Computer shiksha

COMPUTER SHIKSHA

एक कदम शिक्षा कि ओर

What Is MS PowerPoint? पॉवरपॉइंट क्या है? उसका परिचय, और उपयोग

powerpoint kya hai, ms powerpoint kya hai, power point presentation in hindi, powerpoint in hindi, ms powerpoint presentation in hindi, ms powerpoint in hindi, microsoft powerpoint kya hai, power point in hindi, power point in hindi, ms power point in hindi, ms power point notes in hindi, ms powerpoint in hindi notes, powerpoint presentation in hindi, powerpoint ki visheshta, powerpoint meaning in hindi, what is powerpoint in hindi, ms powerpoint, what is powerpoint in hindi, what is power point in hindi, powerpoint kya hai in hindi, powerpoint kya hota hai, powerpoint notes in hindi, ms power point presentation in hindi,powerpoint presentation ka kya upyog hai,what is ms powerpoint in hindi,, power point kya hai in hindi, powerpoint presentation meaning in hindi, what is powerpoint,ms powerpoint kya hai in hindi, what is powerpoint presentation in hindi, features of ms powerpoint, what is powerpoint presentation in hindi,

Microsoft PowerPoint Kya Hai in hindi : आज के लेख मे मैं आपको समझाऊंगा कि एमएस पावरपॉइंट क्या है? पॉवरपॉइंट के उपयोग और पॉवरपॉइंट की पूरी जानकारी।

आज कई कंप्यूटर एमएस पॉवरपॉइंट इन बिल्ड के साथ आते हैं। तो पॉवरपॉइंट को इनस्टॉल और सेटअप करने की परेशानी नहीं होती।

MS PowerPoint को आप अपने ब्राउजर इंटरनेट के जरिए भी चला सकते हैं बिना एमएस पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर के।

आज हम इसीलिए इन बातो को चर्चा कर रहे है क्योंकि हम आज आपको माइक्रोसॉफ्ट के एक उत्पाद What is MS PowerPoint? के बारे में बताने जा रहे है इसके साथ ही हम आपको MS PowerPoint के कुछ विशेषताओं इसके उपयोग इत्यादि के बारे में जानेंगे। अगर आप इस विषय में पूरी जानकारी चाहते है तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहिये।

Table of Contents

Ms Powerpoint क्या है In Hindi? |What is MS PowerPoint?

powerpoint presentation kya hai

MS PowerPoint एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपको एक संस्थापन या व्यक्तिगत प्रस्तुति के रूप में अपने विचारों, दस्तावेजों और छवियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने की सुविधा देता है। यह एक शक्तिशाली प्रदर्शन टूल है जो किसी भी संदर्भ में आपकी मदद करता है, चाहे आप अपने स्कूल या कॉलेज के प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल करें या फिर अपनी कंपनी या व्यवसाय के लिए presentation तैयार करें।

MS PowerPoint में आप अपने विचारों को स्लाइड और फोटो, वीडियो और ऑडियो सहित विविध प्रकार के मल्टीमीडिया फ़ाइल्स के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आप टेक्स्ट, छवियों, ग्राफिक्स और चार्ट्स जोड़ सकते हैं जो आपके सामग्री को आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा, आप Amination और Transition effect का उपयोग करके अपने slides को दमदार बना सकते हैं।

MS PowerPoint आसानी से सीखा जा सकता है और उपयोग करने में सहायता उपलब्ध होती है, जिससे आप अपनी प्रस्तुतियों को आकर्षक बना सकते हें और उन्हें बेहतर ढंग से समझा सकते हैं। आप फोटोग्राफ जोड़कर अपने स्लाइडों को ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आप अपनी प्रस्तुतियों को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सहेज सकते हैं और किसी भी समय उन्हें संपादित या फिर स्वीकार्य बना सकते हैं।

Ms powerpoint का संपूर्ण इतिहास | History of MS PowerPoint   in Hindi

powerpoint presentation kya hai

1984 में, California में मुख्यालय वाली एक software company फॉरथॉट, इंक. के रॉबर्ट गास्किन्स और डेनिस ऑस्टिन ने माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट विकसित किया।

मूल रूप से प्रस्तुतकर्ता के रूप में जाना जाता है, यह कार्यक्रम Macintosh कंप्यूटरों के लिए सौंदर्यपूर्ण रूप से आकर्षक और शिक्षाप्रद presentation को बनाने में users की सहायता करने के लक्ष्य के साथ बनाया गया था।

माइक्रोसॉफ्ट ने 1987 में फॉरथॉट खरीदा और प्रोग्राम का नाम बदलकर PowerPoint रखा, इसे विंडोज और मैकिंटोश दोनों के लिए वितरित किया। क्योंकि इसने users को ऐसी Slides बनाने में सक्षम बनाया जिसमें पाठ, चित्र और दृश्य शामिल थे, PowerPoint तेजी से व्यावसायिक presentation के लिए एक लोकप्रिय software बन गया।

Microsoft ने पिछले कुछ वर्षों में PowerPoint में Animation, Video editing, teamwork tool और template जैसी नई सुविधाओं और शक्तियों को पेश करना जारी रखा है।

PowerPoint अब Microsoft Office सुइट का एक घटक है और व्यापक रूप से कर्मचारियों, प्रशिक्षकों और छात्रों द्वारा सम्मोहक और आकर्षक presentation बनाने के लिए use किया जाता है।

Versions History of MS PowerPoint in Hindi

Versions of PowerPoint Released year

यहां एमएस पावरपॉइंट के हिंदी में संस्करण इतिहास का एक तालिका है:

यहां दिए गए तालिका में एमएस पावरपॉइंट के हिंदी में संस्करण और उनकी विशेषताएँ दर्शाई गई हैं।

Ms Power point की प्रमुख विशेषताए – Characteristics of PowerPoint in Hindi

powerpoint presentation kya hai

MS PowerPoint एक सुविधा संपन्न presentation कार्यक्रम है जो users को आकर्षक और शिक्षाप्रद presentation करने की permission देता है। पृष्ठ बनाने और स्वरूपित करने से लेकर टेक्स्ट, चित्र और मल्टीmedia जोड़ने तक, पेशेवर-दिखने वाली presentation बनाने के लिए PowerPoint में वह सब कुछ है जिसकी आपको आवश्यकता है। PowerPoint आपकी सभी presentation आवश्यकताओं के लिए एक लचीला और शक्तिशाली software है, जिसमें अंतर्निहित एनीमेशन और संक्रमण प्रभाव, सहयोग software और अन्य Microsoft Office अनुप्रयोगों के साथ एकीकारण है। अगले भाग में, हम MS PowerPoint की कुछ मुख्य Featureओं और कार्यों के बारे में अधिक गहराई से जानेंगे।

यहाँ MS PowerPoint की 15 प्रमुख Feature और कार्य संक्षिप्त विवरण के साथ दिए गए हैं:

  • Slides: PowerPoint आपको कई Slides बनाने और प्रारूपित करने की permission देता है, प्रत्येक में आपकी presentation के लिए प्रासंगिक जानकारी होती है। आप प्रत्येक Slides में टेक्स्ट, चित्र, चार्ट और अन्य media जोड़ सकते हैं और आकर्षक और पेशेवर दिखने वाली presentation बनाने के लिए उन्हें प्रारूपित कर सकते हैं।
  • Themes: PowerPoint कई पूर्व-Design किए गए विषयों की पेशकश करता है जिन्हें आप अपनी presentation पर लागू कर सकते हैं, इसे एक सुसंगत और परिष्कृत रूप दे सकते हैं। थीम में रंग योजनाएँ, फ़ॉन्ट शैलियाँ और पृष्ठभूमि चित्र शामिल हैं, और इन्हें आपके ब्रांड या व्यक्तिगत शैली के अनुकूल बनाने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है।
  • Animation : Animation विज़ुअल इंटरेस्ट जोड़ने और अपने दर्शकों को जोड़ने का एक शानदार तरीका है। PowerPoint विभिन्न प्रकार के एनीमेशन प्रभाव प्रदान करता है, जैसे प्रवेश, निकास और जोर Animation , जिन्हें आप अपनी Slides पर पाठ, छवियों और अन्य तत्वों पर लागू कर सकते हैं।
  • Transitions : Transitions का use एक Slides से दूसरी Slides पर सहज और पेशेवर तरीके से जाने के लिए किया जाता है। PowerPoint विभिन्न प्रकार के संक्रमण प्रभाव प्रदान करता है, जैसे फ़ेड, घुलना और पोंछना, जिसका use आप अपनी presentation में एक परिष्कृत स्पर्श जोड़ने के लिए कर सकते हैं।
  • Multi-media: आप इसे अधिक गतिशील और आकर्षक बनाने के लिए अपनी PowerPoint presentation में आसानी से चित्र, ऑडियो और Video Fileें सम्मिलित कर सकते हैं। आप अपनी presentation की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इन मल्टीmedia तत्वों को संपादित भी कर सकते हैं, जैसे किसी इमेज को क्रॉप करना या Video को ट्रिम करना।
  • Cooperation: PowerPoint कई सहयोग software प्रदान करता है जो आपको वास्तविक Time में दूसरों के साथ अपनी presentation पर काम करने की permission देता है। आप अपनी presentation दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं, दूसरों द्वारा किए गए परिवर्तनों को देख और संपादित कर सकते हैं, और टिप्पणियों और चैट के माध्यम से संवाद कर सकते हैं।
  • Integration : PowerPoint एक्सेल और वर्ड जैसे अन्य Microsoft Office प्रोग्रामों के साथ मूल रूप से एकीकृत होता है, जिससे डेटा और Graphics को आयात और निर्यात करना आसान हो जाता है। आप PowerPoint का use ऐसे ग्राफ़िक्स और चार्ट बनाने के लिए भी कर सकते हैं जिनका use अन्य Office प्रोग्रामों में किया जा सकता है।
  • Customization : PowerPoint विभिन्न प्रकार के स्वरूपण विकल्प प्रदान करता है जो आपको अपनी presentation को अपने ब्रांड या व्यक्तिगत शैली में फिट करने के लिए अनुकूलित करने की permission देता है। आप फ़ॉन्ट शैलियों, रंगों और प्रभावों की एक श्रृंखला से चुन सकते हैं और उन्हें अपनी Slides पर पाठ, छवियों और अन्य तत्वों पर लागू कर सकते हैं।
  • Accessibility: PowerPoint में ऐसी feature  शामिल हैं जो आपकी presentation को अधिक सुलभ बनाती हैं, जैसे छवियों के लिए ऑल्ट टेक्स्ट और Video के लिए बंद कैप्शनिंग। आप अपनी presentation में पहुंच-योग्यता संबंधी समस्याओं की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए PowerPoint के एक्सेसिबिलिटी चेकर का भी use कर सकते हैं।
  • Presenter View: प्रस्तुतकर्ता दृश्य PowerPoint में एक मोड है जो आपको प्रस्तुत करते Time अपने नोट्स और आगामी Slides देखने की permission देता है। इससे ट्रैक पर बने रहना और अपने दर्शकों को शामिल करना आसान हो जाता है, क्योंकि आप अपने नोट्स को एक संदर्भ के रूप में use कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आगे क्या Slides आ रही है।
  • SmartArt: SmartArt PowerPoint में एक Feature है जो आपको जटिल जानकारी की व्याख्या करने के लिए आकर्षक डायग्राम और फ़्लोचार्ट बनाने की permission देता है। आप पूर्व-Design किए गए स्मार्टआर्ट टेम्पलेट्स की एक श्रृंखला से चुन सकते हैं या अपने स्वयं के कस्टम आरेख बना सकते हैं।
  • Charts & Graphs: PowerPoint विभिन्न प्रकार के चार्ट और ग्राफ़ विकल्प प्रदान करता है जिनका use आप डेटा और आँकड़ों को एक आकर्षक तरीके से प्रदर्शित करने के लिए कर सकते हैं। आप बार, लाइन और पाई चार्ट जैसे विभिन्न चार्ट प्रकारों में से चुन सकते हैं और अपनी presentation की ज़रूरतों के अनुसार उन्हें अनुकूलित कर सकते हैं।
  • Presentation Coach: Presentation Coach, PowerPoint में एक नई सुविधा है जो आपके presentation कौशल पर रीयल-टाइम प्रतिक्रिया प्रदान करती है, जैसे पेसिंग और फिलर शब्दों का use। यह सुविधा आपके सार्वजनिक बोलने के कौशल को बेहतर बनाने और अधिक प्रभावी presentation बनाने में आपकी मदद कर सकती है।
  • Sections: PowerPoint आपको अपनी presentation को अनुभागों में व्यवस्थित करने की permission देता है, जिससे नेविगेट करना और संपादित करना आसान हो जाता है। आप अलग-अलग विषयों या थीम के लिए अलग-अलग सेक्शन बना सकते हैं और आवश्यकतानुसार सेक्शन के बीच Slides ले जा सकते हैं।
  • Recording: PowerPoint में एक Recording सुविधा शामिल है जो आपको अपनी presentation में सीधे ऑडियो और Video रिकॉर्ड करने की permission देती है। यह सुनाई गई presentation को बनाने या अपने presentationकारण कौशल का अभ्यास करने के लिए useी हो सकता है। आप इस सुविधा का use अपनी presentation को रिकॉर्ड करने और अन्य लोगों के साथ साझा करने के लिए भी कर सकते हैं जो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थ हैं।

Ms Powerpoint की उपलब्धि ?

PPT की Full form  पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन  होता है जिसका पूरा नाम ( Microsoft Power point)   माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट  है। यह ऐसा प्रोग्राम है जिसकी सहायता से आप एक बहुत अच्छी पावरफुल और अट्रैक्टिव प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। 

पॉवर पॉइंट  को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप किया गया है। ये हमारे डाटा (Text, Audio) को स्लाइड के रूप में तैयार करने एवं उससे create, edit, format, share और present करने का काम करता है। पॉवर पॉइंट प्रोग्राम में आप एनिमेशन, फोटो गाने ग्रैफिक्स पीपीटी वीडियो बैकग्राउंड को जोड़ सकते हैं। इस प्रोग्राम मैं आपको कई प्रकार के अलग-अलग टूल्स मिलते हैं जिसकी सहायता से आप एक बहुत ही अच्छी प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। इस प्रोग्राम से प्रेजेंटेशन तैयार करके आप दूसरों तक अपनी बात बहुत ही कम समय में अच्छे तरीके से समझाया जा सकता है|

Ms PowerPoint एक प्रसिद्ध प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है जो Microsoft Corporation द्वारा विकसित किया गया है। यह एक आंतरिक उपकरण है जिसे व्यवसायिक और शैक्षणिक प्रयोग के लिए उपयोग किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर स्लाइड शो बनाने के लिए उपयोग किया जाता है जो संग्रहीत डाटा, छवियों, और अन्य आइटमों के साथ आकर्षक प्रस्तुतियों को बनाने में मदद करता है।

PowerPoint में विभिन्न विषयों पर presentation बनाई जा सकती हैं, जिनमें शैक्षणिक, व्यावसायिक, संस्थानिक और वित्तीय विषय शामिल हो सकते हैं। इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है जैसे कि प्रस्तुतियों के जरिए ब्रांड निर्माण, प्रशिक्षण और संचार के लिए।

PowerPoint सॉफ्टवेयर एक संपादन उपकरण के रूप में उपलब्ध है, जो यूजर को विभिन्न स्लाइड लेआउट्स, रंग पैलेट्स, फ़ॉन्ट्स, और अन्य डिजाइन टूल्स की विकल्पों का उपयोग करके प्रस्तुतियों को डिजाइन करने में मदद करता है।

पावरपॉइंट का उपयोग- Uses Of Ms Powerpoint

powerpoint presentation kya hai

PowerPoint एक लोकप्रिय प्रस्तुति सॉफ़्टवेयर है जिसका उपयोग विभिन्न सेटिंग्स और उद्योगों में किया जाता है। यहाँ PowerPoint के कुछ मुख्य उपयोग दिए गए हैं:

Business presentations:

बिक्री पिचों, व्यावसायिक प्रस्तावों और परियोजना अद्यतनों के लिए business presentation में PowerPoint का उपयोग किया जाता है।

Educational presentations:

शिक्षक और शिक्षक व्याख्यान, कक्षा असाइनमेंट और छात्र परियोजनाओं के लिए आकर्षक presentation बनाने के लिए PowerPoint का उपयोग करते हैं।

Training and instructional presentations:

PowerPoint का उपयोग कर्मचारी ऑनबोर्डिंग, सॉफ़्टवेयर डेमो और कार्यशालाओं के लिए प्रशिक्षण और निर्देशात्मक presentataion बनाने के लिए किया जाता है।

Conference and event presentations:

PowerPoint का उपयोग अक्सर शोध निष्कर्षों को प्रस्तुत करने, विचारों को साझा करने और सम्मेलनों, व्यापार शो और कार्यक्रमों में उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

Personal presentations:

PowerPoint का उपयोग व्यक्तिगत presentation के लिए किया जा सकता है जैसे कि शादियों, पारिवारिक समारोहों या छुट्टियों की तस्वीरों के लिए स्लाइड शो बनाना।

Creative presentations:

कुछ उपयोगकर्ता रचनात्मक presentation बनाने के लिए PowerPoint की मल्टीमीडिया क्षमताओं का लाभ उठाते हैं जैसे कि एनिमेटेड कहानियाँ, लघु फ़िल्में और इंटरेक्टिव गेम्स।

Non-profit and social presentations:

गैर-लाभकारी संगठन और सामाजिक कारण धन उगाहने वाले कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों और स्वयंसेवी भर्ती के लिए presentation बनाने के लिए PowerPoint का उपयोग करते हैं।

ये PowerPoint के कई उपयोगों में से कुछ हैं। पावरपॉइंट एक बहुमुखी उपकरण है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न उद्देश्यों के लिए आकर्षक, सूचनात्मक और दृष्टिगत रूप से आकर्षक presentation बनाने की अनुमति देता है।

MS PowerPoint का use करने के लाभ

powerpoint presentation kya hai

Presentation बनाने के लिए MS PowerPoint का use करने से कई लाभ मिलते हैं। यहाँ कुछ मुख्य लाभ दिए गए हैं:

  • User के अनुकूल Interface: MS PowerPoint का use करने का सबसे बड़ा लाभ इसका user के अनुकूल इंटरफ़ेस है। PowerPoint के इंटरफ़ेस को सहज और नेविगेट करने में आसान होने के लिए Design किया गया है , जिसमें आमतौर पर use किए जाने वाले tool और फ़ंक्शंस आसानी से उपलब्ध हैं। यह नौसिखियों से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक, सभी कौशल स्तरों के users के लिए इसे सुलभ बनाता है। इसके अतिरिक्त, PowerPoint में पूर्व-Design किए गए template और थीम शामिल हैं, जो presentation बनाते Time Time और प्रयास बचा सकते हैं। इन template को कस्टमाइज़ करना आसान है, जिससे आप पेशेवर दिखने वाली presentation बनाने के लिए अपनी सामग्री और ब्रांडिंग जोड़ सकते हैं।
  • अनुकूलन योग्य: PowerPoint अत्यधिक अनुकूलन योग्य है, जिससे आप एक ऐसी presentation बना सकते हैं जो आपके ब्रांड या व्यक्तिगत शैली के अनुकूल हो। PowerPoint कई प्रकार के स्वरूपण विकल्प, फ़ॉन्ट शैली और रंग प्रदान करता है, जिन्हें आपकी Slides पर पाठ, छवियों और अन्य तत्वों पर लागू किया जा सकता है। आप पूर्व-Design किए गए लेआउट की श्रेणी से चुनकर या अपना स्वयं का कस्टम लेआउट बनाकर अपनी Slides के लेआउट को भी अनुकूलित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, PowerPoint आपको अपनी presentation में छवियों, Video और ऑडियो जैसे मल्टीmedia तत्वों को जोड़ने की permission देता है, जो इसे और अधिक आकर्षक और गतिशील बना सकता है।
  • आकर्षक : PowerPoint आकर्षक और गतिशील presentation बना सकता है जो आपके दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं। Animation, transitions और मल्टीmedia तत्वों के साथ, आप अपनी presentation को दृष्टिगत रूप से अधिक दिलचस्प और आकर्षक बना सकते हैं। मुख्य बिंदुओं पर जोर देने या Slides के बीच गति या प्रवाह की भावना पैदा करने के लिए Animation और transitions का use किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, छवियों, Video और ऑडियो जैसे मल्टीmedia तत्वों का use अवधारणाओं और विचारों को स्पष्ट करने के लिए किया जा सकता है, जिससे वे आपके दर्शकों के लिए अधिक यादगार बन जाते हैं। एक आकर्षक और गतिशील presentation बनाकर, आप अपने संदेश के प्रभाव को बढ़ाते हुए, अपने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रख सकते हैं और अपनी सामग्री में निवेश कर सकते हैं।
  • Time बचाता है: presentation बनाने के पारंपरिक तरीकों की तुलना में PowerPoint Time बचा सकता है। अपने पूर्व-Design किए गए template, थीम और मल्टीmedia विकल्पों के साथ, यह आपको जल्दी और आसानी से पेशेवर दिखने वाली presentation बनाने की permission देता है। PowerPoint की Slides लाइब्रेरी सुविधा आपको Slides या आपके द्वारा पूर्व में बनाई गई संपूर्ण presentation का पुन: use करने की permission देकर Time बचा सकती है। यह विशेष रूप से useी हो सकता है यदि आपको समान विषयों पर कई presentation बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि आप मौजूदा Slides को स्क्रैच से बनाने के बजाय आसानी से संशोधित कर सकते हैं।

MS PowerPoint का use करने के लिए टिप्स :-

  • इसे सरल रखें: अपनी PowerPoint presentation को Design करते Time, इसे सरल रखना महत्वपूर्ण है। बहुत अधिक पाठ या अव्यवस्थित Slides का use करने से बचें, क्योंकि यह आपकी presentation को भारी और अनुसरण करने में कठिन बना सकता है। इसके बजाय, अपनी सामग्री को स्पष्ट और संक्षिप्त तरीके से प्रस्तुत करने पर ध्यान केंद्रित करें, सरल और आसानी से पढ़े जाने वाले फोंट का use करें।
  • VisualArt का use करें: इमेज, चार्ट और ग्राफ़ जैसे VisualArt का use आपके बिंदुओं को स्पष्ट करने और आपकी presentation को अधिक आकर्षक बनाने के लिए किया जा सकता है। ऐसे VisualArt का use करें जो आपकी सामग्री के लिए प्रासंगिक हों और उन्हें सरल और समझने में आसान रखें। बहुत सारे VisualArt या अप्रासंगिक VisualArt का use करने से बचें, क्योंकि यह आपका ध्यान भंग कर सकता है और आपके संदेश से अलग हो सकता है।
  • अपनी डिलीवरी का अभ्यास करें: अपनी PowerPoint presentation को प्रस्तुत करने से पहले अपनी डिलीवरी का अभ्यास करें। यह आपकी सामग्री से अधिक परिचित होने में आपकी सहायता कर सकता है और प्रस्तुत करते Time अधिक आत्मविश्वास महसूस कर सकता है। एक दर्पण के सामने या किसी मित्र या सहकर्मी के साथ अभ्यास करें, और अपनी शारीरिक भाषा और आवाज के स्वर पर ध्यान दें।
  • Animation और transitions का संयम से use करें: Animation और transitions का use आपकी PowerPoint presentation को देखने में अधिक आकर्षक और आकर्षक बनाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन उन्हें किफ़ायत से use किया जाना चाहिए। बहुत सारे Animation या transitions का use करने से बचें, क्योंकि यह ध्यान भंग करने वाला हो सकता है और आपकी सामग्री से दूर ले जा सकता है।
  • अपने दर्शकों को जानें: अपनी PowerPoint presentation को Design करते Time, अपने दर्शकों पर विचार करना महत्वपूर्ण है। उनके ज्ञान या विशेषज्ञता का स्तर क्या है? उनके हित या प्रेरणाएँ क्या हैं? अपने दर्शकों के लिए प्रासंगिक और आकर्षक भाषा और विज़ुअल का use करके अपनी presentation को अनुकूलित करें।
  • Slides मास्टर का use करें: Slides मास्टर PowerPoint में एक शक्तिशाली software है जो आपको अपनी सभी Slides पर एक सुसंगत Design लागू करने की permission देता है। फोंट, रंग और पृष्ठभूमि छवियों सहित अपनी presentation के लिए एक कस्टम Design बनाने के लिए Slides मास्टर का use करें। यह Time की बचत कर सकता है और आपकी presentation को देखने में अधिक आकर्षक और पेशेवर बना सकता है।
  • अपने Time का पूर्वाभ्यास करें: यदि आपकी presentation में Time शामिल है, जैसे Animation या Video, तो यह सुनिश्चित करने के लिए अपने Time का पूर्वाभ्यास करें कि आपकी presentation सुचारू रूप से चले। अपनी Slides और Animation के Time का अभ्यास करें , और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार समायोजन करें कि आपकी presentation ठीक Time पर हो और सुचारू रूप से प्रवाहित हो।
  • Speaker नोट्स का use करें: स्पीकर नोट्स PowerPoint में एक useी software है जो आपको प्रस्तुत करते Time अपने लिए नोट्स और रिमाइंडर जोड़ने की permission देता है। प्रमुख बिंदुओं, Reminder , या question को लिखने के लिए स्पीकर नोट्स का use करें जिन्हें आप अपने दर्शकों से पूछना चाहते हैं।
  • रूपरेखा दृश्य का use करें: PowerPoint में रूपरेखा दृश्य आपको अपनी presentation की संरचना को एक सरल, पाठ-आधारित प्रारूप में देखने की permission देता है। अपनी सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए बाह्यरेखा दृश्य का use करें और सुनिश्चित करें कि आपकी presentation सुचारू रूप से चलती रहे।
  • कीबोर्ड शॉर्टकट का use करें: कीबोर्ड शॉर्टकट Time की बचत कर सकते हैं और आपकी presentation में नेविगेट करना आसान बना सकते हैं। PowerPoint में कुछ useी कीबोर्ड शॉर्टकट में अपना Slides शो शुरू करने के लिए F5 दबाना, एक नई Slides बनाने के लिए Ctrl + N और चयनित ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C शामिल हैं।

जबकि Microsoft PowerPoint अभी भी सबसे व्यापक रूप से use किया जाने वाला presentation Software है, ऐसे कई विकल्प उपलब्ध हैं जो समान या बेहतर सुविधाएँ प्रदान करते हैं। ये विकल्प कई प्रकार के लाभ प्रदान कर सकते हैं, जैसे रीयल-टाइम सहयोग, अद्वितीय Design विकल्प, और softwareों और Software प्रोग्रामों की एक श्रृंखला के साथ संगतता। आपकी आवश्यकताओं और वरीयताओं के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प खोजने के लिए इन विकल्पों की खोज करना उचित है।

पॉवरपॉइंट विंडो के भाग – Parts of powerpoint window

PowerPoint विंडो में विभिन्न भाग होते हैं जो विभिन्न कमांड, टूल और सुविधाओं तक पहुँच प्रदान करते हैं।

यहाँ PowerPoint विंडो के मुख्य भाग हैं:

  • Title bar: टाइटल बार वर्तमान प्रस्तुति का नाम प्रदर्शित करता है और इसमें न्यूनतम, अधिकतम और बंद बटन शामिल होते हैं।
  • Ribbon: रिबन टैब की एक क्षैतिज पट्टी है जो विभिन्न समूहों में व्यवस्थित विभिन्न कमांड और टूल तक पहुंच प्रदान करती है। टैब में फाइल, होम, इंसर्ट, डिजाइन, ट्रांजिशन, एनिमेशन, स्लाइड शो, रिव्यू और व्यू शामिल हैं।
  • Quick Access Toolbar: क्विक एक्सेस टूलबार एक अनुकूलन योग्य टूलबार है जिसमें सेव, अनडू और रीडू जैसे अक्सर उपयोग किए जाने वाले कमांड होते हैं।
  • Slides/Outline pane: Slides/Outline pane प्रस्तुति में सभी स्लाइडों की थंबनेल छवियों या प्रस्तुति सामग्री की रूपरेखा प्रदर्शित करता है। आप इस फलक का उपयोग अपनी प्रस्तुति को व्यवस्थित करने, पुनर्व्यवस्थित करने और नेविगेट करने के लिए कर सकते हैं।
  • Notes pane: नोट्स फलक वह जगह है जहां आप स्पीकर नोट्स जोड़ सकते हैं जो प्रस्तुति के दौरान दर्शकों को दिखाई नहीं दे रहे हैं।
  • Status bar: स्टेटस बार स्लाइड संख्या, लेआउट और ज़ूम स्तर सहित वर्तमान स्लाइड के बारे में जानकारी प्रदर्शित करता है। आप स्टेटस बार से विभिन्न दृश्य विकल्पों और भाषा सेटिंग्स तक भी पहुँच सकते हैं।
  • Slide pane: Slide pane वर्तमान में चयनित स्लाइड को प्रदर्शित करता है और आपको पाठ, छवियों और मल्टीमीडिया सहित स्लाइड की सामग्री को संपादित करने की अनुमति देता है।
  • View buttons: View buttons PowerPoint विंडो के निचले दाएं कोने में स्थित हैं और आपको सामान्य, स्लाइड सॉर्टर, रीडिंग और स्लाइड शो जैसे विभिन्न दृश्यों के बीच स्विच करने की अनुमति देते हैं।

ये PowerPoint विंडो के मुख्य भाग हैं जो आपको अपनी presentation बनाने, संपादित करने और प्रस्तुत करने की अनुमति देते हैं। इन भागों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का तरीका जानने से आपको आसानी से अधिक पेशेवर दिखने वाली presentation बनाने में मदद मिल सकती है।

Ms Power Point FAQ :

What is microsoft powerpoint in hindi.

माइक्रोसॉफ्ट powerpoint एक प्रेजेंटेशन प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर है जिसे मुख्य रूप से मार्केटिंग, फाइनेंसियल सर्विस, पर्सनल प्रेजेंटेशन में उपयोग किया जाता है।

Microsoft Power Point को कब रिलीज किया गया?

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट जिसे संक्षिप्त में PPT भी कहते। इसे पहली बार मार्केट में 20 अप्रैल 1987 में एक अन्य कंपनी के द्वारा रिलीज किया गया था जिसे बाद में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा खरीद लिया गया।

Microsoft Powerpoint का मालिक कौन है?

ऐसे साधारण तौर पर देखा जाये तो माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट का कोई इंडिविजुअल मालिक नहीं है। इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा की own यानि की संभाला जाता है।

Microsoft Powerpoint को किसने डेवलप किया?

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट को Forethought Inc. कंपनी के डेवलपर डेनिस ऑस्टीन और रॉबर्ट गैस्किंस ने मिलकर बनाया था। यानि की यें दोनों इसके डेवलपर है।

MS PowerPoint एक शक्तिशाली presentation software है जो आकर्षक और सूचनात्मक presentation बनाने के लिए कई प्रकार की सुविधाएँ और कार्य प्रदान करता है। यह कई लाभ प्रदान करता है, जैसे कि विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए presentation को अनुकूलित और तैयार करने की क्षमता, और युक्तियों की एक श्रृंखला users को Software का प्रभावी ढंग से use करने में मदद कर सकती है।

इसके अतिरिक्त, MS PowerPoint के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी अनूठी feature और लाभ हैं।

  • ← गूगल मेरा नाम क्या है? Google Mera Naam Kya Hai?
  • 241543903: फ्रीजर में सिर घुसाने वाले इंटरनेट मीम का रहस्य →

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

अब सीखना हुआ आसान

What is MS PowerPoint? और उसका परिचय, विशेषताएँ और उपयोग

Microsoft PowerPoint in Hindi

What is MS PowerPoint? – एम. एस. पॉवरपॉइंट क्या है?

What is powerpoint presentation what is presentation in powerpoint.

तो जानते है Powerpoint kya hai? MS PowerPoint एक presentation programming software है। यह सॉफ्टवेयर MS Word, MS Excel की तरह Microsoft office suite का एक part है। इसे Microsoft Power Point या PPT भी कहते है। इसका उपयोग personal और professional रूप से प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है। किसी भी आईडिया या प्रोजेक्ट के बारे में स्कूल कॉलेज या ऑफिस में जानकारी सुव्यवस्थित रूप से इमेज, वीडियो और ग्राफ आदि के द्वारा स्लाइड या प्रेसेंटेशन बनाई जाती है उसे बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। Microsoft PowerPoint में presentation बनाने के लिए कई प्रकार के features मौजूद है। जिनकी मदद से आप एक आकर्षित presentation तैयार कर सकते है।

MS PowerPoint में आप MS Word की तरह word editing, graphs, charts, Smart Art, symbols, और table आदि tools का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा PPT Presentation तैयार करने के लिए slides, Transition Effect outlining, narration, animations, video और sound आदि उपयोग कर सकते है।

MS Word in Hindi

History of MS PowerPoint in Hindi

Microsoft PowerPoint को Forethought Inc. सॉफ्टवेयर कंपनी में रॉबर्ट गैस्किंस और डेनिस ऑस्टिन द्वारा बनाया गया था, इस सॉफ्टवेयर को 20 अप्रैल 1987 को रिलीज़ किया गया।

इसके निर्माण के 3 महीने बाद इसे Microsoft कंपनी ने खरीद लिया और तभी इसके नाम Microsoft PowerPoint हुआ।

MS Excel in Hindi

Versions History of MS PowerPoint in Hindi

What is MS PowerPoint के बाद आगे आप जानेंगे की माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट की विशेषताएँ, और माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट के उपयोग।

All Tabs of MS PowerPoint

Features of MS PowerPoint – एम. एस. पॉवरपॉइंट की विशेषताएँ

MS PowerPoint एक लोकप्रिय और user-friendly application software है, इसकी कई विशेषताएँ है ऐसी कुछ 5 विशेषताओं के बारे में आप आगे जानेंगे।

Slides Layout

यह इसका सबसे खास फीचर है, slide layout से आप अपने पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर में slides बनाने की शुरुवात कर सकते है। इसमें पहले से बने slides है, जिन्हें “Built-in slide” कहा जाता है।

Slide layouts में पहले से placeholder boxes होते है, जिनमें आप text type करके formatting और positioning का कार्य कर सकते है। इसके अलावा आप titles, tables, charts, Smart Art graphics, pictures, clip art, video और sound आदि का उपयोग भी कर सकते है।

इसके उपयोग से आप अपना समय बचा कर अपने presentation को ओर भी बेहतर बना सकते है।

layout -What is MS PowerPoint?

Design Tab of MS PowerPoint

Themes and Variants

MS Powerpoint में themes and variants की मदद से अपने presentation को अच्छा लुक दे सकते है। इसमें पहले से slides के लिए color combinations, font styles, placeholder, slide layouts और effects होते है।

जब आप अपना presentation तैयार कर लेते है, उसके बाद यदि आपको अपनी slides का color combination, formatting और slide layout पसंद नहीं आते है। फिर आप themes का उपयोग कर इसे बदल सकते है।

theme - PowerPoint kya hai

इस कार्य को करने में आपका समय काम लगेगा। जैसे की आप image में देख सकते है की हर एक theme का placeholder, font’s और colors अलग -अलग दिखाई देते है।

Variant की मदद से apply की गई theme का background style, colors, font style, और effect change कर सकते है। जिससे आपके प्रेजेंटेशन में नई लुक आएगा।

जब भी आपने MS PowerPoint presentation देखा होगा, तो slides change होते समय जो effects दिखाई देखे है, उसे transition effect कहते है। यह feature Microsoft PowerPoint का सबसे आकर्षित फीचर है।

Transition की मदद से आप अपने प्रेजेंटेशन में visual effect दे सकते है, ताकि जो भी आपका प्रेजेंटेशन देखेगा उसे बहुत ही interesting लगेगा।

यह फीचर transition tab में उपलब्ध होता है, इसके transition tab में जाके down arrow पर क्लिक करके आप देखेंगे की यह तीन प्रकार के motions होते है। जैसे की –

यह एक साधारण प्रकार का transition effect है। जिसे आप दो slides के बीच में देख सकते है।

यह transition effect subtle की तुलना में ज्यादा interesting है। इसमें बहुत सरे effect होते है। लेकिन इनका उपयोग professionally नहीं किया जाता है।

  • Dynamic content

Dynamic content transition से आप placeholder में transitioning का सकते है, यह दो slides के बीच में transition effect नहीं show करता।

Transition - What is MS PowerPoint

Insert Tab of MS PowerPoint

Microsoft PowerPoint का यह सबसे creative feature है, जिसे animation कहते है। इससे आप किसी भी object में जान डाल सकते है या उसमे movement कर सकते है। जिसकी मदद से आप दर्शकों का ध्यान अपनी slide पर केंद्रित कर सकते है। Animation tab में उपलब्ध animation option की मदद से आप slide के एक-एक object में animation दे सकते है, जैसे की image, shapes, text, heading, subheading, और video आदि।

Animation - What is MS PowerPoint

Animation effect चार प्रकार के होते है-

इसका मतलब “प्रवेश” होता है, जिससे आप किसी भी object की slide में entry दिखा सकते है।

इसका मतलब होता “जोर” है, इसका उपयोग आप तब कर सकते है, जब slide कोई object है और अपने दर्शको को highlight करना चाहते है।

इसका मतलब बाहर निकलना है, इससे आप slide के किसी भी object को exit movement में बाहर निकाल सकते है।

  • Motion paths

इससे आप slide के किसी भी object motion दे सकते है। अगर आप एक circle बनाते है तो object भी उसी आकर में move करता है।

Uses of MS power point

Microsoft PowerPoint का उपयोग का हर क्षेत्र में किया जाता है। इसका अच्छी तरह से उपयोग करने के लिए इसे सिखने और अभ्यास करने की जरुरत है। वास्तव में, एक अच्छा presentation तैयार करने के लिए यूजर में क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन होना जरुरी है।

Education (शिक्षा) presentation

शिक्षा के क्षेत्र में MS Power point का अधिक महत्व है। शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए इसका उपयोग करते है। शिक्षक PPT का उपयोग करके किताबों लिखे कंटेंट को PowerPoint slide में highlight text, picture, charts और video आदि के द्वारा समझा सकते है। छात्र शिक्षक द्वारा दिया गया कार्य को प्रस्तुत करने के लिए इसका उपयोग करते है।

Business (व्यवसाय) presentation

व्यवसाय के क्षेत्र power point का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

Microsoft power point में एक अच्छी प्रस्तुति के लिए कई ऑप्शन फ्री में मौजूद है, जैसे की animation, transition, graph, charts और shapes आदि।

इसका उपयोग करके आप अपने products, services और offer अपनी team के सामने प्रस्तुत कर सकते है। जिससे आप अपनी टीम के साथ मिलकर अपने बिज़नेस के लिए अच्छी योजना बना सकते है।

Finance Department (वित्त विभाग) presentation

वित्त क्षेत्र में इसका उपयोग बजट और वार्षिक अनुमान दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है।

Sales and Marketing (बिक्री और विपणन) presentation

बिक्री और विपणन के क्षेत्र में प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत करने लिए PowerPoint का उपयोग ज्यादा किया जाता है।

Personal (व्यक्तिगत रूप) use of presentation

इसका उपयोग आप व्यक्तिगत प्रस्तुति के लिए भी कर सकते है जैसे की कोई पारिवारिक समारोह शादी, जन्मदिन, आदि।

आपने जाना –

TutorialinHindi में आपने जाना What is MS PowerPoint (powerpoint kya hai?), History of MS PowerPoint in Hindi, Versions of MS PowerPoint in Hindi, Features of MS PowerPoint, Uses of MS PowerPoint, यहाँ मैंने आपको Microsoft PowerPoint से जुड़े सवालो का जवाब आपको दिए है। मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके उपयोगी होगी।

इसी प्रकार की जानकारी आगे प्राप्त करने के लिए हमें subscribe करे, और कमेंट करके बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी और आगे आप किस बारे में जानना चाहेंगे इसे अपने सहपाठियों के साथ whats-app पर शेयर करें जिससे वो भी powerpoint kya hai जान सकें।

All Tabs of MS PowerPoint पावर पॉइंट कैसे सीखें?

Learn What is PowerPoint in English

Class Topper Logo

Microsoft PowerPoint क्या है? – MS PowerPoint की सभी जानकारी

' src=

Microsoft PowerPoint एक कमाल का सॉफ्टवेयर है, जिसको  Microsoft Office के द्वारा विकसित किया गया है। Microsoft PowerPoint Microsoft Office Suite Software का एक पार्ट है। Microsoft PowerPoint एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है जो फोटो, वीडियो और ऑडियो के साथ ओपन, क्रिएट, एडिट, फॉर्मेटिंग, शेयर ओर प्रिंट ये सब काम करने में साक्ष्य है।

Microsoft PowerPoint का फाइल एक्सटेंशन है “ PPT ” जो अधीक सलुडर्स से बना है। सलुडर्स एक एक प्रेजेंटेशन पेज है, इसीलिए इसमें बहत सारे काम होता है जैसे टेक्स्ट, ग्राफिक्स, टेबल, चार्ट, क्लिप आर्ट, ड्राइंग, एनीमेशन, विडियो क्लिप, ऑनस्क्रीन प्रेजेंटेशन , स्लाइड , हैडआउट, स्पीकर नोट्स और आउटलाइन का भी उत्पादन में उपयोग किया जाता है।

चलिए दोस्तो तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Microsoft PowerPoint क्या है? , MS PowerPoint कैशे स्टार्ट करते हैं?, पावरपॉइंट का उपयोग कहां होता है? और ऐसे बहत कुछ।

MS Powerpoint kya hai

Table of Contents

Microsoft PowerPoint क्या है?

Microsoft PowerPoint ये एक प्रजेंटेशन – आधारित एक प्रोग्राम है, जो Microsoft Office के द्वारा बिकासित किया गया है । इसको उपयोग करके ग्राफिक्स या वीडियो बना जाता है । इसके साथ साथ Microsoft PowerPoint चार्ट और इमेजेस का स्लाइड शो बनाता है।

Program Multimedia में समृद्ध जानकारी के लिए इसमें स्लाइड शो के उपयोग किया जाता है क्यू की इस Program Multimedia को संप्रेषित कर पाए। Ms PowerPoint का उपायोग साधारतः Complex Business Presentation ओर Simple Eductional Outline में किया जाता है।

Microsoft Power Point उपयोगकर्ताओं के लिए एक आकर्षण प्रस्तुतियां बनाने में सक्षम है क्यू की इसमें अलग अलग Pages or Slides होते है। Text, Graphics, Sound, Movies, Hyperlinks, ओर Objects एसे बहत सारे काम Microsoft Power Point में आसानी से हो पाता है।

MS PowerPoint का Full-Form क्या है?

MS PowerPoint  का Full-Form है  Microsoft Power Point । Microsoft Power Point एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है जो Microsoft Office के द्वारा प्रस्तुत किया गया एक Software है। और ये बिज़नेस और आफिस के मीटिंग में ब्यबहरुत होता है।

MS PowerPoint में बनने वाले प्रेजेंटेशन के सारे Pages को Slide कहा जाता है। प्रेजेंटेशन में आप Slide बनाके इसमें सुधार कर सकते है। अगर आप किसी भी प्रोजेक्ट में काम करते हो, तो आप अपने प्रेजेंटेशन का नाम के लिए एक स्लाइड, प्रेजेंटेशन के उदेस्य के लिए एक Slide और प्रेजेंटेशन के मध्य भाग के लिऐ एक Slide का उपयोग कर सकते हो।

आप अगर किसी भी प्रेजेंटेशन बनाते हो, तो आपके प्रेजेंटेशन के बैकग्राउंड के लिए आपको Theme की ज़रुरत होती है। अपके प्रेजेन्टेशन के लिए आप जिस तरह का या जिस रंग का Theme लगाना चहते वो उसी तरह का हो जाएगा। ये अपने प्रेजेन्टेशन को और अधिक अछा बना देता है, जो दिखने में और अच्छा लगे।

Slide Layout :-

आपके प्रेजेंटेशन के Slide तैयारी की रूपरेखा की उसका Layout कहा जाता है। MS Power Point में बहत सारे Layout उपलब्ध है। आप अपने प्रेजेन्टेशन के लिए जिस तरह का Layout उपयोग करना  चाहते हो, आप उसी तरह का Layout उपयोग कर सकते हो। क्यूं की इसमें बहत सारे तत्व को लगाने का स्थान आधारित है।

Speaker’s Notes :-

Speaker’s Notes एसे सूचनाएं है जो प्रेजेंटेशन बनाने के समय में कुछ बाते याद दिलाने के लिए होती है। ये साधारणतः कागज में छपे हुए सूचनाएं होती है जो प्रेजेन्टेशन बनाने के समय ये किसी भी Slide पर दिखाई नही देती।

Handouts :-

Handouts कुछ एसे होते है जो स्रताओ में बांटे जाते है। इसमें प्रेजेंटेशन की चुनी हुई Slide को छापी जाति है। MS Power Point पे आप मिनिमम 1 से 6 तक Slide छाप सकते हो।

Presentation File :-

प्रेजेंटेशन के सभी Slide को Presentation File में रखा जाता है। MS Power Point में इस File के नाम PPT होता है। इस File में प्रेजेन्टेशन के सारी जानिकारी के साथ वक्ता के नोट्स तक सारे चीज को रखा जाता है।

Master Slide :-

Master Slide से एसी सूचनाएं या सामग्री दी जाति है जो प्रेजेन्टेशन के सारे Slide में सामिल हो जाति है। Master Slide से आप एक महत्वपूर्ण काम कर सकते हो। Master Slide से आप कंपनी का नाम, लोगो प्रेजेंटेशन की सारी जानकार पा सकते है।

Slide Transition :-

आप प्रेजेन्टेशन बनाने के वक्त बहत सारे Slide Page जोड़ सकते हो। इस Slide को जोडने का जो ढंग है या एक Slide के बाद दूसरे slide को जोड़ा जाता है, उसी ढंग को Slide Transition कहा जाता है।

Animation Effects :-

Animation Effects से प्रेजेंटेशन और रोचोक या अधिक प्रभावशाली बन जाती है। किसी भी Slide के तत्व का उस Slide पर हलचल होने या प्रकट होने के प्रक्रिया को Animation Effects कहते है।

Microsoft Power Point का Home Screen के सभी Tool

Office Button :-

Office Button Tab Bar में होता है। ये बटन MS Power Point 2007 का एक भाग है, लेकिन MS Power Point 2010 में Office Button के जगह File Menu होता है। Office Button में Power Point में बनने वाली फाइल या डॉक्युमेंट्स के लिए बहत सारे विकल्प है। जैसे New, Open, Save, Save as, Print आदि।

Quick Access Toolbar :-

Quick Access Toolbar  MS PowerPoint 2007 का एक भाग है, जो Title Bar में होता है। ये ऐसा Tool Bar है जो, इसका उपयोग आप बार बार करते है। Save, Undo, Redu नाम के इसमें प्रयतः 3 बटन होते है।

Title Bar :-

Title Bar में किसी भी साधारण विंडो की तरह इसमें भी बनाया हुआ प्रोग्राम या बनाया हुआ प्रेजेंटेशन को ओपन करे तो उसका नाम दिखाता है। किसी भी प्रोग्राम या प्रेजेंटेशन को बनाने से पहले उसका नाम रहता है प्रेजेंटेशन 1 और प्रेजेन्टेशन 2। आप प्रेजेन्टेशन या प्रोग्राम को बनाने के बाद आप उसके नाम बदल कर अपने पसंद में रख सकते हो।

Control Button :-

Tittle Bar के राइट साइड पर 3 Control Button होते है जैसे की Minimize Button, Minimize Restore Button और Close Button। इन बटन के कार्य Computer Operating System के अन्य Control Button के कार्य की तरह काम करता है।

Tab Bar, Menu Bar :-

ये Microsoft PowerPoint 2007 के एक प्रमुख भाग है, जो Title Bar के ठीक नीचे होता है। इसमें प्रायतः 7 Tab होते है और सभी Tab Bar में एक Ribbon या Tool Bar होता है। जब आप इस Tab Bar के किसी भी Tab पर माउस से क्लिक करते ही तो सभी Tab का Ribbon या Tool Bar आपके सामने आ जाएगा।

Rular दो होते है एक Horizontal और Else Vertical। इनका उपयोग किया जाता है पेज मार्जिन को सेट करने के लिए। Rular के द्वारा View Menu में इसको दिखाया और छुपाया जा सकता है।

Work Area :-

Power Point का जो Work Area होता है, वो Rular के ठीक नीचे होता है। इसको Slide Area भी कहा जाता है, क्यू की आपके द्वारा बनाया गया Slide इस Area में दिखती है। Slide में लगी हुए सामग्री भी इसी Area में दिखती है।

Status Bar :-

ये हमारे प्रेजेन्टेशन के बारे में बहत सारे इनफॉर्मेशन देता है। जैसे स्लाइड के संख्या या थीम के नाम के बारे में इनफॉर्मेशन देता है। आप अगर फुल स्क्रीन का विकल्प ना चुने हो, तो Status Bar हर समय स्क्रीन पर रहता है। ये पाठ्य क्षेत्र के ठीक नीचे रहता है।

Ribbon भी एक भाग है MS Power Point के, जो Tab Bar के ठीक नीचे रहता है। Tab Bar के Option को इसमें Categories में दिखाती है जैसे Home Tab, Insert Tab, Design Tab।

इसी Tab Bar में रहता हुआ 7 Tab के बारे में हम नीचे समझाए है।

1. Home Tab

Home Tab में कट करने और पेस्ट करने की सुविधाएं है। Font करना और Paragraph के विकल्प भी मौजूद है , इसके साथ साथ जो आपको अबास्यक है Slides जोड़ने और एड करने के लिए एसे सारे सुविधाएं है।

2. Insert Tab

Slides में कुछ जोड़ना हो तो आप Insert Tab क्लिक करें। इसमें बहत सारे चीज शामिल है जैसे Pictures, Shapes, Charts, Link, Text Boxes और Video एसे बहत कुछ।

3. Design Tab

Design Tab से आप कोई भी Theme या Colour Scheme जोड़ सकते हो और इसके साथ Slides के background को प्रारूपित कर सकते हों।

4. Animation Tab

अपनी Slides पर चीजों की गति को Choreograph करने के लिए Animation Tab का इस्तेमाल किया जाता है। Animation Group में जा के आप गैलरी में कोई भी Animation देख सकते हो। ओर आप जितना ज्यादा क्लिक करोगे उतना अधीक देख पाओगे।

5. Slide Show Tab

Slides show Tab पर आप एक तरीका लगा पाओगे, जाहां की आप दूसरे को अपनी प्रस्तुति दिखा सकते हो।

6. Review Tab

Review Tab से आप कमेंट जोड़ पाओगे और वर्तनी – जांच को चला पाओगे। इसमें एक अच्छा सुविधा है जो आप एक प्रस्तुति के तुलना दूसरे के साथ कर सकते हो।

7. View Tab

View Tab के मदत से आप अपने प्रस्तुति को विभिन्न तरीकों से देख पाओगे और आप अपने प्रस्तुति को किस तरह से संपादित किया है वो सभी के बारे में आपको जानकारी मिलेगी। ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने प्रस्तुति में निर्माण या वितरण प्रक्रिया में कहां है।

MS PowerPoint को कैसे स्टार्ट करे ?

Using all programs.

ये बहती अच्छा तरीका है। अगर आप इस तरीके को सिख लेते है तो आप आसानी से  Microsoft Power Point  को आसानी से आपके कंप्यूटर में खोल पाएंगे।

Step 1 :- पहले आपको “ Window Start” बटन को क्लीक करना होगा।

Step 2 :- Start Button में क्लीक करने के बाद आपको “ all Program ” पर जाना होगा जाने होगा।

Step 3 :- उसके बाद आपको “ Microsoft office” का फोल्डर आ जाएगा, फिर उसी फोल्डर को क्लीक करना होगा।

Step 4 :- क्लीक करने के बाद आपको “ Microsoft Power Point ” का option दिखेगा फिर वहां पर क्लीक करने से आपका Microsoft Power Point खुल जाएगा।

Using Run Command

देखिए आप Microsoft Power Point के Run Command से भी आप स्टार्ट कर सकते है। तो चलिए देखते है कि कीज़हे आप Run Command के जरिये इसको सुरु कर सकते है।

Step 1 :- पहले आपके कीबोर्ड जो Control बटन के पास “ Window Button ” है, अपको वो “ Window ” बटन के साथ “ R ” दबाना है।

Step 2 :- उसको दबाने के बाद अपके सामने “ Run File ” खुल के आ जाएगा।

Step 3 :-   फिर उसी “ File ” में आपको टाइप करना है PowerPoint, फिर आपके सामने Microsoft Power point खुल हो जाएगा।

Step 4 :-  “ Powerpent “   होता है Microsoft Power Point का Run Command इसीलिए “ Powerpent ” टाइप करने से Ms powerpoint start हो जाता है।

Pin to Taksbar

ये ऐसा एक तरीका है, जहापे आप  Microsoft PowerPoint  को बस एक ही क्लिक में ही खिल पाएंगे।

Step 1 :- Microsoft Power Point को Start करने का तीसरा तरीका ये है की आपको Task Bar पर MS Power Point को Pin कर देना है।

Step 2 :- इसीलिए आपको “ Window Start ” बटन को क्लिक करना होगा फिर MS Office पे जा के MS Power Point फोल्डर को जाना होगा।

Step 3 :- उसके बाद Mouse के Left बटन को Microsoft Power Point फोल्डर पे दबा कर आपको इस फोल्डर को “ Taksbar ” पर पिन कर देना है। पिन करने के समय आपको ऑप्शन भी आयेगा Pin to Taksbar।

Step 4 :- Taskbar में पिन करने के बाद आप जब चाहोगे आसानी से Microsoft Power Point को “ Taksbar ” से open कर पाएंगे।

MS PowerPoint को स्टार्ट करने का शॉर्टकट तरीका?

Shortcut to dekstop.

ऊपर के विकल्प की तरह आपको ये भी एक बहती अच्छा तरीका है, जुसको आप इस्तिमाल करके  Microsoft Power Point  को आसानी से कंप्यूटर में ओपन कर पाओगे।

Step 1 :-  ऊपर के विकल्प की तरह आपको  Microsoft Power Point  के फोल्डर पर जाना है।

Step 2 :-  वहां पे जाने के बाद आपको फिर से  Mouse  के  Left  बटन को MS Power Point फोल्डर पे दबा कर इसको Dekstop पर छोड़ देना है।

Step 3 :-  उसके बाद  Dekstop  पे आप जब  MS Power Point  को open करेंगे तब आपको Mouse के Right Button पर क्लिक करना होगा।

Step 4:-  क्लिक करने के बाद आपको ओपन का Option मिलेगा और  Open  के Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने  Microsoft PowerPoint  खुल जाएगा।

MS PowerPoint में Presentation कैसे बनाए?

Microsoft PowerPoint  में  Presentation  बनाने के लिए आपको पहले  Microsoft Power Point  को ओपन करना होगा। MS PowerPoint को स्टार्ट या ओपन कैसे करते है? ऊपर हम्मने समझाया है। आप MS Power Point को ओपन करते ही, आपको MS Power Point इस तरह से दिखाई देगा।

Microsoft Power Point Home Screen

चलिए अब सीखेंगे  MS PowerPoint के सारे ऑप्शन को इस्तेमाल करके एक अच्छा Presentation कैसे बनाते है? 

देखिए  MS Power Point  में बहत सारे Themes रहते है। इस सारे Themes से आपके पसंद के मुताबक अपको एक Themes सिलेक्ट करना होगा। क्यू कि एक अछी Theme को अपने Presentation में एड करे तो, Presentation और अधीक सुंदर लगेगा।

अभि हम  Blank Presentation Theme  को यूज करके प्रेजेंटेशन सुरु करते है। Blank Presentation को ओपन करते ही एसी दिखेगी।

इस स्क्रेन पे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा एक का “ Click to Title ” ओर एक “ Cick to Subtitle “. आप Presentation की पहला ऑप्शन “ Click to Title ” को क्लिक करना होगा ओर Presentation के पहेली Slide के लिए एक Title देना होगा और “ Click to Subtitle ” में अपको Sub Title लिखना होगा।

अगर आप कोई बिजनेस के लिए  Presentation  बनाना चाहते है तो, आपको Title में बिजनेस रिपोर्ट्स डालना होगा ओर Subtitle में अपको Google Analytics Data or Sales Reports भी डालना होगा।

फिर अपको Slide में Text Box एड करना होगा कुछ Text जोड़ने के लिए। Text जोड़ने के लिए आपको Text Box आपको Tab Bar में Insert Menu में मिलजाएगा। एड करने के बाद आपको जो भी Conten लिखना है लिख सकते है। इसके बाद आप उसी Text को सिलेक्ट करके आप Presentation के Tittle, Sub Tittle या Colour एसे बहत सारे चीज को बेहतर सकते हैं। ऐसेही आप एक अछा सा प्रेजेंटेशन बना सकते हैं।

MS PowerPoint को कंप्यूटर में चलाने के लिए यहासे सॉफ्टवेर डाउनलोड कीजिये – Microsoft PowerPoint Slide Presentation Software

MS PowerPoint को मोबाइल में चलाने के लिए यहासे सॉफ्टवेर डाउनलोड कीजिये – Microsoft PowerPoint – Apps on Google Play

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के फायदे और नुकसान

Microsoft power point का उपयोग.

Microsoft Power Point  का उपयोग बहत सारे जगह में की जाती है। आइए देखते है कहां कहां पर  MS PowerPoint  का उपयोग होता है?

Education :-

आज के स्मार्ट शिक्षा को ओर साधारण करने के लिए  MS Power Point Presentation  उसके लिए बहत मददगार साबित होता है। Microsoft PowerPoint Presentation शिक्षा को ओर इंटरेक्टिव बनाता है। ये छात्रों को अध्ययन और संशोधन के क्षेत्र में मदत करता है।

Marketing :-

Marketing के क्षेत्र में  MS Power Point Presentation  बहत ही महत्वपूर्ण काम करता है। इसमें Graph ओर Chart का उपयोग करके संख्याओं को अधीक स्पष्ट रूप में दिखाया जाता है। जिसके द्वारा मार्केटिंग क्षेत्र में और सहज हो जाता है।

Bisuness :-

निबेशोको को आमंत्रित करना हो या मुनाफे में वृद्धि या कमी दिखने के लिए  MS Power Point  का उपयोग किया जाता है।

Creating Resumes :-

इसमें  MS Power Point  का बहत ही अच्छे तरीके से उपयोग किया जाता है, ओर इसका उपयोग करके डिजिटल  Resumes  बनाया जाता है।  Resumes  में फोटोग्राफ या किसी भी पैटर्न को जोड़ा जा सकता है।

Depicting Growth :-

MS PowerPoint Presentation  में ग्राफिक्स और टेक्स्ट दोनों को जोड़ा जाता है। इसीलिए  PPT  का उपयोग करके  Company, Business  ओर  Students  के विकाश के लिए एक मददगार जैसा है।

Microsoft PowerPoint कैसे सीखे ?

Microsoft PowerPoint  सीखने के लिऐ  Book  भी एक अच्छी विकल्प है, जो आप आसानी से MS PowerPoint को सिख पाओगे। क्यू की  Book  मै पूरी प्रैक्टिकल के साथ साथ स्सीनशॉर्ट दे के पुरी तरह से MS Power Point के बारे में समझाया है।

इसमें ट्यूर्टोरियल्स सारे जैसे लिखा है, अपको समझने में कोई दिक्कत नही आयेगी, आप आसानी से MS Power Point को समझ पाओगे या सीख पाओगे।

Computer Institute :-

MS Power Point  को सीखने के लिए, आपको  Computer Institute  में जा कर  MS Power Point  को सीखना होगा, जो आपको सिखने में आसन होगा। आपको  MS PowerPoint  सीखने में कोई दिक्कत नही आयेगा क्यू की आपके पास ट्रेनर रहेगा और ट्रेनर के मदत से आप आसानी से  MS Power Point  को अच्छे तरह से सीख पाओगे।

Online Courses :-

आज की  Online Course  और  लर्निंग प्लेटफॉर्म्स  की मदत से आप  MS Power Point  को घर बैठे ही आसानी से सीख सकते है । क्यूं की इसमें स्मार्ट क्लास के साथ साथ आपको MS PowerPoint को सिखने का बहत सारे विकल्प रहता है।

YouTube  ही ऐसा बिलल्प है एक शिक्षा जगत के जिसको गुरु की तरह माना जाता है और सारे शिक्षा को सिखने में YouTube ही एक अछा विकल्प है। आपके पास MS Power Point को अच्छे तरह से सिखने के लिए youtube ही एक अच्छा माध्यम है।

Free or Pad Course :-

आप इंटरनेट की जरिए फ्री में  MS Power Point  को सिख पाओगे। आपको गूगल में MS PowerPoint के बारे में सर्च करें तो मिल जाएगा जाएगा और वहां से   MS PowerPoint  को सीखने में आसान होगा।

Microsoft Power Point का ईतिहास

Microsoft PowerPoint  एक application है जो Microsoft द्वारा बिकासित किया गया है। Forethought, Inc कंपनी के दो वैज्ञानिक  Robert Gaskins  और  Dennis Austin  ने Ms power point को बनाए थे।

Microsoft Power Point  का पहला नाम था  प्रेजेंटर,  फिर बाद में ट्रेडमार्क के परिसानी ओर गलतियां के वजह से 1987 में Gaskins के सुझाव से इसका नाम  Microsoft PowerPoint  रखा गया। MS Power Point को Macintos Computers के लिए  20 April 1987  को Release किया गया था।

आप इस पोस्ट से क्या सीखेंगे

हम यहां पर Ms powerpoint को पूरी तरह से समझाए है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। जैसे की  MS Power Point क्या है?  MS Power Point में कैसे एक Presentation बनाए? MS PowerPoint Full-Form क्या है? Ms powerpoint के निर्माता कोन है? MS PowerPoint का History क्या है?  MS Power Point को कैसे सीखे? उसके Tool Bar के साथ साथ उसके उपयोग क्या है? वो सभी के बारे में पूरी तरह से समझाए है।

अन्य पोस्ट देखें –  MS Office  /  Microsoft Office

नीचे टिप्पणी अनुभाग में किसी भी संबंधित प्रश्न या सुझाव को बेझिझक छोड़ें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है! यदि आपको यह जानकारी दिलचस्प लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने में संकोच न करें, जो इसे पढ़ने का आनंद भी ले सकते हैं। साझा करना देखभाल है!

Reference Links:

  • https://en.wikipedia.org/wiki/Microsoft_PowerPoint
  • https://www.microsoft.com/en-in/microsoft-365/powerpoint
  • https://www.javatpoint.com/what-is-powerpoint

thank you so much for this awe-inspiring website me and my household best-loved this content and penetration

Thank You So Much

Very useful and your website has helped me a lot.

We will always give you Quality Content

Can you please write an article on MS Office?

We will try to create content on that topic.

bahut achha lga ye padh kr aur samjh m bhi aya

I conceive you have noted some very interesting details, regards for the post.

Wow, great article. Much thanks again. Much obliged.

Comments are closed.

You must be logged in to post a comment.

Home / Technology / Computer / MS PowerPoint क्या है? इसकी विशेषताएं और उपयोग

MS PowerPoint क्या है? इसकी विशेषताएं और उपयोग

PowerPoint क्या है? और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं

यदि आप एक छात्र, प्रोफेशनल, या विचारों को कंप्यूटर पर व्यक्त करते हो, तो आप जानते ही होंगे की प्रभावी संचार अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, जिसमें PowerPoint एक अनिवार्य टूल बन गया है।

यह लेख आपको PowerPoint क्या है, इसकी स्थापना से लेकर इसके अनुप्रयोगों और प्रभावशाली प्रस्तुतियों को बनाने की विस्तृत जानकारी देगी।

Table of contents

Ms powerpoint क्या है (what is powerpoint in hindi), पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, ms powerpoint के संस्करण, पावर पॉइंट की विशेषताएं (features of powerpoint), पावर प्वाइंट के उपयोग, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं, powerpoint presentation topics, powerpoint shortcut keys.

PowerPoint माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक लोकप्रिय प्रेजेंटेशन ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर है। यह प्रभावी तरीके से प्रेजेंटेशन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है और लोगों को जानकारी को विजुअल रूप में प्रस्तुत करने में मदद करता है। पावरपॉइंट का उपयोग विभिन्न विशेषज्ञता क्षेत्रों जैसे प्रस्तुतियों, शिक्षा, व्यवसाय और कई अन्य क्षेत्रों में किया जाता है।

पावरपॉइंट की मुख्य विशेषताओं में टेक्स्ट, चित्र, ग्राफिक्स, चार्ट, टेबल और अन्य मल्टीमीडिया आइटम सम्मिलित करने की क्षमता शामिल है। इसके अतिरिक्त, आप विभिन्न ट्रांज़िशन और एनीमेशन प्रभावों का उपयोग करके प्रस्तुति को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं।

PowerPoint Presentation – पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्रस्तुत करने और समझाने का एक महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका है। यह माध्यम विभिन्न प्रकार के डेटा, चार्ट, ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया आइटम को संरचित तरीके से प्रदर्शित करने में अपनी सादगी और सुविधा के लिए प्रसिद्ध है।

PowerPoint को पहली बार 1987 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से इसके प्रमुख संस्करण अपडेट को हर 2-3 साल में नई फीचर्स और इंटरफ़ेस सुधार के साथ जारी किए जाते हैं। यहाँ Microsoft PowerPoint के प्रमुख संस्करण और उनकी रिलीज़ दिनांक वाली तालिका दी गई है:

PowerPoint का एकमात्र उद्देश्य प्रेजेंटेशन बनाने और प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान करना है, इसके लिए इसमें कई महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं –

  • Sliders – पावर प्वाइंट में विभिन्न प्रकार के स्लाइड डिज़ाइन और लेआउट उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग आप अपनी प्रेजेंटेशन को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • Text and graphics – आप पावर पॉइंट में टेक्स्ट, छवियाँ, चार्ट्स, ग्राफिक्स, वीडियो और ऑडियो जोड़ सकते हैं ताकि आपके प्रेजेंटेशन को और भी अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकें।
  • Transitions and Animation – आप पावर पॉइंट का उपयोग स्लाइड के बीच ट्रांसिशन और एनीमेशन जोड़ने के लिए कर सकते हैं, जिससे स्लाइड्स को अधिक दिलचस्प बनाया जा सकता है।
  • Templates – पावर पॉइंट में विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट्स उपलब्ध होते हैं, जो आपको प्रेजेंटेशन डिज़ाइन करने में मदद कर सकते हैं।
  • Slide screen show – पावर पॉइंट के साथ एक स्लाइड शो बना सकते हैं जिसे आप प्रेजेंटेशन के दौरान प्रदर्शित कर सकते हैं।
  • Collaborative Format – पावर पॉइंट फ़ाइल्स को अन्य सॉफ़्टवेयर में आसानी से एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट किया जा सकता है, जैसे कि PDF , Word , और अन्य फ़ाइल फ़ॉर्मेट्स।
  • Collaborative work – पावर पॉइंट को माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस स्यूट के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे फ़ाइल संशोधन, साझा करने, और टीम के साथ सहयोग करने में मदद मिलती है।

पावरपॉइंट कई उपयोगों के लिए महत्वपूर्ण है और इसका उपयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जाता है –

  • Education – शिक्षा क्षेत्र में, शिक्षक और प्रोफेसर पावर पॉइंट का उपयोग अपने विद्यार्थियों को पाठ में शिक्षा देने, सामग्री प्रस्तुत करने, और परीक्षा प्रस्तुत करने के लिए करते हैं।
  • Technical Demonstration – पावर पॉइंट उपयोगकर्ताओं को नई तकनीकी उपायों और प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत करने के लिए उपयोग करने का विचार देता है, जैसे कि सॉफ़्टवेयर डेमोन्स्ट्रेशन और उपकरण प्रस्तुत करना।
  • Government – सरकारी विभागों में, पावर पॉइंट का उपयोग सार्वजनिक प्रदर्शन, योजनाएँ, और सरकारी प्रस्तावनाओं को प्रस्तुत करने के लिए होता है।
  • Social and cultural events – सोशल और कल्चरल इवेंट्स में, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन्स का उपयोग कार्यक्रम या समारोह की जानकारी और सम्मेलन में प्रस्तुतिकरण के लिए किया जा सकता है।
  • Industrial administration – औद्योगिक प्रशासन क्षेत्र में, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का उपयोग कार्यक्रमों, प्रशासनिक प्रस्तावना, और प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाता है।
  • Personal use – व्यक्तिगत उपयोगकर्ता पावर पॉइंट का उपयोग व्यक्तिगत प्रेजेंटेशन, लोगो, ब्लॉग्स, और अन्य क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए करते हैं।
  • Webinars – पावर पॉइंट का उपयोग वेबिनार्स (वेब सेमिनार्स) को आयोजित करने के लिए भी किया जाता है, जिसमें दूरस्थ सहभागिताकर्ताओं को शिक्षा या प्रशिक्षण प्रदान करने का आवाज़ और छवियों के साथ माध्यम मिलता है।
  • business presentation – पावर पॉइंट व्यवसायिक प्रेजेंटेशन के लिए प्रमुख उपकरण है, जिससे कंपनियों और व्यवसायों द्वारा प्रॉडक्ट लॉन्च, विपणन स्ट्रैटेजी, वित्तीय प्रदर्शन, और अन्य विषयों को प्रस्तुत किया जा सकता है।

पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए इन 10 आसान चरणों का पालन करें –

  • विषय चुनें – पहले तो आपको अपने प्रेजेंटेशन के लिए विषय चुनना होगा। आपके प्रेजेंटेशन का उद्देश्य क्या है और आप किसे प्रेरित करने का इरादा रखते हैं, इस पर विचार करें।
  • स्लाइड्स की व्यवस्थित करें – पावर पॉइंट में स्लाइड्स को व्यवस्थित करने के लिए आप “न्यू स्लाइड” बटन का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान दें कि हर स्लाइड को एक विशिष्ट उद्देश्य या विचार को प्रस्तुत करने के लिए डिज़ाइन करें।
  • टेक्स्ट और ग्राफिक्स जोड़ें – हर स्लाइड पर टेक्स्ट, छवियों, ग्राफिक्स, चार्ट्स, और अन्य मल्टीमीडिया आइटम्स को जोड़ें। यदि आपके पास तय सूचना है, तो उसे स्लाइड पर जोड़ें।
  • डिज़ाइन टेम्पलेट का चयन करें – पावर पॉइंट में डिज़ाइन टेम्पलेट का चयन करने से आप अपने प्रेजेंटेशन को एक प्रोफेशनल और आकर्षक दृष्टि दे सकते हैं।
  • ट्रांजिशन और एनीमेशन इफेक्ट्स जोड़ें – स्लाइड्स के बीच ट्रांजिशन और आइटम्स पर एनीमेशन इफेक्ट्स जोड़कर प्रेजेंटेशन को आकर्षक बनाएं।
  • फॉर्मैटिंग करें – टेक्स्ट और ग्राफिक्स को स्लाइड्स पर सही तरीके से फॉर्मैट करें, ताकि वे पढ़ने और समझने में आसानी हो।
  • स्लाइड नेविगेशन सेट करें – स्लाइड्स की विन्यास को सेट करें, ताकि आप अपने प्रेजेंटेशन को व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित कर सकें।
  • स्लाइड शो की अभ्यास करें – अपने प्रेजेंटेशन की अभ्यास करें और स्लाइड शो को पूरी तरह से समझें ताकि आप बिना किसी समस्या के प्रस्तुत कर सकें।
  • प्रेजेंटेशन को सहयोगियों के साथ साझा करें – अपने प्रेजेंटेशन को टीम के सदस्यों के साथ साझा करें ताकि वे आपके सुझाव और परिवर्धनों का सुझाव दे सकें।
  • अपने प्रेजेंटेशन को प्रस्तुत करें – अंत में, अपने प्रेजेंटेशन को पूरी दृष्टि के साथ प्रस्तुत करें, ध्यान दें कि आपके दर्शक समझ सकें और सुन सकें।

पावर पॉइंट के उपयोग का अभ्यास करने में समय लगता है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण और प्रभावी प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है।

  • The Art and Science of Mind Mapping – Boosting Creativity and Productivity.
  • The Impact of Social Media on Mental Health – A Closer Look.
  • The History and Evolution of Artificial Intelligence in Healthcare.
  • Sustainable Fashion – Reducing the Environmental Footprint of Clothing.
  • The Psychology of Decision-Making – Insights from Behavioral Economics.
  • The Future of Space Exploration – Mars Colonization and Beyond.
  • The Art of Storytelling in Marketing – Crafting Compelling Narratives.
  • The Power of Music Therapy in Mental Health Treatment.
  • The Role of Virtual Reality in Education – Transforming Learning Experiences.
  • The Dark Web – Unveiling the Hidden Internet.
  • The Science of Happiness – Factors Influencing Well-being.
  • The Rise of Plant-Based Diets – Health and Environmental Implications.
  • Cryptocurrency – Understanding the Blockchain Revolution.
  • The Psychology of Conspiracy Theories – Why People Believe in Them.
  • The Influence of Art and Culture on Urban Development.
  • The Future of Renewable Energy – Solar, Wind, and Beyond.
  • The Impact of Gamification in Business and Education.
  • The History and Cultural Significance of Tattoos Around the World.
  • The Ethical Dilemmas of Genetic Engineering – Designer Babies and Beyond.
  • The Evolution of Social Norms – How Society’s Values Have Changed Over Time.

ये शॉर्टकट कुंजियाँ आपको PowerPoint में अधिक कुशलता से काम करने में मदद करेंगी।

  • Ctrl + N: New Presentation
  • Ctrl + O: Open Presentation
  • Ctrl + S: Save Presentation
  • Ctrl + C: Copy
  • Ctrl + X: Cut
  • Ctrl + V: Paste
  • Ctrl + Z: Undo
  • Ctrl + Y: Redo
  • Ctrl + P: Print
  • Ctrl + F: Find
  • Ctrl + H: Replace
  • Ctrl + B: Bold
  • Ctrl + I: Italic
  • Ctrl + U: Underline
  • Ctrl + E: Center Alignment
  • Ctrl + L: Left Alignment
  • Ctrl + R: Right Alignment
  • Ctrl + J: Justify Alignment
  • Ctrl + Shift + C: Copy Format
  • Ctrl + Shift + V: Paste Format

पावर पॉइंट शॉर्टकट्स के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए PowerPoint Shortcut Keys लेख पढ़ें।

पावर पॉइंट में स्लाइड शो एक प्रस्तुति टूल है जिसका उपयोग जानकारी को आकर्षक स्लाइड्स के रूप में प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है। इसमें टेक्स्ट, छवियाँ, ग्राफिक्स, और मल्टीमीडिया का उपयोग किया जा सकता है जो एक संदेश या जानकारी को समझाने और प्रस्तुत करने में मदद करता है।

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एक सॉफ़्टवेयर है जिसका उपयोग जानकारी और विचारों को ग्राफिक्स और टेक्स्ट की मदद से प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है, जो व्यक्तिगत या पेशेवर प्रेजेंटेशन के लिए उपयोग होता है।

शिक्षा में पावर पॉइंट का उपयोग शिक्षार्थियों को सिखाने और समझाने के लिए ग्राफिक्स, छवियाँ, और टेक्स्ट का उपयोग करके पाठयक्रमों को आकर्षक और स्पष्ट ढंग से प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है। इससे शिक्षार्थियों के लिए शिक्षा प्रक्रिया को आसानी से समझने में मदद मिलती है।

पावर पॉइंट में टेबल जोड़ने के लिए, “इंसर्ट” टैब पर जाएं, फिर “टेबल” का विचार करें और आपकी जरूरत के हिसाब से स्ट्रक्चर का चयन करें।

पावर पॉइंट टेम्पलेट एक प्रारूपिक प्रेजेंटेशन डिज़ाइन होता है जिसमें फ़ॉर्मैटिंग, रंग, और डिज़ाइन विकल्प आपको नई प्रेजेंटेशन बनाते समय सहायक होते हैं।

पावर पॉइंट का दूसरा नाम “माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट” होता है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है।

पावरपॉइंट के संस्थापक माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और पॉल एलेन थे।

पावरपॉइंट के पेज को “स्लाइड” कहते हैं।

पावर पॉइंट का आविष्कार 1987 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हुआ था।

स्लाइड व्यू एक प्रेजेंटेशन सॉफ़्टवेयर में उपयोग होने वाली फीचर है, जिसमें एक स्लाइड को व्यू करने और संपादित करने की अनुमति होती है।

स्लाइड एक प्रेजेंटेशन के एक भाग को दर्शाने वाला होता है, जबकि प्रेजेंटेशन एक सीरीज के स्लाइडों का संग्रह होता है जो एक विषय को प्रस्तुत करता है।

पीपीटी फाइल टाइप पीडीएफ (PDF) होती है।

फोन पर पीपीटी (PDF) फाइल बनाने के लिए, एक पीडीएफ तैयार करने वाले ऐप्स जैसे कि Adobe Acrobat, Microsoft Word, या गूगल डॉक्स का उपयोग करें और फाइल को सेव करें।

सबसे अच्छा प्रेजेंटेशन टूल व्यक्तिगत पसंद और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है, लेकिन Microsoft PowerPoint, Google Slides, और Keynote (Apple) पॉपुलर विकल्प हैं।

The file extension of a Microsoft PowerPoint file is “.pptx.”

PowerPoint में “मोशन पथ” एक विशेष फ़ीचर है जिसका उपयोग स्लाइड पर ऑब्जेक्ट को एनिमेट करने के लिए किया जाता है, जिसमें आप वस्तु को दिशा, गति और पथ चुन सकते हैं ताकि यह स्लाइड पर एक निश्चित तरीके से चले।

पीपीटी का पूरा नाम “पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट” (Portable Document Format) है।

उम्मीद है कि आपको यह लेख (पावर पॉइंट क्या है – पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं – MS PowerPoint in hindi) जरूर पसंद आया होगा।

अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।

Related Posts

Micro Computer क्या है? इसके प्रकार, लाभ और नुकसान

PC और Mac के लिए PowerPoint Shortcut Keys

हार्ड डिस्क क्या है, Hard Disk के प्रकार

SQL Commands: सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी SQL Commands

कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम | Block Diagram of Computer System

RAM vs ROM: रैम और रोम में अंतर

MS पेंट क्या है? इसकी खासियतें और सीमाएं

कम्पाइलर क्या है? और यह कैसे काम करता है?

Leave a Comment जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

PowerPoint क्या है और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी

PowerPoint Kya Hai in Hindi

powerpoint kya hai ms powerpoint in hindi power point in hindi ms powerpoint kya hai ms power point in hindi powerpoint in hindi what is powerpoint in hindi powerpoint kya hai in hindi MS PowerPoint , जिसका पूरा नाम ‘ Microsoft PowerPoint ‘ है तथा इसे ‘ PowerPoint ‘ के नाम से भी जानते है, एक Presentation Program है, जो सूचनाओं को Slides format में कुछ मल्टीमीडिया विशेषताओं जैसे- फोटो एवं आवाज के साथ Open, Create, Edit, Formatting, Present, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता है.

MS PowerPoint को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है, MS PowerPoint Microsoft Office का एक भाग है. नीचे MS PowerPoint 2007 की विंडो को दिखाया गया है.

PowerPoint Dashboard with Tools Name

आप भी अपने कम्प्युटर मे MS PowerPoint को open कर इसे देख सकते है. यदि आपको इसे ओपन करना नही आता है तो आप ‘ MS PowerPoint को कैसे Open करें ‘ ट्युटोरियल से इसे ओपन करना सीख सकते है. इस Tutorial मे MS PowerPoint को Open करने के कई तरीके बताए गए है.

MS PowerPoint की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे ऊपर चित्र में एक रेखा के माध्यम से नाम सहित दिखाया गया है. आइए MS PowerPoint की विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.

1. Office Button

Office Button MS PowerPoint का एक प्रमुख भाग है. यह बटन Menu Bar में होता है. इस बटन में MS PowerPoint में बनने वाली फाइल या स्लाइड के लिए कई विकल्प होते है.

इसे भी पढें :  Office Button की पूरी जानकारी

2. Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar MS PowerPoint का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title Bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली Commands को add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS PowerPoint में कार्य थोडी Speed से हो पाता है.

इसे भी पढें : Quick Access Toolbar की पूरी जानकारी

3. Title Bar

Title bar MS PowerPoint विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर MS PowerPoint मे बनाई गई फाइल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Presentation1” लिखा होता है.

जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Presentation1” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है.

Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की Width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close button” है, जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

Ribbon MS PowerPoint विंडो का एक और भाग है. यह Menu Bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई MS PowerPoint विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही Ribbon है. इस भाग में MS PowerPoint tabs (जो विकल्प menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Menu Bar

Menu Bar MS PowerPoint में टाइटल बार के नीचे होती है. इसे Tab Bar भी बोल सकते है क्योंकि इन्हें अब टेब ही बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.

6. Status Bar

स्टेटस बार MS PowerPoint में टेक्स्ट एरिया के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है, जिसकी सहायता से PowerPoint Slides को Zoom in तथा Zoom out किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत से टूल इस बार में होते है जैसे;  language, themes, Slide Number आदि.

7. Text Area

Text Area MS PowerPoint का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS PowerPoint विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. MS PowerPoint में इसे Slides कहते है. इसी क्षेत्र मे Presentation Text को लिखा जाता है.

MS PowerPoint की विशेषताएं – Characteristics of PowerPoint in Hindi

# 1 उपयोग में आसान.

एम एस पावरपॉइंट टूल को आप अन्य ऑफिस टूल जैसे एम एस वर्ड तथा एम एस एक्सेल की भांति ही उपयोग में लें सकते है. बल्कि, यह इन दोनों टूल्स से ज्यादा सरल है.

आप कुछ ही घंटों की प्रक्टिस करने के बाद MS PowerPoint Basics सीख जाते हैं और धीरे-धीरे अभ्यास करने पर PowerPoint Advance Tutorials की मदद से एनिमेशन, ट्रांजिशन तथा स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए अपनी प्रेजेंटेशन को विशेष तथा दमदार बनाना सीख सकते है.

साथ में आप साउंड जोडना, वीडियो क्लिप्स जोड़ना तथा एंटी एवं एग्जिट जैसे फीचर्स भी इस्तेमाल करना सीख जाते है.

# 2 Office Suite का भाग

पावरपॉइंट एम एस ऑफिस सूइट का एक प्रमुख भाग है. जिसमें एम एस वर्ड, एक्सेल तथा वननोट के बाद पावरपॉइंट भी शामिल है. यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बेसिक प्लान है. आप अन्य टूल्स का उपयोग करने के लिए दूसरा प्लान भी खरिद सकते है.

# 3 भरोसेमंद और विश्वसनीय

पावरपॉइंट के साथ कम्प्यूटर की दुनिया का सरताज माइक्रोसॉफ्ट का हाथ है. इसलिए, भरोसा और विश्वास अपने आप साथ आता है.

आपको दुनिया भर में मौजूद सभी प्रेजेंटेशन टूल्स की खासियते इस प्रीमियम टूल में मिल जाएंगी. और कुछ समझ ना आए या फिर गड़बड़ लग रही है तो माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट 24 घंटे आपकी मदद के लिए तैयार होता है.

इसलिए, आप इस प्रेजेंटेशन टूल पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते है और अपने स्कूल तथा ऑफिस प्रेजेंटेशन तैयार करके अपनी प्रेजेंटेशन स्किल्स से दिल जीत सकते है.

# 4 एनिमेशन टूल्स

एम एस पावरपॉइंट में बिल्ट-इन एनिमेशन टूल आता है. जिसकी सहायता से आप एलिमेंट्स पर विभिन्न एनिमेशन इफेक्ट्स लगाकर उन्हे मजेदार बना सकते है. जिन्हे देखते ही दर्शकों के मूंह से वाह! निकल आए.

यहां पर आपको Entry Animations, Exit Animations श्रेणी में एनिमेशन इफेक्ट्स मिल जाते है. यानि किसी एलिमेंट्स की एंट्री पर अगल एनिमेशन और एग्जिट पर अलग एनिमेशन लगाया जा सकता है.

# 5 वीडियो बनाने की सुविधा

एम एस पावरपॉइंट के शुरुआती वर्जनों में वीडियो एक्सपोर्ट की सुविधा नही थी. लेकिन, बाद के वर्जनों में वीडियो सुविधा जोड़ दी गई है. जिसका फायदा यह हुआ है कि आप अपनी स्लाइड को एक वीडियो में बदल सकते है और उसे वीडियो के रूप में डाउनलोड करके विभिन्न वीडियो प्लैटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, टिकटॉक, फेसबुक वीडियो आदि पर शेयर कर सकते है.

# 6 जॉब के लिए तैयार

पावरपॉइंट सीखने के बाद आप इसका उपयोग ना सिर्फ प्रेजेंटेशन बनाने के लिए करते है. यह टूल आपको जॉब भी दिला सकता है. आप जानते है कि यह टूल ऑफिस का एक भाग होता है. इसलिए, एम एस ऑफिस पेशेवरों की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है.

इसलिए, इसे टूल को हल्के में ना लें. बल्कि इसे पूरी लगन और मेहनत से सीखें ताकि जब आपको जॉब मिलें तो आप किसी का मूँह ताकते ना रहें.

पावरपॉइंट का उपयोग कहां होता है ?

पावरपॉइंट टूल की गिनती प्रोडक्टिविटी, ऑफिस टूल तथा ग्राफिक्स टूल्स में होती है. इसलिए, पावरपॉइंट का उपयोग ऑफिस वर्क के साथ-साथ सरल एनिमेशन बनाने के लिए भी किया जाता है.

आप स्लाइट्स एडिट करने, जोडने, हटाने, पिक्चर जोड़ने, एनिमेशन जोड़ना-हटाना, ट्रांजिशन आदि के लिए पावरपॉइंट का इस्तेमाल कर सकते है. और प्रेजेंटेशन के अलावा वीडियो बनाने, हैण्डआउट्स तैयार करने, प्रेजेंटेशन नोट्स बनाने, वक्ता नोट्स बनाने जैसे प्रमुख कामों के लिए खूब किया जाता है.

ऑफिसों में अपनी परफॉर्मेंस दिखाने, फैक्ट्रीयों में नए टूल्स की जानकारी देने के लिए तथा उसकी असेम्बली प्रक्रिया समझाने के लिए भी पावरपॉइंट का इस्तेमाल होता है.

पावरपॉइंट कैसे सीखे – How to Learn PowerPoint in Hindi?

# 1 कम्प्यूटर कोर्स करें.

पावरपॉइंट सीखने का सबसे आसान और परंपरागत तरीका है किसी कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में जाकर बेसिक कम्प्यूटर कोर्स में एडमिशन लेकर कम्प्यूटर सीखना.

यहां पर आ कम्प्यूटर फंडामेंट्ल्स से लेकर एम एस ऑफिस भी सीख सकते है. इसके अलावा आप एडवांस कम्प्यूटर कोर्से जैसे ADC, PGDCA, BCA जैसे कोर्स भी कर सकते है.

यह कोर्स लंबे अवधि के होते है. लेकिन, आपको पूरा ज्ञान मिल जाता है और अन्य कम्प्यूटर स्किल्स भी सीखने का मौका मिलता है.

अन्य कम्प्यूटर कोर्सेस की जानकारी के लिए आप हमारी Best Computer Courses वाली पोस्ट पढ़ सकते है. जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

इसे पढ़े – Best Computer Courser for Students – जो दिलाएंगे हाथोहाथ जॉब

# 2 कम्प्यूटर किताबें खरिदें

अगर आप कोर्स नही करना चाहते है तो कम्प्यूटर किताबें आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है.

आज बाजार में सैंकड़ों कम्प्यूटर बुक्स उपलब्ध है. जिनके जरिए आप घर बैठे-बैठे एम एस पावरपॉइंट की ट्रैनिंग लें सकते है. इन किताबों को आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है.

टिप्स :- किताब ढूँढ़ने के लिए गूगल पर जाएं और, “best computer books in hindi,” या फिर “best ms office books in hindi” टाइप करके सर्च कीजिए. आपके लिए बेस्ट किताबें आ जाएगी. फिर आप इन किताबों को अमेजन से ऑर्डर देकर मंगवा लें.

powerpoint presentation kya hai

# 3 ऑनलाइन सीखें

इंटरनेट आने के बाद ज्ञान हथेली में समा गया है. आपको बस टाइप करना है या फिर बोलन है और आपके सामने दुनियाभर में मौजूद नॉलेज आ जाएगी.

यही चीज आप पावरपॉइंट सीखने के लिए भी अप्लाई कर सकते है और इंटरनेट पर मौजूद फ्री वेब ट्युटोरियल्स के जरिए ऑनलाइन पावरपॉइंट सीख सकते है.

नीचे आपके लिए कुछ वेबसाइट्स के नाम दिए गए है जिनके माध्यम से आप पावरपॉइंट सीख पाएंगे.

  • JavatPoint.com
  • TutorialsPoint.com
  • edu.gcfglobal.org

# 4 ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स करे

इस डिजिटल युग में पढ़ाई भी डिजिटल हो रही है. यानि ई-लर्निंग का दौर शुरु हो चुका है. आपको बस एक सर्च करने की देर है सैंकड़ों ऑनलाइन कोर्स आपको पावरपॉइंट सिखाने आ जाएंगे.

इन कोर्सेस से आप घर बैठे-बैठे आसानी से सस्ते दामों में पावरपॉइंट की ट्रैनिंग लें पाएंगे. आपको दिक्कत आने पर गाइडेंस भी दी जाती है और सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है.

ऐसे बहुस सारे ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है जहां पर पावरपॉइंट कोर्सेस करवाएं जाते है. नीचे कुछ लोकप्रिय पोर्टल्स के नाम दिए जा रहे है.

  • LinkedIn Learning
  • Khan Academy

# 5 पावरपॉइंट मदद का इस्तेमाल करें

अन्य सॉफ़्टवेयर की तरह पावरपॉइंट का भी हेल्प सेंटर होता है. जिसकी मदद से आप पावरपॉइंट की हर समस्या का निदान ढूँढ़ सकते है. यह सहायता फ्री होती है. जिसे आप कीबोर्ड से F1 फंक्शन की दबाकर एक्टिव कर सकते है.

यहां पर पावरपॉइंट से संबंधित बेसिक से लेकर एडवांस ट्युटोरियल्स सरल और समझने योग्य तरीके में उपलब्ध होते है. आप इनके जरिए भी पावरपॉइंट सीख सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Lesson में आपने जाना कि Microsoft PowerPoint क्या होता है. हमने इस Lesson में PowerPoint के बारे में सरल शब्दों में बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

और ट्युटोरियल एवं लेख:

PowerPoint Presentation ko Print Kaise Kare

38 thoughts on “PowerPoint क्या है और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी”

Very nice explanation sir and very helpful this website thanks

powerpoint ki behtarin knowledge apne di hai. Laptop me wifi driver kaise install kare

I want help in power point

It’s ues in Hindi

Sir ji I am Jay dewangan Yes website bahut hi badhiya hai.

I want to PowerPoint notes in pdf file।

शुक्रिया “TutorialPandit” आप ने Microsoft Power Point के बारे में बड़े ही व्याख्यात रूप से लिखा है। या लेख मेरे लिए यकीनन ज्ञानवर्धक प्रतीत हुई, एवं मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।

when developed all parts of ms office plz tell me one by one ex- ms word 1983

bhut achha sir

bahut accha sir very nice sir

Thanks sir this truly helpfull for me

Very nice diffentation of ms power point in Hindi

Dear sir! Yha bahut achhi janlari mili qki class me na present na hone par mene iss page se pda.. Thanks a lot sir

Ese hi zankari dete rhie….. 🙂

MS PowerPoint ke ek kam ko bistar se bataiye plz ek – ek feauters ko.

अजय जी, बताया तो ऐसा ही गया है. आप आगे के ट्युटोरियल्स को ओर पढ़िए तब पावरपॉईंट की एक-एक चीज के बारे में सीख जाएंगे.

All the best

Nice way to explain ppt

Brilliant knowledge.

m compiuter sikhina chahta hu or apki jankari kafi achi hai thankx you so much

nice sir ji

Very good mujhe samajh me Aa gaya.

nice awesome

बहुत ही उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।यह सराहनीय कार्य है.. धन्यवाद..।

bahuit hii badiya se samjh gaye thanku sir

Bahut badiya samjaya gya h

very good language thanks

nice simple languge & get unerstand ms powerpoint

It very easy language to get understand ms powerpoint

Nice very simple language

I understand to very simple realy that’s is very good

Nice ,very super

Very useful for me

It’s good language

ekdam badiya hai

I am understood very good language

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

TutorialPandit.com

TutorialPandit एक Online Tutorial Portal (OTP) है, यहाँ पर आप कहीं भी, कैसे भी और कभी भी अपनी भाषा में सीख एवं सिखा सकतें है. अभी TutorialPandit पर हम Computer fundamentals, Windows, MS Office, MS Word, Excel, PowerPoint, Notepad, WordPad, Paint, Android, WordPress, Blogger आदि के Tutorials आपकी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है. आप, कुछ वेब संबंधित तकनीक जैसे HTML तथा CSS भी अपनी भाषा में सीख सकते है

Top Tutorials

  • Privacy Policy
  • Advertising and Sponsorship

Website Designed by BirmInfotech.com WordPress Hosting by Appuhost.com  

© tutorialpandit.com | all rights reserved.

Join WhatsApp Channel

MS PowerPoint क्या है? – PowerPoint कैसे Open करें, Interface, उपयोग, Version | powerpoint in hindi

MS PowerPoint क्या है? – अपने विचारों और प्रस्तुति को दर्शको के साथ Communications करने में सक्षम बनाता है, जब भी हम Meeting करते हैं या अपने दर्शको को उदेश्य की प्रस्तुति या उदेश्यों में विस्तृत जानकारी देना चाहते हैं। तब PowerPoint हमें सक्षम बनाता है।

MS PowerPoint क्या है?

Computer पर इसी Slide Show को बनाने से पहले, उन्हें हाथ से बनाया जाता था। Slide Show को Design करने में कई दिन लग जाते थे और यह वास्तव में बहुत ही महंगा होता था। तो चलिए जानते है, PowerPoint क्या है के बारे में….

MS PowerPoint क्या है? ( What is MS PowerPoint in Hindi) –

Microsoft Office Powerpoint जिसका संखिप्त रूप है Powerpoint और भी संखिप्त में PPT भी कहा जाता है या MS PowerPoint भी कहै सकते है। Microsoft Powerpoint एक Presentation Programing Software है। जिसे Microsoft Corporation of America ने bअन्य बनाया किया है। जिसमें हम अलग-अलग प्रकार के Effect और Animation के साथ अलग-अलग Presentation बना सकते हैं।

MS PowerPoint कैसे Open करें? ( How to open MS PowerPoint) –

पहला तरीका –

  • Start – Program – Microsoft Office – Microsoft Office Powerpoint.
  • Start – Program – Microsoft Office – Microsoft Office PowerPoint.

दूसरा तरीका –

  • Start – Run – Type (Microsoft Office Powerpoint) – oke.
  • Window + R – Type (Microsoft Office PowerPoint) – Ok.
  • Search Box में Microsoft Office Powerpoint Type करें।

MS PowerPoint का Interface ( Interface of MS PowerPoint) –

MS PowerPoint क्या है

Office Tab –  

Office Tab MS Powerpoint की एक Important Tab है। जो MS Powerpoint में Left Side में उपलब्ध है। इस Tab में हमे कई Option मिलते हैं जैसे – New, Open, Save, Save As और कुछ ऐसे भी Option हैं, जो हमारे लिए बहुत ही Useful है।

Quick Access Toolbar –

Microsoft Office Powerpoint में “Quick Access Toolbar” का एक महत्वपूर्ण कार्य है, जैसे कि जब हम Powerpoint में कार्य करते हैं, तो उस समय हमें कई Options की आवश्यकता होती है, जो हमें Manu Option में चाहिए होते है।

हमें इसमें बाहर से देखने की जरूरत नहीं होती है और कार्य को पूरा करने के लिए हमे कुछ Investment की आवश्यकता होती है। इसलिए हम जिन Options का ज्यादातर Use करते हैं। उन्हैं देखते हुए, हम उन्हैं Quick Access Device Bar में ले सकते हैं।

Menu Bar –

Menu Bar Title Bar के ठीक नीचे है। वैसे ही समान रूप से होता है। Menu Bar में Menu का एक विस्तृत रूप होता है।

Ribbon –

Menu Bar के ठीक निचे वाला भाग है। उसे Ribbon कहते है। जिसमे Symbol Wise Option होते है और  Ribbon का हर एक Option Slide के भाग में कार्य करने की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Title Bar – जिस Title पर हम “Microsoft Office Powerpoint” Screen पर काम करते हैं। उसे हम आम तौर पर अलग-अलग रूप में देख सकते हैं। इस Screen के ऊपरी भाग को Title Bar कहते है।

Slide Area –

यह वह भाग है जिसमे आपकी Real Slide बनाई जाती है और उसे Edit (संपादित) किया जाता हैं।

Minimize Button – Minimize Button का Use Window को Limit में करते हुए उस Window को कुछ समय के लिए Hide करने के लिए इसका उपयोग होता है। इसे हम Window के Right Side में देख सकते हैं।

Maximize button – अगर हम Maximize Button पर Snap करते है तो यह उस Program को पूरी Window Screen पर दिखाता है। हम इसे Window के ऊपरी भाग में Right Side में देख सकते हैं।

Close – जब हम Computer में कोई कार्य कर रहै होते है तो उसे बंद करने के लिए हमे Close Button का Use करते है। हम इस Option को Window के ऊपरी भाग के Right Side में देख सकते हैं।

Slide Tab –

Slide Tab केवल सामान्य उदेश्य के लिए उपलब्ध होती है। इस Tab का कार्य सभी Slide के Serial Number को प्रदर्शित करना होता है। आप इस Tab से विभिन्न प्रकार की Slide को जोड़ सकते है और उन्हैं अपने अनुसार हटा भी सकते और उन्हैं पुन: प्राप्त कर सकते हैं।

Notes Section – यह Section आपको Presentation में Notes बनाने के कार्य में मदद करता है। जब हम Presentation बनाते है तो उस समय ये Notes Screen पर मौजूद नहीं होता थे।

Slide View –

यह Option Screen के सबसे नीचे Zoom Option के Left Side में 3 Buttons का समूह आपको Powerpoint Views के बीच Switch करने देता था। Slide View 3 प्रकार के होते हैं, पहला “Normal layout view” दूसरा “Slide sorter view” और तीसरा “Reading view” होता है।

MS Powerpoint के उपयोग ( Uses of MS Powerpoint in Hindi) – 

MS Powerpoint का Use हर क्षेत्र में किया जाता है। हमे इसका अच्छी से Use करने के लिए पहले हमे इसे सीखना और इसका बार बार अभ्यास करना जरूरी है। यह एक अच्छा Presentation तैयार करने के लिए User में Creativity और Imagination होना जरुरी है।

Education Presentation –

Education के क्षेत्र में MS Powerpoint का अधिक महत्व है। Teacher Students को पढ़ाने के लिए इसका Use करते है। Teacher PPT का Use कर Books में लिखे गए Content को PowerPoint Slide में Highlight Text, Picture, Charts और Video आदि के द्वारा समझा जा सकता है। Student Teacher द्वारा दिया गए कार्य को प्रस्तुत करने के लिए इसका Use होता है।

Business Presentation –

Business के क्षेत्र Powerpoint का सबसे ज्यादा Use किया जाता है। Microsoft Powerpoint में एक अच्छी Presentation के लिए कई Option Free मौजूद होते है। जैसे – Animation, Transition, Graph, Charts और Shapes आदि। इसका उपयोग करके आप अपने Products, Services व Offer अपनी Team के सामने प्रस्तुत कर सकते है। जिससे आप अपनी Team के साथ मिलकर अपने Business के लिए अच्छी Plan बना सकते है।

Finance Department Presentation –

Finance Sector में इसका Use बजट और वार्षिक अनुमान दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है।

Sales and Marketing Presentation

Sale व Marketing के Sector में Products को प्रस्तुत करने लिए PowerPoint का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

Personal use of Presentation

इसका Use आप व्यक्तिगत प्रस्तुति के लिए भी कर सकते है और जैसे की कोई पारिवारिक समारोह, शादी, जन्मदिन, आदि के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

MS PowerPoint के Version ( Version of MS PowerPoint in Hindi) –

Version 1.0

Microsoft November – 1987 Microsoft “प्रस्तुति बनाएँ”। इसमें एक जटिल प्रक्रिया सामने आने लगी है क्योंकि Company ने गति के मामले में जो सुना था और जिस तरह से किया था।

Version 2.0

इसका दूसरा Version मई, 1988 में आया था। इसमें Film Coloring, Word Germ, Spell Checker, Colour Checker, Colour Shading Employee Input Software।

PowerPoint 3.0

MS Powerpoint में 1990 में नई सुविधाएँ जोड़ी गईं थी, Presentation Templates, Freeform tools, Rotate, Scale, Flip, Alignment and Transform Images, Sound and Video Slideshow with Transitions।

PowerPoint 4.0

1994 में आए इस नए Version में Hidden slides, Rehearsal Mode शामिल थे। Microsoft ने पहली बार MS Word और Excel के समान एक Standard Office Equipment के रूप में Toolbar और Tooltips के साथ पेश किया था।

PowerPoint 95 –

जुलाई 1995 में PowerPoint को अन्य सभी Applications के समान बनाने के लिए, Microsoft ने Version 5 और 6 को छोड़कर इसे सीधे PowerPoint 95 के रूप में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया था।

PowerPoint 2003 –

अक्टूबर 2003 में यह Version “Presenter View” पेश करने वाला पहला Version बना था अर्थात Slide Show के दौरान प्रस्तुतकर्ता को दिखाई देने वाले Device, इसमें CD पर App लिखने और देखने का Option भी मिलता था।

PowerPoint 2007 –

जनवरी 2007 में Microsoft Powerpoint का एक नया User Interface पेश किया गया था। Drawing और Text में Smart Graphics, Presenter View में सुधार किया गया था। एक बड़ा बदलाव Binary Format से नए XML Format में Infection था।

PowerPoint 2010 –

2010 में इसमें अन्य सुधार किए गए जैसे की Reading view, Insert Video From Web, Embedding Audio and Video, Advanced Editing Options आदि सुधार किए गए थे।

PowerPoint Web –

2012 में पहली बार इस Software को बिना Installation के Web Browser में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

PowerPoint 2013 –

2013 में इस Software में कई परिवर्तनों को शामिल किया गया था। इसमें Clipart Collections को हटाया जा रहा है लेकिन Online Access किया गया था। 

PowerPoint App for Mobiles –

जुलाई 2013 में इसका पहला Version Android और IOS Mobile में जारी किया गया था। Slide का मूल Edit उपलब्ध था और iPad के लिए एक Customized Version था।

PowerPoint 2019 –

2018 में इसमें Zoom Feature के साथ Morphing, Removing Backgrounds, SVG images और 3D Model जैसे नए सुविधाओ को जोड़ा गया था।

इन्हें भी पढ़े –

  • CD क्या है?
  • RSCIT क्या है?
  • Computer के Parts
  • RKCL क्या है?
  • RS-CFA Course क्या है?

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको बताया है की “MS PowerPoint क्या है?” और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है, हमने आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको PowerPoint क्या है Article पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको PowerPoint क्या है Article ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ Share करें और हमारे Article को 5 Star Votes भी दे। धन्यवाद !

Share this:

' data-src=

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

powerpoint presentation kya hai

  • 100+ MS Excel Shortcut Keys in Hindi – एक्सेल शॉर्टकट की | Excel Shortcut Keys PDF Download June 11, 2024
  • 150+ Computer Parts Full Form List – कंप्यूटर पार्ट्स की फुल फॉर्म May 26, 2024
  • 21 January 2024 RSCIT Exam Paper Questions – RSCIT Paper 21 January 2024 Answers January 21, 2024
  • 25+ लड़कियों के साथ Free Video Calling बात करने वाले Apps | Best Free video call app with Girl May 25, 2024
  • Privacy Policy
  • TERMS AND CONDITION
  • Computer course
  • Latest Technology
  • Online Earning
  • Tips and Tricks
  • Uncategorized

Copyright © 2024 @Rivn Tech ❤️

MS PowerPoint (PPT) क्या है - विशेषताएं, Presentation कैसे बनाये और स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे कर सकते हैं हिंदी में-

MS PowerPoint (PPT) क्या है? – विशेषताएं, Presentation कैसे बनाये और स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे कर सकते हैं? हिंदी में-

हेलो फ्रेंड्स आज के लेख में हम एक ऐसे विषय में बात करेंगे जिसका उपयोग आपको बहुत प्रॉफिट दिलाने वाला है। मतलब यहां आपकी बहुत ही उपयोग में आ सकता है जिससे आपके बहुत सारे कार्य सरलता से कंप्लीट हो जाएंगे इस विषय को MS PowerPoint (PPT) कहते हैं यहां आपके छोटे-बड़े सभी कार्यों को करने में सक्षम है लेकिन कुछ लोगों को इसकी बेसिक तथा एडवांस जानकारियां मालूम नहीं है इसकी संपूर्ण जानकारियां नीचे आसान शब्दों में दी गई है। नीचे दी गई जानकारी को आप ध्यान पूर्वक जान के आराम से इसके बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं जान सकते हैं-

MS PowerPoint (PPT) क्या है?

MS PowerPoint जिसका पूरा नाम “Microsoft Power Point” होता है। वहीं PPT जिसका फुल फॉर्म “PowerPoint Presentation” होता है। यहां ऐसा प्रोग्राम है जिसकी हेल्प से कोई भी यूजर बड़ी सरलता से अट्रैक्टिव प्रेजेंटेशन क्रिएट कर सकता है। विशेष तौर पर पावर पॉइंट को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है। इसके माध्यम से जो Text, Audio डाटा है उसको स्लाइड के रूप में तैयार करना साथ में create, edit, format, share और present करने का वर्क करता है। पावर पॉइंट में यूजर को कई सारे ऐसे-ऐसे टूल्स मिलते हैं जो बहुत ही लाभकारी होते हैं मतलब जिनके द्वारा यूजर्स एक आकर्षित और सुंदर प्रेजेंटेशन क्रिएट कर सकता है।

MS PowerPoint की विशेषताएं कौन-कौन सी हैं?

एमएस पावरप्वाइंट की कुछ विशेष विशेषताएं निम्नलिखित दी गई है चलिए जानते हैं-

1. पावरप्वाइंट में एनीमेशन भी क्रिएट किया जा सकता है।

2. पावरप्वाइंट में विशेष रूप से Edit, add, delete slides, add pictures, add/delete animations, transitions आदि वर्क आराम से कर सकते हैं।

3. पावरप्वाइंट में यूजर को Create videos, create handouts, create presentation notes, speaker notes इत्यादि सुविधा भी मिलती है।

4. पावर पॉइंट में जो क्रिएट प्रेजेंटेशन होता है उसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

5. पावर पॉइंट के द्वारा स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी की जा सकती हैं।

6. इसके माध्यम से आप एक प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन क्रिएट कर सकते हैं।

7. पावर पॉइंट में आपके जितने भी टोटल प्रोजेक्ट क्रिएट होते हैं। उनको आप ड्राइव या फिर मोबाइल फोन में भी सेव करके रख सकते हैं।

PowerPoint Presentation (PPT) कंप्यूटर या लैपटॉप में किस तरह बना सकते हैं?

पावरप्वाइंट में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं। चलिए निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं-

1. सर्वप्रथम आपको पावर पॉइंट ओपन करना है फिर “start button” पर क्लिक करना होगा और all programs में जाना होगा। 2. ऑल प्रोग्राम्स में आपको “MS Office” का विकल्प इसको ओपन करें फिर इसमें पावर पॉइंट को भी ओपन करना होगा। 3. इतना सब करने के बाद आपको “New Blank Presentation” पर क्लिक करना है। इसके उपरांत डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपको New Slide का विकल्प दिखेगा वहां से आप अपनी मर्जी अनुसार स्लाइड ले सकते हैं व इंसर्ट भी कर सकते हैं। 4. अंततः आप टेक्स्ट बॉक्स को इंसर्ट करके एक आकर्षित प्रेजेंटेशन क्रिएट कर सकते हैं। आप टेक्स्ट कलर, फोंट साइज, फोंट डिजाइन इत्यादि अपनी इच्छा से चेंज कर सकते हैं। 5. इंसर्ट के माध्यम से आप चाहे तो वीडियो, ऑडियो, इमेज जैसी फाइलों को ऐड कर सकते हैं।

PowerPoint Presentation (PPT) मोबाइल में कैसे बना सकते हैं?

दोस्तों अगर आपको पावर पॉइंट प्रेजेंटेशंन मोबाइल से क्रिएट करना है तो यह भी मुमकिन है कुछ आसान स्टेप के द्वारा आप सीख सकते हैं।

1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशंस ऐप को इंस्टॉल करना है‌। इंस्टॉल होने के बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है जिसमें मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का यूज होगा।

2. अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको Next button पर क्लिक करना होगा।

3. अब आगे आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमें आपको ऊपर राइट साइड में + का आइकॉन दिखेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

4. क्लिक करने के बाद आप “Create in” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और यहां पर आपको “This device > Documents” जैसा ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।

5. इतना सब करने के बाद आपको नीचे बहुत प्रकार के टेंपलेट्स दिखाई देंगे इसमें से आप अपनी इच्छा से किसी भी टेंपलेट्स को चुन सकते हैं आपको जो भी बेहतर टेंपलेट्स लगे उसका सिलेक्शन कर ले।

6. सिलेक्शन करने पर एक “go to settings” जैसा ऑप्शन आएगा इसको कंप्लीट कर ले और फिर नीचे की साइड आपको + का आइकॉन दिखेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए इतनी सब प्रक्रिया के बाद आपके प्रोजेक्ट में न्यू स्लाइड ऐड हो जाएंगे।

7. अंततः आपको अब एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसे पर टच करके आप कुछ भी लिख सकते हैं जो आप लिखना चाहते हैं। पावर पॉइंट में जो आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट उनको आप bold, underline तथा italics style में चेंज भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको टेक्स्ट का फोंट साइज बदलने की भी सुविधा मिलती है।

8. आपका मन अगर प्रेजेंटेशन में कोई से भी मीडिया फाइल जो image, video या फिर audio ग्रुप में उसको ऐड करने का है तो आप उसको भी insert वाले option पर क्लिक करके मीडिया टाइप सेलेक्ट पर जाकर इंसर्ट कर दीजिए।

9. जब आपका पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कंप्लीट हो जाए तब आप उसको सिंपल तरीके से सेव कर सकते हैं आपको ऊपर राइट साइड में तीन बिंदु मिलेंगे। उस पर क्लिक करके save वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए। इतनी प्रोसेस के बाद आपका प्रोग्राम आराम से से हो जाएगा।

MS PowerPoint की हेल्प से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे कर सकते हैं?

दोस्तों आपको भी यह जानकर आश्चर्य होगा अपने ज्यादातर एमएस पावरप्वाइंट में प्रेजेंटेशन क्रिएट करने के लिए ही उपयोग किया होगा लेकिन इसकी हेल्प से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना भी बहुत आसान है। नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है जिन्हें अवश्य फॉलो करें। जिनके द्वारा आप भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना सीख जाएंगे।

Step 1. आपको पहले पावर पॉइंट को ओपन करना है और फिर “Record” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए यहां पर आपको “Screen Recording” जैसा विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।

Step 2. इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग टूल्स नजर आएंगे। जिसमें आपके पास कुछ ऑप्शन आएंगे आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ ऑडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं या नहीं ये आपको खुद को सेलेक्ट करना है।

Step 3. अब आपको “Select Area” बटन पर क्लिक करना है इसके द्वारा आपको स्क्रीन के उस एरिया को सेलेक्ट करना है जिसको आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।

Step 4. इतना करने के बाद आप रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी अगर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग को रोकना है तो आप Pause और Stop बटन के हेल्प ले सकते हैं।

Step 5. जब आप स्टॉप बटन पर क्लिक करते हैं तो यहां रिकॉर्डिंग, पावर पॉइंट पर ओपन होगी। इसके बाद आपको “File” वाले ऑप्शन पर जाना है वहां पर आपको “Export” पर क्लिक करना होगा।

Step 6. वहां पर आपको ”Create a Video” पर क्लिक करना है साथ में वीडियो की आउटपुट क्वालिटी भी सेलेक्ट कर लीजिए।

Step 7. वीडियो को पूर्ण रूप से सेव करने के लिए लेफ्ट साइड में ”Create Video” बटन पर क्लिक करके save as पर क्लिक कर दीजिए जहां आपकी वीडियो आराम से सेव होने लग जाएगी।

➤यहां भी जानें- PayPal क्या है? इसके अकाउंट के प्रकार, अकाउंट कैसे बनाये, अकाउंट वेरीफाई कैसे करे, Paypal.Me लिंक कैसे बनाएं और फायदे, नुकसान बताये।

हमने क्या सीखा?

आज हमने इस लेख में सीखा कि MS PowerPoint (PPT) क्या है? उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है। साथ में इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। “Thanks”

Q.1 MS Power Point क्या है in Hindi? Ans. MS PowerPoint जिसका पूरा नाम “Microsoft Power Point” होता है। वहीं PPT जिसका फुल फॉर्म “PowerPoint Presentation” होता है। यहां ऐसा प्रोग्राम है जिसकी हेल्प से कोई भी यूजर बड़ी सरलता से अट्रैक्टिव प्रेजेंटेशन क्रिएट कर सकता है। विशेष तौर पर पावर पॉइंट को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।

Q.2 PowerPoint का उपयोग क्या है? Ans. इसके माध्यम से जो Text, Audio डाटा है उसको स्लाइड के रूप में तैयार करना साथ में create, edit, format, share और present करने का वर्क करता है। पावर पॉइंट में यूजर को कई सारे ऐसे-ऐसे टूल्स मिलते हैं जिनके द्वारा यूजर्स एक आकर्षित और सुंदर प्रेजेंटेशन क्रिएट कर सकता है।

Q.3 PowerPoint की किसी एक विशेषता के बारे में बताइये? Ans. PowerPoint में विशेष रूप से Edit, add, delete slides, add pictures, add/delete animations, transitions आदि वर्क आराम से कर सकते हैं।

powerpoint presentation kya hai

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to email a link to a friend (Opens in new window)

2 thoughts on “MS PowerPoint (PPT) क्या है? – विशेषताएं, Presentation कैसे बनाये और स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे कर सकते हैं? हिंदी में-”

Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.

Yes of course

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

  • Privacy Policy

Computer Notes

पावरपॉइंट का परिचय - PowerPoint Introduction (PowerPoint Kya hai hindi mein)

powerpoint presentation kya hai

पावरपॉइंट   का परिचय

पॉवरपॉइंट क्या है और कैसे काम करता है , (introduction to  powerpoint ), ms powerpoint in hindi.

A note on MS PowerPoint 2010 in Computer

पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए   एक एप्लीकेशन   है जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए   चार्ट और इमेजेज का स्लाइड शो बनाता है।

पॉवरपॉइंट का फ़ाइल एक्सटेंशन ".ppt" है और यह एक या अधिक स्लाइड्स से बना है।

पावरपॉइंट एक प्रेजेंटेशन ग्राफिक्स प्रोग्राम है, जिसका उपयोग ऑन-स्क्रीन प्रेजेंटेशन, स्लाइड, हैंडआउट, स्पीकर नोट्स और आउटलाइन का उत्पादन करने में किया जा सकता है  ।

स्लाइड एक प्रेजेंटेशन के पेज होते हैं   और इसमें टेक्स्ट, ग्राफिक्स, टेबल, चार्ट, क्लिप आर्ट, ड्राइंग, एनीमेशन, वीडियो क्लिप, शेप   आदि हो सकते हैं।

पॉवरपॉइंट में एनीमेशन कैसे डाला जाता है यहाँ पढ़ें 

पॉवरपॉइंट को शुरू कैसे करते है (How to start PowerPoint) Steps to start PowerPoint

Option which are used to open a presentation.

पहला तरीका

·         सबसे पहले Start button सिंगल लेफ्ट क्लिक करके ओपन करिये

·         फिर आल प्रोग्राम्स (All Programs ) पर प्रोग्राम्स लिस्ट खुलने के बाद

·         माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर क्लिक कीजिये

·         उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट   पर क्लिक कीजिये

दूसरा तरीका

आपके desktop पर पहले से बनाये गए शॉर्टकट आइकॉन में से पॉवरपॉइंट के आइकॉन पर डबल क्लिक करिये या राइट बटन क्लिक कर के ओपन पर क्लिक कीजिये।

तीसरा तरीका

·        आपके कंप्यूटर मैं रन (RUN ) windows key + R   कमांड खोलिये

·         उसके बाद उसमे "powerpnt " टाइप कीजिये और एंटर दवाइये   

हर बार PowerPoint शुरू होने पर एक नई प्रेजेंटेशन में एक नया ब्लेंक टाइटल और सब टाइटल   स्लाइड होता है ।

Microsoft PowerPoint विंडो की तीन मुख्य विशेषताएं हैं –

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन,

क्विक एक्सेस टूलबार (Quick Access Toolbar)

रिबन और टैब (Tab and Ribbon)

powerpoint presentation kya hai

पॉवरपॉइंट में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन क्या होता है, पॉवरपॉइंट में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन कहाँ होता है और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन में क्या क्या ऑप्शन होते हैं इसमें ?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन PowerPoint विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने पर स्थित होता   है।

इसमें निम्न ऑप्शन होते हैं

न्यू (New):- एक नई प्रेजेंटेशन बनाने के लिए

ओपन (Open):- कंप्यूटर मैं पहले से सेव की गई   प्रेजेंटेशन खोलने के लिए।

सेव (Save ):- खुली प्रेजेंटेशन में किए गए परिवर्तनों को सेव करने के लिए।

सेव एस (Save As):- कंप्यूटर में अपनी इक्षा अनुसार किसी भी   स्थान पर डॉक्यूमेंट को किसी भी विशिष्ट नाम के साथ प्रेजेंटेशन को सेव करने   के लिए।

प्रिंट (Print):- खुली प्रेजेंटेशन की हार्ड कॉपी प्रिंट करने के लिए

Prepare :- डिस्ट्रीब्यूटशन   के लिए प्रस्तुति तैयार करने के लिए

सेंड (Send):- प्रेजेंटेशन की प्रतिलिपि दूसरों को भेजने के लिए

पब्लिश (Publish):- दूसरों को प्रेजेंटेशन वितरित करने के लिए

क्लोज (Close):- खुली प्रेजेंटेशन बंद करने के लिए।

कुइक एक्सेस टूलबार (What is Quick Access Toolbar)

Quick Access Toolbar Kahan hoti hai ?

यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस   बटन के बगल में स्थित है। डिफ़ॉल्ट रूप से यह तीन कमांड दिखाता है; सेव , अनडू   और रीडू।

जब आप क्विक एक्सेस टूलबार के दाईं ओर ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करते हैं तो यह अधिक कमांड प्रदान करता है। इन कमांडों में से अपनी इक्षा अनुसार जरूरी कमांड को क्विक एक्सेस टूलबार में जोड़ा जा सकता है, उस पर एक बायीं क्लिक के साथ।

 पॉवरपॉइंट के सभी नोट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

रिबन और टैब (What are Ribbon and Tabs in PowerPoint)

पॉवरपॉइंट में टैब और रिबन क्या होते हैं 

रिबन बार पट्टी के ठीक नीचे PowerPoint विंडो के शीर्ष पर स्थित होता है। यह सात टैब से बना है; होम, इन्सर्ट, डिज़ाइन, एनिमेशन, स्लाइड शो, रिव्यू और व्यू। प्रत्येक टैब को संबंधित कमांड के समूहों में विभाजित किया जाता है जो रिबन पर प्रदर्शित होते हैं। समूह के अतिरिक्त आदेशों को देखने के लिए समूह के दाहिने निचले कोने पर स्थित एरो पर क्लिक करके खोला जा सकता है।

टैब की विशेषताएं (Features of the Tabs)

होम टैब (Home Tab)  👉होम टैब के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

होम टैब में क्लिपबोर्ड, स्लाइड, फ़ॉन्ट, पैराग्राफ, ड्राइंग और एडिटिंग आदि शामिल होते हैं।   इस टैब का उपयोग फॉण्ट एडजेस्ट करने, पैराग्राफ को एडजेस्ट करने ड्राइंग टूल्स आदि के लिए किया जाता है।

इन्सर्ट टैब (Insert Tab)  👉 इन्सर्ट टैब  के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इन्सर्ट टैब की सहायता से हम प्रेजेंटेशन में टेबल्स, इलस्ट्रेशन, लिंक्स, टेक्स्ट और मीडिया क्लिप्स आदि डाल सकते हैं   इनमे ड्राप डाउन बटन होते हैं जिनमे इन सब मीडिया और ग्राफ़िक्स को एडजेस्ट करने के लिए अलग अलग ऑप्शन होते हैं ।

डिज़ाइन टैब (Design tab) 👉 डिज़ाइन टैब  के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

डिज़ाइन टैब की सहायता से पेज सेटअप, थीम और बैकग्राउंड आदि को बदला जाता है जिसमे स्लाइडकी डिज़ाइन, रंग, और बैकग्राउंड के कलर, बैकग्राउंड का डिज़ाइन आदि बदले जाते हैं।   इनमे भी ड्राप डाउन बटन मेंऔर अधिक ऑप्शन होते हैं जिनकी सहायता से हम स्लाइड को डिज़ाइन करके आकर्षक बनाते हैं।

एनिमेशन टैब (Animation Tab ) 👉 एनिमेशन टैब  के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

एनिमेशन टैब की सहायता से हम स्लाइड में और स्लाइड में   और लिखे गए टेक्स्ट इमेजेज आदि मैं एनीमेशन डालते हैं जब हम एनीमेशन पर क्लिक करते हैं तो कस्टम एनीमेशन डायलाग बॉक्स खुलता है जिसमे बिभिन्न ऑप्शन होते हैं एनीमेशन डालने के लिए।   एनीमेशन के अलावा हम साउंड इफ़ेक्ट भी डाल सकते हैं।

स्लाइड शो टैब (Slide Show) 👉 स्लाइड शो टैब  के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

स्लाइड शो टैब पावरपॉइंट में स्लाइड शो व्यू का उपयोग आपके कंप्यूटर पर या उससे प्रेजेंटेशन को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। यह अपनी प्रस्तुति को देखने या प्रीव्यू करने का सबसे अच्छा तरीका है स्लाइड शो के द्वारा अपने प्रेजेंटेशन को अधिक प्रभाबी ढंग से दिखाया जा सकता है।

रिव्यु टैब (Review Tab) 👉 रिव्यु टैब  के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

पावरपॉइंट के साथ काम करते समय, इस टैब का उपयोग प्रेजेंटेशन में   स्पेलिंग की जांच करने के लिए किया जाता है, प्रेजेंटेशन के भीतर विभिन्न स्लाइड्स में कमेंट जोड़ने के लिए, और प्रस्तुति की सुरक्षा के लिए ताकि अन्य कोई और इसमें संशोधन न कर सकें।

व्यु टैब (View Tab) 👉 व्यु टैब  के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

पॉवरपॉइंट के साथ काम करते समय, इस टैब का उपयोग विभिन्न फोर्मट्स में प्रेजेंटेशन को देखने के लिए किया जाता है, इसका उपयोग एक समय में एक से अधिक PowerPoint विंडो देखने के लिए या यह तय करने के लिए किया जाता है कि विंडो के भीतर रूलर (Ruler) को प्रदर्शित किया जाए या नहीं।

पॉवरपॉइंट के बारे में अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

पॉवरपॉइंट में कोई प्रेजेंटेशन कैसे बनाते हैं ?

How to start making a Presentation in PowerPoint

जब आप PowerPoint विंडो को खोलते हैं तो उसमे डिफ़ॉल्ट रूप से एक स्लाइड दिखाई देती है। स्लाइड में दो टेक्स्ट बॉक्स होते   हैं। बाद में आप अतिरिक्त टेक्स्ट बॉक्स इन्सर्ट टैब से ऐड कर सकते हैं।

पहला टेक्स्ट बॉक्स टाइटल डालने के लिए और दूसरा सबटाइटल   डालने के लिए होता है।   बॉक्स में टेक्स्ट लिखने के बाद जब हम बहार क्लिक करते है तो उसका बॉर्डर अपने आप गायब हो जाता है।

उसके बाद होम टैब में ऐड न्यू स्लाइड पर क्लिक करते जाते हैं और नई स्लाइड   जोड़ते जाते हैं।

Which shortcut key is used to close PowerPoint? - alt+F4

पॉवरपॉइंट के क्या क्या उपयोग हैं ?

शिक्षा में पावरपॉइंट (PowerPoint in education)

शिक्षक किसी भी पुस्तक के सब्जेक्ट lesson   और उसकी सामग्री को   PowerPoint का उपयोग कर के आकर्षक बना सकते है।   वे किसी पुस्तक की पूरी प्रस्तुति बना सकते हैं। यह शिक्षक को विभिन्न स्लाइड में विषय को कवर करने का अवसर देता है। और प्रत्येक स्लाइड में, वे महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रबंधित, हाइलाइट, उल्लेख और सिखा सकते हैं, इसके विपरीत, छात्र स्वयं सीखने के लिए अपनी प्रस्तुतियाँ बना सकते हैं।

व्यापार में पावर प्वाइंट

व्यवसाय एक योजना बनाने, मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज, बनाने और उन्हें एकीकृत करने की विधि बनाने के बारे में है। PowerPoint व्यवसाय में लोगों को एक योजना, व्यवसाय या संगठन से संबंधित संरचना बनाने में मदद करता है।

शासन और नागरिक सेवाओं में पावरपॉइंट

जैसा कि हम जानते हैं कि PowerPoint जटिल डेटा और जानकारी के लिए प्रभावी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करता है। किसी सरकारी कार्यालय में निर्देशों और प्रणालियों का पालन करना बहुत कठिन है। अगर किसी भी चीज की प्रक्रिया इनसाइड या किसी भी स्क्रीन को प्रस्तुत कर सकती है तो यह लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो जाएगी।

नौकरी चाहने वालों के लिए PowerPoint

PowerPoint के माध्यम से, नौकरी चाहने वाले डिजिटल रिज्यूमे या मल्टीमीडिया रिज्यूमे बना सकते हैं और यह साक्षात्कारकर्ताओं के सामने कौशल और ज्ञान को प्रस्तुत करने का एक अनूठा तरीका बन जाएगा

पॉवरपॉइंट के बारे में अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये  👈

Which is the best version of PowerPoint for student? - MS-PowerPoint 2007

दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी कृपया इसे आगे शेयर करें अपने दोस्तों के साथ।

Arun Rawat

You may like these posts

Top post ad, below post ad, search this blog, popular posts.

पावरपॉइंट का परिचय - PowerPoint Introduction  (PowerPoint Kya hai hindi mein)

सीपीसीटी के पुराने पेपर - CPCT OLD PAPERS in PDF

पॉवरपॉइंट में एनीमेशन टैब  PowerPoint Animation Tab Hindi Mein

पॉवरपॉइंट में एनीमेशन टैब PowerPoint Animation Tab Hindi Mein

पॉवरपॉइंट स्लाइड शो टैब - PowerPoint Slide Show Tab Hindi Mein

पॉवरपॉइंट स्लाइड शो टैब - PowerPoint Slide Show Tab Hindi Mein

(एम.एस. वर्ड परिचय) MS Word Introduction hindi mein

(एम.एस. वर्ड परिचय) MS Word Introduction hindi mein

पॉवरपॉइंट में ट्रांसिशन्स टैब  PowerPoint Transition Tab Hindi Mein)

पॉवरपॉइंट में ट्रांसिशन्स टैब PowerPoint Transition Tab Hindi Mein)

  • Fundamental 34
  • Internet Networking 17
  • Online Help 2
  • PowerPoint 15
  • PRIVACY POLICY

Strawberry Cakes

Computer Notes

Footer Copyright

Contact form.

close

  • Government Exam Articles

An Introduction To MS PowerPoint

MS PowerPoint is a program that is included in the Microsoft Office suite. It is used to make presentations for personal and professional purposes.

In this article, we shall discuss in detail the functions and features of a PowerPoint presentation, followed by some sample questions based on this topic for the upcoming competitive exams. 

To learn more about the different programs under Microsoft Office , visit the linked article. 

Given below are a few important things that one must know about the development and introduction of Microsoft PowerPoint:

  • The program was created in a software company named Forethought, Inc. by Robert Gaskins and Dennis Austin. 
  • It was released on April 20, 1987, and after 3 months of its creation, it was acquired by Microsoft.
  • The first version of this program, when introduced by Microsoft was MS PowerPoint 2.0 (1990).
  • It is a presentation-based program that uses graphics, videos, etc. to make a presentation more interactive and interesting.
  • The file extension of a saved Powerpoint presentation is “.ppt”.
  • A PowerPoint presentation comprising slides and other features is also known as PPT.

Gradually, with each version, the program was more creative and more interactive. Various other features were added in PowerPoint which massively increased the requirement and use of this MS Office program.

From the examination point of view, MS PowerPoint happens to be a very important topic. Candidates who are preparing for the various Government exams can visit the Computer Knowledge page and get a list of topics included in the syllabus and prepare themselves accordingly. 

Basics of MS PowerPoint

Discussed below are a few questions that one must be aware of while discussing the basics of MS PowerPoint. Once this is understood, using the program and analysing how to use it more creatively shall become easier.

Question: What is MS PowerPoint?

Answer: PowerPoint (PPT) is a powerful, easy-to-use presentation graphics software  program that allows you to create professional-looking electronic slide  shows. 

The image given below shows the main page of MS PowerPoint, where a person lands when the program is opened on a computer system:

MS PowerPoint

Question: How to open MS PowerPoint on a personal computer?

Answer: Follow the steps below to open MS PowerPoint on a personal computer:

  • Click on the start button
  • Then choose “All Programs”
  • Next step is to select “MS Office”
  • Under MS Office, click on the “MS PowerPoint” 

A blank presentation is open on the screen. According to the requirement, a person can modify the template for a presentation and start using the program.

Question: What is a PowerPoint presentation or PPT?

Answer: A combination of various slides depicting a graphical and visual interpretation of data, to present information in a more creative and interactive manner is called a PowerPoint presentation or PPT.

Question: What is a slide show in a PowerPoint presentation?

Answer: When all the slides of a PowerPoint presentation are set in series and then presented to a group of people, where each slide appears one after the other, is a set pattern, this is known as a PowerPoint slide show. 

Question: What all elements can be added to a slide?

Answer: The following elements can be added to a Powerpoint slide:

  • Photographs
  • Media Clips

All these elements are mainly used to enhance presentation skills and make the slide more interactive.

To learn more about the Fundamentals of Computer , visit the linked article. 

For a better understanding of the Microsoft PowerPoint and its operations, functions and usage, refer to the video given below:

powerpoint presentation kya hai

Features of MS PowerPoint

There are multiple features that are available in MS PowerPoint which can customise and optimise a presentation. The same have been discussed below.

  • Slide Layout

Multiple options and layouts are available based on which a presentation can be created. This option is available under the “Home” section and one can select from the multiple layout options provided.

The image below shows the different slide layout options which are available for use:

MS PowerPoint - Slide Layout

  • Insert – Clipart, Video, Audio, etc.

Under the “Insert” category, multiple options are available where one can choose what feature they want to insert in their presentation. This may include images, audio, video, header, footer, symbols, shapes, etc. 

The image below shows the features which can be inserted:

MS PowerPoint - Features of Microsoft PowerPoint Presentation

  • Slide Design

MS PowerPoint has various themes using which background colour and designs or textures can be added to a slide. This makes the presentation more colourful and attracts the attention of the people looking at it.

This feature can be added using the “Design” category mentioned on the homepage of MS PowerPoint. Although there are existing design templates available, in case someone wants to add some new texture or colour, the option to customise the design is also available. Apart from this, slide designs can also be downloaded online.

Refer to the below for slide design:

MS PowerPoint - Slide Design

During the slide show, the slides appear on the screen one after the other. In case, one wants to add some animations to the way in which a slide presents itself, they can refer to the “Animations” category. 

The different animation styles available on PowerPoint are:

MS PowerPoint - Animations

Apart from all these options; font size, font style, font colour, word art, date and time, etc. can also be added to a PPT.

Government Exam 2023

Also, there are various other subjects that are included in the exam syllabus for various competitive exams. Candidates can check the detailed section-wise syllabus in the links given below:

Uses of PowerPoint Presentation

PowerPoint presentations are useful for both personal and professional usage. Given below are a few of the major fields where PPT is extremely useful:

  • Education – With e-learning and smart classes being chosen as a common mode of education today, PowerPoint presentations can help in making education more interactive and attract students towards the modified version of studying
  • Marketing – In the field of marketing, PowerPoint presentations can be extremely important. Using graphs and charts, numbers can be shown more evidently and clearly which may be ignored by the viewer if being read
  • Business – To invite investors or to show the increase or decrease in profits, MS PowerPoint can be used
  • Creating Resumes – Digital resumes can be formed using MS PowerPoint. Different patterns, photograph, etc. can be added to the resume
  • Depicting Growth – Since both graphics and text can be added in a presentation, depicting the growth of a company, business, student’s marks, etc. is easier using PPT

Government exam aspirants can upgrade their preparation with the help of the links given below:

Sample MS PowerPoint Questions and Answers

As discussed earlier in this article, Computer Awareness is included in the syllabus for many competitive exams. Thus, to understand the program from the examination point of view is also a must. 

Given below are a few sample questions based on MS PowerPoint.

Q 1. How many maximum slides can be added to a PowerPoint presentation?

  • No fixed number

Answer: (3) No fixed number

Q 2. Slide Sorter view can be selected under which of the following categories?

Answer: (4) View

Q 3. The combination of which keyboard keys can be used as a shortcut to add a new slide in MS PowerPoint?

Answer: (3) ctrl+M

Q 4. Header and Footer option is available under which of the following categories?

Answer: (1) Insert

Q 5. Which of the following is not included in the “Insert” category in MS PowerPoint?

Answer: (4) Animation

Similar types of MS PowerPoint Questions may be asked based on the features or usage of the program. Thus, one must carefully go through the elements and aspects of PPT. 

For any further assistance related to the upcoming Government exams, candidates can check the Preparation Strategy for Competitive Exams page. 

Get the latest exam information, study material and other information related to the major Government exams conducted in the country, at BYJU’S.

Leave a Comment Cancel reply

Your Mobile number and Email id will not be published. Required fields are marked *

Request OTP on Voice Call

Post My Comment

powerpoint presentation kya hai

Connect with us for Free Preparation

Get access to free crash courses & video lectures for all government exams., register with byju's & download free pdfs, register with byju's & watch live videos.

IMAGES

  1. PPT

    powerpoint presentation kya hai

  2. 7 Best Practices when Building a PowerPoint Presentation

    powerpoint presentation kya hai

  3. PPT

    powerpoint presentation kya hai

  4. What Is MS PowerPoint? पॉवरपॉइंट क्या है? उसका परिचय, और उपयोग

    powerpoint presentation kya hai

  5. PPT

    powerpoint presentation kya hai

  6. what is powerpoint

    powerpoint presentation kya hai

VIDEO

  1. Ms PowerPoint Full Tutorial in Hindi,Ms PowerPoint, What is PowerPoint,PPT,PPTX, PowerPoint in Hindi

  2. #powerpoint //Power point kaise download kare//Power point

  3. Ms PowerPoint Full Tutorial in Hindi,Ms PowerPoint, What is PowerPoint,PPT,PPTX, PowerPoint in Hindi

  4. That's My PowerPoint Presentation

  5. Ms PowerPoint Full Tutorial in Hindi,Ms PowerPoint,What is PowerPoint,PPT,PPTX, PowerPoint View Tab

  6. Powerpoint presentations| ppt se animations kaise de| how to create presentation in ppt| #shorts

COMMENTS

  1. What Is MS PowerPoint? पॉवरपॉइंट क्या है? उसका परिचय, और उपयोग

    Microsoft PowerPoint Kya Hai in hindi: आज के लेख मे मैं आपको समझाऊंगा कि एमएस पावरपॉइंट क्या है? पॉवरपॉइंट के उपयोग और पॉवरपॉइंट की पूरी जानकारी।

  2. What is MS PowerPoint? और उसका परिचय, विशेषताएँ और उपयोग

    MS PowerPoint में आप MS Word की तरह word editing, graphs, charts, Smart Art, symbols, और table आदि tools का प्रयोग कर सकते है।. इसके अलावा PPT Presentation तैयार करने के लिए slides, Transition Effect outlining, narration, animations ...

  3. Microsoft PowerPoint क्या है? – MS PowerPoint की सभी जानकारी

    Microsoft PowerPoint एक कमाल का सॉफ्टवेयर है, जिसको Microsoft Office के द्वारा विकसित किया गया है। Microsoft PowerPoint Microsoft Office Suite Software का एक पार्ट है। Microsoft PowerPoint एक ...

  4. MS PowerPoint क्या है? इसकी विशेषताएं और उपयोग - MrGyani

    PowerPoint 1.0 (First version of PowerPoint for Macintosh) April 1987: PowerPoint 2.0 (First version of PowerPoint for Windows) May 1990: PowerPoint 3.0: September 1992: PowerPoint 4.0: October 1993: PowerPoint 95: July 1995: PowerPoint 97: January 1997: PowerPoint 2000: June 1999: PowerPoint 2002 (XP) May 2001: PowerPoint 2003: October 2003 ...

  5. powerpoint kya hai ms powerpoint in hindi power point

    powerpoint kya hai ms powerpoint in hindi power point MS PowerPoint, जिसका पूरा नाम 'Microsoft PowerPoint' है तथा इसे 'PowerPoint' के नाम से भी जानते है, एक Presentation Program है,

  6. Powerpoint क्या है- उपयोग, कार्य व पॉवरपॉइंट की विशेषताएं

    Powerpoint Kya Hai और पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने का तरीका क्या है एवं ...

  7. MS PowerPoint क्या है? – PowerPoint कैसे Open करें, Interface ...

    MS PowerPoint क्या है? (What is MS PowerPoint in Hindi) –Microsoft Office Powerpoint जिसका संखिप्त रूप है Powerpoint और भी संखिप्त में PPT भी कहा जाता है या MS PowerPoint भी कहै सकते है। Microsoft Powerpoint एक Presentation Programing Software है। जिसे ...

  8. MS PowerPoint (PPT) क्या है? - विशेषताएं, Presentation कैसे ...

    MS PowerPoint जिसका पूरा नाम “Microsoft Power Point” होता है। वहीं PPT जिसका फुल फॉर्म “PowerPoint Presentation” होता है। यहां ऐसा प्रोग्राम है जिसकी हेल्प से कोई भी यूजर ...

  9. पावरपॉइंट का परिचय - PowerPoint Introduction (PowerPoint Kya ...

    पावरपॉइंट का परिचय - PowerPoint Introduction (PowerPoint Kya hai hindi mein) February 16, 2021 सीपीसीटी के पुराने पेपर - CPCT OLD PAPERS in PDF

  10. What is MS PowerPoint? - Introduction, Features & Uses - BYJU'S

    MS PowerPoint is a program that is included in the Microsoft Office suite. It is used to make presentations for personal and professional purposes. In this article, we shall discuss in detail the functions and features of a PowerPoint presentation, followed by some sample questions based on this topic for the upcoming competitive exams.