए सुबह के समय इन लोकल ट्रेनों की यात्रा करते हैं ।

इन दैनिक यात्रियों को लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है । ऐसी हालत में वृद्धों, महिलाओं और बच्चों के लिए इनमें यात्रा करना अत्यंत कठिन होता है । मुझे लोकल टेरन से यात्रा करने के कई अवसर प्राप्त हुए हैं । परंतु एक बार मुझे अत्यंत कष्टकारक अनुभव से गुजरना पड़ा ।

ट्रेन पर किसी तरह चढ़ तो गया परंतु कई मिनटों तक दरवाजे से ही लटकी हुई दशा में रहना पड़ा । आगे खड़े यात्री सरकने के लिए तैयार ही नहीं थे । किसी तरह बोगी में दाखिल हो गया परंतु एक पैर ही बोगी पर टिका था । यात्रियों का दवाब सभी ओर से था ।

कुछ यात्री मेरे पैर पर ही अपना पैर रखकर आगे बढ़ जाते थे । ऊपर से भयंकर गरमी और फव्वारे की तरह शरीर से छूटता पसीना । हमारी ट्रेन प्रत्येक पाँच-दस मिनट चलकर फिर से रुक जाती थी । छोटे से छोटे हाल एवं स्टेशन पर भी दस मिनट तक रुककर चलना इस टेरन की नियति बन गई थी ।

ट्रेन जब भी रुकती बोगी के अंदर बाहरी हवा का प्रवेश कम हो जाता था । सभी यात्रियों का गरमी के कारण बुरा हाल था । टेरन की रफ्तार अत्यंत धीमी थी । किसी तरह मैं डब्बे के मध्य भाग तक पहुँच गया । मुझे यहाँ तक पहुँचाने में पीछे खड़े यात्रियों के लगातार दिए जाने वाले धक्के का बहुत बड़ा योगदान था ।

परंतु यहाँ भी राहत नहीं थी । मूँगफली, चाय, पान-बीड़ी-सिगरेट, मसालेदार चने, ककड़ी, खीरा आदि बेचने वाले अपनी आक्रामक शैली में जब आगे बढ़ते तो खड़े हुए यात्रियों को हर बार अपनी पोजीशन बदलनी पड़ती थी । इस भयंकर गरमी में खीरा, ककड़ी तथा शीतल पेय खरीदने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी ।

इस यात्रा के दौरान मैंने कई बार खाली हुई सीट पर बैठने की चेष्टा की परंतु असफल ही रहा । मेरी तरह कई अन्य इस सीट के दावेदार थे । कई बार मुझे ‘लेडीज फर्स्ट’ के सिद्धांत के आधार पर खाली हुई सीट पर बैठने के स्वाभाविक अधिकार से वंचित होना पड़ा ।

कुछ दूरी पर खड़ा एक वृद्ध बार-बार बगल की सीट पर बैठे यात्रियों की ओर करुण नेत्रों से देख रहा था । परंतु उसके नेत्रों की भाषा समझकर किसी ने भी उसे नहीं बिठाया । कुछ यात्री सीट हथियाने की चेष्टा में बीच-बीच में आपस में लड़ भी बैठते थे ।

मैंने ‘संतोषम् परमं सुखम्’ वाले नीति वाक्य को ध्यान में रखकर खड़े रहकर ही लोकल टेरन की यह यात्रा पूरी करने का मन ही मन संकल्प ले लिया । लगभग अस्सी किलोमीटर की दूरी चार घंटे में तय करने के बाद ट्रेन ने मुझे मेरे गंतव्य स्टेशन तक पहुँचा दिया । इक्कीसवीं सदी की इस तेज रफ्तार ट्रेन को धन्यवाद देकर मैं धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेन से उतर गया ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 6

जून का आखिरी सप्ताह था । गरमी की छुट्टियाँ अब अपने अंतिम चरण में थीं । सूर्यदेव का कहर जारी था । लंबे पहाड़ से दिन काटे नहीं कट रहे थे । इस पर विद्युत विभाग की अनुकंपा थी कि बार-बार बिजली गुल हो रही थी ।

फ्रिज में रखा पानी ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा था क्योंकि बिजली उससे रूठी हुई थी । बरफ बेचने वालों की बन आई थी । घरवालों के आदेश पर मैं साइकिल पर सवार होकर डाकखाने की ओर चल पड़ा । दिन के ग्यारह बजे थे । कोलतार की सड़कें आग उगल रही थीं । शरीर से पसीने छूट रहे थे ।

जैसे-तैसे डाकघर पहुँचा । अभी मैं डाकखाने में ही था कि अचानक आँधी चलने लगी । धूल भरी हवाएँ आसमान में कुछ हल्के पदार्थों को भी उड़ाने लगीं । आसमान में अचानक बादल घिर आए । थोड़ी देर में पवन शांत हो गया तो मैं पोस्टकार्ड और लिफाफा जेब में रखकर साइकिल पर वापस घर लौटने के लिए सवार हो गया ।

अभी मैं बाजार में ही था कि मोटी-मोटी बूँदें तीव्र गति से बरसने लगीं । इस सुहाने मौसम ने मेरा मन आह्वादित कर दिया । यह मौसम की पहली बारिश थी । मैं भीगने लगा । वर्षा के थपेड़े सहते हुए साइकिल चलाना कठिन हो रहा था । मेरे कपड़े पूरी तरह भीग चुके थे । मैंने साइकिल रोक दी । एक दुकान के सामने साइकिल खड़ी कर मैंने दुकान के द्वार पर शरण ली ।

सड़कों पर भीड़ कम हो गई थी फिर भी कुछ लोग पहली बारिश का आनंद उठाते हुए भीगते चल रहे थे । सड़क पर पानी तेजी से बहने लगा । जब बौछारें कुछ कम हुईं तो मैंने साइकिल फिर से सँभाल ली । वहाँ रुकने से भी अधिक लाभ न था क्योंकि मेरे कपड़े पूरी तरह भीग रहे थे । डाकखाने से खरीदा हुआ पत्र भी लगभग तर हो चुका था ।

मैंने साइकिल की गति थोड़ी बढ़ा दी । मैं शीघ्र घर पहुँचकर कपड़े बदलना चाहता था । भयंकर गरमी की स्थिति से अचानक सरदी की स्थिति में आने वाले खतरे का भी मुझे आभास था । मुख्य सड़क से गली में अपनी साइकिल को मोड़ा तो देखा गली में अचानक काफी पानी भर आया है । जैसे-तैसे घर पहुँचा । कपड़े बदले । कपड़ों व पत्रों को सुखाने के लिए टेबल पर फैला दिया ।

बारिश अभी भी हो रही थी । कभी तेज तो कभी धीमी । मेढक अचानक टर्राने लगे । छत से पानी की मोटी धार गिर रही थी जिसने आँगन में गट्टा बना दिया था । मेरे छोटे भाई ने झटपट कागज की नाव बना ली और उसे पानी में छोड़ दिया । सब कुछ जो अभी सूखा-सूखा सा था अचानक गीला हो गया ।

मैंने सोचा अब बिजली रहे या जाए कोई परवाह नहीं पानी और मौसम तो तत्काल ठडा हो ही जाएगा । वर्षा थम गई । शीघ्र ही आसमान साफ हो गया परंतु कुछ बादल अभी भी सूरज से अठखेलियाँ खेल रहे थे । मेरे आँगन में अंगूर की लताएँ और कुछ पौधे थे । सब इस पहली वर्षा में नहाकर हरे-भरे प्रतीत हो रहे थे ।

आँगन के एक कोने में छोटे-छोटे मेढक उछल-कूद कर रहे थे । थोड़ी देर में मेरे कुछ मित्र आ गए । उन्होंने फुटबाल खेलने का आग्रह किया तो मैं झट तैयार हो गया । सुहावने मौसम में फुटबाल खेलना बहुत अच्छा लग रहा था । इस पहली बारिश के बाद सभी राहत की साँस ले रहे थे ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 7

उष्ण कटिबंधीय जलवायु वाले देश भारत में शीत ऋतु की अलग पहचान है । तापमान में गिरावट सर्द हवा और बरफीला मौसम इस ऋतु को अन्य ऋतुओं से अलग कर देता है ।

कुहरा कुहासा हिमपात और कंपित कर देने वाली सरदी की इस ऋतु में दिन की लंबाई काफी घट जाती है । शीत ऋतु में आनंदित होने से कई अवसर हैं । गरम भोजन का स्वाद खुली मंद धूप का आनंद, वस्त्र-परिधानों को धारण करने का सुख, बरफ के खेलों का लुत्फ और गरम जल से स्नान करने का आनंद उठाने के लिए यह ऋतु उत्तम ऋतु है ।

वर्षा की किचकिच अब नहीं । खलिहानों में खरीफ की पकी फसल को देखकर किसान खुश हो जाते हैं । काले मेघों की जगह रूई से सफेद मेघों और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल मन को भाता है । सरिता का जल इस ऋतु में निर्मल हो जाता है ।

मासों में प्रसिद्ध मास मार्गशीर्ष भी इसी ऋतु में आता है । फिर अत्यधिक सरदी वाला मास पौष और माघ आता है । फालुन में जाड़े का प्रकोप शांत होने लगता है । जाड़े की ऋतु में आग बड़ी प्रिय होती है । सूरज जब आग बरसाना कम कर देता है तो चूल्हे की आग का महत्त्व बढ़ जाता है ।

लोग सुबह-शाम अग्नि के पास बैठना पसंद करते हैं । लकड़ी, घास-फूस, पुआल, उपला आदि जलाकर गाँवों और शहरों में आग तापने वालों की कमी नहीं होती । आँख में धुआँ लगने के बावजूद हम लोग अग्नि के पास ही रहते हैं । आजकल बिजली है, हीटर है, वातानुकूलित यत्र भी हैं ।

रजाई, कंबल, ऊनी कपड़े, शाल कोट आदि निकाल लिए जाते हैं । फिर भी शीतलहरी कुछ वृद्धों एवं बीमारों के लिए यमदूत बन कर आ ही जाती है । सरदी में पर्वतीय क्षेत्रों की ठंड और शोभा बढ़ जाती है । पहले हिमपात की प्रतीक्षा में पर्यटक यहाँ इकट्ठा होने लगते हैं । बरफू पर फिसलने वालों की होड़ लग जाती है ।

ऊँची-नीची धरती पर पहाड़ों पर बरफू की चादर बिछ जाती है । तापमान शून्य से भी कई डिग्री नीचे चला जाता है । कई प्रसिद्ध मार्ग बरफ के जमाव के कारण बद हो जाते हैं । मैदानी क्षेत्रों में भी जाड़े का कहर कम नहीं होता । कोहरा छाता है तो दिन में भी अँधेरा सा हो जाता है ।

सूर्यदेव निस्तेज से हो जाते हैं । वाहनों से होने वाली दुर्घटनाएँ बढ़ जाती हैं । रेलों, वायुयानों के चलने के समय में परिवर्तन करना पड़ता है । कई उड़ानें रह कर दी जाती हैं । फसलों पर पाला पड़ता है तो काफी क्षति होती है । जाड़े की ऋतु में शाम होते ही लोग घर में कंबल-चादर ओढ़कर बैठ जाते हैं ।

पक्षी अपने घोंसलों में दुबके रहते हैं । कुत्ते ठंड के मारे विचित्र आवाजें देने लगते हैं । घरेलू पशुओं को भी ठंड लगती है, उन्हें भी अपने आश्रय-स्थल में रहना अच्छा लगता है । शीत ऋतु आलस्य की ऋतु है । प्रात: जल्दी उठना कठिन लगता है ।

शीत ऋतु में खाने-पीने का बड़ा आनंद है । जो खाया सो पच गया बदहजमी नहीं हुई । गरम-गरम रोटी, पराँठा, आलू-गोभी की गरम सब्जी आदि कितने ही पदार्थ जीभ को भाते हैं । इस ऋतु में सेब, संतरा, केला, चीकू आदि फल तथा टमाटर, मटर, गोभी, चुकंदर, मूली, सेम, आलू आदि सब्जियाँ खूब होती हैं ।

काजू बादाम मूँगफली अखरोट आदि मेवे इसी ऋतु में होते हैं । गाजर का हलवा काजू की बरफी, रेवड़ी, तिल के लट्टू, गुड़ आदि का स्वाद बहुत भाता है । किसान खरीफ की फसल काटकर खेतों में रबी की फसलें लगाते हैं । गेहूँ गन्ना चना मूँग मटर अरहर आदि की फसल खेतों में लहलहा उठती है ।

शीत ऋतु स्वास्थ्यप्रद ऋतु है । आयुर्वेद में वर्णित है कि शीत ऋतु में शरीर में भोजन का संचय होता है रक्त-बल बढ़ता है । शीत ऋतु में संचित पदार्थों का उपयोग शरीर पूरे वर्ष करता है । दीपावली छठ और मकर संक्रांति के त्योहार जाड़े की ऋतु की खुशी को कई गुणा बढ़ा देते हैं ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 8

दिसंबर का आखिरी सप्ताह था । इन दिनों सरदी काफी बढ़ गई थी । कश्मीर में भारी हिमपात हुआ था इस कारण उत्तर भारत के मैदानी भागों में भी काफी सरदी हो गई थी ।

न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस के आस-पास आ गया था । मेरे शहर के लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में घुस जाते थे । इन्हीं दिनों की एक रात हम सबके लिए बहुत ही कष्टदायक थी । सुबह से ही हल्की बूँदा-बाँदी हो रही थी । सूर्यदेव के दर्शन दिन भर नहीं हुए ।

अपराह्न चार बजे बारिश तो थम गई परंतु हवा में ठंडक काफी बढ़ गई थी । नियमानुसार मैं मैदान में क्रिकेट खेलने चला गया । ठंड के कारण बैट ठीक से नहीं पकड़ा जा रहा था । खेल में भाग-दौड़ के कारण हल्की गरमाहट आई लेकिन वापस घर पहुँचते ही फिर से सरदी हावी होने लगी ।

रास्ते में भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए थे । कई परिवारों के सदस्य मिलकर आग ताप रहे थें । सभी आपस में भीषण ठंड की चर्चा कर रहे थे । आज की स्थिति देखकर मैंने भी कुछ बेकार पड़ी लकड़ियाँ ढूँढ निकाली । इनमें फिाई का तेल डालकर अग्नि प्रज्वलित की ।

माँ-पिताजी दादा जी और हम भाई-बहन भी गोलाकार बैठकर आग तापने लगे । आखिर कब तक आग के निकट बैठा जा सकता था, हमने सभी खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर दिया और चादर-कंबल ओढ़ लिया । रात्रि के आठ बज गए थे हमें भूख भी लग रही थी ।

माँ खाना पकाने चली गई हालांकि आज उनका मन नहीं हो रहा था कि इतने ठंडे पानी का स्पर्श किया जाए । माँ के हाथ का गरमागरम खाना खाकर हम लोग सोने चले गए । पिताजी खाना खाकर नित्य कुछ देर टहलते थे पर आज की ठंड ने उंनकी भी हिम्मत पस्त कर दी थी । वे भी चुपचाप सो गए ।

मैं सो तो गया था पर रजाई के अंदर भी हल्की कँपकँपी हो रही थी । ठंडे हाथ-पाँव गरम होने का नाम ही नहीं ले रहे थे । मेरा पालतू कुत्ता एक कोने में बैठा ठंड से कु-कू कर रहा था । बाहर के कुत्तों के रोने की आवाजें रह-रहकर आ रही थीं ।

मनुष्य और पशु-पक्षी सरदी से ठिठुर रहे थे । उसी समय पहरे वाले ने दरवाजे पर सावधान रहने की दस्तक दी । मैंने सोचा, यह चोरों से सावधान रहने कह रहा है या सरदी से ! क्या चोरों को सरदी नहीं लगती जो वे इस कंपकंपाने वाली सरदी में चोरी करने घर से निकलेंगे !

कुछ देर बाद नींद आ गई । सुबह उठा तो देखा सूर्यदेव प्रकट हो रहे हैं । मैं मुँह-हाथ धोकर अखबार के पन्ने पलटने लगा । उसकी हेडलाइन थी – ‘तापमान शून्य से नीचे पहुँचा पाँच वर्षो का सबसे ठंडा दिन ।’ जाड़े की यह रात मेरे लिए अविस्मरणीय थी ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 9

मानव का अस्तित्व पेड़-पौधों पर ही निर्भर है । इतना ही नहीं पृथ्वी पर स्थित सभी जीवों के जीवन का आधार ये वनस्पतियाँ ही हैं । यदि पृथ्वी पर पेड़-पौधे न होते तो यह जीवन-शून्य और उजाड़ स्थान होता ।

चारों ओर एक वीरानी सी छाई होती । चाहे कोई भी युग हो, मानव सभ्यता के विकास में पेडू-पौधों का पर्याप्त महत्त्व रहा है । एक समय था जब मानव जंगलों में निवास करता था । फल-मूल खाकर अपना गुजारा करता था । पेड़ों के तले विश्राम करता था ।

पेड़ों की शाखाओं पर सोता था । बाद में उसने पेड़ों की लकड़ी से चाक बनाकर मिट्टी के बरतनों का निर्माण किया । उसने लकड़ी की ही गाड़ी स्लेज बनाई । भारतीय ग्रामीण जीवन का सदियों तक आधार बनी बैलगाड़ी लकड़ी की ही बनी थी । भारत के चिकित्सकों ने पेड़-पौधों पर आधारित चिकित्सा-विधि आयुर्वेद की खोज की ।

पेड़-पौधों से प्राप्त घास-फूस और लकड़ी से हमने घर बनाए इन्हें जलाकर खाना पकाया । वनस्पतियाँ कदम-कदम पर मानव को सहयोग देती रहीं । यहाँ तक कि मृत्यु के बाद जिस चिता पर मनुष्यों को जलाया जाता रहा है वह भी लकड़ी की ही निर्मित होती है ।

पेड़-पौधे वायु को प्रदूषण मुक्त रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं । जिस प्रकार महादेव गरल पीकर पचा गए उसी तरह वनस्पतियाँ कार्बन डाइऑक्साइड रूपी गरल पीकर जीव-जंतुओं को ऑक्सीजन रूपी प्राणदायी गैस भेंट करते हैं ।

भीषण गरमी में जबकि भयानक लू चलती है, पेड़-पौधे वातावरण को ठंडा रखने में तथा अपने आश्रित को ठंडी छाँव देने में बहुत मदद करते हैं । तरह-तरह के स्वादिष्ट फल जड़ी-बूटियाँ इमारती लकड़ी कपास गोंद रबड़ आदि भेंट कर ये हमारे जीवन को सुखमय बनाते हैं ।

कई पेड़-पौधों के पत्ते भी उपयोग में लाए जाते हैं । आम और केले के पत्ते पूजा-पाठ में काम आते हैं । तेंदू के पत्ते से बीड़ी तैयार की जाती है । खजूर, नारियल,ताड़ आदि के पत्तों से टोकरी, चटाई आदि वस्तुएँ बनाई जाती हैं ।

सोफा, झाड़ू, कागज, दियासलाई आदि विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में पेड़-पौधों का सर्वत्र उपयोग किया जाता है । पेड़-पौधों की उपयोगिता की गणना करना कठिन है । हमारा भोजन प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों पर ही निर्भर है ।

अधिकांश जीवों का भोजन वनस्पतियों से प्राप्त विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ ही हैं । विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों से सुसज्जित फुलवारी किसे आकर्षित नहीं करती । वन्य जीवों, कीटों, भँवरों, तितलियों, पक्षियों तथा सरीसृप जीवों का निवास-स्थान पेड़-पौधों के इर्द-गिर्द ही है ।

कलात्मक पौधे गहवाटिका की शोभा बढ़ाते हैं । बसंत पेड़-पौधों के बिना ऋतुराज नहीं कहलाता तथा वनस्पतियों के बगैर मयूरों का नृत्य भी फीका-फीका सा लगता । कोयल की कुक तथा भौंरों का गुंजार हरितिमा रहित वातावरण में बिलकुल अशोभनीय लगता ।

पेड़ न केवल पृथ्वी को हरा-भरा रखते हैं अपितु मेघों को आकर्षित कर वर्षा भी कराते हैं । ये बाढ़ तथा सूखे की स्थितियों को रोकने में भी योगदान देते हैं । अपनी जड़ों की मिट्टी को सख्ती से पकड़कर ये उपरिमृदा के संरक्षण मिट्टी के कटाव तथा भूस्फलन को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

पेड़-पौधों के महत्त्व को देखते हुए इनके संरक्षण का उपाय करना चाहिए । हमें इन्हें अधिक से अधिक संख्या में लगातार धरती के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखना चाहिए । वनों के निरंतर हो रहे कटाव को रोककर दुर्लभ होते जा रहे वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित रखा जा सकता है ।

इस समय जबकि दुनिया के लोग विकास की दौड़ में अपने पर्यावरण के प्रति उपेक्षा का भाव प्रदर्शित कर रहे हैं, पेड़-पौधों को लगाकर पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है ।

Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 10

मेरी पहली रेल यात्रा एक छोटे से स्टेशन जसीडीह से आरंभ होकर स्टील नगरी टाटा तक हुई थी । हम अपने निवास स्थान से बस द्वारा स्टेशन पहुँचे । मेरे साथ मेरे बड़े भाई एवं भाभी थीं ।

मेरे भाई साहब टाटा स्टील कंपनी में एकाउंटेंट थे । मैं उनके साथ टाटा भ्रमण पर जा रहा था । स्टेशन के बाहर यात्रियों की अच्छी-खासी संख्या थी । ऑटो रिकशा वाले स्टेशन से बाहर निकल रहे यात्रियों को अपनी ऑटो में बैठने का आग्रह कर रहे थे ।

कुली वर्ग के लोग यात्रियों का सामान सिर पर उठाए स्टेशन से बाहर निकल रहे थे या अंदर आ रहे थे । स्टेशन से बाहर खाने-पीने की कई दुकानें लगी हुई थीं । भाई साहब ने टाटा-पटना एक्सप्रेस के स्टेशन पहुँचने के समय की जानकारी ली । अभी हमारी ट्रेन आने में एक घंटे का समय था ।

हम अपने सामान के साथ टिकट बिक्री केंद्र की ओर बढ़ गए । वहाँ लोग टिकट खिड़कियों पर पंक्तिबद्ध खड़े थे । मैं भी भाई साहब के निर्देश पर यथेष्ट रकम लेकर पंक्ति में खड़ा हो गया । दस मिनट में टिकट खरीदने का कार्यक्रम पूरा हो गया ।

हम लोग जलपान गृह में हल्का नाश्ता कर प्लेटफॉर्म पर चले गए । प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन आकर रुकी थी इसलिए यहाँ यात्रियों के आने-जाने का ताँता लगा हुआ था । कुछ यात्रियों के पास इतना सामान था कि मानो वे पूरा घर ही उठाकर चले आए थे ।

प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने की हलकी-फुलकी वस्तुएँ बिक रही थीं । कई टिकट संग्राहक काला कोट पहने यहाँ विचरण कर रहे थे । रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी इधर-उधर चहलकदमी कर रहे थे । सफाई कर्मचारी प्लेटफॉर्म की सफाई कर रहे थे ।

शीघ्र ही हमारी ट्रेन के आने की सूचना प्रसारित कर दी गई । कुछ मिनटों में ट्रेन धड़धड़ाती हुई आ धमकी । हम लोग शीघ्रता से सामान्य श्रेणी के डब्बे में सवार हो गए । डब्बे में कुछ सीटें खाली थीं इसलिए हम लोग आराम से बैठ गए । टेरन चली और शीघ्र ही उसने रफ्तार पकड़ ली ।

मेरी खुशी का ठिकाना न रहा । मैं खिड़की के किनारे बैठकर निरंतर ओझल होते जा रहे दृश्यों का आनंद उठाने लगा । हरे-भरे खेतों, पहाड़ियों, नदियों आदि के दृश्य मुझे अत्यंत आकर्षित कर रहे थे । पल-पल नवीन दृश्यों को देखते हवा के ठंडे झोंके खाते हुए रेल से यात्रा करने का यह अनुभव अत्यंत सुखदायी प्रतीत हो रहा था ।

अब मेरा ध्यान डब्बे के अंदर गया । टिकट संग्राहक बारी-बारी से यात्रियों से टिकट माँग रहे थे । हमने भी अपना टिकट दिखाया । एक यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहा था । उसे जुर्माना भरना पड़ा । हम लोग आपस में हलकी-फुलकी बातचीत करते, मूँगफली, कच्चा चना, फल आदि खाते-पीते यात्रा का आनंद उठा रहे थे ।

डब्बे में यात्रियों का आना-जाना लगा ही रहता था । जिस स्टेशन पर टेरन रुकती तरह-तरह की वस्तुएँ बेचने वाले प्लेटफार्म से ही यात्रियों को आकर्षित करते थे । कुछ भिखारी भी यात्रियों के सामने हाथ फैलाकर रुपया-पैसा माँग रहे थे ।

एक विकलांग भिखारी के कटोरे में सिक्का डालकर मैंने उसे सतुष्ट किया । अब हमारी यात्रा की मंजिल आने वाली थी । हम लोग अपना सामान उठाकर दरवाजे तक आ गए । टेरन रुकते ही हम बारी-बारी से उतर गए । यहाँ के स्टेशन पर भी खासी भीड़ थी ।

मैं इस नवीन स्थान का अवलोकन करता हुआ जा रहा था । स्टेशन से बाहर निकलकर भाई साहब ने ऑटो रिकशा किराए पर लिया और हम लोग अपने गंतव्य की ओर चल पड़े । मेरी पहली रेल यात्रा कई नवीन अनुभवों से परिपूर्ण थी ।

Related Articles:

  • Hindi Essays for Class 9 Students: Top 10 Hindi Nibandhs
  • Hindi Essays for Class 7: Top 10 Hindi Nibandhs
  • Hindi Essays for Class 10: Top 20 Class Ten Hindi Essays
  • Hindi Nibandhs for School Students : Top 25 Hindi Nibandhs

NCERT Solutions for Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12

CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन

April 26, 2019 by Rama Krishna

CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 8 Hindi . Here we have given NCERT Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन.

अनुच्छेद लेखन भी कला है। किसी विषय पर सीमित शब्दों में अपने विचार लिखना ही अनुच्छेद लेखन है। यदि अनुच्छेद को ‘लघु निबंध’ कहा जाए तो गलत न होगा। इसमें शब्द सीमा के भीतर विषय-परिचय, वर्णन व निष्कर्ष लिखने होते हैं। इस प्रकार अनुच्छेद को निबंध का लघुतम रूप कहा जा सकता है। अनुच्छेद लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • अनुच्छेद की भाषा सरल होनी चाहिए।
  • भाषा संक्षिप्त, भाव प्रधान, अर्थपूर्ण और प्रभावोत्पादक होनी चाहिए।
  • कक्षा आठवीं 125-150 शब्द होनी चाहिए।
  • इसमें अनावश्यक विस्तार नहीं होना चाहिए।
  • इसमें शब्द-चयन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
  • वाक्यों में परस्पर संबंध होना चाहिए।

आवश्यकता हो तो मुहावरे या लोकोक्ति का प्रयोग कर विषय-वस्तु को और रोचक बनाया जा सकता है।

अनुच्छेद के कुछ उदाहरण

1. मीठी वाणी वाणी से ही सबकी पहचान होती है। इसीलिए किसी कवि ने ठीक ही कहा है ‘बोली एक अनमोल है जो कोई बोले जानि’ ‘हिए तराजू तोलि के तब मुख बाहर आनि’।

मनुष्य वाणी के द्वारा ही दूसरे को अपना मित्र या शत्रु बना लेता है। मीठी वाणी बोलने से आप अपने विरोधियों को भी अपने पक्ष में कर सकते हैं और इससे मन को शांति मिलती है। मीठी वाणी से मनुष्य समाज में सम्मान प्राप्त करता है। मीठा बोलकर लोगों का दिल जीत सकते हैं। मधुर वाणी से शत्रु का हृदय भी जीता जा सकता है। ‘वाणी’ मनुष्य का आभूषण है। संसार में सभी मनुष्य मीठी वाणी बोलें, तो परस्पर प्रेम और शांति से मिलकर रह सकेंगे। इसके माध्यम से समस्त संसार की समस्याओं का समाधान निकल पाएगा। इसीलिए किसी कवि ने कहा है कि- ‘मधुरवचन है औषधि, कटुक वचन है तीर’ मधुर वचन औषधि के समान होते हैं, जबकि कटु वचन तीर के समान।

2. मैं पर्यावरण रक्षक हूँ । प्रकृति से मनुष्य का अटूट संबंध रहा है। मानवीय विकास में प्रकृति की विशेष भूमिका रही है। मुझे इस बात की गंभीर चिंता रहती है कि यदि इसी प्रकार हम लोग पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते रहे तो इस पृथ्वी की क्या होगा? इस पृथ्वी को जिसे ‘माँ’ के रूप में देखते हैं, क्या अपने स्वार्थ के कारण ऐसे ही नष्ट हो जाएगी। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। अपने वजूद को बचाने के लिए इस पृथ्वी को हमें बचाना ही होगा। इस धरती माँ को बचाने के लिए अभी और कुछ करने का संकल्प लेना होगा। इन्हीं विचारों को लेकर हमने पर्यावरण संरक्षण समिति बनाई। अब हममें से प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण प्रेमी है। हम लोग अपने घर के आस-पास वातावरण को साफ सुथरा रखते हैं। कोई भी खुशी का अवसर हो, एक पौधा अवश्य लगाते हैं। हम सब उसकी देखभाल करते हैं। इस तरह हम लोग विश्व स्तर पर इस समस्या का समाधान कुछ न कुछ अवश्य निकालेंगे।

3. परिश्रम की महिमा परिश्रम सफलता की कुंजी है। यह सभी प्रकार की उपलब्धि तथा सफलता का आधार है। परिश्रमी व्यक्तियों ने मानव जाति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। परिश्रम से कठिन से कठिन काम भी आसान हो जाता है। मेहनत से जी चुराने वाला व्यक्ति आलसी बन जाता है। उसे जीवन में किसी प्रकार का लाभ नहीं होता। उसमें कार्य के प्रति उमंग, उत्साह और जोश नहीं होता। परिश्रमी व्यक्तियों ने वैज्ञानिक उन्नति में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। अपने परिश्रम के बलबूते मनुष्य अंतरिक्ष में जा चुका है। परिश्रमी व्यक्ति ही सदैव सफलता प्राप्त करता है। अतः हमें सभी कार्य सदैव परिश्रमपूर्वक करना चाहिए।

4. परीक्षा के दिन प्राचीन काल से ही परीक्षा की परंपरा चली आ रही है। ज्यों-ज्यों परीक्षा निकट आती है, त्यों-त्यों धड़कन तेज़ हो जाती है। हर काम में जल्दी लगी रहती है। परीक्षा हमें शत्रु की तरह दिखाई देती है। तनाव के कारण छात्रों को रातों में नींद नहीं आती। दिल काफ़ी बेचैन रहता है। चिंताएँ लगातार बनी रहती हैं। हर समय नींद में कापी और किताबों का सपना आता रहता है। यहाँ हमेशा भय बना रहता है कि कोई विषय में कमी न रह जाए। मानसिक तनाव में रहता है। जिनकी पूरी तैयारी रहती है वे तनावयुक्त रहते हैं। बच्चे सोचते है काश! ये परीक्षाएँ न होतीं, तो जीवन कितना सरल और सुखी होता।

5. भारतीय संस्कृति भारतीय संस्कृति का मूल ‘वैदिक संस्कृति है। यह संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। भारतीय संस्कृति पर अनेक धर्म, जाति, संप्रदाय, मत और आचार-विचारों का प्रभाव पड़ता गया। भारतीय संस्कृति में समाज के सभी पहलुओं पर विचार किया गया तथा व्यक्ति, परिवार, समाज से लेकर राष्ट्रीय उद्भव तक के विभिन्न मार्ग दिखाए गए। हमारी संस्कृति अपनी उदारता-सहिष्णुता के कारण आज भी विश्व को आकर्षित करती है। यहाँ विचारों की स्वतंत्रता है। ‘समन्वय की भावना भारतीय संस्कृति की विशेषता है। भारतीय संस्कृति आशावाद, धार्मिकता तथा अहिंसा की सबसे बड़ी समर्थक है।

6. जीवन में खेलकूद का स्थान जीवन की सफलता के लिए शारीरिक, मानसिक तथा मौलिक विकास का होना अति आवश्यक है। इसके लिए व्यायाम या खेल बहुत अनिवार्य है। खेलों से हम अनुशासन, संगठन, आज्ञा पालन, साहस, आत्मविश्वास तथा एकाग्रचितता जैसे गुणों को प्राप्त करते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम, खेलकूद आवश्यक है। प्राणायाम योगासन, दंड-बैठक आदि से शरीर की पुष्टि हो सकती है लेकिन इनसे भरपूर मनोरंजन नहीं होता है। दौड, कूद, खों-खों, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों में व्यायाम के साथ-साथ हमारी पूरा मनोरंजन भी होता है। खेलकूद से केवल हमारा शरीर की पुष्ट नहीं होता बल्कि खेल के मैदानों में आज्ञाकारिता, अनुशासन, धैर्य, संयम, सहिष्णुता, सहयोग, एकता, त्याग, जैसे गुण अनायास ही प्राप्त हो जाते हैं। खेलों से राष्ट्रीय एकता की भावना पुष्ट होती है। आज देश-विदेश में अनेक स्तरों पर खेलों का आयोजन होता है। प्रांतीय, राष्ट्रीय, राष्ट्रमंडलीय, एशियाई तथा ओलंपिक आदि खेलों का नियमित रूप से आयोजन होता रहता है।

More CBSE Class 8 Study Material

  • NCERT Class 8 Maths Solutions
  • Class 8 Science NCERT Solutions
  • NCERT Class 8 Social Science Solutions
  • NCERT English Class 8 Solutions
  • NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew
  • NCERT Solutions for Class 8 English It So Happened
  • Class 8 Hindi NCERT Solutions
  • Sanskrit NCERT Solutions Class 8

NCERT Solutions

We hope the given CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन will help you. If you have any query regarding CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

Free Resources

Quick Resources

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

  • Study Material

essay writing topics in hindi for class 8

500+ विषयों पर हिंदी निबंध – Essays in Hindi Topics & Ideas

निबंध लिखते समय, कई कॉलेज और हाई स्कूल के छात्रों को लेखक के ब्लॉक का सामना करना पड़ता है और एक निबंध के लिए विषयों और विचारों के बारे में सोचने का कठिन समय होता है। इस लेख में, हम विभिन्न श्रेणियों जैसे तर्कपूर्ण निबंध, प्रौद्योगिकी पर निबंध, 5 वीं, 6 वीं, 7 वीं, 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए पर्यावरण निबंध जैसे कई अच्छे निबंध विषयों को सूचीबद्ध करेंगे। निबंध विषयों की सूची सभी के लिए है – बच्चों से लेकर कॉलेज के छात्रों तक। हमारे पास निबंधों का सबसे बड़ा संग्रह है। एक निबंध और कुछ नहीं बल्कि एक सामग्री है जो लेखक या लेखक की धारणा से लिखी गई है। निबंध एक कहानी, पैम्फलेट, थीसिस, आदि के समान हैं। निबंध के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी प्रकार की भाषा का उपयोग कर सकते हैं – औपचारिक या अनौपचारिक। यह जीवनी, किसी की आत्मकथा है। निम्नलिखित 100 निबंध विषयों की एक महान सूची है। हम जल्द ही 400 और जोड़ेंगे!

Essays in Hindi Topics & Ideas

  • मोर पर निबंध – Essay on Peacock in Hindi
  • रोल मॉडल पर निबंध – Essay on Role Model in Hindi
  • जीवन पर निबंध – Essay on Life in Hindi
  • शिष्टाचार पर निबंध – Essay on Good Manner in Hindi
  • एकता में बल है पर निबंध – Essay on Unity is Strength in Hindi
  • स्वास्थ्य पर निबंध – Essay on Health in Hindi
  • होली पर निबंध – Essay on Holi in Hindi
  • मेक इन इंडिया पर निबंध – Essay on Make in India in Hindi
  • कैरियर पर निबंध – Essay on Career in Hindi
  • फुटबॉल पर निबंध – Essay on Football in Hindi
  • कल्पना चावला पर निबंध – Essay on Kalpana Chawla in Hindi
  • नरेंद्र मोदी पर निबंध – Essay on Narendra Modi in Hindi
  • वैश्विकरण या ग्लोबलाइजेशन पर निबंध – Essay on Globalization in Hindi
  • भारत की विरासत पर निबंध – Essay On Indian Heritage in Hindi
  • बिजली बचाओ पर निबंध – Save Electricity Essay in Hindi
  • संगीत पर निबंध – Essay on Music in Hindi
  • सूखा या अकाल पर निबंध – Essay on Drought in Hindi
  • इंदिरा गांधी पर हिन्दी निबंध – Indira Gandhi Essay in Hindi
  • खुशी पर निबंध – Essay on Happiness in Hindi
  • जवाहरलाल नेहरू पर निबंध – Jawaharlal Nehru Essay in Hindi
  • किसान पर निबंध – Essay on Farmer in Hindi
  • विज्ञान पर निबंध – Essay on Science in Hindi
  • जल का महत्व पर निबंध – Essay on Importance of Water in Hindi
  • Essay on Laughter is the Best Medicine in Hindi
  • Essay on Life in Village in Hindi – गांव में जीवन पर निबंध
  • ट्रैफिक जाम पर निबंध – Essay on Traffic Jam in Hindi
  • मेरे गाँव पर निबंध – Essay On My Village in Hindi
  • लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध – Essay on Lal Bahadur Shastri in Hindi
  • पर्यावरण पर निबंध – Environment Essay in Hindi
  • Essay on Sachin Tendulkar in Hindi – सचिन तेंदुलकर पर निबंध
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध – Rani Lakshmi Bai Essay in Hindi
  • क्रिकेट पर निबंध – Essay on Cricket in Hindi
  • मेरा शौक – रूचि पर निबंध | Essay on My Hobby in Hindi
  • डॉक्टर पर निबंध – Essay on Doctor in Hindi
  • खेल कूद का महत्व – Essay on Importance of Sports in Hindi
  • पेड़ों पर निबंध – Essay on Trees in Hindi
  • मानव अधिकार पर निबंध – Essay on Human Rights in Hindi
  • समयनिष्ठता पर निबंध – Essay on Punctuality in Hindi
  • क्रिसमस पर निबंध – Essay on Christmas in Hindi
  • शिक्षक पर निबंध – Essay on Teacher in Hindi
  • प्रकृति पर निबंध – Essay on Nature in Hindi
  • गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi
  • भारत में लोकतंत्र पर निबंध – Essay on Democracy in India
  • शहीद भगत सिंह पर निबंध – Bhagat Singh Essay in Hindi
  • इंटरनेट पर निबंध – Essay On Internet in Hindi
  • स्वामी विवेकानंद पर निबंध – Essay on Swami Vivekanand in Hindi
  • सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध – Subhash Chandra Bose Essay in Hindi
  • मदर टेरेसा पर निबंध – Mother Teresa Essay In Hindi
  • दोस्ती पर निबंध – Essay on Friendship in Hindi
  • कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi
  • देश भक्ति पर निबन्ध – Essay on Patriotism in Hindi
  • Artificial Intelligence Essay in Hindi – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निबंध
  • Sardar Vallabhbhai Patel Essay in Hindi – वल्लभ भाई पटेल निबंध
  • जनसँख्या पर निबंध – Population Essay in Hindi
  • जंक (फास्ट) फूड के नुकसान पर निबंध – Harmful Effects of Junk Food
  • ताजमहल पर निबंध – Essay on Tajmahal in Hindi
  • सड़क दुर्घटना पर निबंध – Essay on Road Accident in Hindi
  • मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध – My Favorite Teacher Essay in Hindi
  • पिता पर हिन्दी में निबंध – My Father Essay in Hindi
  • वायु प्रदूषण पर निबंध – Air Pollution Essay in Hindi
  • बरसात के दिनों पर निबंध – Essay on Rainy Days in Hindi
  • पृथ्वी बचाओ पर निबंध – Save Earth Essay in Hindi
  • मेरा सपना पर निबंध – My Dream Essay in Hindi
  • कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध – Female Foeticide Essay in Hindi
  • सुनामी पर निबंध – Tsunami Essay in Hindi
  • समय प्रबंधन पर निबंध – Essay on Time Management in Hindi
  • Save Water Save Life Essay in Hindi – जल बचाओ जीवन बचाओ
  • लोकतंत्र पर निबंध – Essay on Democracy in Hindi
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध – Save Environment Essay in Hindi
  • साइबर क्राइम पर निबंध – Essay on Cyber Crime in Hindi
  • Indian Culture and Tradition Essay in Hindi – भारतीय संस्कृति निबंध
  • My Aim of Life Essay in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध
  • Gender Equality Essay in Hindi – लिंग समानता पर निबंध
  • Essay on Health and Hygiene in Hindi – स्वास्थ्य और स्वच्छता निबंध
  • Essay on India in Hindi – भारत पर हिन्दी निबंध
  • 10 Lines on Mangalyaan in Hindi – मंगलयान पर 10 पंक्तियाँ
  • बैडमिंटन पर निबंध – Essay on Badminton in Hindi
  • माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध – Rabindranath Tagore Essay in Hindi
  • बाढ़ पर निबंध – Essay on Flood in Hindi
  • दशहरा पर निबंध – Essay on Dussehra in Hindi
  • स्वास्थ्य ही धन है निबंध – Health is Wealth Essay in Hindi
  • आर्यभट्ट पर निबंध – Essay On Aryabhatta in Hindi
  • सोशल मीडिया पर निबंध – Essay on Social Media in Hindi
  • Essay on My Ambition in Hindi – मेरे जीवन का उद्देश्य पर निबंध
  • बेहतर पर्यावरण के लिए ईंधन बचाने पर निबंध – Save Fuel Essay
  • ध्वनि प्रदूषण पर निबंध – Noise Pollution Essay in Hindi
  • गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi
  • शिक्षा पर निबंध – Education Essay in Hindi
  • टेलीविजन पर निबंध – Television Essay in Hindi
  • जल प्रदूषण पर निबंध – Essay On Water Pollution In Hindi
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबन्ध – Wonders of Science in Hindi
  • टेक्नोलॉजी पर निबंध – Essay on Technology in Hindi
  • ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है पर निबंध – Honesty is the Best Policy Hindi
  • मोबाइल फ़ोन पर निबंध – Essay on Mobile Phone in Hindi
  • Essay On Dowry System In Hindi – दहेज प्रथा पर निबंध
  • Science & Technology Essay Hindi – विज्ञान और तकनीकी निबंध
  • Essay on Rainy Season in Hindi – वर्षा ऋतु पर निबंध
  • Environmental Pollution Essay in Hindi – पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • Essay on Children’s Day in Hindi – बाल दिवस पर निबंध
  • Essay on Raksha Bandhan in Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध
  • Essay on Beti Bachao Beti Padhao – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध
  • Essay on Freedom Fighters in Hindi – स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध
  • Essay on My Favourite Book in Hindi – मेरी पसंदीदा पुस्तक पर निबंध
  • Essay on My Family in Hindi – मेरा परिवार पर निबंध
  • Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध
  • Essay on Surgical Strike in Hindi – सर्जिकल स्ट्राइक पर निबंध
  • Essay on Dog in Hindi – कुत्ता पर निबंध
  • Essay on Gandhi Jayanti in Hindi – गांधी जयंती पर निबंध
  • Corruption Essay in Hindi – भ्रष्टाचार पर हिन्दी में निबंध
  • Essay on Global Warming in Hindi – ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • पानी बचाओ पर निबंध – Essay on Save water in Hindi
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – APJ Abdul Kalam Essay in Hindi
  • आतंकवाद पर निबंध – Essay on Terrorism in Hindi
  • Essay on My Best Friend in Hindi – मेरा प्रिय मित्र निबंध
  • बेटी बचाओ निबंध – Save Girl Child Essay in Hindi
  • शिक्षक दिवस पर निबंध – Essay on Teachers Day in Hindi
  • पेड़ बचाओ पर निबंध – Essay on Save Trees in Hindi
  • गर्मी का मौसम पर निबंध – Essay On Summer Season in Hindi
  • विमुद्रीकरण पर निबंध – Essay on Demonetisation in Hindi
  • बाल मजदूरी पर निबंध – Essay on Child Labour in Hindi
  • Essay on My school in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध
  • Essay on GST in Hindi – गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) निबंध
  • Essay On Mahatma Gandhi In Hindi – महात्मा गांधी पर निबंध
  • 10 Lines on My teacher in Hindi – शिक्षक के बारे में 5 पंक्तियाँ
  • Women empowerment Essay in Hindi – महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • Essay on Diwali in Hindi – हिन्दी निबंध: दीपावली
  • प्रदूषण पर निबंध – Essay on Pollution in Hindi
  • स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi
  • Essay on Durga Puja in Hindi – दुर्गा पूजा पर शब्द निबंध

टेक्नोलॉजी पर निबंध

  • प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) पर निबंध
  • कंप्यूटर पर निबंध
  • विज्ञान का आश्चर्य पर निबंध
  • मोबाइल फोन पर निबंध
  • इंटरनेट पर निबंध
  • अखबार पर निबंध
  • विज्ञान पर निबंध

घटनाओं पर त्योहारों पर निबंध

  • दिवाली पर निबंध
  • स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • शिक्षक दिवस पर निबंध
  • गर्मी की छुट्टियां पर निबंध
  • क्रिसमस पर निबंध
  • बाल दिवस पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • Janmashtami पर निबंध
  • शिक्षा पर निबंध
  • शिक्षा का महत्त्व पर निबंध
  • शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए पर निबंध
  • शिक्षा में प्रौद्योगिकी का योगदान पर निबंध

प्रसिद्ध नेताओं पर निबंध

  • Mahatma Gandhi पर निबंध
  • एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • जवाहर लाल नेहरू पर निबंध
  • नेतृत्व पर निबंध
  • स्वामी विवेकानंद पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • रविंद्रनाथ टैगोर पर निबंध
  • Sardar Vallabhbhai Patel पर निबंध
  • सुभाष चंद्र बोस पर निबंध
  • अब्राहम लिंकन पर निबंध
  • मार्टिन लूथर किंग पर निबंध
  • Lal Bahadur Shashtri पर निबंध

पशु और पक्षियों पर निबंध

  • कुत्ता पर निबंध
  • सिंह पर निबंध
  • मोर पर निबंध
  • बिल्ली पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा पशु पर निबंध
  • तोता पर निबंध

निबंध विषय अपने बारे में

  • मेरा परिवार पर निबंध
  • मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध
  • मेरा शौक पर निबंध
  • मेरी माँ पर निबंध
  • मेरे पिता पर निबंध
  • मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध
  • जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा खेल – बैडमिंटन पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा खेल – निबंध पर निबंध
  • मेरा गाँव पर निबंध
  • मेरा घर पर निबंध
  • मेरा सपना पर निबंध
  • मेरी पसंदीदा पुस्तक पर निबंध
  • मेरी महत्वाकांक्षा पर निबंध
  • कैसे मैंने अपनी गर्मी की छुट्टी बिताई पर निबंध
  • मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध
  • मेरा स्कूल जीवन पर निबंध
  • मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध
  • मेरे पसंदीदा विषय पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन पर निबंध
  • माय फादर माय हीरो पर निबंध
  • मेरा बगीचा पर निबंध
  • खुद पर निबंध
  • मेरा स्कूल पुस्तकालय पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा लेखक पर निबंध
  • गर्मियों की छुट्टी के लिए मेरी योजना पर निबंध
  • मेरा स्कूल पर निबंध
  • मित्रता पर निबंध

पर्यावरण और प्रकृति पर आधारित निबंध विषय

  • प्रदूषण पर निबंध
  • वैश्विक तापमान पर निबंध
  • जंगलों को बचाएं पर निबंध
  • वातावरण पर निबंध
  • पृथ्वी को बचाओ पर निबंध
  • वायु प्रदुषण पर निबंध
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • जल प्रदूषण पर निबंध
  • जल बचाओ पर निबंध
  • बारिश का मौसम पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • प्रकृति पर निबंध
  • पेड़ पर निबंध
  • वृक्षों का महत्व पर निबंध
  • सर्दियों का मौसम पर निबंध
  • बारिश का दिन पर निबंध
  • वनों की कटाई पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदा पर निबंध
  • बाढ़ पर निबंध
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध
  • गर्मी का मौसम पर निबंध
  • पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त पर निबंध
  • पानी पर निबंध

नीतिवचन पर आधारित निबंध विषय

  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध
  • समय में एक सिलाई नौ बचाता है पर निबंध
  • एक सेब एक दिन डॉक्टर को दूर रखता है पर निबंध
  • जहां इच्छा है, वहां रास्ता है पर निबंध
  • समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते पर निबंध

6 वीं, 7 वीं, 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए निबंध विषय

  • ध्वनि प्रदूषण पर निबंध
  • देश प्रेम पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • संगीत पर निबंध
  • समय और ज्वार कोई नहीं के लिए प्रतीक्षा करें पर निबंध
  • विज्ञान और तकनीक पर निबंध
  • खेलो का महत्व पर निबंध
  • खेल और क्रीड़ा पर निबंध
  • खेल पर निबंध
  • समय प्रबंधन पर निबंध
  • स्वच्छता, भक्ति से भी बढ़कर है पर निबंध
  • स्वच्छता पर निबंध
  • रोम एक दिन में नहीं बना था पर निबंध
  • भूकंप पर निबंध
  • फ़ुटबॉल पर निबंध
  • ख़ुशी पर निबंध पर निबंध
  • सफलता पर निबंध
  • बेरोजगारी पर निबंध
  • स्वच्छ भारत पर निबंध
  • गाय पर निबंध
  • स्वयं का विवरण दें पर निबंध
  • हाथी पर निबंध
  • भारत के त्यौहार पर निबंध
  • जंगल पर निबंध
  • Ganesh Chaturthi पर निबंध
  • स्वस्थ भोजन पर निबंध
  • जल का महत्व पर निबंध
  • जंक फूड पर निबंध
  • जीएसटी पर निबंध
  • प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध
  • फैशन पर निबंध
  • पुस्तकें पर निबंध
  • चिकित्सक पर निबंध
  • आबादी पर निबंध
  • समय का मूल्य पर निबंध
  • ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है पर निबंध
  • Gandhi Jayanti पर निबंध
  • आजादी पर निबंध
  • मानवाधिकार पर निबंध
  • ज्ञान ही शक्ति है पर निबंध
  • समलैंगिक विवाह पर निबंध
  • बचपन की यादें पर निबंध
  • साइबर अपराध पर निबंध
  • राजनीति पर निबंध
  • समय पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • किसान पर निबंध
  • खाना पर निबंध
  • Kalpana Chawla पर निबंध
  • समय की पाबंदी पर निबंध
  • Rani Lakshmi Bai पर निबंध
  • प्रेरणास्रोत पर निबंध
  • वसंत ऋतु पर निबंध
  • पर्यटन पर निबंध
  • अनेकता में एकता पर निबंध
  • कृत्रिम होशियारी पर निबंध
  • ऑनलाइन खरीदारी पर निबंध
  • आदर करना पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध
  • चुनाव पर निबंध
  • डाकिया पर निबंध
  • स्वस्थ जीवनशैली पर निबंध
  • छुट्टी का दिन पर निबंध
  • भारतीय शिक्षा प्रणाली पर निबंध
  • बचपन पर निबंध
  • आपदा प्रबंधन पर निबंध
  • पर्यावरण के मुद्दें पर निबंध
  • स्वतंत्रता सेनानी पर निबंध
  • बगीचा पर निबंध
  • दादा दादी पर निबंध
  • बेहतर पर्यावरण के लिए ईंधन बचाओ पर निबंध
  • समाचार पत्र का महत्व पर निबंध
  • Lal Bahadur Shastri पर निबंध
  • Raksha Bandhan पर निबंध
  • टीम वर्क पर निबंध
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध
  • बैडमिंटन पर निबंध
  • Narendra Modi पर निबंध
  • ईमानदारी पर निबंध
  • धर्म क्या है पर निबंध
  • परोपकार घर से आरंभ होती है पर निबंध
  • पैसे पर निबंध
  • ट्रेन से यात्रा पर निबंध
  • आदर्श छात्र पर निबंध
  • जल बचाओ पृथ्वी बचाओ पर निबंध
  • पुनर्चक्रण पर निबंध
  • भारतीय किसान पर निबंध
  • भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर निबंध
  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध
  • मृत्यु दंड पर निबंध पर निबंध
  • कॉलेज का जीवन पर निबंध
  • प्राकृतिक संसाधन पर निबंध
  • साथियों का दबाव पर निबंध
  • प्रेरणा पर निबंध
  • पोषण बनाम प्रकृति पर निबंध
  • रोमियो और जूलियट पर निबंध
  • पीढ़ी का अंतर पर निबंध
  • Makar Sankranti पर निबंध
  • भारत का संविधान पर निबंध
  • बालिका शिक्षा पर निबंध
  • परिवार का महत्व पर निबंध
  • स्वतंत्रता दिवस का महत्व पर निबंध
  • प्रतिभा पलायन पर निबंध
  • अपना वहि जॊ आवे काम पर निबंध
  • काम बोलता है बातें नहीं पर निबंध पर निबंध
  • हर चमकती चीज सोना नहीं होती पर निबंध
  • Bhagat Singh पर निबंध
  • Demonetization पर निबंध
  • कृषि पर निबंध
  • क्रिकेट पर निबंध
  • हॉकी पर निबंध
  • अनुशासन पर निबंध
  • अनुशासन का महत्व पर निबंध
  • जऩ संखया विसफोट पर निबंध
  • दरिद्रता पर निबंध
  • भारत में गरीबी पर निबंध
  • मोबाइल फोन का उपयोग पर निबंध
  • पानी की कमी पर निबंध
  • रेल यात्रा पर निबंध
  • भूमि प्रदुषण पर निबंध पर निबंध
  • पर्यावरण संरक्षण पर निबंध
  • भारतीय सेना पर निबंध
  • इंटरनेट का उपयोग पर निबंध
  • चिड़ियाघर पर निबंध
  • संतुलित आहार पर निबंध
  • रक्त दान पर निबंध
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध
  • दशहरा निबंध पर निबंध
  • ऊर्जा सरंक्षण पर निबंध
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध
  • रेलवे स्टेशन पर निबंध
  • सचिन तेंडुलकर पर निबंध
  • सुनामी पर निबंध
  • स्वास्थ्य और सफ़ाई पर निबंध
  • वन का महत्व पर निबंध
  • Indira Gandhi पर निबंध
  • हंसी बेहतरीन दवा है पर निबंध
  • बास्केटबाल पर निबंध
  • कैरियर के लक्ष्यों पर निबंध
  • शादी पर निबंध
  • मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध
  • पानी बचाओ जिंदगी बचाओ पर निबंध
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध
  • छुट्टी पर निबंध
  • बागवानी पर निबंध
  • शीतकालीन अवकाश पर निबंध
  • मिट्टी प्रदूषण पर निबंध
  • आलोचना पर निबंध
  • इंडिया गेट पर निबंध
  • हरेक निराशा में भी एक उम्मीद की किरण होती है पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति और परंपरा पर निबंध
  • एकता में बल है पर निबंध
  • एकता विविधता है पर निबंध
  • वन्यजीव संरक्षण पर निबंध
  • जानवरो के प्रति क्रूरता पर निबंध
  • गूगल पर निबंध
  • नेल्सन मंडेला पर निबंध
  • चूहों और पुरुषों की पर निबंध
  • अंग दान पर निबंध
  • एक बड़े शहर में जीवन पर निबंध
  • आचार विचार पर निबंध पर निबंध
  • भारत में लोकतंत्र पर निबंध
  • सूखा पर निबंध
  • व्यवसाय पर निबंध
  • कचरा प्रबंधन पर निबंध
  • जैव विविधता पर निबंध
  • वनीकरण पर निबंध
  • आर्यभट्ट पर निबंध
  • कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध
  • जंक फूड के हानिकारक प्रभाव पर निबंध
  • बारिश के पानी का संग्रहण पर निबंध
  • बिजली बचाओ पर निबंध
  • सोशल मीडिया पर निबंध
  • सामाजिक नेटवर्किंग साइट पर निबंध
  • अखंडता पर निबंध
  • टालमटोल पर निबंध
  • एक भारतीय गांव में जीवन पर निबंध
  • बड़ा शहर में जीवन पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • कैंसर पर निबंध
  • विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध
  • ग्रीनहाउस प्रभाव पर निबंध
  • एकता की मूर्ति पर निबंध
  • ट्रैफ़िक जाम पर निबंध
  • Beti Bachao Beti Padhao पर निबंध
  • अच्छे शिष्टाचार का महत्व पर निबंध
  • अच्छी आदतें पर निबंध
  • लाल किला पर निबंध
  • एकता पर निबंध
  • साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • हरित क्रांति पर निबंध
  • स्वास्थ्य और तंदुस्र्स्ती पर निबंध
  • भारत पर निबंध
  • अतुल्य भारत पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • बाघ बचाओ पर निबंध
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर निबंध
  • ट्रिपल तालक पर निबंध
  • एक अच्छा दोस्त पर निबंध
  • हमारे जीवन में दोस्तों का महत्व पर निबंध
  • जवानी पर निबंध
  • क्या प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगना चाहिए पर निबंध
  • राष्ट्रवाद पर निबंध
  • ज्ञान पर निबंध
  • यातायत नियम पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर निबंध
  • मजदूर दिवस पर निबंध
  • मौलिक अधिकार पर निबंध
  • मधुमेह पर निबंध
  • मान पर निबंध
  • सौर मंडल पर निबंध
  • राष्ट्रीय संविधान दिवस पर निबंध
  • अच्छी माँ पर निबंध
  • मां पर निबंध
  • धर्मनिरपेक्षता पर निबंध
  • हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध
  • सिटी लाइफ बनाम विलेज लाइफ पर निबंध
  • संचार का महत्व पर निबंध
  • प्रकृति का संरक्षण पर निबंध
  • मैन बनाम मशीन पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर निबंध
  • माताओं पर निबंध
  • मां का प्यार पर निबंध
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध
  • काला धन पर निबंध
  • एड्स पर निबंध
  • निष्पक्ष पर निबंध
  • अस्पृश्यता पर निबंध
  • सेल्फ डिसिप्लिन पर निबंध
  • आतंक पर निबंध
  • वैश्विक आतंकवाद पर निबंध
  • जैव विविधता का संरक्षण पर निबंध
  • अम्ल वर्षा पर निबंध
  • समाचार पत्र और इसके उपयोग पर निबंध
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निबंध
  • प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण पर निबंध
  • परिवार के साथ एक पिकनिक पर निबंध
  • भारतीय विरासत पर निबंध
  • भारत में महिलाओं की स्थिति पर निबंध
  • बाल मन का पिता है पर निबंध
  • पढ़ना अच्छी आदत है पर निबंध
  • प्लास्टिक का थैला पर निबंध
  • भारत में आतंकवाद पर निबंध
  • लाइब्रेरी और इसके उपयोग पर निबंध
  • मंगल पर जीवन पर निबंध
  • शहरीकरण पर निबंध
  • दिवाली के कारण प्रदूषण पर निबंध
  • भारत का राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध
  • व्यावसायिक शिक्षा पर निबंध
  • वृक्षारोपण का महत्व पर निबंध
  • मोटापा पर निबंध
  • ग्रीष्म शिविर पर निबंध
  • वाहन का प्रदूषण पर निबंध
  • भारत में महिला शिक्षा पर निबंध
  • भारत में मौसम पर निबंध
  • प्रेस की आज़ादी पर निबंध
  • रिश्वत पर निबंध
  • यातायात में सड़क पर चालकों द्वारा हिंसक रोष व्यक्त करना पर निबंध
  • जाति व्यवस्था पर निबंध
  • पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर निबंध
  • पर्वतारोहण पर निबंध
  • प्राकृतिक संसाधनों की कमी पर निबंध
  • ईश्वर चंद्र विद्यासागर पर निबंध
  • स्वास्थ्य शिक्षा पर निबंध
  • वनों की कटाई के प्रभाव पर निबंध
  • स्कूल के बाद का जीवन पर निबंध
  • भारत में भुखमरी पर निबंध
  • Jan Dhan Yojana पर निबंध
  • निजीकरण का प्रभाव पर निबंध
  • लत पर निबंध
  • भारत चुनाव आयोग पर निबंध
  • चुनाव और लोकतंत्र पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम पर निबंध
  • जीवन में सिनेमा का प्रभाव पर निबंध
  • सुभास चंद्र बोस पर निबंध
  • दहेज प्रथा पर निबंध
  • गणेश चतुर्थी महोत्सव पर निबंध
  • भारत बनाने में विज्ञान की भूमिका पर निबंध
  • महासागरों पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव पर निबंध
  • त्योहारों के कारण प्रदूषण पर निबंध
  • Ambedkar Jayanti पर निबंध
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध
  • भारत में परिवार नियोजन पर निबंध
  • लोकतंत्र बनाम तानाशाही पर निबंध
  • भारत के राष्ट्रीय त्यौहार पर निबंध
  • श्री अरबिंदो पर निबंध
  • भारत में जातिवाद पर निबंध
  • अंग की तस्करी पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग में मानव गतिविधियों की भूमिका पर निबंध
  • भारत में महिलाओं के मुद्दों और समस्याओं का सामना करना पड़ा पर निबंध
  • देश में न्यायपालिका की भूमिका आज पर निबंध
  • Sugamya Bharat Abhiyan पर निबंध
  • PUBG मोबाइल गेम की लत पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर निबंध
  • जीवन / पृथ्वी में ऑक्सीजन और पानी का मूल्य पर निबंध
  • भारत में किसान आत्महत्या पर निबंध
  • स्टार्ट-अप इंडिया पर निबंध
  • पटाखों के कारण प्रदूषण पर निबंध
  • सैनिकों का जीवन पर निबंध
  • बाल श्रम पर निबंध
  • गुलामी पर निबंध
  • बालिका बचाओ पर निबंध
  • जिंदगी पर निबंध पर निबंध
  • सुबह की सैर पर निबंध
  • माई स्कूल फेटे पर निबंध
  • वैश्विकरण या ग्लोबलाइजेशन पर निबंध

Essays - निबंध

How to write an ap english essay, इंडिया गेट पर निबंध – essay on india gate in hindi, जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – essay on population growth in hindi, 10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

Hindi Essay Topics | Hindi Nibandh | 100+ विषयों पर निबंध लेखन हिंदी

यदि आप स्कूल प्रतियोगिताओं, भाषणों या कार्यक्रमों के लिए हिंदी में निबंध लेखन के लिए विषय तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। यहा हमने विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए लंबे और छोटे दोनों रूपों में निबंध विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की है। चाहे आप कक्षा 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, या 1 में हों, आपको यहां अपने निबंधों के लिए उपयुक्त विषय मिलेंगे।

100+ विषयों पर निबंध लेखन हिंदी | Hindi Essay Topics | Hindi Nibandh

  • पर्यावरण प्रदूषण
  • संयुक्त राष्ट्रसंघ
  • राष्ट्रीय एकता
  • मारा राष्ट्रीय ध्वज
  • स्वतंत्रता दिवस
  • गणतंत्र दिवस
  • प्रदर्शनी का वर्णन
  • साप्ताहिक बाजार
  • रेलवे स्टेशन पर एक घंटा
  • चिड़ियाघर की सैर
  • एक मंदिर का वर्णन
  • विज्ञान के चमत्कार
  • टेलीविजन (दूरदर्शन )
  • सिनेमा या चलचित्र
  • मेरा देश : भारत
  • मेरा अपना नगर : दिल्ली
  • मेरी आत्मकथा ( मैं एक लड़का)
  • मेरी आत्मकथा ( मैं एक लड़की)
  • मेरे पिताजी
  • मेरे चाचाजी
  • मेरा जन्मदिन
  • मेरा प्रिय शौक
  • मेरा पालतू कुत्ता
  • मेरी महत्वाकांक्षा
  • मेरा प्रिय मित्र
  • मैं सर्कस देखने गया
  • मेरा प्रिय फल : आम
  • मेरा प्रिय खेल
  • मेरे पड़ोसी
  • मेरा घर परिवार
  • विद्यालय में मेरा पहला दिन
  • मेरा विद्यालय
  • मेरी कक्षा की शिक्षिका
  • मेरा मन – पसंद विषय
  • मेरे विद्यालय का पुस्तकालय
  • मेरी प्रिय पुस्तक
  • अध्यापक दिवस
  • विद्यार्थी और अनुशासन
  • आदर्श नागरिक
  • आदर्श विद्यार्थी
  • डाकिया (पत्रवाहक)
  • बरसात का एक दिन
  • परिश्रम का महत्व
  • भारतीय किसान
  • प्रातः कालीन सैर
  • हमारे विद्यालय का चपरासी
  • श्रीमती इन्दिरा गांधी
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर
  • सरदार भगत सिंह
  • नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
  • जगदीशचन्द्र बोस
  • चन्द्रशेखर वेंकटरमण
  • बीरबल साहनी
  • सत्येन्द्र नाथ बोस
  • भगवान महावीर
  • गुरु नानकदेव
  • महात्मा बुद्ध
  • स्वामी विवेकानन्द
  • राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा पाटिल

essay writing topics in hindi for class 8

हिन्दी निबंध लेखन | Hindi Nibandh | Hindi Essay Topics

In this article, we are providing 300+ Hindi Essay Topics | Hindi Nibandh. हिन्दी निबंध. ३०० से अधिक विभिन्न विषयों पर निबंध शेयर कर रहे है, Essay writing in Hindi, Hindi essays for school children, essay in Hindi on current topics. Hindi nibandh for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12.

list of Hindi essay topics- विभिन्न विषयों पर हिंदी लेख की सूची

शिक्षा पर निबंध education related hindi essay.

कंप्यूटर पर निबंध

कॉम्पुटर के लाभ और हानियाँ- Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi

मेरी रुचियाँ पर निबंध

पुस्तकालय पर निबंध

मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबन्ध

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध

अगर मैं सैनिक होता पर निबंध

यदि मैं शिक्षा मंत्री होता पर निबंध

परिश्रम का महत्व पर निबंध

नैतिक शिक्षा पर निबंध

सदाचार पर निबंध

पराधीन सपनेहुँ सुरव नाहीं पर निबंध

शिक्षा में खेल-कूद का महत्त्व पर निबंध

यदि मैं अध्यापक होता- Essay on if I were a teacher in Hindi

सह शिक्षा पर निबंध

My School Essay in Hindi- मेरा विद्यालय पर निबन्ध

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबन्ध

विज्ञान वरदान या अभिशाप पर निबन्ध

शिक्षा का महत्व पर निबंध

विद्यार्थी जीवन पर निबंध

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध

शिक्षक दिवस पर निबंध

स्वच्छ विद्यालय पर निबंध

Hindi essays for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12

भारत पर निबंध

गणतंत्र दिवस पर निबंध

राष्ट्रभाषा पर निबंध

राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

भारतीय समाज में नारी का स्थान पर निबंध

राष्ट्रीय एकता पर निबंध

डिजिटल इंडिया निबंध

मेक इन इंडिया पर निबंध

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

(वस्तु एवं सेवा कर) जीएसटी पर निबंध

स्मार्ट सिटी पर निबंध

भारतीय ग्रामीण जीवन पर निबंध

मेरा देश भारत पर निबंध

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध

भारतीय संविधान पर निबंध

स्टार्ट अप इंडिया निबंध

भारतीय सेना पर निबंध

भारत का राष्ट्रीय प्रतीक पर निबंध

भारत के राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध

मेरा भारत महान पर निबंध

भारतीय राष्ट्रिय गीत पर निबंध

भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद पर निबंध

स्वदेश प्रेम पर निबंध

मेरे सपनों का भारत पर निबंध

भारतीय संस्कृति निबंध

नकदी रहित भारत (कैशलेस इंडिया) पर निबंध

जन धन योजना पर निबंध

# essays in Hindi on current topics

सामाजिक जागरूकता पर निबंध- Hindi Essays on social awareness

महंगाई पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध

नशा मुक्ति पर निबंध

बेरोजगारी की समस्या पर निबंध

नारी शिक्षा पर निबंध

आरक्षण पर निबंध

महंगाई की समस्या पर निबन्ध

जल संरक्षण पर निबंध

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध

महिला सशक्तिकरण पर निबंध

बाल मजदूरी पर निबंध (बाल श्रम)

भारत में जनसंख्या की समस्या पर निबंध

कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध

बेटी बचाओ निबंध

मानव अधिकारों पर निबंध

मादक पदार्थों की लत निबंध

बाल विवाह पर निबंध

भ्रष्टाचार पर निबंध

बिजली बचाओ पर निबंध

लड़का लड़की एक समान पर निबंध

# Hindi paragraph writing topics

महापुरुषों पर निबंध

शहीद भगत सिंह पर निबंध

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर निबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध

रामनाथ कोविंद पर निबंध

सूरदास पर निबंध

मदर टेरेसा पर निबंध

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध

कबीरदास पर निबन्ध

पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध

स्वामी विवेकानंद पर निबंध

सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध

रवीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध

राकेश शर्मा पर निबंध

कल्पना चावला पर निबंध

गुरु गोबिन्द सिंह जी पर निबंध

गुरु नानक देव जी पर निबंध

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध

लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध

बाल गंगाधर तिलक पर निबंध

सरदार वल्लभभाई पटेल पर निबंध

चन्द्रशेखर आजाद पर निबंध

सी. वी. रमन पर निबंध

इंदिरा गांधी पर निबंध

सरोजिनी नायडु पर निबंध

सचिन तेंदुलकर पर निबंध

लाला लाजपत राय पर निबंध

अटल बिहारी वाजपेयी पर निबंध

भगवान कृष्ण पर निबंध

सुधा चंद्रन पर निबंध

डॉ. राजेंद्र प्रसाद पर निबंध

मुंशी प्रेमचंद पर निबंध

पर्यावरण, जागरूकता पर निबंध- Hindi Essays on environment Issue & awareness

वसंत ऋतु पर निबंध

वृक्षारोपण पर निबंध

प्रदूषण पर निबंध

वर्षा ऋतु पर निबंध

सुनामी पर निबंध

भूकंप पर निबंध

पर्यावरण पर निबंध

पेड़ों का महत्व निबन्ध

मृदा (भूमि) प्रदूषण पर निबंध

जल प्रदूषण पर निबंध

वायु प्रदूषण पर निबंध

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध

जलवायु परिवर्तन पर निबंध

सूखा या अकाल पर निबंध

पर्यावरण संरक्षण पर निबंध

पेड़ बचाओ पर निबंध

सौर ऊर्जा पर निबंध

बाढ़ पर निबंध

जंगल / वनों का महत्व पर निबंध

शरद ऋतु पर निबंध

शीत ऋतु पर निबंध

प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध

प्राकृतिक आपदा पर निबंध

खेल पर निबंध

खेल का महत्व पर निबंध

बैडमिंटन पर निबंध

हॉकी पर निबंध

क्रिकेट पर निबंध

मेरा प्रिय खेल कबड्डी पर निबंध

खो-खो पर निबंध

वॉलीबॉल पर निबंध

फुटबॉल पर निबंध

जानवर पर निबंध

जीव जन्तु संरक्षण पर निबंध

बाघ पर निबंध

गाय पर निबंध

शेर पर निबंध

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध

तोते पर निबंध

हाथी पर निबंध

बतख पर निबंध

कुत्ता पर निबंध

खरगोश पर निबंध

कबूतर पर निबंध

बाज़ पर निबंध

चिड़िया पर निबंध

बाघ बचाओ पर निबंध

भालू पर निबंध

घोड़ा पर निबंध

बंदर पर निबंध

बिल्ली पर निबंध

कोयल पर निबंध

भेड़ पर निबंध

हंस पर निबंध

त्योहारों पर निबंध

होली पर निबंध

लोहड़ी पर निबंध

रक्षाबंधन पर निबंध

दशहरा पर निबंध

क्रिसमस पर निबंध

ईद पर निबंध

भारतीय त्योहार पर निबंध

गणेश चतुर्थी पर निबंध

पोंगल पर निबंध

ओणम पर निबंध

जन्माष्टमी पर निबंध

दुर्गा पूजा पर निबंध

मकर संक्रांति पर निबंध

छठ पूजा पर निबंध

बसंत पंचमी पर निबंध

बैसाखी पर निबंध

बिहू त्यौहार पर निबंध

नवरात्रि त्यौहार पर निबंध

उगादी त्योहार पर निबंध

तीज त्यौहार पर निबंध

दिवाली पर निबंध

Other Hindi Essay

व्यायाम का महत्व पर निबंध

समाचार पत्र पर निबंध

समय का सदुपयोग पर निबंध

दूरदर्शन-लाभ और हानियाँ

कुसंगति के दुष्परिणाम पर निबंध

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान

मन के हारे हार है, मन के जीते जीत पर निबंध

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है

प्रातःकाल की सैर पर निबंध

पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध

परोपकार पर निबंध

मित्रता पर निबंध

भारतीय सैनिक पर निबंध

आतंकवाद पर निबंध

एड्स पर निबंध

गंगा प्रदूषण पर निबंध

इंटरनेट पर निबंध

भारत की राजधानी दिल्ली पर निबंध

किसी यात्रा का वर्णन पर निबंध

विमुद्रीकरण पर निबंध

दिल्ली मेट्रो रेल पर निबंध

पर्यटन का महत्त्व निबंध

भारत की ऋतुएँ पर निबंध

पर्वतीय यात्रा पर निबंध

कश्मीर पर निबंध

बाल दिवस पर निबंध

माँ पर निबंध

काला धन पर निबंध

डॉक्टर पर निबंध

भारतीय किसान पर निबंध

अनुशासन का महत्व पर निबंध

सोशल मीडिया पर निबंध

योग के महत्व पर निबंध

विज्ञापन पर निबंध

मज़दूर दिवस पर निबंध

सड़क सुरक्षा पर निबंध

कुतुब मीनार पर निबंध

लाल किला पर निबंध

ताजमहल पर निबंध

स्वच्छता पर निबंध

काल करे सो आज करे सो अब पर निबंध

गाँधी जयंती पर निबंध

पुस्तकों का महत्व पर निबंध

वन महोत्सव पर निबंध

गरीबी पर निबंध

यातायात के नियम पर निबंध

नए साल पर निबंध

हिंदी दिवस पर निबंध

मेरा परिवार पर निबंध

कृषि पर निबंध

इंडिया गेट पर निबंध

पृथ्वी बचाओ पर निबंध

पिकनिक पर निबंध

आम पर निबंध

जंक फूड पर निबंध

प्रकृति पर निबंध

ऊर्जा संरक्षण पर निबंध

ग्राम पंचायत पर निबंध

कमल के फूल पर निबंध

गुलाब पर निबंध

धन पर निबंध

सूरज पर निबंध

फूल पर निबंध

मोबाइल फोन पर निबंध

पीढ़ी अंतराल पर निबंध

डाकिया पर निबंध

देश भक्ति पर निबंध

स्वास्थ्य ही धन है निबंध

मेरा परिचय निबंध

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध

आग से सुरक्षा के तरीके पर निबंध

माता पिता पर निबंध

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध

पंजाबी संस्कृति पर निबंध

हिमाचल प्रदेश पर निबंध

चण्डीगढ़ पर निबंध

हरियाणा पर निबंध

बादल पर निबंध

पंजाब पर निबंध

लोकतंत्र पर निबंध

स्वर्ण मंदिर पर निबंध

दादी माँ पर निबंध

संतुलित आहार पर निबंध

बागीचे पर निबंध

सैनिक पर निबंध

नदी पर निबंध

घरेलू हिंसा पर निबंध

तुलसी के पौधे पर निबंध

पिता पर निबंध

हिमालय पर निबंध

शिष्टाचार पर निबंध

सरस्वती पूजा पर निबंध

अतिथि देवो भव पर निबंध

अंधविश्वास पर निबंध

यातायात के साधन पर निबंध

साक्षरता का महत्व पर निबंध

सर्व शिक्षा अभियान पर निबंध

ट्रिपल तलाक पर निबंध

गुरु पूर्णिमा पर निबंध

संयुक्त परिवार पर निबंध

मेरा बचपन पर निबंध

साइबर क्राइम पर निबंध

रेडियो पर निबंध

मेरा गाँव पर निबंध

मेरी मातृभूमि पर निबंध

इंधन बचत पर निबंध

भिक्षावृत्ति पर निबंध

परिवार नियोजन पर निबंध

पेंसिल पर निबंध

कलम पर निबंध

उत्तराखण्ड पर निबंध

नारी शक्ति पर निबंध

मेला पर निबंध

आत्मविश्वास पर निबंध

मैना पर निबंध

बैंक पर निबंध

विज्ञान और तकनीकी पर निबंध- Essay on Science and Technology in Hindi Language

जल ही जीवन है पर निबंध- Water is Life Essay in Hindi

जाति प्रथा पर निबंध- Caste System | Jati Pratha Essay in Hindi

भारत का विकास पर निबंध- Bharat ka Vikas Essay in Hindi

सेल्फ डिफेन्स | आत्मरक्षा पर निबंध- Essay on Self Defence in Hindi

सब्जियों पर निबंध- Essay on Vegetables in Hindi Language

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर निबंध- Essay on Information Technology in Hindi

शारीरिक शिक्षा का महत्त्व पर निबंध- Essay on Importance of Physical Education in Hindi

वाटर साइकिल | जल चक्र पर निबंध- Essay on Water Cycle in Hindi Language

रैगिंग पर निबंध- Essay on Ragging in Hindi Language

सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध- Essay on Simple Living High Thinking in Hindi

छोटा परिवार सुखी परिवार निबंध- Small Family Essay in Hindi Language

विविधता में एकता निबंध- Unity in Diversity Essay in Hindi Language

मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध- Essay on My Favorite Book in Hindi

मेरी कक्षा पर निबंध- My Classroom Essay in Hindi Language

झरने पर निबंध- Essay on Waterfall in Hindi

मेरा प्रिय त्योहार पर निबंध- Essay on My Favourite Festival in Hindi Language

शिमला पर निबंध- Essay on Shimla in Hindi Language

मानवता पर निबंध- Essay on Humanity in Hindi Language

आदर्श नागरिक पर निबंध- Essay on Ideal Citizen in Hindi

कर्म ही पूजा है पर निबंध- Work is Worship Essay in Hindi

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर निबंध- Essay on Health and Hygiene in Hindi

# how to write essay in Hindi # PDF Hindi essay writing

# Hindi essay topics for college students

checkout the latest essays in English language visit- Academictestguide.com

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Hindi Essay ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर

1 thought on “हिन्दी निबंध लेखन | Hindi Nibandh | Hindi Essay Topics”

' src=

Nice collection on essay

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Essay | हिंदी में निबंध for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

Hindi essay for classes 3 to 12 students, benefits of essay writing:.

To be efficient in any language it is crucial to enhance the writing power in that significant language. Essay writhing is the most positive way of developing students’ skills and knowledge upon writing. Students get to know about different topics when they research to write about any important fact. Besides that, essay writing is beneficial to increase the vocabulary power of students as they use various words to express their views and thoughts. From essay writing students will be encouraged to upgrade their other skills. They will be interested to participate in many events of writing which is effective to improve their talents in extra-curricular activities. When students get the correct guidance and suggestions from their school environment they will eventually start to focus on a specific aspect of learning more. So, it is teachers’ responsibility to encourage children for writing essays on their own language for expressing their thoughts. Essay writing in Hindi is equally important for students who have Hindi as a subject in school. If they focus on Hindi learning from the beginning level then they do not have to worry about learning critical chapters in higher studies. Besides that they should focus on enhancing their essay writing skills which will enable them to give better performance in final exam. As a result, they will score well in exam and feel satisfied with their learning outcomes. The most important fact is that, essay writing skill will reduce the fear of writing among students. They will feel more interested to write essay on any given topic at any time after gathering the knowledge about the perfect ways of writing essays.

Essay writing in Hindi:

It is quite natural that students having Hindi as important subject in school must learn Hindi from the basic concepts. We find Hindi as important basically in CBSE and ICSE schools where students have options to choose Hindi or any other regional language. But for schools governed by state boards the entire education mode comes in Hindi medium. So, in both cases students have to focus on learning their Hindi language from the starting level. Essay writing is the significant part of their Hindi curriculum like all other languages. It will be beneficial for themselves if they focus on writing Hindi essays from the beginning level. They should understand each part of Hindi essays including pattern, style, word count to present a compete essay. By understanding each part students will be efficient in writing Hindi essays which will affect their overall score in exam. Some students may find it difficult to write Hindi essays on any topic smoothly. For that we are advising to grasp the basic knowledge of writing pattern and expressing their thoughts in a definite way. It is not possible for students to write Hindi essays from the beginning of their academics. They first need proper guidance and suggestions which they can find in examples of Hindi essays on different topics. Students of state level boards have to write Hindi essays from the primary section whereas CBSE and ICSE students write Hindi essays after primary education. We have provided Hindi essays on significant topics for all classes based on different boards. Students will be definitely benefitted if they follow the writing pattern and style of using language in those essays completely. They can rely on the essays fully as all are prepared according to the board guidelines by expert teachers. We are hopeful that students will take the help of these Hindi essays for enhancing their writing quality and using of language. We have provided the direct links to download all essays in this article. So, students do not need to search here and there for getting list of Hindi essays. They can easily download all the essays from the links in pdf format and read according to their convenience.

Conclusion:

Faqs:      .

100+ हिंदी निबंध – List of Hindi essay topics

List of Hindi essay topics: हेलो, दोस्तों आज हम ऐसा एक लेख लेकर आये हैं जो की class 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 से लेकर कॉलेज छात्रों के लिए फायदामंद होगा. ये लेख फायदेमंद होने का कारण यही होगा की, हर निबंध विषय के निचे headings दिया हुआ है. जिससे आपको निबंध लिखने में आसान होगा. तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 100+ Hindi essay topics . तो चलिए लेख की ओर बढ़ते हैं.

हिंदी निबंध विषय – List of Hindi essay topics   

  • खेलकूद का महत्व पर निबंध

खेलकूद का महत्व – स्वास्थ्य ही सच्ची संपत्ति है – खेलों से हम क्या सीखते हैं

  • बेरोजगारी की समस्या पर निबंध

बेरोजगारी के प्रकार – बेरोजगारी की समस्या को कैसे हल किया जाए

  • भ्रष्टाचार पर निबंध

भ्रष्टाचार की सर्वव्यापकता – भारत में स्थिति – भ्रष्टाचार के कारण – समस्या का समाधान

  • इंटरनेट पर निबंध

इंटरनेट क्या है – इंटरनेट का महत्व – इंटरनेट का दुरूपयोग

  • शिक्षक दिवस पर निबंध

भारत के प्राचीन गुरुकुल – आधुनिक शिक्षा – शिक्षक दिवस का पालन – अफसोस की बात

  • मेरा देश पर निबंध

सभ्यता – विदेशी हमला – धर्म – प्राकृतिक संसाधन और आकर्षण

  • क्रिकेट पर निबंध

लोकप्रियता – खेल का मैदान, उपकरण और नियम – टेस्ट मैच – एक दिवसीय मैच – टी ट्वेंटी – प्रशिक्षण प्रणाली – खेल प्रबंधन – मैच फिक्सिंग – बल्ला निर्माण – खेल और खिलाडी – महिला क्रिकेट टीम – खेल की सफलता के लिए पुरस्कार

  • फुटबॉल पर निबंध

संक्षिप्त इतिहास – खेल के मैदान – खेल के तरीके

  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध

महिला का सही परिचय – नारी पर अत्याचार – महिला विकास

  • मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध

मेरे प्रिय शिक्षक के आदर्श गुण – शिक्षा प्रदान – पढ़ने में रूचि – कक्षा में मेरे प्रिय शिक्षक – व्यक्तित्व

  • मेरा स्कूल पर निबंध

स्थान – कक्षाएं और छात्रों – स्कूल के घर – स्थापना और प्रबंधन – शिक्षक और अन्य कर्मचारी – समारोह – बगीचा – पुस्तकालय – खेल क्षेत्र – पत्रिका – छात्रावास – कपड़े – परीक्षा परिणाम

  • मोबाइल फोन पर निबंध

मोबाइल फोन का इतिहास – फोन का निर्माण – मोबाइल फोन का उपयोग और लाभ – दुष्प्रयोग – मोबाइल के बारे में जानकारी

  • टेलीविजन पर निबंध

कार्यप्रणाली – विभिन्न चैनल – विभिन्न पेशेवर कार्यक्रम – स्वास्थ्य जानकारी – लाइव और स्ट्रीमिंग – समाचार कवरेज – धारावाहिक – विज्ञापन प्रसारण – टीवी पर फिल्में – लाभ – दुष्प्रयोग

  • गणतंत्र दिवस पर निबंध

दिवस का उद्देश्य – राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस  – राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस  – शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस  – पुरस्कार और सम्मान

  • दिवाली पर निबंध

दिवाली का अर्थ – दिवाली के बारे में पौराणिक तथ्य – दिवाली का ऐतिहासिक महत्व – दिवाली उत्सव – दिवाली का आंकलन

  • दशहरा पर निबंध         

त्योहार की पौराणिक पृष्ठभूमि – भारत के विभिन्न क्षेत्र में दशहरा – मनोरंजन

  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस का महत्व – राष्ट्रीय स्तर पर समारोह – राज्य स्तर पर समारोह – शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह – सांस्कृतिक आयोजन

list of hindi essay topics

  • रक्षाबंधन पर निबंध

रक्षाबंधन का पौराणिक महत्व – इतिहास में रक्षाबंधन – भारत में राखी का भिन्नता – रक्षाबंधन में अन्य समारोह – रक्षाबंधन के पालन का उद्देश्य

  • भारतीयों त्योहारों पर निबंध

दीवाली – रामनवमी और जन्माष्टमी – दशहरा – होली – रथ यात्रा – ईद – क्रिसमस

  • नशा मुक्ति पर निबंध

नशा सेवन का कारण – नशीली द्रव्यों का उपयोग और नुकसान – नशा मुक्ति के लिए प्रयास

  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

प्रधान मंत्री के विचार और राय – देश के स्वच्छ भारत अभियान का इतिहास – स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य – अभियान का कार्यक्रम – स्वच्छता – स्वच्छता के लिए जागरूकता

  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

प्रदूषण के विभिन्न कारण और परिणाम – प्रदूषण कम करने के तरीके

  • वायु प्रदूषण पर निबंध

वायु प्रदूषण क्या है – वायु प्रदूषण के कारण – वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव – वायु प्रदूषण को नियंत्रित कैसे करें

  • नारी शिक्षा पर निबंध

हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका – प्राचीन भारत में महिलाओं की शिक्षा – मध्य युग में महिलाओं की शिक्षा – आधुनिक युग में महिलाओं की शिक्षा – आवश्यकता

  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

छात्रों के भविष्य के लक्ष्य – शिक्षक बनने का लक्ष्य – देशभक्त बनने का लक्ष्य – डॉक्टर होने का लक्ष्य – शास्त्र के अनुसार, जीवन का लक्ष्य

  • दहेज प्रथा पर निबंध

दहेज का रूप और इतिहास – विदेश में दहेज – दहेज एक सामाजिक बीमारी है – दहेज फैलने का कारण – सुधार की जरुरत – दहेज को कैसे कैसे खत्म करें – दहेज को खत्म करने के लिए उठाये गए कदम

  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध

भारत में अतीत में विद्यार्थी जीवन – वर्तमान विद्यार्थी जीवन – विद्यार्थी जीवन के विभिन्न आदर्श

  • सैनिक का जीवन पर निबंध

भिन्न जीवन – कर्तव्य – धैर्य – साहस – लक्ष्य – निर्भयता – अभिलाषा – अनुशासन – अनुपालन – समयनिष्ठा

  • छात्रावास का जीवन पर निबंध

छात्रावास का वातावरण – पुण्य का क्षेत्र – स्वास्थ्य और चिंता का विकास – सुशासन

  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध

ईश्वर की रचना में अनुशासन – विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की आवश्यकता और प्रभाव – अनुशासन की कमी के कारण नुकसान – अनुशासन के तरीके

  • छात्र असंतोष पर निबंध

छात्र असंतोष के परिणाम – छात्र असंतोष के कारण – प्रतिकार

  • छात्रों की सामाजिक जिम्मेदारी पर निबंध

आजादी से पहले छात्रों की भूमिका – आजादी के बाद छात्रों की भूमिका

  • छात्र और सामाजिक कार्य पर निबंध

सामाजिक कार्यों में छात्रों की भूमिका – विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य – सेवा संगठन और सामाजिक कार्य – सामाजिक सेवा के लाभ

  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध

नेतृत्व की इच्छा – राजनीतिक दलों के बुरे प्रभाव – छात्र की कर्त्तव्य

  • नैतिक शिक्षा पर निबंध

नैतिक शिक्षा का रूप – साधारण शिक्षा और नैतिक शिक्षा – नैतिक शिक्षा की आवश्यकता – लाभ – माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका – पाठ्यक्रम

  • शारीरिक शिक्षा पर निबंध

आवश्यकता – पहुंच – लक्ष्य – कार्रवाई के दौरान – इतिहास

  • एड्स पर निबंध

एड्स का सृष्टि और प्रसार – एड्स का संक्रमण – रोग के लक्षण – उपचार और निदान – आतंक का कारण                        

  • तकनीकी शिक्षा पर निबंध

आवश्यकता – तकनीकी शिक्षा और वर्तमान शिक्षा – विभिन्न दृष्टिकोण – देश के निर्माण में सहायता – समस्या

  • सर्व शिक्षा अभियान पर निबंध

स्वतंत्रता के बाद सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा के लिए कदम – भारत में सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्य और आवश्यकताएं – सर्व शिक्षा अभियान की कार्यक्रम की रूपरेखा – कार्यक्रम के बारे में राय – अभियान की सफलता के लिए सलाह

  • साक्षरता अभियान पर निबंध

साक्षरता की उपयोगिता – अशिक्षा का कारण – साक्षरता की स्थिति और प्रगति – साक्षरता का इतिहास – साक्षरता कार्यक्रम का स्तर

  • पुस्तकालय पर निबंध

वर्ग विभाग – पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली – शिक्षक और छात्रों के सहयोग

  • राष्ट्रीय कैडेट कोर पर निबंध

उद्देश्य – सेवा का काम – प्रशिक्षण और शिविर – राष्ट्रीय सुरक्षा में NCC की भूमिका – ग्रामीणों के लिए NCC का कार्य

  • रेड क्रॉस पर निबंध

भारत में रेड क्रॉस – कनाडा में रेड क्रॉस – जूनियर रेड क्रॉस

  • मातृभाषा पर निबंध

शिक्षण प्रणाली – मातृभाषा का महत्व – चर्चा का चक्र – प्रयास – अनुसंधान

  • राष्ट्रीय भाषा पर निबंध

राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी – हिंदी राष्ट्रभाषा होने का कारण – विरुद्ध राय

  • साहित्य और समाज पर निबंध

परिवर्तनशील – साहित्यिक – साहित्य और जीवन – साहित्यिक समाज – निर्माता – आदर्शवाद – समाज पर प्रभाव

  • भारतीय संस्कृति पर निबंध

एकीकृत संस्कृति – संस्कार से संस्कृति – भारतीय संस्कृति की विशेषताएं – मुक्ति – त्याग ही सुख है – सामाजिक वर्ग – विश्व परिवार नियोजन, धर्मनिरपेक्षता – दान, सेवा

  • विज्ञान पर निबंध

संरक्षण – चिकित्सा में विज्ञान – परिवहन- घर पर विज्ञान – शिक्षा और मनोरंजन – कृषि विकास – पुस्तकों और पत्रिकाओं का प्रकाशन – प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता – अंतरिक्ष अनुसंधान – दुष्प्रभाव

  • रेडियो पर निबंध

स्कूल का कार्यक्रम – कॉलेज और विश्वविद्यालय के कार्यक्रम – युवाओं के लिए कार्यक्रम – कृषि कार्यक्रम – महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम – प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों में रेडियो की भूमिका – मनोरंजन – विवरण – विज्ञापन कार्यक्रम – अन्य कार्यक्रम

  • कंप्यूटर पर निबंध

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि – प्रकार – कंप्यूटर की भाषा – लाभ – नुकसान

  • चलचित्र पर निबंध

फिल्म का विकास – भारत में फिल्म का प्रसार – फिल्म के प्रकार – लाभ – नुकसान

  • बिजली पर निबंध

आविष्कार – महत्त्व – बिजली के कुछ मुख्य उपयोग

Hindi essay topics

  • विज्ञान प्रदर्शनी पर निबंध

तैयारी बैठक – विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन – विज्ञान प्रदर्शनियों की प्रभावशीलता – प्रोत्साहन प्रणाली

  • दूरसंचार पर निबंध

दूरसंचार दिवस – संबंध वृद्धि में मदद – लाभ – भारत में दूरसंचार – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूरसंचार

  • अंतरिक्ष में भारत पर निबंध

अंतरिक्ष कार्यक्रमों में विभिन्न राष्ट्रों की भूमिका – भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम – भारत का मंगल अभियान

  • वृक्षारोपण पर निबंध

वनों की कटाई का कारण – वनों की कटाई के परिणाम – वृक्षारोपण की आवश्यकता – वृक्षारोपण कार्यक्रम – वन संरक्षण

  • समाज सेवा पर निबंध

समाज सेवा की आवश्यकता – इसका दायरा – विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन – समाजसेवी का आदर्श – छात्र और सामाजिक सेवाएं

  • सामाजिक वनीकरण पर निबंध

वर्तमान जंगल – सामाजिक वनीकरण के लक्ष्य – सामाजिक वनीकरण विभाग – कृषि वनीकरण – ग्रामीण वनीकरण – शहरी वनीकरण – सफलता के लिए कदम

  • वन्य जीव संरक्षण पर निबंध

विभिन्न वन्य जीव – वन्य जीव संरक्षण की आवश्यकता – वन्य जीव संरक्षण की व्यवस्था

  • पिकनिक पर निबंध

समय – आयोजन – पिकनिक का आनंद – एक पिकनिक का विवरण

  • कृषि पर निबंध

हमारे देश में कृषि – प्राचीन पद्धति – आधुनिक पद्धति – कृषि के लिए उपाय

  • हरित क्रांति पर निबंध

खाद्यान्न पर निर्भरता हानिकारक है – कृषि भारतीयों की राष्ट्रीय आजीविका – अनाज में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता – हरित क्रांति के विभिन्न पहलू – सरकार की कदम – हरित क्रांति की सफलता के लिए सलाह

  • भारत की पंचवर्षीय योजना पर निबंध

पंचवर्षीय योजना का आधार – पहली पंचवर्षीय योजना – दूसरी पंचवर्षीय योजना – तीसरी पंचवर्षीय योजना – चौथी पंचवर्षीय योजना – पांचवीं पंचवर्षीय योजना – छठी पंचवर्षीय योजना – सातवीं पंचवर्षीय योजना – आठवीं पंचवर्षीय योजना – नौवां पंचवर्षीय योजना – दसवीं पंचवर्षीय योजना – ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना

  • ग्रामीण विकास पर निबंध

प्राचीन भारतीय गाँव की विशेषताएं – आजादी से पहले और बाद में ग्रामीण विकास के कदम – ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न सुधार

  • पंचायती राज पर निबंध

पंचायती राज स्थापित करने के लक्ष्य – त्रिस्तरीय पंचायती नियम – पंचायती शासन की दोष

  • लोकतंत्र पर निबंध

लोकतंत्र का वर्ग – सरकार का गठन – लोकतंत्र के लाभ – लोकतंत्र शासन का दोष – भारत में लोकतंत्र

  • चुनाव पर निबंध

चुनाव प्रक्रिया और उसका प्रबंधन – चुनाव प्रक्रिया – चुनाव प्रचार – मतदान केंद्र और मतदान प्रणाली – वास्तविक मतदान के लिए क्या बाधाएं हैं?

  • संयुक्त राष्ट्र संघ पर निबंध

संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थापना और लक्ष्य – संगठन का प्रबंधन – विश्व शांति दिवस – बाधाओं

  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध

भारत में जनसंख्या वृद्धि का कारण – जनसंख्या वृद्धि के परिणाम – उपाय

  • खाद्य समस्या पर निबंध

भारत खाद्य समस्याओं का कारण – प्रभाव – समस्याओं का समाधान

  • महंगाई की समस्या पर निबंध

कीमतों में वृद्धि का कारण – जनता पर प्रभाव – समस्या

  • सामाजिक पूर्वाग्रह पर निबंध

विभिन्न पूर्वाग्रह – उपाय

  • महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर निबंध

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के कारण – उत्पीड़न के उन्मूलन के प्रयास – उत्पीड़न को मिटाने के लिए सरकार की कार्रवाई – महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अंत के लिए कुछ सुझाव

  • छुआछूत पर निबंध

प्रसार – जाति व्यवस्था – सामाजिक उत्पीड़न – विभिन्न कदम – सरकार के प्रयास

  • सड़क दुर्घटना पर निबंध

कारण – ठीक करने के तरीके

  • आतंकवाद पर निबंध

आतंकवाद के रूप – आतंकवाद के कारण – दुनिया में आतंकवाद का प्रचलन – भारत में आतंकवाद – आतंकवाद के परिणाम और प्रभाव – आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत की भूमिका

  • भूकंप पर निबंध

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप – उपाय – जागरूकता – मदद

  • सुनामी पर निबंध

सुनामी क्या है और क्यों है – सुनामी का इतिहास – हाल का सुनामी के प्रभाव – सुनामी का अनुभव – सुनामी पीड़ितों को सहायता – सुनामी की चेतावनी – दुनिया में सुनामी

  • खेल पर निबंध   

खेल का विभाग – विभिन्न क्षेत्रों में खेल – भारत में खेल – खेल प्रतियोगिता – प्रभावोत्पादकता – प्रयास – सफलता

  • ओलंपिक खेल पर निबंध

ओलंपिक खेलों का निर्माण – वर्तमान ओलंपिक खेलों की शुरुआत – ओलंपिक का लक्ष्य – ओलंपिक संस्थान का प्रबंधन – ओलंपिक के बारे में कुछ तथ्य – विभिन्न स्थानों पर ओलंपिक खेल – ओलंपिक खेलों में भारत – लंदन ओलंपिक – लंदन ओलंपिक में पदक – उद्घाटन समारोह

  • हॉकी पर निबंध

संक्षिप्त इतिहास – मैदान – खेल का उपकरण – खेल विधि – हॉकी खेल में भारत की सफलता – भारतीय महिला हॉकी टीम – महिला हॉकी विश्व कप

  • रथ यात्रा पर निबंध

रथ यात्रा की उत्पत्ति और प्रचलन – रथयात्रा की तैयारी – रथ की पहचान – यात्रा विवरण – सार्वजनिक सुरक्षा और अनुशासन – रथ यात्रा की विशेषताएं

  • ईद पर निबंध

अर्थ – रमजान का महीना – ईद उल फितर

  • सर्दी के मौसम पर निबंध

समय और सौंदर्य – सर्दियों की सुबह – दोपहर – सर्दी की रात – शीतकालीन त्योहार

  • वसंत ऋतु पर निबंध  

प्राकृतिक सौंदर्य – वसंत ऋतु के त्योहार और सार्वजनिक जीवन पर इसका प्रभाव

  • ग्रीष्म ऋतु पर निबंध

ग्रीष्मकालीन प्रकृति और स्थिति – उत्सव

  • वर्षा ऋतु पर निबंध

प्राकृतिक सौंदर्य – वर्षा ऋतु के त्योहार

  • बाल दिवस पर निबंध

बाल दिवस मनाने के उद्देश्य – बाल दिवस समारोह – राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस

  • मातृ दिवस पर निबंध

मातृ दिवस का संक्षिप्त इतिहास – मातृत्व का महत्व – माँ का प्रभाव और प्रेरणा – आज के समाज में मातृत्व – कुछ योग्य माताओं के महान बच्चे

  • अहिंसा परमो धर्म पर निबंध

अहिंसा के रूप – अहिंसा परमो धर्म क्यों है – अहिंसा का सफल प्रयोग

  • आवश्यकता आविष्कार की जननी पर निबंध

आविष्कार का उद्देश्य – आविष्कार के लिए बुद्धि और प्रतिभा – आविष्कार का उदाहरण

  • परिश्रम पर निबंध

परिश्रम की आवश्यकता – छात्र जीवन में परिश्रम की भूमिका – परिश्रम का उदाहरण

  • आत्मनिर्भरता पर निबंध

दूसरे पर निर्भर करने का नुकसान – आत्मनिर्भरता का लाभ

  • कर्म ही पूजा है पर निबंध

कर्म क्या है – लाभ – नुकसान – व्यवधान – सहायक गुण

  • चरित्र पर निबंध

वैशिष्ट्य – चरित्र निर्माण – चरित्रहीन

  • जनगणना पर निबंध

जनगणना का उद्देश्य – भारत की जनगणना – जनगणना की तैयारी और कार्यान्वयन – 2001 जनगणना – 2011 की जनगणना का एक दृश्य

  • राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध

राष्ट्रीय युवा दिवस, क्यों? – राष्ट्रीय युवा दिवस की सच्चाई

  • राष्ट्रीय एकता पर निबंध

राष्ट्रीय एकता के लिए बाधाएं – राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने के तरीके

  • जीवन बीमा पर निबंध

जीवन बीमा का इतिहास – कार्यालय – कर्मचारी – जीवन बीमा क्या है? – लाभ – नुकसान

  • पर्यटन पर निबंध

यात्रा का उद्देश्य – अतीत और वर्तमान पर्यटन के बीच का अंतर – पर्यटन की तैयारी – यात्रा के लाभ – वर्तमान पर्यटन के साथ समस्याएं

  • परोपकार पर निबंध

परोपकार की आवश्यकता – प्रकृति का दान – परोपकार का रूप – आदर्श परोपकारी

  • ग्रामीण जीवन पर निबंध

ग्रामीण जीवन का आकर्षण – ग्रामीण जीवन में मौसमी अवस्थाएँ – गाँव का सामाजिक जीवन – ग्राम जीवन की मीठी यादें – ग्रामीण जीवन में गिरावट

  • मित्रता पर निबंध        

मित्रता बनाने की आवश्यकता – मित्रता एक कला है – आदर्श मित्र का उदाहरण – बेईमान मित्र

  • मानव अधिकार पर निबंध

मानवाधिकार दिवस – अधिकार – समानता – शोषण से छुटकारा – स्वर्ण जयंती

  • समयनिष्ठ पर निबंध

आवश्यकता – समय का सदुपयोग – लाभ

  • शिष्टाचार पर निबंध

शिष्टाचार शिक्षा – शिष्टाचार की सीमा – शिष्टाचार महत्व – शिष्टाचार और अनुशासन – शिष्टाचार की उपयोगिता – देश की प्रगति में शिष्टाचार –

  • समाचार पत्र पर निबंध

समाचार पत्र प्रकाशन – समाचार पत्र की आवश्यकता

  • रक्तदान महादान पर निबंध        

आवश्यकता – रक्त संग्रह – स्वैच्छिक रक्तदान दिवस – विशेष सरकारी उपाय – सावधान – रक्त अभाब – जागरूकता और जन समर्थन

  • ध्वनि प्रदूषण पर निबंध 

ध्वनि प्रदूषण का कारण – ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव – ध्वनि प्रदूषण को कम करने का उपाय

  • जल प्रदूषण पर निबंध

जल प्रदूषण का कारण – जल प्रदूषण का दुष्प्रभाव – जल प्रदूषण को कम करने का उपाय

  • मुहर्रम पर निबंध

दुःख और शोक का पर्व – मुहर्रम मनाने के नियम

ये था हमारा लेख100+ list of Hindi essay topics . उम्मीद है यह लेख आपके लिए सहायक हुआ होगा. अगर आपको और कुछ topics के बारे में पता है, तो हमे कमैंट्स में जरूर बताएं. मिलते हैं अगले लेख में. धन्यवाद.    

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

हिंदी निबंध का संग्रह (List Of Hindi Essays)

हिंदी निबंध (Hindi Essays), List Of 300+ Essays Topics In Hindi

हिंदी निबंध (Hindi Essays) | List Of 300+ Essays Topics In Hindi

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

Talk to our experts

1800-120-456-456

CBSE Sample Papers for Class 8 Hindi with Solution 2024-25

  • CBSE Sample Papers

ffImage

Sample Papers for Class 8 CBSE Hindi - Free PDF Download

Hindi is an important subject to study in our country. It is one of the official languages, and the students must learn about its rich literature and language. The CBSE board has made special efforts to promote these concepts by considering Hindi as one of the students' most important subjects. Although they have initiated the Hindi teaching process early, the language's complexity increases in the higher grades. Therefore, a student will be highly benefited if they know the exam structure before the final exam. The Hindi subject experts at Vedantu have followed the CBSE guidelines to prepare the c. These Class 8 Hindi Sample Papers are very helpful for the students, especially for their last-minute exam preparations. Moreover, these Sample Papers are available in PDF format for free on the website, enabling them to download them at their convenience.

Register Online for Class 8 Science tuition on Vedantu.com to score more marks in your examination. Vedantu is a platform that provides free CBSE Solutions (NCERT) and other study materials for students. Math Students who are looking for better solutions apothem and download Class 8 Maths NCERT Solutions to help you to revise the complete syllabus and score more marks in your examinations.

Download CBSE Class 8 Sample Papers 2024-25 PDF

Also, check CBSE Class 8 Sample Papers for other Subjects:

CBSE Class 8 Sample Papers - Subject wise

CBSE Sample Paper for Class 8 Hindi with Solutions

Arrow-right

Why Should You Solve a Sample Paper for Hindi Class 8th?

Class 8 Hindi is not an easy subject for the students. They will now start to prepare for their final board examination, and some of the topics in that syllabus are introduced in Class 8. The Sample Papers for Class 8 Hindi will allow the students to learn about the question paper format followed in the final examination. They will know about the different sections in the paper and how to approach them. Additionally, they will also learn about the weightage of marks for different questions. This will help them to plan for the exams properly.

Time management is another important aspect of any examination. Once you know about the weightage of marks for each question, you can also determine the time you wish to dedicate to each question. To hone proper time management skills, you must practice solving the CBSE Class 8 Hindi Sample Papers . The more you practice, the more confident you will be in time management.

The solutions provided at the end of the Class 8th Hindi Sample Paper will help you improve your answers' quality. After writing the answers to the questions, you must self-evaluate them with the solution set provided. You will understand the type of answers that will fetch full marks in the examination. You need to practice solving and self-evaluating your answers so that their quality improves substantially.

Find Out a Proper Strategy for High Scores

Like other students, you wish to score high marks in the final examination. Download the model question papers from the website and chalk out a plan to solve them. Proper planning will surely fetch you high marks in the examination.

Importance of Sample Papers

Sample Papers help the students in gaining confidence before the exam. Students had unknown fear of examinations which leads towards the decline in their performance in the final exams. Most of the students are stressed which eventually results in losing confidence not only in their one exam performance, but in every exam. 

Sample Papers help the students in letting know the actual exam pattern of papers. It helps them practice that way and make their performance better. Students need to be aware of the exam pattern so that they can have an idea about it before the exam and don’t sit blankly on the actual paper. 

Students can learn a lot of things before exams and help themselves in beating their stress and nervousness exams. Students must be stress-free during the exams as it affects their performance which eventually leads to a decline in their marks. 

Solving Sample Papers trains the students in managing time for the actual exam as most of the students run out of time during exams. so, solving them helps them to understand time management. After solving a good number of papers, they will get to know about where to spend more time and where to spend less time. So, it is really necessary to solve Sample Papers.

Sample Papers help the students in gaining their confidence before exams which helps in increasing their performance. If any student is confident about any concept, he will do that question in no time. Confidence during exams also helps in saving time. Overall, practicing Sample Papers is very necessary for students to improve their performance in actual exams. 

Important Related Links for CBSE Class 8

CBSE Class 8 Study Materials

arrow-right

FAQs on CBSE Sample Papers for Class 8 Hindi with Solution 2024-25

1. Is it necessary to solve Class 8 Hindi Sample Papers?

It is not compulsory to solve Hindi Sample Papers but it is advisable to solve them to make certain things clear. It lets you know about your preparation and where you stand in giving the paper. Also it helps in analyzing a student's mistakes and to correct them before final exams. Overall it helps in preparing you for final exams so that you can do well there. It is very important that a student should not lose confidence during or before exams, which plays a big role in the student's performance. 

2. Will practicing Sample Papers benefit the students ? 

Yes. Solving Sample Papers regularly will benefit the students in every aspect. It will help in increasing the answer writing speed of students. They will also get to know about what topics they have to work on. Thai also helps the students to score better marks than before by practicing on a regular basis. If students want to benefit from solving question papers, they need to attempt them very seriously and work on the results. Regular practices will definitely lead to having better results. Overall solving Sample Papers will canto the benefit students in every way possible and help them in scoring much better marks in their examinations.

nibandh

Hindi-Essay.com ❈आपका स्वागत है  हिंदी निबंध पोर्टल पर !!

🔍 यहाँ से अपना निबंध ढूंढे – सभी कक्षाओं के छात्र के लिए ।।

Categories

❈ वर्तमान विषयों पर निबंध ❈

  नए हिंदी निबंध.

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

होली पर निबंध-Holi Essay March 2024

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

जी-20 पर निबंध | G20 Essay in Hindi

बेरोजगारी पर निबंध- Unemployment Essay in Hindi

मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, भाषण, अनुच्छेद, 10 लाइन, Essay on independence Day

दहेज प्रथा पर निबंध

लोहड़ी पर निबंध

शिक्षा में चुनौतियों पर निबंध

  ☣ कोरोना काल से सम्बंधित निबंध

  coronavirus related nibandh 

  भारत के त्यौहार पर निबंध

[ ]
15 अगस्त: 
26 जनवरी: 

  प्राकृतिक आपदाएँ

  महान व्यक्तियों पर निबंध

  साफ़-सफाई और पर्यावरण पर निबंध

  सामाजिक मुद्दे और सामाजिक जागरूकता पर निबंध

यदि आप चाहते हैं कि हम आपकी पसंद के विषय पर निबंध लिखें, आप यहाँ हमें बता सकते है

⭐ Hindi Essay Writing for Class 5,6,7,8,9,10 & 11,12 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other government Exams.

आपका स्वागत है “ हिंदी निबंध ” पर, जहां आपको सरल भाषा में विविध विषयों पर लेखे गए रोचक और शिक्षाप्रद निबंध मिलेंगे। हम यहां विभिन्न विषयों पर आपको ज्ञानवर्धक और मनोरंजक निबंधों का संग्रह प्रस्तुत करते हैं जो आपके शिक्षा और उच्चतम स्तर के लिए उपयुक्त होंगे।

हमारे विशाल संग्रह में विज्ञान, साहित्य, समाजशास्त्र, इतिहास, धर्म, भाषा, भूगोल, संस्कृति, और कई अन्य रुचिकर विषयों पर लेखे गए निबंध शामिल हैं। हमारे निबंध उन सभी विषयों पर आधारित हैं जो आपके विद्यालयी और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयुक्त होंगे, साथ ही आपकी रुचियों और अध्ययन क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए लिखे गए हैं।

हमारे साइट पर सभी निबंध शुद्ध भाषा में लिखे गए हैं और विभिन्न स्रोतों के आधार पर तैयार किए गए हैं, जो उन्हें विश्वसनीय और सटीक बनाता है। हमारे निबंध संग्रह में आपको प्रतियोगिताओं के लिए उपयोगी अनुभवों, उदाहरणों और तथ्यों से भरपूर लेख मिलेंगे, जो आपके अंकों को निश्चित रूप से बढ़ाने में सहायक साबित होंगे।

इसके अलावा, हम नवीनतम निबंधों को नियमित रूप से अपडेट करते हैं, ताकि आप हमारी साइट पर बार-बार आकर नए और रोचक निबंधों का आनंद ले सकें। हमारे संग्रह में सभी विषयों पर आपको विश्वसनीय, सरल और समझदार निबंधों का एक विस्तृत संग्रह मिलेगा, जो आपकी पढ़ाई और अध्ययन को सहायक साबित होगा।

close menu

Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन

essay writing topics in hindi for class 8

Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन (Anuchchhed Lekhan). All the contents of Class 8 Hindi Vyakaran are in simplified language and updated for academic session 2024-25. We have prepared the contents according to CBSE Syllabus as well as State board syllabus with examples and explanation. Contents are free to use online or download in PDF file format.

कक्षा: 8 हिन्दी व्याकरण
अध्याय: 26 अनुच्छेद लेखन
  • कक्षा 8 के लिए हिन्दी व्याकरण – अनुच्छेद लेखन

किसी विषय से संबंद्ध महत्तवपूर्ण बातों का सार एक अनुच्छेद में सुंदर ढंग से उपस्थित कर देना “अनुच्छेद लेखन” कहलाता है। अनुच्छेद और निबंध में काफी अंतर होता है। जैसे:

  • 1. निबंध में किसी विषय को विस्तार में प्रयुक्त किया जाता है जबकि अनुच्छेद में विषय का सार लिखा जाता है।
  • 2. निबंध में हर बिंदु को अलग-अलग पैरा में लिखा है जबकि अनुच्छेद में केवल एक ही पैरा में लिखा जाता है।
  • 3. निबंध में उदाहरण, सूक्तियाँ, उद्धरण आदि का समावेश होता है, जबकि अनुच्छेद में प्रायः ऐसा नहीं होता।
  • 4. निबंध के शब्दों की मात्रा अनुच्छेद से बहुत अधिक होती है।

अनुच्छेद लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए: विषय से संबंधित सभी बातों को एकत्र कर लीजिए। मुख्य सामग्री को प्रमुख बिंदुओं में बाँट लीजिए। तत्पश्चात् उन्हें संक्षेप में स्पष्ट कीजिए। विषय के अनावश्यक विस्तार तथा पक्ष-विपक्ष की विवेचना से बचना चाहिए। वाक्य छोटे व प्रभावशाली हों। भाषा सरल और सुगम होनी चाहिए। आरंभ में बिना भूमिका बाँधे सीधे विषय पर आ जाना चाहिए। सभी प्रमुख बिंदुओं का समावेश होना चाहिए। लेखन करते समय वाक्यों में तारतम्य बना रहना चाहिए। अनुच्छेद में अनेक पैरा नहीं बनाना चाहिए। केवल एक ही पैरा में लिखना चाहिए।

उदाहरण स्वरूप कुछ अनुच्छेद आगे दिए जा रहे हैं:

यदि हम किसी से कोई सहायता न माँगें तो सारी दुनिया ऐसा दर्शाएगी जैसे कि वह हमारी मित्र है। पर, जैसे ही हम किसी के सामने मदद के लिए हाथ पसारते हैं, तो कोई भी मदद के लिए नहीं आता। विपत्ति के समय हमें अकेला रहना पड़ता है। संपन्नता में तो हमारे कई मित्र बन जाते हैं, परंतु संकट की घड़ी में सही मित्रों की पहचान होती है। दरअसल, सच्चा मित्र वही है, जो संकट के समय काम आए। जो व्यक्ति कठिनाई के वक्त हमारी सहायता करता है, वही सच्चा मित्र है, बाकी सब मतलब के यार हैं। सच्चा मित्र हमें आफत में फंसा देखकर भाग नहीं सकता। वह हरसंभव उपाय करेगा। इसलिए तो किसी ने कहा है- सच्चा मित्र वही है जो संकट के समय काम आए।

वर्षा यदि ऋतुओं की रानी है तो वसंत “ऋतुराज” है। ऋतुराज वसंत फाल्गुन, चैत्र एवं वैशाख मास में आता है। वसंत अत्यंत सौंदर्ययुक्त ऋतु है। इस समय न अधिक गर्मी होती है, और न अधिक सर्दी। वसंत की सुहावनी वायु मन को आनंदित कर देती है। वृक्षों के सूखे पत्ते झड़ जाते हैं। प्रकृति नए-नए वस्त्र धारण करके, नूतन श्रृंगार करके एक दूल्हन की भाँति सजधज कर आती है। भाँति-भाँति के सुगंधित पुष्पों पर भौरे गूंजने लगते हैं। सरसों के खेतों को देखकर प्रतीत होता है मानो प्रकृति ने पीली चादर ओढ़ ली है। वास्तव में देखा जाए तो वसंत मौज-मस्ती, मादकता तथा सौंदर्य की ऋतु है। इस ऋतु में भ्रमण करने से अजीब आनंद मिलता है। इसी ऋतु में वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वसंत ऋतु का प्रारंभ ही वसंत पंचमी से होता है। कहते हैं, इसी दिन ज्ञान की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। अतः वसंत पंचमी के दिन धूमधाम से सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना विद्यार्थी लोग करते हैं।

आज के युग को विज्ञान का युग कहा जाता है। आज मनुष्य ने पृथ्वी, आकाश तथा जल पर अपना आधिपत्य जमा लिया है तथा अपनी सुविधाओं के लिए अनेक मशीनों एवं आविष्कारों को जन्म दिया है। जनसंख्या वृद्धि के कारण वनों की कटाई तेजी से हुई है और वहाँ उद्योग-धंधों का विस्तार हुआ है। वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया है। वर्षा, जलवायु तथा भूमि पर इसका दुष्प्रभाव पड़ा है। चिमनियों से निकलने वाले धुएँ बसों-ट्रकों आदि वाहनों से निकलने वाले धुएँ से वातावरण प्रदूषित हो गया है जिससे अनेक प्रकार के रोग हो रहे हैं। धुएँ में जहरीले पदार्थ होते हैं जो साँस के द्वारा हमारे शरीर में पहुँच जाते हैं। इसी प्रकार मिलों से बेकार हो जाने वाला पदार्थ नदियों में बहा दिया जाता है। इससे पानी प्रदूषित हो जाता है जिससे अनेक प्रकार के रोगों का जन्म होता है। प्रदूषण की समस्या अत्यंत भयंकर समस्या है। वनों की कटाई पर रोक लगाई जानी चाहिए तथा वृक्षारोपण पर बल दिया जाना चाहिए। इससे प्रदूषण कम होता जाएगा क्योंकि वृक्ष दूषित वायु को स्वच्छ वायु में परिवर्तित करते हैं। हम सबका यह कर्तव्य है कि वृक्ष लगाएँ।

मानव जीवन में आत्मसम्मान या स्वाभिमान का बहुत अधिक महत्त्व है। आत्म सम्मान में अपने व्यक्ति को अधिक-से-अधिक सशक्त एवं प्रतिष्ठित बनाने की भावना निहित होती है। इससे शक्ति, साहस, उत्साह आदि गुणों का जन्म होता है; जो जीवन की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आत्मसम्मान की भावना से पूर्ण व्यक्ति संघर्षों की परवाह नहीं करता है और हर विषम परिस्थिति से टक्कर लेता है। आत्मसम्मानी व्यक्ति धर्म, सत्य, न्याय और नीति के पथ का अनुगमन करता है। ऐसे व्यक्ति में राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा होती है। चूँकि आत्मसम्मानी व्यक्ति अपनी अथवा दूसरों की आत्मा का हनन करना पसंद नहीं करता, इसलिए वह ईर्ष्या-द्वेष जैसी भावनाओं से मुक्त होकर मानव-मात्र को अपने परिवार का सदस्य मानता है। निश्छल हृदय होने के कारण वह आसुरी वृत्तियों से सर्वथा मुक्त होता है। उसमें ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति, विश्वास एवं निष्ठा होती है, जिससे उसकी आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। जीवन को सरस और मधुर बनाने के लिए आत्मसम्मान रसायन-तुल्य है।

Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन

Copyright 2024 by Tiwari Academy | A step towards Free Education

google-news

Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Select your language, notifications.

  • Install App
  • > #text#::0" href="/latest-hindi-news">मुख्य ख़बरें
  • > #text#::1" href="/national-hindi-news">राष्ट्रीय
  • > #text#::2" href="/international-hindi-news">अंतरराष्ट्रीय
  • > #text#::3" href="/regional-hindi-news">प्रादेशिक
  • > #text#::4" href="/madhya-pradesh">मध्यप्रदेश
  • > #text#::5" href="/chhattisgarh">छत्तीसगढ़
  • > #text#::6" href="/gujarat">गुजरात
  • > #text#::7" href="/maharashtra">महाराष्ट्र
  • > #text#::8" href="/rajasthan">राजस्थान
  • > #text#::9" href="/uttar-pradesh">उत्तर प्रदेश
  • > #text#::10" href="/crime">क्राइम
  • > #text#::11" href="/web-viral">फैक्ट चेक
  • > #text#::12" href="/auto-mobile">ऑटो मोबाइल
  • > #text#::13" href="/business">व्यापार
  • > #text#::14" href="/mobile-news">मोबाइल मेनिया
  • > #text#::0" href="/bollywood-gossip">बॉलीवुड न्यूज़
  • > #text#::1" href="/hot-shot">हॉट शॉट
  • > #text#::2" href="/bollywood-movie-review">मूवी रिव्यू
  • > #text#::3" href="/web-stories/bollywood">वेब स्टोरी
  • > #text#::4" href="/bollywood-movie-preview">आने वाली फिल्म
  • > #text#::5" href="/bollywood-khul-jaa-sim-sim">खुल जा सिम सिम
  • > #text#::6" href="/bollywood-focus">बॉलीवुड फोकस
  • > #text#::7" href="/bollywood-article">आलेख
  • > #text#::8" href="/salman-khan-special">सलमान खान
  • > #text#::9" href="/sunny-leone-special">सनी लियोन
  • > #text#::10" href="/indian-television">टीवी
  • > #text#::11" href="/bollywood-celebrity-interview">मुलाकात
  • > #text#::0" href="/ekadashi-vrat-katha">एकादशी
  • > #text#::1" href="/shri-krishna">श्री कृष्णा
  • > #text#::2" href="/ramayana">रामायण
  • > #text#::3" href="/mahabharat">महाभारत
  • > #text#::4" href="/indian-festivals">व्रत-त्योहार
  • > #text#::5" href="/indian-religion">धर्म-दर्शन
  • > #text#::6" href="/shirdi-sai-baba">शिरडी साईं बाबा
  • > #text#::7" href="https://hindi.webdunia.com/religion/religion/hindu/ramcharitmanas/">श्रीरामचरितमानस
  • > #text#::8" href="/religious-article">आलेख
  • > #text#::0" href="/women">वीमेन कॉर्नर
  • > #text#::1" href="/health-tips">सेहत
  • > #text#::2" href="/yoga">योग
  • > #text#::3" href="/nri">NRI
  • > #text#::4" href="/motivational">मोटिवेशनल
  • > #text#::5" href="/recipe">रेसिपी
  • > #text#::6" href="/kids-world">नन्ही दुनिया
  • > #text#::7" href="/tourism">पर्यटन
  • > #text#::8" href="/romance">रोमांस
  • > #text#::9" href="/literature">साहित्य
  • > #text#::0" href="/astrology-daily-horoscope">दैनिक राशिफल
  • > #text#::1" href="/astrology/ramshalaka/index.htm">रामशलाका
  • > #text#::2" href="/astrology-zodiac-signs">राशियां
  • > #text#::3" href="/birthday-astrology">आज का जन्मदिन
  • > #text#::4" href="/astrology-muhurat">आज का मुहूर्त
  • > #text#::5" href="/lal-kitab">लाल किताब
  • > #text#::6" href="/vastu-fengshui">वास्तु-फेंगशुई
  • > #text#::7" href="/tarot/index.html">टैरो भविष्यवाणी
  • > #text#::8" href="/astrology/choghadia/index.htm">चौघड़िया
  • > #text#::0" href="/sports-update">अन्य खेल
  • > #text#::1" href="/sports-coverage">खेल-संसार
  • > #text#::2" href="/cricket-fixtures">शेड्यूल
  • धर्म संग्रह
  • श्रीरामचरितमानस
  • श्रीराम शलाका
  • > #text#::0" href="/hindi-jokes">चुटकुले
  • Choose your language
  • मुख्य ख़बरें
  • अंतरराष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • मोबाइल मेनिया
  • श्री कृष्णा
  • व्रत-त्योहार
  • बॉलीवुड न्यूज़
  • मूवी रिव्यू
  • खुल जा सिम सिम
  • आने वाली फिल्म
  • बॉलीवुड फोकस

लाइफ स्‍टाइल

  • वीमेन कॉर्नर
  • नन्ही दुनिया
  • दैनिक राशिफल
  • आज का जन्मदिन
  • आज का मुहूर्त
  • वास्तु-फेंगशुई
  • टैरो भविष्यवाणी
  • पत्रिका मिलान
  • रत्न विज्ञान

Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखें?

Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखें?

Janmashtami Essay: जन्माष्टमी पर हिंदी में आदर्श निबंध

Janmashtami Essay: जन्माष्टमी पर हिंदी में आदर्श निबंध

Essay On Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर हिन्दी निबंध

Essay On Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर हिन्दी निबंध

Nagpanchami Essay : नागपंचमी पर्व पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Nagpanchami Essay : नागपंचमी पर्व पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Friendship Day Essay: फ्रेंडशिप डे पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Friendship Day Essay: फ्रेंडशिप डे पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

15 August Essay : 15 अगस्त /स्वतंत्रता दिवस पर रोचक हिन्दी निबंध

15 August Essay : 15 अगस्त /स्वतंत्रता दिवस पर रोचक हिन्दी निबंध

Guru purnima nibandh: गुरु पूर्णिमा पर निबंध

Guru purnima nibandh: गुरु पूर्णिमा पर निबंध

विश्‍व जनसंख्या दिवस पर निबंध

विश्‍व जनसंख्या दिवस पर निबंध

Essay Yoga Day 2024: विश्व योग दिवस पर हिन्दी निबंध

Essay Yoga Day 2024: विश्व योग दिवस पर हिन्दी निबंध

Father's Day Essay : फादर्स डे पर रोचक हिन्दी निबंध

Father's Day Essay : फादर्स डे पर रोचक हिन्दी निबंध

Gudi Padwa Essay : गुड़ी पड़वा पर रोचक निबंध हिन्दी में

Gudi Padwa Essay : गुड़ी पड़वा पर रोचक निबंध हिन्दी में

lunar eclipse 2024 : चंद्र ग्रहण पर निबंध

lunar eclipse 2024 : चंद्र ग्रहण पर निबंध

holi essay : रंगों के त्योहार होली पर हिंदी में निबंध

holi essay : रंगों के त्योहार होली पर हिंदी में निबंध

महाशिवरात्रि के त्योहार पर हिन्दी निबंध | Maha Shivratri Essay

महाशिवरात्रि के त्योहार पर हिन्दी निबंध | Maha Shivratri Essay

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध Happy Women's Day

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध Happy Women's Day

चंद्रशेखर आजाद पर रोचक निबंध हिन्दी में : Chandra Shekhar Azad Essay in Hindi

चंद्रशेखर आजाद पर रोचक निबंध हिन्दी में : Chandra Shekhar Azad Essay in Hindi

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर निबंध

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर निबंध

बसंत पंचमी पर निबंध हिंदी में

बसंत पंचमी पर निबंध हिंदी में

Essay on Mahatma Gandhi: शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी पर निबंध

Essay on Mahatma Gandhi: शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी पर निबंध

गणतंत्र दिवस का महत्व निबंध

गणतंत्र दिवस का महत्व निबंध

Essay on Republic Day: 26 जनवरी पर निबंध

Essay on Republic Day: 26 जनवरी पर निबंध

26 जनवरी: राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' पर हिन्दी निबंध

26 जनवरी: राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' पर हिन्दी निबंध

गणतंत्र दिवस पर 100 शब्दों में निबंध

गणतंत्र दिवस पर 100 शब्दों में निबंध

Republic Day Essay: गणतंत्र दिवस पर 200 शब्दों में निबंध

Republic Day Essay: गणतंत्र दिवस पर 200 शब्दों में निबंध

Makar Sankranti Essay : मकर संक्रांति पर रोचक निबंध हिन्दी में

Makar Sankranti Essay : मकर संक्रांति पर रोचक निबंध हिन्दी में

Bhogi Pandigai Festival Essay: भोगी पण्डिगाई पर निबंध

Bhogi Pandigai Festival Essay: भोगी पण्डिगाई पर निबंध

Lohri Special - लोहड़ी पर निबंध in hindi

Lohri Special - लोहड़ी पर निबंध in hindi

Vivekananda Essay: राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानंद पर हिन्दी में निबंध

Vivekananda Essay: राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानंद पर हिन्दी में निबंध

Essay on Atal Bihari Bajpai: अटल बिहारी वाजपेयी पर हिन्दी में आदर्श निबंध

Essay on Atal Bihari Bajpai: अटल बिहारी वाजपेयी पर हिन्दी में आदर्श निबंध

Christmas 2023 : 25 दिसंबर मैरी क्रिसमस पर निबंध

Christmas 2023 : 25 दिसंबर मैरी क्रिसमस पर निबंध

Indira Gandhi essay : इंदिरा गांधी पर हिंदी में निबंध

Indira Gandhi essay : इंदिरा गांधी पर हिंदी में निबंध

Essay On Jhansi Ki Rani : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर हिन्दी में निबंध

Essay On Jhansi Ki Rani : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर हिन्दी में निबंध

भाई दूज पर हिन्दी में निबंध

भाई दूज पर हिन्दी में निबंध

Android app

  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पालिसी

Copyright 2024, Webdunia.com

NCERT Books

NCERT Class 8 Hindi Books PDF Download [Updated 2023-24]

Ncert books for class 8 hindi pdf download.

Download  NCERT Books for Class 8 Hindi as per the Latest CBSE Syllabus 2021-22. Study from NCERT Class 8th Hindi Notes & score well in exams.

  • NCERT Book for Class 8 Vasant Textbook PDF
  • NCERT Book for Class 8 Durva Textbook PDF
  • NCERT Book for Class 8 Bharat ki Khoj Textbook PDF
  • NCERT Book for Class 8 Sanshipt Budhcharit Textbook PDF

NCERT Hindi Book For Class 8 Vasant Chapter-wise PDF

  • Chapter 1  ध्वनि
  • Chapter 2  लाख की चूड़ियाँ
  • Chapter 3  बस की यात्रा
  • Chapter 4  दीवानों की हस्ती
  • Chapter 5  चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
  • Chapter 6  भगवान के डाकिये
  • Chapter 7  क्या निराश हुआ जाए
  • Chapter 8  यह सबसे कठिन समय नहीं
  • Chapter 9  कबीर की साखियाँ
  • Chapter 10  कामचोर
  • Chapter 11  जब सिनेमा ने बोलना सीखा
  • Chapter 12  सुदामा चरित
  • Chapter 13  जहाँ पहिया हैं
  • Chapter 14  अकबरी लोटा
  • Chapter 15  सूरदास के पद
  • Chapter 16  पानी की कहानी
  • Chapter 17  बाज और साँप
  • Chapter 18  टोपी

NCERT Hindi Book For Class 8 Durva Chapter-wise PDF

  • Class 8 Durva Chapter 1
  • Class 8 Durva Chapter 2
  • Class 8 Durva Chapter 3
  • Class 8 Durva Chapter 4
  • Class 8 Durva Chapter 5
  • Class 8 Durva Chapter 6
  • Class 8 Durva Chapter 7
  • Class 8 Durva Chapter 8
  • Class 8 Durva Chapter 9
  • Class 8 Durva Chapter 10
  • Class 8 Durva Chapter 11
  • Class 8 Durva Chapter 12
  • Class 8 Durva Chapter 13
  • Class 8 Durva Chapter 14
  • Class 8 Durva Chapter 15
  • Class 8 Durva Chapter 16
  • Class 8 Durva Chapter 17
  • Class 8 Durva Chapter 18
  • Class 8 Durva Chapter 19

NCERT Hindi Book For Class 8 Bharat ki Khoj Chapter-wise PDF

  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 1
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 2
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 3
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 4
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 5
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 6
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 7
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 8
  • Class 8 Bharat ki Khoj Chapter 9

NCERT Hindi Book For Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter-wise PDF

  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 1
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 2
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 3
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 4
  • Class 8 Sanshipt Budhcharit Chapter 5

Leave a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

essay writing topics in hindi for class 8

CBSE Class 8 Hindi Lesson Explanation, Summary and Question Answers from Vasant Bhag 3

Class 8 Hindi Lesson

CBSE Class 8 Hindi Lesson Explanation, Summary, Difficult Words, and Question Answers from Vasant Bhag 3 Book

CBSE Class 8 Hindi  – Here is a detailed Explanation, Summary, Difficult words, Question Answers provided for NCERT Hindi Textbook Vasant Bhag 3 for Class 8. The lessons in this NCERT Book have been provided here with complete explanations from beginning to end. It is ready to study material for class 8 students of the CBSE Board. In this article, you will get lessons as per the syllabus for CBSE Class 8 Hindi.

This is a comprehensive study package for Class 8 Hindi prose and poetry, Chapter wise explanation Summary, Difficult Words and literary devices used. To help Class 8 students in grasping the concepts of NCERT Class 8 Hindi course book, SuccessCDs offers chapter-wise NCERT solutions to all givens lesson in the book. The CBSE Class 8 Hindi Lesson explanations are designed to enable the student to easily grasp the concepts of Class 8 Hindi CBSE syllabus and help them prepare for the final exams in the respective subject.

Topi Class 8 CBSE Hindi Lesson, Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

टोपी – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Topi’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

More >>

Pani ki Kahani Class 8 Chapter 16 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

पानी की कहानी – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Pani ki Kahani’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Akbari Lota Class 8 Chapter 14 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

अकबरी लोटा – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Akbari Lota’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Baaz aur Saanp Class 8 Chapter 17 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

बाज और साँप – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Baaz aur Saanp’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Jab Cinema Ne Bolna Sikha Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

जब सिनेमा ने बोलना सीखा – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Jab Cinema Ne Bolna Sikha’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Sudama Charit Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

सुदामा चरित – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Sudama Charit’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Jahan Pahiya hai Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

जहाँ पहिया है – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Jahan Pahiya hai’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Surdas ke Pad Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

सूरदास के पद – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Surdas ke Pad’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Kamchor Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

कामचोर – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Kamchor’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Kabir Ki Saakhiyaan Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

कबीर की साखियाँ – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Kabir Ki Saakhiyaan’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Bus Ki Yatra Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

बस की यात्रा – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Bus Ki Yatra’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Yeh Sabse Kathin Samay Nahi Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

यह सबसे कठिन समय नहीं – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Yeh Sabse Kathin Samay Nahi’ along with meanings of difficult words . Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Dhwani Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

ध्वनि – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Dhwani’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Kya Nirash Hua Jaye Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

क्या निराश हुआ जाए – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson ‘Kya Nirash Hua Jaye’ along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Bhagwan Ke Dakiye Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

भगवान के डाकिए – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson Bhagwan Ke Dakiye along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Chitthiyon Ki Anoothi Duniya Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

चिट्ठियों की अनूठी दुनिया – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson Chitthiyon Ki Anoothi Duniya along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Deewano ki Hasti Class 8 Summary, Explanation, Question Answers

essay writing topics in hindi for class 8

दीवानों की हस्ती – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson Deewano ki Hasti along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson.

Lakh Ki Chudiyan Class 8 Summary, Explanation, Question Answers, Difficult Words

essay writing topics in hindi for class 8

लाख की चूड़ियाँ – CBSE class 8 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson Lakh Ki Chudiyan along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary. All the exercises and Question and Answers given at the back of the lesson

Latest Posts

  • From the Diary of a Young Girl Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Summary, Explanation, Difficult Words | JKBOSE Class 10 English Lesson 2
  • Hindi Diwas Quotes in Hindi | Hindi Diwas Wishes
  • RBI90Quiz 2024 for Undergraduate Students
  • Exercises on Determiner Rules (True or False), Determiner Exercises
  • A Synopsis- The Swiss Family Robinson Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 9 English Lesson
  • Books and Authors MCQ Quiz
  • Teacher’s Day Wishes in Hindi
  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
  • Janmashtami Messages in Hindi
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Important Days

  • National Space Day Quiz| National Space Day MCQs
  • World Soil Day – Date, History, Significance
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings by Famous people 2024
  • Calendar MCQ Quiz for Various Competitive Exams
  • CUET 2024 MCQ Quiz on Important Dates

IMAGES

  1. ESSAY IN HINDI

    essay writing topics in hindi for class 8

  2. SOLUTION: Hindi essay writing

    essay writing topics in hindi for class 8

  3. essay-on-hindi-diwas-in-hindi

    essay writing topics in hindi for class 8

  4. List Of Topics For Essay Writing In Hindi

    essay writing topics in hindi for class 8

  5. How To Write Essay On My School In Hindi

    essay writing topics in hindi for class 8

  6. 300+ Hindi Essay And Speech Topics For School And College Students

    essay writing topics in hindi for class 8

VIDEO

  1. हिंदी में निबंध कैसे लिखें। आज के बाद आप भूल नहीं पायेंगे।Hindi Essay Writing trick।onlinegkgs Class

  2. pseb 8th class hindi final board paper 4 march 2023, class 8th hindi paper board exam 2023

  3. Hindi class 08 ka paper board pariksha pepar//हिंदी क्लास 8 का पेपर बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण

  4. Social Science Complete Revision✅Class 10 History, Geography, Economics, Civics🔥पूरा Syllabus ख़त्म

  5. Essay कैसे लिखे,/Essay likhne ka best tarika,/Essay kaise likhe,/up board exam 2019

  6. Class 8 Hindi Chapter 13

COMMENTS

  1. CBSE Class 8 Hindi निबंध-लेखन

    CBSE Class 8 Hindi निबंध-लेखन. गद्य की विधाओं में निबंध-लेखन एक प्रमुख विधा है। 'नि' + 'बंध' यानी नियोजित ढंग से बँधा होना। यह अपने विचारों को ...

  2. Hindi Essays for Class 8: Top 10 Hindi Nibandhs

    Hindi Nibandh for Class 8 (Essay) # 8. शीत ऋतु की एक रात पर निबन्ध | Essay on A Winter Night in Hindi. दिसंबर का आखिरी सप्ताह था । इन दिनों सरदी काफी बढ़ गई थी । कश्मीर में भारी ...

  3. CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन

    We hope the given CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन will help you. If you have any query regarding CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन, drop a comment below and we will get back to you at the earliest. CBSE Class 8 Hindi अनुच्छेद-लेखन Pdf free download is part of NCERT ...

  4. निबंध लेखन, हिंदी में निबंध| Hindi Essay Writing Topics

    निबंध लेखन हिंदी में - Essay Writing in Hindi. Get Full Details of Hindi Essay writing Topics for class 9, 10, Tips, and Examples of Essays. Search for: Search Button

  5. निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for

    Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 and class 8 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other Government Exams.

  6. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    निबंध - Nibandh In Hindi - Hindi Essay Topics. हिन्दी निबंध - Essay in Hindi - Hindi Nibandh ... ML Aggarwal Class 8 Solutions for ICSE Maths Chapter 7 Percentage Check Your Progress; ML Aggarwal Class 8 Solutions for ICSE Maths Chapter 7 Percentage Objective Type Questions;

  7. 500+ विषयों पर हिंदी निबंध

    खुशी पर निबंध - Essay on Happiness in Hindi. जवाहरलाल नेहरू पर निबंध - Jawaharlal Nehru Essay in Hindi. किसान पर निबंध - Essay on Farmer in Hindi. विज्ञान पर निबंध - Essay on Science in Hindi. जल का महत्व ...

  8. Hindi Essay Topics

    100+ विषयों पर निबंध लेखन हिंदी | Hindi Essay Topics | Hindi Nibandh पर्यावरण प्रदूषण संयुक्त राष्ट्रसंघ

  9. हिन्दी निबंध लेखन

    Hindi essays for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. भारत पर निबंध ... # how to write essay in Hindi # PDF Hindi essay writing # Hindi essay topics for college students. checkout the latest essays in English language visit- Academictestguide.com. ध्यान ...

  10. Class 8 Hindi Grammar Chapter 29 Nibandh Lekhan (For CBSE 2024-25)

    on June 22, 2023, 2:53 AM. Class 8 Hindi Grammar Chapter 29 निबंध लेखन (Nibandh Lekhan). Here we will study about how to write an impressive essay in Hindi, what are the properties of a good Nibandh. All the contents related to Nibandh Lekhan are updated for session 2024-25 for CBSE Board as well as State Boards like UP Board ...

  11. निबंध लेखन Hindi Essay Writing on current topics for class 9, 10

    Essay Writing (निबंध लेखन) - Here are a few tips to write a good essay in Hindi. Students can take the help of these tips to prepare an essay in Hindi language. Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 on current topics of national and international importance. Hindi Essays for Competitive Exams.

  12. Hindi Essay

    Hindi Essay for Classes 3 to 12 Students. Hindi is the mostly spoken language by people in the whole country. People from all regions of India know Hindi more or less which increases the ways of inter-relation in different culture. People can go to any part of the country depending on their needs of study or job without any second thought for ...

  13. 100+ हिंदी निबंध

    जिससे आपको निबंध लिखने में आसान होगा. तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 100+ Hindi essay topics. तो चलिए लेख की ओर बढ़ते हैं. हिंदी निबंध विषय - List of Hindi essay topics

  14. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    कुछ सामान्य विषयों (common topics) पर जानकारी जुटाने में छात्रों की सहायता करने के उद्देश्य से हमने हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) तथा भाषणों के रूप में कई लेख तैयार किए ...

  15. Hindi Nibandh for Class 8th ? Hindi Essay for 8th Standard

    प्रस्तुत है आठवीं कक्षा के हिन्दी निबंध की संभावित विषयों की सूची: | Here you can get free Hindi Nibandh for Kids and improve his Essay Writing skills. Read Nibandh In Hindi, Good Essay In Hindi Language - आठवीं कक्षा ...

  16. हिंदी निबंध (Hindi Essays)

    यहाँ आपको हिंदी निबंध (Hindi Essay) का सबसे पड़ा संग्रह मिलेगा। यहाँ आपको 300+ विषयो पर हिंदी निबंध (Hindi Essays On 100+ topics) मिलेंगे।

  17. 2023 हिंदी के प्रसिद्ध निबंध-famous Hindi essay, Long & Short essay in

    Current Essay topics in Hindi 2023. ... Essay in Hindi for Class 8, Essay in Hindi for Class 9, ... Essay and Speech Writing: on Dowry system in India; 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, भाषण, अनुच्छेद, 10 लाइन, Essay on independence Day ...

  18. CBSE Sample Papers for Class 8 Hindi with Solution 2024-25

    The solutions provided at the end of the Class 8th Hindi Sample Paper will help you improve your answers' quality. After writing the answers to the questions, you must self-evaluate them with the solution set provided. You will understand the type of answers that will fetch full marks in the examination.

  19. हिंदी निबंध, Nibandh,Hindi Essay writing

    ⭐ Hindi Essay Writing for Class 5,6,7,8,9,10 & 11,12 on current topics and on topics of national and international importance.Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other government Exams.. आपका स्वागत है "हिंदी निबंध" पर, जहां आपको सरल भाषा में विविध विषयों ...

  20. Tips To Write Essay In Hindi

    NCERT Solutions for Class 8 Hindi; NCERT Solutions for Class 8 History; NCERT Solutions for Class 8 Civics; NCERT Solutions for Class 8 Geography; NCERT Solutions for Class 7. ... Tips To Write Essay In Hindi (निबंध लिखने का तरीका) By 02nd Aug, 2018 | 03:05 pm.

  21. Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन

    on June 22, 2023, 2:48 AM. Class 8 Hindi Grammar Chapter 26 अनुच्छेद लेखन (Anuchchhed Lekhan). All the contents of Class 8 Hindi Vyakaran are in simplified language and updated for academic session 2024-25. We have prepared the contents according to CBSE Syllabus as well as State board syllabus with examples and explanation.

  22. निबंध

    हिन्दी निबंध गद्य लेखन की एक विधा है, यहाँ आप सभी आयु वर्ग के निबंध पढ़ सकते है साथ ही निबंध लेखन भी सिख सकते है! Free Hindi Nibandh on variety of category for school going kids.

  23. NCERT Class 8 Hindi Books PDF Download [Updated 2023-24]

    NCERT Hindi Book For Class 8 Vasant Chapter-wise PDF. Chapter 1 ध्वनि. Chapter 2 लाख की चूड़ियाँ. Chapter 3 बस की यात्रा. Chapter 4 दीवानों की हस्ती. Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया. Chapter 6 भगवान ...

  24. CBSE Class 8 Hindi Lessons Explanation, Summary, Question Answers

    In this article, you will get lessons as per the syllabus for CBSE Class 8 Hindi. This is a comprehensive study package for Class 8 Hindi prose and poetry, Chapter wise explanation Summary, Difficult Words and literary devices used. To help Class 8 students in grasping the concepts of NCERT Class 8 Hindi course book, SuccessCDs offers chapter ...