Focusonlearn

PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे

Whatsapp Group
Telegram channel

शिक्षा के क्षेत्र में महानता हासिल करना अपने आप में एक अनोखा काबिलियत है, PhD एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शिक्षण शैली में महानता प्राप्त करने का अवसर मिलता है. शिक्षा के महान दर्शनिक को PHD कि डिग्री से नवाजा जाता है.

यह उपाधि ऐसे उम्मीदवार को दी जाती है जिसमें विशेष गुण निहित होता है. इस डिग्री को प्राप्त करने के कई अवसर मिलते हैं,  कभी-कभी महान उद्देश्य को पूरा करने के बाद इस डिग्री से उम्मीदवार को नवाजा जाता है और कोर्स के माध्यम से भी किसी विशेष क्षेत्र में PhD की डिग्री प्राप्त किया जा सकता है.

करियर के दृष्टिकोण से PhD सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है क्योंकि इस उपाधि से सम्मानित उम्मीदवार किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता हासिल किए होते हैं इसलिए किसी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करना उनकी प्राथमिकता होती है.

Table of Contents

PHD क्या है पूरी जानकारी

पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पूरा करने की पुर्णतः कोशिश करते है.

पीएचडी की डिग्री सभी विषयों में उपलब्ध हैं और आम तौर पर एक व्यक्ति को प्राप्त होने वाली सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री का उच्चतम स्तर है.  PhD कोर्स आमतौर पर तीन साल की अवधि का होता है जो उम्मीदवारों को अधिकतम पांच से छह वर्ष के अंतराल में कोर्स पूरा करना होता है.

  • BCA क्या है और कैसे करे
  • MBA कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी

हालांकि, Ph.D कोर्स की अवधि एक संस्थान से दूसरे में भिन्न हो सकती है जो पूरी तरह इंस्टीट्यूट के सिलेबस और प्राथमिकता पर निर्भर करता है.

PHD डिग्री मुख्यतः उन लोगों के लिए है जो अपने विशेषज्ञता को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक बनाना चाहते हैं. 

डॉक्टरेट एक विशेष योग्यता है जो डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करता है. यह उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको उन्नत कार्य करने की आवश्यकता होती है जो आपके चुने हुए विशेष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है. संभवतः ऐसा करने से आपको ‘डॉक्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया जाता है

Doctor of Philosophy Course Highlights

PhD Full FormDoctor of Philosophy
PhD Duration4-6 वर्ष
PhD Degree Requirementscoursework
presentation
submission of progress reports
defence of thesis
PhD AdmissionDirect Admission Or
entrance exams
PhD CoursesPhD in Physics
PhD computer science
Phd in Psychology
PhD in History
PhD in Business Administration
PhD in engineering
Phd in Economics
PhD in Nursing 
Online PhD ProgramIGNOU
IISc Bangalore
Dr. BR Ambedkar Open University Hyderabad
Madhya Pradesh Bhoj Open University
Fully Funded PhD ProgramsStudents need to clear UGC NET exam to get funded by the government
PhD in IndiaIITs, IISc, Jadavpur University, Delhi University, JNU

Ph.D. किसे करना चाहिए?

  • अपने विषय/वस्तु में रिसर्च करने की आदि व्यक्ति
  • अपने रिजल्ट एकत्र करने में माहिर व्यक्ति
  • थीसिस लिखने और रिसर्च करने वाला 
  • प्रोफेसर बनाने के इच्छुक व्यक्ति  

Ph.D के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को पीएचडी करने के योग्य होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ मास्टर डिग्री की भी आवश्यकता होती है. 

पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को एक विषय में गहन अध्ययन के साथ-साथ Smart Study करने की आवश्यकता होती है, इसलिए उम्मीदवारों को पीएचडी का पढ़ाई करते समय बेहद कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ आवश्यक कौशल और समर्पण की आवश्यकता होती है.

  • 12th और ग्रेजुएशन अनिवार्य
  • पोस्टग्रेजुएट यानि मास्टर डिग्री 55% के साथ अनिवार्य
  • अच्छी लेखन क्षमता
  • रिसर्च में इक्छुक व्यक्ति
  • अंग्रेजी स्किल
  • हार्ड वोर्किंग

आवश्यक स्किल्स:

  • Inquisitive
  • Good at research
  • Hard-working
  • Good writing capacity
  • Self-motivated
  • Keen observer

Ph.D का फुल फॉर्म

पीएचडी एक लैटिन शब्द है जिस का संक्षिप्त रूप पीएचडी होता है एवं अंग्रेजी में फुल फॉर्म (डॉक्टर आफ फिलासफी) “Doctor of Philosophy” होता है जो “ दर्शन शब्द ” अपने मूल ग्रीक अर्थ को दर्शाता है

Ph.D में एडमिशन प्रक्रिया 

उम्मीदवार Ph.D कोर्स करने के लिए तभी योग्य होते है यदि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री एक समान कोर्स / क्षेत्र / स्ट्रीम में पूरी की है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं

कुछ कॉलेज यह भी निर्देश करते हैं कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा पेशकश की गई पीएचडी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए एक एमफिल (MPhil) पूरा करना होगा. 

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET, GATE, JEST की प्रवेश परीक्षा को क्लियर किए है, उन्हें आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने के दौरान फ़ेलोशिप की पेशकश की जाती है.  इसके अलावा, इग्नू और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय भी अपने साथ पीएचडी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं. 

महत्वपूर्ण Ph.D की एंट्रेंस एग्जाम 

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • JNU PhD Entrance
  • NIPER PhD Entrance Exam
  • AIIMS PhD Entrance Exam

Ph.D कोर्स फ़ीस

पीएचडी कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट एवं संस्थान के अनुरूप अलग अलग होता है,  सरकारी संस्थान की फ़ीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में कम होता है. पीएचडी कोर्स मुख्यतः 3 वर्ष का होता है जो  6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. 

 कॉलेज, इंस्टीट्यूट इस कोर्स की फीस समेस्टर या  वार्षिक अवधी का अनुशार मांग करते हैं. प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीएचडी कोर्स की  न्यूनतम फ़ीस 20000 से 30000 के करीब तथा अधिकतम फ़ीस 30000 से 50000 के बीच होता है.

जबकी सरकारी संस्थान में न्यूनतम फ़ीस 15000 से 25000 के बीच तथा अधिकतम फ़ीस 40000 तक होता है.

Institute TypeMinimum FeeMaximum Fee
Private CollegeNIR 7,500NIR 7 lakh
Public CollegeNIR 3,500NIR 3 lakh

अवश्य पढ़े, B.Ed कैसे करे योग्यता एवं करियर

Ph.D सुब्जेस्ट्स

पीएचडी की डिग्री निम्नलिखित विषय में हासिल किया जा सकता है वर्तमान समय में नीचे दिए गए विषय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, लोकप्रियता की वजह से ही नहीं बल्कि समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  इसलिए निम्न विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की अवसर आसानी पा सकते हैं.

  • Ph.D. in English
  • Ph.D. in Social Sciences
  • Ph.D. in Public and Economic Policy
  • Ph.D in Humanities & Social Sciences
  • Ph.D in Humanities and Life Sciences
  • Ph.D in Psychology
  • Ph.D in Arts
  • Ph.D in International Relations and Politics
  • Ph.D in Physiology
  • Ph.D in Public Policy
  • Ph.D in Literature
  • Ph.D in Chemistry
  • Ph.D in Clinical Research
  • Ph.D in Science
  • PhD in Bioscience
  • PhD in Bioinformatics
  • PhD Biotechnology
  • PhD in Mathematical and Computational Sciences
  • PhD in Environmental Science and Engineering
  • PhD in Applied Chemistry & Polymer Technology
  • PhD in Applied Sciences
  • PhD Zoology
  • PhD in Physics
  • PhD in Basic and Applied Sciences
  • Phd in Mathematics
  • PhD in Zoology
  • PhD in Commerce Management
  • PhD in Accounting and Financial Management

सामान्य प्रश्न: FAQs

पीएचडी एक  स्नातकोत्तर डॉक्टरेट डिग्री है, इस डिग्री को वैसे स्टूडेंट को प्रदान किया जाता है, जो किसी एक सब्जेक्ट में अध्ययन करते है. इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन में सकता है.

पीएचडी में बहुत सारे विषय होते है, क्योंकि इस कोर्स में किसी एक विषय पर अध्ययन किया जाता है. अर्थात, आप किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ पीएचडी कर सकते है.

सरकारी कॉलेजों में पीएचडी की फीस लगभग 15-20 या 30 हज़ार रुपए तक होता है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों में पीएचडी की फीस 5 – 6 लाख रुपए तक हो सकता है.

1 thought on “PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे”

Thanks you.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें?

अपने जीवन में सफ़ल होना हर किसी का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसे एक अच्छी और ईमानदारी वाली जॉब मिले। इसके लिए आपको अच्छे से अच्छे कोर्स करने होते हैं। इन्हीं कोर्स में एक कोर्स है पीएचडी कोर्स। आज हम यहां पर पीएचडी क्या है (PhD Kya Hai) इसके बारे में पूरी तरह से बताने जा रहे हैं।

यदि आप कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। ये कोर्स क्या है? इसे करने से क्या फायदा होगा, इसे किस प्रकार किया जाता है और इसकी फीस क्या है? इन सबके बारे में जानकारी होना जरूर है।

phd-kya-hai

आज हम एक पॉपुलर कोर्स के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है PhD Course . इस पोस्ट में हम आपको PhD Kya hai और PhD Course Details की पूरी जानकारी आसान से शब्दों में बतायेंगे। आपको यहां पर हम PhD ki Jankari की वो सभी जानकारी बतायेंगे जो आपको जाननी जरूरी है और आप जानना चाहते हैं जैसे –

  • पीएचडी क्या है (PhD Information in Hindi)
  • पीएचडी फुल फॉर्म नाम
  • पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Kare)
  • पीएचडी कब कर सकते हैं?
  • पीएचडी के लिए योग्यता
  • पीएचडी कोर्स डिटेल्स (PhD in Hindi)
  • पीएचडी प्रक्रिया (PhD Process)
  • पीएचडी एडमिशन (PhD Admission)
  • पीएचडी कितने ईयर की होती (PhD Kitne Year ki Hoti Hai)
  • पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai)
  • पीएचडी के विषय

तो आइये जानते हैं पीएचडी के बारे में नॉलेज इन आसान से स्टेप्स में।

पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी – PhD Kya hai

पीएचडी कोर्स क्या है.

पीएचडी की फुल फॉर्म होती है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor Of Philosophy) । आपने देखा होगा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि Medical Doctor नहीं होते हैं फिर भी उनके नाम के आगे डॉक्टर लगा होता है। असली में उन्होंने PhD का कोर्स कर रखा होता है। इस कारण उनके नाम के आगे Dr. लगा होता है।

पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री (Doctoral Degree) है, यह एक उच्च स्तर की डिग्री है। पीएचडी करना आसान काम नहीं है। यदि आपको PhD Course Krna Hai तो आप PhD Admission सीधे तरीके से नहीं ले सकते हैं। आपको सबसे पहले स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी होती है। इतना करने के बाद ही आप पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आप किसी University या College में प्रोफेसर बनना चाहते हैं या फिर आगे रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको पीएचडी का कोर्स करना जरूरी होता है। पीएचडी की डिग्री में आपको एक विशेष विषय पर अध्ययन करना होता है। फिर जब आपको उस विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और आप उस विषय में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपको PhD Degree दी जाती है। फिर आप भी अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं।

पीएचडी की डिग्री करने के लिए आपके पास जिस सब्जेक्ट में आपकी रूची है, उस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। यदि आपके उस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स होंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। आपको आसानी के लिए बता दें कि आपका जिस सब्जेक्ट में Interest हो, उस सब्जेक्ट में ही आप 12th और Graduation पूरी करें। इससे आपको आगे Ph D करने में बहुत आसानी होगी। यदि आप सफ़लता पूर्वक अपनी पीएचडी की डिग्री कर लेते हैं तो आपको सार्वजनिक क्षेत्र में कई सारे फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे।

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि पीएचडी कितने साल का कोर्स है (PhD Kitne Saal ki Hai) । आपको बता दें कि PhD ka Course तीन साल का होता है। यह कोर्स एक उच्च स्तर का कोर्स है जो करना आसान काम नहीं है। इस कोर्स को Ph.D या फिर PhD भी कह सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद हम अपने नाम के आगे डॉ. की उपाधी जोड़ सकते हैं।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai)

पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों का 3 साल लग सकता है अर्थात हमारे कहने का मतलब यह है कि पीएचडी करने के लिए आपका 3 साल का समय लगेगा।

पीएचडी करते समय यह सुविधा भी दी जाती है कि हम अपने इस 3 साल के कोर्स को 6 साल तक भी खत्म कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में हमें हर टॉपिक के विषय में डिटेल में रिसर्च करने को मिलता है, जिससे हमारा जड़ बहुत ही मजबूत हो जाता है और बड़ी ही आसानी से किसी भी टॉपिक को सॉल्व करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।

  • ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) कैसे बनें?
  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?

पीएचडी के लिए योग्यता (PhD ke Liye Qualification in Hindi)

आपके पास पीएचडी के लिए योग्यता होनी चाहिए जो कि निम्न प्रकार से है:

  • आपके पास पीएचडी करने के लिए स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
  • स्नातक की डिग्री होने के साथ-साथ मास्टर डिग्री भी होना बहुत जरूरी है वो भी 55% या 60% अंक के साथ। ये प्रतिशत अलग-अलग विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
  • पीएचडी प्रवेश के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास अच्छे अंको के साथ करना होता है।

पीएचडी के लिए योग्यता के ये सभी स्टेप्स यदि आप क्लियर कर लेते हैं तो आप पीएचडी के योग्य बन जाते हैं।

पीएचडी करने के फायदे (PhD Karne Ke Fayde)

  • पीएचडी करने के बाद आपके नाम आगे डॉक्टर का नाम लग जाता है। इससे आपकी Personality और भी बढ़ जाती है।
  • पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हो जायेंगे।
  • यदि आपके पास पीएचडी की डिग्री होगी तो आप आसानी से किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हो सकते हैं और आपके जॉब लगने के संभावना और भी बढ़ जाती हैं।
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र में सही या गलत का निर्णय खुद ले सकते हैं।
  • यदि आप PhD कर लेते हैं तो आप जानकारी का निर्माता (Creator of information) भी कहलायेंगे।
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • PhD के बाद आप अपने विषय पर रिसर्च और एनालिसिस कर सकते हैं।

पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Ki Jati Hai)

phd-degree

आपको किसी भी तरह की डिग्री करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। इसके लिए आप जब 10th पास कर लेते हैं तो उसके बाद से आपको वहीं सब्जेक्ट को चुनना चाहिए, जिस सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी करना चाहते है, आपको अपने इन सब्जेक्टस में 11th और 12th में अच्छे से पढ़ाई करनी है और हो सके जितने अच्छे अंकों के साथ पास होना है। आपके जितने मार्क्स ज्यादा होंगे उतनी ही आपको आगे पीएचडी करने में आसानी होगी और मदद मिलेगी।

जब आप अपनी 12th पूरी कर लेते हैं। फिर आपको जिस सब्जेक्ट में रूची हो उस सब्जेक्ट के लिए प्रवेश परीक्षा दें और इस एंट्रेंस एग्जाम को पूरा करें। फिर इसके बाद अपनी स्नातक पूरी करें। आपको जिनता हो सके अच्छे अंकों के साथ पास होना है। जिनते अंक ज्यादा होंगे आपके लिए पीएचडी के लिए रास्ते उतने ही आसान बनते रहेंगे।

जब आपकी स्नातक पूरी हो जाती है तब फिर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करना है। आपने जिस सब्जेक्ट में स्नातक की है, यदि आप उस सब्जेक्ट में ही अपनी मास्टर डिग्री करते हैं तो आपके लिए आसानी रहेगी। ध्यान रहे कि आपको अपनी स्नातक और मास्टर डिग्री में कम से कम 60% तक अंक लाने है ताकि आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई समस्या न हो।

पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है तो आपको अब UGC Net Test देना होता है और आपको इसे क्लियर करना बहुत ही जरूरी होता है। इस एग्जाम के लिए आप कोचिंग भी ले सकते हैं। ये प्रवेश परीक्षा थोड़ी कठिन होती है। UGC Net Exam पहले नहीं होता था। लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इसे क्लियर करना अनिवार्य कर दिया गया है।

आप इस एग्जाम को क्लियर कर देते हैं तो आप पीएचडी के योग्य हो जाते हैं। अब आपको जिस कॉलेज या विश्वविद्यालय में पीएचडी करनी है, उस विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं।

पीएचडी की फीस कितनी है?

पीएचडी की जानकारी जानने के बाद आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai) । हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है। पीएचडी करने में 3 साल का समय लगता है। ये कोर्स समेस्टर में होता है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) और Theory Exam होते हैं।

पीएचडी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

हम यहां पर कुछ Popular PhD Subjects बता रहे हैं। ज्यादातर लोग इन सब्जेक्टस में पीएचडी करना पसंद करते हैं।

  • Phd in Physics
  • Phd in Engineering
  • Phd in Mathematics
  • Phd in Finance & Economics
  • Phd in Psychology
  • PhD In Management

इनके अलावा आप हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी में भी पीएचडी कर सकते हैं।

आसानी से किया जा सकता है इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी

जी हां, दोस्तों आप सभी लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यदि आप भी इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से पीएचडी कर सकते हैं। परंतु पीएचडी करने के लिए आपको काफी तेज दिमाग वाला होना चाहिए। क्योंकि पीएचडी करना कोई आसान काम नहीं है, पीएचडी करने के लिए तेज दिमाग और एकाग्र होना पड़ता है।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट भी अन्य सब्जेक्ट की तरह ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यह कौन सी सब्जेक्ट के माध्यम से ही बैंकों के लिए पढ़ाई की जाती है और यदि आपके अकाउंट में सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो बैंकों में नौकरी के चांसेस बढ़ जाते हैं।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिन के विषय में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है। आइए जानते हैं:

  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के नौकरी के चांसेस सरकारी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी काफी बढ़ जाएंगे।
  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोग कई फाइनेंसियल कंपनी के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी कर के आप सभी लोग आईएएस अधिकारी भी बन सकते हैं।
  • बाद में सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के चांसेस बैंक से नौकरी संबंधित कार्यों और बैंकों में काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद यदि आप एक अर्थशास्त्री के बनते हैं तो आपको ₹30000 से लेकर लाखों रुपए तक वेतन दिया जाता है।

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे

यदि आप सभी लोग हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो आपको बहुत से सरकारी और प्राइवेट जॉब्स में सिलेक्शन का चांस बढ़ जाता है और पीएचडी करने के बाद आप सभी लोग अन्य लोगों के मुकाबले काफी जल्दी से सेल सेलेक्ट भी किए जाते हैं।

दोस्तों पीएचडी करने का सिर्फ यही फायदा नहीं है, बल्कि पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिनके विषय में जानकारी नीचे निम्नलिखित बताई गई है।

  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से बी ए और एम ए के बाद पीएचडी करने से आप सभी लोगों के प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब दोनों ही क्षेत्रों में सिलेक्शन के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद सूचना प्रसारण, मंत्रालय आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इत्यादि सरकारी जॉब मिल सकते हैं।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद प्राइवेट कंपनी के तरफ से आपको बहुत से जॉब्स के ऑफर मिलेंगे जैसे कि टीचिंग, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, सोसाइटी, आर्काइव्स, म्यूजियम, पत्रकारिता, लाइब्रेरी, क्यूरेटर इत्यादि।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से बीए या फिर जमा करने के बाद एचडी करके आप सभी लोग जब भी गवर्नमेंट टीचर के लिए अप्लाई करेंगे तो आप के सेलेक्शन के चांसेस लगभग 20% तक बढ़ जाता है और आप अन्य लोगों के मुकाबले 20% इनक्रीसड चांस समझ सकते हैं।
  • यदि आप हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बेझिझक करें क्योंकि हिस्ट्री सब्जेक्ट में यदि आप सच्ची निष्ठा के साथ महारत हासिल कर लेते हैं तो किसी भी हिस्ट्री से संबंधित सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में आप सभी लोग काफी जल्दी चयनित हो जाएंगे।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट वालों के लिए भी भारत में प्रत्येक वर्ष समय-समय पर कई वैकेंसी निकाली जाती हैं और इसके साथ साथ आप सभी लोग प्राचीन लिपि और प्राचीन सिक्कों में हिस्ट्री सब्जेक्ट में पीएचडी करने के बाद स्पेशलाइजेशन भी करा सकते हैं।
  • आप सभी लोग हिस्ट्री सालों से पीएचडी करने के बाद इतिहासकार अर्थात इतिहास का अध्ययन रिसर्च और लेखा-जोखा रखने वाले भी चयनित किए जा सकते हैं।

पीएचडी की तैयारी कैसे करें (PhD ki Taiyari Kaise Kare)

PhD Kya Hai अब आपको ये तो पता लग ही गया होगा। अब आपको Phd की तैयारी करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा। इससे आपको पीएचडी करने में काफी मदद मिलेगी।

  • आप सभी पहले के पेपर खरीदें और उन पेपर्स का Analysis करें। जिससे आपको पीएचडी पेपर पैटर्न का पता चल जायेगा और पता लग जायेगा कि पीएचडी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
  • आप उनकी सहायता लें जो पहले पीएचडी कर चुके हैं और हमेशा उनके सम्पर्क में रहे।
  • यदि आपका सब्जेक्ट Current Affairs से संबंधित है तो आपको अखबार की मदद लेनी चाहिए और हमेशा Current Affairs पढ़ना चाहिए।
  • अपने पीएचडी के विषय के बारे में हमेशा जानने की इच्छा रखें।

पीएचडी के बाद क्या करें (Phd Hindi)

यदि आप पीएचडी का कोर्स कर लेते हैं तो आपके भविष्य में कई सारे जॉब और काम करने के रास्ते खुल जाते हैं। आपको कहीं पर भी जॉब मिल सकती हैं।

  • आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
  • आप मेडीकल रिसर्च में काम कार सकते हैं।
  • यदि आप रसायन विज्ञान में पीएचडी करते हैं तो आप रासायनिक अनुसंधान केंद्र में काम कर सकते हैं।
  • यदि आप PhD in Nutrition करते हैं तो आपको Scientific Advisor में काम मिल सकता है।
  • इनके अलावा भी आप अपने विषय से सम्बंधित क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

पीएचडी फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है।

भौतिकी, इंजीनियरिंग, गणित, वित्त और अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, प्रबंधन, हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी आदि सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी कर सकते हैं।

पीएचडी को हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते हैं।

पीएचडी 3 साल का कोर्स है।

हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है।

पीएचडी करने के लिए आपके पास स्नातक और मास्टर डिग्री (55% या 60% अंक के साथ) होना जरूरी है और इसके बाद पीएचडी प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना होता है।

आपके ग्रेजुएशन का परसेंटेज स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में ही 55% से ऊपर होना चाहिए। अन्यथा आपका सिलेक्शन पीएचडी के लिए नहीं हो पाएगा।

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए पीएचडी में आप सभी लोगों को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तहत पीएचडी करनी चाहिए और आपको यही सब्जेक्ट यूज भी करना चाहिए।

जी हां। आप सभी लोग पीएचडी के लिए अप्लाई तो कर सकते हैं। परंतु पीएचडी के लिए स्कूल मिलना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि पीएचडी करने के लिए नेट क्वालिफाइड छात्रों को सबसे पहले चयनित किया जाता है। ऐसे में यदि सीट बची है तो ही आपको सिलेक्ट किया जा सकता है।

बिना नेट क्लियर किए आप सभी लोग पीएचडी में एडमिशन तो हो सकता है। परंतु एडमिशन होने की गारंटी कोई भी नहीं लेगा। क्योंकि जब नेट क्लियर किए छात्रों का पी एच डी में सिर्फ फुल होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाता तो बिना नेट क्लियर किए लोगों का पीएचडी में एडमिशन तो बहुत ही मुश्किल है। यदि आप वाकई में पीएचडी करना चाहते हैं तो नेट क्लियर करना पड़ेगा। अन्यथा जब तक आपका एडमिशन ना हो जाए आप तब तक वेट करें।

जी नहीं। यदि आप का फाइनल रिजल्ट नहीं है तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। क्योंकि पीएचडी के लिए अप्लाई करते समय आपका फाइनल रिजल्ट आपसे मांगा जाएगा और यदि आपके पास रिजल्ट ही नहीं होगा तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई ही नहीं कर पाएंगे।

जी नहीं। यदि आपका b.a. में 50% से कम मार्क है तो आप पीएचडी नहीं कर सकते। पीएचडी करने के लिए आपका b.a. में 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों को साइकोलॉजि सब्जेक्ट भी मिल जाएगा आप साइकॉलजी सब्जेक्ट से भी पीएचडी कर सकते हैं।

जी हां आप सभी लोग पीएचडी कर सकते हैं, क्योंकि पीएचडी में प्रतिशतता 55% की होती है और आपकी केवल बीकॉम या एमकॉम की ही प्रतिशतता नहीं बल्कि आपके हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम में भी 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

जी हां बिल्कुल आप सभी लोग किसी भी लैंग्वेज से पीएचडी कर सकते हैं, परंतु पीएचडी करते समय आपको याद रहे कि गुजराती के साथ-साथ आपको हिंदी लैंग्वेज में भी चयनित सब्जेक्ट में ज्ञान होना चाहिए, यदि आप इंट्रेंस एग्जाम में ही डिसक्वालीफाई हो जाएंगे, तो पीएचडी नहीं कर पाएंगे।

आप सभी लोग यदि अपने बोर्ड एग्जाम अर्थात इंटर हाई स्कूल और इसके बाद के अपर लेवल एग्जाम में 55% अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आप इकोनामी सब्जेक्ट या फिर मैनेजमेंट सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करके पीएचडी कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह ‘पीएचडी क्या हैं पूरी जानकारी – PhD Kya hai’ जानकारी पसंद आएगी। PhD Kya Hai इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • B.Ed Course कैसे करें? क्या है, इसकी योग्यताएं
  • GNM और ANM क्या होती है, पूरी जानकारी
  • SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
  • SDM क्या होता है और कैसे बने SDM Officer

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (46).

Thanku so much sir dil se sukriya itni jaankari provide karne ke liye

Hello .my age is 35 my .M.A is clear 50% mark .hum age kon sa course ya exam ki tayari Kare jise humri govt lag jaye

Very useful information

Sir mere pg mai 64% hai mai PhD kar sakata hu

BA me 55% hai or MA Mai 65 to phd kr skte h Plzz tell me

एमएससी केमिस्ट्री में 75% आए हैं सर अब मै कया करू जी विदेश मे नौकरी करने कि इच्छा है कुछ मदद किजिए.

Sir mene 2015 me b.com + com. Se graduation kiya or pgdca bhi ho gaya fir meri personal reasons ki bajeh se padhai chhot gai ab me fir se karna chahti ho or mujhe phd karna hai to me mastar degree karo ya pgdca se ke baad bhi phd kar sakti ho agar nhi to me ab me MA kar lo ya mujhe m.com karna padega phd ke liye

very useful information

Sir, Mujhe aapki ek advice chaiye mujhe PHD economic se krni chahiye ya psychology se

जिसमें आपकी अधिक रूचि है उसमें पीएचडी करना आपके लिए सही रहेगा।

BA में 52% है…. MA अभी चल रही है… यदि मैं MA अच्छे नंबरों से पास कर लूं तो क्या मैं PhD के पात्र हो जाऊंगा…??

sir kya yah jaroori hain ki apki graduation mein 55% marks ho, kya isse kam ya 50%marks ke saath aage phd nahin kar sakate ho, yes bhale hi post graduation mein 60% marks manya hain lekin gradution yah jaroori thori hain, pls reply me…..

Thank you very much sir for very important information. Sir I want to know the answers of some questions(1) what is the educational qualification for doing PHD in mathematics according to new education policy. sir I have passed bachelor of engineering in electrons and communication in 2005 and MBA in IT and marketing in 2009 and B.Ed in 2012 so can I do PhD in mathematics? (According to NEP 2020-21) please reply me I will be thankful to you Thank you very much sir

Good Afternoon Sir, Mai MA Pre.(Political Science) ki student hu. Mera favourite subject Public Administration hai. Kya m es Subject se in future PhD kr skti hu. Please reply me.

ha kyo nahi bilkul kr skti ho

sir kya hm mca kae bad phd kr kste hai ya nhi

Sir, hum history se UG kiya hai Aur PG sociology se kar rahi hu. Kya main ph. d k liye apply kar sakti hu???

Shampa Gorai जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Hello sir क्या मैं शिक्षाशास्त्र से ph.D कर सकती हूँ ?

Sir mene b.com me 55% or m.com me 60% laye he mene aapni study 2016 me complete ki he Gujarat se abhi meri sadi uttar pradesh me hui he mene aapni study Gujarati language me ki he yha Hindi language me kya me Account subject pr PhD kr sakti hu.

Purnima Verma जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mere toh 63% hai UG me aur .PG chal raha hai abhi toh kosis karungi ki 65% se upar ho PG % mujhe PHD karni hai sir manegement subject se Economic se en dono me kisi ek ko

Sangeeta जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

History sub je bare ne bataiye sir uske benifit kya hai kis area me ha sakte hai

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

स्नातक में भी 55% से ज्यादा चाहिए क्या या ओनली स्नातकोत्तर में

Sir astronaut banna Ka liya PhD ma kon sa subject la

Anjali जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Mnto ugc nat kiliyr nhi kiya h kya m phd k liy applay kr skti hu kya or mr fainl m 48/ hi bni h or m a ka rejlt nhi aaya h to m kr skti hu kya

Seeta jat जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Economic subject se p.hd kar sakte h ,is subject se p.hd karne se kya fayde mil sakte h please lell me

Saloni yadav जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir jii net clear kiye bina P.hd me admission nhi ho payega kya

Mamta जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mere BA me 50% se km h or MA me 60% h to me Phd ke liye apply kr skti hu kya…

Pooja जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mene bsc ki but abhi ma hindi se kar rhe hu to me phd kar skti hu kya

Aap phd ke liye apply nahi kar sakte kyoki aapke UG me 50% se kam hai isliye

Very nice and deeply information about We are greatly information as thanks ful

Very nice information sir We are thankful to you

NYC information

Jaankari milke mujhe bahut aacha apne man me mahsus huwa

Good information sir

Leave a Comment जवाब रद्द करें

  • प्रभात-साहित्य
  • प्रतिभा सम्मान
  • मीडिया मार्केटिंग इनिशीएशन

Logo

  • लाइफ स्टाइल

BREAKING NEWS

IAS Transfer-Posting: रांची के नए डीसी बने वरुण रंजन, मंजूनाथ भजंत्री से ग्रहण किया पदभार

Supreme Court : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीबीआई ने कोर्ट के सामने क्या कहा, यहां जानें पूरा अपडेट

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा आज, 2 से 3 चरणों में हो सकता है मतदान

PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

PhD Courses: PhD का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है जिसमे आपको किसी एक विषय का ज्ञान निचोड़कर प्रदान किया जाता है. पीएचडी (PhD) भारत की सर्वोच्च डिग्री है इसके बाद कोई पढाई नहीं होती.

Vishnu Kumar

PhD Courses: यदि आप पोस्ट ग्रैजुएशन कंप्लीट कर चुकें हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप PHD कर सकते हैं. आज इस लेख के जरिए पीएचडी से जुड़े समस्त जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे. पीएचडी से संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

पीएचडी क्या होता है?

पीएचडी (PhD) यह एक ऐसा कोर्स है जिसे पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है. बात करें पीएचडी की तो इसमें किसी एक सब्जेक्ट को लेकर पढ़ना होता है . जिसमें आपको उस सब्जेक्ट से जुड़े उच्चतर की शिक्षा प्राप्त होती है. अगर आप किसी सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो इसके बाद आपको हाई सैलरी वाली जॉब मिल सकती है. पीएचडी (PhD) भारत की सर्वोच्च डिग्री है इसके बाद कोई पढाई नहीं होती है.

ALSO READ – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

पात्रता मानदंड

PhD में एडमिशन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जो कि इस प्रकार है-

पीएचडी (PhD) कोर्स किसी एक ही विषय से किया जाता है. आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी विषय में पीएचडी कर सकते हैं. लेकिन आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं या फिर आपने जिस विषय को पोस्ट ग्रेजुएशन में चुना है उसी विषय के साथ किया जा सकता है. उसके  बाद ही आपको पीएचडी (PhD) में एडमिशन मिल सकेगा.  जिससे आपको किसी एक सब्जेक्ट में उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त होगा आपको उस विषय से संबंधित सभी चीजें बारीकी से पढ़ाई जाएगी.

भारत में पीएचडी करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी एक विषय का चयन कर सकते हैं.

  • भाषा विज्ञान
  • संचार विज्ञान
  • प्राकृतिक संसाधन
  • जनसंख्या विज्ञान
  • शासन विज्ञान
  • शास्त्रीय संस्कृति
  • सामाजिक विज्ञान
  • शिक्षाशास्त्र
  • जीव विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान

पीएचडी एक फायदे अनेक

पीएचडी कोर्स की फीस.

पीएचडी (PhD) कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप किस तरह के कॉलेज में एडमिशन लिए हैं. यदि आप प्रवेश परीक्षा पास करके किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर लेते हैं तो आपको लगभग 15000 रुपए से ₹30,000 प्रतिवर्ष तक फीस का भुगतान करना होगा. इसके अलावा यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करते हैं तो आपको ₹1,00,000 से लेकर ₹5,00,000 प्रतिवर्ष तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है. यह एक अनुमानित आंकड़ा है फीस से सम्बन्धित जानकारी आपको कॉलेज कैंपस से पता करनी होगी.

पीएचडी में स्कॉलरशिप

पीएचडी (PhD)की पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी की जाती है. जिसके लिए उन्हें JRF/NET क्लियर करना होगा. 

PhD के बाद जॉब नौकरी

  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • कंप्यूटर इंजीनियर
  • एसोसिएट प्रोफेसर
  • मुख्य अनुसंधान प्रबंधक
  • अर्थशास्त्री
  • वित्त प्रबंधक
  • कॉर्पोरेट वकील
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • फॉरेंसिंक केमिस्ट
  • असिस्टेंट साइंटिस्ट
  • रसायन अनुसंधान कर्ता
  • रिसर्च साइंटिस्ट
  • वैज्ञानिक लेखक

पीएचडी करने के बाद वेतन

पीएचडी की अवधि.

  • Career News
  • career selection
  • education news
  • Education News in Hindi
  • higher education

Button Image

Prabhat Khabar App :

देश , एजुकेशन , मनोरंजन , बिजनेस अपडेट , धर्म , क्रिकेट , राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

googleplay

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 319...

Sahibganj news: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई,..., jio का दिवाली धमाका, 101 रुपये में unlimited 5g data, koderma news: डॉक्टरों ने दर्ज कराई fir, युवक ने कर..., किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, रबी फसलों की एमएसपी..., karwa chauth ring: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर अंगूठियां,..., vastu tips for karj or loan: कर्ज में डूब रहें..., elon musk vs mukesh ambani: अंबानी, मित्तल ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम..., केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हेमंत सरकार पर साधा....

Copyright © 2024 Prabhat Khabar (NPHL)

IMAGES

  1. Phd Kya Hai Kaise Kare? [2023] Phd Ka Full Form In Hindi?

    phd course ki fees kitni hai

  2. sainik school fee structure

    phd course ki fees kitni hai

  3. वकील की फीस कितनी होती है? vakil ki fees kitni hoti hai

    phd course ki fees kitni hai

  4. PhD ke Liye Qualification, PhD Kaise Kare? PhD ki Fees Kitni Hai?

    phd course ki fees kitni hai

  5. B.Tech ki fees kitni hoti hai || बीटेक की फीस कितनी होती हैं || Fees of b.tech course

    phd course ki fees kitni hai

  6. Up Polytechnic Government College Ki fees kitni hoti hai ? कैसे जमा होती है फीस ?? DD kya hota hai ?

    phd course ki fees kitni hai

VIDEO

  1. PhD Thesis किस-किस के पास जाती हैं Final Viva से पहलें जान लो🎓

  2. PhD kya hai। PhD kya hota hai। PhD kese kare। course work, entrance exam की सम्पूर्ण जानकारी

  3. Allen coaching ki fees kitni hai/Aakash coaching ki fees kitni hai /#iit /#allen #akash

  4. PhD fees in India| private university

  5. ap ki Gym ki fees kitni hai #gym

  6. PhD Chemistry : Advantage in Industry & Academic

COMMENTS

  1. PHD क्या है कैसे करे - फीस, योग्यता, एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम

    PHD क्या है पूरी जानकारी. पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ...

  2. (PhD Fees) पीएचडी की फीस कितनी है ? योग्यता, एडमिशन और ...

    दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको phd ki fees kitni hai पीएचडी करने की योग्यता, एडमिशन कैसे ले, करियर ऑप्शन, पीएचडी करने के फायदे आदि के बारे में ...

  3. पीएचडी क्या हैं? PHD कैसे करे, फीस, योग्यता और अन्य जानकारी ...

    पीएचडी की जानकारी जानने के बाद आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai)। हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की ...

  4. PhD Courses: पीएचडी पाठ्यक्रम में ऐसे लें प्रवेश, जानें ...

    PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

  5. पीएचडी की फीस कितनी है 2023 ? | phd ki fees kitni hai

    पीएचडी की फीस कितनी है 2023 ? (phd ki fees kitni hai) सरकारी कॉलेजों में पीएचडी की औसतन फीस 15-20 हज़ार रुपए तक रहती है। कई सरकारी कॉलेजों में यह 25 से 30 हज़ार तक भी जाती है। वहीं प्राइवेट कॉलेजों में पीएचडी की फीस 5-6 लाख रुपए तक भी जा सकती है।.

  6. PhD kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड - Leverage Edu

    PhD kaise kare के लिए step-by-step guide नीचे दिया गया है: Step 1: कैंडिडेट को 12 साल की बुनियादी शिक्षा ( कक्षा 1st -12th ) पूरी होना अनिवार्य हैं।. Step 2: PhD करने के लिए ...