•   Monday, August 26, 2024

ShiveshPratap.com

संस्कृत श्लोकों का हिंदी अंग्रेजी अर्थ सहित इंटरनेट पर सबसे बड़ा संग्रह, Interesting Facts Rochak Post Hindi, मोटिवेशनल हिंदी ब्लॉग, अच्छे अनमोल वचन शायरी हिंदी में

  • हिंदी निबंध संग्रह | Essay in Hindi

डिजिटल साक्षरता क्या है? | विद्यालय शिक्षा में डिजिटल साक्षरता का महत्व निबंध

विद्यालय शिक्षा में डिजिटल साक्षरता का महत्व, digital literacy meaning in hindi, डिजिटल साक्षरता (digital literacy) क्या है.

डिजिटल साक्षरता का आशय उन तमाम तरह के साक्षरता से है, जो इंटरनेट का प्रयोग करने और डिजिटल संसार के अनुकूल बनने के लिये किसी व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं। चूँकि मोबाइल तकनीकि के कारण इंटरनेट की सुगमता और बढ़ता प्रभाव, प्रिंट माध्यम का दायरा धीरे-धीरे कम करता जा रहा है और ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों का दायरा व्यापक होता जा रहा है इसलिये ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी को समझने के लिये डिजिटल साक्षरता आवश्यक है।

#डिजिटल साक्षरता के महत्त्व को देखते हुए ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत आने वाले निजता के अधिकार और शिक्षा के अधिकार का एक हिस्सा बनाते हुए इंटरनेट तक पहुँच के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया है।

डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) क्यों आवश्यक है?

  • वर्ष 2016 के मध्य में जारी एक रिपोर्ट में सामने आया था कि भारत में  डिजिटल साक्षरता की दर 10% से भी कम है।
  • भारत में केवल 12.5% छात्र ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।
  • NSSO द्वारा शिक्षा पर किये गए सर्वे से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, भारत में केवल 27% परिवार ही ऐसे हैं जहाँ किसी एक सदस्य के पास इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। इंटरनेट की सीमित उपलब्धता डिजिटलीकरण के मार्ग में सबसे बड़ी समस्या है।
  • भारत में अधिकांश मोबाइल व इंटरनेट उपयोगकर्त्ता शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं, जबकि हम जानते हैं कि भारत की कुल आबादी का 67 प्रतिशत भाग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है। इनके लिए डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) की आवश्यकता है।
  • किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन का होना ‘डिजिटल’ होने का प्रमाण नहीं है। यहाँ तक ​​कि यदि कोई व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोगकर्त्ता है, तो भी वह स्वयं को ‘डिजिटल सेवी’ नहीं कह सकता है, जब तक कि उसके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी न हो और वह इंटरनेट पर प्रासंगिक और समय पर जानकारी प्राप्त करना न जानता हो।
  • भारत में लगभग 16 प्रतिशत महिलाएँ मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी हैं। जो डिजिटलीकरण की दिशा में लैंगिक विभेद का स्पष्ट रेखांकन करता है।
  • उपरोक्त आँकड़े स्पष्ट करते हैं कि भारत का इंटरनेट का आधार काफी व्यापक है जिसके कारण यहाँ डिजिटल साक्षरता का विषय काफी महत्त्वपूर्ण हो गया है।

डिजिटल साक्षरता में सरकार के प्रयास (digital literacy program in India):

भारतनेट कार्यक्रम:.

यह विश्व का सबसे बड़ा ग्रामीण broadband सम्पर्क का कार्यक्रम है। यह शत-प्रतिशत Make in India  के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है अर्थात् इसमें कोई विदेशी कंपनी का सहयोग नहीं लिया जा रहा है है। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को पंचायत स्तर तक पहुँचा देना है। सरकार ने इस नेटवर्क को दूरसंचार सेवा के लिए उपलब्ध कराया है और ग्रामीण क्षेत्रों में आवाज, डेटा और वीडियो के संचरण के लिए एक राजमार्ग के रूप में नेटवर्क की परिकल्पना की है। इस परियोजना का उद्देश्य राज्यों और निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करके ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों और संस्थानों को सस्ती ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य राज्यों तथा निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी से ग्रामीण तथा दूर-दराज़ के क्षेत्रों में नागरिकों एवं संस्थानों को सुलभ ब्रॉडबैंड सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
  • भारतनेट परियोजना के तहत 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के ज़रिये हाईस्पीड ब्रॉडबैंड, किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाना है। इसके तहत ब्रॉडबैंड की गति 2 से 20 Mbps तक निर्धारित करने का लक्ष्य रखा गया।
  • इस परियोजना का वित्तपोषण Universal Service Obligation Fund (USOF) द्वारा किया गया था।
  • इसके तहत स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं कौशल विकास केंद्रों में इंटरनेट कनेक्शन नि:शुल्क प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति-2018:

  • प्रत्येक नागरिक को 50 Mbps की गति से यूनिवर्सल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना।
  • सभी ग्राम पंचायतों को वर्ष 2020 तक 1.00 Gbps तथा वर्ष 2022 तक 10.00 Gbps की कनेक्टिविटी प्रदान करना।
  • राष्ट्रीय फाइबर प्राधिकरण बनाकर राष्ट्रीय डिजिटल ग्रिड की स्थापना करना।
  • ऐसे क्षेत्र जिन्हें अभी तक कवर नहीं किया गया है के लिये कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना।
  • डिजिटल संचार क्षेत्र के लिये 100 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित करना।
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) पारितंत्र का विस्तार आपस में जुड़े 5 बिलियन उपकरणों तक करना।
  • व्यक्ति की निजता, स्वायत्तता तथा पसंद को सुरक्षित रखने वाले डिजिटल संचार के लिये व्यापक डाटा संरक्षण व्यवस्था का निर्माण करना।
  • वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में भारत की सक्रिय भागीदारी हेतु सहायता देना।

राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन:

राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन का मुख्य उद्देश्य  पूरे राज्यों /संघ शासित प्रदेशों  के, ग्रामीण क्षेत्रों में छः करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाना है, प्रत्येक पात्र परिवार के एक सदस्य को कवर करने के द्वारा लगभग 40% ग्रामीण परिवारों तक पहुंचना है।

इस योजना का उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को कम्प्यूटर चलाने या डिजिटल एक्सेस डिवाइसें  (जैसे टैबलेट, स्मार्ट फोन आदि), ई-मेल भेजना और प्राप्त करना, इंटरनेट ब्राउज़ करना,  सरकारी सेवाओं का उपयोग करना, सूचना के लिए खोज करना, डिजिटल भुगतान शुरू करना , आदि और इसलिए सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित अनुप्रयोगों विशेषकर  डिजिटल भुगतान राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम बनाता है ।

इस प्रकार इस योजना का उद्देश्य  डिजिटल विभाजन को जोड़ने के लिए है, विशेषकर  ग्रामीण आबादी लक्ष्य करते हुए, जिसमें अनुसूचित जाति (अजा) /अनुसूचित जनजाति (एसटी), गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल), महिलाएं, निःशक्तजनों और अल्पसंख्यकों जैसे समाज के हाशिये  वाले वर्ग शामिल हैं।

  • राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन की शुरुआत वर्ष 2020 तक भारत के प्रत्येक घर में कम-से-कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाने के उद्देश्य से की गई है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य तकनीकी दृष्टि से निरक्षर वयस्कों की मदद करना है ताकि वे तेज़ी से डिजिटल होती दुनिया में अपना स्थान खोज सकें।

डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) के लाभ:

आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 तक भारत में अनुमानतः 700 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्त्ता मौजूद होंगे, जो कि काफी बड़ी संख्या है।

उल्लेखनीय है कि भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन बाज़ार है, जहाँ लगभग 460 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्त्ता मौजूद हैं।

डिजिटल प्लेटफार्म देश के सभी लोगों को सरकार से संवाद हेतु एक व्यापक और पारदर्शी मंच देता है।

डिजिटल साक्षरता से आर्थिक क्रांति को भी बल मिलेगा।

डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने व डिजिटल डिवाइड को दूर करने के लिये इंटरनेट का उपयोग और डिजिटल साक्षरता एक-दूसरे पर परस्पर सहयोगी सिद्ध होगा।

' data-src=

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currently you have JavaScript disabled. In order to post comments, please make sure JavaScript and Cookies are enabled, and reload the page. Click here for instructions on how to enable JavaScript in your browser.

Related Posts!

परोपकार का महत्व पर निबंध विचार भाषण | परोपकार ही जीवन है हिंदी निबंध, नारी शिक्षा पर निबंध भाषण | women education essay in hindi | nari shiksha par nibandh speech in hindi, होली पर निबंध हिंदी में | essay on holi in hindi, प्रवासी भारतीय दिवस पर निबंध | essay on pravasi bharatiya divas in hindi, you missed to read, वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी | valentine day shayari in hindi – 1, 100 दर्द ए तन्हाई अकेलेपन की बेहतरीन शायरी | 100 best tanhai shayari – 3, 100 दर्द ए तन्हाई अकेलेपन की बेहतरीन शायरी | 100 best tanhai shayari – 2, 100 दर्द ए तन्हाई अकेलेपन की बेहतरीन शायरी | 100 best tanhai shayari – 1.

WhatsApp us!

digital literacy essay in hindi

Societalaffairs

Everything About Society and Their Solutions.

डिजिटल साक्षरता का महत्व। (Importance of Digital Literacy.)

राधे-राधे, आदाब, सत्यश्रीअकाल, हैलो मेरे प्यारे दोस्तों, डिजिटल साक्षरता आज के समाज का एक अभिन्न अंग बन चूका है, जिसका महत्व भारत के साथ-साथ दुनिया का हर देश महसूस कर रहा है। साक्षर होना तो हर किसी के लिए जरुरी है लेकिन वर्त्तमान में डिजिटल साक्षरता सामान्य साक्षरता से भी अधिक महत्वपूर्ण है क्यूंकि आज दुनिया का हर एक व्यक्ति कहीं-न-कहीं किसी-न-किसी प्रकार से अगर एक दूसरे के संपर्क में है तो वह डिजिटल, तकनिकी विकास और इंटरनेट के कारण। इसलिए, “ डिजिटल साक्षरता का महत्व (Importance of Digital Literacy.) “ वर्त्तमान और भविष्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की ज़िन्दगी में सबसे बड़ी भूमिका निभा रही है और निभाने वाली है, जहाँ दुनिया पूरी तरह से डिजिटल पर आश्रित हो जाएगी और जिसके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी डिजिटल साक्षरता।

“जिस प्रकार से मानव को दुनिया देखने के लिए आँखों की जरुरत होती है और अगर आँखें ना हुईं तो उसे पूरी दुनिया ही अन्धकार लगती है, ठीक इसी प्रकार अगर मानव को वर्त्तमान और भविष्य में पूरी दुनिया का अवलोकन करना है तो ‘डिजिटल साक्षरता’ ही उसे दुनिया का अवलोकन करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा”

डिजिटल साक्षरता ही डिजिटल कौशलता को बढ़ावा देती है क्यूंकि जिस गति से देश में डिजिटलीकरण हो रहा है, हमे भी अपने आप को उस गति के काबिल बनाना होगा, जैसे कंप्यूटर और मोबाइल के निर्माण के बाद वही इसे उपयोग कर सकता है जो डिजिटल रूप से साक्षर है, जिसे इंटरनेट का ज्ञान है, जिसे तकनिकी चीजें समझ आतीं है, नहीं तो जो व्यक्ति डिजिटल रूप से साक्षर नहीं है उसके लिए तो यह काला अक्षर भैंस बराबर है, डिजिटल साक्षरता की महत्ता को हमे समझना पड़ेगा क्यूंकि डिजिटलीकरण पारम्परिक और पुराने तरीकों की जगह लेते जा रहा है।

importance of digital literacy in india

हाल ही में, अमेज़न वेब सर्विस द्वारा प्रस्तुत किये गए ‘ बिल्डिंग डिजिटल स्किल्स फॉर दी चेंजिंग वर्कफोर्स ‘ रिपोर्ट में यह बताया गया है की आने वाले साल में डिजिटल कौशल वाले भारतीय कामगारों की संख्या बढ़ कर 27.3 मिलियन होने की संभावना है और रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की भारत में 95% काम करने वाले लोग स्वीकार करतें हैं की उन्हें डिजिटल कौशल की आवश्यकता है। इन आकड़ों से यह पता चलता है की हमारे देश में डिजिटल साक्षरता प्रदान करना कितना आवश्यक है।

Table of Contents

डिजिटल साक्षरता किसे कहतें हैं ?

डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) का तात्पर्य यह है की जब किसी व्यक्ति को समाज में हो रहे तकनिकी विकास और कौशल के बारे में जानकारी होना, जिससे वह इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया, मोबाइल फ़ोन का उपयोग अच्छे प्रकार से करने में सक्षम हो, जिससे वह समाज के साथ अपने आवश्यकता को भी डिजिटल उपकरणों के माध्यम से करने में सामर्थ्यवान हो।

डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) के मामले में भारत में केवल 23% शहरी परिवार और 4% ग्रामीण परिवार के पास कंप्यूटर है, जिसमे से 15 से 29 वर्ष की आयु के नौजवान जो की कंप्यूटर संचालित करने में सक्षम हैं वह 56% शहरी क्षेत्र और 24% ग्रामीण क्षेत्र में है और साथ ही साथ इंटरनेट का उपयोग करने वाले इसी आयु वर्ग के नौजवान शहरी क्षेत्र में 58% है और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 25% है, अब इन आकड़ों से यह साबित होता है की हमारे देश में डिजिटल साक्षरता आज के इस बढ़ते डिजिटल युग में कितना कम है, हमारा देश तो डिजिटल की दुनिया में आगे बढ़ रहा है लेकिन क्या लोग भी डिजिटल रूप से आगे बढ़ रहें हैं इसकी सुनिश्चितता करना जरुरी है।

‘संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों’ में लक्ष्य-4 ‘गुणवत्ता वाली शिक्षा’ प्रदान करने की बात करता है और लक्ष्य-4.4 ख़ास इस बात पर केंद्रित कर्त है की 2030 तक अच्छी नौकरी के लिए देश में तकनिकी और व्यवसायिक कौशल सही प्रासंगिक कौशल में सक्षम युवाओं की संख्या में वृद्धि हो।

और पढ़ें:- भारत में मिसाइल प्रौधौगिकी का क्षेत्र कैसे कमाल दिखा रहा है।

डिजिटल साक्षरता का महत्व।

डिजिटल साक्षरता के महत्व को देश में बड़े स्तर पर महसूस किया जा सकता है, जहाँ देश में हर एक छोटे से छोटे काम को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है और अगर लोगों को इसकी अच्छी जानकारी हुई तो लोग इसमें अपनी भागीदारी अवश्य देना चाहेंगे। डिजिटल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार “स्टेम शिक्षा (विज्ञान , प्रौधौगिकी , इंजीनियरिंग , गणित) पर केंद्रित कर रही है और ऐसा माना जा रहा है की भविष्य में इन चार क्षेत्रों से शिक्षा प्राप्त किये हुए युवा ही अधिकतर क्षेत्र में अच्छी नौकरी और पद के हकदार होंगे, तो डिजिटल साक्षरता के महत्व का अनुमान आप इसी बात से लगा सकतें हैं की यह लोगों के लिए कितना आवश्यक है।

डिजिटल साक्षरता समाज में अवसरों में वृद्धि करेगा, लोग डिजिटल चीजों को समझ पाएंगे, जिससे इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में भी वृद्धि होगी और देश के बेरोजगारी दर में भी कमी देखने को मिलेगी, जो की भारत के अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाएगी।

डिजिटल साक्षात समाज के हर हुनर को अहमियत देगा क्यूंकि हुनर होने के बावजूद भी सही जानकारी ना होने से वह हुनर कोई काम का नहीं और इंटरनेट इस काम को सबके लिए आसान बना रहा है लेकिन इसके लिए डिजिटल रूप से साक्षर होना जरुरी है।

देश में लोगों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने से हम डिजिटल कार्यों के मामलें में एक व्यक्ति की निर्भरता दूसरों पर कम कर सकतें हैं।

डिजिटल साक्षरता देश में बढ़ते इस डिजिटलीकरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करेगा और साथ-ही-साथ समाज से भ्रस्टाचार को कम करेगा और कितने ही ऐसे गलत काम को होने से रोकेगा।

डिजिटल साक्षरता का महत्व आधुनिक युग के इस समाज में अनगिनत है क्यूंकि देश का हर एक नागरिक डिजिटल इंडिया के दौर में किसी न किसी प्रकार से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। भारत डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में अपनी भागीदारी कायम रख कर इसे और सुदृढ़ बनाता है तो मानव विकास भी भारत में बढ़ता नज़र आएगा।

और पढ़ें:- भारत में असाक्षरता की समस्या।

डिजिटल साक्षरता के लिए सरकार की पहल।

भारत सरकार के द्वारा भी बहुत से कदम डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए हैं, जिससे आम लोगों में कम-से-कम इंटरनेट और डिजिटल दुनिया के बारे में बुनियादी जानकारी दी जा सके, जैसे:-

  • प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान- > इस डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल दुनिया के बारे में जानकारी देगी और इंटरनेट सुविधाओं का लाभ किस प्रकार से उठाना है इसकी ट्रैंनिंग दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 2022 में, जिस ग्रामीण परिवार में अगर कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है तो उसके परिवार में किसी एक सदस्य को डिजिटल साक्षर बनाना है।
  • डिजिटल इंडिया की पहल- > इस पहल के अंतर्गत कुछ ऐसी योजनाएं आती हैं जो मुख्य रूप से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देती है,

-> भारत नेट परियोजना , 2.5 लाख लोगों को ऑप्टिकल फाइबर के जरिये इंटरनेट प्रदान करने की योजना है।

-> राष्ट्रिय डिजिटल साक्षरता अभियान , जिसका उदेश्य प्रति परिवार के एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है।

  • इंटरनेट साथी प्रोग्राम- > इस कार्यक्रम में गूगल इंडिया और टाटा ट्रस्ट के द्वारा मिलकर ग्रामीण भारतीय महिलाओं को डिजिटल साक्षरता की सुविधा प्रदान करना है।
  • उन्नति परियोजना- > हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्र के गरीब क्षात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करना ताकि स्कूलों में डिजिटल डिवाइड को कम किया जा सके।

डिजिटल साक्षरता के महत्व को ध्यान में रखते हुए सर्वोच्च न्यायलय ने भी इंटरनेट के उपयोग को ‘अन्नुछेद-21 ए’ के तहत नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार घोसित कर दिय, जिससे यह सुनिश्चित होता है की डिजिटल साक्षरता भारत के नागरिक का मौलिक अधिकार है।

और पढ़ें:- भारत में वर्टीकल फार्मिंग का महत्व।

भारत में डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए सुझाव।

डिजिटल साक्षरता पर भारत सरकार को और गम्भीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है, जिसके लिए भारत सरकार ‘राष्ट्रिय शिक्षा निति, 2020’ के अंतर्गत डिजिटल साक्षारता, इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों के उपयोग के बारे में सभी प्राथमिक स्कूलों और सरकारी स्कूलों में निम्न कक्षा से उच्च कक्षा तक के क्षात्रों को इसके महत्ता के बारे में बताये और बुनियादी से उन्नत स्तर तक की जानकारी प्रदान करे।

  • बुनियादी ढांचे का विकास- > डिजिटल साक्षरता को सभी लोगों और हर क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए सरकार को बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्यूंकि सिर्फ सुविधायें उपलब्ध करने से नहीं होता है बल्कि उस सुविधा को प्राप्त करने का जरिया अहम् होता है।

भारत में आज भी 25000 से ज्यादा ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहाँ मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट की सेवाएं आज भी नहीं पहुँच पायी है।

  • कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से क्रियानवयन- > सरकार डिजिटल साक्षरता के कार्यक्रम को शुरू करने के बाद उसके क्रियान्वयन के समय-समय पर जांच करती रहे और ऐसा करने से उस कार्यक्रम का प्रभाव उसके लाभार्थी को सही प्रकार से प्राप्त हो रहा है यह सुनिश्चित किया जा सकता है।
  • डिजिटल साक्षरता के सम्बन्ध में गाँव में जागरूकता पैदा करना- > डिजिटल साक्षरता की आवश्यकता और इंटरनेट की जानकारी के बारे में ग्रामीण लोगों के बिच जागरूकता पैदा करें डिजिटल रूप से साक्षर होने से आने वाले भविष्य में और वर्तमान में इसके कितने फायदें हैं लोगों को इससे परिचित करवाएँ।
  • सरकार गरीबों के लिए डिजिटल उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करे- > डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार डिजिटल उपकरणों (मोबाइल, लैपटॉप) पर सब्सिडी प्रदान कर सकती है, जिससे गरीब क्षात्र और युवा के उपयोग के लिए उन उपकरणों को किफायती और सस्ता बनाया जा सके क्यूंकि लोग जब वास्तव रूप से डिजिटल उपकरणों का उपयोग करेंगे तो उनकी रूचि डिजिटल साक्षरता के प्रति बढ़ेगी।
  • सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल शिक्षा शिक्षक उपलब्ध करवाए- > डिजिटल साक्षरता को सुगम बनाने के लिए सरकार सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल शिक्षा शिक्षक की नियुक्ति करे, जिसका कार्य वास्तव रूप से लोगों को डिजिटल साक्षर और सशक्त बनाना हो।

लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने में हमभी अपना योगदान दे सकतें हैं, हम अपने घरों में माता-पिता, दादा-दादी, अपने से बड़ा और छोटा कोई भी हो उन्हें भी  इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों के उपयोग और उसके लाभ के बारे में सिखा और बता सकतें हैं।

दोस्तों, अगर आप समाज और देश के बारे में ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ना चाहतें हैं तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकतें हैं।

  • क्वेश्चन पेपर
  • सामान्य ज्ञान
  • यूपीएससी नोट्स

digital literacy essay in hindi

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

डिजिटल शिक्षा क्या है, ई-लर्निंग और फ्यूचर प्लेनिंग समेत पूरी डिटेल जानिए

भारत डिजिटल शिक्षा की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है, जिसमें की स्कूल, विश्वविद्यालय और कॉलेज द्वारा डिजिटलीकरण को अपनाने, इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने और छात्रों की बढ़ती मांग से समर्थित है। देश में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सरकार के फोकस से डिजिटल शिक्षा को महत्वपूर्ण रूप से प्रेरित किया गया है, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के 2025 तक 900 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2020 में 622 मिलियन से अधिक सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से 45% अधिक है। साथ ही, देश में इंटरनेट की पहुंच 2025 तक 55% तक पहुंचने की उम्मीद है।

डिजिटल शिक्षा क्या है, ई-लर्निंग और फ्यूचर प्लेनिंग समेत पूरी डिटेल जानिए

भारत सरकार ने जुलाई 2015 में 'डिजिटल इंडिया' पहल भी शुरू की, ताकि ऑनलाइन बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके और नागरिकों के बीच इंटरनेट पहुंच का विस्तार किया जा सके (उदाहरण के लिए, ग्रामीण क्षेत्रों को हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ना)। 'डिजिटल इंडिया' पहल के हिस्से के रूप में, सरकार ने स्मार्टफोन, ऐप और इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करके दूरस्थ और शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए ई-शिक्षा पहल भी शुरू की।

इसके अलावा, महामारी के बीच, भारत सरकार ने इसे कुछ वैश्विक ऑनलाइन शिक्षा सर्वोत्तम प्रथाओं और विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के लिए विस्तारित ऑनलाइन प्रदान करने के लिए नियमों में ढील देने के लिए कई पहल (जैसे, पीएम eVIDYA कार्यक्रम, दीक्षा, आदि) की हैं।

भारत में डिजिटल शिक्षा क्या है?

डिजिटल शिक्षा एक तकनीक या सीखने की विधि है जिसमें प्रौद्योगिकी और डिजिटल उपकरण शामिल हैं। यह एक नया और व्यापक तकनीकी क्षेत्र है जो किसी भी छात्र को ज्ञान प्राप्त करने और देश भर के किसी भी कोने से जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। ऐसा माना जाता है कि भारत में डिजिटल शिक्षा और सीखने का भविष्य है।

देश के विभिन्न कोनों में शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक स्रोतों और साधनों के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न चैनलों को परिभाषित किया गया है। भारत में डिजिटल शिक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए चैनल और पहल हैं। उम्मीदवार भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया अभियान के फायदे, उद्देश्यों और चुनौतियों को भी जान सकते हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) - डिजिटल शिक्षा के लिए पहल

· 17 मई, 2020 को पीएम ईविद्या नामक एक व्यापक पहल की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य शिक्षा के लिए समान मल्टी-मोड पहुंच को सक्षम करने के लिए डिजिटल/ऑनलाइन/ऑन-एयर शिक्षा से संबंधित सभी प्रयासों को एकीकृत करना है। · यह परिकल्पना की गई है कि इससे देश भर में लगभग 25 करोड़ स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे। एमएचआरडी की सबसे महत्वपूर्ण पहलों में से एक दीक्षा (ज्ञान साझा करने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर) है।

दीक्षा (ज्ञान साझा करने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर): ई-लर्निंग

· आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत घोषित पीएम ईविद्या के हिस्से के रूप में, दीक्षा 'एक राष्ट्र' है; भारत में स्कूली शिक्षा के लिए वन डिजिटल प्लेटफॉर्म। · इसे 2017 में लॉन्च किया गया था। · यह सभी राज्यों के स्कूलों के लिए उपलब्ध एक राष्ट्रीय मंच है। · दीक्षा 1 से 12 तक के ग्रेड के लिए उपलब्ध है। · दीक्षा को मोबाइल एप्लिकेशन और वेब पोर्टल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

भारत में डिजिटल शिक्षा के लिए फ्यूचर प्लेनिंग

· भारतीय भाषाओं की विविधता को संबोधित करने के लिए स्थानीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण ई-सामग्री विकसित करना। · कौशल विकास पाठ्यक्रम, वर्चुअल लैब, वर्चुअल वोकेशनल ट्रेनिंग को जोड़ना। · डिजिटल डिवाइड को संबोधित करते हुए ऑनलाइन/डिजिटल शिक्षा दिशानिर्देश तैयार करना। · शिक्षा प्रणालियों और प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके डिजिटल कक्षाओं का विकास करना। · डिजिटल शिक्षा के युग में आकलन के लिए ढांचा विकसित करना। · मोबाइल ऐप, वेब पोर्टल, टीवी चैनल, रेडियो, पॉडकास्ट के माध्यम से शिक्षा के लिए मल्टी-मोड एक्सेस द्वारा सुसंगत उपयोगकर्ता अनुभव सुनिश्चित करना। · "कभी भी, कहीं भी" पहुंच को सक्षम करने व बढ़ाने के लिए, मोबाइल फोन के उपयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। · किसी भी समय, कहीं भी ई-सामग्री और ई-इन्फ्रास्ट्रक्चर तक पूर्ण पहुंच प्रदान करने की प्राथमिकता स्कूलों में सभी शिक्षार्थियों के लिए है। हालांकि, ई-कंटेंट को थोड़ी विविध प्राथमिकताओं के साथ विकसित किया जा रहा है - 6.3 करोड़ बच्चों को कवर करने वाली कक्षा 12 से 9 तक की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्राथमिकता की तालिका में अगला ग्रेड 8 से 6 तक होगा जिसमें 6.4 करोड़ बच्चों की छात्र संख्या शामिल होगी। ग्रेड 5 से 1 के लिए प्राथमिकता अंकगणित और आधारभूत साक्षरता पर होगी। · ई-लर्निंग संसाधनों का लाभ उठाने के लिए शिक्षकों को कुशल बनाया जाएगा।

भारत में डिजिटल शिक्षा के लाभ

2019-20 के दौरान जब भारत और पूरी दुनिया COVID-19 महामारी से लड़ रही थी, भारत में डिजिटल शिक्षा देश में छात्रों के लिए सीखने का एकमात्र स्रोत था। भारत में डिजिटल शिक्षा के कुछ अन्य लाभों पर नीचे चर्चा की गई है: · इस पहल ने छात्रों को न केवल किताबी जानकारी हासिल करने में मदद की है बल्कि व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान भी दिया है। · सीखने या अध्ययन करने के स्थान के बारे में कोई सीमा नहीं है। डिजिटल लर्निंग के साथ, एक छात्र किसी भी समय ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकता है या कहीं भी सीख सकता है। · ऑनलाइन उपलब्ध अध्ययन सामग्री के साथ, छात्र किसी भी विषय को समझने के लिए अपना समय ले सकते हैं। · डिजिटल शिक्षा के माध्यम से, छात्रों और शिक्षकों के बीच सीखने को अधिक आकर्षक और संवादात्मक बनाया जा सकता है।

भारत में डिजिटल शिक्षा के साथ चुनौतियां

यह सुनिश्चित करने के लिए कि देश भर के छात्रों तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाई जा सके, सरकार को बहुत सारे प्रौद्योगिकी-आधारित अनुकूलन का सामना करना पड़ेगा। भारत में डिजिटल शिक्षा के साथ कुछ प्रमुख चुनौतियाँ नीचे दी गई हैं: · सभी के लिए इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धता डिजिटल शिक्षा के लिए सबसे बड़ी आवश्यकताओं में से एक है। सूचना तक आसान पहुंच के लिए सरकार को इसे हासिल करना होगा। · सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उपकरण और तकनीक उपलब्ध कराना ताकि वे शिक्षा से वंचित न रहें। · शिक्षकों को प्रशिक्षित करना एक और चुनौती है। जब शिक्षक तकनीकी रूप से सक्षम होंगे तभी वे डिजिटल कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। · डिजिटल लागत प्रभावी बनाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। · यह सुनिश्चित करना कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में डिजिटल कक्षाओं के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

More EDUCATION NEWS News  

CBSE Issues Guidelines: सीबीएसई ने स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, जानिए डिटेल्स

CSIR UGC NET 2024 Result: सीएसआईआर नेट रिजल्ट कब आयेगा? स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Sudha Murthy Quotes: छात्रों के जीवन को नई दिशा देंगे सुधा मूर्ति के अनमोल विचार

Sudha Murthy Quotes: छात्रों के जीवन को नई दिशा देंगे सुधा मूर्ति के अनमोल विचार

कितने पढ़े- लिखे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? यहां जानिए उनकी शिक्षा और रहस्यमयी मृत्यु के बारे में

कितने पढ़े- लिखे थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? यहां जानिए उनकी शिक्षा और रहस्यमयी मृत्यु के बारे में

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

facebookview

डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 400, शब्दों मे

digital literacy essay in hindi

Digital India Essay in Hindi – डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध कराना है। हालाँकि, इस कदम के लिए बड़े पैमाने पर जमीनी स्तर के तकनीकी सुधारों की आवश्यकता है जैसे कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और बुनियादी ढाँचे के विकास में वृद्धि। डिजिटल इंडिया निबंध।

लगभग 560 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ भारत में मोबाइल और इंटरनेट बाजार में काफी संभावनाएं हैं। सरकार आम लेन-देन को डिजिटल करने में काफी हद तक सफल रही है जैसे – किराना भुगतान करना, बिजली बिल का भुगतान करना, शिकायत दर्ज करना, नौकरी के लिए आवेदन करना, सामान्य बैंक लेनदेन आदि। आने वाले वर्षों में, सरकार ने सभी महत्वपूर्ण सरकार बनाने की योजना बनाई है। सेवाएं डिजिटल।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 10 लाइन (Digital India Essay 10 Lines in Hindi)

  • 1) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को लागू किया।
  • 2) 2015 में यह प्रसिद्ध अभियान अस्तित्व में आया।
  • 3) यह अभियान डिजिटल तकनीक को अधिक से अधिक अपनाने को बढ़ावा देता है।
  • 4) डिजिटल इंडिया देश को प्रौद्योगिकियों के साथ सशक्त बना रहा है।
  • 5) डिजिटल इंडिया सरकार के लिए सभी लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करना आसान बना रहा है।
  • 6) इस अभियान के तहत अब कई क्षेत्र डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं।
  • 7) इस अभियान से कुछ हद तक भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिली।
  • 8) इस अभियान से कई ग्रामीण लोग लाभान्वित हुए हैं।
  • 9) देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
  • 10) भीम, एग्रीमार्केट ऐप, ई-पाठशाला आदि डिजिटल इंडिया के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाएं हैं।

डिजिटल इंडिया पर लंबा और छोटा निबंध

हमने छात्रों की मदद करने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान पर विभिन्न प्रकार के निबंध उपलब्ध कराए हैं क्योंकि उन्हें आमतौर पर कक्षाओं में, परीक्षाओं के दौरान, या किसी प्रतियोगिता में निबंध लिखने का काम सौंपा जाता है।

सभी डिजिटल इंडिया निबंध विभिन्न कक्षा मानक के छात्रों की जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न शब्द सीमाओं के तहत सरल शब्दों का उपयोग करके लिखे गए हैं।

सामान्य विषयों पर छात्रों के कौशल स्तर की जांच करने के लिए स्कूलों या कॉलेजों में निबंध या पैराग्राफ लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।

इनके बारे मे भी जाने

  • Corruption Essay
  • My Country Essay
  • Festivals Of India Essay
  • Essay On Dog

डिजिटल इंडिया पर निबंध 100 शब्द (Digital India Essay 100 words in Hindi)

डिजिटल इंडिया, एक बहुत अधिक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम, 1 जुलाई (बुधवार) 2015 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में शुरू किया गया था। इसे विभिन्न शीर्ष उद्योगपतियों (टाटा समूह के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री, आरआईएल के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, आदि) द्वारा लॉन्च किया गया था। बैठक में, उन्होंने शहरों से गांवों तक भारत के जन-जन तक डिजिटल क्रांति लाने के अपने विचार साझा किए।

देश के 600 जिलों को कवर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम इस देश को डिजिटल रूप से सशक्त देश बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस योजना के संबंध में विभिन्न योजनाओं का अनावरण किया गया है (1 लाख करोड़ रुपये से अधिक), जैसे डिजिटल लॉकर, ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, ई-साइन इत्यादि।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 150 शब्द (Digital India Essay 150 words in Hindi)

डिजिटल इंडिया इस देश को डिजिटल रूप से सशक्त देश बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है। इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य कागजी कार्रवाई को कम करके भारतीय नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक सरकारी सेवाएं प्रदान करना है। यह एक बहुत ही प्रभावी और कुशल तकनीक है जो काफी हद तक समय और जनशक्ति की बचत करेगी। यह पहल 1 जुलाई 2015 को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी भी आवश्यक जानकारी तक पहुँचने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने के लिए शुरू की गई थी। डिजिटल भारत के तीन महत्वपूर्ण तत्व हैं डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण, डिजिटल साक्षरता और पूरे देश में डिजिटल रूप से सेवाएं प्रदान करना।

इस परियोजना को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह ऐसा कार्यक्रम है जिससे सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा। इस कार्यक्रम की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक डिजिटल इंडिया सलाहकार समूह (संचार और आईटी मंत्रालय की अध्यक्षता में) की व्यवस्था है।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 200 शब्द (Digital India Essay 200 words in Hindi)

डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को विभिन्न शीर्ष उद्योगपतियों की उपस्थिति में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में शुरू किया गया एक अभियान है। इसका उद्देश्य भारत को दुनिया में एक बेहतर शासित स्थान बनाना है। इस परियोजना को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमोदित (1 लाख करोड़ रुपये) किया गया है, और 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की सफलता नरेंद्र मोदी का भारतीय लोगों की सेवा करने का सपना सच होगा। ई-गवर्नेंस के साथ। यह कागजी कार्रवाई को कम करने, कार्य कुशलता में सुधार करने और समय बचाने के लिए भारतीय नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान करने के लिए है।

यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं से जोड़कर भारत में विकास और विकास सुनिश्चित करेगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में। समग्र परियोजना की निगरानी स्वयं प्रधान मंत्री के अधीन होगी। इंटरनेट की छत्रछाया में आने के बाद डिजिटल इंडिया के नागरिक अपने ज्ञान और कौशल स्तर में सुधार कर सकते हैं।

यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे सभी को लाभ होगा, विशेषकर ग्रामीणों को जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और विभिन्न कारणों से कागजी काम करने में समय और पैसा बर्बाद करते हैं। यह पहले से ही सबसे प्रभावी संस्करण है (नौ स्तंभों के साथ: ब्रॉडबैंड हाईवे, सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, हर जगह मोबाइल कनेक्टिविटी, ई-क्रांति, ई-गवर्नेंस, सभी के लिए सूचना, नौकरियों के लिए आईटी, अर्ली हार्वेस्ट प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग)। मौजूदा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 250 शब्द (Digital India Essay 250 words in Hindi)

डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरू की गई एक परियोजना है (1 से 7 जुलाई तक एक डिजिटल सप्ताह के रूप में) भारत को दुनिया में एक डिजिटल रूप से सशक्त और जानकार देश में बदलने के लिए। यह परियोजना विभिन्न सरकारी विभागों जैसे आईटी, शिक्षा, कृषि आदि से जुड़ी हुई है, ताकि एक आशाजनक उज्ज्वल रिटर्न प्राप्त किया जा सके। इसकी अध्यक्षता और योजना संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा की जाती है। सही तरीके से लागू होने पर यह भारत के लिए एक सुनहरे अवसर की तरह है।

परियोजना के शुभारंभ की शुरुआत में, राज्य सरकार द्वारा लगभग 250,000 गांवों और देश के अन्य आवासीय क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना थी। इस परियोजना में “भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल)” की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय है।

डिजिटल इंडिया में, डेटा का आसान डिजिटलीकरण होगा जो चीजों को और अधिक कुशल और तेज़ बनाने में मदद करेगा। इससे कागजी कार्रवाई कम होगी, जनशक्ति की बचत होगी और समय की भी बचत होगी। सरकारी और निजी क्षेत्रों के बीच गांठ बांधकर इस परियोजना को गति मिलेगी। हाई-स्पीड नेटवर्क से जुड़े कई गाँव पिछड़े क्षेत्रों से डिजिटल रूप से सुसज्जित क्षेत्रों को पूरा करने के लिए एक बड़े बदलाव से गुजरेंगे।

भारत के शहर, कस्बे और गाँव अधिक तकनीक-प्रेमी बनेंगे। प्रमुख कंपनियों (राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय) के निवेश से इस परियोजना को 2019 तक पूरा करने की योजना बनाई गई है। अंबानी ने डिजिटल इंडिया परियोजना में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 300 शब्द (Digital India Essay 300 words in Hindi)

डिजिटल इंडिया भारत को एक पूर्ण डिजिटल देश में बदलने के लिए 1 जुलाई 2015 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। यह सरकारी विभागों और प्रमुख कंपनियों (राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय) को एकीकृत करके भारतीय समाज को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की योजना है। इस देश को डिजिटाइज़ करने का मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी सेवाओं को भारत के नागरिकों तक पहुँचाना आसान बनाना है। इस कार्यक्रम के तीन प्रमुख दृष्टि क्षेत्र हैं जो हैं:

  • पूरे देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर भारतीय लोगों के लिए उपयोगिता की तरह है क्योंकि यह हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगा और सभी सरकारी सेवाओं को आसानी और तेजी से प्रदान करेगा। यह नागरिकों को आजीवन, अद्वितीय, ऑनलाइन और प्रामाणिक डिजिटल पहचान प्रदान करेगा। यह बैंक खातों को संभालने, वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षित और सुरक्षित साइबर स्पेस, शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा आदि जैसी ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करेगा।
  • सुशासन और ऑनलाइन सेवाओं की उच्च मांग डिजिटलीकरण के माध्यम से सभी सेवाओं को वास्तविक समय में उपलब्ध कराएगी। डिजिटल रूप से रूपांतरित सेवाएं वित्तीय लेन-देन को आसान, इलेक्ट्रॉनिक और कैशलेस बनाकर लोगों को ऑनलाइन कारोबार करने के लिए भी बढ़ावा देंगी।
  • भारतीय लोगों का डिजिटल सशक्तिकरण सार्वभौमिक रूप से सुलभ डिजिटल संसाधनों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता को संभव बनाएगा। यह लोगों को स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों या किसी भी संगठन में भौतिक रूप से नहीं बल्कि आवश्यक दस्तावेज या प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने में सक्षम करेगा।

भारत सरकार ने इस पहल के निम्नलिखित उद्देश्यों को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लागू किया है:

  • ब्रॉडबैंड राजमार्गों को सुनिश्चित करने के लिए।
  • मोबाइल फोन तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए।
  • हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ लोगों की सुविधा के लिए।
  • डिजिटलीकरण के माध्यम से सरकार में सुधार कर ई-गवर्नेंस लाना।
  • सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी के माध्यम से ई-क्रांति लाना।
  • सभी के लिए ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए।
  • अधिक आईटी नौकरियां सुनिश्चित करने के लिए।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 400 शब्द (Digital India Essay 400 words in Hindi)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया परियोजना शुरू की। यह लोगों और देश के बेहतर विकास और विकास के लिए भारत को बदलने की एक प्रभावी योजना है। डिजिटल इंडिया सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) का उद्घाटन बुधवार को प्रधान मंत्री द्वारा वरिष्ठ मंत्री सहयोगियों और प्रमुख कंपनी सीईओ की उपस्थिति में किया गया। इसका उद्देश्य भारत को सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए एक डिजिटल धक्का देना है। भारत के पीएम ने सरकारी सेवाओं और लोगों के बीच की खाई को पाटने के लिए भारत के अभियान को डिजिटाइज़ करने की पूरी कोशिश की है। उज्ज्वल भविष्य के लिए और किसी भी अन्य विकसित देश से अधिक बढ़ने के लिए डिजिटलीकरण को भारत में लागू करने की आवश्यकता थी। डिजिटल इंडिया अभियान के निम्नलिखित लाभ हैं:

  • यह एक डिजिटल लॉकर प्रणाली को लागू करना संभव बनाता है, भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करके कागजी कार्रवाई को कम करता है और पंजीकृत रिपॉजिटरी के माध्यम से ई-शेयरिंग को सक्षम बनाता है।
  • यह एक प्रभावी ऑनलाइन मंच है जो “चर्चा करें, करें और प्रचार करें” जैसे विभिन्न दृष्टिकोणों के माध्यम से लोगों को शासन में शामिल कर सकता है।
  • यह सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न ऑनलाइन लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चित करता है।
  • यह लोगों के लिए शारीरिक श्रम को कम करते हुए अपने दस्तावेज़ और प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करना संभव बनाता है।
  • ई-हस्ताक्षर ढांचे के माध्यम से, नागरिक अपने दस्तावेज़ों पर डिजिटल रूप से ऑनलाइन हस्ताक्षर कर सकते हैं।
  • यह ई-अस्पताल प्रणाली के माध्यम से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को आसान बना सकता है, जैसे कि ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्टर की नियुक्ति, शुल्क भुगतान, ऑनलाइन नैदानिक ​​परीक्षण, रक्त जांच आदि।
  • यह आवेदन जमा करने, सत्यापन प्रक्रिया, स्वीकृति और वितरण की अनुमति देकर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित करता है।
  • यह एक बड़ा मंच है जो पूरे देश में अपने नागरिकों को सरकारी या निजी सेवाओं के कुशल वितरण की सुविधा प्रदान करता है।
  • भारत नेट कार्यक्रम (एक हाई-स्पीड डिजिटल हाईवे) देश की लगभग 250,000 ग्राम पंचायतों को जोड़ेगा।
  • डिजिटल इंडिया पहल में मदद के लिए आउटसोर्सिंग नीति की भी योजना है।
  • मोबाइल पर ऑनलाइन सेवाओं जैसे वॉयस, डेटा, मल्टीमीडिया आदि के बेहतर प्रबंधन के लिए बीएसएनएल का नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क 30 साल पुराने टेलीफोन एक्सचेंज की जगह लेगा।
  • लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए राष्ट्रीय केंद्र लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
  • बीएसएनएल ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने की योजना बनाई है।
  • कनेक्टिविटी से संबंधित सभी मुद्दों को संभालने के लिए एक ब्रॉडबैंड हाईवे है।
  • सभी शहरों, कस्बों और गांवों में ब्रॉडबैंड हाईवे की खुली पहुंच माउस के एक क्लिक से विश्व स्तरीय सेवाओं की उपलब्धता को संभव बनाएगी।

डिजिटल इंडिया निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1 डिजिटल इंडिया छात्रों के लिए कैसे मददगार है.

उत्तर. फोन और टेलीविजन के माध्यम से कई ई-बुक्स, स्वयं, शिक्षण सहायक और प्रयोग तक पहुंच छात्रों के लिए फायदेमंद है।

Q.2 डिजिटल इंडिया की शुरुआत किसने की?

उत्तर. इसे 1 जुलाई 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।

Q.3 डिजिटल इंडिया का जनक किसे माना जाता है?

उत्तर. ओडिशा के टिटलागढ़ में पैदा हुए सत्यन पित्रोदा को डिजिटल इंडिया का जनक कहा जाता है।

Q.4 डिजिटल इंडिया एप्लिकेशन क्यों डिजाइन किया गया है?

उत्तर. इसे इसलिए डिजाइन किया गया था ताकि लोग डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

Q.5 दुनिया का कौन सा देश अत्यधिक डिजिटलीकृत है?

उत्तर. संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक डिजिटलीकृत देश के रूप में दुनिया में पहले स्थान पर है।

Q.6 डिजिटल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर. अंकित फादिया, सतवत जगवानी, कृति तिवारी और प्रणव मिश्रा को 2015 में डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान एक वर्ष के लिए सरकार द्वारा ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था और उसके बाद किसी को नियुक्त नहीं किया गया है।

HindiKiDuniyacom

डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi)

डिजिटल इंडिया

डिजिटल भारत प्रोग्राम भारत को समृध्द करने की दिशा में भारत सरकार की नई पहल है। इसका प्रमुख उद्देश्य देश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नये कीर्तिमान गढ़ना है। इसके द्वारा देश को डिजिटली रुप से सशक्त करना एकमेव लक्ष्य है। वर्तमान युग में आज वही देश आगे है जिसने विज्ञान और तकनीकी को अपने देश की तरक्की का माध्यम बना लिया है। प्रायः इसके गुण-दोष को लेकर मंत्रणाएं होती रहती है। इसी कारण वश हम यहां डिजिटल इंडिया पर कुछ लघु-दीर्घ निबंध प्रस्तुत कर रहें हैं।

डिजिटल इंडिया पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Digital India in Hindi, Digital India par Nibandh Hindi mein)

निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान 1 जुलाई 2015 को शुरू किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री,रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी आदि जैसे दिग्गज उद्योगपतियों कीउपस्थिति में डिजिटल इंडिया शुरू किया गया।

डिजिटल इंडिया का उद्देश्य

इसअभियानका उद्देश्य इंटरनेट के माध्यम से देश मेंडिजिटल क्रांति लाना है, साथ ही इंटरनेट को सशक्त करके भारत के तकनीकी पक्ष को मजबूत करना है। देश को डिजिटल रूप से विकसित करने और देश के आईटी संस्थान में सुधार करने के लिए, डिजिटल इंडिया महत्वपूर्ण पहल है।

डिजिटल इंडिया के तहत योजनाएँ

डिजिटल इंडिया अभियान की विभिन्न योजनाओं जैसे डिजिटल लॉकर, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा, ई-साइन आदि को शुरु करके इस कार्यक्रम का अनावरण किया गया है।देश भर में लोग इस कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी में सुधार कररहेहैं। डिजिटल इंडिया का उद्देश्य देश को डिजिटल-सक्षम समाज में परिवर्तित करना है। यह सुनिश्चित करता है कि सरकारी सुविधाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से निवासियों को उपलब्ध हों।

1 जुलाई 2015 को शुरू किया गया, यह ग्रामीण लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने के लिए आवश्यक देशव्यापि कार्यक्रम है। डिजिटल इंडिया का समाज के हर हिस्से के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस कार्यक्रम के तहत देश भर मेंनई नौकरियों के सृजन का अवसर है।इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कॉमन सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था कीगई है।

निबंध – 2 (400 शब्द)

यह परियोजना उन गाँव के लोगों के लिए सबसे उपयोगी है जो देश के सुदूर इलाके में बसे हुए हैं या शहरी क्षेत्र से बहुत दूर हैं, यह परियोजना उच्च गति की इंटरनेट सेवा प्रदान करके अपने समय के उपयोग को कम करती है। जो अब ग्रामीणों को सभी काम करने देगी सिर्फ एक क्लिक से और शहरी कार्यालय बंदरगाहों की यात्रा करने से बचें। विभिन्न सरकारी विभागों ने इस परियोजना में रुचि दिखाई है जैसे आईटी, शिक्षा, कृषि आदि, क्योंकि यह देश के उज्ज्वल और अधिक ज्ञान से सुसज्जित भविष्य की झलक दिखाता है।

डिजिटल भारत की समस्या

भारत में ई-गवर्नेंस के सफर में जन-आधारित सेवाओं पर जोर देने के साथ व्यापक क्षेत्रीय प्रयोगों के लिए नब्बे के दशक में कई उतार-चढ़ाव देखे। बाद में, कई राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों ने विभिन्न ई-गवर्नेंस परियोजनाएं चलाईं। हालांकि ये ई-गवर्नेंस जन-आधारित परियोजनाएं थी, लेकिन ये उतने प्रभावी नहीं हुए, जितना होना चाहिए था। 2006 में शुरु हुई भारत सरकार की यह पहल, विभिन्न डोमेन को कवर करने वाले 31 मिशन मोड प्रोजेक्ट को साथ ले चल रही थी। देश भर में कई ई-गवर्नेंस परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के बाद भी  ई-गवर्नेंस वो सफलता नहीं दे पाई, जो अपेक्षित थी।

यह महसूस किया गया है कि देश में ई-शासन को सुनिश्चित करने के लिए बहुत अधिक जोर की आवश्यकता है, जो इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं, उत्पादों, उपकरणों और नौकरी के अवसरों को शामिल करने वाले समावेशी विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को मजबूत करने की आवश्यकता है।

सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने के लिए, भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भारत में डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए आरंभ किया है

इससे सबसे अधिक लाभ ग्राम-निवासियों को हुआ है। रिलायंस इंडिया के जीयो नेटवर्क सर्विस ने बहुत कम दर पर नेट की सुविधा देकर मुकेश अंबानी जी ने देश का स्वरुप ही बदल दिया। अब हर हाथ में टचस्क्रीन मोबाइल फोन्स है, चाहे शहर हो या गांव।

डिजिटलीकरण के कारण अब घर बैठे हम रेल, वायुयान, बस के टिकट्स बुक कर सकते हैं। अब लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने की जरुरत नहीं। अब हर काम ऑनलाइन संभव है। कोई भी जानकारी चाहिए, सब कुछ इंटरनेट पर मौजूद है। समय नहीं है, और खरीदारी करनी है, कोई दिक्कत नहीं, घर बैठे, ऑनलाइन खरीदारी करिए। ई-कामर्स मंचों ने बहुतों को रोजी-रोटी का साधन दिया है।

Digital India Essay

निबंध – 3 (500 शब्द)

भारत सरकार द्वारा संचालित, डिजिटल इंडिया देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है। इस अभियान का मकसद सरकारी सेवाओं को उन्नत करके कागजी कामकाज को कम करना है।

डिजिटल भारत के नौ स्तंभ

1) ब्रॉडबैंड सुविधा

डिजिटल भारत के अन्तर्गत करीब ढ़ाई लाख पंचायतों को इससे जोड़ने का प्लान है। बीस हजार करोड़ की अनुमानित राशि से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को देश भर में फैलाने की योजना 2016-2017 में बनाई गयी थी।

2) घर-घर में फोन

भारत में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं ने 2014 में 581 मिलियन उपयोगकर्ताओं को पार किया और पिछले एक दशक में लगातार वृद्धि हुई है। 2015 में ई-मार्केटर के एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 2019 में 800 मिलियन से अधिक मोबाइल फोन उपयोगकर्ता आंके गये।

3) सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम – राष्ट्रीय ग्रामीण इंटरनेट मिशन

इस कार्यक्रम के द्वारा सीएससी को ग्राम-पंचायतों के माध्यम से सेवा वितरण के लिए बहुआयामी अंत-बिंदुओं के माध्यम से सबके अनुकूल बनाया गया है। डीआईटीवाई के माध्यम से तकरीबन 4,750 करोड़ रुपए लागत से करीब 130,000 से 250,000 गांवों तक पहुँचाने का लक्ष्य है। साथ ही डाक-घरो को भी बहु-सेवा केंद्र बनाया जाना है।

4) ई-गवर्नेंस : प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुधार

सरकार सरलीकरण और कटौती, ऑनलाइन अनुप्रयोगों,  विभागों के बीच विकासशील इंटरफ़ेस, स्कूल प्रमाणपत्र और मतदाता पहचान पत्र, सेवाओं और प्लेटफार्मों के एकीकरण जैसे ऑनलाइन संग्रह का उपयोग सहित लेनदेन में सुधार करने के लिए आईटी का उपयोग करके बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग (बीपीआर) करेगी। जैसे पेमेंट गेटवे, मोबाइल प्लेटफॉर्म आदि।

5) ई-क्रांति : इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज

इसमें नियोजन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्तीय समावेशन, न्याय और सुरक्षा के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना शामिल होगा। कृषि के क्षेत्र में, किसानों के लिए प्रौद्योगिकी का विकास वास्तविक समय की जानकारी, इनपुट के ऑनलाइन ऑर्डर (जैसे उर्वरक) और ऑनलाइन नकदी, ऋण, राहत-भुगतान के साथ-साथ मोबाइल बैंकिंग के विकास में परिणत होगा।

6) सभी के लिए सूचना

‘सभी को जानकारी’ का स्तंभ का उद्देश्य ऑनलाइन जानकारी प्रदान करना और वेबसाइटों और दस्तावेजों की मेजबानी करना शामिल होगा। यह सामान्य रूप से खुले डेटा प्लेटफार्मों के विकास के साथ-साथ जनता द्वारा सूचना के लिए एक आसान और खुली पहुंच के रूप में होगा।

7) इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण : 2020 तक नेट शून्य आयात लक्ष्य

भारत में, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा संरचना को मजबूत करने की आवश्यकता है; आने वाले दिनों में इस डोमेन में ‘नेट शून्य आयात’ का लक्ष्य रखा गया है। यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य होगा, जिसमें कराधान, प्रोत्साहन, पैमाने की अर्थव्यवस्था जैसे कई मोर्चों पर समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता होगी, और लागत के नुकसान को खत्म करना होगा।

8) आईटी नौकरियां

इस स्तंभ का उद्देश्य आईटी सेक्टर की नौकरियों के लिए छोटे शहरों और गांवों में लोगों को प्रशिक्षित करना है।

9) प्रारंभिक फसल कार्यक्रम

इसके तहत ग्रामीण अंचल में बहुत सारी योजनाएं कार्यांवित हो रही है। इंटरनेट के माध्यम से ग्राम स्तर पर आधारभूत सुविधाएं मुहैय्या कराने की योजना है। शीघ्र कटाई कार्यक्रम में सरकारी मंच के द्वारा शुभकामानाएं भेजना, केन्द्र सरकार के सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति कराना अनिवार्य किया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने के लिए, भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भारत को एक डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए जारी किया है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

दा इंडियन वायर

डिजिटल इंडिया पर निबंध

digital literacy essay in hindi

By विकास सिंह

essay on digital india in hindi

विषय-सूचि

डिजिटल इंडिया पर निबंध, essay on digital india in hindi (100 शब्द)

डिजिटल इंडिया, एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जोकि, 1 जुलाई (बुधवार) को 2015 में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में लॉन्च किया गया था। इसे विभिन्न शीर्ष उद्योगपतियों (टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, आदि) की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

बैठक में, उन्होंने भारत के बड़े शहरों से लेकर गांवों तक डिजिटल क्रांति लाने के अपने विचारों को साझा किया। देश में 600 जिलों को कवर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की उपस्थिति में विभिन्न आयोजन किए गए हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम इस देश को डिजिटल रूप से सशक्त देश बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है।

इस योजना के बारे में विभिन्न योजनाओं का अनावरण (1 लाख करोड़ रुपये से अधिक) किया गया है जैसे डिजिटल लॉकर, ई-स्वास्थ्य, ई-एडिशन, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, ई-साइन, आदि।

डिजिटल इंडिया पर निबंध, essay on digital india in hindi (150 शब्द)

डिजिटल इंडिया इस देश को डिजिटल रूप से सशक्त देश बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है। इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य कागजी कार्रवाई को कम करके भारतीय नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक सरकारी सेवाएं प्रदान करना है।

यह बहुत प्रभावी और कुशल तकनीक है जो समय और मानव शक्ति को काफी हद तक बचाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उच्च गति के इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने के लिए 1 जुलाई 2015 को यह पहल शुरू की गई थी ताकि किसी भी जानकारी की आवश्यकता हो। डिजिटल इंडिया के तीन महत्वपूर्ण तत्व डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल साक्षरता और पूरे देश में डिजिटल रूप से सेवाएं प्रदान करने जैसे हैं।

इस परियोजना को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम है जो सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं दोनों को लाभान्वित करेगा। इस कार्यक्रम की निगरानी और नियंत्रण के लिए डिजिटल इंडिया सलाहकार समूह (संचार और आईटी मंत्रालय की अध्यक्षता में) की व्यवस्था है।

डिजिटल इंडिया पर अनुच्छेद, paragraph on digital india in hindi (200 शब्द)

डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में विभिन्न औद्योगिक उद्योगपतियों की उपस्थिति में शुरू किया गया एक अभियान है। इसका उद्देश्य भारत को विश्व का एक बेहतर शासित स्थान बनाना है।

इस परियोजना को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमोदित (1 लाख करोड़ रुपये) की मंजूरी दी गई है और 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की सफलता ई-शासन के साथ भारतीय लोगों की सेवा करने के नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करती है।  यह कागजी कार्रवाई को कम करने, कार्य कुशलता में सुधार और समय बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक नागरिकों की सेवाओं के साथ भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए है।

यह योजना वास्तव में भारत में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के गांवों को उच्च गति की इंटरनेट सेवाओं से जोड़कर भारत में विकास और विकास सुनिश्चित करेगी। समग्र परियोजना निगरानी स्वयं प्रधानमंत्री के अधीन होगी। डिजिटल इंडिया के नागरिक इंटरनेट की छतरी के नीचे आने के बाद अपने ज्ञान और कौशल के स्तर में सुधार कर सकते हैं।

यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका लाभ सभी ग्रामीणों को मिलेगा, जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और विभिन्न कारणों से कागजी काम करने में समय और पैसा बर्बाद करते हैं। यह सबसे प्रभावी संस्करण है (नौ स्तंभों के साथ जो ब्रॉडबैंड हाईवे, सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, मोबाइल कनेक्टिविटी हर जगह, ई-क्रांति, ई-गवर्नेंस, सभी के लिए जानकारी, आईटी के लिए नौकरी, शुरुआती फसल कार्यक्रम और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण) पहले से ही मौजूद हैं।

डिजिटल इंडिया पर लेख, article on digital india in hindi (250 शब्द)

डिजिटल इंडिया, भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई, 2015 (1 से 7 जुलाई तक डिजिटल सप्ताह) शुरू की गई एक परियोजना है, ताकि भारत को डिजिटल तरीके से सशक्त बनाया जा सके। इस परियोजना को विभिन्न सरकारी विभागों जैसे आईटी, शिक्षा, कृषि, आदि द्वारा एक शानदार उज्ज्वल रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपस में जोड़ा जाता है।

यह संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा नेतृत्व और नियोजित है। यह भारत के लिए सुनहरे अवसर की तरह है जब इसे ठीक से लागू किया गया। प्रोजेक्ट लॉन्च की शुरुआत में, राज्य सरकार द्वारा देश के लगभग 250,000 गाँवों और अन्य रिहायशी इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना थी। इस परियोजना में “भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल)” द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका वास्तव में सराहनीय है।

डिजिटल इंडिया में डेटा का आसान डिजिटलीकरण होगा जो भविष्य में चीजों को अधिक कुशल और तेज बनाने में मदद करेगा। यह कागजी काम को कम करेगा, मैन पावर को बचाएगा और साथ ही समय की बचत करेगा। यह परियोजना सरकारी और निजी क्षेत्रों के बीच गाँठ बांधकर एक गति लेगी।

उच्च गति नेटवर्क के साथ जुड़े गांवों की संख्या वास्तव में डिजिटल रूप से सुसज्जित क्षेत्रों को पूरा करने के लिए पिछड़े क्षेत्रों से एक बड़ा परिवर्तन से गुजरना होगा। भारत के सभी शहरों, कस्बों और गांवों को अधिक तकनीक प्रेमी मिलेंगे। इस परियोजना को 2019 तक प्रमुख कंपनियों (राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय) के निवेश के साथ पूरा करने की योजना बनाई गई है। अंबानी द्वारा डिजिटल इंडिया परियोजना में लगभग 2.5 लाख करोड़ का निवेश करने की घोषणा की गई है।

डिजिटल इंडिया पर निबंध, digital india essay in hindi (300 शब्द)

भारत को एक पूर्ण डिजिटल देश में बदलने के लिए, 1 जुलाई, 2015 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। यह सरकारी विभागों और अग्रणी कंपनियों (राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर) को एकीकृत करके भारतीय समाज को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की योजना है। इस देश को डिजिटल बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी सेवाओं को भारत के नागरिकों तक आसान पहुंच के लिए उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के तीन प्रमुख दृष्टि क्षेत्र हैं जो निम्न हैं:

पूरे देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर भारतीय लोगों के लिए एक उपयोगिता की तरह है क्योंकि यह सभी सरकारी सेवाओं को आसानी और तेजी के साथ उच्च गति इंटरनेट उपलब्ध कराएगा। यह नागरिकों को आजीवन, अद्वितीय, ऑनलाइन और प्रामाणिक डिजिटल पहचान प्रदान करेगा। यह बैंक खाते, वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षित और सुरक्षित साइबर स्पेस, शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा, आदि जैसे किसी भी ऑनलाइन सेवाओं तक आसान पहुंच बना देगा।

सुशासन और ऑनलाइन सेवाओं की उच्च मांग डिजिटलीकरण के माध्यम से सभी सेवाओं को वास्तविक समय में उपलब्ध कराएगी। डिजिटल रूप से परिवर्तित सेवाएं वित्तीय लेनदेन को आसान, इलेक्ट्रॉनिक और कैशलेस बनाकर ऑनलाइन व्यापार करने के लिए लोगों को बढ़ावा देगी।

भारतीय लोगों का डिजिटल सशक्तिकरण वास्तव में सार्वभौमिक रूप से सुलभ डिजिटल संसाधनों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता को संभव करेगा। यह लोगों को स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों या किसी भी संगठन में आवश्यक दस्तावेज या प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने में सक्षम करेगा।

इस पहल के उद्देश्यों को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लागू किया गया है:

  • ब्रॉडबैंड राजमार्ग सुनिश्चित करने के लिए।
  • मोबाइल फोन तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना।
  • हाई स्पीड इंटरनेट वाले लोगों की सुविधा के लिए।
  • डिजिटलीकरण के माध्यम से सरकार में सुधार करके ई-गवर्नेंस लाना।
  • सेवाओं के इलेक्ट्रॉनिक वितरण के माध्यम से ई-क्रांति लाने के लिए।
  • सभी के लिए ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए।
  • अधिक आईटी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए।

डिजिटल इंडिया पर निबंध, essay on digital india in hindi (400 शब्द)

डिजिटल इंडिया परियोजना को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरू किया गया था। यह लोगों और देश के बेहतर विकास और विकास के लिए भारत को बदलने के लिए एक प्रभावी योजना है। डिजिटल इंडिया सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) का उद्घाटन बुधवार को पीएम ने वरिष्ठ मंत्री सहकर्मियों और प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

इसका उद्देश्य भारत को सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए एक डिजिटल धक्का देना है। भारत के पीएम ने सरकारी सेवाओं और लोगों के बीच अंतर को पाटने के लिए भारत के लिए डिजिटलीकरण अभियान की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। डिजिटलीकरण को उज्ज्वल भविष्य के लिए भारत में लागू करने और किसी भी अन्य विकसित देश की तुलना में अधिक विकसित होने की आवश्यकता थी। डिजिटल इंडिया अभियान के लाभ निम्नलिखित हैं:

यह डिजिटल लॉकर प्रणाली के कार्यान्वयन को संभव बनाता है जो बदले में भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करने के साथ-साथ पंजीकृत रिपॉजिटरी के माध्यम से ई-साझाकरण को सक्षम करके कागज के काम को कम करता है। यह एक प्रभावी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो “चर्चा, करो और दुष्प्रचार” जैसे विभिन्न तरीकों के माध्यम से लोगों को शासन में संलग्न कर सकता है।

यह सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न ऑनलाइन लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चित करता है। लोगों के लिए यह संभव है कि वे अपने दस्तावेज़ और प्रमाण पत्र कहीं भी ऑनलाइन जमा करें जिससे शारीरिक काम कम हो। ई-साइन फ्रेमवर्क के माध्यम से नागरिक अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन हस्ताक्षरित कर सकते हैं।

यह ई-अस्पताल प्रणाली के माध्यम से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को आसान कर सकता है जैसे कि ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्टर की नियुक्ति, शुल्क भुगतान, ऑनलाइन नैदानिक ​​परीक्षण, रक्त जांच, आदि। यह राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को आवेदन, सत्यापन प्रक्रिया, अनुमोदन और फिर वितरण की अनुमति देकर लाभ प्रदान करता है।

यह एक बड़ा मंच है जो पूरे देश में अपने नागरिकों को सरकारी या निजी सेवाओं की एक कुशल डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है। भारत नेट प्रोग्रेम (एक हाई-स्पीड डिजिटल हाईवे) देश की लगभग 250,000 ग्राम पंचायतों को जोड़ेगा।

डिजिटल इंडिया पहल में मदद करने के लिए आउटसोर्सिंग नीति की भी योजना है। मोबाइल पर ऑनलाइन सेवाओं जैसे वॉइस, डेटा, मल्टीमीडिया इत्यादि के बेहतर प्रबंधन के लिए, बीएसएनएल की नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क 30 साल के टेलीफोन एक्सचेंज की जगह लेगी।

लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए राष्ट्रीय केंद्र लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रचार में मदद करेगा। पूरे देश में बीएसएनएल द्वारा वाई-फाई हॉटस्पॉट की बड़े पैमाने पर तैनाती की योजना बनाई गई है। कनेक्टिविटी से जुड़े सभी मुद्दों को संभालने के लिए एक ब्रॉडबैंड हाईवे है। सभी शहरों, कस्बों और गांवों में ब्रॉडबैंड राजमार्गों की खुली पहुंच माउस के क्लिक पर विश्व स्तरीय सेवाओं की उपलब्धता को संभव बनाएगी।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, 2 thoughts on “डिजिटल इंडिया पर निबंध”.

Hi sir,अपने बोहोत अच्छे से इस आर्टिकल को लिखा है।इसे पढ़के बोहोत ही अच्छा नॉलेज मुझे मिला है।ऐसे ही आप लिखते रहे,ओर हम लोगो को नॉलेज बांटते रहे। धन्यवाद……….

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Landslide in Kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित?

Paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह, आईएएस पूजा खेड़कर – जानिए पूरी कहानी.

digital literacy essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

digital literacy essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

digital literacy essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

digital literacy essay in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Digital India : स्टूडेंट्स ऐसे लिखें ‘डिजिटल इंडिया’ पर निबंध

digital literacy essay in hindi

  • Updated on  
  • जुलाई 3, 2024

Essay on Digital India in Hindi

डिजिटल इंडिया ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल थी। डिजिटल इंडिया मिशन को 1 जुलाई 2015 को मेक इन इंडिया, भारतमाला, सागरमाला, स्टार्टअप इंडिया, भारतनेट और स्टैंडअप इंडिया सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थी के रूप लॉन्च किया गया था। इसके कार्यान्वयन से देश के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच होगी, इसलिए डिजिटल इंडिया के बारे में समझना हम सभी के लिए आवश्यक है। यहां हम डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India in Hindi) दे रहे हैं।

This Blog Includes:

डिजिटल इंडिया पर निबंध 100 शब्दों में  , डिजिटल इंडिया पर निबंध 200 शब्दों में  , प्रस्तावना , डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का विस्तार, डिजिटल इंडिया का लक्ष्य , डिजिटल साक्षरता को मिल रहा बढ़ावा, डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन्स, डिजिटल इंडिया पर स्लोगन .

100 शब्दों में Essay on Digital India in Hindi इस प्रकार हैः

डिजिटल इंडिया का समाज के हर क्षेत्र के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस अभियान का समग्र रूप से व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इसने समग्र रूप से समाज की प्रगति में योगदान दिया है। इस पहल के तहत, सरकार ने डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने, डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने और डिजिटल सर्विसेज को पहुंचाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इससे नागरिकों को आसानी से विभिन्न सरकारी सेवाओं और जानकारी का उपयोग करने का मौका मिलता है। यह भारत को एक डिजिटल युग में आगे बढ़ने में मदद कर रहा है और साथ ही देश के विकास को गति दे रहा है। “डिजिटल इंडिया” का महत्व आज की तकनीकी दुनिया में बढ़ता जा रहा है और हमारे देश के साथ ही हम सभी के लिए भी एक मजबूत भविष्य बना रहा है। 

200 शब्दों में Essay on Digital India in Hindi इस प्रकार हैः

डिजिटल इंडिया नामक एक बहुत ही महत्वाकांक्षी पहल बुधवार, 1 जुलाई 2015 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लॉन्च की गई। लॉन्च के समय कई शीर्ष उद्योगपति मौजूद थे जैसे कि साइरस मिस्त्री- तत्कालीन टाटा समूह के अध्यक्ष, मुकेश अंबानी- रिलायंस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजीम प्रेमजी- विप्रो के अध्यक्ष। उन सभी ने साझा किया कि वे भारत के शहरों और गांवों में आम जनता के लिए डिजिटल क्रांति लाने की योजना कैसे बना रहे हैं।

डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जैसे कि जनधन योजना, आधार, डिजिटल रोजगार और डिजिटल विद्या। इससे गांवों और शहरों के लोग आसानी से सरकारी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जो समृद्धि और सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण है।

डिजिटल इंडिया के माध्यम से भारत में डिजिटल शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे तकनीकी ज्ञान और कौशलों का संवर्धन हो रहा है। इससे देश का विकास और सामाजिक न्याय में सुधार हो रहा है।

समापक रूप से, “डिजिटल इंडिया” भारत को ग्लोबल तकनीकी नागरिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और देश के विकास को सुनिश्चित रूप से गति दे रहा है। इसका महत्व आजकल की तकनीकी दुनिया में और भी बढ़ रहा है और हमारे देश के लिए एक सशक्त भविष्य बनाने में मदद कर रहा है।

डिजिटल इंडिया पर निबंध (1)

डिजिटल इंडिया पर निबंध 500 शब्दों में  

500 शब्दों में Essay on Digital India in Hindi इस प्रकार हैः

भारत सरकार द्वारा भारत में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य पूरे देश में अपने ऑनलाइन बुनियादी ढांचे में सुधार करके नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सरकारी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना था। भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। किसी भी देश के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था की मजबूती आज के वक्त में प्राथमिकता वाला मुद्दा है. डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करके ही भारत विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। 

केंद्रीय कैबिनेट ने 16 अगस्त को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार मंजूरी दे दी। इस पर INR 14,903 करोड़ खर्च होंगे। डिजिटल इंडिया विस्तार के तहत पहले से जारी कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। बजट खर्च को वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल के लिए स्वीकार किया गया है। 

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार का फैसला कुछ लाभ को रखकर किया गया है.  डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार के तहत कुछ लक्ष्य तय किए गए हैं. ये इस प्रकार हैं:

  • फ्यूचर स्किल प्राइम कार्यक्रम के तहत INR 6.25 लाख आईटी पेशेवरों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के हिसाब से प्रशिक्षित कर उनके स्किल को बेहतर किया जाएगा। 
  • सूचना सुरक्षा और शिक्षा जागरूकता चरण (ISEA) कार्यक्रम के तहत 2.65 लाख लोगों को सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। 
  • राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (NKN) के आधुनिकीकरण के तहत इसमें 1,787 शिक्षण संस्थानों को जोड़ा जाएगा। 
  • डिजीलॉकर के तहत डिजिटल दस्तावेज सत्यापन की सुविधा अब  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ दूसरे संगठनों के लिए भी होगी। 
  • यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस (UMANG) ऐप पर फिलहाल 1,700 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।  अब इस निःशुल्क मोबाइल ऐप उमंग पर इनके अलावा 540 अतिरिक्त सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। 
  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार के तहत  टियर 2/3 शहरों में 1,200 स्टार्टअप्स को  वित्तीय मदद दी जाएगी। 
  • तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे, जो स्वास्थ्य, कृषि और टिकाऊ शहरों की ज़रूरतों पर आधारित होंगे। 
  • साइबर-जागरूकता पाठ्यक्रम चलाकर 12 करोड़ कॉलेज छात्रों को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। 
  • साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहल शुरू की जाएगी. इसके तहत उपकरणों के विकास और राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र के साथ 200 से अधिक साइटों का एकीकरण किया जाएगा। 
  • राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटर मिशन के तहत फिलहाल 18 सुपर कम्प्यूटर काम कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार के तहत अब इस मिशन में 9 और सुपर कंप्यूटर जुड़ जाएंगे।

भारत को डिजिटल युग को सही मायने में अपनाने के लिए नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर होना चाहिए। डिजिटल कौशल प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, खासकर ग्रामीण महिलाओं, किसानों और पुरानी पीढ़ी के बीच। छह करोड़ ग्रामीण व्यक्तियों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान जैसे कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

डिजिटल रूप से जुड़े भारत का उद्देश्य देश में लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकेले किसी देश के समग्र विकास को सीधे प्रभावित नहीं कर सकती। बुनियादी डिजिटल अवसंरचना समग्र विकास को प्राप्त करने में मदद कर सकती है। 21वीं सदी के परिवर्तनकारी परिदृश्य में भारत डिजिटल क्रांति के मुहाने पर खड़ा है, जो अपने सामाजिक-आर्थिक ढांचे को नया आकार देने के लिए तैयार है।

Essay on Digital India in Hindi

 डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन्स इस प्रकार हैंः

  • डिजिटल इंडिया भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। 
  • यह भारत को तकनीकी विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास कर रही है। 
  • इसका उद्देश्य भारत को डिजिटल और तकनीकी युग में ले जाना है।
  • डिजिटल इंडिया के अंतर्गत, सरकार ने इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया है। 
  • इस पहल से गांवों और शहरों के लोग डिजिटल सेवाओं और जानकारी का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  • इस पहल के तहत, आधार, जनधन योजना, डिजिटल बैंकिंग, और डिजिटल पेमेंट्स जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
  • डिजिटल इंडिया ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में भी तकनीकी सुधार किया है और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित किया है। 
  • इस पहल से भारत के नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा में सुधार हुआ है और उन्हें अधिक सुविधाएँ मिल रही हैं।
  • डिजिटल इंडिया भारत को तकनीकी दुनिया में गर्वित स्थिति दिलाने का माध्यम बन चुका है और देश के विकास को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।
  • डिजिटल इंडिया का महत्त्व आजकल की तकनीकी दुनिया में और भी बढ़ रहा है और हमारे देश के लिए एक सशक्त भविष्य बनाने में मदद कर रहा है।

डिजिटल इंडिया पर स्लोगन यहां दिए जा रहे हैंः

  • “डिजिटल इंडिया, डिजिटल भविष्य!”
  • “डिजिटल इंडिया: तकनीकी सुविधा सभी के लिए!”
  • “बदल रहा है भारत, डिजिटल इंडिया के साथ!”
  • “डिजिटल इंडिया, समृद्धि की ओर कदम बढ़ाता है!”
  • “स्मार्ट इंडिया, डिजिटल इंडिया!”
  • “डिजिटल इंडिया: तकनीकी क्रांति का प्रतीक!”
  • “जुड़ो और बढ़ो, डिजिटल इंडिया के साथ!”
  • “आओ, हम सभी बनाएं डिजिटल इंडिया!”
  • “डिजिटल इंडिया, हमारी पहचान!”
  • “तकनीक का जादू, डिजिटल इंडिया के साथ है!”

संबंधित ब्लाॅग्स 

डिजिटल इंडिया भारत सरकार का एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके भारत को आगे बढ़ाना है। इसका उद्देश्य डिजिटल अद्यतन तकनीकी और सभी नागरिकों को डिजिटल जीवन के साथ मिलाने का है।

डिजिटल इंडिया के तहत कई मुख्य योजनाएँ हैं, जैसे कि Digital India Platform, BharatNet, e-Governance, Digital Locker, e-Hospital, e-Sign, और अन्य। ये योजनाएँ इलेक्ट्रॉनिक सरकार की दिशा में कई उपायों के साथ सरकार की सेवाओं को डिजिटल रूप से पहुँचाने का काम करती हैं।

BharatNet भारत सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य गांवों और शहरों को उच्च गति वाले इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ना है। इसके तहत फाइबर ऑप्टिक केबल और वायरलेस तकनीक का प्रयोग किया जाता है ताकि अधिक लोग डिजिटल जीवन का आनंद ले सकें।

Digital Locker एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो नागरिकों को उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि) को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है।

e-Governance सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से प्रदान करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए अधिक पहुँचने और ट्रांसपैरेंट बनाना है।

आप डिजिटल इंडिया के अधिकारी वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और वहां से इसके विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने स्थानीय सरकारी निकायों से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको (डिजिटल इंडिया पर निबंध) Essay on Digital India in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। निबंध लेखन के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म Leverage Edu में सीखने की प्रक्रिया जारी है। शुभम को 4 वर्षों का अनुभव है, वह पूर्व में Dainik Jagran और News Nib News Website में कंटेंट डेवलपर रहे चुके हैं। न्यूज, एग्जाम अपडेट्स और UPSC में करंट अफेयर्स लगातार लिख रहे हैं। पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद शुभम ने एजुकेशन के अलावा स्पोर्ट्स और बिजनेस बीट पर भी काम किया है। उन्हें लिखने और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज पर फोकस करने के अलावा क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

digital literacy essay in hindi

Resend OTP in

digital literacy essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

digital literacy essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

डिजिटल इंडिया पर निबंध

दुनिया बहुत तेजी से विज्ञान में विकास कर रही है। आज हर एक देश डिजिटल गतिविधियों को अपना रही है। आज ज्यादा से ज्यादा काम तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है।

इस तकनीकी युग में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करके काम को बहुत ही सरलता एवं तीव्रता से कर सकते हैं। इसलिए भारत जैसे देश में भी डिजिटलाइजेशन को बहुत ही तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

Digital India Essay

यहां तक कि भारत सरकार ने भी भारत को तकनीकी माध्यम से एक विकसित देश बनाने का निर्णय ले लिया है। इसी उद्देश्य से “डिजिटल इंडिया” पहल की शुरुआत की गई है।

डिजिटल इंडिया पहल के कई लाभ है। यह लाभ न केवल शहर बल्कि गांव के हर कोने में निवास कर रहे लोगों के लिए भी है।

वर्तमान विषयों पर हिंदी में निबंध संग्रह तथा हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध पढ़ने के लिए यहां  क्लिक करें।

डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi)

इस लेख में हम डिजिटल इंडिया पर निबंध 100, 150, 200 , 300, 500, 800 और 1000 शब्दों में लेकर आए हैं ताकि डिजिटल इंडिया से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 100 शब्द

देशभर में डिजिटल क्रांति लाने के उद्देश्य से 1 जुलाई 2015 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में भारत सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया नाम से एक नई पहल की शुरुआत की गई।

उस दौरान रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन और विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी जैसे कई नामी उद्योगपति भी उपस्थित हुए थे।

डिजिटल इंडिया पहल को शुरुआत करने के कई उद्देश्य है, जिसमें इंटरनेट को सशक्त करके भारत के तकनीकी पक्ष को मजबूत करना, देश के आईटी संस्थान में सुधार लाना और देश भर के लोगों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ने जैसे प्रमुख लक्ष्य हैं।

डिजिटल इंडिया के तहत सरकार के द्वारा कई ईपोर्टल को शुरू किया गया, जिससे देशभर के लोगों को कई सरकारी कामों को पूरा करवाने में सहायता मिल रही है।

Digital India Essay in Hindi

डिजिटल इंडिया पर निबंध 150 शब्द

1 जुलाई 2015 को भारत सरकार के द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू की गई एक नई पहल “डिजिटल इंडिया” भारत के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक आवश्यक देशव्यापी कार्यक्रम है।

डिजिटल इंडिया का मुख्य उद्देश्य देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। जो देश विज्ञान और तकनीकी को अपना रही है, वह बहुत तेजी से विकास कर रही है।

भारत डिजिटलाइजेशन को अपनाकर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। डिजिटल इंडिया देश के हर एक क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभकारी हैं।

डिजिटल इंडिया के कारण भारत के हर एक क्षेत्रों में निवास कर रहे लोग, ऐसे दूरदराज इलाके जहां तक सरकार की योजनाएं पहुंच भी नहीं पाती थी अब उन तक सरकार के हर एक सूचनाओं को पहुंचाना आसान हो गया है।

इस तरह डिजिटल इंडिया एक ऐसी कार्यक्रम है, जिससे सेवा प्रदाता और उपभोक्ता दोनों को ही लाभ हो रहा है।

निसंदेह भारत डिजिटल इंडिया पहल के जरिए बहुत ही कम समय में दुनिया में एक बेहतर और मजबूत स्थान बनाने में सक्षम होगा।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 200 शब्द

आज हर एक देश विज्ञान एवं तकनीकी को अपने विकास का माध्यम बना रही हैं और यही कारण है कि अन्य देश बहुत तेजी से विकास कर रही है। भारत भी इस ओर कदम बढ़ा चुका है।

1 जुलाई 2015 को भारत सरकार ने भी भारत को पूरी तरीके से डिजिलाईज करने के लिए डिजिटल इंडिया पहल की शुरुआत कर दी। डिजिटल इंडिया परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 2019 तक रखा गया था।

हालांकि अब तक यह पहल चल रहा है और तेजी से इस कार्यक्रम को जारी रखा गया है। आज डिजिटल इंडिया के कारण भारत काफी बदल चुका है।

भारत भी अन्य देशों की तरह तक हरे क्षेत्रों में तकनीकियों को इस्तेमाल करना सीख रहा है। डिजिटल भारत के तीन महत्वपूर्ण तत्व है, जिसमें डिजिटल साक्षरता, डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण और पूरे देश में डिजिटल सेवा को प्रदान करना है।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के निगरानी और नियंत्रण के लिए डिजिटल इंडिया सलाहकार समूह (संचार और आईटी मंत्रालय) की व्यवस्था की गई है, जो इस कार्यक्रम को सुचारू ढंग से चलाने में सहायता करते हैं।

डिजिटल इंडिया के अंतर्गत इंटरनेट के इस्तेमाल से देश के नागरिकों के तकनीकी ज्ञान और कौशल का स्तर बढ़ रहा है।

सरकारी कामकाज डिजिटल तरीके से हो ही रहे हैं, अन्य गैर सरकारी संस्थान भी इसमें रुचि दिखाते हुए कई ऑनलाइन पोर्टल को शुरू कर दिए है। जिसके कारण आम लोगों के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना आसान हो गया है।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 300 शब्द

डिजिटल इंडिया सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसे 1 जुलाई 2015 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शुरू करने की घोषणा की गई थी।

डिजिटल इंडिया के जरिए साल 2019 तक भारत को पूरी तरह डिजिटल लाइजेशन करने का उद्देश्य बनाया गया था।

डिजिटल इंडिया की शुरुआत करके ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को देश के हर एक जानकारी को पहुंचाने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया।

डिजिटल इंडिया के तहत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, स्वच्छ भारत अभियान, ई- स्वास्थ्य, ई- शिक्षा, डिजिटल लॉकर जैसे विभिन्न योजनाएं शुरू की गई।

डिजिटल इंडिया के कारण पूरे देश का विकास होगा। देश के हर एक कोने तक सरकार की विभिन्न सुविधाएं पहुंच रही हैं और सरकार के विभिन्न योजनाओं एवं कानूनों से लोग अवगत हो रहें हैं।

डिजिटल इंडिया के तहत समाज के हर एक हिस्से के लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है। इस पहल के जरिए ग्राम पंचायत में एक कॉमन सर्विस सेंटर की व्यवस्था की गई है।

इस पहल से नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। सरकारी कागजी कार्यवाही को कम करके इलेक्ट्रॉनिक सरकारी सेवाएं प्रदान की जा रही है।

डिजिटल इंडिया पहल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी सरकार से सीधे जुड़ पा रहे हैं। डिजिटल इंडिया पहल शुरू करने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों में इस परियोजना में रुचि दिखाई गई है जैसे शिक्षा, कृषि, आईटी।

इस तरह हर क्षेत्र में डिजिटल माध्यम की सहायता ली जा रही है। इससे न केवल सरकारी कर्मचारियों का वक्त बच रहा है बल्कि आम आदमी का भी पैसा और दौड़-धूप कम हो रहा है।

डिजिटल इंडिया पहल शुरू होने के कारण सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा कई ईपोर्टल लागू किए गए हैं। अब देश का हर नागरिक घर बैठे ही सरकार के योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम है।

  • आत्मनिर्भर भारत पर निबंध

डिजिटल इंडिया पर निबंध 500 शब्द

डिजिटल इंडिया को 1 जुलाई 2015 को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है, जिसे भारत के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करके शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

डिजिटल इंडिया पहल के जरिए साल 2019 तक भारत में पूरी तरीके से डिजिटल सुविधाओं को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

कोविड-19 के दौरान डिजिटल इंडिया अभियान एक वरदान साबित हुआ था। उस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना महामारी संबंधित प्रश्नों के समाधान हेतु लोगों से जुड़ने के लिए आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को लॉन्च किए थे।

इसके अतिरिक्त लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से GOK Direct केरल सरकार के द्वारा शुरू किया गया था।

अन्य राज्य सरकार भी राज्य के लोगों को विभिन्न तरह से सहायता पहुंचाने के लिए कई तरीके के डिजिटल पोर्टल की सुविधा को लागू की थी। कोरोना महामारी के बाद डिजिटल इंडिया पहल में काफी ज्यादा क्रांति आई।

डिजिटल इंडिया अभियान की आवश्यकता

देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए डिजिटल इंडिया की आवश्यकता है। भारत देश में दुनिया के अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा जनसंख्या है।

यहां के लोग काफी ज्यादा मेहनत करते हैं, उसके बावजूद काफी लोग गरीब हैं। जिसका कारण है कि हम मेहनत करते हैं लेकिन हम स्मार्ट वर्क नहीं करते।

हमारे देश में अन्य देशों की तुलना में इंटरनेट यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। लेकिन हम इंटरनेट कि सही जगह पर इस्तेमाल ना कर के मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

डिजिटल इंडिया के कारण इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने का राह मिला है। डिजिटल इंडिया के अंतर्गत इंटरनेट के माध्यम से देश को एक विकसित देश बनाने में सहायता मिलेगी।

क्योंकि इससे लोगों को तकनीकी ज्ञान होगा और विज्ञान और तकनीकी के माध्यम से ही देश का तेजी से विकास किया जा सकता है।

डिजिटल इंडिया पहल का उद्देश्य

डिजिटल इंडिया पहल को कई उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत लोगों को डिजिटल तरीके से सशक्त बनाना है, आईटी सेक्टर में नौकरियों के अवसर को सृजित करना, डिजिटल साक्षरता में वृद्धि करना, सरकारी कामकाज को आसान बनाने के लिए डिजिटल तकनीकी को अपनाना, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण करना, सभी लोगों तक तेज इंटरनेट के जरिए सूचनाओं को पहुंचाना एवं सरकारी सेवाओं के लाभ को पहुंचाना है जैसे कई उद्देश्य हैं।

डिजिटल इंडिया अभियान का लाभ

  • डिजिटल इंडिया अभियान का लाभ हर एक व्यक्ति को मिल रहा है। डिजिटल इंडिया अभियान खासकर के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है।
  • दूरदराज वाले लोग जिनके लिए सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाना बहुत मुश्किल होता था। वहीं आज डिजिटल इंडिया अभियान के कारण यह सुविधा उनके घर तक पहुंच चुकी है।
  • तेज इंटरनेट स्पीड के कारण आज सरकारी कामकाज डिजिटल माध्यम में कन्वर्ट हो चुका है, जिसके कारण सभी लोगों के लिए सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करना आसान हो चुका है।
  • डिजिटल भुगतान, डिजिटल लॉकर, ईसाइन, ऑनलाइन लोन प्राप्त करना, ऑनलाइन शिक्षा जैसे कई सेवाएं आज घर बैठे फोन पर ही उपलब्ध हो जा रहे हैं।
  • डिजिटल इंडिया के कारण भ्रष्टाचारी में भी कमी आई है, कालाबाजारी, धोखाधड़ी कम हुई है।
  • सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से लोग को छुटकारा मिला है।

आज के समय में भारत में अशिक्षा और गरीबी बहुत बड़ी समस्या है और इसे समय रहते हटाना बहुत ही जरूरी है। इस समस्या को हटाने के लिए डिजिटल इंडिया योजना बहुत महत्वपूर्ण है।

इस योजना से एक नये भारत का निर्माण होगा और भारत को एक नई पहचान मिलेगी। भारत में नये रोजगार आयेंगे। जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस योजना से भारत में विकास की गति और भी तेज हो जाएगी।

डिजिटल इंडिया पर निबंध 800 शब्द

डिजिटल इंडिया भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान के जरिए देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के कामकाज को डिजिटल करने का लक्ष्य बनाया गया, इसके साथ ही उनकी सुविधाओं को लोगों के लिए आसान बनाया जा रहा है।

डिजिटल इंडिया के जरिए भारत को हर क्षेत्र में डिजिटल रूप से आधारित बनाना, डिजिटल रूप से साक्षर बनाना, नागरिकों तक सभी सरकारी सुविधाओं को आसानी से पहुंचाना, लोगों को तकनीकी मामलों में कुशल बनाना जैसे कई लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा इस योजना को प्राथमिकता दी गई है। इस अभियान के तहत भारत के ढाई लाख गांव में तेज इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करके मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है।

डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत

भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल डिजिटल इंडिया अभियान को 1 जुलाई 2015 को शुरू किया गया था।

इस अभियान को अनिल अंबानी, साइरस मिस्त्री, अजीम प्रेमजी जैसे दिग्गज उद्योगपति के साथ मीटिंग करके शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

डिजिटल इंडिया पहल को शुरू करने की घोषणा इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम दिल्ली में किया गया था।

डिजिटल इंडिया अभियान के मुख्य लक्ष्य

डिजिटल इंडिया अभियान का उद्देश्य तिर्व इंटरनेट स्पीड नेटवर्क के जरिए भारत के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों तक हर एक सूचनाओं को पहुंचाना है।

इस अभियान का मुख्य लक्ष्य संपूर्ण भारत को जोड़कर एक शक्तिशाली और विकसित देश बनाना है। डिजिटल इंडिया का उद्देश्य देश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना है ताकि बेरोजगारी घटे और लोग सशक्त बन पाए।

डिजिटल इंडिया का लक्ष्य भारत में डिजिटल सरकारी कामकाज को शुरू करना है। डिजिटल सरकारी कागज कार्यवाही को शुरू करके हर एक लोगों के लिए सरकारी सेवाओं को आसान बनाना है।

डिजिटल इंडिया के जरिए वस्तुओं का लेनदेन, राशि का लेन देन, सरकारी कामकाज, बैंकिंग, शिक्षा हर एक चीज को आसान बनाना है, जिससे लोगों का समय भी बचे और पैसा बचे।

डिजिटल इंडिया अभियान के फायदे

  • डिजिटल इंडिया का सबसे प्रमुख फायदा है कि देश के हर एक लोगों तक सरकार के योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
  • पहले जहां लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर थक जाते थे लेकिन उनके सरकारी काम नहीं हो पाते थे यहां तक कि घूष भी देना पड़ता था। लेकिन डिजिटल इंडिया पहल के कारण सरकार ने लोगों के लिए डिजिटल सेवा आरंभ किया, जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते और घर बैठे काम हो जाता है।
  • डिजिटल इंडिया पहल के कारण ऑनलाइन पैसों का ट्रांजैक्शन सुविधा शुरू हो चुकी है, जिससे लोगों का समय बच रहा है।
  • डिजिटल इंडिया शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत ही सहायक है। इससे देश की साक्षरता बढ़ेगी। डिजिटल इंडिया के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं। डिजिटल इंडिया के कारण सरकार विद्यार्थियों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप योजनाएं शुरू कर रही है, जिससे गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है।
  • डिजिटल इंडिया के कारण सरकारी कागज कार्यवाही कम हो रही है और डिजिटल डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल हो रहा है।
  • डिजिटल इंडिया के कारण सरकारी कामकाज में धोखेबाज दलालों से लोगों को छुटकारा मिल रहा है।
  • डिजिटल इंडिया पहल के कारण व्यापार और कुटीर उद्योग में भी पैसे के लेनदेन, भुगतान संबंधी कई परेशानियों दूर हो चुकी है। ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिजिटल बिल भेजा जाता है, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों का समय बचता है।
  • डिजिटल इंडिया के कारण रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहा है। कई तरह के डिजिटल सुविधाओं को सभी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सीएससी केंद्र खोले गए हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिले हैं।
  • डिजिटल इंडिया के कारण सरकारी वैकेंसी की जानकारी छात्रों तक आसानी से पहुंच रही है और वे ऑनलाइन माध्यम से ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी कर पा रहे हैं।
  • डिजिटल इंडिया के कारण कागज की बचत हो रही है, जिससे पेड़ों की कटाई पर भी रोक लग रहा है। अब सभी तरह के काम डिजिटल होने के कारण कागज की उपयोगिता कम हो रही है। छात्रों की परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम में ली जाती हैं, जिससे कागज के खर्चे में कटौती हुई है।

डिजिटल इंडिया अभियान के स्तंभ

डिजिटल इंडिया अभियान के 9 प्रमुख स्तंभ है:

  • ब्रांड बैंड हाईवे
  • ई-क्रांति सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी
  • मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए सार्वभौमिक पहुंच सभी के लिए सूचना
  • पब्लिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम
  • अर्ली हार्वेस्ट कार्यक्रम
  • इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण
  • नौकरियों के लिए आईटी
  • ई गवर्नेंस प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार

डिजिटल इंडिया अभियान के नुकसान

डिजिटल इंडिया को शुरू करने का लक्ष्य तो बहुत ही सकारात्मक है और निसंदेह यह देश के विकास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।

लेकिन डिजिटल इंडिया अभियान में इंटरनेट और तकनीकी को प्राथमिकता देने के कारण इसके कुछ नुकसान भी हैं।

  • डिजिटल इंडिया अभियान के कारण इंटरनेट का प्रयोग करना बहुत ही आवश्यक हो चुका है। ऐसे में इंटरनेट की उच्च कीमत और धीमी गति के कारण सभी लोगों के लिए इंटरनेट का प्रयोग करना मुमकिन नहीं है।
  • डिजिटल इंडिया अभियान के कारण साइबर क्राइम को काफी हद तक बढ़ावा भी मिला है। क्योंकि इसमें इंटरनेट का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है।
  • इस अभियान के तहत लोगों को डिजिटल तकनीकों के बारे में ज्ञान होना जरूरी है और बहुत से लोगों को ऑनलाइन तकनीकों के इस्तेमाल करने में परेशानी होती हैं। खास करके गरीब और कम पढ़े लिखे लोगों के लिए।

डिजिटल इंडिया पहल को शुरू करके भारत तेजी से विकास करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी बहुत से लोग डिजिटल तकनीकियों को अपनाना सीख रहे हैं।

लेकिन बहुत जल्द वे अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में सक्षम होंगे जो देश के विकास के लिए लाभकारी होगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह डिजिटल इंडिया पर निबंध हिंदी में (essay on digital india in hindi) लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

इंटरनेट पर निबंध

नई शिक्षा नीति पर निबंध

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

बालिका शिक्षा पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

डिजिटल इंडिया पर निबंध Essay on Digital India in Hindi

इस अनुच्छेद मे हमने डिजिटल इंडिया पर निबंध Essay on Digital India in Hindi हिन्दी मे लिखा है। साथ ही डिजिटल भारत मिशन का महत्व और मुख्य उद्देश्यों के विषय मे भी हमने बताया है।

Table of Content

डिजिटल भारत क्या है? डिजिटल भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक मुहिम है ताकि भारत में लोगों को टेक्नोलॉजी और डिजिटल दुनिया का ज्ञान दिया जा सके। आज भारत डिजिटल दुनिया से बहुत दूर है क्योंकि ज्यादातर लोग ऑनलाइन दुनिया से अभी तक बहुत दूर हैं इसलिए यह मुहिम शुरू की गयी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1 जुलाई, 2015 को डिजिटल इंडिया पहल की शुरुवात की थी। सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को साल 2019 तक पूरे भारत में डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने की योजना है।

साथ ही इस योजना के अनुसार ग्रामीण इलाकों को तेज़ इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। डिजिटल इंडिया के मुहिम से कागज़ों में लेखा-पढ़ी होने वाला समय भी बचेगा और कार्यालयों में लोगों की लंबी कतारों में कमी आएगी। इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका ‘संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ का है जो इसके पीछे काम में लगे हुए हैं।

डिजिटल भारत मिशन के मुख्य उद्देश्य Main objectives of Digital India Mission

1. डिजिटल व्यवस्था को सुरक्षित बनाना safe and secure digital infrastructure.

साथ ही डिजिटल इंडिया मुहिम के अनुसार भारत में छोटे गाँव से शहरों तक सभी जगह हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन की सुविधाओं का उपयोग करना सीखेंगे और उसे जीवन का एक हिस्सा बनायेंगे।

2. सरकार की सेवाएं भी ऑनलाइन होगी Providing all government services online

3. डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहन digital literacy encouragement.

सरकार ने इस मुहिम के साथ-साथ आधार कार्ड से मोबाइल नंबर , PAN, बैंक अकाउंट , जीवन बीमा , जैसी सेवाओं को जोड़ चुकी हैं जिसकी मदद से अब हर भारतीय की पहचान सही प्रकार से हो पायेगा और लोग इन सेवाओं को आधार से लिंक होने के कारण आसानी से उपयोग कर पाएंगे। साथ ही अब नौकरी के लिए और स्कूलों में आवेदन देना बहुत आसान हो गया है क्योंकि अब सब कुछ डिजिटल रूप से लिंक किया जा रहा है।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के 9 प्रमुख स्तंभ 9 major pillars of Digital India program

1. ब्रॉडबैंड हाइवेज, 2. मोबाईल फोन सुविधा.

इसके अंतर्गत भारत की सरकार ने लगभग सभी गाँव और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र मे मोबाईल फोन टावर लगाने की योजना बनाई है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोबाईल फोन इंटरनेट सेवा मिल पाएगा और लोग डिजिटल चीजों का उपयोग सीखेंगे।

3. सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम

4. ई-गवर्नेंस.

सभी सरकारी ऑफिसों मे लेन-देन की प्रक्रियाओं को बेहतर और आसान बनाने के लिए ई-गवर्नेंस को लाया गया है। अब ज्यादातर सरकारी जगहों पर आप पाएंगे की अनलाइन सर्विसेज़ के माध्यम से चालान और सर्विस दी जा रही है।

5. ई-क्रांति

6. इंफ़ोर्मेशन फ़ॉर ऑल, 7. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन, 8. आईटी फ़ॉर जॉब्स.

इसके तहत आईट (इनफार्मेशन टेक्नॉलजी) के क्षेत्र में बढ़वा लाना है। इससे बड़ी-बड़ी आईटी कॉम्पनियां भारत में अपने छोटे ब्रांच और व्यापार को स्थापित कर रही हैं जिससे देश के आईटी इंजीनियर को रोजगार और आईटी से क्षेत्र मे तेजी देखि गई है।

9. अर्ली हार्वेस्ट प्रोग्राम

इसके तहत सभी केंद्र सरकार के कार्यस्थलों में आधार अनुमोदित फिंगरप्रिंट के माध्यम से कार्यक्रम को शुरू करना है। अब बैंक से ले कर सभी आर्टिओ ऑफिस मे आप ऐसी सुविधाओं को देख सकते हैं। साथ ही इससे जुड़े सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम भी इसके अंतर्गत आता है।

डिजिटल इंडिया मुहिम के लाभ Benefits of Digital India in Hindi

निष्कर्ष conclusion.

सबसे ज़रूरी बात यह है कि सरकार यह सब डिजिटल सुविधाएँ और सेवाएँ लोगों के लिए शुरू कर रही हैं। ऐसे में हर भारतवासी का कर्तव्य है कि वह डिजिटल लेन-देन का इस्तेमाल करना सीखें क्योंकि यह सरल, सुरक्षित और सफल जीवन की शुरुवात है।

इससे हम लोगों का समय तो बचता ही है साथ ही भ्रष्टाचार पर भी रोक लगता है। आप जानते हैं आज की दुनिया में – पैसों से भी ज्यादा समय का मूल्य है। चलिए दोस्तों इंटरनेट तथा डिजिटल दुनिया से जुड़े और भारत को एक सफल और विकसित देश बनायें।

digital literacy essay in hindi

Similar Posts

अस्पृश्यता और जातिवाद पर निबंध essay on untouchability and racism in hindi, मेरे पिता मेरे हीरो हैं पर निबंध essay on my father my hero in hindi, शरद ऋतु पर निबंध essay on autumn season in hindi, आतंकवाद पर निबंध (विश्वव्यापी समस्या, घटनाओं की सूची सहित) essay on terrorism in hindi, दिवाली पर निबंध essay on diwali in hindi, भारतीय चुनाव प्रचार पर निबंध essay on election promotion in hindi, leave a reply cancel reply.

hindimeaning.com

डिजिटल इंडिया पर निबंध-Digital India Essay In Hindi

डिजिटल इंडिया पर निबंध (digital india essay in hindi) :.

digital literacy essay in hindi

भूमिका : डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक मुहीम है ताकि भारत में लोगों को टेक्नोलॉजी और डिजिटल दुनिया का ज्ञान मिल सके। आज के समय तक डिजिटल दुनिया से बहुत दूर हैं क्योंकि अधिकतर लोग ऑनलाइन दुनिया से अभी कोशों दूर हैं इसी वजह से इस मुहीम को शुरू किया गया है।

देश के लोगों के बेहतर विकास और वृद्धि के लिए रूपांतरित भारत के लिए यह एक बहुत ही प्रभावशाली योजना है। सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए भारत को डिजिटल विस्तार देना इसका लक्ष्य है। डिजिटल इंडिया का मुख्य लक्ष्य सभी सरकारी सुविधाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध और इंटरनेट से जोड़ने का काम शुरू किया गया है।

सरकारी सेवा और लोगों के बीच की दूरी के अंतर को मिटाने के लिए डिजिटलीकरण अभियान की ओर भारत के पीएम ने अपना श्रेष्ठ प्रयास किया। किसी भी दूसरे देश से ज्यादा वृद्धि और अच्छे भविष्य के लिए भारत में डिजिटलीकरण की बहुत अधिक जरूरत है। इससे सिर्फ भारतीय लोगों का डिजिटल लेन-देन ही नहीं बढ़ेगा बल्कि देश में भ्रष्टाचार भी कम हो जायेगा।

डिजिटल इण्डिया : डिजिटल इण्डिया भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसका मूल उद्देश्य देश के हर विभाग व रिकार्ड को एक ही कड़ी से जोड़ना है और वह कड़ी है देश की इलेक्ट्रॉनिक डाटा सिस्टम की कड़ी जो काम की गति को बढ़ाने में सहायता करती है।

डिजिटल इण्डिया वह कार्यक्रम होगा जो देश को एक डिजिटल शसक्ति सोसाइटी में बदल सके और भारत को एक नया रूप दे सके। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से देश की हर जानकारी और रिकॉर्ड को स्वच्छता से इलेक्ट्रानिक मोड़ में रखा जा रहा है जो कि आगे काम में सरलता के साथ-साथ तेज गति को लाएगा।

डिजिटल इण्डिया का शुभारम्भ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जुलाई, 2015 को डिजिटल इण्डिया प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी। सरकार द्वारा इस अभियान को 2019 तक पूरे भारत में डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अनुसार ग्रामीण स्थानों को तेज इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डिजिटल इण्डिया से कागजों में लिखा-पढ़ी का समय भी बचेगा और कार्यालयों में लोगों की लंबी कतारों में भी कमी आएगी। इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की है जो इसके पीछे काम में लगे हुए हैं। वरिष्ठ मंत्रालयी सहयोगियों और प्रमुख कंपनियों के सीईओ की मौजूदगी में बुधवार को पीएम के द्वारा डिजिटल इण्डिया सप्ताह का शुभारंभ हुआ।

डिजिटल इंडिया अभियान के लाभ : डिजिटल लॉकर व्यवस्था लागू करने को यह मुमकिन बनाएगा जिसके परिणाम स्वरूप रजिस्टर्ड संग्रह के माध्यम से ई-शेयरिंग सक्षम बनाने के साथ ही भौतिक दस्तावेज को कम करेगा जिसके द्वारा कागजी कार्यवाही को घटाया जायेगा। यह एक प्रभावशाली ऑनलाइन मंच है जो चर्चा, कार्य करना और वितरण करना जैसे विभिन्न दृष्टिकोण के द्वारा शासन प्रणाली में लोगों को सम्मिलित कर सकता है।

यह सरकार के द्वारा विभिन्न ऑनलाइन लक्ष्यों की प्राप्ति को सुनिश्चित करेगा। यह किसी भी स्थान से अपने दस्तावेज और प्रमाणपत्र को ऑनलाइन जमा करना लोगों के लिए संभव बनाएगा जो शारीरिक काम को घटाएगा। ई-हस्ताक्षर संरचना के द्वारा नागरिक अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन हस्ताक्षरित करा सकते हैं।

ई-अस्पताल के माध्यम से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परक सेवाओं को आसान बनाया जा सकता है। इसके बहुत से उदाहरण हैं जैसे – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर से मिलने का समय निश्चित करना, फीस जमा करना, ऑनलाइन लक्षणिक जाँच करना, खून जाँच आदि। यह अर्जियां जमा करने, प्रमाणीकरण प्रक्रिया, अनुमोदन और संवितरण की स्वीकृति के द्वारा राष्ट्रिय छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी के लिए लाभ उपलब्ध कराता है।

डिजिटल इण्डिया अभियान एक बड़ा मंच है जो अपने नागरिकों के लिए पूरे देश भर में सरकारी और निजी सेवाओं के प्रभावशाली वितरण को आसान बनाता है। भारत का नेट कार्यक्रम भारत देश के लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ेगा। डिजिटल इण्डिया अभियान में मदद करने के लिए बाहरी स्त्रोत नीति भी एक योजना है।

मोबाईल पर ऑनलाइन सेवाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए बीएसएनएल की आने वाली पीढ़ी का नेटवर्क 30 साल पुराने टेलीफोन एक्सचेंज को बदल देगा। राष्ट्रिय केंद्र द्वारा फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक के लिए फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

पूरे देश में बीएसएनएल के द्वारा बड़े पैमाने पर वाई-फाई हॉटस्पॉट को फैलाने की योजना बनाई गई है। कनेक्टिविटी से जुड़े हुए सभी संबंधित मुद्दों को संभालने के लिए ब्रॉडबैंड हाइवे है। सभी शहरों, नगरों और गांवों में ब्रॉडबैंड हाइवे की खुली पहुंच माउस के एक क्लिक पर विश्व स्तरीय सेवा की उपलब्धता को मुमकिन बनाएगा।

डिजिटल इंडिया अभियान के नुकसान : जिस प्रकार से डिजिटल इंडिया अभियान के लाभ हैं उसी प्रकार से डिजिटल इण्डिया के नुकसान भी हैं। डिजिटल इण्डिया मिशन से हानि तो कुछ नहीं है लेकिन शॉर्ट-टर्म में डिजिटल इण्डिया का नुकसान गरीब और कम पढ़े लोगों को होगा क्योंकि उन्हें यह तकनीक समझने में और इससे अभियस्त होने में कुछ समय लग जायेगा।

गरीब लोग जिनके पास Android मोबाइल ही नहीं हैं वो BHIM APP का लाभ कैसे उठा सकते हैं। जब कोई भी बड़ा बदलाव होता है तो वह एक झटके में नहीं होता है उसके लिए वक्त और अभ्यास चाहिए होता है। आज के समय में डिजिटल इण्डिया मिशन सफलता के कदमों को तेज गति से छू रही है।

डिजिटल व्यवस्था के मुख्य उद्देश्य : अगर यह योजना भारत में पूरी तरह से सफल हो जाती है तो इससे देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा। इससे लोग ऑनलाइन की सभी सेवाओं को उपयोग कर सकेंगे जिससे देश में उनकी पूंजी और अधिक सुरक्षित रह सकेगी।

डिजिटल इण्डिया मुहीम के अनुसार भारत में छोटे गाँव से लेकर शहर तक सभी जगह हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी जिसकी सहायता से लोग ऑनलाइन की सुविधाओं का उपयोग करना सीखेंगे और उसे जीवन का एक हिस्सा बनायेंगे। आज के समय में अधिकतर कार्यालयों में इंटरनेट के माध्यम से काम हो रहा है।

लेकिन अभी भी कुछ सरकारी कार्यलयों में ऑनलाइन काम शुरू नहीं हुआ है। इस मुहीम के अनुसार सभी गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन में बहुत ही जल्द सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। ऑनलाइन सेवाओं की सहायता से लोगों को ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और भ्रष्टाचार भी कम हो जायेगा।

सरकार ने इस मुहीम के साथ-साथ आधार कार्ड से मोबाइल नंबर, PAN, बैंक अकाउंट, जीवन बीमा जैसी सेवाओं को बहुत पहले ही जोड़ दिया है जिसकी मदद से अब हर भारतीय की पहचान सही ढंग से हो पाएगी और लोग इन सेवाओं को आधार से लिंक होने के कारण आसानी से उपयोग कर पाएंगे।

अब नौकरी के लिए और स्कूलों में आवेदन देना बहुत आसान हो गया है क्योंकि अब सब कुछ डिजिटल रूप से लिंक किया जा रहा है। डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम से देश के करीब 2.5 लाख पंचायतों के समेत 6 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य है। सरकार ने इस लक्ष्य को 2017 के अंत तक हासिल करने का लक्ष्य रखा है। आजकल देश में सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम चलाई जा रही हैं।

इन स्कीमों के तहत गरीबों और जरुरतमंद लोगों को विभिन्न मदद प्रदान की जाएगी। लेकिन असल में इन स्कीमों को जन तक पहुंचाया ही नहीं जाता है और बीच में ही स्कीम के अनुसार अयोग्य लोग इसका फायदा उठा लेते हैं। इस प्रकार के लोभ और अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए सरकार ने डिजिटल पैमेंट और डिजिटल प्रोग्रेम का आरंभ किया है। नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि डिजिटल इण्डिया का लाभ हर कोई उठा सके। इससे देश के कृषि क्षेत्र को भी लाभ होगा।

डिजिटल व्यवस्था की मुख्य सेवाएं : इस योजना को सफल बनाने के लिए सबसे पहले सरकार ने आधार की मदद से लोगों का बायोमेट्रिक डाटा लिया जिससे उनकी अद्वितीय पहचान मिल सकें। सभी भारतीय लोगों को अद्वितीय पहचान मिलने के बाद भारतीय नागरिकों से सभी सेवाओं जैसे मोबाइल नंबर, PAN, बैंक अकाउंट, जीवन बीमा, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है।

उसके बाद आधार की सहायता से लोगों को सभी सुविधाएँ दी जा रही हैं। इससे लोगों की पहचान सही प्रकार से हो पा रही है और साथ ही बीच में भ्रष्टाचार करने वाले कम हो गये हैं। आज आप घर पर बैठे आधार की मदद से मोबाइल सिम खरीद सकते हैं, अपना PAN अप्लाई कर सकते हैं और ऐसी कई सेवाएं हैं जो Online KYC और OTP की सहायता से कुछ ही मिनटों में पूरे हो रहे हैं जिनके लिए कभी लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ता था।

आज के समय में लगभग सभी भारतीय बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग और ATM की सुविधा है जिसकी सहायता से लोग घर बैठे सभी पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। अब PAN को भी आधार से जोड़ा जा रहा है जिसकी मदद से कोई भी आयकर चोरी या घोटाला नहीं कर पायेगा और साथ ही लोग TDS भी घर में बैठे भुगतान कर सकते हैं।

अगर आपको बिना बाहर गए सस्ते दामों में सामान मिलेगा तो आप जरुर खरीदेंगे। अब ऑनलाइन शौपिंग वेबसाईट पर घर बैठे सामान खरीद सकते हैं और अपना समय और पैसा बचा सकते हैं। अब आप DigiLocker की सुविधा से अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को Verify करके मोबाईल फोन में रख सकते हैं। इससे आपको दस्तावेज गुम जाने का खतरा नहीं रहेगा।

Related posts:

  • परीक्षाओं में बढती नकल की प्रवृत्ति पर निबंध-Hindi Nibandh
  • प्रातःकाल का भ्रमण पर निबंध-Paragraph On Morning Walk In Hindi
  • ई-कॉमर्स व्यवसाय पर निबंध
  • भारत के गाँव पर निबंध-Essay On Indian Village In Hindi
  • डॉ मनमोहन सिंह पर निबंध-Dr. Manmohan Singh in Hindi
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध-Hindi Essay on Paradhi Supnehu Sukh Nahi
  • दूरदर्शन के लाभ, हानि और महत्व पर निबंध-Television Essay in Hindi
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध-Rani Laxmi Bai In Hindi
  • वायु प्रदूषण पर निबंध-Essay On Air Pollution In Hindi (100, 200, 300, 400, 500, 700, 1000 Words)
  • हिंदी दिवस के महत्व पर निबंध-Hindi Diwas Essay In Hindi
  • रबिन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध-Essay On Rabindranath Tagore In Hindi
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध-Women Empowerment Essay In Hindi
  • हॉकी पर निबंध-Hockey In Hindi
  • कुत्ते पर निबंध-Essay On Dog In Hindi
  • जवाहर लाल नेहरु पर निबंध-Essay On Jawaharlal Nehru In Hindi
  • मेरी माँ पर निबंध-My Mother Essay In Hindi
  • Hindi Nibandh For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 And 8
  • Hindi Nibandh For Class 9, 10, 11 And 12
  • Beti Bachao Beti Padhao In Hindi-बेटी बचाओ बेटी पढाओ से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें
  • Swachh Bharat Abhiyan In Hindi-स्वच्छ भारत अभियान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें

Drishti IAS

  • Classroom Programme
  • Interview Guidance
  • Online Programme
  • Drishti Store
  • My Bookmarks
  • My Progress
  • Change Password
  • From The Editor's Desk
  • How To Use The New Website
  • Help Centre

Achievers Corner

  • Topper's Interview
  • About Civil Services
  • UPSC Prelims Syllabus
  • GS Prelims Strategy
  • Prelims Analysis
  • GS Paper-I (Year Wise)
  • GS Paper-I (Subject Wise)
  • CSAT Strategy
  • Previous Years Papers
  • Practice Quiz
  • Weekly Revision MCQs
  • 60 Steps To Prelims
  • Prelims Refresher Programme 2020

Mains & Interview

  • Mains GS Syllabus
  • Mains GS Strategy
  • Mains Answer Writing Practice
  • Essay Strategy
  • Fodder For Essay
  • Model Essays
  • Drishti Essay Competition
  • Ethics Strategy
  • Ethics Case Studies
  • Ethics Discussion
  • Ethics Previous Years Q&As
  • Papers By Years
  • Papers By Subject
  • Be MAINS Ready
  • Awake Mains Examination 2020
  • Interview Strategy
  • Interview Guidance Programme

Current Affairs

  • Daily News & Editorial
  • Daily CA MCQs
  • Sansad TV Discussions
  • Monthly CA Consolidation
  • Monthly Editorial Consolidation
  • Monthly MCQ Consolidation

Drishti Specials

  • To The Point
  • Important Institutions
  • Learning Through Maps
  • PRS Capsule
  • Summary Of Reports
  • Gist Of Economic Survey

Study Material

  • NCERT Books
  • NIOS Study Material
  • IGNOU Study Material
  • Yojana & Kurukshetra
  • Chhatisgarh
  • Uttar Pradesh
  • Madhya Pradesh

Test Series

  • UPSC Prelims Test Series
  • UPSC Mains Test Series
  • UPPCS Prelims Test Series
  • UPPCS Mains Test Series
  • BPSC Prelims Test Series
  • RAS/RTS Prelims Test Series
  • Daily Editorial Analysis
  • YouTube PDF Downloads
  • Strategy By Toppers
  • Ethics - Definition & Concepts
  • Mastering Mains Answer Writing
  • Places in News
  • UPSC Mock Interview
  • PCS Mock Interview
  • Interview Insights
  • Prelims 2019
  • Product Promos

Make Your Note

Transforming India: India's Digital Transformation

  • 03 Oct 2023
  • 12 min read
  • GS Paper - 2
  • Government Policies & Interventions
  • E-Governance
  • GS Paper - 3
  • Inclusive Growth
  • Achievements of Indians in Science & Technology

For Prelims: Digital banking , Digital India program , Unified Payments Interface (UPI) , Pradhan Mantri Grameen Digital Saksharta Abhiyan (PMGDSA) , Ayushman Bharat Digital Mission , MPS (Immediate Payment Service) , Prepaid Payment Instruments (PPIs) , Aadhaar-enabled Payment System (AePS) , National Electronic Toll Collection (NETC) , Digital Personal Data Protection Bill 2023

For Mains: Impact of Digital Technology on Different Sectors in India, Current Scenario of India’s Digital Payments, India's Global Vision for Digital Transformation

India today is the world’s largest digitally connected democracy , with 830 million Internet users. Digital transactions have grown manifold in recent years, making India the undisputed leader in real time digital payments.

The widespread adoption of smartphones and affordable mobile data plans has also contributed to the growth of India's digital economy. E-commerce , mobile payments , digital banking , healthcare , tourism , and business are some of the sectors that have seen significant growth in recent years.

What accelerated Digital Transformation in India?

  • India's digital transformation has been remarkable, with improved connectivity and technological capabilities leading to increased digital access and inclusivity for its citizens.
  • Some of the initiatives like the Telecom development plan, aspirational district scheme , and initiatives in areas affected by left-wing extremism have improved accessibility, connectivity, affordability, and inclusivity pan India.
  • Initiatives like the Common Service Centers (CSCs) have provided services such as e-governance , education, healthcare, and banking to underserved communities in rural areas.

What is the Digital India Programme?

  • The Digital India program, launched in 2015, aims to transform India into a digitally empowered society and a knowledge-based economy.
  • Its key objectives include strengthening digital infrastructure, delivering services digitally, and promoting digital financial inclusion.
  • As per the data, 95.76 million internet subscribers were added in rural areas, while 92.81 million were added in urban areas between 2019-2021.
  • Digilocker which was launched under this programme has witnessed over 16 crore registrations. Users can share and access any documents and certificates digitally since its launch.

What is Pradhan Mantri Grameen Digital Sakshata Abhiyan?

  • PMGDSB was launched in 2017 and is promoting digital literacy in rural India.
  • The PMGDSA has resulted in improved accessibility, connectivity, affordability, and inclusivity pan-India.
  • It has trained 5.96 crore candidates and certified 4.44 crore students in digital literacy. It’s the world’s largest digital literacy programme under which so far 6.92 crore candidates have been registered.

How is Digital Technology Impacting Different Sectors in India?

  • Digital technology helped run the world's largest and most efficient Covid-19 vaccination program initiatives in the country.
  • The National Digital Health Mission and National Digital Health Blueprint have been instrumental in strengthening healthcare delivery.
  • Whether it is Telemedicine , AI-enabled medical devices, or electronic medical records, digital technology is quickly making inroads in the Indian health systems.
  • Initiatives like the Ayushman Bharat Digital Mission have further accelerated the pace of digitisation of Health systems in India.
  • The Indian healthcare system is becoming more citizen-centric, holistic, and proactive with the use of technology.
  • Another sector that has seen a profound transformation as a result of the digital revolution is tourism and travel.
  • The internet has played a pivotal role in revolutionising how people explore, plan and experience travel.
  • From online bookings to virtual tours and travel content creation the internet has become an indispensable tool for travelers.
  • Digital payments have transformed businesses by simplifying the payment process, reducing operational work, and increasing productivity.
  • The rapidly expanding digital payments landscape has transformed businesses, particularly small and medium-sized enterprises, by simplifying the payment process.
  • Nowadays, businesses are able to save both time and money , while also concentrating on their core competencies. This is made possible by offering digital payment options, which enable them to tap into a larger market and attract new customers.

What is the Current Scenario of India’s Digital Payments?

  • A financial transaction model has witnessed a dramatic shift towards digital payments paving the way for a modern digital and cashless economy by placing utmost importance on promoting digital payments.
  • Bharat Interface for Money - Unified Payments Interface (BHIM-UPI) , IMPS (Immediate Payment Service) , Prepaid Payment Instruments (PPIs) , Aadhaar-enabled Payment System (AePS) and National Electronic Toll Collection (NETC) have experienced substantial growth revolutionising the digital payment landscape by facilitating both person to person and person-to-merchant payments.
  • Brazil was second on the list followed by China, Thailand and South Korea.
  • The exponential growth is reflected in the fact that digital payment transactions in India are more than the other four leading countries combined.
  • UPI transactions are on course to reach 1 billion a day by 2025 accounting for 90% of retail digital payments in the country.
  • Traditional payment methods such as debit cards, credit cards, National Electronic Fund Transfer (NEFT) , and Real Time Gross Settlement System (RTGS) have also experienced rapid expansion.
  • In Feb 2023, India’s UPI and Singapore’s PayNow were integrated to enable faster Remittances between the two countries.

How is India Addressing Data Protection in the Digital Age?

  • India has passed the Landmark Digital Personal Data Protection Bill 2023 to ensure the safety and trustworthiness of the digital world.
  • The Bill aims to safeguard personal data from misuse and enable the flow of global tech-based investments, making the sector a key driver in India's journey towards becoming a USD 5 trillion economy.
  • The bill ushers in a new era in India’s digital development journey, one which recognises the value and centrality of personal data in today’s globally interconnected digital economy and also takes cognizance of the need to safeguard such personal data from misuse.

What is India's Global Vision for Digital Transformation?

  • India's digital transformation journey has impacted every aspect of society, ensuring digital access, digital delivery of services, and digital inclusion for all, based on sustainable, affordable, and transformative technology.
  • Pushing this transformation to the rest of the world, India has called for a governance framework and digital public infrastructure at the G20 to ensure that it is accessible to all countries equally.
  • Data for development is an integral part of the overall theme of “One Earth, One Family, One Future” i.e.Vasudhaiva Kutumbakam, during India’s G20 presidency.

UPSC Civil Services Examination Previous Year Question (PYQ)

Q. Consider the following: (2022)

  • Aarogya Setu

Which of the above are built on top of open-source digital platforms?

(a) 1 and 2 only (b) 2, 3 and 4 only  (c) 1, 3 and 4 only  (d) 1, 2, 3 and 4

Q. Which of the following is/are the aim/aims of “Digital India” Plan of the Government of India? (2018)

  • Formation of India’s own Internet companies like China did.
  • Establish a policy framework to encourage overseas multinational corporations that collect Big Data to build their large data centres within our national geographical boundaries.
  • Connect many of our villages to the Internet and bring Wi-Fi to many of our schools, public places and major tourist centres.

Select the correct answer using the code given below:

(a) 1 and 2 only  (b) 3 only  (c) 2 and 3 only (d) 1, 2 and 3

Q. Regarding ‘DigiLocker’, sometimes seen in the news, which of the following statements is/are correct? (2016)

  • It is a digital locker system offered by the Government under Digital India Programme.
  • It allows you to access your e-documents irrespective of your physical location.

(a) 1 only (b) 2 only  (c) Both 1 and 2 (d) Neither 1 nor 2

Q. “The emergence ofthe Fourth Industrial Revolution (Digital Revolution) hasinitiated e-Governance as an integral part of government”. Discuss. (2020)

Q. How can the ‘Digital India’ programme help farmers to improve farm productivity and income? What steps has the Government taken in this regard? (2015)

digital literacy essay in hindi

डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay In Hindi)

डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay In Hindi Language)

आज का युग तकनीकी युग है। हर छोटे से लेकर बड़े काम में नई नई तकनीकों का इस्तेमाल करके आप अपना काम सरलता से और तीव्रता से कर सकते हैं। इसलिए हर चीज में डिजिटलाइजेशन को महत्व दिया जा रहा है।

3) सभी को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना।

डिजिटल इंडिया अभियान के फायदे

इससे विद्यार्थियों के खातों में स्काॅलरशिप का धन का वितरण प्रभावी रूप से और तेजी से हो सकेगा। नोकरी और रोजगार में – डिजिटल पद्धति से नौकरी पाना और भी सरल हो जायेगा। आप नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही मनचाही फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब की तलाश भी कर सकते हैं।

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

IMAGES

  1. डिजिटल इंडिया पर निबंध

    digital literacy essay in hindi

  2. Digital India Essay in Hindi 500 words

    digital literacy essay in hindi

  3. डिजिटल इंडिया पर निबंध

    digital literacy essay in hindi

  4. "डिजिटल इंडिया " पर निबंध हिन्दी में! Digital India Essay Writing In

    digital literacy essay in hindi

  5. Digital India Essay in Hindi: डिजिटल इंडिया पर निबंध

    digital literacy essay in hindi

  6. Hindi essays in hindi language for students in 2021

    digital literacy essay in hindi

COMMENTS

  1. डिजिटल साक्षरता क्या है ? निबंध

    Tags: appreciation of digital literacy kya hai, digital literacy in india, digital literacy meaning in hindi, डिजिटल साक्षरता अभियान, डिजिटल साक्षरता क्या है

  2. डिजिटल साक्षरता का महत्व। (Importance of Digital Literacy.)

    डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) के मामले में भारत में केवल 23% शहरी परिवार और 4% ग्रामीण परिवार के पास कंप्यूटर है, जिसमे से 15 से 29 वर्ष की आयु के ...

  3. डिजिटल शिक्षा क्या है, ई-लर्निंग और फ्यूचर प्लेनिंग समेत पूरी डिटेल

    Read more about: education news speech essay. English summary. India is making rapid strides towards digital education, supported by the adoption of digitization by schools, universities and colleges, increased internet penetration and increasing demand from students.

  4. इंटरनेट तक पहुँच का अधिकार और डिजिटल साक्षरता

    इंटरनेट तक पहुँच के अधिकार को मौलिक अधिकार का रूप देना, डिजिटल असमानता को कम करने हेतु उठाए गए कदम के रूप में देखा जा सकता है।. साथ ही ...

  5. डिजिटल साक्षरता पर निबंध हिंदी में

    डिजिटल साक्षरता पर निबंध हिंदी में | Essay on Digital Literacy in hindi | Digital saksharta nibandh. . # ...

  6. डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi) 100, 150, 200

    डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 400, शब्दों मे. Last Updated on: जनवरी 5, 2024, 7:48 अपराह्न by HindiHolicAdmin. Digital India Essay in Hindi - डिजिटल इंडिया भारत सरकार ...

  7. भारत में डिजिटल शिक्षा

    यह एडिटोरियल 3 सितंबर 2020 को इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित "Digital India is not prepared for digital education" लेख पर आधारित है। यह बच्चों की शिक्षा और भारत में डिजिटल शिक्षा के ...

  8. डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi)

    डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. डिजिटल भारत प्रोग्राम भारत को समृध्द करने की दिशा में भारत सरकार की नई पहल ...

  9. डिजिटल इंडिया पर निबंध

    डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India ): डिजिटल इंडिया का महत्व, याद रखना, हाइलाइट करना, निबंध और अधिक में क्या उल्लेख करना हैI ... International Women's Day Essay in Hindi ...

  10. डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India in Hindi)

    डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on digital india in hindi) अक्सर ही परीक्षा में पूछा जाता है। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें डिजिटल इंडिया निबंध विषय बेहद ही विशाल है ...

  11. PDF Report on Digital Literacy

    Pankaj Arora discussed the theme 'Digital Literacy for Youths and Adults' as part of International Literacy Day, which aims to commemorate the importance of literacy and digital literacy in the twenty-first century for ensuring an equitable and just society. The COVID-19 pandemic has thrown India's educational environment into disarray.

  12. what is digital literacy in hindi

    digital literacy kya hai what is digital literacy in hindiComplete explanation of Digital Literacy. Know What is Digital Literacy, How to use Digital devices...

  13. :: Drishti IAS Coaching in Delhi, Online IAS Test Series & Study Material

    डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) डिजिटल साक्षरता का आशय उन तमाम तरह के कौशलों के एक समूह से है, जो इंटरनेट का प्रयोग करने और डिजिटल दुनिया के अनुकूल बनने के लिये ...

  14. Essay on digital india in hindi, paragraph, article: डिजिटल इंडिया पर

    डिजिटल इंडिया पर निबंध, digital india essay in hindi (300 शब्द) भारत को एक पूर्ण डिजिटल देश में बदलने के लिए, 1 जुलाई, 2015 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ...

  15. Essay on Digital India in Hindi

    Essay on Digital India in Hindi : डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन्स, डिजिटल इंडिया पर निबंध 100, 200 और 600 शब्दों में पढ़ें इस ब्लॉग में।

  16. Digital saksharta par nibandh|Essay on digital literacy in hindi

    Digital saksharta par nibandh|Essay on digital literacy in hindi| digital saksharata nibandh Hindi your queriesDigital saksharta par nibandhEssay on digital ...

  17. डिजिटल इंडिया पर निबंध

    डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay in Hindi) इस लेख में हम डिजिटल इंडिया पर निबंध 100, 150, 200 , 300, 500, 800 और 1000 शब्दों में लेकर आए हैं ताकि डिजिटल इंडिया से संबंधित ज्यादा से ...

  18. डिजिटल इंडिया पर निबंध Essay on Digital India in Hindi

    डिजिटल इंडिया पर निबंध Essay on Digital India in Hindi. इस अनुच्छेद मे हमने डिजिटल इंडिया पर निबंध Essay on Digital India in Hindi हिन्दी मे लिखा है। साथ ही डिजिटल भारत ...

  19. डिजिटल इंडिया पर निबंध-Digital India Essay In Hindi

    डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay In Hindi) : भूमिका : डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक मुहीम है ताकि भारत में लोगों को टेक्नोलॉजी और डिजिटल दुनिया ...

  20. वित्तीय साक्षरता

    वित्तीय साक्षरता. वित्तीय साक्षरता का अर्थ है - धन के सही ढंग से उपयोग को समझने की क्षमता'। दूसरे शब्दों में इसका मतलब किसी व्यक्ति ...

  21. Full article: Digital financial literacy among adults in India

    This study aims to identify, measure, and validate the determinants of Digital Financial Literacy (DFL) from the Indian adults who use Digital Financial Services. A sample of 384 adult DFS users from India was surveyed using a self-administered questionnaire in 2021. A multidimensional scale was developed to measure the Digital Financial ...

  22. Transforming India: India's Digital Transformation

    The Digital India program, launched in 2015, aims to transform India into a digitally empowered society and a knowledge-based economy. Its key objectives include strengthening digital infrastructure, delivering services digitally, and promoting digital financial inclusion. As a result of dedicated digital drives across the country, internet ...

  23. डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay In Hindi)

    डिजिटल इंडिया पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Digital India In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही ...

  24. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर निबंध (Essay on National Space Day in hindi

    Digital Marketing Certification Courses; Cyber Security Certification Courses; ... (200 Word Essay on National Space Day in hindi) भारत 23 अगस्त, 2024 को अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (1st National Space Day) मनाने के लिए पूरी ...