• General Knowledge
  • Civil Servant
  • Businessman‍
  • Freedom Fighter
  • Sarkari Yojana

putin biography hindi

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय | Russia President Vladimir Putin Biography in Hindi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय (बायोग्राफी) राष्ट्रपति के रूप में (आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, भारत यात्रा, विचार, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ) व्लादिमीर पुतिन रूस (Vladimir Putin Biography in Hindi) President of Russia, Religion, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, wife, Marriage, Net Worth, Instagram)

वैश्विक राजनीति की जब भी बात होती है तो वह तब तक अधूरी लगती है, जब तक कुछ प्रमुख राजनेताओ का जिक्र न हो जाए। ऐसे ही एक प्रमुख राजनेता है जिनका प्रभाव सिर्फ रूस में बल्कि पूरी दुनियां में पड़ता है। हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्लादिमीर पुतिन की. आज आपके लिए लेकर आये है व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय ( Vladimir Putin Biography in Hindi ) के बारे में, जिसमे हम इसके जीवन से जुड़ी सभी बातें जानेंगे।

Vladimir Putin

Table of Contents

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय






व्लादिमीर पुतिन का जन्म और परिवार (Vladimir Putin Birth and Family )

वर्तमान के सेंट पीटर्सबर्ग और पूर्व के लेनिनग्राद में 7 अक्टूबर 1952 को व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन और मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा के घर पुतिन का जन्म हुआ। इनके पिता सोवियत नेवी में थे, जो 1930 में पनडुब्बी के एक ग्रुप में पदस्थ थे। और इनकी माता फैक्ट्री में मजदूर हुआ करती थी. द्वितीय विश्व युद्ध में इनके पिता जिस बेड़ा में थे, उसने काफी अहम भूमिका निभाई थी। नेवी से रिटायर होने के बाद एक कारखाने में फोरमैन के रूप में काम करना शुरू किया। इनकी मां भी शुरू से ही कारखाने में काम करती थी। व्लादीमीर पुतिन अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी, उनके दो बड़े भाई भी थे जिनकी मृत्यु बचपन में ही हो गई।

परिवार की जानकारी (Family Information)

व्लादिमीर पुतिन का लुक (Vladimir Putin’s Look)

व्लादिमीर पुतिन की शिक्षा एवं शादी (Vladimir Putin Education and Marriage)

पुतिन की पूरी शिक्षा लेनिनग्राद में ही हुई। 1975 में पुतिन ने यही के राजकीय विश्वविद्यालय सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की, इसके  बाद वह काम करने लगे। 28 जुलाई 1983 को कैलिनिनग्राद की ल्यूडमिला शक्रेबनेवा के साथ इन्होंने शादी की।  शादी के बाद 1990 तक यह दोनों जर्मनी में रहे। यहीं पर पुतिन के बारे में ऐसी बातें कहीं जाने लगी कि उनकी दोस्ती एक जर्मन जासूस से हो गई है, हालांकि पुतिन ने हमेशा इस बात को निराधार बताया है, लेकिन समय-समय पर यह अफवाह उठती रही।

कुछ वर्ष बाद ही यह भी कहा जाने लगा कि पुतिन और उनकी पत्नी के बीच के संबंध मधुर नहीं रहे आखिरकार 2 अप्रैल 2014 को इन दोनों के तलाक की पुष्टि हो गई। इन दोनों की दो संताने भी है, जिनके नाम मारिया पुतिन और येकातेरिना पुतिन है। इनकी दोनो बेटियां का लालन पालन पूर्व जर्मनी में ही हुआ था।

पुतिन रूसी भाषा के अलावा जर्मन, अंग्रेजी, और स्वीडिश भाषा भी जानते है। जर्मन भाषा तो उनके घर मे भी बोली जाती थी क्योंकि वो अपने परिवार के साथ जर्मनी में रहते थे।

रवीश कुमार का जीवन परिचय

व्लादिमीर पुतिन केजीबी से करियर की शुरुआत (Vladimir Putin KGB career)

व्लादिमीर पुतिन ने अपने करियर की शुरुआत रूस के गुप्तचर एजेंसी केजीबी (Komitet gosudarstvennoy bezopasnosti) से की थी। वहाँ उन्हें एक जासूस के तौर पर 1975 में नियुक्ति मिली और 1991 तक वो लेफ्टिनेंट कर्नल के पद तक पहुँच चुके थे। उन्हें बचपन से ही जासूसी वाली फिल्में देखना बड़ा पसंद था और बस जासूस बनने का ठान लिया। हालांकि बर्लिन की दीवार गिरने बाद वो वापस रूस चले आये और यही से उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई।

व्लादिमीर पुतिन का राजनीतिक सफ़र (Vladimir Putin Political Career)

व्लादीमीर पुतिन के राजनीतिक करियर की शुरुआत उस वक्त हुई जब 1991 में उन्हें सेंट पीटर बर्ग  में महापौर कार्यालय के विदेश संबंध समिति का प्रमुख बनाया गया। इनका काम विदेशों से संबंध मजबूत करना और व्यापार को बढ़ाना था। यहां उन्होंने कुछ वर्षों तक काम किया, इसके बाद 1994 से 1996 तक कई अन्य पदों पर सेंट पीटर बर्ग में ही काम करते रहे। 1996 में वह मास्को आए असल में इन्हें यहाँ बुलाया गया था ताकि उस वक्त के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के कार्यालय में काम कर सके। यहां वह 1997 तक पदस्थ रहे। रूस और यूक्रेन का विवाद क्या है ? 

व्लादिमीर पुतिन रूस के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल (Vladimir Putin as a Prime minister of Russia)

9 अगस्त 1999 को पुतिन को पहली बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के द्वारा की गई, इसलिए शुरुआत में पुतिन को इन्हीं का साथी समझा गया। पुतिन के मंत्रिमंडल का चुनाव भी राष्ट्रपति ने ही किया था, लेकिन इसके कुछ महीने बाद समीकरण बदले और तत्कालीन राष्ट्रपति ने अपने पद से असमय इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पुतिन को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया।

प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल – 2008-2012

रूस का कानून था कि कोई व्यक्ति लगातार तीन बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता। दिमित्री मेदवेदेव वह नेता थे जिसका समर्थन पुतिन ने राष्ट्रपति पद के लिए किया था। इन्होंने भी पुतिन को यह वचन दिया था कि यदि वह राष्ट्रपति बनेंगे तो पुतिन को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे। चुनाव में  दिमित्री मेदवेदेव 70.28% वोट से जीत मिली और पुतिन प्रधानमंत्री बन गए।

व्लादिमीर पुतिन   रूस के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल ( Vladimir Putin as a President of Russia)

राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल – 2000-2004.

तत्कालीन राष्ट्रपति के समय इस्तीफा देने के 3 महीने के भीतर ही राष्ट्रपति का चुनाव हुआ, जिसके बाद पुतिन यह चुनाव जीतने में सफल हुए और उन्हें राष्ट्रपति बनाया गया। राष्ट्रपति के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2000 से 2004 तक रहा। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री मिखाइल कास्यानोव रहे।

अपने कार्यकाल में उन्होंने सबसे पहला काम व्यापारी और अरबपतियों के खिलाफ एक लड़ाई शुरू की, जो रूस की राजनीति प्रभावित करते थे। अपने पहले कार्यकाल में पुतिन आर्थिक मोर्चे पर भी काफी सफल रहे, क्योंकि विकास दर 6.5% थी, इसके साथ ही विदेशी कर्ज में भी भारी कमी आई थी। यूरोपीय यूनियन, अमेरिका और नाटो देशों के साथ संबंध भी बहुत अच्छे बने थे और रूस को विश्व व्यापार संगठन का हिस्सा बनवाने में भी पुतिन सफल हुए।

राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल – 2004-2008

2004 में पुतिन 71% मतों के साथ विजय हुए और उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनने का मौका मिला। यह कार्यकाल उनके लिए उतना मधुर नहीं रहा, क्योंकि राष्ट्रपति बनते ही 2004 में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ जो कि बेसलान के एक स्कूल में हुआ था। यहां 1100 अधिक बच्चों को बंधक बनाया गया, जिसके बाद कई लोगों की मृत्यु भी हो गई। इस घटना के बाद पुतिन ने कई प्रशासनिक बदलाव किए। पश्चिमी देशों ने इन पर आरोप भी लगाए कि उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता को अब कम कर दिया है, खासकर एक मीडिया कर्मी की हत्या के बाद जिन्होंने सेना में हुए एक बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया था।

पुतिन चारों तरफ से आलोचनाओं से घिरे थे, इसी बीच 12 सितंबर 2007 को मौजूदा प्रधानमंत्री मिखाईल फ्राडकोव के कहने पर सरकार भंग कर दी और एक नए प्रधानमंत्री को नियुक्त किया।

2008 में ओसेशिया युद्ध छिड़ गया, जिसमें रूस ने नाटो के एक देश जॉर्जिया को हरा दिया। जिसके चलते यूरोपियन यूनियन और अमेरिका के साथ रूस के तनाव भरे रिश्ते हो गए। लेकिन जैसे तैसे करके रूस ने अपनी अर्थव्यवस्था सुधार ली और उसके कार्यों को तारीफ खुद वर्ल्ड बैंक ने की थी। तभी 4 सितंबर 2011 का वह दिन आया जब रूस के मौजूदा राष्ट्रपति ने यह ऐलान किया कि वह राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि खुद की जगह वह पुतिन का समर्थन करेंगे और इनके समर्थन का सकारात्मक असर भी दिखाई दिया, जब 4 मार्च 2012 को पुतिन एक बार फिर राष्ट्रपति बने।

राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल – 2012-2018

राष्ट्रपति बनते ही अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के लिए पुतिन ने 14  योजनाओं की शुरुआत की, जिनका व्यापक असर भी दिखाई दिया, लेकिन कुछ विवाद भी हुए। 2012-13 में ट्रांसजेंडर के खिलाफ एक कानून बनाया गया, जिसका पूरे विश्व में विरोध हुआ। हालांकि पुतिन ने यह कहकर बचने की कोशिश की, कि यह कानून बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है। हालांकि इसका असर उनके राजनीतिक सफर पर नही पड़ा

राष्ट्रपति के रूप में चौथा कार्यकाल (2018-वर्तमान)

साल 2018 में एक बार फिर 76% से अधिक मतों के साथ विजय होकर राष्ट्रपति बने।

व्लादिमीर पुतिन  की कुल संपत्ति (Vladimir Putin Net Worth)

व्लादिमीर पुतिन  काफी लग्जरियस लाइफ जीते हैं, 2012 में जारी आकड़ो के अनुसार पुतिन के पास करीब $ 70 बिलियन की संपत्ति है। सैलरी की तौर पर पुतिन 100,000 पाउंड लेते है. व्लादिमीर पुतिन के पास लग्जरियस घर, सेफ हाउस, यॉट और सेकड़ो लक्ज़री कार है. उनके पास 700 कार, 58 प्लेन और हेलीकाप्टर है. इसके अलावा उनके पास 50 हज़ार पाउंड का सोने से बना टॉयलेट भी है. इसके अलावा उनके पास एक बुलेटप्रूफ लिमोजीन कार भी है, जिसकी कीमत 192 मिलियन डॉलर बताई जाती है. इसके अलावा सेंट पीटर्सबर्ग में 833 वर्ग फुट का एक बड़ा महल ‘Putin’s Palace’ भी है, जिसकी कीमत 74 अरब रुपये बताई जाती है. सेंट पीटर्सबर्ग बैंक के 260 शेयर्स भी इनके पास है और इनके पास करोडो की घडियो का कलेक्शन भी है. कहा जाता है कि व्लादिमीर पुतिन के पास अरबो की संपत्ति है लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है इस पर रहस्य बना हुआ है.

प्रथम विश्व युद्ध के कारण द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ

व्लादिमीर पुतिन  के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय

  • रूस का क्रीमिया अधिग्रहण विवाद का मुद्दा रहा है। 26 फ़रवरी 2014 को सबसे पहले रूस के कुछ हथियार बंद समर्थक ने क्रीमिया की संसद पर कब्जा कर लिया। इसके बाद रूस के संसद ने भी इस कब्जे को जायज ठहराया और यह तर्क दिया कि क्रीमिया हमेशा से ही रूस का हिस्सा रहा है। 6 मार्च को क्रीमिया की संसद ने भी इस निर्णय में अपनी सहमति दे दी, जिसके बाद 18 मार्च 2014 को रूसी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद क्रीमिया रूसी फेडरेशन का हिस्सा बन गया।
  • ऐसा ही विवाद यूक्रेन को लेकर है। नाटो और अमेरिकी देश यूक्रेन को नाटो की सदस्यता देना चाहते थे, और यूक्रेन भी इसके लिए तैयार था, लेकिन रूस ऐसा नही चाहता था। उसके अपना पक्ष यूक्रेन को समझाया, पर वो नही समझा। जिसके बाद रूस ने फरवरी 2022 को उस पर हमला कर दिया।

व्लादिमीर पुतिन को मिले सम्मान (Putin Awards Medals)

  • लीजन ऑफ ऑनर, फ्रांस, सितम्बर 2006
  • पर्सन ऑफ द ईयर, टाइम पत्रिका, 2007
  • किंग अब्दुल अजीज पुरस्कार, सऊदी अरब, 12 फ़रवरी 2007
  • आर्डर ऑफ़ जायद, संयुक्त अरब अमीरात, 10 सितंबर 2007
  • कन्फ्यूशियस शांति पुरस्कार, चीन इंटरनेशनल पीस रिसर्च सेंटर, 2011
  • डॉक्टरेट की मानद उपाधि, बेलग्रेड विश्वविद्यालय, 2011

निष्कर्ष – व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन ( Vladimir Putin Biography in Hindi ) आज रूस के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति है। USSR के विघटन के बाद रूस को किसी ऐसे ही शासक की जरूरत थी, जो मजबूती से खड़ा रहे और देश को आगे बढ़ाएं, और पुतिन इस काम मे काफी हद तक सफल भी हुए है।

Q : रूस के राष्ट्रपति कौन हैं? Ans : व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)

Q : व्लादिमीर पुतिन कौन हैं? Ans : रूस के राष्ट्रपति हैं.

Q : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कब जन्म था? Ans : उनका जन्म 07 अक्टूबर 1952  में हुआ था

Q : पुतिन की उम्र क्या है? Ans : 69 वर्ष  (07 अक्टूबर 1952)

Q : पहली बार व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति कब बने? Ans : वर्ष 2000 में

  • वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय
  • किम जोंग उन का जीवन परिचय
  • भगवंत मान का जीवन परिचय
  • शहबाज शरीफ का जीवन परिचय

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय | ias anu kumari biography in hindi, आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय | ias ria dabi biography in hindi, आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | ips navjot simi biography in hindi, आईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन परिचय | dr abhishek pallava ips biography in hindi, आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | ias ravi kumar sihag biography in hindi, आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | ias t ravikant biography in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

12 महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | 12 Mahino...

सचिन पायलट का जीवन परिचय | sachin pilot biography in hindi, आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | ips navjot simi biography..., pm modi yojana 2024 | भारत सरकार की योजनाओं के बारे..., भारत में गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है व निबंध, कविता..., fifa football world cup 2022 in hindi : कतर फीफा विश्व..., क्रिस्टियानो रोनाल्डो बायोग्राफी | cristiano ronaldo biography in hindi, मदर्स डे पर शायरी | mothers day shayari in hindi, diwali 2023 : दीपावली के 5 दिनों के त्योहार के बारे..., भारत में 23 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है किसान....

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • DMCA Copyright

CTET 2022 Admit Card | ctet.nic.in से करें डाउनलोड

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर | difference between..., स्टारबक्स की सफलता की कहानी | starbucks success story in hindi, शंकर भगवान के अवतार कितने हैं | lord shiva avatar names....

  • India Today
  • Business Today
  • RajasthanTak
  • ChhattisgarhTak
  • Cosmopolitan
  • Harper's Bazaar
  • Aaj Tak Campus
  • Brides Today
  • Reader’s Digest

aajtak hindi news

NOTIFICATIONS

loading...

Vladimir Putin Profile: रूस की ताकत का राज क्या है? पुतिन की वो पावर जो अब पूरी दुनिया से ले रही टक्कर

Vladimir putin profile in hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के लेनिनग्राड में हुआ था, जिसे अब सेंट पीटर्सबर्ग कहा जाता है. पुतिन 1999 में पहली बार रूस के राष्ट्रपति बने थे. 2018 में पुतिन चौथी बार राष्ट्रपति चुने गए..

सेंट पीटर्सबर्ग से 104 किमी दूर लेक लाडोगा पर स्थित कोनेव्स्की मोनेस्टरी में कैंडल जलाते हुए पुतिन. (फाइल फोटो-AP/PTI)

Priyank Dwivedi

  • 22 फरवरी 2022,
  • (अपडेटेड 22 फरवरी 2022, 4:31 PM IST)

putin biography hindi

  • 1999 में पहली बार राष्ट्रपति बने पुतिन
  • 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं पुतिन
  • विपक्ष-मीडिया पर भी पुतिन का कंट्रोल

Vladimir Putin Profile in Hindi: '50 साल पहले लेनिनग्राड की सड़कों ने मुझे एक सबक दिया था और वो ये कि अगर लड़ाई होनी ही है तो आपको पहला मुक्का मारना होगा.' ये बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अक्टूबर 2015 में कही थीं. 

व्लादिमीर पुतिन का घर लेनिनग्राड में था, जिसे आज सेंट पीटर्सबर्ग के नाम से जाना जाता है. पुतिन की अक्सर अपने से बड़े लड़कों से लड़ाई होती रहती थी. यही वजह थी कि उन्होंने मुकाबला करने के लिए जूडो सीखा.

व्लादिमीर पुतिन इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की चेतावनियों और दबाव के बावजूद पुतिन झुकने को तैयार नहीं हैं. पुतिन अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर चुके हैं. बल्कि उसके दो हिस्सों को तोड़कर अलग देश के रूप में मान्यता भी दे चुके हैं. अब अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर कभी भी रूसी हमले की आशंका जताई है. यानी एक तरफ अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश हैं तो दूसरी ओर पुतिन अकेले.

7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के लेनिनग्राड में व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन और मारिया इवानोवना के घर व्लादिमीर पुतिन का जन्म हुआ. वो अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे. उनके दो बड़े भाइयों की बचपन में ही बीमारी से मौत हो गई थी. यही पुतिन आगे जाकर खुफिया एजेंसी केजीबी के जासूस बने और फिर रूस के राष्ट्रपति. 

ये भी पढ़ें--  Russia-Ukraine Conflict Explainer: रूस ने चला दांव, अब यूक्रेन पर हमले का मिल गया बहाना?

लेकिन एक जासूस इतना ताकतवर कैसे बन गया? 

- पुतिन के दादा स्पिरिडोन पुतिन सोवियत नेता व्लादिमीर लेनिन और जोसेफ स्टालिन के पर्सनल कुक थे. पुतिन के पिता सोवियत नेवी में तो उनकी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं. 

- सितंबर 1960 से पुतिन ने अपने घर के पास के ही एक स्कूल से पढ़ाई शुरू की. उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. 

- 1975 में पुतिन ने सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी KGB को जॉइन किया. 1980 के दशक में उन्हें जर्मनी के ड्रेसडेन में एजेंट के तौर पर तैनात किया गया. ये विदेश में उनकी पहली तैनाती थी.

- करीब 16 सालों तक जासूस का काम करने के बाद पुतिन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति में आ गए. 

putin biography hindi

फिर बने रूस के राष्ट्रपति

- 1991 के आखिर में सोवियत संघ टूट गया. 25 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और रूस के नए राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन (Boris Yeltsin) को सत्ता सौंप दी. 

- उसी रात रूस के राष्ट्रपति भवन, जिसे क्रेमलिन कहा जाता है, वहां से सोवियत संघ का झंडा उतार दिया गया और रूसी झंडा फहराया गया. अगले ही दिन औपचारिक रूप से सोवियत संघ को खत्म कर दिया गया.

- व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के करीबी बन गए और राजनीति में अपनी जगह बनाते चले गए. 1999 में येल्तसिन ने पुतिन को प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया. 

- 31 दिसंबर 1999 को येल्तसिन ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया. उनके बाद पुतिन कार्यवाहक राष्ट्रपति बने. 26 मार्च 2000 को पुतिन ने अपना पहला राष्ट्रपति चुनाव जीता. मार्च 2004 में पुतिन दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए. उन्हें 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे.

putin biography hindi

प्रधानमंत्री और फिर 2036 तक सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ किया

- 1993 का रूसी संविधान कहता है कि कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति बना नहीं रह सकता है. लिहाजा 2008 में पुतिन को पद छोड़ना पड़ा.

- पुतिन ने दिमित्री मेदवेदेव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और खुद प्रधानमंत्री बन गए. मेदवेदेव की सरकार में संविधान में संशोधन किए गए और तय किया कि राष्ट्रपति का कार्यकाल अब 4 साल की बजाय 6 साल का होगा.

- चूंकि पुतिन प्रधानमंत्री रह चुके थे, इसलिए वो 2012 में तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए. मार्च 2018 में पुतिन चौथी बार राष्ट्रपति बने. 2018 के चुनाव में पुतिन को 75 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. 

- जुलाई 2020 में पुतिन एक संविधान संशोधन लेकर आए. इससे उन्हें 2036 तक राष्ट्रपति बने रहने की ताकत मिल गई. पुराने कानून की जगह नए कानून ने ले ली, इसलिए पुतिन 2024 में फिर से दो बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं. 2024 के बाद 2030 में राष्ट्रपति चुनाव होंगे. इस तरह पुतिन चाहें तो 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें--  Donetsk-Luhansk: जानिए कहां हैं यूक्रेन के ये दो इलाके, जिसे रूस ने तोड़कर अलग देश बना दिया

विपक्ष-मीडिया सब पर पुतिन का कंट्रोल

- पूर्व जासूस होने के कारण पुतिन की पहचान ताकतवर नेता की है. मीडिया में उनकी कई तस्वीरें सामने आती हैं जो उन्हें एक दमदार व्यक्ति बताती है. कभी उनकी जूडो लड़ते तस्वीरें सामने आती हैं तो कभी काला सागर में पनडुब्बी में सफर करते हुए.

- पुतिन ने अपने शासन में विपक्ष और मीडिया पर कंट्रोल किया हुआ है. 1999 में भी जब येल्तसिन ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तो कई इस फैसले के खिलाफ थे, लेकिन पुतिन को कोई नहीं रोक सका.

- 2008 में जब पुतिन ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया और दिमित्री मेदवेदेव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तब विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए. आरोप लगा कि भले ही कुर्सी मेदवेदेव के पास होगी, लेकिन उसकी चाबी पुतिन के पास ही रहेगी. 

- 2015 में विपक्षी नेता बोरिस नेमत्सोव की क्रेमलिन के पास ही हत्या कर दी गई. 5 लोग दोषी ठहराए गए, लेकिन इस पर सवाल उठाए गए. 2020 में विपक्षी नेताल अलेक्सी नवेलनी ने पुतिन की जमकर आलोचना की.

- जनवरी 2021 में नवेलनी जैसे ही बर्लिन से लौटे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नवेलनी के समर्थन में हजारों लोग रूस की सड़कों पर उतर आए. ये पहली बार था जब रूस की सड़कों पर पुतिन के खिलाफ इतना बड़ा प्रदर्शन हुआ. हालांकि, इस विरोध को दबा दिया गया और पुलिस ने हजारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. 

- राष्ट्रपति पुतिन पर लोकतंत्र को दबाने के भी आरोप लगते रहे हैं. उनकी सरकार में विपक्षी नेताओं के बोलने पर पाबंदी की खबरें आती रहती हैं. रूस में एक बार विपक्षी रैली में एक व्यक्ति ने अपने मुंह पर टेप चिपका रखा था, जिस पर पुतिन लिखा था.

putin biography hindi

क्या अगला सुपरपावर रूस होगा?

- अभी अमेरिका सुपरपावर है, लेकिन रूस भी सुपरपावर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. रूस अमेरिका के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा तेल उत्पादन करने वाला देश है. 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, रूस हर दिन 10.7 मिलियन बैरल से ज्यादा तेल का उत्पादन करता है.

- डिफेंस सेक्टर में भी रूस अमेरिका को टक्कर दे रहा है. दुनिया में रूस की सेना अमेरिका के बाद दूसरी बड़ी सेना है. रूस अपना रक्षा बजट लगातार बढ़ा रहा है. 2020 में रूस ने अपनी सेना पर 61.7 अरब डॉलर का खर्च किया था.

- सबसे ज्यादा परमाणु हथियारों के मामले में रूस अमेरिका से भी आगे है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, 2020 तक रूस के पास 6,375 परमाणु हथियार थे तो अमेरिका के पास 5,800 हथियार हैं.

- करीब 30 साल पहले अपनी नई पहचान बनाने वाला रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है. रूस के पास वीटो पावर भी है. अमेरिका, फ्रांस, रूस, चीन और यूके के पास ही वीटो पावर है.

  • रूस-अमेरिका तनाव की हिस्ट्री कम विध्वंसक नहीं, देखिए उन देशों की लिस्ट जिन्होंने झेली तबाही
  • Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन विवाद की जड़ क्या? कभी साथ रहे देश आज जंग की कगार पर, जानें 30 साल में कैसे बदले हालात?

सबसे तेज़ ख़बरों के लिए आजतक ऐप

Vladimir Putin Biography: केजीबी का जासूस, फौलादी इरादे... पुतिन ने खुद को कैसे बनाया अपराजेय ताकत जो किसी से नहीं डरता

Putin News Russia 9228282

Russia Ukraine Crisis Latest Updates: यूक्रेन तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फौलादी इरादों की खूब चर्चा हो रही है। रूस को पीछे हटने से मजबूर करने के लिए अमेरिका समेत सभी पश्चिमी देश पूरा जोर लगा रहे हैं। इसके बावजूद पुतिन किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने यूक्रेन संकट को अंजाम तक पहुंचने का संकल्प कर रखा है।

putin biography hindi

लॉगिन करके फ्री में पढ़ें, हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट

  • रोज 8+ स्पेशल रिपोर्ट और वीडियो
  • ट्रेडिंग टॉपिक्स पर विषय विशेषज्ञों की राय
  • हर खास मुद्दे पर गहराई से कवरेज
  • कम विज्ञापन और पढ़ने में ज्यादा आसानी

Dontesk-Luhansk Explainer : रूस ने यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को आजाद देश की मान्यता क्यों दी? अब क्या करेगा अमेरिका, सब कुछ जानिए

Vladimir Putin Biography in Hindi | व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय

Vladimir Putin – biography in hindi, russian president vladimir putin, wife, religion, children, age, daughter, education, girlfriend, history, net worth।

Vladimir Putin Biography in Hindi व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय

आज जिस शख्स के बारे में आप जानेगें। अगर उनके नाम के आगे महामहिम न लगा। तो यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है। आखिर उन्हें क्या कहा जाए। क्योंकि यह जो कर सकते हैं। उसे दुनिया का कोई भी राष्ट्र अध्यक्ष तो छोड़िए। कोई भी हरफन मौला इंसान करने की सोच भी नहीं सकता। एक बार उनकी खूबियों को नजर डालिये।

KGB का जासूस, मार्शल आर्ट में ब्लैक  बेल्ट होल्डर, जंगी जहाज उड़ाने वाला एक पायलट। सेना का टैंक चला सकने वाला, एक सैनिक। अभेद निशाना लगा सकने वाला, एक निशानेबाज। हवा से बात करने वाला, एक स्पोर्ट्स कार रेसर। नौजवानों से तेज बाइक दौड़ा सकने वाला, एक बाइकर।  बर्फ पर आइस हॉकी खेल सकने वाला खिलाडी। पानी में शिकार करने वाला शिकारी।

जंगली जानवर से खेलने वाला जियाला। नंगे बदन घुड़सवारी करने वाला, एक घुड़सवार। ठंडे पानी में तैराकी करने वाला एक तैराक। पहाड़ों को लाँघने वाला एक climber। पानी के तल को नाप आने वाला एक Scuba Diver। फ्राई पैन को अपने  हाथों से मोड़ देने वाला, एक पहलवान। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता। शायद अब आपको बताने की जरुरत ही नहीं कि यह हैं – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

यह 20 साल से सत्ता के शीर्ष पर काबिज है। हम जानेंगे, कैसे एक चूहे पकड़ने वाला बच्चा बना, KGB का जासूस। इसके बाद, दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स। जो पुरे यूरोप और अमेरिका को अपने ठेंगे पर रखता है। जिससे दुनिया ख़ौफ खाती है। जो हमेशा से ही भारत का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त रहा।

चतुराई और दिलेरी किसी मार्शल आर्ट की दो बड़ी खूबियाँ मानी जाती है। जुडो में ब्लैक बेल्ट व्लादिमीर पुतिन, इन दोनों खूबियों के मालिक हैं। पुतिन के यह सारे अंदाज, उनके चाहने वालों को लुभाते हैं। और न चाहने वाले लाख चाहकर भी, उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं। रूस में एक कीर्तिमान जो स्टालीन ने बनाया था। वही दो दूसरा कीर्तिमान व्लादिमीर पुतिन के नाम पर है। पुतिन ही हैं, जो स्टालिन के बाद रूस के सत्ता के शिखर पर, दो दशक से काबिज हैं।

जहां स्टालिन सोवियत यूनियन के परे आए थे। वही पुतिन दुनिया भर में, रूस की पहचान बन चुके हैं। पुतिन का मौजूदा कार्यकाल साल 2024 में खत्म हो रहा है। लेकिन उससे 4 साल पहले ही संवैधानिक सुधारों पर विवादित राष्ट्रव्यापी मतदान के जरिए। पुतिन अगले 16 साल तक भी, सत्ता के शीर्ष पर बने रह सकते हैं।

यही वजह है, रूस के अंदर बाहर मौजूद पुतिन के विरोधी और आलोचक संवैधानिक सुधारों के रास्ते, पुतिन की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी प्रकार जाने : Ukraine President- Volodymyr Zelensky Biography in Hindi । कैसे एक कमेडियन, यूक्रेन का राष्ट्रपति बना।

Vladimir Putin Biography in Hindi

Vladimir Putin – An Introduction



व्लादिमीर वलादिमिरोविच पुतिन
• VVP 
• वोलोडाय
• वॉव
• ग्रे कार्डिनल
7 अक्टूबर 1952
लेनिनग्राद,रुस्सियन, सोवियत यूनियन
व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन
मारिया इवानोव्ना पुतिन
सेंट पीटरबर्ग हाई स्कूल
सेंट पीटरबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
कानून में स्नातक
ल्यूडमिला ओछेरेटनाय (2013 में तलाक)
• मारिया पुतिन (बड़ी बेटी)
• एकाटेरिना पुतिन (छोटी बेटी)
राजनीतिज्ञ (यूनाइटेड पार्टी से राष्ट्रपति)
राजनीतिज्ञ (यूनाइटेड पार्टी से राष्ट्रपति)
1990 में, उन्हें मेयर सोबचाक के अंतरराष्ट्रीय मामलों
के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।
•  सोवियत संघ के कार्यवाहक राष्ट्रपति (1999 – 2000) 
•  चुने गए राष्ट्रपति (2000 -2004)
•  दूसरी बार चुने गए राष्ट्रपति(2004 -2008)
•  प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए (2008 – 2012)
•  चौथी बार चुने गए राष्ट्रपति(2012 – 2018)
•  पांचवी बार चुने गए राष्ट्रपति(2018 – 2024)
बोरिस नेमतसोव(मृत्यु – 2015)



• Judo
• Skiing 
• Ice Hockey
• Riding
• Fishing
• Swimming
• Hunting

$240,000+ प्रतिवर्ष
$12000+ प्रतिमाह
$75 बिलियन

Vladimir Putin – Early Life व्लादिमीर पुतिन का प्रारम्भिक जीवन

पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के, एक गरीब परिवार में हुआ था। व्लादिमीर पुतिन की परवरिश लेनिनग्राद, जो कि अब सेंट पीट्सबर्ग है। ऐसे माहौल में हुई। जहां स्थानीय लड़कों के बीच मारपीट एक आम बात थी। ये लड़के कई बार पुतिन से बड़े और ज्यादा ताकतवर होते थे। यही बात पुतिन को जुडो की तरफ ले गई। अपनी आत्मरक्षा के लिए, उन्हें यह सीखना पड़ा। पुतिन मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट है।

पुतिन का परिवार सेंट पिट्सबर्ग के एक अपार्टमेंट में, तीन और परिवारों के साथ रहता था। इनके जन्म से पहले ही, उनके दो भाइयों विक्टर और अल्बर्ट की मृत्यु हो गई थी। इनकी मां मारिया इवानोव्ना, एक फैक्ट्री में मामूली मजदूर थी। उनके पिता व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन, जो कि नेवी में थे। लेकिन इसके बावजूद, उनके घर का खर्च नहीं चल पाता था।

तो बचपन से ही पुतिन ने, खाली समय में चूहों को पकड़कर, बाहर छोड़ने का काम शुरू कर दिया। जिसके एवज में उन्हें कुछ पैसे मिल जाते थे।   इसी प्रकार जाने : विवेक रामास्वामी जीवन परिचय । एक भारतवंशी जो होगा, अमेरिका का नया राष्ट्रपति।

Vladimir Putin – Education व्लादिमीर पुतिन की शिक्षा

पुतिन बचपन से ही पढ़ने में, काफी तेज  थे। उनका दिमाग किसी हथियार की तरह  तेज धारदार था। पुतिन विरोधी स्वभाव के थे। बच्चे अपने टीचर के लिए फूल लेकर जाते थे। लेकिन पुतिन अपने टीचर्स को पौधे भेट करते थे। वह स्कूल में चाकू लेकर चले जाते थे। उन्हें गिटार बजाना पसंद था। वह बीटल्स के रिकॉर्ड सुनते थे।

उनके पिता ने उन्हें बॉक्सिंग सीखना चाहते थे। लेकिन उन्होंने जूडो सीखा। वह खुद कहते हैं कि मार्शल आर्ट ने, उनकी जिंदगी बदल दी। जिससे उनमें दृढ़ता का भाव आया। पुतिन जब मिडिल स्कूल में थे। तभी उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी का स्कूल लीडर चुना गया। पुतिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पीटरबर्ग, हाई स्कूल से पूरी की।

इसके बाद उन्होंने सेंट पीटरबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया। जहां से पुतिन ने 1975 में Law की Degree हासिल की। पुतिन को अपनी मातृभाषा रूसी के अतिरिक्त जर्मन भी आती है। पुतिन को जर्मन बोलने में महारत हासिल है लेकिन उन्हें अंग्रेजी से घबराहट लगती है उनका कहना है कि उन्होंने अंग्रेजी भाषा, राष्ट्रपति बनने के बाद सीखी। पुतिन अपनी औपचारिक  वार्तालाप के लिए, दुभाषियों का सहारा लेते हैं।

Vladimir Putin Joining the KGB व्लादिमीर पुतिन का केजीबी में शामिल होना

पुतिन का सपना था कि वह सोवियत सीक्रेट एजेंट बने। उनका यह सपना तो पूरा नहीं हुआ। लेकिन जिस उम्र में बच्चे  खिलौनों से खेलने की चाहत रखते हैं। उस उम्र में पुतिन ने K omitet G osudarstvennoy B ezopasnosti ( KGB ) का जासूस बनने का मन बना लिया था। हालांकि यह उनका कोई शौक नहीं था। वे जासूसी को अपना पेशा बनाना चाहते थे। एक जासूस बनने की सारी खासियत तो पुतिन मे पहले से थी। तेज दिमाग, चुस्त शरीर, छोटी-छोटी बारीकियों पर गौर करना। हर चीज को शक  की निगाह से देखना।

लेकिन सबसे बड़ी परेशानी की बात ये थी। उन्हें कोई idea नहीं था कि एक जासूस बनने के लिए, क्या करना होता है।  किससे मिलना है। किससे नौकरी की मांग करनी है। उन्हें कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने कई लोगों से जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की। लेकिन आखिरकार, उनके हाथ कुछ नहीं लगा। आखिर में थक हारकर उन्होंने फैसला किया। कि वह उस वक्त की जानीमानी खुफिया एजेंसी KGB के दफ्तर जाएंगे।

 सीधे उनसे नौकरी की मांग करेंगे। KGB के ऑफिस पहुंचकर, पुतिन की मुलाकात, एक महिला अधिकारी से हुई। उन्होंने उनसे कहा कि मैं एक जासूस बनना चाहता हूं। उनकी बात सुनकर, महिला अधिकारी थोड़ा आश्चर्यचकित हुई। क्योंकि उनकी उम्र, उस समय काफी कम थी। महिला ने सलाह दी कि वे कानून की डिग्री ले लें। तो बेहतर होगा। जिससे उनका KGB में आने का रास्ता साफ हो जाएगा।

पुतिन किसी भी कीमत पर KGB का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने Law की डिग्री पूरी करने के बाद, KGB के लिए आवेदन किया। पहले ही प्रयास में चुन लिए गए। 1975 में उन्होंने रूस की खुफिया एजेंसी KGB join कर ली। अपने पेज दिमाग के दम पर, उन्होंने जल्द ही KGB में अपना रसूक बना लिया। इसी प्रकार जाने : Alfred Ford Biography in Hindi । फोर्ड कंपनी के मालिक ने क्यों अपनाया हिन्दू धर्म, बने कृष्ण भक्त।

Putin – Role in the Split of the Soviet Union सोवियत संघ के विभाजन मे पुतिन की भूमिका

 व्लादिमीर पुतिन को KGB में, पहले मिशन पर पूर्व जर्मनी भेजा गया। जहां पुतिन ने 5 साल ट्रांसलेटर बनकर, अंडरकवर एजेंट का काम किया। बर्लिन की दीवार के गिरते ही, वह वापस अपने देश रूस आ गए। जहां उन्होंने लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल अफेयर्स सेक्शन में काम किया। यहां वह नए KGB जासूसों की भर्ती का काम देखने लगे।

तभी सोवियत संघ का सबसे बुरा दौर आया। जब उसके टुकड़े हो गए। उस वक्त गरीबी और करप्शन बढ़ गया। विभाजन से क्षुब्ध होकर, उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया। 16 साल KGB में काम करने के बाद, 20 अगस्त 1991 को पुतिन ने लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायरमेंट ले लिया। वह दोबारा उन्हीं गलियों में लौट आए। जहां उनका बचपन बीता था।

Vladimir Putin – Marriage and Divorce व्लादिमीर पुतिन का विवाह व तलाक

व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात 1983 में, अपनी नौकरी के दौरान, एक महिला से हुई। जिनका नाम ल्यूडमिला ओछेरेटनाय था। इनसे बाद उन्होंने शादी कर ली। हालांकि उनकी शादी बहुत लंबी चल नहीं  पाई। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए।

जैसे कि उत्पीड़न और दूसरी महिलाओं के साथ पुतिन के शारीरिक संबंध होने की बात। इसके चलते उनका तलाक हो गया। हालाकि यह आरोप कभी साबित नहीं हो पाए। उनके वैवाहिक जीवन में दो पुत्रियों ने जन्म लिया। जिनके नाम मारिया पुतिन व एकाटेरिना पुतिन है। रूसी मीडिया में कभी उनके परिवार का कोई फोटो नहीं आया। इसी प्रकार जाने : American President Joe Biden Biography in Hindi । दुनियाँ के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति।

Vladimir Putin – Beginning of the Political Career व्लादिमीर पुतिन के राजनैतिक जीवन की शुरुआत

रूस के जाने-माने नेता और लेनिनग्राद  के मेयर Anatoly Sobchak के साथ जुड़कर राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की। वह उनके करीबी बन गए। सोबचक ने पुतिन को उप मेयर बना दिया। 1996 में सोबचक के हार के बाद, उन्होंने इस्तीफा दे दिया। फिर पुतिन सीधे मास्को चले गए। मास्को में पुतिन तब के राष्ट्रपति बोरिस येल्ट्सिन की टीम में, जगह बनाने में कामयाब रहे।

इसके बाद तो जैसे उनका रास्ता साफ होता चला गया। राष्ट्रपति बोरिस ने पहले उन्हें पीएम बनाया। फिर 2 साल बाद, 1999 में जब बोरिस ने इस्तीफा दिया। तो  पुतिन को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया। लेकिन उनकी मंजिल यह नहीं थी। इसलिए पुतिन साल 2000 में, राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए। उन्होंने जीत भी हासिल की। उसके बाद, रूस ने 2004 में उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुना। लेकिन रूसी संविधान के अनुसार, कोई लगातार तीन बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता।

इसके चलते वह 2008 में, प्रधानमंत्री बन गए। फिर दोबारा 2012 में, चुनाव लड़ा। फिर राष्ट्रपति बन गए। तब से लेकर अब तक रूस की बागडोर, इसी शख्स ने संभाली हुई है। पुतिन ने वो तमाम कानून बदल डाले। जो उनके और राष्ट्रपति पद के बीच अड़चन बने हुए थे। एक लंबे शासन के बावजूद लोग उन्हें पसंद करते हैं। रूसी मीडिया के मुताबिक, पुतिन की लोकप्रियता ऐसी है। जो पश्चिम नेताओं के लिए सिर्फ सपना हो सकती है।

Vladimir Putin – As a Strict Leader व्लादिमीर पुतिन की एक सख्त नेता की छवि

 रूसी मीडिया में पुतिन का राष्ट्रपति चेहरा छाया रहता है। वहां की मीडिया में, उनके पक्ष की खबरें खूब दिखती हैं। यही कारण है कि उनके आलोचकों की आवाज वहां दब जाती है। पुतिन अपने सख्त रवैया के लिए जाने जाते हैं। पूरी दुनिया ने उनका ऐसा रूप, आज से लगभग 20 साल पहले तब देखा था। जब 40 से 50 चेचन्या विद्रोहियों ने अक्टूबर 2002 में, एक थिएटर में लगभग 900 लोगों को बंधक बना लिया था।

जब वहां एक प्ले चल रहा था। यह घटना इतिहास में, Moscow Theatre Hostage Crisis के नाम से मशहूर है। चेचन्या विद्रोही चाहते थे कि रूस अपने अपनी सेना, चेचन्या से हटा ले। फिर सरकार को 1 सप्ताह का वक्त दिया गया। तब पुतिन का कहना था कि आतंकियों के सामने झुक नहीं सकते। फिर फैसला हुआ कि ताकत का इस्तेमाल करेंगे। 3 दिन बाद, रूसी कमांडोज ने थिएटर को चारों तरफ से घेर लिया।

एयर कंडीशनिंग सिस्टम से अंदर जहरीली गैस भर दी गई। सबका दम घुटने लगा। इसके बाद कमांडोज अंदर घुसे। फिर गोलीबारी हुई और सारे विद्रोही मारे गए। लेकिन 118 रूसी बंधक भी मारे गए। कई देशों में इसकी तारीफ हुई। तो वही कई देशों में इसकी निंदा। लेकिन इतना तो तय था कि पुतिन को कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकता। पुतिन का कहना है कि लेनिनग्राद की सड़कों ने, मुझे एक नियम सिखाया था। अगर लड़ाई होनी तय है। तो पहला पंच मारो। इसी प्रकार जाने : Sundar Pichai Biography in Hindi । अरबों कमाने वाले, कैसे बने Google के CEO।

Vladimir Putin – Will Be the President Until 2036 व्लादिमीर पुतिन कैसे 2036 तक राष्ट्रपति बने रहेगें

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अब 2036 तक राष्ट्रपति के पद पर बने रह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रूस की जनता ने संविधान संशोधन के लिए कराए गए। जनमत संग्रह में पुतिन की दावेदारी का समर्थन किया है। पिछले साल करोना संकट और विरोध के बीच, 7 दिनों तक यह जनमत संग्रह चला था। जिसमें पुतिन के समर्थन में, भारी जनमत मिला था।

राष्ट्रपति पुतिन का मौजूदा 6 साल का कार्यकाल, 2024 में खत्म हो रहा है। रूस के संविधान में, राष्ट्रपति पद के लिए दो कार्यकाल की सीमा तय है। इसीलिए पुतिन को 2024 के बाद, सत्ता से बाहर होना पड़ता। इसी के मद्देनजर संविधान संशोधन की कवायद शुरू की गई थी। इसके बाद तय है कि अब रूस की बागडोर, 2036 तक पुतिन के पास ही रहेगी।

What is the Russia – Ukraine Dispute? क्या है रसिया – यूक्रेन विवाद ?

यूक्रेन का इतिहास यह है कि वह 1991 तक सोवियत संघ का ही सदस्य था। यूक्रेन  भूगोल यह है कि इसकी सीमा पश्चिम में यूरोप और पूर्व में रूस के साथ लगती है। 2013 में यूक्रेन में तत्कालीन राष्ट्रपति, Viktor Yanukovych का विरोध शुरू हुआ। रूस ने Yanukovych को support किया। जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रदर्शनकारियों का। यही से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव शुरू हुआ।

2014 में Yanukovych को देश छोड़कर जाना पड़ा। इससे रूस नाराज हो गया। उसने यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया। 1954 में सोवियत संघ के नेता Nikita Khrushchev ने क्रीमिया आइसलैंड, यूक्रेन को गिफ्ट किया था। जब यूक्रेन सोवियत संघ से अलग हो गया। तो यही क्रीमिया दोनों देशों के बीच विवाद की वजह बन गया। 2015 में दोनों देशों के बीच, शांति समझौता भी हुआ।

संघर्ष विराम पर सहमत बनी। लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चला। इस बीच यूक्रेन ने नाटो के कई देशों से, नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। रूस की मांग है कि नाटो यूरोप में अपने विस्तार पर रोक लगाये। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेताने के अंदाज में कहा था। अगर रशिया के खिलाफ, नाटो यूक्रेन में की जमीन का इस्तेमाल करता है। तो अंजाम बुरा होगा। इन्हीं बातों के बीच, दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया है। इसी प्रकार जाने :   Abraham Lincoln Motivational Biography । असफलताओ से सफलता तक की यात्रा।

Vladimir Putin – Salary, Lifestyle and Net-worth व्लादिमीर पुतिन की सैलरी, लाइफ़स्टाइल व नेट-वेर्थ

 पुतिन सातवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले लीडर हैं। उनकी कुल सैलरी ₹95 लाखों हैं। पुतिन की संपत्ति काफी लंबे समय से, चर्चा कर विषय है। हालांकि उनकी दौलत का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। ऐसा माना जाता है कि उनकी दौलत रियल स्टेट, गोल्डन कंपनी और कई अकाउंट में बटी हुई है। माना जाता है कि यह $200 बिलियन की है। यानी कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति।

खबरों के मुताबिक, पुतिन के पास 20 बंगले और महल है। उनका एक बंगला जो  under construction है। उसकी कीमत $750 मिलियन है। राष्ट्रपति पुतिन के पास एक दो नहीं। बल्कि कुल 58 एयरक्राफ्ट हैं। इसमें 15 हेलीकॉप्टर भी शामिल है। एयरक्राफ्ट के साथ ही, पुतिन को कारों का भी बेहद शौक है। इसलिए उनके पास 700 ultra luxury कारों का collection है।

उनके पास दुनिया की कई महंगी और नायाब कारे हैं। सुपर पुतिन नाम से, एक ऑनलाइन कॉमिक्स श्रंखला भी शुरू की गई। जिसमें रूसी राष्ट्रपति को, एक सुपर हीरो की तरह बताया गया है। जो आतंकवादियों से लड़ता है।

आपको इसे भी जानना चाहिए :

  • The 2030 Book Summary in Hindi । जानिए 2030 मे दुनिया कैसे होगी।
  • कैलाश पर्वत की कहानी, इतिहास व रहस्य । क्यों है कैलाश पर्वत अजेय।
  • The Psychology of Money Book Summary । पैसो का मनोविज्ञान, सीखे पैसा बनाने की कला।
  • भगवान विष्णु की उत्पत्ति का रहस्य । Mystery of God Vishnu।

Related Posts

कबीर दास का जीवन परिचय

Kabir Das ka Jivan Parichay | कबीर दास का जीवन परिचय (सम्पूर्ण परिचय)

The Psychology of Laziness Book Summary in Hindi

The Psychology of Laziness Book Summary | आलस का मनोविज्ञान

7 Money Rules for Life Book Summary in Hindi

7 Money Rules for Life Book Summary in Hindi|अमीर बनने के 7 नियम

Leave a comment cancel reply.

  • हिन्दी लेख, निबंध
  • टीवी सेलिब्रिटी
  • बॉलीवुड सेलिब्रिटी
  • फेमस व्यक्ति

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय (Vladimir Putin Biography in Hindi)

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय, विचार, धर्म, रिलिजन, जाति, भारत यात्रा, हिस्ट्री, नेटवर्थ (Vladimir Putin Biography in Hindi) (Biography, Net Worth, Family, Religion, Caste, Height, Wife, Children, Mother Story, Facts)

व्लादिमीर पुतिन  रूस के राष्ट्रपति हैं होने के साथ साथ एक रूसी राजनेता और पूर्व खुफिया अधिकारी भी हैं। वह देश के प्रधानमंत्री (1999, 2008-12) भी रहे। और व्लादिमीर पुतिन की कुल संपत्ति, प्रारंभिक जीवन, पत्नी, उम्र, शिक्षा, परिवार, राजनीतिक करियर, पुरस्कार सम्मान, और अधिक जानकारी के बारे में नीचे जानें।

Vladimir Putin 2015 1

व्लादिमीर पुतिन

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय

व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन
वीवीपी, वोलोडोया, वोवा, ग्रे कार्डिनल
7 अक्टूबर, 1952 
69 साल (साल 2022 )
वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग 
 )कानून स्नातक की डिग्री 
घर के पास बसकोव लेन में स्कूल नंबर 193 ,
सेंट पीटर्सबर्ग हाई स्कूल 281
 ( )सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी 
रुसी
5 फुट 7 इंच
71 किग्रा
नीला
kएवं सफ़ेद
  साल 1990-1996
यूनाइटेड पार्टी
रूस के राष्ट्रपति , पूर्व राजनितिक
  कार्यवाहक राष्ट्रपति : 1999-2000,
राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल : 2000-2004,
राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल:2004-2008,
राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल:2012-2018,
राष्ट्रपति के रूप में चौथा कार्यकाल:2018-वर्तमान
विवाहित
28 जुलाई 1983
1 अप्रैल 2014 (2013 में घोषणा की थी )
( )85,35,800/वर्ष (2018 के अनुसार)
  $70 बिलियन (2017 में)

व्लादिमीर पुतिन का जन्म, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन (Valdimir Putin Birth, Family and Mother Story)

Table of Contents

व्लादिमीर पुतिन का जन्म का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में हुआ था।  उनके पिता का नाम व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन था और उनकी मां का नाम मारिया इवानोव्ना पुतिना था । 

व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन और मारिया इवानोव्ना पुतिना के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं। पुतिन का जन्म 1930 के दशक के मध्य में पैदा हुए दो भाइयों, विक्टर और अल्बर्ट की मृत्यु से पहले हुआ था। अल्बर्ट की जन्म के दौरान मृत्यु हो गई और विक्टर की मृत्यु डिप्थीरिया से हुई।

उनकी माँ एक कारखाने में काम करती थीं और उनके पिता सोवियत नौसेना में एक सिपाही थे। उन्होंने 1930 के दशक की शुरुआत में पनडुब्बी बेड़े में सेवा की। उनके पिता ने द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत में एनकेवीडी की विनाश बटालियन में भी काम किया था। 

व्लादिमीर पुतिन की शिक्षा (Valdimir Putin Education)

व्लादिमीर पुतिन ने अपनी शुरुआती पढाई घर के पास बसकोव लेन में स्कूल नंबर 193 से और पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग हाई स्कूल 281 में जर्मन का अध्ययन किया और दूसरी भाषा के रूप में जर्मन बोलते हैं।

पुतिन ने  सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से कानून का अध्ययन किया और 1975 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।। 12 साल की उम्र में, उन्होंने समो और जूडो का अभ्यास करना शुरू कर दिया । अपने खाली समय में, उन्हें मार्क्स, एंगेल्स और लेनिन के कार्यों को पढ़ने में मज़ा आता था। 

व्लादिमीर पुतिन का परिवार (Valdimir Putin Family )

व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन
मारिया शेलोमोवा
2 भाई , विक्टर एवं अल्बर्ट,
(दोनों का निधन हो गया )
ल्युडमिला
2 बेटियां , मारिया पुतिन एवं  येकातेरिना पुतिन

व्लादिमीर पुतिन की पत्नी, बच्चे एवं व्यक्तिगत जीवन (Wife, Children and Personal Life)

28 जुलाई 1983 में व्लादिमीर पुतिन ने ल्यूडमिला नाम की फ्लाइट अटेंडेंट से शादी की। और वे 1985 से 1990 तक पूर्वी जर्मनी में एक साथ रहे। उनकी दो बेटियाँ हैं, मारिया पुतिना और येकातेरिना पुतिना।

प्रोएक्ट मीडिया द्वारा नवंबर 2020 में पत्रिका में एक लेख छापा कि व्लादिमीर पुतिन का अपनी पत्नी के अलावा दूसरी महिला भी अफेयर अफेयर चल रहा है उनकी एक बेटी है जिसका नाम एलिसैवेटा है जिसका जन्म मार्च 2003,  में हुआ था।

इस घटना के बाद व्लादिमीर पुतिन के वैवाहिक मामले बिगड़ने लगे और अंत में उनकी पत्नी और उनके बीच साल 2013 में अलग होने की घोषणा की और  1 अप्रैल 2014 को दोनों के बीच तलाक हो गया ।

व्लादिमीर पुतिन प्रारंभिक राजनीतिक जीवन (Valdimir Putin Political Career)

  • मई 1990 में, पुतिन को डिप्टी डिप्टी मेयर के रूप में नियुक्त किया गया था ।
  • 28 जून 1991 को महापौर कार्यालय के बाहरी संबंधों की समिति के प्रमुख बने । पुतिन 1996 तक विदेश संबंध समिति के प्रमुख बने रहे।
  • 1994 से 1996 तक, उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग में कई अन्य राजनीतिक और सरकारी पदों पर कार्य किया।
  • मार्च 1994 में, पुतिन को सेंट पीटर्सबर्ग सरकार के पहले उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था ।
  • 26 मार्च 1997 को, राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने पुतिन को राष्ट्रपति स्टाफ का उप प्रमुख नियुक्त किया 
  • 25 मई 1998 को पहला उप प्रमुख नियुक्त किया गया था।
  • 25 जुलाई 1998 को, येल्तसिन ने पुतिन को संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) का निदेशक नियुक्त किया।
  • 9 अगस्त 1999 को, पुतिन को तीन प्रथम उप प्रधानमंत्रियों में से एक नियुक्त किया गया था.
  • 7 मई 2000 को पुतिन ने राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल संभाला।
  • 14 मार्च 2004 को, पुतिन दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए, उन्हें 71% वोट मिले।
  •  4 मार्च 2012 को, पुतिन ने पहले दौर में 63.6% वोट के साथ वे तीसरी बार रूस के राष्ट्पति चुने गए।
  • पुतिन ने 2018 का राष्ट्रपति चुनाव 76% से अधिक मतों के साथ जीता। उनका चौथा कार्यकाल 7 मई 2018 को शुरू हुआ और 2024 तक चलेगा।

व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल (Valdimir Putin as a President of Russia)

  • कार्यवाहक राष्ट्रपति : 1999-2000
  • राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल : 2000-2004
  • राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल:2004-2008
  • राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल:2012-2018
  • राष्ट्रपति के रूप में चौथा कार्यकाल:2018-वर्तमान

व्लादिमीर पुतिन रूस के विवाद –

  • बार-बार, पुतिन पर रूसी मीडिया को नियंत्रित करने और प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। उदाहरण के लिए, 2008 में, जब उदारवादी समाचार पत्र ‘मोस्कोवस्की कॉरेस्पोंडेंट’ ने बताया कि पुतिन अलीना कबायवा नामक एक लयबद्ध जिमनास्ट से शादी करने की योजना बना रहे थे, संपादक को घंटों के भीतर इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
  • जुलाई 2016 में, पुतिन ने विवादास्पद ‘बिग ब्रदर लॉ’ पर हस्ताक्षर किए। इस कानून के मुताबिक, हर टेलीकॉम/इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को यूजर्स के कॉल, मैसेज, फोटो और वीडियो को छह महीने तक स्टोर करना होता है, साथ ही मेटाडेटा को तीन साल तक स्टोर करना होता है। हालांकि, यह कानून आतंकवाद के खतरे को रोकने के लिए पारित किया गया है, कई सेवा प्रदाताओं ने कहा कि इतना डेटा संग्रहीत करने से उन्हें अपने वार्षिक लाभ का 4 गुना अधिक खर्च करना होगा। इसके अलावा, यह बिल रूसी नागरिकों के निजी जीवन में हस्तक्षेप करता है।
  • नवंबर 2014 में, APEC शिखर सम्मेलन में, पुतिन ने चीन की प्रथम महिला, पेंग लियुआन के चारों ओर एक शॉल लपेटकर गर्मजोशी से इशारा किया। इस वीडियो के ऑनलाइन सामने आते ही कई लोगों को पुतिन की मंशा पर शक होने लगा. जैसा कि चीन पारंपरिक रूप से असंबंधित पुरुषों और महिलाओं के बीच सार्वजनिक बातचीत पर रूढ़िवादी है, पुतिन द्वारा सार्वजनिक रूप से विचार किए जाने को उस तरह से नहीं लिया गया जैसा कि इसका इरादा था। परिणामस्वरूप, चीनी टीवी और इंटरनेट से वीडियो को पूरी तरह से हटा दिया गया।
  • 2014 में, पुतिन के नेतृत्व वाली रूसी सरकार पर मलेशियाई यात्री विमान, MH-17 को मार गिराने का आरोप लगाया गया था, जो पूर्वी यूक्रेन के अशांत क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा था, जिसमें सवार सभी 298 यात्रियों की मौत हो गई थी। पुतिन ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और यह कहते हुए उद्धृत किया गया था, “अगर एमएच -17 यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो यह यूक्रेन की गलती है।”
  • कथित तौर पर, पुतिन पूर्व रूसी जासूस अलेक्जेंडर लिट्विनेंको और राजनेता प्रतिद्वंद्वी बोरिस नेम्त्सोव की हत्याओं से भी जुड़े रहे हैं।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Interesting Facts)

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें जिन्हे आप नहीं जानते होंगे।

1. पुतिन ने जूडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है ।

18 साल की उम्र तक पुतिन ने जूडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था और वे अभी भी अपने खाली समय में मार्शल आर्ट का अभ्यास करते हैं।

2. उन्होंने अपना बचपन एक अपार्टमेंट ब्लॉक में चूहों के शिकार में बिताया ।

पुतिन का जन्म लेनिनग्राद (अब सेंट पीटर्सबर्ग) में एक गरीब सोवियत परिवार में हुआ था और वह अपने माता-पिता, भाई-बहनों और तीन अन्य परिवारों के साथ एक अपार्टमेंट ब्लॉक में रहते थे। अपनी आधिकारिक जीवनी में, पुतिन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना खाली समय सीढ़ी पर चूहों का शिकार करने में बिताया।

3. पुतिन की बेटियों का गुप्त जीवन .

पुतिन की उनकी पूर्व पत्नी ल्यूडमिलिया, येकातेरिना और मारिया के साथ दो बेटियां हैं, दोनों अपने शुरुआती तीसवें दशक में हैं।

”मीडिया में लड़कियों के साथ तस्वीरें लीक हुई हैं, लेकिन उन्हें कभी भी सार्वजनिक रूप से वयस्कों के रूप में फोटो नहीं लिया गया है। क्रेमलिन के अंदरूनी सूत्र भी नहीं जानते कि वे कैसे दिखते हैं। 

इसके अलावा, पुतिन किसी को यह पता लगाने की अनुमति नहीं देते कि वे कहाँ रहते हैं, वे शादीशुदा हैं या नहीं, आदि। रूसी अखबारों ने 2005 में बताया कि पुतिन की बेटियां सेंट पीटर्सबर्ग में कॉलेज में पढ़ रही थीं, लेकिन सभी अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया गया ”

4. उसके पास कई पालतू कुत्ते हैं और एक का इस्तेमाल जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को डराने के लिए किया जाता है .

रूसी राष्ट्रपति कुत्तों से प्यार करते हैं और कई पालतू जानवरों के रूप में रखते हैं – और वह जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को डराने के लिए राजनीतिक उपकरणों के रूप में भी उनका उपयोग करते हैं, ऐसा लगता है। 

जनवरी 2007 में यह आरोप लगाया गया था कि पुतिन अपने काले लैब्राडोर, कोनी को मैर्केल के साथ एक राजनयिक बैठक के लिए सोची लाए थे – यह अच्छी तरह से जानते हुए कि उन्हें कुत्तों से डर लगता है, एक युवा के रूप में उन्हें काटा जाता है – ताकि उन्हें धमकाया जा सके। 

5. पुतिन प्राचीन ग्रीक जग के लिए गए थे स्कूबा-डाइविंग .

अगस्त 2011 में, पुतिन द्वारा काला सागर में स्कूबा-डाइविंग करते हुए प्राचीन ग्रीक फूलदानों की “खोज” की।

6. पुतिन ने एक विमान को सह-पायलट करके रूसी ग्रामीण इलाकों में जंगल की आग बुझाने में मदद की .

अगस्त 2010 में, पुतिन ने पश्चिमी रूस में सैकड़ों जंगल की आग को बुझाने में मदद करने के लिए एक अग्निशमन विमान के सह-पायलट थे ।

 रियाज़ान क्षेत्र में जंगल की आग ने मॉस्को को एक विशाल धुंध में ढक लिया था, लेकिन पुतिन ने बटन दबाया जिसने प्रभावित क्षेत्रों में सैकड़ों लीटर पानी फेंक दिया ताकि उन्हें शांत करने में मदद मिल सके।

7. पुतिन ने केजीबी एजेंट के रूप में काम किया और पश्चिम में जासूसी की .

16 वर्षों तक पुतिन ने केजीबी (राज्य सुरक्षा समिति) में एक अधिकारी के रूप में काम किया, 1975 और 1991 के बीच पूर्वी जर्मनी में गुप्त पुलिस एजेंसी के लिए जासूसी की। पुतिन का प्राथमिक काम विदेशियों को ड्रेसडेन में भर्ती करना था ताकि उन्हें अंडरकवर के रूप में भेजा जा सके।

संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एजेंट। जब 1989 में बर्लिन की दीवार गिर रही थी, तब पुतिन ने केजीबी फाइलें भी जला दीं क्योंकि भीड़ ने ड्रेसडेन में एजेंसी के मुख्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की। वह 1991 में रूस वापस चले गए और एजेंसी को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद के साथ छोड़ दिया।

8. पुतिन को जर्मनभाषा बोलने में महारत हासिल हैं लेकिन अंग्रेजी बोलने में संकोच करते हैं .

पूर्वी जर्मनी में तैनात होने के बाद, पुतिन जर्मन में धाराप्रवाह हो गए और नियमित रूप से एंजेला मर्केल के साथ भाषा में बातचीत करते हैं। हालाँकि, पुतिन अंग्रेजी बोलने में उतने अच्छे नहीं हैं। उनके पास सार्वजनिक रूप से भाषा बोलने में आत्मविश्वास की कमी है, केवल कुछ ही मौकों पर ही वे अंग्रेजी में बात करते हैं।

9. आप Putinka Vodka और Putin डिब्बाबंद सामान खरीद सकते हैं .

अगर कभी इस बारे में कोई संदेह था कि पुतिन को उनके गृह राष्ट्र में कितना ऊंचा रखा गया था, तो तथ्य यह है कि उनके नाम और छवि का इस्तेमाल कई उत्पादों के विज्ञापन के लिए किया गया है, । रूसी नेता की छवियों वाली टी-शर्ट, साथ ही पुतिन डिब्बाबंद भोजन, पुतिन्का वोदका , पूरे देश में बेचे जाते हैं।

10. पुतिन की कथित निजी संपत्ति £46 बिलियन है .

हालांकि कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता है, यह आरोप लगाया गया है कि पुतिन के पास £ 46 बिलियन तक की बड़ी व्यक्तिगत संपत्ति है। रूसी विपक्षी राजनेताओं और पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि पुतिन की कई रूसी कंपनियों में गुप्त रूप से बड़ी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी कथित छिपी हुई संपत्ति में इजाफा हुआ है।

 ऐसा माना जाता है कि पुतिन के पास कम से कम 11 लक्ज़री घड़ियाँ (संयुक्त £500,000 की कीमत) के साथ-साथ 20 विला और महल हैं, जिनमें से नौ राष्ट्रपति के रूप में उनके समय के दौरान बनाए गए थे। क्या अधिक है, उन हवेली में से एक – जिसे “पुतिन का महल” कहा जाता है – का निर्माण इतालवी शैली में प्रस्कोवेवका के काला सागर गाँव के पास किया जा रहा है और इसे बनाने में कथित तौर पर £ 750 मिलियन की लागत आई है।

11 . पुतिन ने तीसरी बार फिर से चुनाव जीतने के लिए संवैधानिक खामियों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया .

2000 से 2008 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के बाद, पुतिन रूसी संविधान की शर्तों के कारण लगातार चार साल के कार्यकाल के लिए खड़े नहीं हो पाए और उन्हें पद छोड़ना पड़ा। उनके संरक्षक, दिमित्री मेदवेदेव ने इसके बजाय राष्ट्रपति पद ग्रहण किया, 2008 और 2012 के बीच पुतिन को अपना प्रधान मंत्री नियुक्त किया।

सितंबर 2011 में रूसी संविधान में राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को चार साल से बढ़ाकर छह करने की अनुमति दी गई और कार्यालय से बाहर हो गए।

चार साल के लिए, पुतिन को मार्च 2012 में तीसरे, गैर-लगातार कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया था। रूसी संविधान लगातार दो से अधिक कार्यकालों को प्रतिबंधित करता है, लेकिन यदि वे लगातार नहीं हैं तो अधिक की अनुमति देता है – अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शर्तों के विपरीत, जब एक अकेला व्यक्ति दो पूर्ण कार्यकाल और कुल 10 वर्षों की सेवा अवधि तक सीमित होता है। पुतिन के वर्तमान कार्यकाल के दो साल शेष हैं,

व्लादिमीर पुतिन रूस-यूक्रेन युद्ध में भूमिका (Valdimir Putin in Russia-Ukraine War)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़े सुरक्षा संकटों में से एक को जन्म दिया है, जिसमें मिसाइलों और तोपखाने के साथ सैनिकों के साथ कई दिशाओं से देश में प्रवेश किया गया है।

पुतिन ने कहा कि उन्होंने अलगाववादी क्षेत्रों में नागरिकों को यूक्रेन की सेना से बचाने के लिए काम किया, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं था कि वे किसी भी खतरे में थे। अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों ने हफ्तों तक चेतावनी दी थी कि उनकी खुफिया जानकारी से पता चलता है कि मास्को ने युद्ध के लिए झूठा औचित्य बनाने की योजना बनाई है।

यूक्रेन की सरकार ने रूस की कार्रवाई को “पूर्ण पैमाने पर आक्रमण” कहा और पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने नागरिकों से आश्रयों में जाने का आग्रह करते हुए कहा कि राजधानी कीव को निशाना बनाया जा रहा है।

Q 1 . यूक्रेन पर हमला क्यों हो रहा है?

A 1 . पुतिन का कहना है कि वह कीव में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की सरकार को बदलना चाहते हैं।

Q 2. रूस यूक्रेन क्यों चाहता है?

A 2 . रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि जब सोवियत संघ के गठन के दौरान पूर्व रूसी साम्राज्य से यूक्रेन को “पूरी तरह से बनाया गया” था और वह इस गलती को सुधारकर वापस से उक्रैन रूस का हिस्सा बनाएंगे बनाएंगे।

Q 3 . क्या यूक्रेन नाटो का हिस्सा है?

A 3. यूक्रेन नाटो का हिस्सा नहीं है, लेकिन कुछ सदस्य देशों ने इसकी रक्षा में मदद के लिए हथियारों की आपूर्ति की है। अमेरिका और नाटो ने कहा है कि वे आक्रमण की स्थिति में सैनिकों को नहीं भेजेंगे।

शीत युद्ध के दौरान सोवियत हमले के खिलाफ यूरोप की रक्षा के लिए 1949 में नाटो की स्थापना की गई थी और साझा मूल्यों के आधार पर ट्रान्साटलांटिक गठबंधन का प्रतीक बन गया है। 

नाटो संधि के अनुच्छेद 5 में बताया गया है कि नाटो के एक सदस्य के खिलाफ हमले को उन सभी के खिलाफ हमला माना जाता है, जिससे किसी भी संभावित हमलावर के लिए जोखिम बढ़ जाता है। हालाँकि, यह गैर-सदस्य यूक्रेन पर लागू नहीं होता है।

Q 4. रूस के लिए अब तक क्या प्रतिबंध हैं?

A 4 . यूरोपीय संघ रूसी सरकार के बांड की खरीद पर प्रतिबंध लगा रहा है और बैंकिंग अधिकारियों, सैन्य प्रमुखों, मीडिया प्रमुखों और क्रेमलिन के एक शीर्ष अधिकारी सहित 23 उच्च-रैंकिंग अधिकारियों को मंजूरी देने के लिए स्थानांतरित हो गया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि इन उपायों का रूस पर कितना प्रभाव पड़ेगा, जो उच्च ऊर्जा कीमतों और उच्च विदेशी भंडार से लाभान्वित हो रहा है। फिर भी, शुरुआती उपायों को टालने वाले निवेशकों ने दूसरी लहर से डर लिया, बुधवार को बाजार डूब गया। और पश्चिम ने स्पष्ट कर दिया है कि अब और कड़े दंड आने हैं।

यह भी पढ़े :-

  • योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय
  • वीरभद्र सिंह का जीवन परिचय।
  • कल्याण सिंह का जीवन परिचय|
  • अशोक गहलोत का जीवन परिचय

अंतिम कुछ शब्द –

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ” व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय (Vladimir Putin Biography in Hindi) ”वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हों तो हमे जरूर बताये  Contact Us  में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद

Related Posts:

वोलोडिमिर जेलेंस्की

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का जीवन परिचय|gaurav taneja (flying beast) biography in hindi, orhan awatramani biography in hindi |​​ओरहान अवत्रामणि (ओरी) का जीवन परिचय, फ़िरोज़ा खान (खानज़ादी)(बायोग्राफी) जीवन परिचय | firoza khan (khanzaadi) biography in hindi, bigg boss 17, editor picks, popular posts, सनी लियोन का जीवन परिचय। sunny leone biography in hindi, श्वेता सिंह (टीवी एंकर) का जीवन परिचय | sweta singh biography..., रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय|rashmika mandanna biography in hindi, popular category.

  • फेमस व्यक्ति 216
  • बॉलीवुड सेलिब्रिटी 146
  • टीवी सेलिब्रिटी 68
  • Digital Knowledge 19
  • हिन्दी लेख, निबंध 7
  • History & Scandal 2

Safalta Exam Preparation Online

Vladimir putin biography: पढ़िए दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेता व्लादिमीर पुतिन की बायोग्राफी.

  • Whatsapp Channel

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 25 Feb 2022 10:12 AM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Waw! Just one step away to get free demo classes.

Vladimir putin biography की प्वाइंट्स.







Vladimir Putin Biography  प्रारंभिक जीवन, शिक्षा और करियर

Vladimir putin biography: व्यक्तिगत जीवन, कुल संपत्ति और धर्म .

putin biography hindi

Source: Safalta

safalta app

Start Learning & Earning

  • Digital Marketing
  • Job Ready Courses
  • Graphic Designing
  • Advance Excel

partner ad

Trending Courses

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-16)

Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-16)

Now at just ₹ 64999 ₹ 125000 48% off

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-10)

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-10)

Now at just ₹ 49999 ₹ 99999 50% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-27)

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-27)

Now at just ₹ 24999 ₹ 35999 31% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Now at just ₹ 16999 ₹ 35999 53% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024

Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 30000 67% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 99999 70% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 9999 85% off

WhatsApp Business Marketing Course

WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 1599 63% off

Advance Excel Course

Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 8000 69% off

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy , Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Download App for Live stream

Live stream is currently not available on web. Kindly download our app.

Popular Searches

  • Current Affairs

Most Popular Exams

  • CBSE Term 2

login

You have awarded with Avid Reader-3 for reading 50 ebooks on safalta.com. Keep learning and earn coins and badges.

putin biography hindi

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय

Biography of Vladimir Putin in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल है और वर्तमान समय में पूरे विश्व भर में इस रशियन राष्ट्रपति की चर्चा हो रही है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं व्लादिमीर पुतिन युद्ध का ऐलान कर दिया है और यह युद्ध रशिया और यूक्रेन के बीच शुरू हो चुका है।

रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध को लेकर संपूर्ण विश्व भर में रूस चर्चा का विषय बन चुका है और इसी युद्ध को लेकर पूरे दुनिया भर में लोग रूस के राष्ट्रपति के विषय में जानने के लिए बहुत ही ज्यादा इच्छुक हो रहे हैं।

रूस के द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं और यूक्रेन पीछे नहीं है। यूक्रेन ने इस युद्ध को स्वीकार किया है और लगातार युद्ध में बमबारी किए जा रहा है। इसी को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत ही ज्यादा क्रोधित हुए हैं और यूक्रेन को नष्ट करने पर आ गए हैं।

Biography of Vladimir Putin in Hindi

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत ही नहीं बल्कि भारत के साथ-साथ विश्व के कई देश इस मामले पर आपत्ति जता रहे हैं और कहीं ना कहीं अन्य देशों को भी इस युद्ध के गलत परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस युद्ध का ऐलान यूक्रेन की तरफ से नहीं बल्कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के द्वारा ही किया गया है और इस युद्ध में रूस के राष्ट्रपति बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

व्लादिमीर पुतिन को पूरे विश्व भर में अपनी निर्भरता और फिटनेस के लिए जाना जाता है। हालांकि व्लादीमीर पुतिन की उम्र लगभग 70 वर्ष है और यह सोवियत संघ की गुप्तचर संस्था के अधिकारी भी हैं। आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से हम सभी लोग रशियन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जीवन परिचय (Vladimir Putin in Hindi) के विषय में जानेंगे और इनके जीवन से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से पढेंगे।

व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय | Biography of Vladimir Putin in Hindi

व्लादिमीर पुतिन की जीवनी संक्षिप्त में (vladimir putin biography in hindi).

नामव्लादीमीर पुतिन
जन्म और जन्म स्थान7 अक्टूबर 1952, सेंड पीटर्स वर्ग
पिता का नामव्लादीमीर स्पिरीदोनोविच पुतिन
माता का नाममारिया सेलोमोवा
पत्नी का नामल्युडमिला
बच्चेमारिया पुतिन (बेटी), एकातेरिना पुतिन (बेटी)
उम्र70 वर्ष
राजनीतिक की शुरुआत1990
धर्मईसाई
राष्ट्रपति कार्यकालपहला कार्यकाल- 2000-2004
दूसरा कार्यकाल- 2004-2008
तीसरा कार्यकाल- 2012-2018
चौथा कार्यकाल- 2018-अभी तक

व्लादिमीर पुतिन कौन है? (Vladimir Putin Koun Hai)

व्लादीमीर पुतिन रशिया के राष्ट्रपति है और इन्होंने रसिया को विकास के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाया और इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली देशों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। व्लादिमीर पुतिन रशिया के राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2000 से कार्यरत हैं और इनके कार्यप्रणाली और शैली को देखते हुए वहां की जनता सदैव व्लादीमीर पुतिन को ही चुनती है और व्लादीमीर पुतिन भी अपनी राष्ट्रभक्ति को दिखाते हुए सदैव अपने जनता के हित के लिए ही काम किया करते हैं।

यही कारण है कि वर्ष 2000 से अब तक लगातार रूस के राष्ट्रपति बने रहे। हालांकि बीच में 4 वर्षों के लिए किन्हीं कारण वश इन्हें राष्ट्रपति के पद से हटा दिया गया था परंतु इन्हें वापस से राष्ट्रपति बना दिया गया। क्योंकि जनता को ऐसा लगने लगा था, यदि व्लादीमीर पुतिन राष्ट्रपति नहीं होंगे तो रसिया का विकास रुक जाएगा।

व्लादिमीर पुतिन अपने राजनीतिक शक्ति के कारण पूरे विश्व भर में खुद को शक्तिशाली घोषित कर दिया है और वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका भी रूस से टक्कर लेने में खुद को कमजोर समझता है। रूप भले ही एक छोटा सा देश हो परंतु वहां पर टेक्निकल विकास काफी ज्यादा है और इन्हीं कारणों की वजह से पूरा विश्व डरता है।

इतना ही नहीं रूस के शक्तिशाली होने का कारण भी व्लादीमीर पुतिन ही है। क्योंकि इन्होंने वहां की शिक्षा और व्यवस्था को इतनी ज्यादा बढ़ा दिया है कि वहां का हर एक बच्चा देश की तरक्की में अपना हाथ बता रहा है।

व्लादिमीर पुतिन का जन्म

व्लादिमीर पुतिन रूस के एक मध्यमवर्गीय और रूढ़िवादी परिवार में जन्म लिए एक बहुत ही समझदार और होशियार बालक थे। इनका जन्म सेंट पीटर्स वर्ग नामक स्थान पर 7 अक्टूबर 1952 ईस्वी में हुआ था। व्लादिमीर पुतिन के पिता रशियन सेना में जवान थे। व्लादीमीर के पिता द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान दुश्मनों को धूल चटा दिए थे और युद्ध समाप्ति के बाद पूरा रूस बिखर गया था, जिसके कारण इन्हें कारखाने में भी काम करना पड़ा था।

व्लादीमीर पुतिन अपने माता-पिता के तीसरी संतान है और सबसे संतान है और व्लादीमीर के जन्म के कुछ ही वर्षों बाद इनके दोनों बड़े भाइयों की मृत्यु हो गई और यह अपने माता-पिता के अकेले बेटे हो गए।

व्लादीमीर ने अपने पिता को देखते हुए सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया और देश सेवा करना चाहते थे। परंतु यह सेना में तो भर्ती नहीं हो सके फिर भी देश सेवा के लिए राजनीति को चुना और अपने देश प्रेम के चलते आज भी रूस के राष्ट्रपति हैं।

यह भी पढ़े: रूस का इतिहास और रोचक तथ्य

व्लादीमीर पुतिन के माता-पिता

व्लादिमीर पुतिन के पिता का नाम व्लादिमीर स्पीरीदोनोबीच था, जो रशियन सेना में जवान थे। इन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान डटकर दुश्मनों का सामना भी किया। इसके अलावा व्लादीमीर पुतिन के माता का नाम मारिया सोलोमिया था, जो एक हाउसवाइफ थी।

व्लादीमीर पुतिन को प्राप्त शिक्षा

वैसे तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शिक्षा के विषय में कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं है। फिर भी कुछ जानकारियों के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन ने अपने शिक्षा को रूस के एक चर्चित विश्वविद्यालय लेनिनग्राड राजकीय विश्वविद्यालय से पूरा किया है और इसी विद्यालय से उन्होंने स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की है।

व्लादिमीर पुतिन ने शिक्षा को पूरा करने के बाद रूस के एक गुप्तचर संस्था मे भी कार्य किया है और इसके बाद उन्होंने अपनी देश प्रेम के कारण राजनीति में कदम रखे और रूस को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

व्लादीमीर पुतिन का व्यक्तिगत जीवन

व्लादिमीर पुतिन के ऊपर इनकी पत्नी ने बहुत से घिनौने इल्जाम लगाए थे, जिसके कारण इनका पूरा जीवन बदल ही गया था। इनकी पत्नी का नाम ल्युडमिला था और व्लादीमीर पुतिन का विवाह इन से 28 जुलाई 1983 को हुआ था। व्लादीमीर पुतिन को इनकी पत्नी से दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई, जिनका नाम मारिया पुतिन और येकातेरिना पुतिन था।

व्लादिमीर पुतिन पर इनकी पत्नी ने इल्जाम लगाते हुए कोर्ट में कहा था कि इनका किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध है और इतना ही नहीं बहुत सी महिलाओं के साथ इनका शारीरिक संबंध भी है। इसके अलावा इनकी पत्नी का कहना था कि पुतिन इन्हें प्रतिदिन मारा-पीटा करते थे।

इसका विरोध करते हुए व्लादिमीर ने अपने पक्ष में कहा कि यह बिल्कुल गलत है और यह कभी भी अपनी पत्नी पर हाथ नहीं उठाए थे। व्लादीमीर के चाहने वालों ने इस बात को मानने से बिल्कुल इनकार कर दिया था और व्लादिमीर के पक्ष में खड़े हो गए, जिसके कारण बाद में उनकी पत्नी को बिना इनके ज्यादा से एक भी पैसा मिले बेदखल कर दिया गया।

व्लादीमीर पुतिन का राजनीतिक करियर

व्लादीमीर पुतिन ने 1990 ईस्वी में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लेनिनग्राड के मेयर के रूप में की थी। इसके बाद अपने करियर में आगे बढ़ते हुए व्लादिमीर पुतिन ने साल 1996 ईस्वी में पीटर्सवर्ग में कई सरकारी पदों पर भी कार्य किया है।

1996 ईस्वी के बाद व्लादिमीर पुतिन ने मास्को जाने का फैसला किया और मास्को चले गए और वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति के प्रशासन कार्यालय में कार्य करने लगे। यहां से इन्होंने और राष्ट्रपति की सभी नियमों को और राष्ट्रपति के कार्यों को भलीभांति समझा।

1998 आते-आते व्लादीमीर पुतिन रूस सुरक्षा संघ के सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य बन गए थे। 1999 ईस्वी में इनका प्रमोशन हुआ और उसी परिषद के सचिव के रूप में कार्य करने लगे।

1999 ईस्वी में व्लादिमीर पुतिन को रूस के तीन उप प्रधानमंत्रियों में से एक नियुक्त किया गया और इस पद पर कार्यरत रहते हुए व्लादिमीर पुतिन ने अपने सभी क्रियाकलापों को पूरे ईमानदारी के साथ किया था और वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति के समय से पहले ही इस्तीफा देने के कारण रूस के राष्ट्रपति के रूप में व्लादिमीर पुतिन को नियुक्त किया गया।

उन्होंने उन्हें कुछ समय में अपने कार्य को इतना अच्छे तरीके से किया कि लोगों ने इन्हें अपना परमानेंट राष्ट्रपति बनाने का फैसला कर लिया और यही कारण है कि तब से लेकर अब तक व्लादिमीर पुतिन ही रूस के राष्ट्रपति हैं।

Biography of Vladimir Putin in Hindi01

व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल

व्लादीमीर पुतिन 1999 से सन 2000 तक राष्ट्रपति के इस्तीफा देने के कारण राष्ट्रपति पद पर नियुक्त रहें और अपने कार्य की वजह से इन्हें वर्ष 2000 के चुनाव में राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। इसके बाद इन्हें दूसरी बार भी वर्ष 2004 में राष्ट्रपति नियुक्त किया गया, जो कि लगभग वर्ष 2008 तक राष्ट्रपति थे।

वर्ष 2008 में किन्हीं कारणों की वजह से इन्हें राष्ट्रपति नियुक्त नहीं किया जा सका और 4 वर्षों के लिए कोई अन्य राष्ट्रपति पद पर नियुक्त था। इसके बाद वर्ष 2012 में फिर से व्लादीमीर को राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया और इसके बाद वर्ष 2018 में फिर से इन्हें एक बार और राष्ट्रपति नियुक्त किया गया और तब से लेकर अब तक व्लादिमीर पुतिन ही राष्ट्रपति पद पर कार्यरत हैं।

व्लादीमीर पुतिन के विषय में रोचक तथ्य

  • व्लादीमीर पुतिन को खुद को फिट रखने चाहा है और इसी कारण चाहिए प्रतिदिन योगा और जिम करते हैं।
  • हालांकि व्लादीमीर की उम्र लगभग 70 वर्ष है, फिर भी यह पूरी तरह से फिट हैं और लॉगइन के फिटनेस की मिसाल देते हैं।
  • व्लादीमीर पुतिन रूस के रहते हुए भी जर्मनी भाषा के विशेष ज्ञाता है और गद्दी संभालने के बाद उन्होंने अंग्रेजी भाषा भी सीखना शुरू कर दिया और इंटरनेशनल लैंग्वेज के भी ज्ञाता हो गए।
  • व्लादिमीर पुतिन की फिटनेस इतनी ज्यादा अच्छी है कि यह बड़े से बड़े जंगली जानवरों को भी धूल चटा देते हैं।
  • व्लादीमीर पुतिन इन सबके अलावा खाली समय में संगीत सुनने का काफी शौक है और इसके साथ साथ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाने का शौक भी है।

व्लादीमीर पुतिन

मिखाइल मिशुस्टिन

वर्ष 2000 में

हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय (Vladimir Putin ki Jivani) अवश्य ही पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख वाकई में पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

लता मंगेशकर का जीवन परिचय

गंगूबाई काठियावाड़ी का जीवन परिचय

हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

  • Patriotic song
  • Krishna Bhajan
  • Ramayan Song
  • Arijit Singh
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition

Blue Hai Paani Paani Lyrics – Arijit Singh | आज ब्लू है पानी पानी लिरिक्स

Oonchi oonchi deewarein lyrics – arijit singh ऊँची ऊँची दीवारें, dil jhoom lyrics – arijit singh | दिल झूम लिरिक्स अरिजीत सिंह | gadar 2, लहरा दो लिरिक्स – lehra do lyrics – arijit singh, pasoori nu lyrics – arijit singh | पसूरी नू लिरिक्स सत्यप्रेम की कथा, पुतिन का जीवन परिचय – putin biography in hindi | पुतिन की जीवनी.

Putin Biography in Hindi

पुतिन एक ऐसा ‘माचो मैन’ जो किसी से डरता नहीं! दोस्तों इस आर्टिक्ल में आपको व्लादिमीर पुतिन कौन थे ? और पुतिन का जीवन परिचय बातएंगे | व्लादिमीर पुतिन एक ऐसा नाम जिसकी गूंज विश्वभर में हो रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जुडो में ब्लैक बेल्ट हैं. मार्शल आर्ट के इस खेल की दो ख़ूबियां उनमें दिखती हैं वो हैं छल और आक्रामकता

69 की उम्र पार कर चुका ये ताकतवर नेता अपनी फिटनेस से ले कर अपनी निर्भयता के लिए जाना जाता रहा है

व्लादिमीर पुतिन जीवनी – Biography of Vladimir Putin in Hindi Jivani

व्लादिमीर पुतिन ने 28 जुलाई 1983 को ल्युडमिला से शादी की थी। परन्तु पुतिन के वैवाहिक जीवन में काफी उथल पुथल रही। ल्युडमिला ने पुतिन पर कई गंभीर आरोप लगाए। ल्युडमिला के मुताबिक पुतिन उन्हें मरते-पीटते थे। साथ ही ल्युडमिला का कहना था कि शादीशुदा होने के बावजूद पुतिन के कई प्रेम संबंध भी थे।

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का व्यक्तिगत जीवन

 व्लादिमीर पुतिन
 मारिया शेलोमोवा
 व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन
ल्युडमिला से शादी (साल 2013 में पुतिन और ल्युडमिला आधिकारिक रूप से एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।)
 दो बेटियां हैं। एक का नाम मारिया पुतिना है और दूसरी का नाम येकातेरिना पुतिना है। 
 7 अक्टूबर, 1952 
 वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग 
 59 साल
 5 फुट 7 इंच
1975 में स्नातक की डिग्री ली

व्लादिमीर पुतिन प्रारंभिक राजनीतिक जीवन (Valdimir Putin Political Career)

  • साल १९९०-१९९६ – पुतिन ने अपना राजनीति से जुड़ा करियर लेनिनग्राड के मेयर के रूप में किया था। साल १९९६ तक पुतिन पीटर्सबर्ग में कई सरकारी पदों पर कार्य करते रहे ।
  • साल १९९६-१९९९ – १९९६ के बाद पुतिन मॉस्को आ गए फिर तत्कालीन राष्ट्रपति के प्रशासन कार्यालय में कार्यभार संभालने लगे। १९९८ में रूसी सुरक्षा संघ के सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य एवं १९९९ में परिषद के सचिव के रूप में भी कार्य करते नज़र आए।
  • साल १९९९ – १९९९ में पुतिन को तीन उप प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था  
  • साल १९९९-२००० – राष्ट्रपति येल्टसिन के समय से पहले इस्तीफा देने के कारण पुतिन ने रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पद-भार संभाला।

व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल (Valdimir Putin as a President of Russia)

  • कार्यवाहक राष्ट्रपति : 1999-2000
  • राष्ट्रपति के रूप में 2000-2004 पहला कार्यकाल
  • राष्ट्रपति के रूप में 2004-2008 दूसरा कार्यकाल
  • राष्ट्रपति के रूप में 2012-2018 तीसरा कार्यकाल
  • राष्ट्रपति के रूप में 2018 वर्तमान चौथा कार्यकाल

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Interesting Facts)

पुतिन रूसी के अलावा जर्मन भी जानते हैं। माना जाता है कि राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने अंग्रेज़ी सीखी थी। औपचारिक वार्ता के लिए वह अब भी दुभाषियों का सहारा लेते हैं।पुतिन राष्ट्रपति होने के अलावा एक जासूस, मार्शल आर्ट मास्टर, निशानेबाज, बाइकर, पर्वतारोही, घुड़सवार आदि भी हैं। फोर्ब्स की एक प्रवक्ता ने साल 2015 में बताया था कि व्लादिमीर पुतिन फोर्ब्स बिलियनेयर की सूची में अभी नहीं हैं, क्योंकि हम $1 बिलियन या उससे अधिक की संपत्ति के उनके मालिकाना जानकारी को लेकर बताने के लिए सक्षम नहीं हैं.व्लादिमीर पुतिन साल 2012 से रूस के राष्ट्रपति हैं.

फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पुतिन को $60,000 मूल्य की पटेक फिलिप का वाइट कैलेंडर घड़ी पहने हुए देखा गया है

पुतिन को केजीबी में काम छोड़ने के बाद 1994 में डिप्टी मेयर का पोस्ट मिला. मेयर का पद छोड़ने के बाद उन्होंने प्रेसिडेंटियल स्टाफ के तौर पर काम किया. वह साल 1999 में रूस के पीएम बने

व्लादिमीर पुतिन को दो बार नोबेल पीस पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है. एक बार साल 2014 और दूसरी बार 2021 के दौरान.

Biography of Putin | How Putin Become President | How Putin Becomes so Powerful 

Faq for vladimir putin:.

राष्ट्रपति के रूप में चौथा कार्यकाल (2018–वर्तमान)

7 अक्टूबर, 1952 को वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था

पुतिन की संपत्ति तकरीबन 200 बिलियन डॉलर है।

येल्तसिन के इस्तीफे के बाद पुतिन रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने 

28 जुलाई 1983 को पुतिन ने ल्युडमिला से शादी की थी

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “पुतिन का जीवन परिचय” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

Pan aadhar link step by step | आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करे, म्यूच्यूअल फंड क्या है what is mutual fund in hindi, ipl auction 2022 team player list – full list of players ipl 2022, ipl auction 2022 – कौन सा खिलाड़ी किस टीम में | आईपीएल ऑक्शन 2022, income tax slab for ay 2022-23: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं पर मिलेंगी 3 बड़ी राहत, budget 2022 highlights in hindi | बजट 2022 की अहम बाँटे, india tour of sri lanka |लंका दौरे का एलान, shikhar बने कप्तान | sl v ind |, cyclone tauktae highlights – तौकते चक्रवाती तूफान, rt-pcr test: क्यों होता है यह टेस्ट और क्या है इसका रेट, जानें सब कुछ, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

 alt=

1952-present

Latest News: Vladimir Putin Announces 2024 Russian Presidential Run

Russian President Vladimir Putin announced Friday he will seek to remain in the position for a fifth term during Russia’s upcoming elections on March 17, 2024. If re-elected, Putin could remain in power through 2030 because of the six-year term length. “I won’t hide it from you—I had various thoughts about it over time, but now, you’re right, it’s necessary to make a decision,” Putin said in a statement released by the Kremlin. “I will run for president of the Russian Federation.”

According to the Associated Press , the 71-year-old Putin, who was first elected president in March 2000, has twice amended the Russian constitution so that he could theoretically remain in power until 2036. He is already the longest-serving Kremlin leader since Joseph Stalin .

Who Is Vladimir Putin?

Quick facts, early life and political career, president of russia: first and second terms, third term as president, chemical weapons in syria, 2014 winter olympics, invasion into crimea, syrian airstrikes, u.s. election hacks, fourth presidential term, invasion of ukraine, seeking fifth presidential term, personal life.

In 1999, Russian president Boris Yeltsin dismissed his prime minister and promoted former KGB officer Vladimir Putin in his place. In December 1999, Yeltsin resigned, appointing Putin president, and he was re-elected in 2004. In April 2005, he made a historic visit to Israel—the first visit there by any Kremlin leader. Putin could not run for the presidency again in 2008, but was appointed prime minister by his successor, Dmitry Medvedev. Putin was re-elected to the presidency in March 2012 and later won a fourth term. In 2014, he was reportedly nominated for a Nobel Peace Prize.

FULL NAME: Vladimir Vladimirovich Putin BORN: October 7, 1952 BIRTHPLACE: Leningrad (St. Petersburg), Russia SPOUSE: Lyudmila Shkrebneva (1983-2014) CHILDREN: Maria, Yekaterina ASTROLOGICAL SIGN: Libra

Vladimir Vladimirovich Putin was born in Leningrad (now St. Petersburg), Russia, on October 7, 1952. He grew up with his family in a communal apartment, attending the local grammar and high schools, where he developed an interest in sports. After graduating from Leningrad State University with a law degree in 1975, Putin began his career in the KGB as an intelligence officer. Stationed mainly in East Germany, he held that position until 1990, retiring with the rank of lieutenant colonel.

Upon returning to Russia, Putin held an administrative position at the University of Leningrad, and after the fall of communism in 1991, he became an adviser to liberal politician Anatoly Sobchak. When Sobchak was elected mayor of Leningrad later that year, Putin became his head of external relations, and by 1994, Putin had become Sobchak’s first deputy mayor.

After Sobchak’s defeat in 1996, Putin resigned his post and moved to Moscow. There, in 1998, Putin was appointed deputy head of management under Boris Yeltsin’s presidential administration. In that position, he was in charge of the Kremlin's relations with the regional governments.

Shortly afterward, Putin was appointed head of the Federal Security Service, an arm of the former KGB, as well as head of Yeltsin’s Security Council. In August 1999, Yeltsin dismissed his prime minister, Sergey Stapashin, along with his cabinet, and promoted Putin in his place.

In December 1999, Boris Yeltsin resigned as president of Russia and appointed Putin acting president until official elections were held, and in March 2000, Putin was elected to his first term with 53 percent of the vote. Promising both political and economic reforms, Putin set about restructuring the government and launching criminal investigations into the business dealings of high-profile Russian citizens. He also continued Russia's military campaign in Chechnya.

In September 2001, in response to the terrorist attacks on the United States, Putin announced Russia’s support for the U.S. in its anti-terror campaign. However, when the U.S.’s “war on terror” shifted focus to the ousting of Iraqi leader Saddam Hussein , Putin joined German Chancellor Gerhard Schröder and French President Jacques Chirac in opposition of the plan.

In 2004, Putin was re-elected to the presidency, and in April of the following year made a historic visit to Israel for talks with Prime Minister Ariel Sharon—marking the first visit to Israel by any Kremlin leader.

Due to constitutional term limits, Putin was prevented from running for the presidency in 2008. (That same year, presidential terms in Russia were extended from four to six years.) However, when his protégé Dmitry Medvedev succeeded him as president in March 2008, he immediately appointed Putin as Russia’s prime minister, allowing Putin to maintain a primary position of influence for the next four years.

On March 4, 2012, Vladimir Putin was re-elected to his third term as president. After widespread protests and allegations of electoral fraud, he was inaugurated on May 7, 2012, and shortly after taking office appointed Medvedev as prime minister. Once more at the helm, Putin has continued to make controversial changes to Russia’s domestic affairs and foreign policy.

In December 2012, Putin signed into a law a ban on the U.S. adoption of Russian children. According to Putin, the legislation—which took effect on January 1, 2013—aimed to make it easier for Russians to adopt native orphans. However, the adoption ban spurred international controversy, reportedly leaving nearly 50 Russian children—who were in the final phases of adoption with U.S. citizens at the time that Putin signed the law—in legal limbo.

Putin further strained relations with the United States the following year when he granted asylum to Edward Snowden , who is wanted by the United States for leaking classified information from the National Security Agency. In response to Putin's actions, U.S. President Barack Obama canceled a planned meeting with Putin that August.

Around this time, Putin also upset many people with his new anti-gay laws. He made it illegal for gay couples to adopt in Russia and placed a ban on propagandizing “nontraditional” sexual relationships to minors. The legislation led to widespread international protest.

In September 2013, tensions rose between the United States and Syria over Syria’s possession of chemical weapons, with the U.S. threatening military action if the weapons were not relinquished. The immediate crisis was averted, however, when the Russian and U.S. governments brokered a deal whereby those weapons would be destroyed.

On September 11, 2013, The New York Times published an op-ed piece by Putin titled “A Plea for Caution From Russia.” In the article, Putin spoke directly to the U.S.’s position in taking action against Syria, stating that such a unilateral move could result in the escalation of violence and unrest in the Middle East.

Putin further asserted that the U.S. claim that Bashar al-Assad used the chemical weapons on civilians might be misplaced, with the more likely explanation being the unauthorized use of the weapons by Syrian rebels. He closed the piece by welcoming the continuation of an open dialogue between the involved nations to avoid further conflict in the region.

vladimir putin waving from a spectator box with the olympic logo below him

In 2014, Russia hosted the Winter Olympics, which were held in Sochi beginning on February 6. According to NBS Sports, Russia spent roughly $50 billion in preparation for the international event.

However, in response to what many perceived as Russia’s recently passed anti-gay legislation, the threat of international boycotts arose. In October 2013, Putin tried to allay some of these concerns, saying in an interview broadcast on Russian television that, “We will do everything to make sure that athletes, fans and guests feel comfortable at the Olympic Games regardless of their ethnicity, race or sexual orientation.”

In terms of security for the event, Putin implemented new measures aimed at cracking down on Muslim extremists, and in November 2013 reports surfaced that saliva samples had been collected from some Muslim women in the North Caucasus region. The samples were ostensibly to be used to gather DNA profiles, in an effort to combat female suicide bombers known as “black widows.”

Shortly after the conclusion of the 2014 Winter Olympics, amidst widespread political unrest in Ukraine, which resulted in the ousting of President Viktor Yanukovych, Putin sent Russian troops into Crimea, a peninsula in the country’s northeast coast of the Black Sea. The peninsula had been part of Russia until Nikita Khrushchev, former Premier of the Soviet Union, gave it to Ukraine in 1954.

Ukraine’s ambassador to the United Nations, Yuriy Sergeyev, claimed that approximately 16,000 troops invaded the territory, and Russia’s actions caught the attention of several European countries and the United States, who refused to accept the legitimacy of a referendum in which the majority of the Crimean population voted to secede from Ukraine and reunite with Russia.

Putin defended his actions, insisting that the troops sent into Ukraine were only meant to enhance Russia’s military defenses within the country—referring to Russia’s Black Sea Fleet, which has its headquarters in Crimea. He also vehemently denied accusations by other nations, particularly the United States, that Russia intended to engage Ukraine in war.

He went on to claim that although he was granted permission from Russia's upper house of Parliament to use force in Ukraine, he found it unnecessary. Putin also wrote off any speculation that there would be a further incursion into Ukrainian territory, saying, “Such a measure would certainly be the very last resort.”

The following day, it was announced that Putin had been nominated for the 2014 Nobel Peace Prize.

In September 2015, Russia surprised the world by announcing it would begin strategic airstrikes in Syria. Despite government officials’ assertions that the military actions were intended to target the extremist Islamic State, which made significant advances in the region due to the power vacuum created by Syria's ongoing civil war, Russia's true motives were called into question, with many international analysts and government officials claiming that the airstrikes were in fact aimed at the rebel forces attempting to overthrow President Bashar al-Assad's historically repressive regime.

In late October 2017, Putin was personally involved in another alarming form of aerial warfare when he oversaw a late-night military drill that resulted in the launch of four ballistic missiles across the country. The drill came during a period of escalating tensions in the region, with Russian neighbor North Korea also drawing attention for its missile tests and threats to engage the U.S. in destructive conflict.

In December 2017, Putin announced he was ordering Russian forces to begin withdrawing from Syria, saying the country’s two-year campaign to destroy ISIS was complete, though he left open the possibility of returning if terrorist violence resumed in the area. Despite the declaration, Pentagon spokesman Robert Manning was hesitant to endorse that view of events, saying, “Russian comments about removal of their forces do not often correspond with actual troop reductions.”

Months prior to the 2016 U.S. presidential election, multiple U.S. intelligence agencies unilaterally agreed that Russian intelligence was behind the email hacks of the Democratic National Committee (DNC) and John Podesta, who had, at the time, been chairman of Democratic presidential candidate Hillary Clinton’s campaign.

In December 2016 unnamed senior CIA officials further concluded “with a high level of confidence” that Putin was personally involved in intervening in the U.S. presidential election, according to a report by USA Today . The officials further went on to assert that the hacked DNC and Podesta emails that were given to WikiLeaks just before U.S. Election Day were designed to undermine Clinton’s campaign in favor of her Republican opponent, Donald Trump . Soon after, the FBI and National Intelligence Agency publicly supported the CIA’s assessments.

Putin denied any such attempts to disrupt the U.S. election, and despite the assessments of his intelligence agencies, President Trump generally seemed to favor the word of his Russian counterpart. Underscoring their attempts to thaw public relations, the Kremlin in late 2017 revealed that a terror attack had been thwarted in St. Petersburg, thanks to intelligence provided by the CIA.

Around that time, Putin reported at his annual end-of-year press conference that he would seek a new six-year term as president in early 2018 as an independent candidate, signaling he was ending his longtime association with the United Russia party.

Shortly before the first formal summit between Presidents Putin and Trump in July 2018, the U.S. Department of Justice announced the indictments of 12 Russian operatives on charges relating to interference in the 2016 U.S. presidential election. Regardless, Trump suggested he was satisfied with his counterpart’s “strong and powerful" denial in a joint news conference and praised Putin’s offer to submit the 12 indicted agents to questioning with American witnesses present.

In a subsequent interview with Fox News anchor Chris Wallace, Putin seemingly defended the hacking of the DNC server by suggesting that no false information was planted in the process. He also rejected the idea that he had compromising information about Trump, saying that the businessman “was of no interest for us” before announcing his presidential campaign, and notably refused to touch a copy of the indictments offered to him by Wallace.

In March 2018, toward the end of his third term, Putin boasted of new weaponry that would render NATO defenses “completely worthless,” including a low-flying nuclear-capable cruise missile with “unlimited” range and another one capable of traveling at hypersonic speed. His demonstration included video animation of attacks on the United States.

Not long afterward, a two-hour documentary, titled Putin , was posted to several social media pages and a pro-Kremlin YouTube account. Designed to showcase the president in a strong yet humane light, the doc featured Putin sharing the story of how he ordered a hijacked plane shot down to head off a bomb scare at the 2014 Sochi Olympics, as well as recollections of his grandfather's days as a cook for Vladimir Lenin and Joseph Stalin .

On March 18, 2018, the fourth anniversary of the country’s seizure of Crimea, Russian citizens overwhelmingly elected Putin to a fourth presidential term, with 67 percent of the electorate turning out to award him more than 76 percent of the vote. The divided opposition stood little chance against the popular leader, his closest competitor notching around 13 percent of the vote.

Little was expected to change regarding Putin’s strategies for rebuilding the country as a global power, though the start of his final term set off questions about his successor, and whether he would affect constitutional change in an attempt to remain in office indefinitely.

On July 16, 2018, Putin met with President Trump in Helsinki, Finland, for the first formal talks between the two leaders. According to Russia, topics of the meeting included the ongoing war in Syria and “the removal of the concerns” about accusations of Russian attempts to influence the 2016 U.S. presidential election.

The following April, Putin met with North Korean dictator Kim Jong-un for the first time. The two leaders discussed the issue of the North Korean laborers in Russia, while Putin also offered support of his counterpart’s denuclearization negotiations with the U.S., saying Kim would need “security guarantees” in exchange for abandoning his nuclear program.

The topic of whether Putin aimed to extend his hold on power resurfaced following his state-of-the-nation speech in January 2020, which included proposals for constitutional amendments that included transferring the power to select the prime minister and cabinet from the president to the Parliament. The entire cabinet, including Medvedev, promptly resigned, leading to the selection of Mikhail V. Mishustin as the new prime minister.

Despite Putin’s earlier remarks of further incursion into Ukraine being a last resort, in the spring of 2021, Russian military forces began forming near the borders of the neighboring country for what the Kremlin claimed were training exercises. According to Reuters , more than 100,000 troops had deployed by November.

On December 17, Russia released a list of security demands that included NATO pulling back forces and weaponry from its eastern flank and ceasing further expansion, including the possible addition of Ukraine into the alliance. If the demands were not met, a “military response” was promised.

Then on February 24, 2022, Russia launched a full-scale invasion of Ukraine with missile and rocket strikes on Ukrainian cities and military installations. In a televised address, Putin—claiming that Russian speakers in Ukraine faced genocide—referred to the invasion as a “special military operation,” designed to “achieve the demilitarization and denazification" of the country. In the early hours, Russian forces took Chernobyl, site of the infamous 1986 nuclear disaster, but were held back from the capital city of Kyiv.

As the conflict dragged on with Western allies supporting Ukraine, Putin announced the “special mobilization” of more than 100,000 reserve troops in September 2022.

Ukrainian troops launched a counteroffensive in June 2023 and, as of December, the conflict is still ongoing. The U.S. estimated that August that around 500,000 Russian and Ukrainian soldiers had been wounded or killed.

vladimir putin pointing with his left hand as he speaks at a podium

In December 2023, Putin announced that he would seek a fifth term as president of Russia in the country's upcoming elections in March 2024. With a victory, he would be able to remain in power until at least 2030 and potentially run for another subsequent six-year term.

Putin is not expected to face any serious challengers and remains popular domestically. According to CNBC , a survey by Russian news agency Tass found that more than 78 percent of Russians trust Putin, and more than 75 percent approve of his activities.

In 1980, Putin met his future wife, Lyudmila, who was working as a flight attendant at the time. The couple married in 1983 and had two daughters: Maria, born in 1985, and Yekaterina, born in 1986. In early June 2013, after nearly 30 years of marriage, Russia’s first couple announced that they were getting a divorce, providing little explanation for the decision, but assuring that they came to it mutually and amicably.

“There are people who just cannot put up with it,” Putin stated. “Lyudmila Alexandrovna has stood watch for eight, almost nine years.” Providing more context to the decision, Lyudmila added, “Our marriage is over because we hardly ever see each other. Vladimir Vladimirovich is immersed in his work, our children have grown and are living their own lives.”

An Orthodox Christian, Putin is said to attend church services on important dates and holidays on a regular basis and has had a long history of encouraging the construction and restoration of thousands of churches in the region. He generally aims to unify all faiths under the government’s authority and legally requires religious organizations to register with local officials for approval.

  • The path towards a free society has not been simple. There are tragic and glorious pages in our history.
Fact Check: We strive for accuracy and fairness. If you see something that doesn't look right, contact us !

Headshot of Biography.com Editors

The Biography.com staff is a team of people-obsessed and news-hungry editors with decades of collective experience. We have worked as daily newspaper reporters, major national magazine editors, and as editors-in-chief of regional media publications. Among our ranks are book authors and award-winning journalists. Our staff also works with freelance writers, researchers, and other contributors to produce the smart, compelling profiles and articles you see on our site. To meet the team, visit our About Us page: https://www.biography.com/about/a43602329/about-us

Headshot of Tyler Piccotti

Tyler Piccotti first joined the Biography.com staff as an Associate News Editor in February 2023, and before that worked almost eight years as a newspaper reporter and copy editor. He is a graduate of Syracuse University. When he's not writing and researching his next story, you can find him at the nearest amusement park, catching the latest movie, or cheering on his favorite sports teams.

preview for Biography Political Figures

Famous Political Figures

ronald reagan smiles at the camera, he wears a dark suit jacket, white collared shirt, and red patterned tie

Ronald Reagan

ronald reagan pointing as he stands at a podium with a california flag behind him

How Ronald Reagan Went from Movies to Politics

jd vance looking up and smiling, he wears a navy suit jacket, white collared shirt and a blue tie

Mark Antony

illustration of julius caesar holding a scroll and wearing a toga and leaf crown

Julius Caesar

pericles

Kamala Harris

cole emhoff, kamala harris, doug emhoff, ella emhoff

Get to Know Kamala Harris' 2 Stepchildren

kamala harris and doug emhoff locking arms and waving

What Is Vice President Kamala Harris’ Religion?

president theodore roosevelt seated in an automobile

Teddy Roosevelt’s Stolen Watch Recovered by FBI

franklin d roosevelt

Franklin D. Roosevelt

a drawing of john adams, robert morris, alexander hamilton, and thomas jefferson gathered around a table with papers on it

The Founding Fathers: What Were They Really Like?

Encyclopedia Britannica

  • History & Society
  • Science & Tech
  • Biographies
  • Animals & Nature
  • Geography & Travel
  • Arts & Culture
  • Games & Quizzes
  • On This Day
  • One Good Fact
  • New Articles
  • Lifestyles & Social Issues
  • Philosophy & Religion
  • Politics, Law & Government
  • World History
  • Health & Medicine
  • Browse Biographies
  • Birds, Reptiles & Other Vertebrates
  • Bugs, Mollusks & Other Invertebrates
  • Environment
  • Fossils & Geologic Time
  • Entertainment & Pop Culture
  • Sports & Recreation
  • Visual Arts
  • Demystified
  • Image Galleries
  • Infographics
  • Top Questions
  • Britannica Kids
  • Saving Earth
  • Space Next 50
  • Student Center
  • Introduction & Top Questions

Early career

First and second terms as president of russia, putin as prime minister.

  • The Ukraine conflict and Syrian intervention
  • Silencing critics and actions in the West
  • Salisbury Novichok attack and relationship with Trump
  • Constitutional change and the poisoning of Navalny
  • The Russian invasion of Ukraine and Prigozhin’s mutiny

Vladimir Putin

Why is Vladimir Putin still in power?

How has vladimir putin changed russia, what’s the background to vladimir putin’s attack on ukraine in 2022.

  • What is the Syrian Civil War?
  • How did the Syrian Civil War begin?

Text Top Secret typed on retro typewriter

Vladimir Putin

Our editors will review what you’ve submitted and determine whether to revise the article.

  • The Brookings Institution - Who Is Mr. Putin?
  • Official Site of Vladimir Putin
  • NPR News - A Special Report - Vladimir Putin: A Biographical Timeline
  • Vladimir Putin - Children's Encyclopedia (Ages 8-11)
  • Vladimir Putin - Student Encyclopedia (Ages 11 and up)
  • Table Of Contents

Vladimir Putin

Who is Vladimir Putin?

Vladimir Putin is a former Russian intelligence officer and a politician who has served as president of Russia from 1999 to 2008 and from 2012 to the present. He was also the country’s prime minister in 1999 and from 2008 to 2012.

Was Vladimir Putin in the KGB?

Vladimir Putin served for 15 years as a foreign intelligence officer in the KGB , the foreign intelligence and domestic security agency of the Soviet Union. In 1990 he retired from active KGB service with the rank of lieutenant colonel.

When Vladimir Putin was named president in 1999, Russia ’s constitution limited the president to two consecutive terms. That’s why, after his second term ended in 2008, he served as prime minister before becoming president again in 2012. However, in January 2020 Putin drafted a constitutional amendment that would allow him to remain president for two more terms. It was included in a package of amendments that was approved by the Russian legislature and, in July 2020, by Russian voters in a national referendum.

In the two decades of Vladimir Putin’s reign, he has consolidated his rule and projected to the Russian people an image of Russia as a global power. He turned Russia from a nascent democratic state into an autocratic one, expanded Russia’s influence in the Middle East , strengthened Russian relations with China , and displayed a willingness to use force to achieve his goals, as in his annexation of Crimea in 2014 and his large-scale invasion of Ukraine in 2022.

In the decades following the collapse of the Soviet Union in 1991, Ukraine moved toward closer integration with Europe. When pro-Russian Ukrainian Pres. Viktor Yanukovych tried to reverse that trend in 2014, protests swept him from power . Having lost an ally, Vladimir Putin invaded and annexed the Ukrainian autonomous republic of Crimea . He also provoked separatist uprisings in Donetsk and Luhansk, two regions in eastern Ukraine; fighting between pro-Russian militias and the Ukrainian government continued there for years. Running on a populist reform platform, Volodymyr Zelensky was elected president of Ukraine in 2019 with more than 70 percent of the vote. In 2021 Putin ordered a buildup of troops along Russia’s border with Ukraine, and in February 2022, after he announced the beginning of a “special military operation,” Russian forces invaded Ukraine .

Recent News

Vladimir Putin (born October 7, 1952, Leningrad , Russia, U.S.S.R. [now St. Petersburg, Russia]) is a Russian intelligence officer and politician who has served as president (1999–2008 and 2012– ) of Russia and as the country’s prime minister (1999 and 2008–12). One of the 21st century’s most influential leaders, Putin has shaped his country’s political landscape for decades with a mix of strategic maneuvers, military aggression against Russia’s neighbors, and controversial policies.

Putin reintroduced highly centralized, top-down control within Russia. He tightened the Kremlin ’s grip on mass media and the Internet, and he renationalized key industries; by some estimates, the state came to control as much as 70 percent of the Russian economy. He made it clear to Russia’s oligarchs that their positions were conditional on their personal loyalty to him and their abstention from politics. Putin also tried to assert dominance in the “near abroad”—a Russian term for the former Soviet states on Russia’s borders. Russia invaded Georgia in 2008 and launched a proxy war in Ukraine in 2014, prior to a full-scale invasion in 2022.

Putin studied law at Leningrad State University , where his tutor was Anatoly Sobchak, later one of the leading reform politicians of the perestroika period. Putin served 15 years as a foreign intelligence officer for the KGB (Committee for State Security), including six years in Dresden , East Germany . In 1990 he retired from active KGB service with the rank of lieutenant colonel and returned to Russia to become prorector of Leningrad State University with responsibility for the institution’s external relations. Soon afterward Putin became an adviser to Sobchak, the first democratically elected mayor of St. Petersburg . He quickly won Sobchak’s confidence and became known for his ability to get things done; by 1994 he had risen to the post of first deputy mayor.

In 1996 Putin moved to Moscow , where he joined the presidential staff as deputy to Pavel Borodin, the Kremlin’s chief administrator. Putin grew close to fellow Leningrader Anatoly Chubais and moved up in administrative positions. In July 1998 Pres. Boris Yeltsin made Putin director of the Federal Security Service (FSB; the KGB’s domestic successor), and shortly thereafter Putin became secretary of the influential Security Council. Yeltsin, who was searching for an heir to assume his mantle, appointed Putin prime minister in 1999.

Although he was virtually unknown, Putin’s public-approval ratings soared when he launched a well-organized military operation against secessionist rebels in Chechnya . Wearied by years of Yeltsin’s erratic behavior, the Russian public appreciated Putin’s coolness and decisiveness under pressure. Putin’s support for a new electoral bloc, Unity, ensured its success in the December parliamentary elections.

On December 31, 1999, Yeltsin unexpectedly announced his resignation and named Putin acting president. Promising to rebuild a weakened Russia , the austere and reserved Putin easily won the March 2000 elections with about 53 percent of the vote. As president, he sought to end corruption and create a strongly regulated market economy.

putin biography hindi

Putin quickly reasserted control over Russia’s 89 regions and republics , dividing them into seven new federal districts, each headed by a representative appointed by the president. He also removed the right of regional governors to sit in the Federation Council, the upper house of the Russian parliament. Putin moved to reduce the power of Russia’s unpopular financiers and media tycoons—the so-called “ oligarchs ”—by closing several media outlets and launching criminal proceedings against numerous leading figures. He faced a difficult situation in Chechnya , particularly from rebels who staged terrorist attacks in Moscow and guerrilla attacks on Russian troops from the region’s mountains; in 2002 Putin declared the military campaign over, but casualties remained high.

Putin strongly objected to U.S. Pres. George W. Bush ’s decision in 2001 to abandon the 1972 Anti-Ballistic Missile Treaty . In response to the September 11 attacks on the United States in 2001, he pledged Russia’s assistance and cooperation in the U.S.-led campaign against terrorists and their allies, offering the use of Russia’s airspace for humanitarian deliveries and help in search-and-rescue operations. Nevertheless, Putin joined German Chancellor Gerhard Schröder and French Pres. Jacques Chirac in 2002–03 to oppose U.S. and British plans to use force to oust Saddam Hussein ’s government in Iraq .

Overseeing an economy that enjoyed growth after a prolonged recession in the 1990s, Putin was easily reelected in March 2004. In parliamentary elections in December 2007, Putin’s party, United Russia , won an overwhelming majority of seats. Though the fairness of the elections was questioned by international observers and by the Communist Party of the Russian Federation , the results nonetheless affirmed Putin’s power. With a constitutional provision forcing Putin to step down in 2008, he chose Dmitry Medvedev as his successor.

Soon after Medvedev won the March 2008 presidential election by a landslide, Putin announced that he had accepted the position of chairman of the United Russia party. Confirming widespread expectations, Medvedev nominated Putin as the country’s prime minister within hours of taking office on May 7, 2008. Russia’s parliament confirmed the appointment the following day. Although Medvedev grew more assertive as his term progressed, Putin was still regarded as the main power within the Kremlin .

putin biography hindi

While some speculated that Medvedev might run for a second term, he announced in September 2011 that he and Putin would—pending a United Russia victory at the polls—trade positions. Widespread irregularities in parliamentary elections in December 2011 triggered a wave of popular protest, and Putin faced a surprisingly strong opposition movement in the presidential race. On March 4, 2012, however, Putin was elected to a third term as Russia’s president . In advance of his inauguration, Putin resigned as United Russia chairman, handing control of the party to Medvedev. He was inaugurated as president on May 7, 2012, and one of his first acts upon assuming office was to nominate Medvedev to serve as prime minister .

LetsLearnSquad

LetsLearnSquad

#Free PDF Download

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

Vladimir Putin Biography in Hindi व्लादिमीर पुतिन जीवनी

Vladimir putin biography in hindi, व्लादिमीर पुतिन जीवनी.

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

 “
व्लादिमीर पुतिन का

पूरा नाम

Vladimir Vladimirovich Putin
व्लादिमीर पुतिन का उपनाम VVP, Volodoya, Vova, Grey Cardinal
व्लादिमीर पुतिन का व्यवसाय व काम राजनीतिज्ञ
व्लादिमीर पुतिन की पार्टी United Party
व्लादिमीर पुतिन की

राजनितिक यात्रा

• रूसी संघ के कार्यवाहक राष्ट्रपति (1999-2000)।
• 7 मई 2010 को वे रूस के राष्ट्रपति चुने गए (2000-2004)।
• 14 मार्च 2004 को, उन्हें दूसरे कार्यकाल (2004-2008) केलिए राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुना गया।
• 8 मई 2008 को वे प्रधानमंत्री चुने गए (2008-2012)।
• 4 मार्च 2012 को वे फिर से राष्ट्रपति चुने गए।
• 18 मार्च, 2018 को वे पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए।
Biggest Rival Boris Nemtsov (Died, 2015)
व्लादिमीर पुतिन की लम्बाई

व्लादिमीर पुतिन का वजन
व्लादिमीर पुतिन की आँखों का रंग नीला रंग
व्लादिमीर पुतिन के बालो का रंग Salt & Pepper रंग
व्लादिमीर पुतिन की जन्मतिथि 7 अक्टूबर 1952
व्लादिमीर पुतिन की उम्र
व्लादिमीर पुतिन का जन्मस्थान Leningrad, Russian SFSR, Soviet Union
व्लादिमीर पुतिन की राशि Libra
व्लादिमीर पुतिन की राष्ट्रीयता रूस
व्लादिमीर पुतिन का निवास स्थान St. Petersburg, Russia
व्लादिमीर पुतिन का स्कूल St. Petersburg High School
व्लादिमीर पुतिन का कॉलेज St. Petersburg State University
व्लादिमीर पुतिन शैक्षिक योग्यता Degree in Law
Debut उन्हें 1990 में मेयर सोबचक के अंतरराष्ट्रीय मामलों के

सलाहकार के रूप में नामित किया गया था।

व्लादिमीर पुतिन का परिवार – Vladimir Spiridonovich Putin (Conscript in Soviet Navy)
– Maria Ivanovna Putina (Factory worker) – N/A
– Albert Putin (Died in infancy),Viktor Putin (लेनिनग्राद की घेराबंदी के दौरान, डिप्थीरिया से उनकी मृत्यु हो गई।)
व्लादिमीर पुतिन का धर्म Russian Orthodoxy
व्लादिमीर पुतिन के शौक Judo, Skiing, Ice Hockey, Horse Riding,

Fishing, Swimming, Hunting

व्लादिमीर पुतिन के विवाद • पुतिन पर कई मौकों पर रूसी मीडिया को नियंत्रित करने

और हेरफेर करने का आरोप लगाया गया है। उदाहरण के लिए,

2008 में, उदारवादी समाचार पत्र ‘मोस्कोवस्की कॉरेस्पोंडेंट’ के

संपादक को यह रिपोर्ट करने के कुछ घंटों के भीतर छोड़ने के

लिए मजबूर किया गया था कि पुतिन लयबद्ध जिमनास्ट अलीना

कबायवा से शादी करने का इरादा रखते हैं।

 

• पुतिन ने जुलाई 2016 में विवादास्पद ‘बिग ब्रदर लॉ’ पर हस्ताक्षर किए।

प्रत्येक दूरसंचार/इंटरनेट सेवा प्रदाता के लिए कानून द्वारा उपभोक्ताओं की कॉल,

टेक्स्ट, चित्र और वीडियो को छह महीने तक रखने के साथ-साथ मेटाडेटा को

तीन साल तक रखना आवश्यक है। , इस विनियमन के अनुसार। इस तथ्य के

बावजूद कि इस नियम का उद्देश्य आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करना था,

कई सेवा प्रदाताओं ने दावा किया कि इतना डेटा रखने से उन्हें अपने वार्षिक लाभ

का चार गुना तक खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा, यह बिल रूसी व्यक्तियों

के निजी जीवन में घुसपैठ करता है।

 

 

• नवंबर 2014 में, पुतिन ने APEC शिखर सम्मेलन में चीन की प्रथम महिला,

पेंग लियुआन के ऊपर एक शॉल लपेटकर एक अच्छा इशारा किया।

इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों को पुतिन की मंशा पर शक होने लगा।

चूंकि असंबंधित पुरुषों और महिलाओं के बीच सार्वजनिक संपर्क की बात आती है,

तो चीन आम तौर पर प्रतिबंधात्मक है, इसलिए पुतिन के सार्वजनिक प्रदर्शन को

उस रूप में प्राप्त नहीं किया गया था जैसा उनका इरादा था। नतीजतन,

फुटेज को चीनी टेलीविजन और इंटरनेट से हटा दिया गया।

 

 

• 2014 में, पुतिन के शासन पर पूर्वी यूक्रेन के अस्थिर क्षेत्र में एक

मलेशियाई यात्री विमान, एमएच-17 को मार गिराने का आरोप लगाया गया,

जिसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए। पुतिन ने किसी भी तरह की मिलीभगत

से इनकार करते हुए कहा, “अगर मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट

17 यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, तो यह यूक्रेन की गलती है।”

• रिपोर्टों के अनुसार, पुतिन को पूर्व रूसी जासूस अलेक्जेंडर

लिट्विनेंको और राजनेता प्रतिद्वंद्वी बोरिस नेम्त्सोव की हत्या से भी जोड़ा गया है।

व्लादिमीर पुतिन की पसंदीदा पुस्तक सांक्य ज़खर प्रिलेपिन (रूसी उपन्यास)
पसंदीदा रॉक बैंड The Beatles
व्लादिमीर पुतिन का पसंदीदा खाना Pistachio ice-cream
व्लादिमीर पुतिन की वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
व्लादिमीर पुतिन की महिलामित्र Alina Kabayeva, Russian Gymnast (2008)

Wendi Murdoch, Film Actress & Producer (Rumored, 2016)

व्लादिमीर पुतिन की पत्नी Lyudmila Ocheretnaya (Divorced, 2013)
व्लादिमीर पुतिन के बच्चे – Maria Putin (Elder), Yekaterina Putin

– N/A

धन दौलत
व्लादिमीर पुतिन की तन्ख्वा (as the President of Russia) $112,000 (£81,000) /प्रति वर्ष ( 2018 में )

 United States Dollar equals  Indian Rupee
Net Worth (approx.) $70 billion ( 2017 में )

 United States Dollar equals  Indian Rupee
व्लादिमीर पुतिन का कारो का संघ्रह Lada Kalina, Volga GAZ-21, Niva

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

व्लादिमीर पुतिन: कुछ अल्पज्ञात तथ्य व जानकारियाँ

  • व्लादिमीर पुतिन धूम्रपान नहीं करते हैं। – हाँ करते है
  • व्लादिमीर पुतिन मदिरा पान करते हैं: हाँ करते है
  • पुतिन एक गरीब सोवियत परिवार में पैदा हुए थे और अपने माता-पिता के साथ एक सांप्रदायिक अपार्टमेंट परिसर में पले-बढ़े।
  • पुतिन ने 18 साल की उम्र में जूडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया था। उनके अनुसार, उन्हें युवावस्था में देर हो गई थी और उन्होंने इस प्रकार की रक्षा सीखी थी ताकि अन्य पुरुष युवाओं द्वारा धमकाने से बचा जा सके जो उनसे पहले यौवन तक पहुंच चुके थे।
  • 1991 तक 1975 के बीच पुतिन केजीबी (राजकीय सुरक्षा समिति) के एक अधिकारी के रूप में सेवा, पूर्वी जर्मनी के लिए जासूसी “गुप्त पुलिस एजेंसी।” पुतिन का मुख्य कार्य विदेशियों को संयुक्त राज्य में अंडरकवर ऑपरेटिव के रूप में तैनात करने की उम्मीद में भर्ती करना था।
  • उन्हें अंग्रेजी बोलना पसंद नहीं है, सबसे अधिक संभावना अंग्रेजी भाषा के प्रति उनके तिरस्कार के कारण है।
  • 2003 में, रूसी सरकार ने कई गैर-समलैंगिक विरोधी कानून बनाए, जो पुतिन की समलैंगिकता को साबित करते हैं।
  • कहा जाता है कि पुतिन की गोपनीयता की चिंताओं के कारण, उनकी दो बेटियों, मारिया और येकातेरिना ने फर्जी नामों से विश्वविद्यालय में भाग लिया, और कोई नहीं जानता कि वे अब कहाँ हैं।
  • पुतिन ने दिसंबर 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के लिए ब्लूबेरी हिल गीत गाया था। दिलचस्प बात यह है कि उपस्थित लोगों में शेरोन स्टोन, केविन कॉस्टनर और जेरार्ड डेपार्डियू शामिल थे।
  • पुतिन ने अगस्त 2010 में पश्चिमी रूस में सैकड़ों जंगल की आग को बुझाने में सहायता करने के लिए एक अग्निशामक विमान का सह-पायलट किया।
  • पुतिन ने 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग ट्रैक पर रेनॉल्ट फॉर्मूला वन रेस वाहन में सवार होकर 150 मील प्रति घंटे की गति तक पहुंच गया।
  • 2011 में, रूसी लेखक सर्गेई कालेनिक ने सुपरपुतिन वेब कॉमिक श्रृंखला शुरू की, जिसमें रूसी राष्ट्रपति जूडो-चॉपिंग आतंकवादियों द्वारा अपने देश की रक्षा करते हैं। पुतिन को एक सुपर हीरो के रूप में चित्रित किया गया है जो सार्वजनिक विरोध और आतंकवाद की जुड़वां बुराइयों से लड़ता है, बस में एक बम को विस्फोट से बचाता है, और एक ज़ोंबी सेना को हरा देता है।

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

  • रूस में रहने से पुटिन डिब्बाबंद सामान और पुटिन वोदका खरीदने में सक्षम होने का अतिरिक्त लाभ होता है।

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

सब कुछ तो कभी भी हमेशा अच्छा नहीं होगा और उसे अच्छा करने के लिए हमें प्रयास जरूर करना चाहिए | आज हम बात करने जा रहे हैं रूस के प्रेसिडेंट व्लादीमीर पुतिन के बारे में जो फ़ोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार इस समय दुनिया के सबसे पावरफुल इंसान है | सोवियत संघ के टूटने के बाद रूस का जो हाल था उस स्थिति से निकालकर उसे एक मजबूत देश के रूप में फिर से आगे लाने का श्रेय पुतिन को ही जाता है |

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

दोस्तों व्लादीमीर पुतिन का पूरा नाम व्लादिमीर व्लादीमीरोविच पुतिन है उनका जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के लेनिनग्राड में हुआ था जिसे अब सेंट पीटर्सबर्ग कहते हैं उनके जन्म के पहले ही उनके दो भाइयों विक्टर और अल्बर्ट की मृत्यु हो गई थी उनके पिता ने भी में नौकरी करते थे और उनकी मां एक फैक्ट्री में काम करती थी|

मुख्य सुरक्षा एजेंसी

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

उन्होंने बचपन से ही जुडो और शैंबो की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी | शैंबो सोवियत यूनियन का एक प्रसिद्ध मार्शल आर्ट था | जुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किए और शैंबो के भी नेशनल मास्टर रहे हैं पुतिन ने सैंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की | 1975 में उन्होंने केजीबी ज्वाइन कर ली जो कि सोवियत संघ की मुख्य सुरक्षा एजेंसी थी 16 साल तक काम करने के बाद पुतिन ने लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से इस्तीफा दे दिया|

प्रधानमंत्री

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

1991 में उन्हें सेंट पीटर्सबर्ग के मेयर ऑफिस में अच्छा पद मिल गया हालांकि इसके बाद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे पर अपने राजनीतिक करियर में वह आगे बढ़ते गए 1999 तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण पद संभाले और फिर उन्हें रसिया के तीन उप प्रधानमंत्री में से एक बना दिया गया और उसके सूची समय के बाद वह प्रधानमंत्री भी बन गए|

राष्ट्रपति पद

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि रूस में मुख्य रूप से अमेरिका की ही तरह राष्ट्रपति शासन होता है और राष्ट्रपति पद सबसे बड़ा माना जाता है पुतिन उस समय के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन टीम के वफादार थे येल्तसिन टीम के विपक्ष दल के लोग उनकी बीमारी को वजह बताकर उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग कर रहे थे|

रिपब्लिक ऑफ़ इचकेरिआ

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

ऐसी परिस्थितियों में येल्तसिन टीम ने पूछा को अपना उत्तराधिकारी बनाने की पेशकश की जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया इसके बाद उनकी विपक्षियों ने हर कोशिश की कि पुतिन को फेमस ना होने दिया जाए मगर प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके किए कामों की वजह से और चेचेन रिपब्लिक ऑफ़ इचकेरिआ के खिलाफ दूसरे युद्ध के कारण रूस में बहुत पॉपुलर हो गए थे|

चेचेन से रसिया का जमीन को लेकर विवाद था और एक युद्ध रसिया पहले भी हार चुकी थी इस वजह से दूसरे युद्ध में पुतिन के जबरदस्त एक्शन के कारण उनको बहुत सपोर्ट मेला 1999 के अंत में राष्ट्रपति येल्तसिन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया|

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

फिर मार्च 2000 के इलेक्शन में हो पुतिन 53% वोट पाकर जीत गए और प्रेसिडेंट बन गए प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्होंने अपने को स्वतंत्र होकर शासन करने के लिए उन लोगों पर लगाम कसनी शुरू कर दी जो अभी तक बहुत ज्यादा अमीर होने के कारण गवर्नमेंट में दखलअंदाजी कर रहे थे इतना ही नहीं उनके कुशल गवर्नेंस के कारण लगातार 8 साल तक रूस की इकॉनमी बेहतर होती गई|

मजबूत प्रेसिडेंट

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

सोवियत संघ के टूटने के बाद पुतिन ही अभी तक के सबसे मजबूत प्रेसिडेंट है इसके कारण जहां पहली बार वह 53% वोट से जीते थे 2004 में दूसरे इलेक्शन में उन्हें 72% वोट मिला 2005 में उन्होंने कई सारे हेल्थ केयर एजुकेशन और एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जिनका मुख्य लक्ष्य था रसिया के लोगों को एक बेहतर जिंदगी देना रसिया के कॉन्स्टिट्यूशन के हिसाब से कोई भी लगातार दो बार से ज्यादा प्रेसिडेंट नहीं बन सकता इसलिए 2008 में उतने प्राइम मिनिस्टर का रोल संभाल लिया 2012 में प्रेसिडेंट का अगला चुनाव होना था|

कंस्टीटूशन में बदलाव

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

इसके पहले 2011 में कंस्टीटूशन में बदलाव किया गया और प्रेसिडेंट के ऑफिस को 4 साल से बढ़ाकर 6 साल का कर दिया गया | 2012 के इलेक्शन में पुतिन फिर से राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए और 64% वोट से जीत गए|

परमाणु ताकत

Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi

अपनी अभी तक के शासन में पुतिन को पब्लिक का जबरदस्त सपोर्ट मिला है हालांकि कुछ समय ऐसे भी थे जब उनके खिलाफ वहां प्रदर्शन हुए मगर उन्हें सपोर्ट उससे कहीं ज्यादा मिला करप्शन पैसों की दिक्कत और बॉर्डर पर संघर्ष से जूझने वाली रूस आज दुनिया के सामने कितनी मजबूत देश बनकर आ गया चुकी है यह तो हम सभी जानते हैं | रूस के पास इस समय सबसे ज्यादा न्यूक्लियर वारहेड्स है जिनके कारण अगर एशिया को दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु ताकत कहा जाए तो गलत नहीं होगा | हलाकि अमेरिका और एशिया में कौन ज्यादा बड़ी परमाणु ताकत है यह चर्चा का विषय है आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं| ( OSP )

C V Raman Biography in Hindi सी. वी. रमन की जीवनी

  • Click Here to Download (PDF)

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Vladimir Putin Biography in Hindi : Political Career, Wife, Education…

General Knowledge

  • Interesting GK
  • General Hindi
  • General Science
  • जन्माष्टमी 2024: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के 35...
  • “UP Police Exam: 85 Important General Knowledge Questions...

putin biography hindi

Vladimir Putin Biography:

व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति (the president of Russia) (7 मई से अब तक) है। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1952 में लेनिनग्रेड, रूसी गणराज्य, सोवियत संघ में हुआ। उन्होंने KGB (सोवियत संघ की गुप्तचर संस्था) में लगभग 15 वर्षो तक कार्य किया। इसके आलावा सन् 2000 से 2008 तक रूस के राष्ट्रपति एवं 1999 से 2000 और 2008 से 2012 तक रूस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

Facts About Vladimir Putin

जन्म7 अक्टूबर 1952
आयु69 वर्ष (2021)
जन्म स्थानलेनिनग्रेड रूसी गणराज्य, सोवियत संघ (वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग Russia)
पिता का नामVladimir Spiridonovich Putin
माता का नामMaria Ivanovna Putina
पत्नी (Spouse)Lyudmila Shkrebneva
बच्चे मारिया, येकटेरिना
शैक्षिक सम्बद्धता सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी (LLB), Saint Petersburg Mining Institute (Ph.D.)
Early Careerकेजीबी (सोवियत संघ की गुप्तचर संस्था) लेफ्टिनेंट कर्नल (1975–1991)

उनका प्रारंभिक जीवन, परिवार, शिक्षा, विवाह और बच्चे

पुतिन जन्म 7 अक्टूबर 1952 को लेनिनग्राद, रूस, यूएसएसआर (वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग, रूस) में हुआ था। उनके दो भाई और वह सबसे छोटे भाई हैं। उनके पिता व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन थे, वे सोवियत नौसेना में एक सिपाही थे, उन्होनें द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत में एनकेवीडी की विनाश बटालियन में कार्य किया था। बाद में, उन्हें नियमित सेना में स्थानांतरित कर दिया गया और वर्ष1942 में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मां मारिया इवानोव्ना, एक कारखाने में काम करती थीं।

युद्ध के बाद, पुतिन का परिवार सेंट पीटर्सबर्ग में रहने चले गए। वर्ष 1960–68 में पुतिन की लेनिनग्राद में प्राइमरी स्कूल शिक्षा पूरी हुई। उसके पश्चात् उनकी शिक्षा एक प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में एक रसायन विज्ञान-केंद्रित चुंबक विद्यालय हुआ और उन्होंने वर्ष 1970 में वहां अपनी पढ़ाई पूरी की। उनका ग्रेजुएशन वर्ष 1975 में पूरी हुई। उनकी थीसिस “अंतर्राष्ट्रीय कानून में सबसे पसंदीदा राष्ट्र व्यापार सिद्धांत” पर थी। उनका ल्यूडमिला शकरबनेवा से शादी हुई और उन दोनो की दो बेटियां, मारिया और कतेरीना हुई।

पुतिन का लाइफस्टाइल

putin biography hindi

पुतिन राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों में माहिर है, जैसे-

  • वे जूडो में ब्लेक बैल्ट मास्टर हैं। फिटनेस के मामले में वह बहुत ही अच्छे है।
  • पुतिन को तैराकी (Swimming) का शौक है।वे हवाई जहाज उड़ाने का जानते है, यू कहे की उनको हवाई जहाज उड़ाने का शौक है। उनके पास 50 एयरक्राफ्ट हैं। रूस के एक जंगल में भयंकर आग में उन्होंने स्वयं एयरक्राफ्ट उड़ाकर लोगों को रेस्क्यू भी किया था।
  • उनको आउटडोर गेम्स खेलना पसंद हैं और कभी कभार वे आइस हॉकी खेलते हैं।
  • वे हथिारों का बहुत ही शौकिन है। जब भी देश के लिए नए हथियार बन कर तैयार होते है उसका टेस्ट जरूर करते है।

पुतिन का कैरियर

पुतिन KGB (सोवियत संघ की गुप्तचर संस्था) में लगभग 15 वर्षो तक कार्य करने के पश्चात् वर्ष 1990 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद के साथ सक्रिय KGB सेवा से रिटायर हुए और लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी के रक्षक बनने के लिए रूस आए और संस्थान के बाहरी संबंधों के कार्यभार संभाला शुरू किया।

उनके कैरियर का मुख्य पड़ाव तब हुआ जब सेंट पीटर्सबर्ग के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए मेयर सोबचक का सलाहकार बना। वे सोबचक का विश्वास और समर्थन प्राप्त किया तथा कार्य करने की अपनी योग्यता के लिए जाना गया।

वर्ष 1994 में प्रथम उप महापौर के पद उन्होंने पदभार ग्रहण किया। वर्ष 1996 में मास्को में निवास करने लगे और क्रेमलिन के मुख्य प्रशासक पावेल बोरोडिन के डिप्टी के रूप में राष्ट्रपति पद के कर्मचारियों में शामिल हो गए। उसके पश्चात लेनिनग्रादर अनातोली चुबैस (साथी) के ख़ास हो गए तथा प्रशासनिक पदों पर कार्य करने लगे।

मार्च 2000 में राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 53 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज किया। उन्होंने भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवं एक मजबूत विनियमित बाजार अर्थव्यवस्था स्थापित करने का वादा किया था।

2001 में, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के 1972 के एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल संधि को आगे ना ले जाने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई। 2002-2003 में, पुतिन जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोडर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ एक नई संबंध स्थापित की।

1990 के दशक में लंबी मंदी के पश्चात् रूस की अर्थव्यवस्था में तेजी आने लगी और इसलिए मार्च 2004 में पुतिन को पुनः फिर से चुना गया। दिसंबर 2007 में, संसदीय चुनावों में, पुतिन की पार्टी, यूनाइटेड रूस ने भारी बहुमत से सीटें जीत हासिल किया। वर्ष 2008 में एक संवैधानिक प्रावधान के बदलाव ने पुतिन को पद छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा और उन्होंने दिमित्री मेदवेदेव को अपना कार्यभार सौंपा।

वर्ष 2008-2012 से वे रूस के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उसके बाद वर्ष 2012 से 2018 तक पुनः रूस के राष्ट्रपति बने।

वर्ष 2018 में, उन्होंने 76% से अधिक मतों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता। 7 मई 2018 को, उनका चौथा कार्यकाल शुरू हुआ, यह कार्यकाल वर्ष 2024 तक चलेगा।

Awards & Honours

उन्होंने अपने इस कैरियर में कई देशों से उपाधी प्राप्त किया है जिसमे से है:–

कजाकिस्तान से नूरसुल्तान नज़रबायेव पुरस्कार ऑर्डर ऑफ येलबासी; चीन से मैत्री का आदेश; तुर्कमेनिस्तान से आदेश सहयोग के विकास में योगदान के लिए तथा यूएई से ऑर्डर ऑफ जायद। अन्य उपाधि वर्ष 2007 में टाइम के द्वारा पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया।

Like it? Share with your friends!

Forgot password.

IMAGES

  1. Vladimir Putin

    putin biography hindi

  2. Vladimir Putin biography in hindi

    putin biography hindi

  3. Vladimir Putin Biography in Hindi

    putin biography hindi

  4. Vladimir Putin Biography in Hindi

    putin biography hindi

  5. biography of Vladimir Putin || hindi story || hindi kahani || Russia

    putin biography hindi

  6. Putin biography in hindi, Putin life story

    putin biography hindi

VIDEO

  1. Biography of Vladimir Putin l ##vladimirputin

  2. Biography of Putin

  3. Russian President Vladimir Putin Biography| Putin Works as KGB Spy and President|Putin Facts

  4. Biography of Putin

  5. Interesting Life Story of Vladimir Putin in Hindi & Urdu!

  6. vladimir putin security

COMMENTS

  1. व्लादिमीर पुतिन

    Vladimir Vladimirovich Putin राजनीतिक दल सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी (1975-1991)

  2. व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय

    आज आपके लिए लेकर आये है व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय (Vladimir Putin Biography in Hindi) के बारे में, जिसमे हम इसके जीवन से जुड़ी सभी बातें जानेंगे।

  3. व्लादिमीर पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन (रूसी: Влади́мир Влади́мирович Пу́тин; IPA: [vɫɐˈdʲimʲɪr vɫɐˈdʲimʲɪrəvʲɪtɕ ˈputʲɪn] (सुनल जाय); जनम 7 अक्टूबर 1952) रूस के राजनीतिक नेता आ 7 मई 2012 से वर्तमान राष्ट्रपति ...

  4. Vladimir Putin Profile: रूस की ताकत का राज क्या है? पुतिन की वो पावर जो

    Vladimir Putin Profile in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के लेनिनग्राड में हुआ था, जिसे अब सेंट पीटर्सबर्ग कहा जाता है.

  5. Vladimir Putin Biography: केजीबी का जासूस, फौलादी इरादे... पुतिन ने खुद

    मॉस्को: यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin Biography) की छवि और ज्यादा मजबूत हुई है। लोग पहले से ही उन्हें ऐसे राजनेता के तौर ...

  6. Vladimir Putin Biography in Hindi

    Vladimir Putin Biography in Hindi व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय. आज जिस शख्स के बारे में आप जानेगें। अगर उनके नाम के आगे महामहिम न लगा। तो यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है ...

  7. व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय (Vladimir Putin Biography In Hindi)

    0. व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय, विचार, धर्म, रिलिजन, जाति, भारत यात्रा, हिस्ट्री, नेटवर्थ (Vladimir Putin Biography in Hindi) (Biography, Net Worth, Family, Religion, Caste, Height, Wife, Children, Mother ...

  8. Vladimir Putin Biography in Hindi

    Vladimir Putin Biography in Hindi | व्लादिमीर पुतिन बायोग्राफी हिंदी में.Aretes Kevin MacLeod (incompetech.com) Licensed under ...

  9. व्लादिमीर पुतिन जीवनी

    व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर, 1952 को सोवियत संघ के रूसी गणराज्य के लेनिनग्राद (वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग, रूस) में हुआ था। उनके पिता ...

  10. Vladimir Putin Biography in Hindi

    Vladimir Vladimirovich Putin (born 7 October 1952) is a Russian politician and former intelligence officer who is the president of Russia, a position he has ...

  11. Vladimir Putin Biography in Hindi

    This video is about the president of russia Vladimir Putin. Vladimir Vladimirovich Putin is the President of Russia since 2012, previously holding the positi...

  12. Vladimir Putin Biography: पढ़िए दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेता व्लादिमीर

    सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now Vladimir Putin Biography प्रारंभिक जीवन, शिक्षा और करियर व्लादिमीर पुतिन की माता का नाम मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा था ...

  13. Biography of Vladimir Putin in Hindi

    व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय. 01/03/2022 Rahul Singh Tanwar. Biography of Vladimir Putin in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली ...

  14. पुतिन का जीवन परिचय

    पुतिन का जीवन परिचय - Putin Biography in Hindi पुतिन एक ऐसा 'माचो मैन' जो किसी से डरता नहीं! पुतिन आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्तियों में गिने जा रहे ...

  15. व्लादिमीर पुतिन

    वीडियो, यूक्रेन के पलटवार ने रूस के लोगों की बढ़ाई चिंता लेकिन पुतिन पर अब ...

  16. Vladimir Putin : एक सीक्रेट एजेंट से राष्ट्रपति तक का सफर

    Vladimir Putin : एक सीक्रेट एजेंट से राष्ट्रपति तक का सफर | Vladimir Putin Biography in Hindi | Putin unknown facts in ...

  17. Vladimir Putin

    Vladimir Vladimirovich Putin [c] (born 7 October 1952) is a Russian politician and former intelligence officer who is the president of Russia.Putin has held continuous positions as president or prime minister since 1999: [d] as prime minister from 1999 to 2000 and from 2008 to 2012, and as president from 2000 to 2008 and since 2012. [e] [7] He is the longest-serving Russian or Soviet leader ...

  18. Vladimir Putin: Biography, Russian President, Ex-Wife, Facts

    Vladimir Putin served as president of Russia from 2000 to 2008 and was re-elected to the presidency in 2012. ... The Biography.com staff is a team of people-obsessed and news-hungry editors with ...

  19. Vladimir Putin

    Vladimir Putin (born October 7, 1952, Leningrad, Russia, U.S.S.R. [now St. Petersburg, Russia]) is a Russian intelligence officer and politician who has served as president (1999-2008 and 2012- ) of Russia and as the country's prime minister (1999 and 2008-12). One of the 21st century's most influential leaders, Putin has shaped his country's political landscape for decades with a ...

  20. Vladimir Putin Biography in Hindi व्लादिमीर पुतिन जीवनी

    Vladimir-Putin-Biography-In-Hindi. सब कुछ तो कभी भी हमेशा अच्छा नहीं होगा और उसे अच्छा करने के लिए हमें प्रयास जरूर करना चाहिए | आज हम बात करने जा रहे हैं रूस के प्रेसिडेंट ...

  21. Vladimir Putin biography in hindi

    इस वीडियो में आपको रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पूरी कहानी बताई गई ...

  22. Vladimir Putin Biography in Hindi : Political Career, Wife, Education…

    Vladimir Putin Biography: व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति (the president of Russia) (7 मई से ...

  23. Biography of Putin

    Khan Sir Official App Link Here :- https://play.google.com/store/apps/details?id=xyz.penpencil.khansirofficial&hl=en_INtwitter Link :- https://twitter.com/kh...